07 अक्तूबर 2009

इस बार इनेलो का साथ दो, हम नया हरियाणा देंगे- अजय


डबवाली : आप इस बार इनेलो का साथ दो, हम आपको खुशहाल मुस्कराता व लहलाहता हरियाणा देंगे। यह हमारा वादा ही नहीं बल्कि हमारा इरादा है। ये विश्वास भरे शब्द इनेलो के प्रधान महासचिव व राज्यसभा सांसद अजय सिंह चौटाला ने कहे। मंगलवार को डबवाली हलके के गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए इनेलो प्रत्याशी ने लोगों को विश्वास दिलवाया कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास का जो पहिया रूक गया था उसे, फिर से गति प्रदान की जाएगी। इनेलो के शासनकाल में बिजली व पानी की कमी नहीं रहेगी वहीं व्यापारी व दुकानदार वर्ग इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलवाकर, भयमुक्त माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा। अजय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के बिजली समस्या के हल करने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही हुड्डा ने बिजली संकट छह माह बाद हल करने की बात कही थी परन्तु पौने पांच वर्ष बीत गए, प्रदेश में बिजली संकट हल होने की बजाय बढ़ता ही चला गया और प्रदेश की जनता बेहाल रही। अब विधानसभा चुनावों में फिर से हुड्डा ने बिजली संकट हल करने के नाम पर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि हुड्डा ने अपने पिछले शासनकाल में बिजली का संकट क्यों नहीं हल किया। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब दोबारा हुड्डा की चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आएगी और इनेलो को भारी बहुत देकर सरकार बनाएगी। अजय चौटाला ने स्पष्ट कहा कि सीएम हुड्डा ने हरियाणा के हित सोनिया गांधी के हाथों में गिरवी रख कर प्रदेश के हिस्से का बिजली पानी, दिल्ली को देते रहे। उन्होंने कहा बिजली-पानी का संकट हल कर कांग्रेस की बस की बात नहीं है, यह तो इनेलो ही हल कर सकती है। उन्होंने वायदा किया कि इनेलो के सत्ता में आते ही किसी घर में एक सैकेंड के लिए भी अंधेरा नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आपसी भाईचारा बिगाडऩे व क्षेत्रवाद फैलाने के मामले पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विकास का दायरा केवल रोहतक शहर तथा नौकरियां किलोई हलके तक सीमित कर दी थी। यही कारण है कि आज सिरसा में छह वर्ष शुरू किया गया फ्लाईओवर पांच वर्ष में भी पूरा नहीं करवाया गया, यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गया और सिरसा जिले में किसी को रोजगार नहीं मिला। यदि यहां किसी को रोजगार मिला तो, वह किलोई से आकर लगा। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि 13 अक्टूबर को एक झण्डे के नीचे एकत्रित होकर चश्मे वाला बटन दबा देना। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि इनेलो के सत्ता में आने पर क्षेत्रवाद समाप्त कर समान रूप से प्रदेश को विकास करवाया जाएगा और नौकरियों में सिरसा के लोगों का हक बहाल किया जाएगा। आज अजय सिंह ने गांव जगमालवाली, असीर, माक्खा, पिपली, मिठड़ी, नीलांवाली, मांगेआना, डबवाली गांव, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिका, देसूजोधा, फूलों, हेबुआना, हस्सु आदि गांवों का दौरा किया। गांवों में अजय चौटाला को भारी समर्थन मिला। इस अवसर पर निवर्तमान विधायक डॉ. सीता राम, सुरजीत सिंह मांगेआना, नरेंद्र बराड़, गुलजिंद्र, धर्मवीर नैन ,जगसीर सिंह, काला जापानी सहित इनेलो के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: