14 सितंबर 2009

महिलाओं को घर से बाहर खींचकर की धुनाई

सिरसा (लहू की लौ) देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर गौशाला मोहल्लावासियों ने सोमवार की प्रात: कुछ महिलाओं को घर से बाहर खींचक र उनकी जमकर धुनाई की और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का लेकर मोहल्ला में अफरा तफरी मच गई। बाद में हंगामा कर रहे युवकों को पुलिस ने लाठी के बल पर खदेड़ा और स्थिति पर काबू पाया। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है, थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक किसी की ओर से कोई शिकायत नहंी मिली है मामले की जांच में अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। रविवार को भी गौशाला मोहल्लावासियों ने कुछ महिलाओं पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। तब पुलिस ने कुछ महिलाओं को थाना में बुलाकर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था। सोमवार की प्रात: गौशाला मोहल्ला में एक महिला ने पुलिस में शिकायत करने वालों को खरी खोटी सुनाई जिस पर लोग भड़क उठे और उन्होंने महिला को घर से बाहर निकालकर उसकी जमकर धुनाई की। धुनाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल थी। जैैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया कि वे कानून हाथ में न ले अगर किसी महिला पर शक है तो उन्हें सूचित किया जाए। एक ओर पुलिस अधिकारी मोहल्लावासियों से बातचीत कर रहे तो दूसरी ओर युवाओं का एक गुट कुछ महिलाओं पर देह व्यापार के धंधे में लिप्त होने का आरोप लगाकर घर से बाहर खींचकर उनकी पिटाई कर रहा था। इससे मोहल्ला में अफरा तफरी मच गई। प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाएं और बच्चे बुरा काम का बुरा नतीजा के नारे लगा रहे थे। मोहल्लावासियों द्वारा की गई पिटाई से एक महिला बेहोश हो गई। पुलिस मोहल्लावासियों द्वारा पकड़ी गई महिलाओं को बाद में थाना ले गई। स्थिति बिगड़ती देखकर बाद में अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुला लिया गया। यातायात थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। बाद में थाना शहर प्रभारी हंसराज बिश्रेाई और अन्य पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। साथ ही हल्का लाठीचार्ज किया जिससे प्रदर्शन कर रहे युवक भाग खड़े हुए। बाद में पुलिसकर्र्मियों ने गौशाला मोहल्ला की हर गली में गश्त की और शरारती तत्वों को चेतावनी दी। उधर थाना प्रभारी हंसराज ने बताया कि इस मामले में किसी ने भी अभी तक शिकायत दर्ज नहंी करवाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जंाच की जा रही है अगर कोई महिला इस धंधे में लिप्त पाई गई तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने कानून हाथ में लिया तो उसके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से गौशाला मोहल्ला में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया साथ ही कुछ प्रबुद्ध लोगों को थाना में बुलाकर उनसे शंाति बनाए रखने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: