10 अक्तूबर 2009

31 सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन

- भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्र शेखावत और मुकेश आचार्य इंस्पेक्टर बने श्रीगंगानगर। पुलिस विभाग ने 31 सब इंस्पेक्टरों का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है। इनमें बीकानेर रेंज के तीन सब इंस्पेक्टर-भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्रसिंह शेखावत और मुकेश आचार्य शामिल हैं। इन तीनों को आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पुलिस विभाग ने इस प्रमोशन टेस्ट के लिए राज्यभर से लगभग साढ़े 400 सब इंस्पेक्टर शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा के बाद 129 सब इंस्पेक्टर आउट डोर टेस्ट के लिए चयनित हुए। इनमें से 39 सब इंस्पेक्टर आउट ऑफ टेस्ट पास नहीं कर सके। शेष 90 सब इंस्पेक्टरों का कल गुरूवार को जयपुर में इंटरव्यू हुआ। पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक राठौड़ व सुनील माथुर और पुलिस अधीक्षक हवासिंह घुमारिया के पैनल ने इंटरव्यू लिये। गुरूवार देर रात को पदोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टरों की सूची जारी हुई। गोलूवाला के थानाप्रभारी जीतेंद्रसिंह शेखावत, बीकानेर में ट्रेफिक पुलिस में द्वितीय अधिकारी भूपेंद्र सोनी और बीकानेर में नियुक्त मुकेश आचार्य के नाम इस सूची में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ में नियुक्त सब इंस्पेक्टर विजय मीणा की पदोन्नति के फैसले को पैनल ने एक बंद लिफाफे में सुरक्षित रखा है, क्योंकि विजय मीणा के विरूद्ध एक प्रकरण में विभागीय जांच अभी विचाराधीन है। यह जांच पूरी होने के बाद बंद लिफाफे को खोला जाएगा। चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले: बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मेघचंद्र मीणा ने आज एक आदेश जारी कर चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिये हैं। श्रीगंगानगर जिले में नियुक्त एसआई संपत्तराज, गजेसिंह और हरजिंद्रसिंह तथा चूरू जिले में नियुक्त रामसिंह को बीकानेर जिले में पदस्थापित किए जाने के आदेश जारी हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: