Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

19 जून 2020

पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग का कार्यालय घेरा, प्रदर्शन

बोले-15 दिन से शमशान घाट, शनि मंदिर या फिर रेलवे फाटक से पानी लाकर बुझा रहे हैं प्यास
एसडीओ बोले-जेई बदलने से समस्या गहराई, जल्द कर देंगे समाधान
डबवाली (लहू की लौ) बृहस्पतिवार को वार्ड नं. 4 की गली बिन्दिया महंत वाली के निवासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का घेराव कर लिया। पेयजल आपूर्ति न होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में महिला, पुरुषों के अलावा थर्ड जेंडर शामिल थे।
प्रदर्शनकारी जयचंद, मूर्ति देवी, कमलेश, भतेरी देवी, वीरपाल, बिमला, तारा चंद तथा सीता महंत ने बताया कि उनकी गली में 100 से ज्यादा घर हैं। पिछले करीब 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। वे जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कई बार मौखिक शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। वे दैनिक जरुरतों के साथ-साथ प्यास बुझाने के लिए शमशान घाट, शनि मंदिर, रेलवे फाटक या फिर गली में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी भरने को मजबूर हैं। मजबूरीवश वे प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता कोई भी नहीं है।
कनिष्ठ अभियंता ने फोन पर आश्वासन दिया है कि वे जल्द समस्या का समाधान कर देंगे। प्रदर्शनकारियों ने तपती दोपहर में करीब आधा घंटा तक बवाल काटा। मोबाइल पर अधिकारियों का आश्वासन पाकर वे चले गए।

मैं कार्यकारी अभियंता के साथ साइट निरीक्षण पर गया हुआ था। तभी पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर लोग कार्यालय पहुंचे थे। जेई की अंबाला ट्रांसफर हो गई है, उनकी जगह दूसरे जेई ने चार्ज लिया है। मैं भी नया हूं। हमारे सामने पहली बार शिकायत आई है। फीटर को मौका पर भेजकर समस्या का पता लगाने का प्रयास किया गया है। कल पेयजल आपूर्ति के समय कारण जाना जाएगा। समस्या का समाधान जल्द होगा।
-एसडीओ सूरज प्रकाश जैन, जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली

देवर की संदिग्ध मौत को भाभी ने बताया हत्या, चार युवकों पर आरोप

14 जून को इंदिरा नगर में हुई थी कुलविंद्र सिंह की संदिग्ध मौत, पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की थी
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के इंदिरा नगर में रहने वाली एक महिला ने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत करके देवर की संदिग्ध मौत को हत्या बताया है। महिला ने चार युवकों पर आरोप लगाते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। इधर पुलिस का कहना है कि विसरे को जांच के लिए मधुबन भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इंदिरा नगर निवासी 14 जून को कुलविंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई थी। बृहस्पतिवार को मामले में मोड आ गया। जब मृतक की भाभी सुखप्रीत कौर ने हत्या का मामला बताते हुए पुलिस के आला अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को शिकायत भेज दी। महिला के अनुसार वह अपने पति गुरविंद्र सिंह, सास गुरजीत सिंह, ससुर लाडी सिंह के साथ एक ही मकान में रहती है। उसका देवर कुलविंद्र सिंह भी उनके साथ रहता था। उनके घर के पीछे मौसी सास बलजीत कौर का मकान है। 14 जून को उसका पति, सास, ससुर गांव टप्पी गए हुए थे। जबकि मौसी सास तथा मौसी ससुर हरजिंद्र सिंह रिश्तेदारी में गए हुए थे। दोपहर के समय लवप्रीत सिंह, मनोज उर्फ मौजा तथा दो अज्ञात युवक घर आए। कुलविंद्र उनको मौसी सास के घर ले गया। उसने वहां चाय मंगवाई।
सुखप्रीत के अनुसार वह चाय लेकर बलजीत कौर के घर गई तो उसे आता देख मनोज तथा उसके दो साथी भाग गए। वह रसोई में पहुंची तो लवप्रीत ने कुलविंद्र के गले में चुन्नी डाल रखी थी। उसके सिर पर पीछे चोट लगी हुई थी। छाती पर गोडा रखा हुआ था। वह हालात देखकर घबरा गई। बाहर की तरफ भागी तो आरोपित उसके पीछे भागा। उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की
शिकायत में महिला ने बताया कि उसने अपने पति को सूचित किया। बाद में मौका पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए उसके पति के कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करवाऐ। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा धारा 174 सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपित उसी समय से घर से गायब हैं।

मेडिकल बोर्ड से मृतक कुलविंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था। बोर्ड ने मौत का प्राथमिक कारण हैंगिंग ही बताया था। मृतक के सिर पर चोट का निशान था। क्योंकि उसने फांसी चुनरी से ली थी, चुनरी बीच में टूट गई। वह नीचे गिरा तो उसके सिर पर ईंट लगने से चोट आई। विसरे को जांच के लिए मधुबन स्थित लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

सुंदर नगर में पथराव कर रहे असामाजिक तत्व

डबवाली(लहू की लौ)सुंदर नगर में असामाजिक तत्व घरों में पथराव कर रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों ने शहर थाना पुलिस में शिकायत करके असामाजिक तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सुंदर नगर निवासी कौर सिंह लखेसर ने बताया कि बुधवार रात करीब 10.30 बजे वह घर के आंगन में सोया हुआ था। उसका पौता भी उसके साथ सो रहा था। इसी दौरान घर के दरवाजे पर पत्थर टकराने की आवाज आई। उसने दरवाजा खोला तो पांच-छह लड़के भागकर पशुओं के तबेले की तरफ भाग गए। अंधेरा होने के कारण उनको पहचान नहीं सका। उसी समय उन्होंने लालचंद के घर में पत्थर मारे हैं। उन्होंने आरोपितों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भाग निकले। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

चौटाला हाईवे पर 95 हज़ार रुपये लूटने का मामला

डबवाली(लहू की लौ)चौटाला हाईवे पर 95 हज़ार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम देर रात 1 बजे का बताया जाता है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर वेरिफाई कर रही है।
जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ निवासी हरिफ खान अपने एक साथी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में तूड़ी भरने के लिए गांव घुद्दा जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैन मंदिर के नजदीक एक बाइक सवार ट्रैक्टर के आगे आकर गिर गया। हरिफ खान उसे सम्भालने के लिए नीचे उतरा तो वहां घात लगाए बैठे उसके साथी मौका पर पहुंचे। उससे 95 हज़ार रुपए लूटकर फरार हो गये। वारदात के बाद हरिफ खान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। हनुमानगढ़ निवासी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
इधर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला वेरीफाई किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखी गई हैं, अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सत्यता जानने के लिए गहनता से जांच की जा रही है।

13 हजार वैश्य बंधुओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की-नवदीप

सिरसा (लहू की लौ) अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा अपने गठन के ऐतिहासिक 11वें वर्ष की सफलता पर चलाया गया ऑनलाईन सदस्यता महापर्व एक सफल आयोजन रहा जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर संगठन के प्रति अपना विश्वास जताया है। ये जानकारी देते हुए समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने बताया कि एक सप्ताह तक चले सदस्यता महापर्व प्रदेशभर के कोने-कोने से करीब 13 हजार वैश्य बंधुओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पलवल के विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, फरीदाबाद नगर निगम के महापौर मनमोहन गर्ग, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सतीश सिंघल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला, नगर पालिका हिसार के पूर्व प्रधान हनुमान ऐरन सहित वैश्य समाज के कई नेताओं ने भी संगठन के साथ जुडऩे के लिए ऑनलाईन सदस्यता ग्रहण की। नवदीप बंसल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जो वैश्य समाज को निरंतर राजनीति के प्रति जागरूक करने के अभियान में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज न सिर्फ राजनीति बल्कि समाजसेवा में के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। संगठन की विभिन्न इकाईयों द्वारा लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में संगठन की सभी इकाईयों व उनसे जुड़े पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है। सभी ने मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के महायज्ञ में अपनी आहुति दी। 

विश्वविद्यालय रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करें-कंवर पाल सिंह

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में आत्मनिर्भरता के संकल्प को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करे। इससे जहां बेरोजगारी की समस्या दूर होगी वहीं आर्थिक रूप से भी देश समृद्ध होगा।
  शिक्षा मंत्री आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 'कोरोना के बाद उच्च शिक्षा में नई संभावनाएंÓ  विषय पर आयोजित ऑनलाईन व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। वेबिनार के आरम्भ में सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा महामारी के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों व कोरोना योद्धाओं का भी आभार प्रकट किया गया।
   कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा में विकास की अपार संभावनाएं हैं कि प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक, औद्योगिक व व्यापारिक रूप से ऐसे निर्णय लिए हैं जहां युवा आत्मनिर्भर बनेंगे वहीं विदेशी कम्पनियां प्रांत में उद्योग स्थापित करेंगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनाकाल की स्थिति से निपटने के लिए भारतवासियों को स्वदेशी तथा आत्मनिर्भरता का जो मूल मंत्र दिया है इससे देश का विकास होगा और भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के सिद्धांत को अपनाकर ही रोजगार की नई संभावनाओं को तलाशा जा सकता है। भारत की प्रगति में हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है। यही कारण है कि भारत की संस्कृति भारत के संस्कार उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा 'वसुधैव कुटुम्बकमÓ है। हमारे देश के लोगों को थकना, हारना, टूटना, बिखरना मंजूर नहीं है।
   वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के कारण जो माहौल बना है उसमें हमें सतर्क रहते हुए समाज को आगे बढ़ाने का काम करना है। निश्चित तौर पर 21वी सदी भारत की है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जो 20 लाख करोड के पैकेज की जो घोषणा की है उससे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सिद्ध होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सही कार्य कर रही है।
   शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा में विकास की अपार संभावनाएं हैं। हरियाणा का एनसीआर जोन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय छात्रों के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने में अपना योगदान दें। इस तरह के पाठ्यक्रमों से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। दिल्ली से लगते हरियाणा में पर्यटन तथा स्टार्टअप के क्षेत्र में अपार संभावनाएं दिख रही हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय रोजगारपरक सिलेबस को लागू कर कोरोना की इस लड़ाई में आत्मनिर्भरता की कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
   कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने कहा कि शिक्षा मंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा निरंतर शिक्षा, शोध, एवं संस्कृति के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर अपनी अलग पहचान बना रहा है।
  वेबीनार के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. भगवान सिंह चौधरी ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल व कुलपति डॉ. नीता खन्ना, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, देश व विदेश से भाग लेने वाले सभी विद्वजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, देश व विदेश में बैठे विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री के विचारों से लाभ होगा और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।

हरियाणा में बाहर से आने वालों को लेनी होगी अनुमति, बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए लिया निर्णय

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के दृष्टिगत अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के तीन दिन (72 घंटे) से अधिक के ठहराव के लिए, अंतरराज्यीय आवाजाही को विनियमित करने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तीन दिन (72 घंटे) से अधिक के ठहराव के लिए हरियाणा में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को पोर्टल  www. saralharyana. gov.in पर स्व-पंजीकरण करवाना और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, उन्हें इस पोर्टल पर अपना नाम, पता और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। परिवार को छोड़कऱ, कई पंजीकरणों के लिए एक ही मोबाइल नम्बर के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी। कारोबारी आगंतुकों को अपना विवरण देना होगा और वापसी की तिथि बतानी होगी। इसके अलावा, उन्हें प्रदेश में उन लोगों का नाम, मोबाइल नम्बर और पता भी दर्ज करवाना होगा, जिससे वे मिलना चाहते हैं। प्रदेश में आने वाले आगंतुक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के पास रूक सकते हैं। ऐसी स्थिति में आगंतुकों की मेजबानी करने वाले व्यक्ति को तत्काल उनके पहुंचने वाले दिन ही पोर्टल www. saralharyana. gov.in पर उनका विवरण दर्ज करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि होटलों, अतिथि गृहों, कारपोरेट गेस्ट हाउसेज, सरकारी विश्राम गृहों और धर्मशालाओं आदि के प्रबन्धन द्वारा बाहर से आकर उनके पास ठहरने वाले आगंतुकों का विवरण उनके पहुंचने के बाद तुरंत पोर्टल पर दर्ज करना होगा। पारगमन यात्रियों (ट्रांजिट ट्रैवलर्स) को वह पता मुहैया करवाना होगा जहां वे ठहरना चाहते हैं और हरियाणा में एंट्री चैक पोस्ट का उल्लेख करना होगा। उन्हें अपनी और परिवार के सदस्यों की कोविड हिस्ट्री, यदि कोई है, का विवरण देना होगा। पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें एक आईडी नम्बर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आवश्यकता पडऩे पर पंजीकरण प्रमाण के तौर पर किया जा सकता है। हरियाणा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति द्वारा कम्पेटिबल मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने और इस पर अपना हैल्थ स्टेटस अपडेट करने का प्रमाण दिखाना होगा।
 प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे लोगों की बॉर्डर चेक-पोस्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डïों पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके अलावा, जिला, शहर या गांव, जैसा भी मामला हो, जहां वह व्यक्ति जाना चाहता है, के प्रवेश बिंदु पर भी इसी तरह स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यदि किसी राज्य से आने वाले व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा पर रिपोर्ट करनी होगी और चिकित्सीय  गंभीरता का आंकलन करवाना होगा। यदि जांच के बाद वह पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे मामले की गंभीरता के आधार पर होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर या समर्पित कोविड अस्पताल में भेज दिया जाएगा। यदि वह नेगेटिव पाया जाता है तो आगे किसी भी तरह की जांच या सेल्फ आइसोलेशन की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि यदि आगंतुक में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए जाते हैं तो उसे सात दिन तक स्वत: निगरानी रखनी होगी। इस दौरान उसमें कोई लक्षण पाया जाता है तो उसे जिला निगरानी अधिकारी या राज्य अथवा राष्ट्रीय कॉल सेंटर या हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर इसकी सूचना देनी होगी, जबकि गुरुग्राम के मामले में हेल्पलाइन नम्बर 1950 है। यदि स्व-निगरानी के दौरान उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो जांच करवानी होगी और लक्षणयुक्त कोविड रोगियों के लिए निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन करना होगा।    
प्रवक्ता ने बताया कि कारोबार या व्यापार से जुड़ी गतिविधियों के लिए तीन दिन की अवधि के लिए हरियाणा आने वाले सभी व्यक्तियों तथा अपनी कार्यालय ड्यूटी या कारोबारी गतिविधियों के चलते दैनिक आधार पर हरियाणा आने वाले लोगों को भी ऊपर दिए गए क्वारंटीन नियमों की प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता नहीं है, जब तक कि इस अवधि के दौरान उनमें लक्षण दिखाई न दें।
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में दूरभाष नम्बर 100 पर पुलिस को सूचना देने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन, व्यापारिक प्रशासन, मेयर, पार्षद, सरपंचों और पंचों की होगी। इसके अलावा, जनसाधारण और रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशंस को सलाह दी जाती है कि वे अपने पड़ोस में किसी व्यक्ति का पंजीकरण न होने की स्थिति में हेल्पलाइन नम्बर 100 पर पुलिस को सूचित करें।
प्रवक्ता ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रुग्णता (मोरबिडिटीज) वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है, जब तक की उन्हें आवश्यक तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी उद्देश्यों के लिए न निकलना पड़े। उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अनुसार सजा हो सकती है। इसके अलावा, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा इस मामले में लागू अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

19 June. 2020





18 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 386 पॉजिटिव केस, अब तक 134 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


देश की आन-बान-शान के लिए शहीद हो गया था छोटू

राजस्थान की सीमा से सटे गांव लोहगढ़ के रहने वाले थे शहीद छोटू सिंह
भारतीय जवानों के अदम्य साहस को दुनियां ने किया था सलाम
डबवाली (लहू की लौ)चीन के इरादे हमेशा नापाक ही रहे हैं। बातचीत से मसला हल करने का राग अलापने वाले 'ड्रैगनÓ ने हमेशा धोखे से वार किया है। भारतीय जवानों ने धोखेबाज चीन को करारा जवाब दिया है। हंसते-हंसते शहीदी पाई है, लेकिन तिरंगा नहीं झुकने दिया। करीब 58 साल पहले चीन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। पहाड़ी क्षेत्र की चोटियों पर बनी भारतीय चौंकियों को ध्वस्त करते हुए कब्जा जमा लिया था। भारी बर्फवारी के बीच चोटी पर बैठा दुश्मन भारतीय शेरों पर गोली, बारुद दाग रहा था। सीना छलनी होने के बावजूद सैनिक पीछे नहीं हटे। इन सैनिकों में से एक थे जिला सिरसा के उपनगर डबवाली के गांव लोहगढ़ निवासी छोटू सिंह।
जब चीन ने दिया था धोखा
बात 11 नवंबर 1962 की है। उस दौरान छोटू सिंह सिक्ख रेजिमेंट में शामिल थे। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दुश्मन केहमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन चीनी सैनिकों ने घेराबंदी करने के बाद धोखे से जवान को शहीद कर दिया। 9 दिन बाद 20 नवंबर 1962 को चीन ने युद्ध विराम की घोषणा दी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जवानों के अदम्य साहस को सराहा गया, तो वहीं चीन की छवि धूमिल हुई। बताते हैं कि भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए छोटू सिंह का शव घर नहीं पहुंचा था। उसकी वर्दी तथा बिस्तर लेकर सेना के जवान पहुंचे। परिजनों ने वर्दी और बिस्तर पकड़ा, पंजाबी में पूछा-छोटू कित्थे आ। सैनिकों ने जवाब दिया-वो शहीद हो गया है। बताया जाता है कि शहीद छोटू सिंह का परिवार राजस्थान के टोलनगर में चला गया था। अब परिवार राजस्थान की तहसील विजयनगर के गांव 18एसडी में रहता है। शहीद के दो बेटे तथा दो बेटियां हैं। बेटों ने भारतीय फौज में शामिल होने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

यंगिस्तान का कमाल 20 युवाओं ने 10 घंटे में 2000 मछलियों, 100 कछुओं को बचाया

रामपुरा गांव में बजरंग दल तथा राष्ट्रमेव जयते चेरिटेबल ट्रस्ट के 20 युवाओं ने पेश की मिसाल

डबवाली(लहू की लौ)युवा काम करने पर आ जाएं तो क्या नहीं कर सकते। कुछ ऐसा ही देखने को मिला रामपुरा बिश्नोईयां में। बुधवार को एक-एक करके इक्ट्ठा हुए 20 युवाओं ने लगातार 10 घंटे तक काम करके करीब एक हजार मछलियों तथा 100 कछुओं को जीवनदान दिया। दरअसल, गांव में बने जोहड़ में पानी न होने के कारण पिछले कुछ दिनों से मछलियां मर रही थीं। कहा जा रहा है कि जोहड़ की चाहरदीवारी के लिए पंचायत के पास ग्रांट आई हुई है। इसलिए पंचायत ने जोहड़ की सफाई करवाकर ग्रांट का प्रयोग करने की प्लानिंग की थी। नहर आने के बाद जोहड़ में पानी नहीं भरा गया था। पंचायत की अव्यवस्थित प्लानिंग के कारण जोहड़ में पानी कम रह गया, इस वजह से जीव जंतु मरने लगे थे। पंचायत ने मरे हुए जीव जंतुओं के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर कार्य की इतिश्री कर दी। लेकिन बजरंग दल तथा राष्ट्रमेव जयते चेरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े युवाओं को कुछ ओर ही मंजूर था।
सुबह करीब 8 बजे युवा कस्सी, बाल्टियों के साथ इक्ट्ठे हुए। करीब 10 घंटे लगातार काम किया। पंचायत द्वारा खोदे गए गड्ढे को बड़ा किया गया। इसके बाद टैंकर के पानी से गड्ढे को भरा गया। जोहड़ में बचे पानी में से मछलियों को निकाल-निकालकर गड्ढ़े में छोड़ा गया। युवाओं ने करीब दो हजार से ज्यादा मछलियां बचाने का दावा किया है। इसके अतिरिक्त 100 से ज्यादा कछुए बचाए। ग्रामीण धूप सुथार हर रोज पानी का टैंकर गड्ढे में डालेंगे, ताकि जीव-जंतु सुरक्षित रहें। उपरोक्त कार्य बजरंग दल के विष्णु, राष्ट्रमेव जयते के मनोहर लाल रामगढ़, युवा दीपक शर्मा, प्रवीण पुरी, राधेश्याम पुरी, रोहित वर्मा, अमन टांडा, प्रवीण, रवि, चिमन लाल, प्रिंस, रविकांत के नेतृत्व में हुआ।

इस बार नहर कम दिन चली थी। इस वजह से जोहड़ में पूरा पानी नहीं भर सकें। जोहड़ में दो-दो फुट रह गया था, अधिक तापमान के कारण मछलियां मर गई। पंचायत ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें मरी हुई मछलियां डाल दी थी। पंचायत के पास ग्रांट आई हुई है, अब जोहड़ की सफाई करवाने के बाद ही चाहरदीवारी करवाएंगे। युवकों ने जोहड़ में से जीव जंतुओं को बचाया है, इस संबंध में जानकारी नहीं है।
-सोहन लाल, सरपंच प्रतिनिधि, रामपुरा बिश्नोइयां

नारियल फोड़ एसडीएम ने किया रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ, दो दिन बाद निरंतर शुरु होगा कार्य

डबवाली(लहू की लौ)बुधवार को एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने डबवाली के बठिंडा चौक पर नारियल फोड़कर रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ किया। डेमो के बाद कंपनी अधिकारी शुक्रवार से निरंतर कार्य शुरु करने की बात कहकर चलते बने। हालांकि इस दौरान पार्षद विनोद बांसल के साथ-साथ अन्य पार्षदों ने सवाल पूछे। उन्होंने कंपनी से पूछा कि रोड पर ईंट-पत्थर आने पर मशीन कैसे उसे वेक्यूम करेगी। कंपनी ने कहा कि तीन किलोग्राम वजनी पत्थर को वेक्यूम करने में यह मशीन सक्षम है। इससे अधिक वजन होने पर भी स्थिति संभाल ली जाएगी। चूंकि मशीन में चालक के साथ हेल्पर होगा। दूसरा सीसीटीवी कैमरा लगा है तो पता चल जाएगा कि सड़क पर पत्थर है तो उसे हटा दिया जाएगा। बता दें, कांग्रेस समर्थित पार्षद विनोद बांसल ने नगरपरिषद की प्रारंभिक बैठकों में स्वीपिंग मशीन की मांग की थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य के लिए पॉलिसी तैयार कर दी। प्रस्ताव पारित होने के कारण डबवाली को यह मशीन आसानी से मिल गई। डबवाली समेत 44 जगहों पर ऐसी मशीनें पहुंची हैं।
इस मौके पर पार्षद युद्धवीर रंगीला, रविंद्र बबलू, मधु बागड़ी, अंजू बाला, सचिव ऋषिकेश चौधरी, राकेश शर्मा, दीपक बाबा, राजेंद्र जोइया, राकेश बब्बर मौजूद थे।
इधर डबवाली कूड़ा संघर्ष समिति ने शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नगरपरिषद को रोड स्वीपिंग मशीन दिए जाने का स्वागत किया है। समिति सदस्य नरेश सेठी, विपिन मोंगा, नरेश जैन, विजयंत शर्मा, लविश कक्कड़, हरदेव गोरखी, महिंद्र बांसल, अमन भारद्वाज, नोना मिढ़ा व अन्य ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कूड़ा संघर्ष समिति द्वारा पिछले लंबे अर्से से सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के लिए किए जा रहे संघर्ष के फलस्वरुप ही अब सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। इससे लोगों में आई जागरुक्ता के कारण ही सरकार व प्रशासन सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने डबवाली में डस्ट स्वीपिंग मशीन भेजने के लिए हरियाणा सरकार व जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान का आभार जताया। साथ ही सफाई अभियान में भरपूर सहयोग करने के लिए सिरसा के पूर्व उपायुक्त अशोक गर्ग का भी धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने संघर्ष समिति की ओर से यह मांग उठाई कि डबवाली में सफाई कर्मचारियों की संख्या भी मात्र 48 से बढ़ाकर 150 की जाए। घरों से कचरा उठाने के लिए जल्द टेंडर लगाया जाए तथा जहां भी कूड़ा डंपिंग प्वाइंट बने हैं वहां कचरे के जल्द उठान व संभाल की उचित व्यवस्था भी की जाए।

विधायक अमित सिहाग बोले-नई सब्जी मंडी का नक्शा बदला गया, नहीं बनाए गए हैं वातानुकूलित चैंबर

सब्जी मंडी आढ़तियों से बातचीत करते हुए अमित सिहाग ने खोला राज, अब अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे मुद्दा

डबवाली(लहू की लौ)वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह और हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। नई सब्जी मंडी के विषय में विचार विमर्श किया।
विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, सीए मार्केटिंग बोर्ड से मुलाकात करके सब्जी मंडी शिफ्टिंग में आ रही समस्या का समाधान करवाया है। लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं से बात करते हुए उनसे सुझाव मांगे, ताकि सब्जी विक्रेताओं को आ रही अन्य समस्याओं का उचित समाधान किया जा सके।
लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं ने विधायक से नई सब्जी मंडी में दुकानें नीलामी की जगह न्यूनतम दरों पर आवंटित करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रॉपर्टी के भाव बहुत कम हो गए हैं इसलिए दुकानों के न्यूनतम मूल्य मौजूदा कीमत के आधार पर निर्धारित किया जाए।
सिहाग ने कहा कि नई सब्जी मंडी का निर्माण कार्य 2014 में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने शुरू करवाया था। जिसमें सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए वातानुकूलित चैंबरों का निर्माण भी सुनिश्चित किया गया था, लेकिन अब नक्शे के हिसाब से इनको नहीं बनाया गया, उनका प्रयास है कि वो अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वातानुकूलित चैंबरों का निर्माण करवाकर डबवाली सब्जी मंडी को प्रदेश की सबसे बेहतर मंडी बनाने का प्रयास करेंगे।
ये रहे मौजूद
मौका पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधायक के प्रयासों से जल्द ही नई सब्जी मंडी शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कांग्रेस शहरी प्रधान पवन गर्ग, पार्षद विनोद बंसल, पार्षद रविन्द्र बिंदु, प्रकाश चंद बंसल, बृज महेंद्रू, पप्पू प्रधान, अमन कुक्कड़, गुरचरण कुक्कड़, दर्शन सेठी, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, संजीव बेदी, डॉ. नानक, बजरंग थालोड़ उपस्थित थे।

18 June. 2020





15 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 514 नए केस, अब तक 100 की मौत, देखिये मेडिकल बुलेटिन


पैसा मिले तो नशा तस्कर का रिमांड नहीं लेती पुलिस

कालांवाली थाना में सामने आया मामला, आरोपित के भाई ने किया आइओ का स्टिंग
डबवाली(लहू की लौ)पैसा मिल जाए तो पुलिस नशा तस्करी के आरोपित का रिमांड लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाती। ऐसा मामला कालांवाली थाना से सामने आया है। नशा तस्करी में पकड़े गए आरोपित के भाई ने पुलिस का स्टिंग कर डाला। स्टिंग 9 जून 2020 को कालांवाली थाना में किया गया। स्टिंग में मामले के आइओ पूनम चंद उससे पैसे पकड़ते नजर आ रहे हैं। आइओ अधिक पैसों के लिए दबाव बना रहा है। वीडियो में वह साफ कह रहा है कि ऊपर से लट्ठ है, आपके वाले को बचा रहा हूं।
स्टिंग करने वाले गांव सिंघपुरा निवासी सूबा सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजकर पूनम चंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के तीन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
सूबा सिंह के अनुसार उसके भाई कुलदीप के खिलाफ 8 जून को राजनीतिक साजिश के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठा मुकद्दमा बनाने की धमकी दी थी। नारकोटिक सैल ने 2 लाख रुपये की मांग की थी। सेटिंग 90 हजार रुपये में हुई थी। आढ़ती से पैसे लेकर उसने सैल को दिए थे। उसके बाद आइओ पूनम चंद ने पैसों की मांग की थी।
9 जून को कालांवाली थाना में पूनम चंद को छह हजार रुपये देते हुए वीडियो बनाई है। वह जांच अधिकारी के समक्ष वीडियो प्रस्तुत करेगा। बता दें, 8 जून को एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के एएसआइ अशोक कुमार ने तलवंडी साबो निवासी हरदीप, सिंघपुरा निवासी कुलदीप को नशे में प्रयोग होने वाली 3000 गोलियों समेत काबू किया था। कालांवाली थाना में दर्ज हुई एफआइआर में पुलिस ने जिक्र किया था कि बरामद नशे में उपरोक्त दोनों पार्टनर हैं।

वीडियो में आइओ पूनम चंद तथा शिकायतकर्ता की बातचीत के मुख्य अंश
आइओ : कितने हैं।
शिकायतकर्ता : छह हजार हैं।
आइओ : छह से काम नहीं चलेगा, 10 तो करने पड़ेंगे (जेब में पैसे डालते हुए)। मैंने उसे 10 का कहा है। इतने तो उसे देने पड़ेंगे। मेरी बात सुन ले भाई, साहब कहता है रिमांड लिया दोनों का। मैंने कहा कि छोड़ो एक का ही रिमांड लूंगा। तेरी कसम मैं झूठ नहीं बोलता।
शिकायतकर्ता : परमात्मा की कसम बड़ी मुश्किल से इक्ट्ठे करके लाए हैं।
आइओ : मेरे भाई मुझे शाम तक दे दे, मैंने इनको पेश करना है।
शिकायतकर्ता : शाम तक कर देंगे। ये दोनों के कपड़े हैं। दूसरे का रिमांड भी न लो। उससे भी कुछ दिला देंगे।
आइओ : मेरी मजबूरी है, ऊपर से लट्ठ है। आपके वाले को बचा रहा हूं।



फस्र्ट आइओ से जांच सेकंड आइओ के पास आती है। मेरा काम वेरिफाइ करना होता कि कितना नशा पकड़ा है। आरोपितों ने नहीं बताया कि उससे पैसे मांगे गए थे। किसी तरह के स्टिंग के बारे में जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
-राजा राम, प्रभारी, कालांवाली थाना

शिकायतकर्ता क्रीमिनल हैं। कुछ समय पहले मुखबरी के आधार पर मैंने संबंधित के घर छापा मारा था। उस समय गोलियां तो नहीं मिली, लेकिन नजायज शराब बरामद हुई थी। कालांवाली थाना में मुझे आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने आए थे। अन्य जो वार्तालाप हुआ है, वह व्यक्तिगत मैटर है। पुलिस कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है। मैंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा, न ही किसी से लिया है।
-आइओ पूनम चंद, सिंघपुरा पुलिस चौकी 

सरकार ने डबवाली को दी रोड स्वीपिंग मशीन, जल्द डस्ट फ्री नजर आएगा शहर

जीपीएस सिस्टम युक्त है मशीन, हर रोज 30 किलोमीटर सफाई करने में सक्षम

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली शहर जल्द डस्ट फ्री नजर आएगा।। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) ने डबवाली नगरपरिषद को करीब 72 लाख रुपये कीमत की रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। यह मशीन हर रोज 10 घंटे कार्य करके 30 किलोमीटर रोड को डस्ट फ्री कर सकेगी। नगरपरिषद का दावा है कि करीब 50 कर्मचारियों का कार्य अकेले यह मशीन कर सकती है। डस्ट साफ करने के लिए मशीन में तीन ब्रश लगे हैं। मशीन में वेक्यूम के जरिए तीन टन मिट्टी उठाने की क्षमता है। करीब 500 लीटर का टैंक है। शहर को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है। इस मशीन में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ जीपीएस एडजस्ट है। बताया जाता है कि जैसे-जैसे मशीन चलेगी, जीपीएस के जरिए रिपोर्टिंग यूएलबी कार्यालय में होगी। डबवाली समेत हरियाणा के 44 स्थानों पर सरकार ने उपरोक्त रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है।

कंपनी की है मशीन, नगरपरिषद देगी किराया
हरियाणा सरकार ने एक कंपनी से टाइअप करके नगरपरिषदों को रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। बताया जाता है कि संबंधित कंपनी मशीन को चलाने के लिए चालक तथा हेल्पर उपलब्ध करवाएगी। सुपरविजन भी स्वंय करेगी। डबवाली नगरपरिषद हर माह 4.70 लाख रुपये किराया देगी। इसके साथ ही मशीन को चलाने के लिए डीजल भी उपलब्ध करवाएगी।

ड्रीम प्रॉजेक्ट पूरा हुआ
पार्षद विनोद बांसल ने बताया कि मई 2016 में नगरपरिषद के चुनाव के बाद प्रारंभिक बैठकों में शहर की मशीनरीकरण से सफाई की मांग सरकार से की गई थी। प्रस्ताव पारित करके शहर के लिए दो छोटी रोड स्वीपिंग मशीन मांगी गई थी। सरकार ने पॉलिसी निर्णय के तहत यह पूरे प्रदेश में लागू कर दिया। अब शहर डबवाली की सड़कें चकाचक नजर आएंगी।

रोड स्वीपिंग मशीन डबवाली पहुंच गई है। डबवाली को जल्द डस्ट फ्री करने के लिए कार्य शुरु होगा। मशीन कंपनी द्वारा संचालित होगी। चालक तथा हेल्पर मिलेंगे, तो मैंटीनेंस का खर्च भी संबंधित कंपनी वहन करेगी। शहर के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है।
-ऋषिकेश चौधरी, सचिव, नगरपरिषद डबवाली

शेरगढ़ में पेयजल में आ रहे पक्षियों के पंख

डबवाली (लहू की लौ) गांव शेरगढ़ के निवासी हनुमान कड़वासरा ने बताया कि उनके घर में लगी मोटर में मुर्गी के पंख आने से मोटर बार बार खराब हो रही है।
शिकायतकत्र्ता ने बताया कि करीब एक माह से उसके साथ यह हो रहा है। उसने यह भी बताया कि उसने वॉटर वक्र्स के स्थानीय कर्मचारी से इस संदर्भ में शिकायत की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शिकायतकत्र्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उसकी इस समस्या का हल निकालने का अनुरोध किया है। 

कंटेनमेंट जोन में 31 लोगों की सैंपलिंग, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट

वार्ड नं. 14 तथा 21 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
डबवाली(लहू की लौ)वार्ड नं. 14 तथा 21 में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दोनों इलाकों में सर्वे करवाया। 40 घरों में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने दस्तक देकर 98 पुरुषों तथा 83 महिलाओं की जांच की। इसके अतिरिक्त 31 लोगों के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। 24 से 48 घंटों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
दिल्ली से लौटे हैं कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित मिले दोनों युवक दिल्ली से डबवाली लौटै हैं। एक युवक गुरुग्राम स्थित कंपनी में कार्यरत है। बताया जाता है कि वह 28 मई को डबवाली के पैसे निकलवाने डाकघर में गया था। 11 जून को सैंपलिंग हुई थी। शनिवार शाम को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डाकघर में जिस कर्मचारी ने उसका कार्य किया था, वह आधार कार्ड बनाता है। उस दिन उसने करीब 50 लोगों के आधार कार्ड बनाए थे। कोरोना संक्रमित युवक रिटायर्ड फौजी का बेटा है। जबकि दूसरा एक बिजली मैकेनिक का बेटा बताया जाता है। फिलहाल दोनों का सिरसा के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें, इससे पहले डबवाली में 8 मामले सामने आए थे। आठों ठीक होकर घर लौट चुके हैं। डबवाली कोरोना मुक्त था, एकाएक दिल्ली से लौटे लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यात्री के बारे में यहां दे सकते हैं सूचना
अगर कोई बाहरी व्यक्ति गुपचुप तरीके से आकर रहने लगा है तो हमारा फर्ज है कि हम स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए जिला नागरिक अस्पताल सिरसा में फ्लू ओपीडी में जांच करवानी अनिवार्य है। फ्लू ओपीडी के लिए 90530-13961 या 90530-13967 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह दोनों नंबर 24 घंटे उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त किसी यात्री के बारे में 108 या फिर 01666-241155 पर कॉल कर सकते हैं। जिला उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रुम बना हुआ है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 01666-248882, 98123-00947 है।

द पार्क फोर पिलर्स में पहुंचे विधायक, बोले-युवाओं को प्रकृत्ति से जोडऩे का सराहनीय कदम

अमित सिहाग के साथ डॉ. केवी सिंह ने किया पार्क का निरीक्षण, पार्क निर्माण में करेंगे सहयोग
डबवाली(लहू की लौ)विधायक अमित सिहाग तथा वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह रविवार को सिरसा रोड स्थित नंदीशाला पहुंचे। द पार्क फोर पिलर्स का निरीक्षण किया। पार्क का निर्माण कर रही संस्था अपने के प्रॉजेक्ट चेयरमैन सुमित मिढ़ा तथा भूपिंद्र गुप्ता से प्रॉजेक्ट के बारे में चर्चा की। मिढ़ा ने बताया कि सामाजिक सहभागिता से संस्था पार्क विकसित कर रही है। करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च की संभावना है।
विधायक ने कहा कि पार्क निर्माण में वे सहयोग करेंगे। कोरोना काल में इलाके की सामाजिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर कार्य किया। जिसके वे कायल हैं। गौ सेवा के साथ-साथ युवाओं को प्रकृत्ति के साथ जोडऩे का यह कदम सराहणीय है। नंदीशाला में आने वाले बच्चों, महिला-पुरुषों को बैठने के लिए जगह उपलब्ध होगी।
सिहाग के अनुसार युवा साथियों तथा अन्य सामाजिक संगठनों को ऐसी पहल करनी चाहिए। शहर के भीतर पार्क विकसित करने चाहिए या फिर पहले से बने पार्कों का सुधारीकरण करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नंदीशाला प्रबंधक कमेटी से व्यक्तिगत आग्रह करूंगा कि वे पार्क के लिए कुछ जमीन ओर संस्था को दें, ताकि एक बहुत अच्छा हरा-भरा पार्क विकसित हो जाए।
इस मौके पर संस्था अपने के जितेंद्र ऋषि, नवदीप चलाना, इंद्र शर्मा, नंदीशाला युवा मंडल के प्रधान मनोज बांसल, राजेश जैन काला, सुमित मिढ़ा, पंकज मोंगा, अमन भारद्वाज मौजूद थे।

45 किलो डोडापोस्त व 3 किला 100 ग्राम चूरापोस्त सहित दो युवक काबू

डबवाली (लहू की लौ) जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने  विभिन्न जगहों से 45 किलो  डोडापोस्त व 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो युवकों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 45 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गंगा के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजपाल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जांडवाला बिश्नोईया क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार में सवार युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त कार सवार युवक को काबू कर तलाशी लेने पर कार में से 45 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ ।                           
वहीं एक अन्य घटना में जिला की थाना शहर डबवाली पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान गांव देसू जोधा क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को 3 किलो 100 ग्राम चुरापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शहर डबवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान बूटा सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी वार्ड नंबर 10 बठिंडा पंजाब के रुप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि थाना शहर डबवाली की देसू जोधा पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव देसूजोंधा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 3 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

25 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

डबवाली(लहू की लौ)जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव थैहड़ शहीदां वाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 25 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान इशर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी सुरेवाला जिला हनुमानगढ़ राजस्थान व शेर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी तलवाड़ा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना रानियां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक चरणजीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान गांव थैहड़ शहीदा वाली क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

कार-ट्रक टक्कर में दो घायल



डबवाली (लहू की लौ) गांव डूमवाली के पास कार-ट्रक टक्कर में कार चालक मंगत सिंह पुत्र हरमीत सिंह तथा कार सवार भूपिन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी पीरां वाली जिला हिसार घायल हो गये। घायलों को बाबा ज्योन सिंह गतका सेवा सोसायटी पथराला की एम्बुलैंस ने डबवाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायलों को सिरसा रैफर कर दिया। दोनों घायल बीड़तला (बठिंडा) से हिसार के लिए बाया डबवाली होकर जा रहे थे कि डूमवाली के पास ट्रक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों को चोटें आयीं।

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

डबवाली(लहू की लौ)रविवार को वार्ड नम्बर 6 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलविंदर उर्फ किन्दी (23) के रूप में हुई है। शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि मृतक के भाई गुरविंदर सिंह ने बयान दिया है कि वह कार्य के लिए घर से बाहर गया हुआ था। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे किन्दी ने रसोई में चुनरी से फांसी खाकर जान दे दी। इस घटना की सूचना उसकी पत्नी ने उसे दी। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

15 June. 2020





सिरसा के वार्ड नम्बर 16 व गांव फग्गु में एक-एक, डबवाली में दो तथा गांव भरोखां में तीन कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए तथा कंट्रोल रुम स्थापित

सिरसा के वार्ड नम्बर 16 में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, अमनदीप हाई स्कूल में कंट्रोल रुम स्थापित :

सिरसा(लहू की लौ)  उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 में गली नामधारी वाली में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। वार्ड नम्बर 16 में सतीश कुमार के घर से महेंद्र कुमार गोयल (एक तरफ), नितिन एसोसिएट से दर्शन सिंह के घर तक (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा गली चोपड़ा वाली व गली नामधारी वाली के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी बलजिंद्र सिंह (94162-47986) व पीटीजी सुरेश कुमार (94164-90632) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अमनदीप हाई स्कूल में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल गौरी शंकर (94162-16303)होंगे। इसके अलावा नागरिक अस्पताल से डा. निधी व डब्ल्यूसीडीपीओ सूचि बजाज सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
गांव फग्गु में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, कॉपरेटिव सोसायटी भवन में कंट्रोल रुम (80534-19088, 94682-22366) स्थापित:
                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड बड़ागुढा के गांव फग्गु में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव के निवासी मि_ु सिंह के घर से बाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह के घर (एक तरफ) तक तथा सतपाल के घर से वकील सिंह के घर (दूसरी तरफ) तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा गांव के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी प्रवीण कुमार (93155-49738) व पीटीजी गुरदीप सिंह (94162-28432) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव के कॉपरेटिव सोसायटी भवन में कंट्रोल रुम (80534-19088, 94682-22366) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल राज कुमार (94162-53369) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. आशा जिंदल व डब्ल्यूसीडीपीओ वीरपाल कौर सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
मंडी डबवाली में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, नेहरु सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम (01668-226274) स्थापित  :
                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 14 व 21 में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। वार्ड नम्बर 14 में गली में सतीश के घर किरयाणा स्टोर से मलकीत सिंह के घर (दूसरी तरफ) तक व अनेजा कोचिंग सैंटर से जगदीश राय (दूसरी तरफ) के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 14 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 21 में गली में जगसीर सिंह के घर से एमसी गुरचरण सिंह (दूसरी तरफ) के घर तक व प्रवीण शर्मा के घर से बिंद्र मिस्त्री के घर (दूसरी तरफ) के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा वार्ड नम्बर 21 के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी जितेंद्र कुमार (94165-91825) व पीटीजी राकेश कुमार (87084-23417) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। मंडी डबवाली के नेहरु सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कंट्रोल रुम (01668-226274) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल राज कुमार (98966-61051) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. सुदीप गोयल व डब्ल्यूसीडीपीओ कविता रानी सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
गांव भरोखां में कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए, ग्राम सचिवालय में कंट्रोल रुम (87087-37954, 94675-90912) स्थापित :
                    उपायुक्त बिढ़ान ने बताया कि खंड सिरसा के गांव भरोखां में तीन कोरोना पॉजिटिव केस आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। गांव के निवासी कृष्ण लाल के घर से मदन लाल के घर तक, मदन लाल के घर से रवि के घर तक तथा साधु राम चौकीदार के घर(पीछे की तरफ) से कृष्ण लाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन तथा गांव के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीजीटी रोशन लाल (94660-61200) व पीटीजी गौरव वर्मा (98128-85500) को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। गांव के ग्राम सचिवालय में एक कंट्रोल रूम (87087-37954, 94675-90912) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के इंचार्ज प्रिंसिपल अनिल गुप्ता (98131-54086) होंगे। इसके अलावा चिकित्सा अधिकारी डा. बिशमिंद्र व डब्ल्यूसीडीपीओ सूचि बजाज सहायक के तौर पर सहयोग करेंगे।
कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए हिदायतें जारी :
                    उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, क्वारंनटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर व एएनएम की टीमें तैयार की गई हैं, जोकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले हर घर को सैनेटाइज करने के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति की डोर टू डोर स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग करेंगी। इस कार्य की निगरानी के लिए लेडी हैल्थ विजिटर की ड्यूटी रहेगी। ये टीमें सिविल सर्जन के दिशा-निर्देशों अनुसार कार्य करेंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों और स्क्रीनिंग / थर्मल स्कैनिंग आदि सभी आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएं।
                    उन्होंने सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद सिरसा, गांव फग्गु में बीडीपीओ बड़ागुढा, मंडी डबवाली में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद तथा गांव भरोखां में बीडीपीओ सिरसा को निर्देश दिए हैं कि वे कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के पूरे क्षेत्रों को पूरी तरह से सैनेटाइज करवाना सुनिश्चित करें। कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण अर्थात चेहरे के मुखौटे, दस्ताने, टोपी, सैनिटाइजर, जूते उपलब्लध करवाने के साथ सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कंटेन जोन के निवासियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस विभाग द्वारा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करते हुए पर्याप्त संख्या में नाकों आदि की स्थापना करेगा।
                    उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा पुलिस बल द्वारा नाके लगा कर आमजन के आने वाले पर पूर्णत: पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा उक्त क्षेत्र में दी गई सभी प्रकार की छूट को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है तथा सभी गतिविधियों पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में कोरोना वायरस के बचाव के सभी आवश्यक व्यक्तिगत उपकरण व दवाइर्यों व एम्बुलेंस सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
                    उन्होंने बताया कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों राशन, दूध, ग्रोसरी, दवाइयां व सब्जियों की आपूर्ति सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सिरसा, गांव फग्गु में एएफएसओ कांलावाली, मंडी डबवाली के वार्ड नम्बर 14 व 21 में एएफएसओ डबवाली तथा गांव भरोखां में एएफएसओ सिरसा द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को घर द्वार पर ही सब्जियों, राशन/किराने की वस्तुओं, दूध आदि पहुंचे। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी ब्वाय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हो और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा।
                    उन्होंने कंटेनमेंट जोन में पशुओं के लिए हरे / सूखे चारे व पशुओं के लिए दवाईयों की व्यवस्था के लिए उप निदेशक पशुपालन विभाग, बिजली की आपूर्ति सुचारू के लिए बिजली विभाग तथा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसई पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित करने तथा सिविल सर्जन को कंटेनेमेंट जोन में एंबूलेंस व पेरा मैडिकल स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि साथ ही कंटेनमेंट जोन निवासियों का शत प्रतिशत आरोग्य सेतू एप पर अपलोड करवाया जाएगा। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन कुशलतापूर्वक व जिम्मेवारी के साथ करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कोताही बरतता पाया जाता है, उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि सिरसा शहर के वार्ड नम्बर 16 व गांव फग्गु में एक-एक, डबवाली में दो तथा खंड सिरसा के गांव भरोखां में सांय तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों के संबंधित एसडीएम कंटनमेंट व बफर जोन के ऑल ऑवर इंचार्ज रहेंगे, जो सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख करेंगे।

प्रोफेसर दिलबाग सिंह को कोविड-19 रोकथाम के उद्देश्य से नोडल ऑफिसर नियुक्त

सिरसा (लहू की लौ)चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह सोलंकी ने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर दिलबाग सिंह को कोविड-19 रोकथाम के उद्देश्य से नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है।  प्रोफेसर सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य  सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। देश व प्रदेश  की जनता के सक्रिय सहयोग से हम देश में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में सक्षम हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई जानकारी और सलाह को सावधानी व सही तरीके से पालन कर वायरस के स्थानीय प्रसार को रोका जा सकता है।
नोडल ऑफिसर प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विभिन्न विभाग अध्यक्षों एवं ब्रांच हेडों को महामारी  काल के दौरान विभिन्न सावधानियां बरतने के उपाय जारी किये। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य मंत्रालय तथा डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजूकेशन हरियाणा सहित उपायुक्त  सिरसा द्वारा जारी वायरस संचरण के रोकथाम से संबंधित  विभिन्न एडवाइजरीज की दृढ़ता से अनुपालना करनी होगी।
प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में सभी को फेस मास्क लगाना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कम से कम 2 गज की दूरी मेंटेन करनी होगी।  अधिक लोग इक_ा होने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।  विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वारों पर सैनिटाइजेशन की उचित  व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी तथा विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु एप अपने स्मार्टफोन के अंदर इंस्टॉल करनी होगी। विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने आंख नाक व मुंह को बार-बार हाथ नहीं लगाने चाहिए और पब्लिक डीलिंग से भी बचना चाहिए। उन्होंने विभाग अध्यक्ष व ब्रांच मुखियाों से अनुरोध किया है कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों की पालना करवाने  के लिए विभाग की वेबसाइट पर नजर रखें और नियमों का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें।

150 नशीलीं गोलियों सहित काबू

सिरसा(लहू की लो) नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला औढ़ा  थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र से एक व्यक्ति को 150 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए औढां थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र चेतराम निवासी जंडवाला जट्टान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना औढां में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि थाना औढां पुलिस के उप निरीक्षक धर्मपाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव जंडवाला जट्टान क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 150 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं।

इन्दिरा नगर में नया ट्रांस्फार्मर लगाने की मांग

डबवाली (लहू की लौ) वार्ड नं. 7 के इन्दिरा नगर निवासियों ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मंडी डबवाली के एसडीओ को एक पत्र देकर मोहल्ला में ट्रांस्फार्मर लगाने की मांग की है।
निवासियों ने प्रार्थनापत्र में कहा है कि हमारे मोहल्ला में बिजली की वोल्टेज बहुत ही कम रहती है जिससे बच्चे अपने पढ़ाई ना कर सकते हैं और बिजली के उपकरण जैसे पंखा, कूलर, फ्रिज व पानी की मोटर आदि ना चलते हैं। गर्मी का मौसम होने के कारण सभी मोहल्ला वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उनके अनुसार कम वोल्टेज के कारण बिजली के उपकरणों का खराब होने का भी डर लगा रहता है।
मोहल्ला वासियों ने अपने प्रार्थना पत्र में मोहल्ला में जल्दी बिजली का ट्रांस्फार्मर लगाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाये।

25 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार 3 आरोपी काबू

बठिंडा (लहू की लौ) चिट्टे की तस्करी के आरोप में बठिंडा सीआईए स्टाफ- 2 टीम ने 3 व्यक्तियों  को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार एसआई जगरुप सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर  स्थानीय अर्जुन नगर के नजदीक से नाकाबंदी के दौरान मनवीर पुत्र बलविंदर सिंह निवासी जनता नगर , विशाल पुत्र सुरिंदर मोहन निवासी विशाल नगर बठिंडा व अंशुल पुत्र  शलब कुमार निवासी गिदड़बाहा को 25 ग्राम हेरोईन सहित उस समय गिरफ्तार किया जब उक्त अरोपी इंडिका कार नंबर डीएल 5 सीजी-0254 में सवार होकर अर्जुन नगर के नजदीक घूम रहे थे। जिन्हें रोककर तलाशी ली गई तो उक्त आरोपियों के कब्जे से हेरोईन बरामद हुई।
वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कैनाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 132 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

बाबा सुंदर दास ग्रोवर ट्रस्ट ने फायर कर्मचारियों को किया सम्मानित

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को बाबा सुन्दर दास ग्रोवर ट्रस्ट (सकता खेड़ा परिवार) ने फायर कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस व अन्य नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजऱ और मास्क देकर,फूलमाला डाल कर सम्मानित किया।
इस मौके पर ट्रस्ट के चेयरमैन सुरिंदर ग्रोवर आढ़ती ने कहा कि दमकल कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज के लोगो की जान व माल की सुरक्षा करते है। वास्तव में ये योद्धा भी सम्मान के योग्य है।
इस मोके पर ट्रस्ट के सचिव अमरजीत ग्रोवर, मनोहर लाल सह सचिव, सीए पुनीत ग्रोवर पीआरओ नवीन ग्रोवर कैशियर, रामनिवास ग्रोवर, धीरज ग्रोवर, सरदारी लाल ग्रोवर नवनीत ग्रोवर उपस्थित थ। इसके इलावा  एसपीओ कुलदीप कुमार मोंगा(भूतपूर्व सैनिक) व बीरबल सिंह को भी नई अनाज मंडी ए ब्लाक में भी सम्मानित किया गया।

14 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 459 नए केस, अब तक 88 मौत, देखिये मेडिकल बुलेटिन


डबवाली में कोरोना के दो पॉजिटिव मिले, डाकघर के कर्मचारियों में मचा हड़कम्प

ब्लड कैंप में आया था कोरोना पॉजिटिव

डबवाली(लहू की लौ)शनिवार शाम को डबवाली के दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। 11 जून को दोनों की सैंपलिंग हुई थी। कोरोना पॉजिटिव मिला युवक वार्ड नम्बर 14 स्थित अग्रवाल पीरखाना ने नजदीक गली कुम्हारा वाली का निवासी है। जबकि दूसरा वार्ड नम्बर 21 में दर्पण सिनेमा के पीछे स्थित गली गुरचरण एमसी वाली का रहने वाला है। जोकि रिटायर्ड फौजी का बेटा बताया जाता है। युवक गुरुग्राम की एक कंपनी में जॉब करता है। बताया जाता है कि दोनों दिल्ली से लौटे हैं। इनमें से एक कोरोना संक्रमित पोस्ट आफिस भी गया था। बताया जाता है कि वह पैसे निकलवाने गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डाकघर कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। जिस कर्मी ने उससे डीलिंग की थी, वह छुट्टी पर गया है। वह मूल रूप से रोहतक का रहने वाला बताया जाता है।
ब्लड कैंप में आया था कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को सिरसा जिला में कोरोना के आठ पॉजिटिव केस सामने आए। पहली बार हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव मिला। जोकि सिरसा के सरकारी ब्लड बैंक का सर्वेंट बताया जाता है। एतिहात के तौर पर ब्लड बैंक बंद कर दिया गया है। डबवाली स्थित स्टोरेज सेंटर से भी ब्लड इश्यू करने पर रोक लगा दी गई है। बताया जाता है कि पिछले दिनों घुकांवाली गांव में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में भी उपरोक्त हेल्थ वर्कर पहुंचा था। टीम के साथ ब्लड ब्लीड करवाने में मदद की थी। उस दिन स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से टीम सदस्यों ने उसे कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा था। युवक ने टेस्ट करवाया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

हमारा शहर, हमारे जिम्मे
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली या अन्य प्रदेशों से आये लोग की कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी सूचना देना जरूरी है। दैनिक लहू की लौ भी सुधि पाठकों से अपील करता है कि अब हमारा शहर, हमारे जिम्मे है। कोई व्यक्ति हॉट स्पॉट एरिया से आता है तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। इसमें सम्बन्धित परिवार के अलावा हम सबकी भलाई है।

हरियाणा में महाविद्यालय में परीक्षाएं 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक आयोजित करने का निर्णय

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा तकनीकी शिक्षा से जुड़े संस्थानों में अंतिम वर्ष की कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं पारंपरिक तरीके से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन परीक्षाओं के परिणाम 7 अगस्त 2020 तक घोषित किए जाएंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले संस्थानों के अंतिम वर्ष की कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं पहले की तरह करवाने का निर्णय लिया है, लेकिन इस दौरान भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजिंग आदि का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों के लिए छात्रावास नहीं खोले जाएंगे, लेकिन सामाजिक दूरियों के मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा से बाहर के जो विद्यार्थी इस दौरान कोई परीक्षा नहीं दे सकते हैं तो उनके लिए पिछली सभी परीक्षाओं का औसत लिया जा सकता है या वे बाद में खुद परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा देने या ग्रेड में सुधार के लिए विकल्प चुन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि इंटरमीडिएट समैस्टर के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे, जिसमें उनके पिछली कक्षा में प्राप्त अंकों का 50 प्रतिशत को वर्तमान समैस्टर के आंतरिक मूल्यांकन या असाइनमेंट के 50 प्रतिशत अंकों के साथ जोड़ा जाएगा। सरकार ने यह भी कहा कि यदि कोई विश्वविद्यालय कैंपस डिपार्टमैंटस के ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का इरादा रखता है, तो वह ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों का कोई पेपरबकाया है तो उन्हें परीक्षा से छूट देकर अगले समैस्टर में प्रमोट किया जा सकता है और रि-अपीयर आगे ले जा सकते हैं।
प्रवक्ता के अनुसार प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को केवल आंतरिक मूल्यांकन की गणना के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जहां पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं अभी तक संचालित नहीं हो पाई हैं वहां पर विद्यार्थियों की पिछली सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के औसत आधार पर या पिछली समैस्टर में थ्योरी की परीक्षाओं के औसत 80 प्रतिशत अंकों का आधार माना जा सकता है, इनमें जिसमें भी अधिक अंक बनते हैं उसको आधार मान सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों द्वारा अपने 'यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमैंटसÓ में एडमिशन व्यक्तिगत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जबकि उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक स्तर और स्नातकोत्तर स्तर के कॉलेजों के लिए पहले की तरह केंद्रीकृत ऑनलाइन एडमिशन किए जाएंगे।

पंजाब-राजस्थान ने सील की सीमा, हरियाणा के सीमावर्ती इलाके की मुश्किलें बढ़ी


पंजाब-राजस्थान ने सीमा सील करके हरियााणा के सीमावर्ती इलाकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात यह हो गई है कि राजस्थान में आसानी से प्रवेश मिल जाएगा, लेकिन वापिस आने के लिए ई-पास लेना होगा। जो आसानी से नहीं मिलेगा। कुछ ऐसे ही हालात पंजाब ने पैदा कर दिए हैं। वीकेंड पर पंजाब खुला होगा, पर सीमाएं सील होंगी। ऐसे में जिला सिरसा खासकर डबवाली इलाके के कामकाजी लोग भी पंजाब में प्रवेश नहीं कर पा रहे। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि जरुरी होने पर ही ई-पास दिया जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में सीमावर्ती इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

डबवाली(लहू की लौ)राजस्थान के बाद दूसरे पड़ौसी सूबे पंजाब ने भी सीमाएं सील कर दी हैं। पंजाब में वीकेंड पर शनिवार तथा रविवार को यह व्यवस्था लागू रहेगी। नई व्यवस्था के मुताबिक अंतरराजीय तथा अंतरजिला आवाजाही के लिए ई-पास जरुरी कर दिया गया है। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी में आने-जाने के लिए छूट तय की गई है। शनिवार को पहले दिन डबवाली से सटे पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब तथा बठिंडा की सीमा पर पुलिस तैनात रही। हरियाणा के लोगों की एंट्री नहीं मिली। ऐसे में लोगों ने बठिंडा या श्री मुक्तसर साहिब जाने के लिए चोर रास्तों का सहारा लिया। इधर राजस्थान की सीमा भी सील रही। लेकिन पंजाब की तरह सख्ती नहीं बरती गई। बाहरी व्यक्तियों को स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा था। राजस्थान से वापिस लौटने के लिए ई-पास जरुरी किया गया है।
शनिवार को बठिंडा रोड पर एएसआइ जरनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस तैनात थी। किसी को सीमा पार नहीं करने दी जा रही थी। डबवाली के गांव मटदादू से कार पर जा रहे छह लोगों को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस उनका चालान काटने को तैयार हो गई। ग्रामीणों ने जब बताया कि वे किसी के अंतिम संस्कार में शरीक होने जा रहे हैं तो पुलिस ने उन्हें जाने दिया। इधर मलोट रोड पर एएसआइ गुरदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस नाका लगाए हुए थी। यहां जाम जैसी स्थिति दिखाई दी। ई-पास देखकर ही पुलिस ने लोगों को जाने दिया। अन्य गाड़ी चालकों को वापिस भेज दिया।

गजटिड छुट्टियों वाले दिन आवाजाही के लिए ई-पास जरुरी कर दिया गया है। शेष पांच दिनों के लिए पुरानी व्यवस्था ही रहेगी।
-जिला मजिस्ट्रेट
बी. श्रीनिवासन, बठिंडा (पंजाब)

राजस्थान में इंट्री के लिए ई-पास की जरुरत नहीं। प्रदेश से वापिस लौटने या प्रदेश के नागरिक को बाहर जाने के लिए ई-पास जरुरी है।
-एसडीएम मांगी लाल सुथार, संगरिया (राजस्थान)

डबवाली में परेशानी बढ़ा रहे पंजाब से आ रहे बेसहारा पशु

8 मई 2020 को वीसी के जरिए मुख्यमंत्री के समक्ष उठा था मुद्दा
एक माह बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर नंदीशाला ने भेजी शिकायत

डबवाली(लहू की लौ)पड़ौसी सूबे पंजाब से बेसहारा पशु लगातार डबवाली में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में बेसहारा पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मामला करीब एक माह पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष उठ चुका है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर हालात यह हैं कि पशु हर रोज किसी को घायल कर रहे हैं। एकता नगरी की गली नं. 6 में लगातार दो मामले सामने आ चुके हैं। सिरसा रोड स्थित नंदीशाला मंडी डबवाली के प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायत में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने 8 मई 2020 को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरियाणा को बेसहारा गौधन मुक्त करने, गौशालाओं तथा नंदीशालाओं के प्रबंधन में आ रही समस्याओं पर विचार किया था। इसमें यह समस्या उभरकर सामने आई थी कि यहां पर अन्य राज्यों की सीमा हरियाणा से लगती हैं, वहां पर पड़ौसी सूबों से बेसहारा गौधन हरियाणा में प्रवेश करता है। डबवाली की सीमा पंजाब से लगती है। इसलिए पंजाब राज्य से बेसहारा गौधन हरियाणा में धकेला जाता है। नंदीशाला प्रबंधकों ने शिकायत के जरिए मुख्यमंत्री को बताया है कि डबवाली से करीब एक किलोमीटर दूरी पर पंजाब पशु मंडी आयोजित करता है। यहां पर किसान पशु बेचने के लिए आते हैं। साथ ही बेसहारा पशुओं को डबवाली सीमा में छोड़ दिया जाता है। हालांकि भारत सरकार की अधिसूचना के मुताबिक अंतरराजीय सीमा के 50 किलोमीटर के भीतर कोई भी राज्य पशु मंडी का आयोजन नहीं कर सकता। इसके बावजूद पशु मंडी संचालित हो रही है।

8 मई को वीसी के जरिए यह मुद्दा सीएम हरियाणा के समक्ष उठा चुका हूं। इसके बावजूद न तो सरकार न कोई कदम उठाया, न ही विभाग ने। इसलिए मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर डबवाली की सीमा के पास लगने वाली पशु मंडी को बंद करवाने की मांग की गई है। साथ ही डबवाली शहर में आ रहे बेसहारा गौधन को रोकने के लिए प्रशासन के माध्यम से सख्त कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की गई है।
-विनोद बांसल, प्रधान, नंदीशाला मंडी डबवाली


विश्व रक्तदाता दिवस विशेष


रक्तदान के प्रेमी हैं रामधन, 127 बार कर चुके हैं रक्तदान
जेबीटी नवीन नागपाल 87 तथा 77 बार रक्तदान कर चुके हैं डॉ. राजकपूर गर्ग




डबवाली(लहू की लौ) स्वेच्छिक रक्तदान की बात करें तो रोहतक के बाद सिरसा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। अकेले डबवाली में हर वर्ष 10 हजार यूनिट रक्तदान होता है। ऐसे रक्तदाताओं में से एक है रामधन। इस इंसान को रक्तदान प्रेमी कहा जाए तो कोई अचरज नहीं होना चाहिए। डबवाली के गांव रामपुरा बिश्नोइयां का रहने वाला यह 58 वर्षीय इंसान 127 बार रक्तदान कर चुका है। खास बात यह है कि इनका ब्लड ग्रुप रेयर है। पेशे से ऑटो चालक यह इंसान रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव होने के बावजूद 60 किलोमीटर के दायरे में रक्तदान करने पहुंच जाता है। रामधन ने वर्ष 1991 में रक्तदान की शुरुआत की थी। उन दिनों वह हनुमानगढ़ जंक्शन गया हुआ था। एक निजी अस्पताल में रक्त के अभाव में तड़प रही महिला को देखकर उसे रहा नहीं गया। चिकित्सक की प्रेरणा के बाद रामधन ने रक्तदान किया। महिला की जान बच गई। अब तक वह सिरसा, लुधियाना, चंडीगढ़, बीकानेर, जयपुर, हनुमानगढ़ के साथ-साथ इलाके में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में 127 बार रक्तदान कर चुका है। यह शख्स युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गया है। उसे रक्तदान करते देख रामपुरा बिश्नोईयां, रामगढ़, गोरीवाला, गंगा, झुट्टीखेड़ा के युवा रक्तदान करने लगे हैं।

रामधन की तरह उसका ऑटो भी रक्तदान के लिए प्रेरित करता है। कई तरह के स्लोगन उसने अपनी ऑटो पर लिखवाए हुए हैं। ऑटो में बैठी सवारी को बातों-बातों में वह रक्तदान करने का आह्वान करता है। इस ऑटो चालक का सीधा सा फार्मूला है कि एक व्यक्ति को रक्तदान के लिए कहोगे, वह अपने पूरे परिवार को रक्तदान के लिए कहेगा। परिवार में एक भी सदस्य जागरूक हो गया, तो पूरा परिवार रक्तदानी बन जाएगी।

रक्त से बची थी जान, अब बचा रहे दूसरों की जान
डबवाली निवासी नवीन नागपाल 87 बार रक्तदान कर चुके हैं। वे पेशे से जेबीटी हैं। उनके रक्तदाता बनने की कहानी दिलचस्प है। उनका जन्म वर्ष 1973 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। अगर समय पर रक्त न मिलता तो जच्चे-बच्चे में से किसी की जान जा सकती थी। जब नवीन करीब 22 साल के हुए तो उनकी मां राज रानी ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने रक्तदान करना शुरु किया। करीब 47 वर्ष के नवीन अब तक 87 बार रक्तदान कर अजनबियों से खून का रिश्ता जोड चुके हैं। उनके वाहन पर ब्लड डोनर लिखा हुआ है, साथ ही रक्तदान का डिजिट। हर तीन माह बाद वे रक्तदान करते हैं तो डिजिट बदल जाता है। नवीन नागपाल के अनुसार, आज तक उन्हें किसी तरह की कमजोर महसूस नहीं हुई। बल्कि फायदा हुआ है, आज तक कभी बीमारी ने घर नहीं किया।

उम्र 68 साल, फिर भी रक्तदान का जज्बा बरकरार
डबवाली निवासी डॉ. राजकपूर गर्ग करीब 68 वर्ष के हो चुके हैं। वे 77 बार रक्तदान कर चुके हैं। नियमानुसार वे रक्तदान नहीं कर सकते, लेकिन उनकी इच्छा है कि मरते दम तक रक्तदान करुं। डॉ. राजकपूर गर्ग ने बताया कि 1972 में मेडिकल कॉलेज रोहतक में बी फार्मेसी के दौरान जागरुक होकर पहली बार रक्तदान किया था। तब ऐसा लगा था कि जान निकल गई है। रिफ्रेशमेंट के बाद बाजार में बहुत कुछ खाया। कुछ दिनों बाद शरीर हलका-फुलका तथा एनर्जी से भरा लगा। तब से ऐसी लगन लगी कि अब यहां भी रक्तदान कैंप लगता है तो खून देने पहुंच जाते हैं। आज तक कभी भी शरीर में तकलीफ महसूस नहीं हुई।

सिरसा जिला में सर्वाधिक समय रक्तदान करने वालों में रामधन प्रेमी, नवीन नागपाल तथा डॉ. राजकपूर गर्ग आदि 8-10 लोगों का नाम सूची में शामिल है। ये ऐसे रक्तदाता है, जो युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुक करते हैं।
-अश्विनी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा

घर से पढ़ाओ अभियान.... बच्चे ढाणी में बैठे-बैठे पढ़ें, इसलिए जेबीटी ने गिफ्ट किया एंड्रॉयड मोबाइल


पाठशाला में इकलौते टीचर हैं संजीव बिश्नोई, पहली से पांचवीं में पढ़ते हैं 15 बच्चे


डबवाली(लहू की लौ) घर से पढ़ाओ अभियान तभी कारगर साबित होगा, जब बच्चों के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल होगा। गांव अबूबशहर की ढाणी गुरुनानक में बनी पाठशाला में कार्यरत जेबीटी संजीव बिश्नोई ने यह बात गांठ बांधते हुए बच्चों को हजारों रुपये कीमत का एंड्रॅायड मोबाइल गिफ्ट किया है। जिसकी सहायता से पांच ढाणियों के आठ बच्चे हर रोज लाइव क्लासिज लगा रहे हैं।
दरअसल, संजीव बिश्नोई जिस पाठशाला में कार्यरत हैं। वहां पहली से पांचवीं तक 15 बच्चों ने दाखिला ले रखा है। सभी बच्चे साथ सटी ढाणियों से ताल्लुक रखते हैं। पाठशाला में वे इकलौते अध्यापक हैं। उन्होंने बच्चों को घर बैठे पढ़ाना शुरु किया तो पता चला कि आकाशदीप, दलजीत, किरणजीत, अकवीर, चंचल, लवप्रीत आदि के पास एंड्रॉयड फोन ही नहीं है। शिक्षा विभाग के अभियान को सफल करने के लिए उन्होंने बाजार से मोबाइल खरीदा। एक बच्चे के परिजनों की आइडी लेकर सिम एक्टिवेट करवा दिया। फिर क्या था, सीधे ढाणी में पहुंच गए। आठ बच्चों को एक साथ मोबाइल गिफ्ट किया। उन्हें वाट्सएप या लाइव कॉल की जानकारी दी। हर रोज शाम को आठों बच्चे एक स्थान पर इक्ट्ठे होते हैं। शाम 5 बजे लाइव क्लास लगती है। उपरोक्त प्रयास की बदौलत शिक्षा विभाग ने प्रशंसा पत्र दिया है।

पाठशाला से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर पांच ढाणियां एक-दूसरे से सटी हुई हैं। ढाणियों के आठ बच्चों के परिजन सुबह ही दिहाड़ी पर चले जाते हैं, देर शाम को घर वापिस लौटते हैं। बच्चों ने समस्या उसे बताई थी। उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए मैंने एंड्रॉयड मोबाइल खरीदकर दिया है। अब बच्चों को पढऩे में कोई परेशानी नहीं हुई।
-संजीव बिश्नोई, जेबीटी
ढाणी गुरुनानक नगर पाठशाला, गांव अबूबशहर

आशा वर्करों का हर माह हो कोरोना टेस्ट : बेअंत कौर

डबवाली (लहू की लौ) नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस भादू के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आशा वर्कर्स यूनियन की ओर से सीएम को पत्र भेजकर आशा वर्कर्स महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है।
आशा वर्कर्स यूनियन की प्रधान बेअंत कौर ने बताया कि हरियाणा की आशा वर्कर कोरोना महामारी से लडऩे में फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर कार्य कर रही हैं और बार-बार मांग पत्र भेजने पर भी उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मांग पत्र में लिखा है कि आशा वर्कर लगातार लोगों के संपर्क में रहती हंै। इसलिए बिना किसी सिस्टम के बीच तमाम आशा वर्करों का महीने में एक बार कोविड-19 टेस्ट जरूर कराया जाए। संक्रमित आशाओं को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ आइसोलेशन कैंप में रखा जाए या अलग से आइसोलेशन कैंप बनाए जाए। आठ एक्टिविटीज पर राज्य सरकार से मिलने वाली 50 प्रतिशत इनसेंटिव दोबारा लागू किया जाए। आशाओं को अच्छी क्वालिटी के सैनिटाइजर आदि मिलने में भी समस्याएं आ रही हैं। आशा वर्करों को मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर एवं कंटेटमेंट जोन में काम करने वाली आशा वर्कर को सभी उपकरण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी आशाओं को चार हजार रूपये जोखिम भत्ता दिया जाए एवं आशा फैसिलिटेर पहले से मिल रही प्रोत्साहन राशि में किसी तरह की कोई कटौती न की जाए।