12 सितंबर 2009

फकीर चन्द प्रकरण को लेकर सीबीआई पहुंची दीवानखेड़ा

डबवाली (लहू की लौ) डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीर चंद की गुमशुदगी के मामले में जांच में जुटी सीबीआई के टीम दूसरे दिन भी सिरसा में रूकी रही। टीम के डीएसपी सतीश डागर के नेतृत्व में आए टीम के सदस्य आज दीवानखेड़ा, गांव में गए। इस मामले में शिकायतकर्ता रामकुमार बिश्रोई से जानकारी जुटाई। मालूम हो कि डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक फकीरचंद एकाएक लापता हो गए थे। करीब डेढ़ दशक पूर्वक गायब हुए फकीरचंद का कोई सुरा$ग नहीं लगा। इस सिलसिले में परिजनों की गुहार पर की गई पुलिस जांच में भी फकीरचंद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। दूसरी ओर डेरा के पूर्व साधु रामकुमार बिश्रोई ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। इस याचिका के माध्यम से फकीरचंद की गुमशुदगी के मामले में उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की गई। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सीबीआई को फकीरचंद के लापता होने की जांच के आदेश दिए थे। इस सिलसिले में एक पखवाड़े पूर्व भी सीबीाआई की उच्चस्तरीय टीम सिरसा में आई थी। उस समय टीम ने डेरा सच्चा सौदा तथा फूलकां सहित अन्य स्थानों पर फकीरचंद से संबंधित दस्तावेज एकत्रित किए थे। कल सीबीआई की टीम केस के सिलसिले में सिरसा पहुंची। टीम ने अपने स्तर पर कई जगह पूछताछ की। दूसरी ओर, आज टीम के सदस्य दीवानखेड़ा गांव में गए और मामले के शिकायतकर्ता से जानकारी जुटाई।

कोई टिप्पणी नहीं: