26 नवंबर 2014

गांवों में हटेंगे नजायज कब्जे-एसडीएम

डबवाली (लहू की लौ) गांव में सफाई के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। सभी गांवों के नाजायज कब्जे हटाए जाएंगे। यह बात डबवाली के एसडीएम सतीश कुमार ने आज गांव पन्नीवाला रूलदू के सरकारी हाई स्कूल में गांव की पंचायत और ग्रामीणों की बैठक को संबोधन करते हुए कही।
इससे पहले एसडीएम सतीश कुमार ने गांव का दौरा करके नाजायज कब्जोंं बारे में जानकारी ली और गांव में सफाई प्रबंध करने और नाजायज कब्जे हटाने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिए। उन्होंने कहा कि नाजायज कब्जे करने वाले अब कानून से नहीं बच सकते और यदि उन्होंने सरकारी अधिकारियों की हिदायत पर ख़ुद नाजायज कब्जे न हटाए तो उन को कब्जे हटाने ऊपर आने वाला खर्च भी देना पड़ेगा।  इस मौके पर बीडीपीओ राजेश शर्मा, प्रिंसीपल सुरजीत मान, सरपंच हरमंदर सिंह, एसडीओ पंचायती राज सतीश मेहता, पंचायत अधिकारी राम प्रकाश, जे.ई. हरजिन्दर सिंह, पंचायत सचिव नवीन कुमार, मा. सुरजीत सिंह, दर्शन सिंह नंबरदार, गुरांदित्ता सिंह नंबरदार, मुकन्द सिंह सूबेदार, सतपाल चालाना, गमदूर सिंह, पूर्व सरपंच जसवीर सिंह समेत ओर गांव वासी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: