15 जून 2020

कंटेनमेंट जोन में 31 लोगों की सैंपलिंग, 48 घंटे में आएगी रिपोर्ट

वार्ड नं. 14 तथा 21 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
डबवाली(लहू की लौ)वार्ड नं. 14 तथा 21 में दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने दोनों इलाकों में सर्वे करवाया। 40 घरों में स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने दस्तक देकर 98 पुरुषों तथा 83 महिलाओं की जांच की। इसके अतिरिक्त 31 लोगों के सैंपल लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। 24 से 48 घंटों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है।
दिल्ली से लौटे हैं कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित मिले दोनों युवक दिल्ली से डबवाली लौटै हैं। एक युवक गुरुग्राम स्थित कंपनी में कार्यरत है। बताया जाता है कि वह 28 मई को डबवाली के पैसे निकलवाने डाकघर में गया था। 11 जून को सैंपलिंग हुई थी। शनिवार शाम को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डाकघर में जिस कर्मचारी ने उसका कार्य किया था, वह आधार कार्ड बनाता है। उस दिन उसने करीब 50 लोगों के आधार कार्ड बनाए थे। कोरोना संक्रमित युवक रिटायर्ड फौजी का बेटा है। जबकि दूसरा एक बिजली मैकेनिक का बेटा बताया जाता है। फिलहाल दोनों का सिरसा के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें, इससे पहले डबवाली में 8 मामले सामने आए थे। आठों ठीक होकर घर लौट चुके हैं। डबवाली कोरोना मुक्त था, एकाएक दिल्ली से लौटे लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
यात्री के बारे में यहां दे सकते हैं सूचना
अगर कोई बाहरी व्यक्ति गुपचुप तरीके से आकर रहने लगा है तो हमारा फर्ज है कि हम स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में बाहर से आने वाले नागरिकों के लिए जिला नागरिक अस्पताल सिरसा में फ्लू ओपीडी में जांच करवानी अनिवार्य है। फ्लू ओपीडी के लिए 90530-13961 या 90530-13967 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह दोनों नंबर 24 घंटे उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त किसी यात्री के बारे में 108 या फिर 01666-241155 पर कॉल कर सकते हैं। जिला उपायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रुम बना हुआ है। जिसका हेल्पलाइन नंबर 01666-248882, 98123-00947 है।

कोई टिप्पणी नहीं: