14 सितंबर 2009

गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी ने डॉ. केवी सिंह को भेंट किया सरौपा और तलवार


डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पूर्व ओएसडी तथा हल्का डबवाली से कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने कहा कि गुरूद्वारा कलगीधर सिंह सभा को जो जमीन लंगर हाल के लिए हुड्डा ने दी है, वे इसके लिए मुख्यमंत्री के आभारी हैं और श्री गुरूग्रंथ साहिब का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस कार्य के लिए मुझे माध्यम बनाया। वे रविवार को गुरूद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वे भले ही सिक्ख नहीं है लेकिन श्री गुरूग्रंथ साहिब के श्रद्धालु जरूर हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि लंगर हाल के लिए और लंगर के लिए जो भी आदेश वे करेंगे उसे वे अपनी नेक कमाई से देंगे। इस मौके पर कांग्रेस के संजय हिटलर, संदीप चौधरी, जसवन्त सिंह बराड़, रणजीत सिंह एडवोकेट, बलजीत सिंह एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, रामजी लाल प्रजापत, दरबारा सिंह शेरगढ़, भारत निरंकारी, बघेल सिंह, सुखविन्द्र सिंह खालसा, रविन्द्र बिन्दू, भोला सिंह सकताखेड़ा, जसवन्त सिंह सूबेदार, डॉ. सुखदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंगला, बख्तावर मल दर्दी, जगसीर मिठड़ी, रामसरूप लखुआना, गोपाल मित्तल, हरचरण सिंह बराड़, जगदीप सूर्या पार्षद, रमेश बागड़ी पार्षद, ओमप्रकाश धानक पार्षद, बिन्दिया महन्त पार्षद, दीपक गर्ग, राजेन्द्र जैन, सुन्दर कण्डा, जितेन्द्र सिंह दंदीवाल एडवोकेट, केशव शर्मा, मोहन लाल कौशिक आदि उपस्थित थे। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी की ओर से केवी सिंह को सरौपा और कृपाण देकर सम्मानित किया। यहां विशेषकर उल्लेखनीय है कि डॉ. केवी सिंह गुरूद्वारा में पगड़ी बांधकर आये।

कोई टिप्पणी नहीं: