Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

26 नवंबर 2014

गांवों में हटेंगे नजायज कब्जे-एसडीएम

डबवाली (लहू की लौ) गांव में सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। सभी गांवों के नाजायज कब्जे हटाए जाएंगे। यह बात डबवाली के एसडीएम सतीश कुमार ने आज गांव पन्नीवाला रूलदू के सरकारी हाई स्कूल में गांव की पंचायत और ग्रामीणों की बैठक को संबोधन करते हुए कही।
इससे पहले एसडीएम सतीश कुमार ने गांव का दौरा करके नाजायज कब्जोंं बारे में जानकारी ली और गांव में सफाई प्रबंध करने और नाजायज कब्जे हटाने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि नाजायज कब्जे करने वाले अब कानून से नहीं बच सकते और यदि उन्होंने सरकारी अधिकारियों की हिदायत पर ख़ुद नाजायज कब्जे न हटाए तो उन को कब्जे हटाने ऊपर आने वाला खर्च भी देना पड़ेगा।  इस मौके पर बीडीपीओ राजेश शर्मा, प्रिंसीपल सुरजीत मान, सरपंच हरमंदर सिंह, एसडीओ पंचायती राज सतीश मेहता, पंचायत अधिकारी राम प्रकाश, जे.ई. हरजिन्दर सिंह, पंचायत सचिव नवीन कुमार, मा. सुरजीत सिंह, दर्शन सिंह नंबरदार, गुरांदित्ता सिंह नंबरदार, मुकन्द सिंह सूबेदार, सतपाल चालाना, गमदूर सिंह, पूर्व सरपंच जसवीर सिंह समेत ओर गांव वासी मौजूद थे।

स्कूली बच्चों पर तनख्वाह लुटा देता है यह पुलिसवाला

डबवाली (लहू की लौ) यह पुलिसवाला अपनी तनख्वाह स्कूली बच्चों पर लूटा रहा है। यह कार्य कल से नहीं, पिछले करीब सत्ताईस वर्षों से कर रहा है। प्रदेश के स्कूली बच्चों में राष्ट्र के प्रति भावना को जागृत करने निकला हरियाणा पुलिस का जवान एक वर्ष में करीब 30 कार्यक्रमों का आयोजन करता है। पहली बार जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव मसीतां में कार्यक्रम करने जा रहा है।
जिला सोनीपत के गांव भदाना निवासी ऋषिपाल भदाना की नियुक्ति मधुबन में है। हरियाणा पुलिस में शराबंदी जैसे विषयों पर प्रदर्शनी लगाकर अपने साथियों को शराब की लत छोडऩे का संदेश देने वाले इस जवान ने अपने गांव भदाना से राष्ट्र भ्रातृ यज्ञ समारोह की शुरूआत की थी। 1987-88 में पहली बार आयोजन करने वाले इस जवान ने पिछले पंद्रह वर्षों में छुट्टी के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपने खर्च विभिन्न कार्यक्रम किये।
प्रत्येक कार्यक्रम में 25 बच्चों का सम्मान
अपनी जीवन संगिनी सविता रानी के साथ राष्ट्र एकता का संदेश देने निकला यह पुलिसवाला प्रत्येक कार्यक्रम में 25 बच्चों को सम्मानित करता है। जिसका खर्च करीब तीन से चार हजार रूपये बैठता है। एक साल में तीस स्कूलों में कार्यक्रम करता है।

कार्यक्रम आज
यह पुलिसवाला बुधवार को पहली बार जिला सिरसा के खंड डबवाली के गांव मसीतां में राष्ट्र भ्रातृ समारोह आयोजित करने जा रहा है। इसके तहत सामाजिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।


यूं चला अभियान
मैं बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था। लेकिन राष्ट्र के प्रति लोगों की भावना न होने पर दु:ख हुआ। इसलिये उपरोक्त अभियान की शुरूआत की। छुट्टी लेकर अपने अभियान को आगे बढ़ा रहा हूं।
-ऋषिपाल भदाना
एएसआई, मधुबन

नशे को खत्म करना चाहती है चौदह साल की कोमलप्रीत

23 नवंबर को पटियाला में खेलकर नेशनल लेबल पर क्वालिफाई किया


डबवाली (लहू की लौ) पंजाब च नशा बहोत बिकदा है। मेरे पिंड दा वी हाल चंगा नी। नशे दे खातमे लई मैं पंजाब दी पहली महिला डीजीपी बनना चाहुंदी आ। यह कहना है सीबीएसई कलस्टर गेम्स में प्रदेश स्तरीय मुकाबलों में सिल्वर मेडल जितकर नेशनल मुकाबलों के लिये क्वालिफाई करने वाली चौदह वर्षीय कोमलप्रीत कौर का।

पटियाला में हुई प्रतियोगिता
बाल मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल की 9वीं कक्षा की इस छात्रा ने 23 नवंबर को पटियाला के बुड्ढा दल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई प्रतियोगिता में जोरदार प्रदर्शन किया। 15.3 सैकेंड में 100 मी. दौड़ पूरी की। दौड़ में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कोमलप्रीत कौर गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गृहक्षेत्र लंबी के तहत आने वाले गांव कखांवाली की रहने वाली कोमप्रीत के पिता दलजीत सिंह भारतीय सेना से लॉस नायक के पद से सेवानिवृत्त हैं। जो अपनी बेटी को बेटों से कम नहीं आंकते। 
पिता की डांट ने पहुंचाया राष्ट्रीय स्तर पर
पिता के कहने पर कोमलप्रीत ने दो माह पहले ही दौड़ शुरू की है। सुबह साढ़े चार बजे से लगातार साढ़े छह बजे तक गांव में दौड़ लगाने लगी। आरंभ में सांस फूलने पर जब पांव डगमगाने लगे तो पिता सहारा बने। कोमलप्रीत के अनुसार ऐसा होने पर पिता ने डांटते, कहते दौड़ो, जल्द दौड़ो। उस समय पापा की डांट पर गुस्सा आता था। आज जब सिल्वर मैडल मिला तो डांट का मतलब समझ में आया। नेशनल क्वालिफाई करने के बाद वे लगातार मेहनत करेगी। सुबह प्रेक्टिस के बाद स्कूल टाईम में प्रेक्टिस। इसके बाद रात को साढ़े 8 से साढ़े 9 बजे तक गांव में प्रेक्टिस करूंगी।
11 सैकेंड में पूरी करूंगी 100 मीटर
छात्रा ने बताया कि दो माह में वह 13 से 14 सैकेंड में 100 मीटर दौड़ लगा लेती है। लेकिन प्रदेश स्तरीय गेम्स में वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई। पहले नंबर पर आने वाली लड़की ने 14.7 सैकेंड में 100 मीटर दौड़ पूरी की। उसका लक्ष्य 11 सैकेंड में दौड़ पूरी करने का है। जिसके लिये वह विद्यालय के डीपीई सुखविंद्र सिंह की देखरेख में लगातार मेहनत करेगी और अपनी कमियां दूर करेगी।


अनुशासन को लागू करने का प्रयास
भारतीय सेना में सर्विस के दौरान मिले अनुशासन को अपने बच्चों पर लागू कर रहा हूं। जिसका परिणाम कोमलप्रीत की सफलता के रूप में सामने है। उम्मीद है कि बेटी नेशनल पर अच्छा खेलकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगी। अपनी उम्मीदों को पंख लगायेगी।
-दलजीत सिंह (कोमलप्रीत कौर के पिता)

विशेष सुविधाएं देने का प्रयास
स्कूल की बेटी ने पहली बार नेशनल में जगह बनाई है। जिससे स्कूल का नाम रोशन हुआ है। कोमलप्रीत को स्कूल में विशेष सुविधाएं देने के प्रयास किये जाएंगे। ताकि अन्य बच्चे कोमलप्रीत को देखकर बेहतर कर सकें।
-एसके कौशिक प्रिंसीपल

कमियां दूर करने का प्रयास
स्टेट लेबल कंपीटीशन में जो कमियां सामने आई, उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा। नेशनल लेबल के लिये तैयारी शुरू कर दी गई है।
-सुखविंद्र सिंह, डीपीई

उपायुक्त ने संभाला कार्यभार

सिरसा (लहू की लौ) नवनियुक्त उपायुक्त निखिल गजराज ने आज कार्यभार संभाल लिया है। वे जिले के 37वें उपायुक्त हैं तथा 2008 बैंच के आईएएस अधिकारी हैं। वे इससे पहले कुरूक्षेत्र में नियुक्त थे। इसके अलावा वे हिसार में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर तथा रोहतक में प्रशासक हुड्डा के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। उनके कार्यभार सम्भालने के अवसर पर नगराधीश निर्मल नागर, जिला राजस्व अधिकारी यतिन्द्र कुमार छोकर तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दलीप सिंह सहित उपायुक्त कार्यालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे। 

नॉन टीचिंग स्टॉफ और प्रिंसीपल ने सफाई बनाये रखने का प्रण लिया

डबवाली (लहू की लौ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने के लिए मंगलवार को गुरूनानक कॉलेज किलियांवाली के नॉन टीचिंग स्टॉफ ने कॉलेज प्रांगण की सफाई की। इस अभियान में कॉलेज दफ्तर के सभी कर्मचारियों और प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा ने भाग लिया। 
सफाई अभियान के तहत  कॉलेज कैम्पस के अन्दर के  सारे मार्ग,बरामदे और मेन गेट के साथ लगती सारी जमीन साफ की। प्रिंसीपल और सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता के इस वातावरण को सदैव कायम रखने का प्रण लिया।

मिट्ठू सिंह बराड़ को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो प्रवक्ता एवं पार्टी के मीडिया प्रभारी राम सिंह बराड़ के पिता मिट्ठू सिंह बराड़ को मंगलवार को डबवाली में आयोजित एक समारोह में विभिन्न प्रमुख नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनकी आत्मिक शंाति के लिए प्रार्थना की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला, इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, विधानसभा में उपनेता एवं पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, जिला परिषद चेयरमैन डॉ. सीता राम, भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चौपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार बलजीत बल्ली, खुशहाल लाली, अमरजीत सिंह सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक व राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्व. मिट्ठू सिंह बराड़ को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का परिवार मिलन समारोह 12 को

डबवाली (लहू की लौ) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की एक आवश्यक बैठक शाखाध्यक्ष प्रीतम बांसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लोहड़ी पर्व के अवसर पर 12 जनवरी को परिवार मिलन समारोह का आयोजन करने का फैसला लिया गया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष दविंद्र मित्तल, सभापति कुलदीप गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राकेश गर्ग भीटीवाला, मदन लाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, चरण कमल गोयल, धर्मपाल कालझरानी, प्रो. विजय गर्ग, तरसेम गर्ग सहित सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। 

सद्भावना दिवस के रूप में मनाया झंडा दिवस



डबवाली (लहू की लौ) राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों व एनसीसी एयरविंग कैडेट्स ने मंगलवार को नं. 1 हरियाणा एयर स्कवाड्रन एनसीसी हिसार के तत्वावधान में साम्प्रदायिक सद्भावना सप्ताह के अंतिम कार्य दिवस को झंडा दिवस के रूप में मनाया। 
 इस अवसर पर कैडेट्स ने स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, रामनिवास पटवारी, विद्यालय प्रिंसीपल प्रवीण कुमार गौड, एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी ने सम्बोधित किया। इस मौके पर राम निवास अहलावत नहरी पटवारी को भाईचारा बढ़ाने, समाजसेवा करने तथा साईकिल चलाने के लिए प्रेरित करने की मुहिम चलाने पर सम्मानित किया। 

26 Nov. 2014





25 नवंबर 2014

शेक्सपियर : फादर ऑफ कंपोजिट थियेटर की धूम

कुछ ही दिनों में 120 देशों में पहुंची एसएम देवगण की पुस्तक

डबवाली (लहू की लौ) 65 वर्षीय भारतीय की अंग्रेज नाटककार पर लिखी पुस्तक को विश्व में वर्ष 2014 की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों में स्थान मिला है। शेक्सपियर : फादर ऑफ कंपोजिट थियेटर नाम की यह पुस्तक विश्वभर में सराही जा रही है। पुस्तक का प्रकाशन लंदन की एक निजी कंपनी ने किया है। चार भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी यह पुस्तक अब तक विश्व के 120 देशों में पहुंच चुकी है।
क्या है पुस्तक में
इस पुस्तक को मंडी किलियांवाली निवासी डॉ. एसएम देवगण ने लिखा है। लेखक ने अपनी पुस्तक में करीब चार सौ साल पहले के अंग्रेजी नाटककार शेक्सपियर के लिखे नाटकों की तुलना भारतीय नाट्य शास्त्र, ग्रीक थियेटर, रशिया के पियोर थियेटर तथा जापान के कंबोकी जैसे थियेटर से की है। लेखक ने अपनी किताब में लिखा है कि जो नाटक आज से चार शताब्दी पूर्व लिखे गये थे, आज भी विश्व में मंचित होने वाले नाटकों पर उनका गहरा प्रभाव है। शेक्सपियर के नाटक मन, दिमाग पर असर करके व्यक्तित्व को प्रभावित करने वाले होते थे। आज भी नाटक उसी पद्धति पर चल रहे हैं। नाटक मनुष्य की मानसिकता में परिवर्तन करने का दम रखते हैं।
2002 में लिखी थी पुस्तक
इस संवाददाता से बातचीत करते हुये एसएम देवगण ने कहा कि शेक्सपियर पर उपरोक्त पुस्तक उन्होंने वर्ष 2002 में लिखी थी। लंबे समय के बाद उनके बेटे तिपेशवर ने पुस्तक की रूपरेखा को लंदन की एक पुस्तक प्रकाशन कंपनी के पास भेजा। पुस्तक की समरी लेने के बाद कंपनी ने पुस्तक को मंगवा लिया। प्रकाशन के बाद इसको विश्वभर में रिलीज किया है। उनकी पुस्तक का प्रकाशन लंदन, भारत, अमेरिका तथा कनाडा में अलग-अलग भाषाओं में किया जा चुका है। विश्व भर में जितनी पुस्तकें बिकेंगी उनका 25 प्रतिशत हिस्सा कंपनी उसे देगी।
यूं प्राप्त किया ज्ञान
पढ़ाने के साथ-साथ लेखक खुद भी पढ़ते रहे हैं। पढ़ाने के साथ-साथ देवगण ने बीएड, एमएड, पीएचडी के साथ-साथ लॉ की डिग्री प्राप्त की। पीएचडी के दौरान ही उन्हें स्टेज क्राफ्ट ऑफ शेक्सिपयर विषय पर शोध करने का मौका मिला। इस दौरान वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली के साथ-साथ बनारस तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे में गये। भारतीय नाटक शैली के साथ विश्व भर में प्रचलित अन्य शैलियों के अध्ययन करने का मौका मिला। जिसके बाद उन्होंने उपरोक्त विषय पर किताब लिखी।

पिता की कहानी ने दी मंजिल
विभाजन के समय लाहौर के गांव लक्खो को छोड़कर डॉ. एसएम देवगण का परिवार भारत में बसा था। उनके पिता हरबंस लाल पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर थे। उनके पिता को किताबें पढऩे का शौंक था। पिता से कहानी या कविता सुने बिना नींद नहीं आती थी। पिता से मिली किताबें पढऩे की आदत ने देवगण को विश्व भर में ख्याति दी है।


नाम : सुरिंद्र मोहन देवगण
(एसएम देवगण)
जन्म : 3 अप्रैल 1949
स्थान : जीरा (फिरोजपुर)
परिचय : राजकीय हाई स्कूल में मेट्रिक करने के बाद मोगा स्थित डीएम कॉलेज में बीए ऑनर की। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस चंडीगढ़ से एमए (अंग्रेजी) की। इसके साथ ही खालसा कॉलेज अमृतसर में लेक्चरशिप ली। करीब 11 साल बीताने के बाद उन्होंने डीएवी कॉलेज जलालाबाद में वाईस प्रिंसीपल के रूप में नौकरी की। चार साल रहने के बाद डीएवी कॉलेज के शताब्दी समारोह में सीनियर लेक्चरर को प्रिंसीपल बना दिया गया। जिसके आधार पर वे पहली बार कल्याण (मुंबई) में डीएवी पब्लिक स्कूल के बतौर प्रिंसीपल नियुक्त हुये। इसके साथ ही वे गुजरात तथा महराष्ट्र स्थित डीएवी स्कूलों के डिप्टी रीजनल डायरेक्टर बनाये गये। बाद में पटियाला स्थित डीएवी संस्थान में नौकरी की। इसके बाद मंडी किलियांवाली स्थित बाल मंदिर स्कूल में प्रिंसीपल के रूप में करीब छह साल बिताये। प्रिंसीपल के रूप में मंडी किलियांवाली आने के बाद वे यहीं पर रहकर यहीं के हो गये।


सोशल साईंटस पर 40 लाख लोगों ने सराहा

सपोंसर कर रही कंपनी ने देवगण की किताब को सोशल नेटवर्किंग साईटस पर भी बिक्री के लिये उतारा है। ब्रीफ में दिये किताब के आंकलन पर विश्वभर में तेजी से लाईक किये जा रहे हैं। अब तक करीब 40 लाख लोगों ने लाईक किया है। देवगण के अनुसार दुनिया के 120 मुल्कों में किताब की बिक्री से होने वाली आमदन का 25 प्रतिशत हिस्सा उन्हें मिला। हालांकि किताब संबंधी बिक्री का पूरा कंट्रोल विश्व स्तरीय कंपनी के हाथों में है।

शेक्सपियर ने लिखे थे 38 नाटक

एसएम देवगण के अनुसार शेक्सपियर विश्व के सबसे बड़े नाटककार हुये हैं। अपनी जिंदगी में उन्होंने 38 नाटक लिखे। जोकि हास्यरस, दुखांत तथा इतिहास पर आधारित हैं। इन नाटकों में 154 गीत भी शामिल हैं।


अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में किताब की कीमत

लंदन 8 पाऊं

भारत 849/- (बाऊंड)
377/- (पेपर बाऊंड)
अमेरिका 18 डॉलर
कनाडा 16 डॉलर

सफाई नहीं हो रही, डस्टबिन भरा पड़ा है तो डायल करें 94683-88900

डबवाली (लहू की लौ) एसडीएम सतीश कुमार लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। स्वयं झाडू लगाकर लोगों के लिये प्रेरणा बन रहे हैं। स्वच्छता के मामले में लोगों को शिकायत न रहे इसलिये डस्टबिन पर सीनेटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला का मोबाइल नं. 94683-88900 लिखवाया जा रहा है। ताकि लोग गंदगी से भरे डस्टबिन या फिर कूड़ा कर्कट को उठवाने के लिये सीधा सीनेटरी इंस्पेक्टर से संपर्क साधकर स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ा सकें। अगर सीनेटरी इंस्पेक्टर शिकायत पर सुनवाई न करे तो आप सीधा एसडीएम सतीश कुमार के सरकारी मोबाइल नं. 98123-00903 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

कुष्ठ आश्रम में चला सफाई अभियान
स्वच्छता अभियान जारी है। सोमवार को एसडीएम सतीश कुमार ने कुष्ठ आश्रम में सफाई अभियान चलाया। उनका साथ नप सचिव ऋषिकेश चौधरी, सीनेटरी इंस्पेक्टर तथा वियोगी हरि शर्मा ने दिया। इस मौके पर एसडीएम ने आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों को साफ-सफाई रखने का आह्वान किया। उनकी समस्याएं भी सुनी।

गंदगी का आलम
स्वच्छता अभियान के बावजूद शहर में विभिन्न जगहों पर गंदगी का आलम है। कई-कई दिन गंदगी का उठान नहीं होता। ऐसे में शहरवासियों को भारी दिक्कत आ रही है। गंदगी की वजह से रोग पनपने का भी खतरा बना हुआ है।


करीब डेढ़ साल पूर्व नगर परिषद ने शहर के डस्टबिन से कूड़ा एकत्रित करने के लिये रिफ्यूज कंपेक्टर खरीदा था। तब से वह कम्युनिटी हाल में खड़ा हुआ कबाड़ हो रहा है। शहर की स्वच्छता से जुड़े इस महत्वपूर्ण उपकरण की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा। डस्टबिन खाली करने में यहां नगर परिषद कर्मी घंटों लगा देते हैं, वहीं इस कंपेक्टर की सहायता से वहीं कार्य मिनटों में हो सकता है।

बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक 26 को

डबवाली(लहू की लौ)आगामी 26 नवम्बर को उपमण्डल के सभी बूथ लेवल अधिकारियों की मीटिंग तहसील कार्यालय  में प्रात:  11 बजे और बाद दोपहर 2 बजे होनी निश्चित हुई है।
यह जानकारी देते हुए उपमण्डल अधिकारी (ना.) सतीश कुमार ने बताया कि इस प्रस्तावित मीटिंग में सभी बूथ लेवल अधिकारियों को नए वोट बनाना, नाम इत्यादि का शुद्धिकरण करना एवं वोटर लिस्ट से, जो स्थान छोड़ गये, जिन की मृत्यु हो गई इत्यदि वोटरों के नाम काटने बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये सभी बूथ लेवल अधिकारी 7 दिसम्बर व 14 दिसम्बर को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। 

सुबह बनाई, रात को गिराई



डबवाली (लहू की लौ) रेलवे बीकानेर मंडल की डीआरएम मंजू गुप्ता के आदेश पर रेलवे क्षेत्र में जा रहे मार्गों को बंद करने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में रविवार को सब्जी मंडी के नजदीक मार्ग को बंद कर दिया गया। लेकिन सोमवार सुबह ही बंद मार्ग खुला मिला। किसी असामाजिक तत्व ने रास्ता बंद करने के लिये लगाई गई ईंटें उखाड़ फेंकी। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व डीआरएम मंजू गुप्ता ने डबवाली रेलवे स्टेशन का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने रेलवे क्षेत्र में गंदगी के अंबार होने पर आपत्ति दर्ज की थी। स्टेशन अधीक्षक महेश सरीन ने गंदगी रेलवे बाऊंड्री पार से आने की बात कही थी। जिस पर डीआरएम ने बाजार से रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले मार्गों को बंद करने के आदेश जारी किये थे। रविवार को जैसे ही आदेश सिरे चढऩे लगे तो असामाजिक तत्वों ने बनी बनाई दीवार को गिरा दिया। रेलवे के जेई अरूण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल आऊट ऑफ स्टेशन हैं, वापिसी पर मौका देखेंगे।

पेंटिंग में डीएवी ने मारी बाजी

डबवाली (लहू की लौ) एक्सिस बैंक ने पेटिंग के जरिये बैंक की जानकारी देने के लिए राजा राम वरिष्ठ कन्या विद्यालय में शाखा प्रबधंक अंकित गर्ग की अध्यक्षता में रविवार को बच्चों में पेटिंग कम्पीटिशन (स्पैशल) करवाया। जिसमें 12 विद्यालयों के 120 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ये रहे विजेता
प्रतियोगिता टीम के सदस्य संदीप गोयल, मुकेश सचदेवा, राजेश कुमार, रीतू मलिक, खुशमीन कौर तथा भारतभूषण ने बताया कि कार्यक्रम में ऑप्रेशन हैड अनिल सेठी, ब्रांच सैल मैनेजर प्रवीण सिंगला भी शामिल हुए। प्रतियोगिता में विषय इंडियन इन, वल्र्ड पीस तथा मिशन मार्स थे। उनके अनुसार प्रयिोगिता में डीएवी स्कूल के विशाल, सविता तथा हरियाणा पब्लिक स्कूल की नम्रता क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे।

अभय सिंह इनेलो की हार का ठीकरा दूसरों पर न फोड़े-शर्मा

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़े वरिष्ठ भाजपा नेता देव कुमार शर्मा ने ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें डेरा सच्चा सौदा के बाबा ने हरवाया है व अब भाजपा भी उसे बचा नहीं पाएगी। शर्मा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें चैलेंज करना ठीक नही है। इस प्रकार की बातों से इनेलो नेताओं का अहंकार नजर आता है। वास्तव में इनेलो अपनी गलत नीतियों व कुशासन के कारण विधानसभा चुनावों में पराजित हुई है और इन्हीं वजहों के कारण हरियाणा की जनता ने इनेलो को नकार दिया है। 
 उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला को दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय अपने गिरेबान में झांक कर अपनी कमियों को दूर करना चाहिए। इनेलो के लोग बार-बार हार कर भी सबक लेने की बजाए हार का ठीकरा दूसरों पर फोडऩे का प्रयास करते हैं। देव कुमार शर्मा ने कहा कि सभी को अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डालने का अधिकार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे काम को देखते हुए अगर डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिए हैं तो कोई गलत काम नहीं किया है। इससे अभय सिंह चौटाला को तिलमिलाना नहीं चाहिए।

छात्रों ने दी शहीदों का श्रद्धांजलि

डबवाली (लहू की लौ) एनसीसी सप्ताह के छटे दिन राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी एयरविंग कैडिट तथा विद्यार्थियों ने हुस्सैनी वाला बार्डर पर रिट्रीट सैरेमनी को देखा। इससे पूर्व विद्यार्थियों ने वतन के अमर शहीदों भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की समाधियों पर जाकर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीण गौड़ ने हरी झण्डी दिखाकर विद्यार्थियों को हुसैनीवाला की ओर रवाना किया था। इस भ्रमण का नेतृत्व एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी, अध्यापिका राधा,आशा, कमलेश तथा घनश्याम कर रहे थे।

ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में रूकमणि चौथी बार प्रथम


डबवाली (लहू की लौ) सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड डबवाली की ग्रामीण आंचल महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता  गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। 

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी महेन्द्र सिंह भादू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि  पूरे परिवार का दारोमदार महिलाओं पर निर्भर करता है यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तभी परिवार को पालन पोषण भली-भांति कर पाएंगी। खेलों एवं व्ययाम से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती है जोकि रोगों से लड़कर शरीर को निरोग रखने में सहायक होती है। इसलिए महिलाओं को दैनिक क्रिया-कलापों से समय निकालकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होंने अबूबशहर की रूकमणी को विशेष तौर से ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी सरोज कंबोज ने आए हुए मुख्यातिथि को धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं खुराक का विशेष ध्यान रखें। जिला में 70 प्रतिशत महिलाओं में खून की कमी पाई गई है। इसलिए महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए हरी सब्जियां आंवला इत्यादि का भरपूर सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चियों को शिक्षा दिलवाए जिससे आगे चलकर वह दो घरों का नाम रोशन कर सके। 
खेलकूद की प्रतियोगिता की मटका रेस (30 वर्ष आयुवर्ग से अधिक) में गांव अबूबशहर की रूकमणी देवी प्रथम, अबूबशहर की ही सुनीता द्वितीय और गोरीवाला की मंजू तृतीय रही। इसी प्रकार 100 मीटर (30 वर्ष आयुवर्ग से अधिक) में चौटाला की प्रीतपाल प्रथम, बनवाला की सरला द्वितीय और तृतीय स्थान पर चौटाला की रूकमणी रही। 400 मीटर रेस (18 से 30 वर्ष आयुवर्ग) में मटदादू की माया प्रथम, मटदादू की ही राजवीर द्वितीय और तृतीय स्थान पर लंबी की अमरजीत रही।
इसी प्रकार साईकिल रेस (18 से 30 वर्ष आयुवर्ग) गोरीवाला की सलोचना प्रथम, देसूजोधा की बैअंत कौर द्वितीय एवं निलियांवाली की कुलविन्द्र कौर तीसरे स्थान पर रही। पटेटो रेस (30 वर्ष आयु वर्ग से अधिक) में गोरीवाला की अंजना प्रथम, कविता द्वितीय स्थान पर रही। तीसरा स्थान लंबी की वीरपाल कौर ने पाया। इसी प्रकार 300 मीटर रेस (18 से 30 वर्ष आयुवर्ग) में मटदादू की संदीप कौर प्रथम, शेरगढ़ की रमनदीप कौर द्वितीय और देसूजोधा की मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही। खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 500 रूपये, द्वितीय को 300 व तृतीय को 200 रूपये का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर करमजीत कौर, सुखन्द्रि कौर,  स्वर्णकांता,  सेव कौर, सतिन्द्र कौर, स्टेडियम इंचार्ज सुरजीत सिंह सहित गांवों की महिलाएं उपस्थित थी।

सरकार कर्मचारियों की रिटायरमैंट की उम्र में बदलाव न करे

डबवाली (लहू की लौ) कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बार-बार बदले जाने के सरकारों के निर्णय से कर्मचारी वर्ग में रोष है। एक सरकार रिटायरमेंट की उम्र 58 या 60 वर्ष करती है तो दूसरी सरकार आकर उसे बदल देती है। सरकार की यह नीति ठीक नही है।
सामाजिक कार्यकर्ता हरदेव कुमार  ने कहा कि पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार ने कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 साल की थी लेकिन अब खट्टर सरकार इसे दोबारा 58 साल करना चाहती है। सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। सरकार इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाकर कर्मचारियों के साथ अन्याय न करे।
उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक आम आदमी की तरह विचार कर निर्णय लें। पंजाब की तर्ज पर कुछ शर्तें लगाकर इसे लागू कर देना चाहिए जैसे इंक्रीमेंट नहीं लगेगा अथवा प्रमोशन नहीं की जाएगी। वैसे भी पंजाब तथा राजस्थान में भाजपा की सरकारें हैं और वहां भी रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है। अब भाजपा सरकार को हरियाणा में भी उसी तर्ज पर रिटायरमेंट की उम्र 60 साल रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट की उम्र 60 साल होने से जो कर्मचारी लाभान्वित होंगे वह सरकार के आभारी रहेंगे।

मां-बाप ज्योतिषी के पास, मासूम सड़क पर

डबवाली (लहू की लौ) रविवार को अपनी कार्य सिद्धी के लिये शहर के एक ज्योतिषी के पास आया परिवार अपने क्लेजे के टुकड़े को भूला बैठा। अपनों से बिछुड़कर चौटाला रोड़ पर रोता बिलखता आया यह बच्चा वाहनों की चपेट में आता-आता बच्चा। कुछ युवकों की नजर बच्चे पर पड़ी। उन्होंने उसे संभाला। बाद में मां-बाप की तालाश कर उन्हें लौटा दिया।
रविवार को बठिंडा से एक परिवार चौटाला रोड़ पर रह रहे ज्योतिषी रमेश सचदेवा के पास आया था। अपने कार्य को निपटाने में लगे परिवार ने बच्चे की ओर ध्यान नहीं दिया। बच्चा गली में आ गया और चौटाला रोड़ पर जा पहुंचा। इसी दौरान अस्पताल की ओर जा रही एक गाड़ी के नीचे आने से बच्चा बाल-बाल बच गया। गाड़ी में सवार जयदीप चौटाला, प्रवीण शर्मा, सोनू शर्मा, दीपांशु सोनी, विक्की ने बच्चे को संभाला। उन्होंने बच्चे के परिजनों की खोज शुरू करते हुये गलियों में अपने मोबाइल नंबर वितरित किये। प्रवीण शर्मा ने बताया कि अगर वे बच्चे को न संभालते तो बच्चे के साथ दुर्घटना घट सकती थी। बाद में बच्चे के परिजन उनके पास आये। जोकि ज्योतिषी रमेश सचदेवा के पास आये हुये थे। उन्होंने ज्योतिषी के घर पहुंचकर बच्चे को लौटा दिया।

कौमी एकता सप्ताह आयोजित

डबवाली (लहू की लौ) सोमवार को भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन में कौमी एकता सप्ताह के सन्दर्भ में यूथ रैडक्रास कमेटी की प्रभारी सुशीला हुड्डा के निर्देशन में साम्प्रादियक सद्भावना विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रिंसीपल डॉ. पूनम गुप्ता ने किया।
प्रतियोगिता में कुमारी प्रियंका जिन्दल प्रथम, कुमारी कोमल  व मनीषा ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय रहें। निर्णायक की भूमिका प्राचार्य डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. बिमल ढाका ने निभाई।

25 Nov. 2014





24 नवंबर 2014

सिर्फ नाम बदला, सिस्टम अंग्रेजों वाला

स्कूली बच्चों को पढ़ाया जा रहा है काल्पनिक इतिहास-डॉ. चमन लाल


डबवाली (लहू की लौ) आजादी के लिये चले आंदोलनों तथा भगत सिंह सरीखे क्रांतिकारी के जीवन का बिगड़ा हुआ स्वरूप देश में स्कूली बच्चों को इतिहास के रूप में पढ़ाया जा रहा है, जोकि महज कल्पना पर आधारित है। क्रांतिकारियों की जन्म शताब्दी पर करोड़ों रूपये बर्बाद करके सरकारें महज ड्रामा कर रही हैं। भगत सिंह के सपनों का भारत आज तक नहीं बसा है। यह कहना है चर्चित लेखक एवं विचारक डॉ. चमन लाल का।

वे रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गदर पार्टी, करतार सिंह सराभा की परंपरा तथा भगत सिंह की विचारधारा विषय पर आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। वरच्युस क्लब की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में डॉ. चमन लाल ने मौजूदा सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुये सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि 1857 को जंग ए आजादी पर इतिहास में सबसे ज्यादा किताबें लिखी हैं। कुछ लेखकों ने बड़े अच्छे ढंग से इसको पेश किया है। लेकिन हमारे देश में ज्ञान की परंपरा नहीं है। हम लोग पढऩा नहीं जानते। हम अपना इतिहास न जाने, अंधे बने रहें, ऐसी सोच रखते वाले कुछ लोगों ने इतिहास को गट्टर में फेंक दिया है। जो स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है वह काल्पनिक इतिहास है। जिससे बच्चों को सही ज्ञान नहीं मिल पा रहा।
शहीद का दर्जा सरकार नहीं, लोग देते हैं
उन्होंने टिप्पणी करते हुये कहा कि शहीद का दर्जा मांगने से नहीं मिलता। यह दर्जा लोग देते हैं। शहीदों के नाम पर सरकार केवल नाटक करना जानती है। जन्म शताब्दी मनाने के नाम पर पैसे की बर्बादी की जाती है। ऐसा कम अक्ल वाले लोग करते हैं। जिनके पास ज्ञान नहीं होता, जो इतिहास नहीं पढ़ते।
अभी भी चल रही अंग्रेजों जैसी सरकार
प्रख्यात लेखक तथा विचारक ने कहा कि देश में आज भी अंग्रेजों जैसी व्यवस्था चल रही है। सिर्फ नाम बदला है। कलोनियन स्ट्रक्चर में चलने वाला इंडियन सिविल सर्विसज अब इंडियन एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस हो गया है। लेकिन ढंग वहीं है। राजनीतिक लोग जनता की आवाज दबाने के लिये अधिकारियों का सहारा लेते हैं। क्रीमिनल लोग राजनीति में आराम से आ रहे हैं। बात चाहे रूलिंग पार्टी की हो या फिर विरोधी पार्टी के सांसदों की। इस बार भी ऐसे क्रीमिनल टाईप एमपी या मंत्रियों की तादाद कम नहीं है। जिनका स्थान कटघरे में होना चाहिये, उनकी सुरक्षा के लिये सैंकड़ों जवान तैनात रहते हैं।



राजनीतिकों ने दिखाये सब्जबाग


आजादी मिले को लंबा समय हो गया है। हमने प्रत्येक पार्टी को अवसर देते हुये सरकार बनाई। अब भी वे हमारे पास आ रहे हैं, हमें तरह-तरह के सब्जबाग दिखाते हैं। मेरा प्रश्न है कि क्या कभी समस्याओं में कमी आई? क्या इसी रास्ते पर चलते रहना सही है? आज अन्नदाता भूखा मर रहा है। बड़े-बड़े भवन बनाने वाला भूखा मर रहा है। एक किसान 1 क्विंटल फसल लेने के पांच हजार रूपये ले रहा था, आज उसे तीन हजार मिल रहे हैं। क्या अब उस किसान पर महंगाई की मार नहीं है? मैं मानता हूं कि बेशक इकनोमिक्स, मैथ भाड़ में जाये, अब जरूरत शहीद भगत सिंह के आदर्श अपनाने की है। उनके दिखाये रास्ते पर चलने की है। बच्चों को दी जा रही शिक्षा में परिवर्तन की जरूरत है। बड़ी शर्म आती है यह बात कहते हुये कि षडयंत्र के साथ भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी के जीवन को किताबों में हटा दिया गया।

-सतीश कुमार, एसडीएम, डबवाली (समारोह के अध्यक्ष)

भगत सिंह को जानने के मात्र दो रास्ते
उन्होंने कहा कि अगर भगत सिंह के जीवन को सही तरीके से जानना है, तो उसके केवल दो रास्ते हैं। शहीद ए आजाम की भतीजी वरिंद्र संधू की लिखित पुस्तक तथा दूसरा रास्ता भगत सिंह के खुद के लिखित पत्र। इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट किया कि भगत सिंह ने अपने जीवन में कभी भी पीली पगड़ी नहीं पहनी थी। वे हमेशा सिर्फ सफेद रंग की पगड़ी पहना करते थे। कुछ लोग भ्रमित करने के लिये ऐसा कर रहे हैं। प्रसिद्ध लेखक ने भगत सिंह को तस्वीरों में पिस्तौल तथा बम वाला करार देने वालों की तीखी आलोचना करते हुये ऐसे लोगों को मूर्ख व गधे कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगत ङ्क्षसह की जेल डायरी पढऩे पर खुद-ब-खुद पता चल जाता है कि वे कैसे इंसान थे। भगत सिंह की एक जेब में अंग्रेजी का शब्दकोष तथा दूसरी जेब में नॉबेल होती थी।

प्रत्येक विद्यालय में बांटी जायेगी भगत सिंह की जीवनी
इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परिचर्चा स्थल की स्थापना करने की घोषणा हुई। वरच्युस क्लब ने भगत सिंह पर आधारित पुस्तकें विद्यालय की लाईब्रेरी में रखने की घोषणा की। इस मौके पर उपमंडलाधीश ने भगत सिंह पर लिखित पुस्तकों को प्रत्येक विद्यालय में पहुंचाने की घोषणा भी की। मंच का संचालन कोरियोग्राफर संजीव शाद ने बखूबी किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसीपल सुरजीत मान, केशव शर्मा, परमजीत कोचर, वेदप्रकाश भारती, सतपाल जग्गा, शशिकांत शर्मा, राम लाल बागड़ी, नरेश शर्मा, मुकंद लाल सेठी, राजेंद्र सिंह देसूजोधा, राजेश हाकू, एडवोकेट जतिंद्र खैरा मौजूद थे।

साहब! अपने पैसे लेते जाईये

डबवाली (लहू की लौ) कार्य करने के बाद रिव्यू लेना कोई एसडीएम सतीश कुमार से सीखे। बिना सुरक्षा बल, बिना किसी गाड़ी के पैदल ही बाजार में टहलना और फिर आम आदमी की तरह भीड़ के बीच में खड़े होकर समस्या जानना एसडीएम की आदतों में शुमार है। एसडीएम ने शनिवार शाम को भी कुछ ऐसा ही किया।
शाम करीब साढ़े 6 बजे एसडीएम सतीश कुमार टहलते हुये गौशाला के नजदीक पहुंचे। वहां रेहड़ी मालिकों के लिये व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनकी तकलीफ जानने के लिये वे उनके बीच आ खड़े हुये। वे रेहड़ी मालिक सुर्जन सिंह के पास पहुंचे। उससे मटर का भाव पूछा एक किलोग्राम देने के लिये कहा। फिर ढाई सौ ग्राम हरी मिर्च खरीदी। सब्जी विक्रेता ने एसडीएम से 50 रूपये मांगे। एसडीएम ने उसे 90 रूपये रखने के लिये कहा। ऐसा करके एसडीएम सब्जी विक्रेता को तोल रहे थे। सब्जी लेकर वापिस जा रहे एसडीएम को आवाज लगाकर सुर्जन सिंह ने कहा कि साहब! अपने पैसे लेते जाईये। सब्जी विक्रेता ने 40 रूपये उन्हें वापिस दे दिये।
एसडीएम को पहचान लिया था
नई सब्जी मंडी में रेहड़ी मालिक बेशक एसडीएम को पहचानने में नाकाम रहे हों। कुर्सी छोड़ बिना टाई-वाई के पहुंचे एसडीएम सर्जुन सिंह की आंखों से नहीं बच पाये थे। इस सब्जी विक्रेता ने एसडीएम के सब्जी मंडी में घूमने की सूचना जैसे ही अपने साथियों को दी, तो रेहड़ी मालिकों ने एसडीएम को घेर लिया। एक-एक करके अपनी समस्या बताने लगे। सब्जी विक्रेता विनोद भुराडिय़ा ने कहा कि उनके एक बार कहने पर ही वे इस जगह पर शिफ्ट हुये हैं। अभी भी कुछ ऐसे रेहड़ी मालिक हैं, जो पुरानी जगह पर रेहड़ी लगाते हैं। जिससे उनका व्यापार चौपट हो रहा है। एक सब्जी विक्रेता ने बरामदों में लगने वाले सब्जी/फल को नई सब्जी मंडी में शिफ्ट करने की मांग की। एसडीएम ने सब्जी/फल विक्रेताओं की समस्याओं को सुनने के बाद हल करने का आश्वासन दिया।
आधा घंटा चला हंसी ठिठोली
दफ्तरी कामकाज निपटाकर सब्जी विक्रेताओं में पहुंचे एसडीएम ने करीब आधा घंटा तक हंसी ठिठोली की। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से पूछा आप यहां ठीक हो, या वहां ठीक थे। जिस पर सब्जी विक्रेताओं ने जगह मिलने पर खुशी जाहिर की। हंसी-ठिठोली में एसडीएम ने अपने दिल की बात भी कह दी। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में आपकी वजह से यातायात में बाधा आती थी। अब वह खुला-खुला सा नजर आने लगा है। वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं। साथ में मुख्य बाजार सहित शहर में घूमने वाले सांड आप लोगों के पीछे-पीछे गौशाला तक पहुंच जाएंगे। जिससे शहर को अवारा सांडों से मुक्ति मिल जायेगी।

डायल करना होगा नंबर, खाली हो जायेगा डस्टबिन

डबवाली (लहू की लौ) प्रदेश सरकार के स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत अभियान को आगे लेजाते हुये प्रशासन ने कुछ नियम बना डाले हैं। यहां अब डस्टबिन बोलेगा, मुझे उठा लो। वहीं लघुशंका करने पर जुर्माना अदा करना होगा। इस बीच शहर की स्वच्छता का जिम्मा भी मातृ शक्ति के हाथ देना तय हो गया है। इसके लिये एसडीएम वार्ड वाईज महिला कमेटियों का गठन करेंगे।
1 नवंबर 2014 से लगातार चल रहे स्वच्छता अभियान में एक कड़ी ओर जोड़ते हुये प्रशासन ने शहर के अलग-अलग जगहों पर रखे डस्टबिन पर नंबर अंकित करने का फैसला लिया है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक को जवाबदेह करने के लिये उसका मोबाइल नंबर इन डस्टबिन पर लिखा जायेगा। संबंधित व्यक्ति को इस मोबाइल नंबर पर केवल डस्टबिन का नंबर बताना होगा। नगर परिषद कर्मी तुरंत गंदगी से भरे डस्टबिन को उठा ले जाएंगे। यहीं नहीं शहर में स्वच्छता की ओर एक कदम ओर बढ़ाते हुये प्रशासन ने नगर परिषद कर्मियों का चार्टर तैयार करने का मन बनाया है। इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी के कार्यक्षेत्र का मेप प्रशासन के हाथ में होगा। सफाई संबंधी शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी से जवाब तलबी की जायेगी।
महिलाओं के हाथ होगी स्वच्छता की बागडोर
डबवाली प्रशासन खट्टर सरकार के स्वच्छता अभियान की बागडोर मातृ शक्ति के हाथों में सौंपना चाहता है। इसके तहत एसडीएम सतीश कुमार वार्ड वाईज महिला कमेटियां गठित करेंगे। इससे पूर्व वे महिलाओं तथा समाजसेवियों के साथ बैठक करेंगे, ताकि योजना को अमलीजामा पहनाया जा सकें।
इधर जुर्माना लगाने की तैयारी
नई अनाज मंडी में स्वच्छता बनाये रखने के लिये मार्किट कमेटी लघुशंका करते पकड़े जाने पर जुर्माना लगाने जा रही है। मार्किट कमेटी सचिव हेतराम ने बताया कि अनाज मंडी में शौचालय बने हुये हैं। इसके बावजूद कुछ लोग शैड तथा शौचालयों के बाहर लघुशंका करते हैं। जिससे गंदगी का आलम बना रहता है। जिनस लेकर मंडी में आने वाले किसानों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिये कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के साथ मिलकर लघुशंका करते पकड़े जाने पर 50 रूपये जुर्माना ठोका जायेगा, ताकि अनाज मंडी की स्वच्छता कायम रह सके।

शिकायतों के बाद निर्णय

डस्टबिन पर नंबर अंकित किये जाएंगे। इसके अतिरिक्त सीनेटरी इंस्पेक्टर का मोबाइल नंबर साथ में लिखा जायेगा। डस्टबिन भरे होने के बावजूद न उठने संबंधी लोगों की शिकायतों के बाद ही उपरोक्त निर्णय लिया गया है। स्वच्छता अभियान को जिंदा रखने के लिये महिला कमेटियां गठित की जाएंगी। मेरा मानना है कि मातृ शक्ति की आहुति के बिना प्रत्येक यज्ञ अधूरा है।
-सतीश कुमार, एसडीएम, डबवाली

हरियाणा में जल्द शुरू होने जा रहा है खनन कार्य-बजरंग दास गर्ग


डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि उनके लिए व्यापारियों के हित सर्वोपरि हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यापारियों के प्रति अच्छी सोच और नीति के चलते उन्होंने भाजपा ज्वाईन की।
वे रविवार को डबवाली में भाजपा नेता सतीश जग्गा के निवास स्थान पर पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह पिछले 25 वर्षों से व्यापारियों के हित में संघर्ष करते आ रहे हैं। पिछली हुड्डा सरकार से उन्होंने व्यापारियों की अनेक मांगों को पूरा करवाया। लेकिन जब इससे पूर्व ओमप्रकाश चौटाला की सरकार ने व्यापारियों की मांगों को मानने से इंकार किया था तो वह अपने साथियों के साथ सड़क पर उतरा था।
व्यापारी नेता ने कहा कि उनकी मांग पर ही हरियाणा की वर्तमान सरकार ने पिछले पांच वर्षों से बंद पड़े खनन कार्य को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। जिससे सरकार को सीधे तौर पर करीब 1500 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा। इससे हजारों ट्रक ऑपरेटरों, व्यापारियों, मजदूरों को रोजगार मिलेगा। यहीं नहीं बल्कि इससे निर्माण सामग्री सस्ती होगी और भवन निर्माण अधिक होने से राज कारीगरों तथा मजदूरों को भी लाभ होगा। उन्होंने केन्द्र की मोदी तथा राज्य की खट्टर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिक्रीकर की रिटर्न तथा लाईसैंस बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाईन करने का प्रस्ताव   व्यापारी हित में तथा भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी कर प्रणाली शीघ्र लागू करके व्यापारियों को अफसरशाही से मुक्ति दिलाई जाये। उनके अनुसार इस कर प्रणाली में खाद्य वस्तुओं को कर मुक्त तथा अन्य वस्तुओं पर न्यायोचित कर दर लगाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि  गुजरात मॉडल पर  हरियाणा में भी सिंगल विंडो सिस्टम लागू किये जाने से महत्वपूर्ण विभागों में भ्रष्टाचार रूकेगा। उनके अनुसार सबसे अधिक भ्रष्टाचार राजस्व विभाग में है जिस पर सिंगल विंडो सिस्टम से रोक लगेगी और समय भी बचेगा।  उन्होंने कहा कि व्यापारी सरकार बनाने, सरकार चलाने,सरकार का खजाना भरने की भूमिका अदा करते हैं और व्यापारी लेता नहीं बल्कि देता है। इसलिए सरकार को व्यापारी हित  को मुख्य रखकर कर नीतियां  बनानी चाहिएं। इस मौके पर व्यापारी नेता हीरा लाल शर्मा, प्रवीण सिंगला, इन्द्र जैन, सतपाल जग्गा, सुदर्शन मित्तल, गुरदीप कामरा उपस्थित थे। 

आरएसएस शांति न रखता तो अलग देश होता पंजाब

डबवाली (लहू की लौ) करीब चौबीस वर्ष पूर्व आएसएस शाखा पर हुये आतंकवादी हमले में शहीद हुये स्वयंसेवकों को श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को मंडी किलियांवाली स्थित वारदात स्थल पर शाखा लगी। जिसके बाद हवन यज्ञ हुआ। 17 नवंबर 1990 को मंडी किलियांवाली स्थित जलघर में आरएसएस शाखा के दौरान एक जीप पर सवार होकर आये चार आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 11 स्वयंसेवकों की मृत्यु हो गई थी। रविवार को आएसएस ने स्वयंसेवकों की याद में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये आरएसएस के विस्तारक वीरभान ने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ता सरकार से उपरोक्त वारदात स्थल पर पार्क बनाने की मांग करेंगे। ताकि शहीदों की याद में बने स्मारक स्थल को चिरस्थाई बनाया जा सके। इससे पूर्व हवन यज्ञ हुआ। जिसमें फिरंगी लाल ने मुख्य यजमान के तौर पर भाग लिया। इस अवसर पर आरएसएस के नगर कार्यवाहक अमृतपाल, सह नगर कार्यवाहक नरेश कुमार, भाजपा नेता देवकुमार शर्मा, शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष शाम लाल, संरक्षक एडवोकेट राजिंद्र गुप्ता, राम लाल बागड़ी, मुकंद लाल सेठी, राजेश डेयरी वाले, अरूण कुमार, राकेश वधवा, नीरज जिंदल, सुनील जिंदल, बहादर सिंह कूका उपस्थित थे।

दुर्घटना करके भाग रही अस्टीम कार काबू, चालक फरार

डबवाली (लहू की लौ) दुर्घटना करके फरार हुई एक अस्टीम कार ने मालवा बाईपास रोड़ पर भी कई वाहन चालकों को कुचलने का प्रयास किया। बाईपास पर बना रेलवे फाटक बंद होने के कारण कार सवार गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गये। मौका पर आई किलियांवाली पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीटर कार्य में बाधा बने 20 लोग काबू

डबवाली (लहू की लौ) मंडी किलियांवाली में बिजली मीटर घर से बाहर निकालने पर हुये बवाल में किलियांवाली पुलिस ने सात महिलाओं सहित बीस लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें रविवार को नायब तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया।
शनिवार को पावर कार्पोरेशन के मुलाजिम मंडी किलियांवाली में बिजली मीटर बाहर निकालने की मुहिम छेड़े हुये थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने खेत मजदूर यूनियन किलियांवाली के अध्यक्ष फकीर चंद के नेतृत्व में कार्य में बाधा डालनी शुरू कर दी। कार्पोरेशन कर्मचारियों ने मौका पर पुलिस बुला ली। पुलिस ने सोनू, मंदर, संजू, खुशी राम, लालचंद, रवि कुमार, खुशी राम, हरदयाल सिंह, धर्मवीर, काला सिंह, प्रदीप कुमार, जसविंद्र सिंह, फकीर चंद, तारावंती, रेखा, आशा देवी, प्रवीण रानी, रानी, राज कौर, मुख्तियार कौर को हिरासत में लिया। किलियांवाली पुलिस चौकी के हवलदार श्रवण कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये लोगों को रविवार को लंबी के नायब तहसीलदार जगमेल सिंह के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया।

90 फीसदी लोगों के दांतों में मिला कीड़ा

सामाजिक संस्था नई किरण ने लगाया शिविर, 304 मरीजों की हुई जांच


डबवाली (लहू की लौ) अपने दांतों की जांच करवाने पहुंचे करीब 90 फीसदी लोगों के दांतों पर कीड़ा लगा मिला। जिसे देखकर दंत चिकित्सक भी हैरान हो गये। दंत चिकित्सकों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों को दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी।

304 मरीजों की हुई जांच
मौका सामाजिक संस्था नई किरण की ओर से तनसुख दास बिहारी लाल धर्मशाला में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर का था। शिविर में 304 लोग अपने दांतों की जांच करवाने के लिये पहुंचे। दंत चिकित्सक अंशुल सचदेवा, नेहा सचदेवा तथा पायल ने जांच की। चिकित्सकों ने बताया कि अधिकतर लोगों के दांतों में कीड़ा लगा मिला है। अक्सर खाद्य पदार्थ दांतों में फंस जाते हैं। ब्रश न करने की वजह से यह रोग में बदल जाता है। यह ऐसा रोग है, एक बार होने पर वह तेजी से दांतों में फैलता है। जिसकी वजह से मसूड़े कमजोर हो जाते हैं। दर्द के साथ हिलना शुरू हो जाते हैं।
ब्रश करने का मैथेड
डॉ. अंशुल सचदेवा ने बताया कि ब्रश करने का अपना मैथेड है। कुछ लोग दांतों में चमक लाने के लिये जोर-जोर से ब्रश रगड़ते हैं। जो कि गलत है। नीचले दातों पर नीचे से ऊपर और ऊपर के दांतों पर ऊपर से नीचे ब्रश को रगडऩा चाहिये। लेकिन अधिक दबाव से नहीं। दांतों संबंधी बीमारियों से बचने के लिये सुबह तथा रात को खाना खाने के बाद ब्रश करना चाहिये।
इस नुस्खे से मिल सकती है निजात
चिकित्सकों के अनुसार सुबह तथा शाम को गुनगुने (थोड़ा सा गर्म) पानी में नमक मिलाने के बाद खारे पानी से कुरली की जाये तो बीमारियों से बचा जा सकता है।
इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ एसडीएम सतीश कुमार ने किया। इस मौके पर वियोगी हरि शर्मा, मुकेश कामरा, डॉ. एमएल बागला, संस्था के अध्यक्ष कर्ण कामरा, गौरव सिंगला, लवली शर्मा, पंकज बांसल, सुमित मौजूद थे।

24 Nov. 2014





23 नवंबर 2014

चार दोस्तों का अजब शौंक, मर्डर और लूट

-दो माह तक तीन प्रदेशों की पुलिस को छकाते रहे, दो अभी भी बाहर
-हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं हत्या, लूट तथा लड़ाई-झगड़े के मामले
-फिरौती लेकर नहीं, दोस्ती निभाने के लिये किये कतल


डबवाली (लहू की लौ) महज सत्रह दिनों में तीन प्रदेशों में तीन मर्डर, एक लूट। क्राईम के इस शानदार रिकॉर्ड के साथ फिर लूट की योजना। गिरोह का एक सदस्य पंजाब पुलिस की पकड़ में आया। जिसके बाद तीनों प्रदेशों की कई वारदातों से पर्दे हटते चले गये। तीन दिन की रिमांड अवधि के दौरान इस आरोपी ने सीआईए डबवाली के समक्ष अपने गुनाहों का काला चिट्ठा ब्यां किया, जिसे सुनकर पुलिस के होश भी फख्ता हो गये।

आरोपी ने यह कबूला
5 अगस्त 2014 की रात को डबवाली में सिरसा रोड़ पर खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार को चार लोगों ने गन प्वाईंट पर छीन लिया था। मामले में संलिप्त आरोपी गोबिंद निवासी संगत कलां (बठिंडा) को सीआईए डबवाली ने राजस्थान जेल से प्रॉडक्शन वारंट पर हासिल करके तीन दिन का रिमांड हासिल किया था। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि 2 अगस्त 2014 को संगत में उसने अपने मित्र अमृतपाल उर्फ बब्बू निवासी हुसनर (थाना दियालपुरा), रमनदीप उर्फ रम्मी निवासी मशाना तथा मनोज उर्फ मौजी निवासी दियालपुर मिर्जा के साथ होटल संचालक की हत्या करनी थी, लेकिन उसके बदले किसी ओर की हत्या कर दी। इस मामले में पंजाब पुलिस उनका पीछा कर रही थी। इस दौरान वे चारों अमृतपाल की वरना गाड़ी से डबवाली पहुंचे। 5 अगस्त 2014 को सिरसा रोड़ पर गन प्वाईंट पर स्विफ्ट डिजायर लूट ली। महज तीन दिन में एक हत्या तथा लूट करने के बाद आरोपी गांव चौटाला में छिप गये। 14 दिनों तक अपने मित्रों के पास पनाह लेने के बाद 19 अगस्त 2014 को अपने मित्रों के साथ मिलकर संगरिया में टिब्बी अड्डा पर फायरिंग करके सोनू निवासी सकताखेड़ा तथा पेट्रोल निवासी जंडवाला बिश्नोईयां की हत्या कर दी। उस समय आरोपियों ने लूटी गई स्विफ्ट डिजायर का प्रयोग किया।
डिंग मंडी से बरामद हुई थी स्विफ्ट डिजायर
हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के सीमावर्ती इलाके में दहशत फैलाने के बाद तीन राज्यों की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद आरोपी डिंग मंडी के पास लूटी गई स्विफ्ट डिजायर छोड़कर भाग गये। 19 दिनों तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रखने के बाद आखिरकार सीआईए बठिंडा को सफलता मिली। सीआईए ने 7 अक्तूबर को रामपुराफूल में लूट की योजना बनाते हुये गोबिंद को दर दबोचा। उसके शेष साथी फरार हो गये। सीआईए ने उसके कब्जे से 315 बोर पिस्टल बरामद की। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दो युवकों की हत्या के मामले में उसका प्रॉडक्शन वारंट प्राप्त कर लिया। राजस्थान जेल में बंद होने के बाद सीआईए डबवाली ने उसे प्रॉडक्शन वारंट पर प्राप्त करके लूट मामले में शामिल तफ्तीश किया।
दोस्ती के लिये अपराध
सीआईए डबवाली प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान गोबिंद ने अमृतपाल, रमनदीप, तथा मनोज की पहचान करवाई है। चारों मित्र हैं। रमनदीप तथा मनोज शातिर अपराधी हैं। दोस्ती के लिये चारों अपराध करने से नहीं चूकते थे। उपरोक्त चारों पर हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान के विभिन्न थानों में लूट, हत्या तथा लड़ाई-झगड़े के मामले चल रहे हैं। अमृतपाल पंजाब की जेल में बंद है। पुलिस उसका प्रॉडक्शन वारंट हासिल करने का प्रयास करेगी।
जेल गया गोबिंद
सीआईए प्रभारी ने बताया कि रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद गोबिंद को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये।


राजस्थान कैनाल में डूबा कैंटर, दो बाल-बाल बचे

डबवाली (लहू की लौ) शनिवार सुबह संगरिया की ओर से आया एक कैंटर गांव अबूबशहर के निकट राजस्थान कैनाल में डूब गया। कैंटर की खिड़की के शीशे तोड़कर चालक तथा परिचालक बाहर आ गये। जिन्हें ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। सरकारी एंबुलैंस ने उपचार के लिये दोनों को अस्पताल में पहुंचाया।
कैंटर चालक दुल्ला सिंह निवासी बठिंडा ने बताया कि वीरवार को कैंटर में साबुन भरकर वह परिचालक गुल्लू के साथ बीकानेर गया था। साबुन छोडऩे के बाद कैंटर लेकर शुक्रवार को वापिस बठिंडा के लिये निकल गये। शनिवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव अबूबशहर के पास उसकी आंख लग गई। इसी दौरान अनियंत्रित हुआ कैंटर राजस्थान कैनाल में गिर गया। वह कैंटर के शीशे तोड़कर छत पर चढ़ गया। फिर गुल्लू को निकाला। वे सहायता के लिये चिल्लाए।
शोर सुनकर आये ग्रामीण
राजस्थान कैनाल के निकट स्थित गौशाला की सेवा कर रहे जगदीश गोदारा तथा सुभाष देहडू आवाज सुनकर नहर पर पहुंचे। उन्होंने पड़ौस में पाईप का टुकड़ा उठाकर उसे नहर में फेंका। जिसे पकड़कर चालक तथा परिचालक बाहर आ गये। ग्रामीणों ने अलाव जलाकर दोनों को सर्दी से बचाने का प्रयास किया। मौका पर पहुंचे सरकारी एंबुलैंस चालक सतपाल ने उन्हें उपचार के लिये सरकारी अस्पताल डबवाली में पहुंचाया।

अस्पताल में फूट-फूटकर रोया दुल्ला सिंह
अस्पताल में डयूटी पर मौजूद चिकित्सक भारत भूषण ने मानवीय फर्ज निभाते हुये कांप रहे चालक तथा परिचालक को सहायता प्रदान की। लेकिन दुल्ला सिंह की आंखों में अश्रुधारा रूकने का नाम नहीं ले रही थी। वह फूट-फूटकर रोया। दुल्ला सिंह ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी 3 दिसंबर को होनी है। उसके भाई की मृत्यु होने के कारण वह ही उसका सबकुछ है। उसने अपने मालिक को कहा था कि यह उसका आखिरी चक्कर है। आखिरी चक्कर में जान पर बन गई थी। अगर उसे कुछ हो जाता तो क्या होता? चिकित्सक सहित अस्पताल स्टॉफ ने उसके सकुशल होने का दिलासा देकर आंसू पोंछे।

बिना आधार सब्सिडी नहीं

डबवाली (लहू की लौ) बिना आधार कार्ड सिलेंडर मिलेगा, लेकिन सब्सिडी नहीं। नये वर्ष 1 जनवरी 2015 से यहीं होने वाला है। इंडेन की डबवाली गैस सर्विस के मैनेजर उमाशंकर ने बताया कि कुकिंग गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी सीधी बैंक खातों में जमा होनी है। लेकिन यह आधार कार्ड के बिना नहीं होगी। केंद्र सरकार तथा कंपनी के निर्देशानुसार गैस उपभोक्ता अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी एजेंसी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। मैनेजर ने स्पष्ट किया कि आधार कार्ड के बिना गैस आपूर्ति में बाधा नहीं होगी। लेकिन उपभोक्ता सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं।

ग्रामीणों की चेतावनी के बाद चार थानों की पुलिस ने डाला डूमवाली में डेरा

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को हुये बवाल के बाद गांव डूमवाली में शनिवार को भी स्थिति तनावपूर्ण रही। ग्रामीणों के सड़क मार्ग जाम करने की सूचना पर चार थानों की पुलिस ने गांव में मोर्चा संभाले रखा।
सुबह करीब 10 बजे पंजाब पुलिस की चार गाडिय़ों ने गांव में प्रवेश किया। गांव का चक्कर लगाने के बाद पुलिस बल ने डबवाली-बठिंडा रोड़ पर डेरा डाल लिया। सुबह से शाम तक पुलिस बल गांव में मौजूद रहा।  पुलिस बल ग्रामीणों की टोह लेने के लिये पूरा दिन सादी वर्दी में मुलाजिम भेजता रहा। बाद में जाम न लगाने की पुख्ता जानकारी मिलने पर वापिस हो गया।
ग्रामीणों ने दी थी जाम लगाने की धमकी : शुक्रवार को संगत के बीडीपीओ जगराज सिंह पुलिस बल के साथ पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिये पहुंचे थे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। पथराव कर जेसीबी का शीशा तक तोड़ डाला था। जेसीबी का शीशा तोडऩे के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज करके तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों ने डबवाली-बठिंडा रोड़ जाम करने की चेतावनी दी थी। जिस पर शनिवार को संगत, नथाना, कोटफत्ता तथा आनंदगढ़ थानों की पुलिस ने गांव डूमवाली में डेरा जमाये रखा।

बराड़ के निधन पर दु:ख जताया

डबवाली (लहू की लौ) हिसार से लोकसभा सांसद दुष्यंत चौटाला, सिरसा के विधायक मक्खन लाल सिंगला, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा, रतिया के विधायक प्रो. रविन्दर सिंह बलियाला, इनेलो के प्रदेश कार्यालय सचिव एन एस मल्हान, सिरसा के जिला अध्यक्ष पदम जैन, जिला शहरी अध्यक्ष प्रदीप मेहता, हल्का प्रधान बिकार सिंह हडोली, शहरी प्रधान रमेश सिंगला, जिला महासचिव जेके अग्रवाल, रमेश लॉली, रणबीर राणा, महावीर शर्मा व विनोद अरोड़ा ने इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता व पार्टी के मीडिया प्रभारी राम सिंह बराड़ के पिता मिट्ठू सिंह बराड़ के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके डबवाली स्थित निवास पर पहुंचे। उन्होंने बराड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

नई सब्जी मंडी में नप ने पहुंचाई रोशनी, सात दिन में तैयार होगा पार्किंग स्टेंड

डबवाली (लहू की लौ) अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे हल्ला बोल अभियान के तहत गौशाला के पास बनी नई सब्जी मंडी में सुविधाएं मुहैया करवाने की मुहिम छेड़ते हुये नगर परिषद ने बिजली व्यवस्था को चकाचौंध कर दिया है। वहीं बस अड्डा में पार्किंग स्टेंड की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मुख्य बाजार से फल/सब्जी की रेहडिय़ां गौशाला के नजदीक शिफ्ट होने से बाजार की सूरत में निखार आ गया है। रेहड़ी मालिकों की समस्याओं को समझते हुये नगर परिषद ने गौशाला के नजदीक लाईट की व्यवस्था कर दी है। वहीं शौचालय का निर्माण भी करवाया जा रहा है। प्रशासन के इस कदम के साथ कदम मिलाते हुये शहर वासी भी निर्धारित जगह पर पहुंचकर खरीददारी करने लगे हैं। जिससे रेहड़ी मालिकों ने सकून की सांस ली है। चूंकि पिछले तीन दिनों से प्रशासन तथा रेहड़ी मालिकों के बीच चल रहे लुका छिपी के खेल से दोनों पक्षों को छुटकारा मिल गया है।
इधर पार्किंग स्टेंड की प्रक्रिया शुरू
न्यू बस स्टेंड रोड़ पर यातायात की समस्या को हमेशा के लिये समाप्त करने के उद्देश्य से बस अड्डा के भीतर पार्किंग स्टेंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शनिवार को नगर परिषद के सचिव ऋषिकेश चौधरी तथा जेई सुरेंद्र कुमार मौका पर पहुंचे। उन्होंने स्टेंड का निरीक्षण करने के बाद खाका तैयार किया। जेई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पार्किंग स्टेंड के लिये करीब 130 गुणा 130 फुट का क्षेत्र कवर किया जायेगा। बस अड्डा की कार्यशाला वाले क्षेत्र को करीब छह फुट दीवार निकालकर अलग कर दिया जायेगा। स्टेंड में आने-जाने के लिये करीब पंद्रह फुट का रास्ता छोड़ा जायेगा।
नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि पार्किंग स्टेंड बनने से न्यू बस स्टेंड रोड़ पर खरीददारी के लिये आने-जाने वाले लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को फायदा होगा। पार्किंग स्टेंड एक सप्ताह के भीतर तैयार हो जायेगा। जिसे रोड़वेज के हवाले कर दिया जायेगा। रोड़वेज इसे ठेका पर देगा।
प्रशासन ने उठाई दो रेहडिय़ां, दो के चालान किये
नगर परिषद प्रशासन ने चौटाला रोड़ पर यातायात में बाधा बन रही सब्जी/फल की दो रेहडिय़ों को उठवा लिया। इसके साथ-साथ अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत दुर्गा मंदिर क्षेत्र में दो दुकानदारों के चालान काटे।

शहीदी दिवस के संदर्भ में नगर कीर्तन निकाला

डबवाली (लहू की लौ) सिखों के नौवें गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस के संदर्भ में सिख संगतों ने शनिवार को नगर कीर्तन निकाला। जिसका शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। पंज प्यारों की अगुवाई वाला यह नगर कीर्तन पूरी तरह से हाईटेक था। जेब कतरों से बचने के लिये फूलों से सजी पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरूग्रंथ साहिब के ठीक ऊपर कैमरा लगाया गया था। जबकि एक कैमरा नगर कीर्तन की रिकॉर्डिंग कर रहा था।
गतके के जोहर दिखाये
गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मंदिर में अरदास के बाद नगर कीर्तन शुरू हुआ। नगर कीर्तन में अखाड़ा बाबा दीप सिंह गतका पार्टी के सदस्य गतके के जोहर दिखाते हुये आगे बढ़ रहे थे। महिलाएं गुरूबाणी का जाप कर रही थीं। रागी तथा ढाड़ी जत्थे सिख इतिहास सुनाकर संगतों को निहाल कर रहे थे। नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे अपने बैंड के साथ शामिल हुये। नगर कीर्तन सिरसा रोड़, चौटाला रोड़, नई अनाज मंडी रोड़, न्यू बस स्टेंड रोड़ से होते हुये वापिस गुरूद्वारा में पहुंचा।
24 नवंबर को मनेगा शहीदी दिवस
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलवंत सिंह ने बताया कि 24 नवंबर को गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस गुरूद्वारा बाबा विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धापूर्वक मनाया जायेगा। इससे पूर्व 23 नवंबर को शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक इलाहीवाणी का कीर्तन होगा। शहीदी दिवस पर अखंड पाठ के भोग डाले जाएंगे। कीर्तन दरबार सजाया जायेगा। गुरू का लंगर अटूट बरतेगा।

23 Nov. 2014





22 नवंबर 2014

गांव डूमवाली में कब्जा कार्रवाई पर बुरे फंसे संगत के बीडीपीओ, एसडीएम ने मांगा जवाब




जेसीबी पर पथराव, आगे लेटी महिलाएं

डबवाली (लहू की लौ) पंचायती भूमि से कब्जा हटाने का बहाना करके भारी पुलिस बल के साथ गांव डूमवाली पहुंचे संगत (बठिंडा) के बीडीपीओ को ग्रामीणों के विरोध के साथ-साथ एसडीएम बठिंडा की फटकार सहनी पड़ी। कब्जा लेने आई टीम को बैरंग वापिस लौटना पड़ा। उधर एसडीएम ने फर्जी कार्रवाई के संदेह में मामले की जांच के आदेश देते हुये बीडीपीओ के खिलाफ उपायुक्त को लिखने की बात कही है।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बीडीपीओ संगत जगराज सिंह, संगत थाना प्रभारी रिछपाल सिंह, थाना कोटफत्ता प्रभारी संदीप सिंह तथा सदर बठिंडा प्रभारी गुरदियाल सिंह सहित पुलिस बल के साथ गांव डूमवाली पहुंचे। पंचायती जमीन से कब्जा छुड़ाने के लिये जेसीबी को बुलाया गया। नायब तहसीलदार अवतार सिंह डयूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे। भनक मिलते ही ग्रामीण इक्ट्ठा होना शुरू हो गये। ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच हरपाल सिंह टोनी तथा एडवोकेट भानू प्रताप की मौजूदगी में बीडीपीओ से जवाब तलबी की। पूर्व सरपंच ने कहा कि पंचायती जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। कार्रवाई वहां से शुरू करो, गरीब खुद कब्जा हटा लेंगे। बीडीपीओ ने कहा कि गांव में पंचायत घर बनाने की योजना है। इसके अतिरिक्त कुछ भूमि को पांच-पांच मरलों में बांटकर गरीबों को ही दिये जाने की योजना है। इसलिये जेसीबी चलनी जरूरी है। लेकिन ग्रामीण दबंगों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।
जेसीबी पर पथराव
ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुये बीडीपीओ ने जेसीबी चलाने के आदेश दिये। जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ी ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे जेसीबी का शीशा टूट गया। महिलाएं जेसीबी के आगे लेट गई। पुलिस बल डंडे उठाकर ग्रामीणों की ओर बढ़ा। जिस पर महिलाएं पुलिस से जा भिड़ी। मामला बढ़ता देख डयूटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई रोकते हुये उच्च अधिकारियों को सूचित किया।
रिपोर्ट पेश नहीं कर सका पटवारी
ग्रामीणों तथा प्रशासन में पैदा हुये विवाद की सूचना पाकर एसडीएम दमनजीत सिंह मान तथा डीएसपी जसपाल सिंह मौका पर पहुंचे। एसडीएम ने पटवारी जगदेव सिंह से निशानदेही की रिपोर्ट मांगी। पटवारी रिपोर्ट पेश नहीं कर सका। जिस पर पटवारी को फटकार लगाई। एसडीएम ने बीडीपीओ से जवाब तलबी करते हुये कार्रवाई संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये कहा। बीडीपीओ ने जवाब दिया कि शिकायत के आधार पर 64 कब्जाधारियों को तीन दफा नोटिस जारी किये गये थे। जिस पर ग्रामीणों ने नोटिस मिलने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। एसडीएम ने मामले को संदेहजनक मानते हुये प्रशासनिक अमले को वापिस जाने के आदेश दिये।
संगत थाना प्रभारी रिछपाल सिंह ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एएसआई सुखपालसिंह के ब्यानों पर दर्ज मामले में किरपाल सिंह पुत्र बिशन सिंह, प्रिंस सिंह, गुरमीत सिंह पुत्रान रामनाथ निवासी डूमवाली को गिरफ्तार किया है।

एसडीएम ने बीडीपीओ को पढ़ाया कानून का पाठ
एसडीएम ने बीडीपीओ की खिंचाई करते हुये उसे कानून का पाठ पढ़ाया। एसडीएम ने कहा कि जिस भूमि पर छह माह या ज्यादा समय का कब्जा हो, इस तरह के मामले डीडीपीओ की कंट्रोल में होते हैं। बीडीपीओ इसमें दखलांदाजी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि कब्जा कार्रवाई से पूर्व पहले नोटिस देने का नियम है। पहला नोटिस सात दिन का होता है। दूसरा तथा तीसरा नोटिस तीन-तीन दिन का। 

सरपंच को ग्रामीणों ने खदेड़ा
मौका पर आये सरपंच कृष्ण को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ गया। महिलाओं ने सरपंच को देखते ही विरोध करना शुरू कर दिया। कई ग्रामीण सरपंच के पीछे पड़ गये। ग्रामीणों ने सरपंच को मौका से खदेड़ दिया।

बीडीपीओ की शिकायत उपायुक्त को करेंगे
बीडीपीओ ने कहा था कि नजायज कब्जा हो रहा है, जिसे हटाने जाना है। जिस पर नायब तहसीलदार अवतार सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। उपरोक्त कब्जा कार्रवाई संबंधी कोई दस्तावेज न मिलने पर मामला संदिग्ध लग रहा है। नायब तहसीलदार को मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। संबंधित बीडीपीओ सहित ग्रामीणों के ब्यान कलमबद्ध किये जाएंगे। बीडीपीओ के खिलाफ उपायुक्त को शिकायत की जायेगी।
 -दमनजीत सिंह मान, एसडीएम, बठिंडा

जमीन पर पंचायतघर बनना था
जमीन पर पंचायत घर बनाया जाना है। मुझे शिकायत मिली थी कि नजायज कब्जा हो रहा है। जिस पर मैंने निशानदेही करवाने के बाद कार्रवाई अंजाम देने का प्रयास किया था।
-जगराज सिंह, बीडीपीओ, संगत

बिल न भरने पर वैष्णों माता मंदिर का बिजली कनेक्शन कटा, मीटर उखाड़ा

डबवाली (लहू की लौ) बिल न भरने के कारण श्री वैष्णों माता मंदिर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद बिजली निगम ने मीटर उखाड़ लिया है। मंदिर पर हुई इस कार्रवाई से मंदिर प्रबंधक कमेटी की कार्यप्रणाली भी कटघरे में खड़ी हो गई है।
बिजली निगम के एसडीई सुखबीर कंबोज ने बताया कि श्री वैष्णों माता मंदिर की ओर बिजली निगम का करीब सवा लाख रूपये बिजली बिल बकाया है। बार-बार कहने के बावजूद मंदिर ने बिल अदा नहीं किया। जिसके चलते शुक्रवार को मंदिर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद मीटर उखाड़ लिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य डिफाल्टरों के बिजली मीटर भी उखाड़े गये हैं।

ट्रेक्टर की चपेट में आकर घायल

डबवाली (लहू की लौ) खेत में काम करते समय एक किसान ट्रेक्टर तले आ गया। जिसे भाई घनईया जी सेवा सोसायटी की एंबुलैंस ने उपचार के लिये एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। शुक्रवार शाम को गांव सुकेराखेड़ा का किसान जसविंद्र सिंह खेत में कार्य कर रहा था। उसके पास ही ट्रेक्टर स्टार्ट किये हुये खड़ा था। अचानक उसका हाथ गियर पर लग गया। ट्रेक्टर किसान को कुचलते हुये आगे बढ़ गया

गांव देसूजोधा में पानी को लेकर झगड़ा, दो घायल

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को गांव देसूजोधा में खेत में पानी छोडऩे को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गये। जिनमें एक पक्ष का सर्वजीत सिंह तथा दूसरे पक्ष का अमनदीप सिंह शामिल है। 

झगड़े में बाप-बेटा घायल

डबवाली (लहू की लौ) गांव गोदीकां में हुये झगड़े में बाप-बेटा घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया। अस्पताल में उपचाराधीन कृष्ण कुमार ने बताया कि उनका कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार को उनकी जमीन की गिरदावरी तंदरूस्त करने के लिये प्रशासन मौका पर पहुंचा था। सुबह करीब 10 बजे प्रशासन के चले जाने के बाद कुछ लोगों ने डंडों से लैस होकर उन पर हमला बोल दिया। जिसमें उस सहित उसके पिता हरि राम को चोटें आई। गोरीवाला पुलिस ने ब्यान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

अतिक्रमण हटाने आई टीम ने हाथ जोड़े, धरना दिया

डबवाली (लहू की लौ) अतिक्रमण के खिलाफ हल्ला बोल अभियान के तहत सब्जी
मंडी क्षेत्र से रेहडिय़ों को गौशाला के नजदीक शिफ्ट करने के लिये शुक्रवार को नगर परिषद टीम ने गांधीगिरी का सहारा लिया। अतिक्रमण हटाने आई टीम ने हाथ जोड़कर सब्जी मंडी के भीतर रेहडिय़ों को हटाया, दुकानों के बरामदे में लगी फल/सब्जियों को भीतर करवाकर बरामदे खाली करवाये।
सुबह करीब 11 बजे नगर परिषद के एमई जयवीर डुडी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला तथा भवन निरीक्षक सुमित ढांडा सब्जी मंडी क्षेत्र में रेहडिय़ां हटाने के लिये पहुंचे। टीम सदस्यों ने फल/सब्जी विक्रेताओं के आगे हाथ जोड़कर उन्हें निर्धारित जगह पर चलने के लिये कहा। रेहडिय़ां खुद-ब-खुद हटना शुरू हो गईं। इसके बाद सब्जी मंडी के बरामदों में लगी फल/सब्जी को भीतर करने के लिये टीम ने दुकानदारों के आगे हाथ जोड़े। किसी दुकानदार ने सामान भीतर नहीं किया तो परिषद कर्मचारी खुद ही सामान उठाकर भीतर रखने लगे। सब्जी मंडी के बाहर बरामदों में रखे सामान को भी हटाया गया। हाथ जोडऩे के बाद भी जब दुकानदारों ने अपना सामान भीतर नहीं किया तो नप कर्मी दुकान पर धरना देकर बैठ गये। बिना दुकानदार से कुछ बोले वहीं बैठे रहे। जिस पर दुकानदार ने सामान भीतर कर लिया। ऐसा करीब एक दर्जन दुकानों पर हुआ।
भीतर वालों को न छेड़ो
सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि सब्जी मंडी के भीतर रेहड़ी लगाने वालों को नप कुछ न कहे। जिस पर अविनाश सिंगला ने स्पष्ट किया कि रेहड़ी लगेंगी तो एक जगह पर। सब्जी मंडी के भीतर या बाहर वाली बात नहीं। प्रशासन ने जो जगह निर्धारित की है, रेहडिय़ां वहीं जाएंगी।
गुरूद्वारा मार्किट में चलाया अभियान
सब्जी मंडी के साथ-साथ उपरोक्त टीम ने गुरूद्वारा मार्किट सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों को अपना सामान भीतर करने की सलाह दी। टीम ने दुकानदारों के आगे हाथ जोड़कर सहयोग करने का आह्वान किया।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी
रेहडिय़ां लगाने के लिये जगह निर्धारित की गई है। शुक्रवार को निर्धारित जगह पर कुछ रेहडिय़ां लगी। खरीददारी करने के लिये लोग भी आये। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। किसी को उपरोक्त क्षेत्र में रेहड़ी लगाने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
-जयवीर डुडी, एमई,
नगर परिषद, डबवाली

एसडीएम से महिला बोली अच्छी तरह लगाओ झाडू

अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र में एसडीएम ने दो महिलाओं को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

डबवाली (लहू की लौ) स्वच्छता अभियान के दौरान शुक्रवार को एक महिला ने एसडीएम सतीश कुमार को सफाई कर्मी समझकर टोकना शुरू कर दिया। महिला बोली झाडू ठीक से लगाओ। इसका जवाब एसडीएम ने बिना कुछ बोले झाडू लगाते हुये बड़ी सादगी से दिया। झाडू बाले एसडीएम के बारे में पता चलने पर आलीशान बंगले की मालकिन भी दंग रह गई। सॉरी मांगने पर एसडीएम ने उसे क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया।
वाक्य अग्रवाल धर्मशाला क्षेत्र का है। सुबह करीब 10 बजे एसडीएम सतीश कुमार स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगा रहे थे। इसी दौरान एक महिला बाहर आई। बिना कुछ देखे, समझे ही एसडीएम को टोकना शुरू कर दिया। बोली झाडू ठीक ढंग से लगाओ। कितनी गंदगी छोड़ रहे हो। बिना कुछ बोले एसडीएम अपना काम करते रहे, महिला के रौब का जवाब एसडीएम ने झाडू से गंदगी हटाकर दिया। सफाई में हाथ बंटा रहे लोक संपर्क विभाग के कर्मचारी प्रताप सिंह ने एसडीएम की पहचान करवाई। जिस पर महिला सॉरी फील करते हुये अपने बंगले में खिसकने लगी। एसडीएम ने उसे घर के चारों ओर सफाई रखने का संदेश दिया। बाद में मौका पर इक्ट्ठे हुये आस-पड़ौस के लोग एसडीएम की इस सादगी की चर्चा करते हुये देखे गये।
जब महिला ने पॉलीथीन एसडीएम के आगे फेंका
दरअसल एसडीएम ने स्वच्छता अभियान की शुरूआत मलोट रोड़ पर स्थित चौ. देवीलाल पार्क के सामने स्थित गली से की थी। लूना फेक्टरी क्षेत्र की सफाई करने के बाद वे आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान एक महिला ने घर के बाहर खड़ा होकर पॉलीथीन फेंका जो एसडीएम के ठीक आगे आकर गिरा। इस महिला ने अपने किये पर सॉरी फील किया। पॉलीथीन में बाजरी थी, जो पशुओं के खाने के लिये फेंकी गई थी। एसडीएम महिला को स्वच्छता का मंत्र देते हुये आगे बढ़ गये।
इस मौके पर वियोगी हरि शर्मा सहित नगर परिषद कर्मचारियों ने एसडीएम का साथ दिया। कुछ ही घंटों में पूरा क्षेत्र चकाचक हो गया।

डेंटर को कुचलकर बलेरो से टकराई बस

डबवाली (लहू की लौ) सिरसा रोड़ पर शुक्रवार देर शाम को हुये सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये डबवाली के सरकारी अस्पताल में लेजाया गया।
सिरसा रोड़ पर डेंटिंग की दुकान चलाने वाला मदन लाल दुकान मंगल करने के बाद शाम को साईकिल पर चौहान नगर स्थित अपने घर जा रहा था। डेरा बाबा मनसा दास के नजदीक एक वर्कशॉप के सामने खड़ी बलेरो गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी को पीछे करना शुरू किया। बलेरो से बचने के लिये मदन लाल ने साईकिल साईड में किया तो पीछे से आई एक निजी बस उसे कुचलते हुये बलेरो से जा टकराई। भाई घनईया जी सेवा सोसायटी की एंबुलैंस ने उपचार के लिये उसे डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर हादसे में बलेरो चालक मनजीत सिंह निवासी औढ़ां के भी चोटें आई। जिसे भी उपचार के लिये अस्पताल में लेजाया गया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

विशेष बच्चों के अधिकारों पर बनी डॉक्यूमेंट्री खिलते फूल को सराहा

डबवाली (लहू की लौ) कानूनी साक्षरता मिशन के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया

गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने समाज की मुख्य समस्याओं पर कटाक्ष किया।
पिंकी ने उकेरी सबसे बढिय़ा पेंटिंग
एनपीएस की पिंकी की पर्यावरण विषय पर उकेरी गई पेंटिंग को पहला, बीएस आदर्श सीनियर सैकेंडरी स्कूल अबूबशहर की कनुप्रिया की बाल विवाह पर उकेरी पेंटिंग को दूसरा तथा एचपीएस शेरगढ़ की गगनदीप कौर की नशा मुक्ति पर बनाई गई पेंटिंग को तीसरा स्थान मिला। स्लोगन लेखन में नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रिंयका शर्मा के नशा मुक्ति, एचपीएस की गीतांजलि शर्मा के नारी उत्पीडऩ तथा सीएम डीएवी स्कूल के कन्या भ्रूण हत्या पर लिखे प्रथम गोयल के स्लोगन को क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान मिला। डिबेट में दहेज प्रथा पर राजकीय हाई स्कूल पन्नीावला रूलदू को सराहा गया। जिसे विद्यालय की सुमन तथा रमनदीप कौर ने पेश किया था। दूसरे स्थान पर एनपीएस की संवैधानिक मूल्यों वाली डिबेट रही। जिसे ममता तथा हरवीर कौर ने पेश किया था। भाषण प्रतियोगिता में एनपीएस की क्षमा चित्रा पहले, स्वामी विवेकानंद स्कूल की हरमन दूसरे, नेहरू सीनियर सैकेंडरी की शक्ति ने तृतीय स्थान पाया। कविता पाठ प्रतियोगिता में एचपीएस शेरगढ़ की सुखजीवन कौर, आर्य विद्या मंदिर की पूजा, नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मुस्कान तथा एनपीएस की क्षमा चित्रा ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान अर्जित किया। शब्द सुनाने (डिकलामेशन) में सीएम डीएवी की प्रतिभा को पहला स्थान मिला।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के राहुल एंड ग्रुप की ओर से नशा, कन्या भ्रूण हत्या तथा भ्रष्टाचार पर आधारित स्किट पर खूब तालियां बजी। इस स्किट को पहला स्थान मिला। दूसरे स्थान पर राजकीय हाई स्कूल मौजगढ़ की मनप्रीत एंड ग्रुप को दूसरा, नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बलराज एंड ग्रुप को तीसरा स्थान मिला। पावर प्वाईंट प्रदर्शनी में नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल के मुस्कान सिंह को पहला, एनपीएस की क्षमा चित्रा को दूसरा तथा राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डिंपल को तीसरा स्थान मिला। विशेष बच्चों पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म खिलते फूल पर आयोजक स्कूल अपनीत को सराहा गया। इस डॉक्यूमेंट्री में विशेष बच्चों को आने वाली दिक्कतों को मंच पर उतारा गया। भारतीय संविधान में ऐसे बच्चों को मिले अधिकार भी बताये गये। यह डॉक्यूमेंट्री पूरे कार्यक्रम की शान बनी। दूसरे स्थान पर नेहरू सीनियर सैकेंडरी स्कूल की मनदीप कौर रही, तीसरा स्थान डीएवी के पारस को मिला।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ संत कुमार ने किया। जबकि अध्यक्षता प्रिंसीपल सुरजीत सिंह मान ने की। प्रतियोगिता में खंड के 25 विद्यालयों के दो सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका अविनाश भारद्वाज, दिलबाग विर्क, यशपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, जगदीप नागपाल, सुभाष पटीर, गुरविंद्र पन्नू, हरजीत सिंह, सुनीता रानी, जसविंद्र कौर ने निभाई। मंच का संचालन आयोजक विद्यालय की अंग्रेजी प्रवक्ता नवजोत ऋषि ने बखूबी निभाया।