Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

bathinda लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bathinda लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

25 नवंबर 2024

खौफनाक! समलैंगिक संबंधों में अड़ंगा बनता था पति, पत्नी ने तांत्रिक के साथ मिलकर की हत्या


बठिंडा (लहू की लौ) पंजाब के तलवंडी साबो के गांव गाटवाली से एक भयावह हत्या की खबर सामने आई है। यहां एक तांत्रिक गुरप्रीत कौर ने अपनी चेली सुखबीर कौर के पति बलवीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद, मृतक के शव को छुपाने के लिए उसे जमीन में 7 फीट नीचे दबा दिया। मृतक बलवीर सिंह 18 नवम्बर से लापता था, जिसके बाद उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव तांत्रिक गुरप्रीत कौर के रिश्तेदार के घर के पीछे दबा हुआ पाया गया।

घटना की जानकारी

मृतक बलवीर सिंह की पत्नी सुखबीर कौर और तांत्रिक गुरप्रीत कौर के बीच पिछले तीन साल से गहरे संबंध थे। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे, और ये संबंध पति बलवीर सिंह के लिए एक अड़ंगा बन चुके थे। इसी दौरान 18 नवम्बर को बलवीर सिंह लापता हो गया। उसके परिवार ने कई दिन उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत: बलवीर सिंह के भाई प्रहलाद सिंह ने पुलिस को सूचना दी और तांत्रिक महिला गुरप्रीत कौर पर शक जाहिर किया।

डीएसपी राजेश स्नेही और थाना प्रभारी सरबजीत कौर की देखरेख में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जब मृतक की पत्नी सुखबीर कौर और तांत्रिक गुरप्रीत कौर से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर बलवीर सिंह की हत्या की थी। तांत्रिक गुरप्रीत कौर ने बताया कि उसने बलवीर सिंह को मारकर पहले अपने घर में रखा और फिर उसे अपने रिश्तेदार के घर के पीछे दबा दिया।

इसके बाद, पुलिस ने रविवार को बलवीर सिंह का शव घर के पीछे दबा हुआ बरामद किया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तांत्रिक गुरप्रीत कौर और मृतक की पत्नी सुखबीर कौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी के आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस का बयान

डीएसपी राजेश स्नेही ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मामले में कुल पांच लोग शामिल हैं, जिनमें तांत्रिक गुरप्रीत कौर और मृतक की पत्नी सुखबीर कौर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। 

17 नवंबर 2024

धुंध के कारण बस ट्रक से टकराई, 15 यात्री घायल

डबवाली (लहू की लौ) शनिवार सुबह डबवाली से चंडीगढ़ जा रही एक बस सडक़ पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को मंडी डबवाली एम्बुलेंस सर्विस के चालक कुलवंत सिंह ने तुरंत डबवाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

यह है घटना

पीआरटीसी के बठिंडा डिपो की बस सुबह करीब 4.20 पर डबवाली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। बस को कुलदीप सिंह पुत्र सुखदर्शन सिंह निवासी डबवाली चला रहा था। बस बठिंडा जिला के निकटवर्ती गांव रूलदूवाला से सवारी उठा कर भारत माला पर कुटी किशनपुरा ओवरब्रिज पर चढ़ी तो सडक़ पर खड़े एक ट्रक से कंडक्टर साइड से टकरा गई।

बस चालक कुलदीप सिंह ने बताया कि ट्रक पर कोई इंडीकेटर नहीं चल रहे थे और न ही कोई रेड रिफ्लेक्टर या सूचक चिन्ह लगे थे, जिससे सडक़ पर खड़े वाहन का पता चल सके। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी यात्री इधर-उधर गिर गए। करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से 7 घायलों को डबवाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

घायलों की सूची

कुलदीप सिंह (बस चालक), कुलविंद्र सिंह परिचालक ( पुत्र बेअन्त सिंह, निवासी सेखू), जशनदीप कौर (25) पुत्री कुलविंद्र सिंह निवासी डबवाली, गुरलाल सिंह (43) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी पक्का कलां, मनप्रीत कौर (29) पुत्री सुखविंद्र सिंह, निवासी फतूहीवाला, गुरतेज सिंह (50) पुत्र जोरा सिंह निवासी गहरी बुट्टर, गंगन (29) पुत्र सोहन राम, शान्ति देवी पत्नी सोहन राम निवासीगण वार्ड नं. 7, डबवाली, तेज सिंह (49) पुत्र गुरतेज सिंह निवासी गहरी बुट्टर व अन्य 5-6 सवारियों को मामूली चोटें आईं।

मेला से लौटे श्रद्धालुओं से भरी थी बस

बस सवारियों से भरी हुई थी।। इसका कारण काफी लोग राजस्थान के कलैत मेला में दर्शन करके वापिस गांव लौट रहे थे। दूसरा सरकारी जॉब में लगे लोग थे।


एम्बुलेंस चालक कुलवंत सिंह बने मददगार

डबवाली और पंजाब के कुुट्टी किशनपुरा में हुए इस बस हादसे सहित अन्य घटनाओं में एम्बुलेंस चालक कुलवंत सिंह ने फुर्ती से काम किया। उन्होंने अकेले ही करीब 12 घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया।

13 नवंबर 2024

13 Nov. 2024





 

22 प्रतिशत नमी वाले धान से भरे जा रहे बैग, देसूजोधा मंडी में किसानों का हंगामा


किसानों का आरोप-अधिक नमी वाला धान सड़ रहा, उसी से बैग भरे जा रहे

किसान बोले-मार्केट कमेटी तथा प्रशासनिक अधिकारी सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचे

बुधवार सुबह देसूजोधा मंडी में जुटेंगे किसान

डबवाली(लहू की लौ)मंगलवार शाम को देसूजोधा खरीद केंद्र पर बवाल हो गया। जब किसानों ने 22 प्रतिशत नमी वाले धान से बैग भर रहे एक व्यापारी को पकड़ लिया। किसानों के विरोध के बाद व्यापारी अपनी लेबर लेकर फुर्र हो गया। किसानों का आरोप है कि मार्केट कमेटी तथा एसडीएम कार्यालय में शिकायत देने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जिससे किसानों में रोष फैल गया। किसानों ने प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करके रोष जताया। किसानों के अनुसार बुधवार सुबह मंडी में मामले की जांच करवाई जाएगी।

किसान जसवीर सिंह भाटी शेरगढ़, हरबंस सिंह देसूजोधा, मनदीप ढिल्लों, सुंदरपाल, जसवंत सिंह, भूपिंद्र सिंह भोला, प्रितपाल सिंह, परमजीत च_ा, बलवीर सिंह, भजन सिंह, हरमंदर सिंह, गुरप्रेम सिंह देसूजोधा आदि ने बताया कि किसान करीब 15-15 दिनों से 17 प्रतिशत नमी वाला धान लेकर बैठे हैं। उनका धान खरीद नहीं किया जा रहा है, न ही तौल किया जा रहा है। जबकि 22 प्रतिशत नमी वाला धान तौला जा रहा है। सरेआम बैग भरे जा रहे हैं। यह सब सरकारी खरीद एजेसियों, राइस मिलर तथा मार्केट कमेटी की मिलीभगत से हो रहा है। इसके पीछे काट है। मनदीप ढिल्लों के अनुसार उनके पास साक्ष्य हैं, जिसके अनुसार 19 प्रतिशत नमी वाली धान को प्रति क्विंटल 13 से 15 किलोग्राम कटौती पर लिया जा रहा है। जबकि नियम 17 प्रतिशत नमी का है। किसान जगदेव सिंह ने इस संबंध में सारे साक्ष्य पेश किए हैं। लेकिन मार्केट कमेटी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे।


पंजाब के धान से भरी मंडी

किसान नेता जसवीरर सिंह भाटी, मनदीप सिंह ढिल्लों ने आरोप लगाया कि देसूजोधा मंडी पंजाब के धान से भरी पड़ी है। इस वजह से अनाज सड़ रहा है। मार्केट कमेटी की मिलीभगत से पड़ौसी सूबे का धान मंडी में पहुंचा है। अब उस धान को आढ़ती ठिकाने लगाने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। किसान नेता ने विजिलेंस जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसान को बुलाकर जांच की जाए, इससे बड़े मामले की खुलासा होगा।

----

खरीद एजेंसी नमी की जांच करती है। एजेंसी के कहने पर धान से बैग भरे जाते हैं। हमारा कोई कसूर नहीं है। मार्केट कमेटी ने नमी की जांच की है और धान में 22 प्रतिशत नमी मिली है तो हमें इसकी जानकारी नहीं है।

-मोहित गोयल, आढ़ती, गोयल ट्रेडिंग कंपनी, देसूजोधा

----

देसूजोधा मंडी में बैग में गीला धान भरा जा रहा है तो उसका कसूरवार आढ़ती है। एजेंसी का इसमें कोई लेनादेना नहीं है। मार्केट कमेटी को संबंधित आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। कार्रवाई का अधिकार मार्केट कमेटी का है। एजेंसी सरकार की हिदायतों के अनुसार खरीद करती है।

-बलकरण सिंह, निरीक्षक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग डबवाली

14 जून 2020

पंजाब-राजस्थान ने सील की सीमा, हरियाणा के सीमावर्ती इलाके की मुश्किलें बढ़ी


पंजाब-राजस्थान ने सीमा सील करके हरियााणा के सीमावर्ती इलाकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात यह हो गई है कि राजस्थान में आसानी से प्रवेश मिल जाएगा, लेकिन वापिस आने के लिए ई-पास लेना होगा। जो आसानी से नहीं मिलेगा। कुछ ऐसे ही हालात पंजाब ने पैदा कर दिए हैं। वीकेंड पर पंजाब खुला होगा, पर सीमाएं सील होंगी। ऐसे में जिला सिरसा खासकर डबवाली इलाके के कामकाजी लोग भी पंजाब में प्रवेश नहीं कर पा रहे। पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि जरुरी होने पर ही ई-पास दिया जाएगा। ऐसे में आने वाले दिनों में सीमावर्ती इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

डबवाली(लहू की लौ)राजस्थान के बाद दूसरे पड़ौसी सूबे पंजाब ने भी सीमाएं सील कर दी हैं। पंजाब में वीकेंड पर शनिवार तथा रविवार को यह व्यवस्था लागू रहेगी। नई व्यवस्था के मुताबिक अंतरराजीय तथा अंतरजिला आवाजाही के लिए ई-पास जरुरी कर दिया गया है। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी में आने-जाने के लिए छूट तय की गई है। शनिवार को पहले दिन डबवाली से सटे पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब तथा बठिंडा की सीमा पर पुलिस तैनात रही। हरियाणा के लोगों की एंट्री नहीं मिली। ऐसे में लोगों ने बठिंडा या श्री मुक्तसर साहिब जाने के लिए चोर रास्तों का सहारा लिया। इधर राजस्थान की सीमा भी सील रही। लेकिन पंजाब की तरह सख्ती नहीं बरती गई। बाहरी व्यक्तियों को स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा था। राजस्थान से वापिस लौटने के लिए ई-पास जरुरी किया गया है।
शनिवार को बठिंडा रोड पर एएसआइ जरनैल सिंह के नेतृत्व में पुलिस तैनात थी। किसी को सीमा पार नहीं करने दी जा रही थी। डबवाली के गांव मटदादू से कार पर जा रहे छह लोगों को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस उनका चालान काटने को तैयार हो गई। ग्रामीणों ने जब बताया कि वे किसी के अंतिम संस्कार में शरीक होने जा रहे हैं तो पुलिस ने उन्हें जाने दिया। इधर मलोट रोड पर एएसआइ गुरदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस नाका लगाए हुए थी। यहां जाम जैसी स्थिति दिखाई दी। ई-पास देखकर ही पुलिस ने लोगों को जाने दिया। अन्य गाड़ी चालकों को वापिस भेज दिया।

गजटिड छुट्टियों वाले दिन आवाजाही के लिए ई-पास जरुरी कर दिया गया है। शेष पांच दिनों के लिए पुरानी व्यवस्था ही रहेगी।
-जिला मजिस्ट्रेट
बी. श्रीनिवासन, बठिंडा (पंजाब)

राजस्थान में इंट्री के लिए ई-पास की जरुरत नहीं। प्रदेश से वापिस लौटने या प्रदेश के नागरिक को बाहर जाने के लिए ई-पास जरुरी है।
-एसडीएम मांगी लाल सुथार, संगरिया (राजस्थान)

10 जून 2020

नशीले पदार्थो की तस्करी के आरोप में महिला सहित 4 लोगों पर मामला दर्ज

बठिंडा (लहू की लौ)जिला पुलिस ने अलग अलग जगहों पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले 4 लोगों के कब्जे से नशीले पदार्थ बरामद कर सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानाकरी अनुसार थाना कैंट पुलिस ने हरदीप सिंह पुत्र नछतर सिंह निवासी गोबिंदपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 नशीली शीशियां विंसीरेक्स, 90 नशीली गोलियां केरिसोमा व 5.5 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं थाना कोटफत्ता पुलिस ने किरण सिंह पुत्र बाघ सिंह निवासी रायेखाना को काबू कर उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की है। थाना नंदगढ़ पुलिस ने जसविंदर कौर पत्नी मंदर सिंह, तरसेम सिंह पुत्र मंदर सिंह निवासी रायके कलां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 नशीली गोलियां कलेविडोल 100 एस.आर बरामद की है। पुलिस ने उक्त 4 आरोपियों में से 3 को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी तरसेम सिंह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

09 जून 2020

100 बोरी डोडा पोस्त सहित केंटर सवार 2 आरोपी गिरफ्तार




बठिंडा(लहू की लौ) बठिंडा पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस    ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में भुक्की चूरा पोस्त बरामद की। आज जि़ला पुलिस द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में आईजी बठिंडा रेंज जसकरण सिंह आईपीएस ने बताया कि नशे की खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एसएसपी बठिंडा डा.नानक सिंह के दिशा निर्देशों पर इंस्पेक्टर जगदीश कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ-1 ने मुखबरी के आधार पर गांव जिद्दा लिंक रोड के नजदीक नाकाबंदी के दौरान टाटा केंटर नंबर एच.आर 47बी 2867 को रोक कर तलाशी ली तो उक्त केंटर में से 100 बोरी डोडे पोस्त की बरामदगी हुई। आईजी बठिंडा ने बताया कि बरामद हुई 100 बोरियों में कुल 19 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुई जोकि केंटर में सवार आरोपी परमजीत सिंह पम्मा  निवासी मलोट व गुरमीत सिंह निवासी गांव पीरखां शेख जि़ला फिऱोजपुर, राजस्थान व मध्यप्रदेश से  लेकर आये थे जो आगे बेचने की फिराक में थे जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।