10 अक्तूबर 2009

हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा-चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा ही गरीब व कमजोर वर्ग की विरोधी रही है और हमेशा ऐसी नीतियां बनाती है जिसका फायदा चंद पूंजीपति घरानों को हो सके। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने का नारा देकर बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना कांग्रेस की सोच का एक हिस्सा है। वे शुक्रवार देर शाम को यहां की अनाज मण्डी के सामने स्थित हुड्डा ग्राऊंड में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियों पर काम करते हुए इनेलो ने हमेशा आम आदमी के बारे में सोचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार बनाने के लिए लोगों का एक-एक वोट जरूरी है और यह वोट डलवाने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ताओं को घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना है और मतदान के दिन भारी मतदान करवाना है। चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर चौटाला भी पूरी लय में दिखाई दिए। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी। हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा। कांग्रेस सरकार को कोसते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि महंगाई, बिजली-पानी की कमी, बिगड़ी कानून व्यवस्था ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने हर हरियाणा वासी को परेशान और हताश किया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि मौजूदा जनविरोधी सरकार को चलता कर इनेलो के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इनेलो के सत्ता में आने पर पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने हुड्डा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कि हुड्डा सरकार शिक्षक भर्ती करने के नाम पर पिछले साढ़े वर्षों से बेरोजगारों को झूठे आश्वासन देती रही है परन्तु अब यह सच्चाई सामने आ गई है और अब तक किसी भी पद पर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाई है। इस अवसर पर पंजाब के उप- मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की हवा बह रही है और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला होंगे। उन्होंने सीएम हुड्डा पर वार करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की चिंता हुड्डा को नहीं बल्कि इसकी चिंता इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को है, वही प्रदेश की जनता का भला कर सकते हैं। पंजाब के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा का दौरा किया है और प्रदेश में इनेलो की जो आंधी चली थी वही अब तूफान बन चुकी है और इसके आगे कांग्रेस के सारे झंडे व तंबू उखड़ जाएंगे। इस मौके पर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र डबवाली से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि एक बार विधानसभा की सीट को झोली में डाल दें, तो कभी भी उसकी तरफ किसी को कोई निराशा नहीं होगी। इस मौके पर मनप्रीत सिंह बादल, त्रिलोचन सिंह ने भी सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: