11 सितंबर 2009

निठारी कांड : कोर्ट के फैसले से गुस्साए लोगों ने किया पथराव

नोएडा, 11 सितंबर। बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य आरोपी के इलाहाबाद हाईर्को से बरी होने पर गुस्साए पीडितों ने शुक्रवार को खूनी कोठी पर जमकर पथराव किया। गौरतलब है कि पूर्व गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने निम्पा हलधर नाम की युवती के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में में निठारी कांड के मुख्य अभियुक्त मनिंदर सिंह पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाई थी, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को मनिंदर सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया और सुरेंद्र की सजा बरकरार रखा। अदालत के इस फैसले के बाद मतका के माता-पिता और निठारी कांड के अन्य पीडितों का गुस्सा फूट पडा। वे खूनी कोठी पर जमा हो गए और जमकर पथराव किया। रिम्पा के पिता अनिल हलधर ने कोर्ट के फैसले को गलत बताते हुए इसे गरीबों के साथ अन्याय बताया। उत्तेजित निठारी पीडितों ने मीडिया वाहनों और मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। मनिंदर के खिलाफ रिम्पा हलधर मामले के अलावा 17 और आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: