Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

20 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के 480 नये पॉजिटिव केस, अब तक 149 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


दिव्यांगजनों को मिलेगा अब मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ

दिव्यांग पति-पत्नी को मिलेगा 51 हजार रूपये शगुन
चण्डीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण  मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ दिव्यांगजनों को भी देने का निर्णय लिया है। इसके तहत शादी के समय पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 51 हजार तथा किसी एक के दिव्यांग होने पर 31 हजार रूपये की राशि दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस स्कीम के लिए पात्रता मापदंड निर्धारित किए हैं। जिसमें पति-पत्नी दोनों ही दिव्यांग भारत के नागरिक होने चाहिए। स्कीम के लिए पात्र हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए। ऐसे दिव्यांग शादी के एक वर्ष तक वह इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। इसमें सक्षम अॅथारिटी द्वारा शादी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी, पात्रता के लिए दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक होनी चाहिए।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि इससे पहले इस स्कीम में अनुसूचित जाति तथा समाज के अन्य गरीब तबके के लोगों को उनकी बेटियों की शादी पर कन्यादान का लाभ दिया जाता था परंतु अब दिव्यांगजनों को उनकी शादी पर इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि इससे पहले एस सी/डी टी/टपरीवास जाति (बी पी एल परिवारों) को 51 हजार रूपये, विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित महिलाएं व अनाथ एवं बेसहारा बच्चे ( आय 1 लाख से कम) को 51 हजार रूपये, सभी वर्गों के परिवार (एस सी/बी सी परिवारों सहित) जमीन 2.5 एकड़ व वार्षिक आय एक लाख से कम होने पर 11 हजार रूपये और महिला खिलाड़ी को 31 हजार रूपये शादी में कन्यादान के रूप में दिए जाते हैं।

ऑनलाइन कांसेप्ट गुरु ने मांगी उत्तर पुस्तिका तो बच्ची ने उठा दिए आटे से सने हाथ

तूड़ी वाले कमरे में हो रही पढ़ाई तो टेलीविजन के हालात खराब

डबवाली(लहू की लौ) विभागीय निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों के अध्यापक घर से पढ़ाओ अभियान के तहत आनलाईन शिक्षा के बाद बच्चों से फोन पर फीडबैक लेने के अलावा घर-घर जाकर होमवर्क चैक भी करते हैं। इसी कड़ी में गांव अबूबशहर में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के अध्यापक कृष्ण कायत व बलौर सिंह भी गांव में जा रहे हैं। यहां लगभग सभी के घर में छोटे-छोटे टेलीविजन हैं और वह भी साफ नहीं चलते हैं। टेलीविजन रखे भी काफी ऊंचाई पर पारंपरिक रूप से बनी सेल्फों पर हैं। जिन घरों में मोबाइल फोन हैं भी तो बच्चों के बड़े भाई या पिता के पास हंै। वे दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए जाते हैं फोन साथ ले जाते हैं। बच्चों को फोन देर शाम को ही मिल पाता है। जिन घरों में पढऩे वाले तीन तीन चार चार बच्चे हैं उनके लिए मोबाइल से देख कर काम पूरा करना असंभव हो जाता है।

केस नम्बर-1
पुस्तकें उठाने तूड़ी पर चढ़ गई बेटी
एक अभिभावक फोन करके एजूसेट शिक्षा वाले चैनल न मिलने की मजबूरी जताते हैं इसलिए अध्यापक पहले उनके घर चैनल सैट करने व होमवर्क चैक करने जाते हैं तो पाया कि एक तूड़ी वाले कमरे में ही दो चारपाइयां बिछी है व इतनी भीषण गर्मी में केवल मात्र एक टेबल फैन का सहारा है । एक छोटा सा पुराना टेलीविजन ऊंचाई पर पड़ा है और बहुत ही झिलमिल सी तस्वीरें दिखती हैं जिसमें कि अक्षरों को पढऩा बहुत मुश्किल है । घर में एकमात्र मोबाइल पिता के पास है जो कि मजदूरी करने गए हैं और देर शाम ही वापिस आते हैं । घर में पढऩे वाले चार बच्चे हैं । तीसरी,छटी, आठवीं और दसवीं में पढऩे वाली चारों छात्राएं इन्हीं संसाधनों से पढऩे को मजबूर हैं । अध्यापक ने आठवीं की छात्रा कांता से थोड़े दिन पहले स्कूल से मिली पाठ्यपुस्तकें लाने को कहा ताकि उनमें से होमवर्क दिया जा सके । कांता झट से तूडी को लगी लकड़ी की सीढ़ी पर चढ़ जाती है क्योंकि उसकी किताबें वहां ऊंपर बनी एक शेल्फ पर रखी हुई हैं । गर्मी के ऐसे हालात में जहां सुख से जिंदगी जीना भी मुश्किल है पढ़ाई की बातें करना आसमानी बातें लगता है ।

केस नं 2
मजदूरी मिलेगी तो ही ठीक होगा मोबाइल
अध्यापक एक और घर में पढऩे वाले बच्चों का होमवर्क चैक करने जाते हैं । इस घर में भी चार बच्चे पढऩे वाले हैं । सभी कक्षाओं और विषयों के अध्यापक घर के एकमात्र मोबाइल वाट्सएप पर शिक्षण सामग्री भेज रहे हैं लेकिन मोबाइल की स्क्रीन पर इतने स्क्रैच हैं कि आंखों पर पूरा जोर देना पड़ता है कुछ भी पढऩे के लिए । इस घर में भी एक छोटा सा पुराना टेलीविजन है जिसकी तस्वीरें अति धुंधली और झिलमिल करती सी हैं । सभी बच्चे एक मोबाइल से पढ़ाई नहीं कर सकते इसलिए मजबूरी में अध्यापक अभिभावकों को फोन की स्क्रीन व टेलीविजन ठीक करवाने की सलाह देते हैं । बच्चों का पिता रामकुमार वायदा करता है कि मजदूरी के पैसे मिलने पर इन्हें ठीक करवाने का प्रयास जरूर करूंगा ।

केस नं - 3
कॉपी मांगी तो आटे से सने हाथ उठा दिए
एक गली में जब अध्यापक पहुंचते हैं तो एक घर से सातवीं में पढऩे वाली छोटी बच्ची भूमि भाग कर आती है और खुशी से नमस्ते बुलाती है। अध्यापक ने उसे अपने होमवर्क की कापी चैक करवाने के लिए कहा तो उसने अपने आटे से सने दोनों हाथों को ऊपर उठा कर दिखाया  पूछने पर पता चला कि उसकी मां भी पिता के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने खेत में जाती है इसलिए घर में रह गए तीन छोटे बहन भाइयों के लिए उसे खाना बनाना पड़ता है , टेलीविजन देखने का समय नहीं मिलता । बस गनीमत है कि पढऩे में अति रूचि के चलते अपनी आंटी के मोबाइल फोन पर देख कर कुछ न कुछ होमवर्क कर लेती है ।






चीन के खिलाफ गुस्से की आग, डबवाली में दुकानदारों का प्रदर्शन

भगत सिंह चौक पर चीन का झंडा जलाया, सामान ना खरीदने और बेचने का प्रण लिया
डबवाली(लहू की लौ) चीन के खिलाफ भारत में विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डबवाली में सब्जी मंडी के नजदीक स्थित भगत सिंह चौक पर लोगों ने चीन का झंडा जलाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता अश्विनी बंसल व अरोड़वंश सभा के कोषाध्यक्ष रजनीश मोंगा के नेतृत्व में चौड़ा बाजार व सब्जी मंडी के दुकानदार चौक पर इक_ा हुए। सबसे पहले शहीद हुए भारतीय सैनिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद भाजपा नेता चाणक्य शर्मा और कांग्रेस के हरजीत सिंह ने चीन के झण्डे को जलाया। सभी दुकानदारों ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही चीन के सामान के बहिष्कार का प्रण लिया।
भाजपा नेता अश्विनी बंसल ने कहा कि आम जनता व दुकानदार सरहद पर जाकर नहीं लड़ सकता, लेकिन हम आम जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं व मोबाइल एप का बहिष्कार करके आर्थिक तौर पर चीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंगला, प्रमोद कोछड़, प्रवीण गर्ग, मुनीश मोंगा, शम्मी जैन, रूप चन्द, हैप्पी धीर, रिंकू सचदेवा, अशोक गर्ग,सुखदेव सिंह, कुलदीप सोनी,राम नाथ गर्ग, हनी बांसल, विजय सेठी, अमित गोयल,नरेश बंसन्ती,पवन कुमार,सोमनाथ, कालू राम, किशोर, ज्ञान चंद जैन उपस्थित थे।

लहू की लौ पढ़ कर मिला एटीएम

डबवाली(लहू की लौ)कश्मीर ङ्क्षसह सीरा पुत्र मेजर ङ्क्षसह मांगेआना को मिला एटीएम लहू की लौ में सूचना के बाद एटीएम मालिक के पास पहुंच ही गया।
एटीएम मालिक आशू ज्वैलर्स के आशू ने बाता की जैसे ही अखबार पढ़ा तो एटीएम की सूचना मिली आशू के अनुसार एटीएम उसकी माता संतोष के नाम पर है और बैंक से पैसे निकलवाते समय कहीं गिर गया था। वीरवार को जैसे ही लहू की लौ में एटीएम मिला की सूचना पढ़ी और दिये गये नंबर पर सम्पर्क किया तो तो ईमानदारी का परिचय देते हुए कश्मीर सिंह ने बतायें हुए पत्ते पर पहुंकर एटीएम लौटा दिया। आशू ने कश्मीर सिंह की ईमानदारी की पुरी प्रशंसा की साथ में धन्यावाद किया।

सरहद पर जवान तो कोरोना वारियर्स हमारे बीच रहकर करते हैं हमारी सुरक्षा

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कोरोना वारियर्स को विधायक ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित


डबवाली(लहू की लौ)कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने करोना वारियर्स को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक के नेतृत्व में पार्षदों एवम् कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर चीन की सीमा पर गलवान में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नागरिक अस्पताल, नगरपरिषद एवं थाना शहर डबवाली में जाकर डाक्टरों, पेरा मेडिकल स्टाफ, नगरपरिषद अधिकारियों, सफ़ाई कर्मचारियों, एसएचओ डबवाली, पुलिस के जवानों सहित 275 करोना वारियर्स को प्रशंशा पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरहद पर रहकर हमारे जवान दुश्मन से हमारी रक्षा करते हैं, वहीं कोरोना वारियर्स हमारे बीच रहकर कोरोना महामारी से हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोना महामारी के चलते जहां हम सब अपने घरों में सीमित रहे वहीं आपने निर्भीकता से अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपनी सेवाएं प्रदान की और डबवाली में करोना संक्रमण को कम करने में अहम् भूमिका निभाई है जोकि बहुत ही सराहनीय है और मैं आपकी सेवा को सलाम करता हूं।
सिहाग ने कोरोना वारियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि वह सदैव आपका भाई बनकर आपके साथ खड़ा है। जो भी आवश्यकताएं होंगी उनको पूरा करवाना हमारी जिम्मेदारी है। उम्मीद करता हूं कि आपसे ऐसे ही निरंतर सहयोग मिलता रहेगा और हम जल्द ही करोना को हरा देंगे। विधायक ने नगरपरिषद के सीनेटरी इंस्पेक्टर संदीप बुंदेला को सफ़ाई कर्मचारियों के लिए मास्क एवं साबुन उपलब्ध करवाए गए।

पार्षद का आरोप-नगरपरिषद के स्लाऊटर हाऊस में बिक रही अवैध शराब

डबवाली(लहू की लौ)पार्षद युद्धवीर रंगीला के अनुसार नगरपरिषद के जर्जर स्लाटर हाऊस का इस्तेमाल शराब की अवैध बिक्री के लिए सरेआम किया जा रहा है। इस संबंध में 4 जुलाई 2016 को पहली शिकायत तत्कालीन एसडीएम को की गई थी। इसके बाद 7 जुलाई 2016 को संबंधित विभाग से शिकायत की। नगरपरिषद की पहली बैठक 22 अगस्त 2016 को हुई, उस समय मामला अधिकारियों के ध्यान में लाया गया था। तब से लेकर आज तक यहां शराब की अवैध बिक्री बेखौफ जारी है। नगरपरिषद, पुलिस, आबकारी विभाग सबको मालूम होते हुए कोई कार्रवाई नहीं हो रही। रंगीला ने सीएम मनोहर लाल को शिकायत भेजी है।
पार्षद के अनुसार अवैध शराब की बिक्री का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही आम जन मानस भी अछूता नहीं है। छोटे बड़े हादसे शराब की अवैध ब्रांचों के आस-पास होते रहते हैं। किसी भी शिक्षण संस्थान के पास शराब की बिक्री गैर कानूनी होते हुए भी किलियांवाली रोड़ पर हरियाणा पब्लिक स्कूल के समीप शराब का ठेका बरसों से चल रहा है। रंगीला ने सीएम को भेजी शिकायत में कहा है कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं अवैध ब्रांच चलाकर शराब माफिया डबवाली की गली-गली में शराब बेचने में जुटा है।

शिकायत या मुखबरी के आधार पर कई जगहों से शराब बरामद की है। कई जगहों से लाहन बरामद हुआ है। नशा तस्करी या फिर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पूरी सख्ती बरती जा रही है। हमनें कई एफआइआर लॉज की हैं।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

आर्थिक संकट से उभरेंगे प्राइवेट स्कूल, शिक्षा निदेशालय ने मांगी रिपोर्ट

सिरसा (लहू की लौ) प्राइवेट स्कूलों को आर्थिक संकट से उबारने के लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सिरसा द्वारा फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल हरियाणा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन पर शिक्षा विभाग से संज्ञान लिया है और नियम 134ए के अंतर्गत दाखिल छात्रों की फीस की प्रतिपूर्ति के लिए छात्रों की संख्या मांगी है।
इस सिलसिले में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित मेहता व जिला प्रधान पंकज सिढ़ाना ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्राइवेट स्कूल 22 मार्च 2020 से बंद है और न ही अभिभावक स्कूल में फीस जमा करवा रहे हैं। ऐसे में सभी स्कूल आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सत्र 2015-16, 2016-17, 2017-18 व 2018-19 की बकाया राशि 12264800 रुपये है और गत वर्ष 2019-20 की कुल राशि 1596900 बकाया है। इस प्रकार सभी सत्रोंं को मिलाकर कुल राशि 28234400 बनती है, जोकि बकाया है।
इस समस्या को लेकर बीते मई माह में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए अब शिक्षा निदेशालय से शिक्षा अधिकारियों से छात्रों की संंख्या की रिपोर्ट मांगी है, ताकि भुगतान हो पाए। डॉ.अमित मेहता, डॉ पंकज सिढ़ाना, नेशनल क्वालिटी एडवाइजर डॉ. कुलदीप आनंद, ब्लॉक प्रधान विक्रमजीत सिंह मोमी, ब्लॉक प्रधान डबवाली विजयंत शर्मा, ब्लॉक प्रधान ओढ़ा भूपेंद्र जैन, ब्लॉक प्रधान बड़ागुढ़ा धनश्याम दास मेहता व विशाल वत्स ने हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त किया है।

हरियाणा में ऋण लेने वाले किसानों के लिए राहत

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा सरकार ने 'हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेडÓ से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक और अहम निर्णय लिया है जिसके तहत समय पर ऋण की किश्त अदा करने पर 50 प्रतिशत ब्याज का लाभ दिया जाता है, जो किसान 31 मार्च 2020 तक निर्धारित अवधि में अपनी किश्त नहीं भर पाए हैं उनको किश्त अदा करने का 30 जून 2020 तक अवसर दे दिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेडÓ द्वारा किसानों को 'टाइमली पेमैंट इनसैंटिव स्कीमÓ के तहत सस्ती दरों पर ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि समय पर किश्त अदा करने पर ब्याज का लाभ देने वाली स्कीम के तहत किश्त भरने की तिथि 30 जून 2020 तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण जो ऋणी खरीफ फसल के समय देय तिथि 31 मार्च 2020 तक अपनी किश्त बैंक में जमा नहीं करवा पाए हैं ,राज्य सरकार ने उनके लिए भी देय तिथि 30 जून 2020 तक बढ़ा दी है।
उन्होंने आगे बताया कि बैंक के सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कोरोना महामारी के दौरान राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 31 मार्च 2020 तक दी जाने वाली किश्तों की वसूली 30 जून 2020 तक सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में अन्य लोग भी सरकार की 'टाइमली पेमैंट इनसैंटिव स्कीमÓ का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि बैंक के सभी अधिकारियों को इस स्कीम की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अब 30 जून 2020 को इस स्कीम की राज्य स्तरीय प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

अब निजी प्रयोगशाला में कोविड-19 का टैस्ट होगा 2400/- रुपये में

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस का टेस्ट अब निजी प्रयोगशाला कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 2400/- रुपये से ज्यादा शुल्क नहीं लेगी। जीएसटी/ कर सहित, यदि कोई हो, तो हरियाणा में सैंपल, डॉक्यूमेंटेशन और रिपोर्टिंग की पिकअप पैकिंग और परिवहन में शामिल लागत इस 2400/- रुपये में शामिल होगी। जबकि पहले यह टैस्ट 4500/- रूपयें में किया जाता था। इसके अलावा, प्रयोगशालाओं को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे टेस्ट की दरों को सही तरीके से प्रदर्शित करें।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट प्रयोगशालाओं को कोविड-19 टेस्ट सम्बन्धित परिणाम के रियल टाइम के अनुसार डाटा राज्य सरकार व आईसीएमआर के साथ सांझा करना होगा। इसके लिए आईएमसीआर के पोर्टल तथा हरियाणा सरकार के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ष्श1द्बस्रह्यड्डद्वश्चद्यद्ग. द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जानकारी देनी होगी। 
प्रवक्ता ने बताया कि जिस व्यक्ति का टेस्ट किया जाएगा, उसके तथा सैंपल लेते समय, व्यक्ति की पहचान, पता और सत्यापित मोबाइल नंबर,  को सैंपल रेफरल फॉर्म (एसआरएफ) के अनुसार रिकॉर्ड के लिए नोट किया जाए। नमूना लेने के समय डाटा को आरटी-पीसीआर ऐप पर अपलोड किया जाए। परीक्षण की रिपोर्ट पूरी होने के तुरंत बाद रोगी को सूचित किया जाना चाहिए। कोरोना पॉजिटिव टैस्ट पाए जाने पर सम्बन्धित प्रयोगशाला को जिला सिविल सर्जन को ई-मेल के माध्यम से सूचित करना होगा।
उन्होंने बताया कि सभी उपायुक्तों एवं सिविल सर्जनों को प्रयोगशालाओं पर कड़ी निगरानी रखने और एनएबीएल और आईसीएमआर द्वारा मंजूर प्रयोगशालाओं द्वारा कोविड-19 के टेस्ट के लिए दरों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार विभिन्न उपाय कर रही है। प्रदेश सरकार सरकार राज्य के अस्पतालों में नि:शुल्क टेस्ट और उपचार प्रदान कर रही है।

21 जून को पडऩे वाले ग्रहण में 6 घंटे का होगा ग्रहण काल, देखिए राशियों पर इसका असर

21 जून, रविवार को पडऩे वाला ग्रहण साल का पहला सूर्य ग्रहण है। यह सूर्य ग्रहण कई मायनों में इस बार खास। ज्योतिषाचार्यों और वैज्ञानिकों के अनुसार यह ग्रहण आषाढ़ अमावस्या, 21 जून को वलयाकार यानी फायर रिंग के रूप में दिखेगा। कुछ विद्वान इसे चूड़ामणि का भी नाम दे रहे हैं। माना जा है कि ग्रहण जैसे जब कोई बड़ी घटना घटती है तो ज्योतिष विचार में बताए गए विधानों के अनुसार इंसान की सभी 12 राशियों पर इसका कुछ प्रभाव भी देखने को मिलता। कुछ राशि के जातकों के लिए यह प्रभाव सकारात्मक तो कुछ राशियों के लिए ये प्रभाव नकारात्मक भी हो सकते हैं। आगे देखें सभी 12 राशियों पर 21 जून 2020 के सूर्य ग्रहण का प्रभाव। लेकिन इससे पहले इस ग्रहण की खास बातें जानना भी बहुत जरूरी है।

6 घंटे लंबा होगा ग्रहण
21 जून को सुबह 9.15 बजे ग्रहण शुरू हो जाएगा और 12.00 बजे दोपहर में पूर्ण ग्रहण दिखेगा। इस दौरान कुछ देर के लिए हल्क अंधेरा सा छा जाएगा। इसके बाद 03.04 बजे ग्रहण समाप्त होगा। यानी करीब 6 घंटे का लंबा ग्रहण होगा। लंबे ग्रहण की वजह से पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है।

20 जून को लगेगा ग्रहण सूतक काल
21 जून को पडऩे वाले ग्रहण का सूतक काल 20 जून को सुबह 09.15 बजे सूतक काल लगेगा। यह सूतक काल 22 जून को सुबह 9 बजे तक रहेगा। प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल सूतक काल के दौरान बंद रहेंगे।

जानें सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव 
मेष : मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य ग्रहण आर्थिक पक्ष मजबूत करेगा। कार्य व्यापार में उन्नति होगी। आपके साहस एवं शौर्य की सराहना तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्य भी सफल रहेंगे। परिवार में शांति बनाकर रखें।
वृषभ
इस राशि के धनभाव में पडऩे वाला ये सूर्य ग्रहण पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति दे सकता है। स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा दाहिनी आंख का ध्यान रखें। कर्ज या लेन-देन के विवादों से दूर रहें।
मिथुन
मिथुन राशिवालों के लिए यह ग्रहण सर्वाधिक कष्ट कारक सिद्ध हो सकता है इसलिए वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें। यात्रा में कष्ट के संकेत हैं।
 कर्क
कर्क राशि वालों के लिए यह ग्रहण आपके लिए स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। बाई आंख का ध्यान रखें, हृदय रोग से बचें। कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। किसी संबंधी अथवा मित्र के द्वारा कष्टकर समाचार मिल सकता है।
सिंह
आय के साधन बढ़ेंगे। भाग्य उन्नति के सभी दरवाजे खोल देगा। ग्रहण से नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के योग बन रहे हैं। विदेशी कंपनियों में भी सर्विस आदि का आवेदन करना चाहें तो असर बेहतर। इन सब के होते हुए भी बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें।
कन्या
कन्या राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण माता पिता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा। कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। अधिकारियों से संबंध बनाकर रखें नौकरी में भी स्थान परिवर्तन की संभावना है अगर ऐसा हो तो सहजता से स्वीकार करें।
तुला
यह सूर्य ग्रहण तुला राशि वालों के कार्य बाधा उत्पन्न करा सकता है। स्वास्थ्य के प्रति चिंता तो रहेगी किंतु संतान संबंधी चिंता भी आपको तंग कर सकती है। यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई में और मन लगाएं ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में परेशानी न हो। धर्म-कर्म के मामलों में अरुचि बढ़ेगी।
 वृश्चिक
यह ग्रहण वृश्ख्कि राशि के जातकों के स्वास्थ्य के लिए विपरीत प्रभाव कारक सिद्ध हो सकता है। पेट संबंधी अथवा यहां से संबंधित अंगों के विकार से बचें। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनाएगा। कहीं फंसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। विरोधी परेशान कर सकते हैं।
 धनु
इस ग्रहण के प्रभाव से धनु राशि वालों के दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखें। विवादों से दूर रहे। यात्रा देशाटन पर अधिक व्यय होगा। किसी करीबी को कष्ट का समाचार मिल सकता है।
मकर
यह सूर्य ग्रहण मकर के जातकों को मिलाजुला फल देने वाला होगा। ऋण, रोग और शत्रु आपको तंग कर सकते हैं। गुप्त शत्रुओं से भी बचें। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझायें। स्वास्थ्य संबंधी चिंता से परेशानी बढ़ सकती है। लेकिन आपके  कार्यों की सराहना होगी।
 कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण रोमांस के मामलों में उदासीनता लाएगा। प्रेम विवाह के निर्णय में कुछ विलंब हो सकता है। संतान संबंधी चिंता भी परेशान कर सकती है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में नुकसान हो सकता है।
मीन
इस राशि के लिए यह ग्रहण पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति दे सकता है। कहीं न कहीं आपका आर्थिक पक्ष मजबूत भी करेगा।

लायंस क्लब अक्स के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न


डबवाली (लहू की लौ)लायंस क्लब अक्स के वार्षिक चुनाव अक्स चुनाव समिति के अध्यक्ष एंव संगठन के प्रांतीय समन्वयक सतीश जग्गा की देखरेख में सम्पन्न हुए।
लॉयनिस्टिक वर्ष 2020-2021 के लिए सर्वसम्मति से संदीप चावला को क्लब का अध्यक्ष, पंकज पिंचू मेहता को सचिव, धीरज गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा डॉ. विकास गुम्बर को जनसम्पर्क अधिकारी चुना गया। चुनाव समिति के मार्गदर्शन में उपरोक्त नवचयनित प्रधान 15 दिन में क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार तथा अन्य कमेटियों का गठन करेंगे, इस काम में क्लब के पूर्व अध्यक्ष ऋषि पपनेजा, शमिंदर मिगलानी तथा सुशील मेहता सहयोग करेंगे। बैठक में क्लब के निवर्तमान प्रधान मुकेश गोयल ने कहा कि वो अपने वर्ष के इन अंतिम दो सप्ताह में भी उसी लग्न से काम करते रहेंगे तथा समाजसेवी प्रकल्प के जरिये ही अपने दायित्व को नेक अंजाम देकर पदभार नई टीम को सौंप देंगे।
अक्स सचिव डॉ. सुनील नंदकानी ने क्लब की वार्षिक रिपोर्ट पेश की तथा सभी सदस्यों का सक्रिय सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। बैठक के आरम्भ में डॉ विकास गुम्बर ने ईश वंदना कर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगी, परम धुन्ना ने उपस्थितजन को लायनवाद के सिद्धांतों से अवगत कराया। बैठक के अंत में पूर्व अध्यक्ष पंकज मेहता तथा सुनील रहेजा ने सर्वसम्मति से चुनाव होने पर सभी का आभार व्यक्त किया तथा उसके उपरान्त राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त कर दी गयी।
इस अवसर पर अरविंदर टोनू मोंगा, ऋषि मित्तल, विशाल सिंघल, सतीश गर्ग, निखिल मेहता, संचित अरोड़ा सहित उपस्थित थे।

एम्स दिल्ली से लौटा ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव मिला, साथी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

इधर गुरुग्राम से लौटा 23 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली के गांव अहमदपुर दारेवाला तथा सांवतखेड़ा के रहने वाले दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री है। एक दिल्ली तो दूसरा गुरुग्राम से वापिस लौटा है। रिपोर्ट आने के बाद दोनों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल सिरसा में लेजाया गया है।
साथी की रिपोर्ट नेगेटिव, खुद की पॉजिटिव गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह कैटरिंग का कार्य करता है। 9 जून को गांव के एक युवक के साथ कैंसर पीडि़त का टेस्ट करवाने एम्स दिल्ली में गया था। वे एक कॉलोनी में ठहरे थे। 12 जून को वापिस घर लौटा था। खुद को एक अलग कमरे में क्वारंटीन कर लिया था। 14 को घबराहट महसूस होने लगी तो 15 जून को उपरोक्त युवक के साथ सिरसा जाकर खुद का टेस्ट करवाया था। वापिस आकर पुन: क्वारंटीन हो गया था। बृहस्पतिवार को उसके साथी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। कोरोना संक्रमित का कहना है कि उसने एतिहात बरतते हुए गली में कदम तक नहीं रखा था। घर में उसकी पत्नी, दो बच्चों के अलावा छोटा भाई, उसकी पत्नी तथा एक बच्चा हैं।
इधर गांव सांवतखेड़ा में करीब 23 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। वह गुरुग्राम से वापिस लौटा है। उसका कहना है कि सोमवार को वह वापिस लौटा था, उसी दिन उसने डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में अपना टेस्ट करवाया था। उसे आज सिरसा कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया, रिपोर्ट क्या आई है, उसे तो अभी तक नहीं बताया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि टेस्ट के बाद चिकित्सकों ने उपरोक्त युवक को क्वारंटीन रहने की हिदायत नहीं दी थी। इस वजह से वह काफी ग्रामीणों के संपर्क में आया है।

20 June 2020





19 जून 2020

37 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

चंडीगढ़( लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 37 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

  •         ऐलनाबाद, सिरसा के डीएसपी जगदीश कुमार को द्वितिय बटालियन, एचएपी, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।

  • नरवाना के डीएसपी जगत सिंह को ऐलनाबाद, सिरसा का डीएसपी लगाया गया है।

  • जींद के डीएसपी चन्द्रपाल को फिरोजपुर झिरका, नूंह का डीएसपी लगाया गया है।

  • राज्य अपराध शाखा के डीएसपी गुरमेल सिंह को पिहोवा, कुरुक्षेत्र का डीएसपी लगाया गया है।

  •  फिरोजपुर झिरका, नूंह के डीएसपी विरेंद्र सिंह दलाल को राज्य सतर्कता ब्यूरो का डीएसपी लगाया गया है।
  • कैथल के डीएसपी बलजिंद्र सिंह को चौथी बटालियन, एचएपी, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।
  •  उचाना, जींद के डीएसपी दलीप सिंह को कैथल का डीएसपी लगाया गया है।
  • राज्य अपराध शाखा के डीएसपी आत्मा राम को शाहबाद, कुरुक्षेत्र का डीएसपी लगाया गया है।
  • शाहबाद, कुरुक्षेत्र के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को तावडू, नूंह का डीएसपी लगाया गया है।
  • झज्जर के डीएसपी शमशेर सिंह को यमुनानगर का डीएसपी लगाया गया है।
  • यमुनानगर के डीएसपी प्रदीप कुमार को होम गार्ड हरियाणा का डीएसपी लगाया गया है।
  • राज्य सतर्कता ब्यूरो के डीएसपी ताहिर हुसैन को नरवाना, जींद का डीएसपी लगाया गया है।
  • थानेसर, कुरुक्षेत्र के डीएसपी जितेंद्र सिंह को कैथल का डीएसपी लगाया गया है।
  •  हरियाणा पावर युटिलीटिज (एचपीयू) के डीएसपी संजीव कुमार को गुरुग्राम का एसीपी लगाया गया है।
  •   गुरुग्राम के एसीपी अखिल कुमार को आरटीसी, भौंडसी का डीएसपी लगाया गया है।
  •   टोहाना, फतेहाबाद के डीएसपी उमेद सिंह को राज्य अपराध शाखा का डीएसपी लगाया गया है।
  • नूंह मुख्यालय के डीएसपी अनिल कुमार को डीएसपी, पलवल मुख्यालय लगाया गया है।
  •  पलवल के डीएसपी सुनील कुमार को आईआरबी प्रथम बटालियन, भौंडसी का डीएसपी लगाया गया है।
  •  तिगांव, फरीदाबाद के एसीपी भगत राम को नारनौंद, हांसी का डीएसपी लगाया गया है।
  •  पंचकूला के एसीपी विजय देसवाल को कनीना, महेंद्रगढ़ का डीएसपी लगाया गया है।
  • हरियाणा पावर युटिलीटिज (एचपीयू) के डीएसपी राजेंद्र सिंह को जगाधरी का डीएसपी लगाया गया है।
  •  यमुनानगर के डीएसपी सुधीर तनेजा को नूंह का डीएसपी लगाया गया है।
  • महेंद्रगढ़ के डीएसपी रणधीर सिंह को रादौर, यमुनानगर का डीएसपी  लगाया गया है।
  • रादौर, यमुनानगर के डीएसपी कुशल पाल सिंह को महेंद्रगढ़ का डीएसपी लगाया गया है।
  • बहादुरगढ़, झज्जर के डीएसपी अजेब सिंह को फतेहाबाद का डीएसपी लगाया गया है।
  •  कुरुक्षेत्र के डीएसपी भारत भूषण को लाडवा, कुरुक्षेत्र का डीएसपी लगाया गया है।
  • प्रथम बटालियन, एचएपी, अंबाला सिटी की डीएसपी तान्या सिंह को होम गार्ड हरियाणा का डीएसपी लगाया गया है।
  •  कुरुक्षेत्र के डीएसपी अजय कुमार को एचपीए, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।
  • एचपीए, मधुबन के डीएसपी पवन कुमार को बहादुरगढ़, झज्जर का डीएसपी लगाया गया है।
  • सोनीपत के डीएसपी हरिंद्र सिंह को एचपीए, मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।
  • सोहना, गुरुग्राम के डीएसपी अभिमन्यु लोहान को हिसार का डीएसपी लगाया गया है।
  • गुरुग्राम के एसीपी संदीप मलिक को सोहना, गुरुग्राम का एसीपी लगाया गया है।
  •  हिसार के डीएसपी जोगिंद्र शर्मा, फरीदाबाद के एसीपी गजेंद्र सिंह, हरियाणा मानवाधिकार आयोग के डीएसपी बलजीत सिंह, जींद के डीएसपी कप्तान सिंह और हरियाणा पावर युटिलीटिज (एचपीयू) के डीएसपी जितेश मलहोत्रा के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए गए हैं और वे अपने स्टेशन पर ही कार्यरत रहेंगे।

हरियाणा में आज कोरोना के 525 पॉजिटिव केस, अब तक 144 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


मृत पशुओं के निस्तारण के लिए आगे आई हरियाणा सरकार, जिला स्तर पर बनाएगी बिजली संचालित भट्ठियां

राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा में लागू होगा प्रॉजेक्ट, विकास एवं पंचायत विभाग के मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश
डबवाली निवासी विनोद बांसल ने 8 मई 2020 को मुख्यमंत्री के आगे उठाया था मुद्दा, सरकार ने उनके सुझाव पर कार्य शुरु किया
डबवाली (लहू की लौ) मृत गौधन के निस्तारण के लिए हरियाणा में जिला स्तर पर बिजली से परिचालन होने वाली भट्ठियां लगाई जाएंगी। वाहनों के जरिए मृत पशुओं को भट्ठियां तक लेजाया जाएगा। यह कार्य जिला परिषद के तहत होगा। सूचना के लिए मोबाइल या फिर लैंडलाइन नंबर सार्वजनिक होगा। ताकि लोग मृत पशुओं के बारे में सूचित कर सकें। विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा के मुख्य सचिव ने उपरोक्त योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला परिषद के सीइओ को आदेश जारी कर दिए हैं। पड़ौसी सूबे राजस्थान की तर्ज पर शुरु होने वाले इस प्रॉजेक्ट से प्रदेश की गौशाला या नंदीशाला को सीधा लाभ होगा। चूंकि मृत पशुओं का निस्तारण इनके लिए सबसे बड़ी समस्या है।
सीएम ने किया समस्या का समाधान
8 मई 2020 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के जरिए गौशाला तथा नंदीशाला प्रबंधकों के साथ बैठक की थी। डबवाली नंदीशाला के अध्यक्ष विनोद बांसल ने मृत पशुओं के निस्तारण के लिए आ रही समस्या उठाई थी। सरकार को सुझाव दिया था कि उपमंडल स्तर पर बिजली या गैस से परिचालन होने वाली भट्ठियां लगाई जाएं। प्रत्येक उपमंडल पर दो वाहन उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि मृत गौधन को भट्ठी तक पहुंचाया जा सकें। जिस पर सीएम ने सकारात्मक रवैया अपनाया था।
इस संबंध में विचार करने का भरोसा दिलाया था। बांसल के सुझाव पर अमल करते हुए हरियाणा सरकार ने यह व्यवस्था जिला परिषद के जरिए जिला मुख्यालयों पर लागू करने के आदेश पारित कर दिए हैं।

8 से 10 करोड़ होंगे खर्च
राजस्थान के जोधपुर तथा जयपुर में बने प्रॉजेक्ट का अध्ययन करने के बाद सरकार को सुझाव देने वाले विनोद बांसल ने बताया कि बिजली संचालित भट्ठियों के लिए 3 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है। 60 गुणा 220 फीट के तीन शैड के साथ-साथ बिजली, पानी का प्रबंध करना होता है। पूरे प्रॉजेक्ट पर करीब 8 से 10 करोड़ रुपये का खर्च आता है। अगर इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीटी) पर शुरु किया जाए तो यह प्रॉजेक्ट बहुत अच्छा चल सकता है। एक समय में करीब 75 से 100 पशुओं का निस्तारण हो सकता है।

साइंटिफिक है भट्ठियों से निस्तारण
सरकार को सुझाव इसलिए पसंद आया कि इसके पीछे साइंटिफिक वजह है। बताया जाता है कि भट्ठियों में लेजाकर पशु की खाल उतारी जाएगी। ऑटोमेटिक कटर से शरीर कटने के बाद बॉयलर में लेजाया जाएगा। जलने के बाद बोन मेटीरियल फिश या मुर्गी फीड बनाने में काम आएगा। बताया जाता है कि फिश या मुर्गी फीड बनाने वाली कई कंपनियां इस प्रॉजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

गौवंश गौशाला सेवा संघ ने सराहा
गौशाला हो या फिर नंदीशाला गर्मी या सर्दी के प्रभाव से पशुओं की मौत होना स्वाभाविक है। हर रोज काफी पशुओं की मौत हो जाती है। हम सरकार से लगातार इसके निस्तारण की मांग कर रहे थे। चूंकि प्रदूषण के कारण शहर या फिर गांव में हड्डारोडी खत्म हो रही हैं। सरकार ने निस्तारण का प्रॉजेक्ट बनाया है, वो बहुत अच्छा है। सरकार को बिना देरी प्रॉजेक्ट पर कार्य शुरु कर देना चाहिए।
-योगेश बिश्नोई, वरिष्ठ उपप्रधान गौवंश गौशाला सेवा संघ हरियाणा

पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग का कार्यालय घेरा, प्रदर्शन

बोले-15 दिन से शमशान घाट, शनि मंदिर या फिर रेलवे फाटक से पानी लाकर बुझा रहे हैं प्यास
एसडीओ बोले-जेई बदलने से समस्या गहराई, जल्द कर देंगे समाधान
डबवाली (लहू की लौ) बृहस्पतिवार को वार्ड नं. 4 की गली बिन्दिया महंत वाली के निवासियों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का घेराव कर लिया। पेयजल आपूर्ति न होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में महिला, पुरुषों के अलावा थर्ड जेंडर शामिल थे।
प्रदर्शनकारी जयचंद, मूर्ति देवी, कमलेश, भतेरी देवी, वीरपाल, बिमला, तारा चंद तथा सीता महंत ने बताया कि उनकी गली में 100 से ज्यादा घर हैं। पिछले करीब 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। वे जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कई बार मौखिक शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। वे दैनिक जरुरतों के साथ-साथ प्यास बुझाने के लिए शमशान घाट, शनि मंदिर, रेलवे फाटक या फिर गली में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी भरने को मजबूर हैं। मजबूरीवश वे प्रदर्शन करने को मजबूर हुए हैं। कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंता कोई भी नहीं है।
कनिष्ठ अभियंता ने फोन पर आश्वासन दिया है कि वे जल्द समस्या का समाधान कर देंगे। प्रदर्शनकारियों ने तपती दोपहर में करीब आधा घंटा तक बवाल काटा। मोबाइल पर अधिकारियों का आश्वासन पाकर वे चले गए।

मैं कार्यकारी अभियंता के साथ साइट निरीक्षण पर गया हुआ था। तभी पेयजल आपूर्ति की समस्या को लेकर लोग कार्यालय पहुंचे थे। जेई की अंबाला ट्रांसफर हो गई है, उनकी जगह दूसरे जेई ने चार्ज लिया है। मैं भी नया हूं। हमारे सामने पहली बार शिकायत आई है। फीटर को मौका पर भेजकर समस्या का पता लगाने का प्रयास किया गया है। कल पेयजल आपूर्ति के समय कारण जाना जाएगा। समस्या का समाधान जल्द होगा।
-एसडीओ सूरज प्रकाश जैन, जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली

देवर की संदिग्ध मौत को भाभी ने बताया हत्या, चार युवकों पर आरोप

14 जून को इंदिरा नगर में हुई थी कुलविंद्र सिंह की संदिग्ध मौत, पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की थी
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के इंदिरा नगर में रहने वाली एक महिला ने हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत करके देवर की संदिग्ध मौत को हत्या बताया है। महिला ने चार युवकों पर आरोप लगाते हुए मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। इधर पुलिस का कहना है कि विसरे को जांच के लिए मधुबन भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इंदिरा नगर निवासी 14 जून को कुलविंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई थी। बृहस्पतिवार को मामले में मोड आ गया। जब मृतक की भाभी सुखप्रीत कौर ने हत्या का मामला बताते हुए पुलिस के आला अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री, गृह मंत्री को शिकायत भेज दी। महिला के अनुसार वह अपने पति गुरविंद्र सिंह, सास गुरजीत सिंह, ससुर लाडी सिंह के साथ एक ही मकान में रहती है। उसका देवर कुलविंद्र सिंह भी उनके साथ रहता था। उनके घर के पीछे मौसी सास बलजीत कौर का मकान है। 14 जून को उसका पति, सास, ससुर गांव टप्पी गए हुए थे। जबकि मौसी सास तथा मौसी ससुर हरजिंद्र सिंह रिश्तेदारी में गए हुए थे। दोपहर के समय लवप्रीत सिंह, मनोज उर्फ मौजा तथा दो अज्ञात युवक घर आए। कुलविंद्र उनको मौसी सास के घर ले गया। उसने वहां चाय मंगवाई।
सुखप्रीत के अनुसार वह चाय लेकर बलजीत कौर के घर गई तो उसे आता देख मनोज तथा उसके दो साथी भाग गए। वह रसोई में पहुंची तो लवप्रीत ने कुलविंद्र के गले में चुन्नी डाल रखी थी। उसके सिर पर पीछे चोट लगी हुई थी। छाती पर गोडा रखा हुआ था। वह हालात देखकर घबरा गई। बाहर की तरफ भागी तो आरोपित उसके पीछे भागा। उसे जान से मारने की धमकी दे डाली।

पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की
शिकायत में महिला ने बताया कि उसने अपने पति को सूचित किया। बाद में मौका पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए उसके पति के कुछ कागजात पर हस्ताक्षर करवाऐ। पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा धारा 174 सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपित उसी समय से घर से गायब हैं।

मेडिकल बोर्ड से मृतक कुलविंद्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था। बोर्ड ने मौत का प्राथमिक कारण हैंगिंग ही बताया था। मृतक के सिर पर चोट का निशान था। क्योंकि उसने फांसी चुनरी से ली थी, चुनरी बीच में टूट गई। वह नीचे गिरा तो उसके सिर पर ईंट लगने से चोट आई। विसरे को जांच के लिए मधुबन स्थित लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सत्यवान, प्रभारी, शहर थाना डबवाली

सुंदर नगर में पथराव कर रहे असामाजिक तत्व

डबवाली(लहू की लौ)सुंदर नगर में असामाजिक तत्व घरों में पथराव कर रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों ने शहर थाना पुलिस में शिकायत करके असामाजिक तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सुंदर नगर निवासी कौर सिंह लखेसर ने बताया कि बुधवार रात करीब 10.30 बजे वह घर के आंगन में सोया हुआ था। उसका पौता भी उसके साथ सो रहा था। इसी दौरान घर के दरवाजे पर पत्थर टकराने की आवाज आई। उसने दरवाजा खोला तो पांच-छह लड़के भागकर पशुओं के तबेले की तरफ भाग गए। अंधेरा होने के कारण उनको पहचान नहीं सका। उसी समय उन्होंने लालचंद के घर में पत्थर मारे हैं। उन्होंने आरोपितों का पीछा करने की कोशिश की। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भाग निकले। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

चौटाला हाईवे पर 95 हज़ार रुपये लूटने का मामला

डबवाली(लहू की लौ)चौटाला हाईवे पर 95 हज़ार रुपये लूटने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम देर रात 1 बजे का बताया जाता है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर वेरिफाई कर रही है।
जानकारी अनुसार हनुमानगढ़ निवासी हरिफ खान अपने एक साथी के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में तूड़ी भरने के लिए गांव घुद्दा जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैन मंदिर के नजदीक एक बाइक सवार ट्रैक्टर के आगे आकर गिर गया। हरिफ खान उसे सम्भालने के लिए नीचे उतरा तो वहां घात लगाए बैठे उसके साथी मौका पर पहुंचे। उससे 95 हज़ार रुपए लूटकर फरार हो गये। वारदात के बाद हरिफ खान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। तब जाकर पुलिस हरकत में आई। हनुमानगढ़ निवासी ने शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
इधर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला वेरीफाई किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखी गई हैं, अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सत्यता जानने के लिए गहनता से जांच की जा रही है।

13 हजार वैश्य बंधुओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की-नवदीप

सिरसा (लहू की लौ) अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा अपने गठन के ऐतिहासिक 11वें वर्ष की सफलता पर चलाया गया ऑनलाईन सदस्यता महापर्व एक सफल आयोजन रहा जिसमें समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर संगठन के प्रति अपना विश्वास जताया है। ये जानकारी देते हुए समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने बताया कि एक सप्ताह तक चले सदस्यता महापर्व प्रदेशभर के कोने-कोने से करीब 13 हजार वैश्य बंधुओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पलवल के विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, फरीदाबाद नगर निगम के महापौर मनमोहन गर्ग, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य सतीश सिंघल, हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला, नगर पालिका हिसार के पूर्व प्रधान हनुमान ऐरन सहित वैश्य समाज के कई नेताओं ने भी संगठन के साथ जुडऩे के लिए ऑनलाईन सदस्यता ग्रहण की। नवदीप बंसल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है जो वैश्य समाज को निरंतर राजनीति के प्रति जागरूक करने के अभियान में लगा हुआ है।
उन्होंने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज न सिर्फ राजनीति बल्कि समाजसेवा में के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। संगठन की विभिन्न इकाईयों द्वारा लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान में संगठन की सभी इकाईयों व उनसे जुड़े पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा है। सभी ने मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के महायज्ञ में अपनी आहुति दी। 

विश्वविद्यालय रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करें-कंवर पाल सिंह

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में आत्मनिर्भरता के संकल्प को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करे। इससे जहां बेरोजगारी की समस्या दूर होगी वहीं आर्थिक रूप से भी देश समृद्ध होगा।
  शिक्षा मंत्री आज कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा 'कोरोना के बाद उच्च शिक्षा में नई संभावनाएंÓ  विषय पर आयोजित ऑनलाईन व्याख्यान में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। वेबिनार के आरम्भ में सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा महामारी के खिलाफ लड़ रहे डॉक्टरों, पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों व कोरोना योद्धाओं का भी आभार प्रकट किया गया।
   कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा में विकास की अपार संभावनाएं हैं कि प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक, औद्योगिक व व्यापारिक रूप से ऐसे निर्णय लिए हैं जहां युवा आत्मनिर्भर बनेंगे वहीं विदेशी कम्पनियां प्रांत में उद्योग स्थापित करेंगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोनाकाल की स्थिति से निपटने के लिए भारतवासियों को स्वदेशी तथा आत्मनिर्भरता का जो मूल मंत्र दिया है इससे देश का विकास होगा और भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के सिद्धांत को अपनाकर ही रोजगार की नई संभावनाओं को तलाशा जा सकता है। भारत की प्रगति में हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है। यही कारण है कि भारत की संस्कृति भारत के संस्कार उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा 'वसुधैव कुटुम्बकमÓ है। हमारे देश के लोगों को थकना, हारना, टूटना, बिखरना मंजूर नहीं है।
   वर्तमान समय में वैश्विक महामारी के कारण जो माहौल बना है उसमें हमें सतर्क रहते हुए समाज को आगे बढ़ाने का काम करना है। निश्चित तौर पर 21वी सदी भारत की है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने जो 20 लाख करोड के पैकेज की जो घोषणा की है उससे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प सिद्ध होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए सही कार्य कर रही है।
   शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा में विकास की अपार संभावनाएं हैं। हरियाणा का एनसीआर जोन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय छात्रों के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करने में अपना योगदान दें। इस तरह के पाठ्यक्रमों से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। दिल्ली से लगते हरियाणा में पर्यटन तथा स्टार्टअप के क्षेत्र में अपार संभावनाएं दिख रही हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय रोजगारपरक सिलेबस को लागू कर कोरोना की इस लड़ाई में आत्मनिर्भरता की कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।
   कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना ने कहा कि शिक्षा मंत्री के कुशल नेतृत्व में हरियाणा निरंतर शिक्षा, शोध, एवं संस्कृति के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रहा है। हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर अपनी अलग पहचान बना रहा है।
  वेबीनार के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. भगवान सिंह चौधरी ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल व कुलपति डॉ. नीता खन्ना, विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, देश व विदेश से भाग लेने वाले सभी विद्वजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय, देश व विदेश में बैठे विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री के विचारों से लाभ होगा और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे।

हरियाणा में बाहर से आने वालों को लेनी होगी अनुमति, बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए लिया निर्णय

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा सरकार ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के दृष्टिगत अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के तीन दिन (72 घंटे) से अधिक के ठहराव के लिए, अंतरराज्यीय आवाजाही को विनियमित करने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तीन दिन (72 घंटे) से अधिक के ठहराव के लिए हरियाणा में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को पोर्टल  www. saralharyana. gov.in पर स्व-पंजीकरण करवाना और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, उन्हें इस पोर्टल पर अपना नाम, पता और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। परिवार को छोड़कऱ, कई पंजीकरणों के लिए एक ही मोबाइल नम्बर के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी। कारोबारी आगंतुकों को अपना विवरण देना होगा और वापसी की तिथि बतानी होगी। इसके अलावा, उन्हें प्रदेश में उन लोगों का नाम, मोबाइल नम्बर और पता भी दर्ज करवाना होगा, जिससे वे मिलना चाहते हैं। प्रदेश में आने वाले आगंतुक अपने रिश्तेदारों और दोस्तों आदि के पास रूक सकते हैं। ऐसी स्थिति में आगंतुकों की मेजबानी करने वाले व्यक्ति को तत्काल उनके पहुंचने वाले दिन ही पोर्टल www. saralharyana. gov.in पर उनका विवरण दर्ज करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि होटलों, अतिथि गृहों, कारपोरेट गेस्ट हाउसेज, सरकारी विश्राम गृहों और धर्मशालाओं आदि के प्रबन्धन द्वारा बाहर से आकर उनके पास ठहरने वाले आगंतुकों का विवरण उनके पहुंचने के बाद तुरंत पोर्टल पर दर्ज करना होगा। पारगमन यात्रियों (ट्रांजिट ट्रैवलर्स) को वह पता मुहैया करवाना होगा जहां वे ठहरना चाहते हैं और हरियाणा में एंट्री चैक पोस्ट का उल्लेख करना होगा। उन्हें अपनी और परिवार के सदस्यों की कोविड हिस्ट्री, यदि कोई है, का विवरण देना होगा। पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें एक आईडी नम्बर मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आवश्यकता पडऩे पर पंजीकरण प्रमाण के तौर पर किया जा सकता है। हरियाणा में प्रवेश करने वाले व्यक्ति द्वारा कम्पेटिबल मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने और इस पर अपना हैल्थ स्टेटस अपडेट करने का प्रमाण दिखाना होगा।
 प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे लोगों की बॉर्डर चेक-पोस्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डïों पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके अलावा, जिला, शहर या गांव, जैसा भी मामला हो, जहां वह व्यक्ति जाना चाहता है, के प्रवेश बिंदु पर भी इसी तरह स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यदि किसी राज्य से आने वाले व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा पर रिपोर्ट करनी होगी और चिकित्सीय  गंभीरता का आंकलन करवाना होगा। यदि जांच के बाद वह पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे मामले की गंभीरता के आधार पर होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर या समर्पित कोविड अस्पताल में भेज दिया जाएगा। यदि वह नेगेटिव पाया जाता है तो आगे किसी भी तरह की जांच या सेल्फ आइसोलेशन की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि यदि आगंतुक में कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए जाते हैं तो उसे सात दिन तक स्वत: निगरानी रखनी होगी। इस दौरान उसमें कोई लक्षण पाया जाता है तो उसे जिला निगरानी अधिकारी या राज्य अथवा राष्ट्रीय कॉल सेंटर या हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर इसकी सूचना देनी होगी, जबकि गुरुग्राम के मामले में हेल्पलाइन नम्बर 1950 है। यदि स्व-निगरानी के दौरान उनमें लक्षण दिखाई देते हैं तो जांच करवानी होगी और लक्षणयुक्त कोविड रोगियों के लिए निर्दिष्ट प्रक्रिया का पालन करना होगा।    
प्रवक्ता ने बताया कि कारोबार या व्यापार से जुड़ी गतिविधियों के लिए तीन दिन की अवधि के लिए हरियाणा आने वाले सभी व्यक्तियों तथा अपनी कार्यालय ड्यूटी या कारोबारी गतिविधियों के चलते दैनिक आधार पर हरियाणा आने वाले लोगों को भी ऊपर दिए गए क्वारंटीन नियमों की प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता नहीं है, जब तक कि इस अवधि के दौरान उनमें लक्षण दिखाई न दें।
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में दूरभाष नम्बर 100 पर पुलिस को सूचना देने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन, व्यापारिक प्रशासन, मेयर, पार्षद, सरपंचों और पंचों की होगी। इसके अलावा, जनसाधारण और रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशंस को सलाह दी जाती है कि वे अपने पड़ोस में किसी व्यक्ति का पंजीकरण न होने की स्थिति में हेल्पलाइन नम्बर 100 पर पुलिस को सूचित करें।
प्रवक्ता ने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, सह-रुग्णता (मोरबिडिटीज) वाले व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है, जब तक की उन्हें आवश्यक तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी उद्देश्यों के लिए न निकलना पड़े। उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 के प्रावधानों के अनुसार सजा हो सकती है। इसके अलावा, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा इस मामले में लागू अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

19 June. 2020





18 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 386 पॉजिटिव केस, अब तक 134 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


देश की आन-बान-शान के लिए शहीद हो गया था छोटू

राजस्थान की सीमा से सटे गांव लोहगढ़ के रहने वाले थे शहीद छोटू सिंह
भारतीय जवानों के अदम्य साहस को दुनियां ने किया था सलाम
डबवाली (लहू की लौ)चीन के इरादे हमेशा नापाक ही रहे हैं। बातचीत से मसला हल करने का राग अलापने वाले 'ड्रैगनÓ ने हमेशा धोखे से वार किया है। भारतीय जवानों ने धोखेबाज चीन को करारा जवाब दिया है। हंसते-हंसते शहीदी पाई है, लेकिन तिरंगा नहीं झुकने दिया। करीब 58 साल पहले चीन भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। पहाड़ी क्षेत्र की चोटियों पर बनी भारतीय चौंकियों को ध्वस्त करते हुए कब्जा जमा लिया था। भारी बर्फवारी के बीच चोटी पर बैठा दुश्मन भारतीय शेरों पर गोली, बारुद दाग रहा था। सीना छलनी होने के बावजूद सैनिक पीछे नहीं हटे। इन सैनिकों में से एक थे जिला सिरसा के उपनगर डबवाली के गांव लोहगढ़ निवासी छोटू सिंह।
जब चीन ने दिया था धोखा
बात 11 नवंबर 1962 की है। उस दौरान छोटू सिंह सिक्ख रेजिमेंट में शामिल थे। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दुश्मन केहमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन चीनी सैनिकों ने घेराबंदी करने के बाद धोखे से जवान को शहीद कर दिया। 9 दिन बाद 20 नवंबर 1962 को चीन ने युद्ध विराम की घोषणा दी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जवानों के अदम्य साहस को सराहा गया, तो वहीं चीन की छवि धूमिल हुई। बताते हैं कि भारत-चीन युद्ध में शहीद हुए छोटू सिंह का शव घर नहीं पहुंचा था। उसकी वर्दी तथा बिस्तर लेकर सेना के जवान पहुंचे। परिजनों ने वर्दी और बिस्तर पकड़ा, पंजाबी में पूछा-छोटू कित्थे आ। सैनिकों ने जवाब दिया-वो शहीद हो गया है। बताया जाता है कि शहीद छोटू सिंह का परिवार राजस्थान के टोलनगर में चला गया था। अब परिवार राजस्थान की तहसील विजयनगर के गांव 18एसडी में रहता है। शहीद के दो बेटे तथा दो बेटियां हैं। बेटों ने भारतीय फौज में शामिल होने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

यंगिस्तान का कमाल 20 युवाओं ने 10 घंटे में 2000 मछलियों, 100 कछुओं को बचाया

रामपुरा गांव में बजरंग दल तथा राष्ट्रमेव जयते चेरिटेबल ट्रस्ट के 20 युवाओं ने पेश की मिसाल

डबवाली(लहू की लौ)युवा काम करने पर आ जाएं तो क्या नहीं कर सकते। कुछ ऐसा ही देखने को मिला रामपुरा बिश्नोईयां में। बुधवार को एक-एक करके इक्ट्ठा हुए 20 युवाओं ने लगातार 10 घंटे तक काम करके करीब एक हजार मछलियों तथा 100 कछुओं को जीवनदान दिया। दरअसल, गांव में बने जोहड़ में पानी न होने के कारण पिछले कुछ दिनों से मछलियां मर रही थीं। कहा जा रहा है कि जोहड़ की चाहरदीवारी के लिए पंचायत के पास ग्रांट आई हुई है। इसलिए पंचायत ने जोहड़ की सफाई करवाकर ग्रांट का प्रयोग करने की प्लानिंग की थी। नहर आने के बाद जोहड़ में पानी नहीं भरा गया था। पंचायत की अव्यवस्थित प्लानिंग के कारण जोहड़ में पानी कम रह गया, इस वजह से जीव जंतु मरने लगे थे। पंचायत ने मरे हुए जीव जंतुओं के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर कार्य की इतिश्री कर दी। लेकिन बजरंग दल तथा राष्ट्रमेव जयते चेरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े युवाओं को कुछ ओर ही मंजूर था।
सुबह करीब 8 बजे युवा कस्सी, बाल्टियों के साथ इक्ट्ठे हुए। करीब 10 घंटे लगातार काम किया। पंचायत द्वारा खोदे गए गड्ढे को बड़ा किया गया। इसके बाद टैंकर के पानी से गड्ढे को भरा गया। जोहड़ में बचे पानी में से मछलियों को निकाल-निकालकर गड्ढ़े में छोड़ा गया। युवाओं ने करीब दो हजार से ज्यादा मछलियां बचाने का दावा किया है। इसके अतिरिक्त 100 से ज्यादा कछुए बचाए। ग्रामीण धूप सुथार हर रोज पानी का टैंकर गड्ढे में डालेंगे, ताकि जीव-जंतु सुरक्षित रहें। उपरोक्त कार्य बजरंग दल के विष्णु, राष्ट्रमेव जयते के मनोहर लाल रामगढ़, युवा दीपक शर्मा, प्रवीण पुरी, राधेश्याम पुरी, रोहित वर्मा, अमन टांडा, प्रवीण, रवि, चिमन लाल, प्रिंस, रविकांत के नेतृत्व में हुआ।

इस बार नहर कम दिन चली थी। इस वजह से जोहड़ में पूरा पानी नहीं भर सकें। जोहड़ में दो-दो फुट रह गया था, अधिक तापमान के कारण मछलियां मर गई। पंचायत ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें मरी हुई मछलियां डाल दी थी। पंचायत के पास ग्रांट आई हुई है, अब जोहड़ की सफाई करवाने के बाद ही चाहरदीवारी करवाएंगे। युवकों ने जोहड़ में से जीव जंतुओं को बचाया है, इस संबंध में जानकारी नहीं है।
-सोहन लाल, सरपंच प्रतिनिधि, रामपुरा बिश्नोइयां

नारियल फोड़ एसडीएम ने किया रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ, दो दिन बाद निरंतर शुरु होगा कार्य

डबवाली(लहू की लौ)बुधवार को एसडीएम डॉ. विनेश कुमार ने डबवाली के बठिंडा चौक पर नारियल फोड़कर रोड स्वीपिंग मशीन का शुभारंभ किया। डेमो के बाद कंपनी अधिकारी शुक्रवार से निरंतर कार्य शुरु करने की बात कहकर चलते बने। हालांकि इस दौरान पार्षद विनोद बांसल के साथ-साथ अन्य पार्षदों ने सवाल पूछे। उन्होंने कंपनी से पूछा कि रोड पर ईंट-पत्थर आने पर मशीन कैसे उसे वेक्यूम करेगी। कंपनी ने कहा कि तीन किलोग्राम वजनी पत्थर को वेक्यूम करने में यह मशीन सक्षम है। इससे अधिक वजन होने पर भी स्थिति संभाल ली जाएगी। चूंकि मशीन में चालक के साथ हेल्पर होगा। दूसरा सीसीटीवी कैमरा लगा है तो पता चल जाएगा कि सड़क पर पत्थर है तो उसे हटा दिया जाएगा। बता दें, कांग्रेस समर्थित पार्षद विनोद बांसल ने नगरपरिषद की प्रारंभिक बैठकों में स्वीपिंग मशीन की मांग की थी। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य के लिए पॉलिसी तैयार कर दी। प्रस्ताव पारित होने के कारण डबवाली को यह मशीन आसानी से मिल गई। डबवाली समेत 44 जगहों पर ऐसी मशीनें पहुंची हैं।
इस मौके पर पार्षद युद्धवीर रंगीला, रविंद्र बबलू, मधु बागड़ी, अंजू बाला, सचिव ऋषिकेश चौधरी, राकेश शर्मा, दीपक बाबा, राजेंद्र जोइया, राकेश बब्बर मौजूद थे।
इधर डबवाली कूड़ा संघर्ष समिति ने शहर में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नगरपरिषद को रोड स्वीपिंग मशीन दिए जाने का स्वागत किया है। समिति सदस्य नरेश सेठी, विपिन मोंगा, नरेश जैन, विजयंत शर्मा, लविश कक्कड़, हरदेव गोरखी, महिंद्र बांसल, अमन भारद्वाज, नोना मिढ़ा व अन्य ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि कूड़ा संघर्ष समिति द्वारा पिछले लंबे अर्से से सफाई व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के लिए किए जा रहे संघर्ष के फलस्वरुप ही अब सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे हैं। इससे लोगों में आई जागरुक्ता के कारण ही सरकार व प्रशासन सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाने को मजबूर हुए हैं। उन्होंने डबवाली में डस्ट स्वीपिंग मशीन भेजने के लिए हरियाणा सरकार व जिला उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान का आभार जताया। साथ ही सफाई अभियान में भरपूर सहयोग करने के लिए सिरसा के पूर्व उपायुक्त अशोक गर्ग का भी धन्यवाद किया। इसके अलावा उन्होंने संघर्ष समिति की ओर से यह मांग उठाई कि डबवाली में सफाई कर्मचारियों की संख्या भी मात्र 48 से बढ़ाकर 150 की जाए। घरों से कचरा उठाने के लिए जल्द टेंडर लगाया जाए तथा जहां भी कूड़ा डंपिंग प्वाइंट बने हैं वहां कचरे के जल्द उठान व संभाल की उचित व्यवस्था भी की जाए।

विधायक अमित सिहाग बोले-नई सब्जी मंडी का नक्शा बदला गया, नहीं बनाए गए हैं वातानुकूलित चैंबर

सब्जी मंडी आढ़तियों से बातचीत करते हुए अमित सिहाग ने खोला राज, अब अधिकारियों के समक्ष उठाएंगे मुद्दा

डबवाली(लहू की लौ)वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह और हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। नई सब्जी मंडी के विषय में विचार विमर्श किया।
विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, सीए मार्केटिंग बोर्ड से मुलाकात करके सब्जी मंडी शिफ्टिंग में आ रही समस्या का समाधान करवाया है। लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं से बात करते हुए उनसे सुझाव मांगे, ताकि सब्जी विक्रेताओं को आ रही अन्य समस्याओं का उचित समाधान किया जा सके।
लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं ने विधायक से नई सब्जी मंडी में दुकानें नीलामी की जगह न्यूनतम दरों पर आवंटित करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रॉपर्टी के भाव बहुत कम हो गए हैं इसलिए दुकानों के न्यूनतम मूल्य मौजूदा कीमत के आधार पर निर्धारित किया जाए।
सिहाग ने कहा कि नई सब्जी मंडी का निर्माण कार्य 2014 में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह ने शुरू करवाया था। जिसमें सब्जियों को खराब होने से बचाने के लिए वातानुकूलित चैंबरों का निर्माण भी सुनिश्चित किया गया था, लेकिन अब नक्शे के हिसाब से इनको नहीं बनाया गया, उनका प्रयास है कि वो अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वातानुकूलित चैंबरों का निर्माण करवाकर डबवाली सब्जी मंडी को प्रदेश की सबसे बेहतर मंडी बनाने का प्रयास करेंगे।
ये रहे मौजूद
मौका पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि विधायक के प्रयासों से जल्द ही नई सब्जी मंडी शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर सब्जी मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, कांग्रेस शहरी प्रधान पवन गर्ग, पार्षद विनोद बंसल, पार्षद रविन्द्र बिंदु, प्रकाश चंद बंसल, बृज महेंद्रू, पप्पू प्रधान, अमन कुक्कड़, गुरचरण कुक्कड़, दर्शन सेठी, अजीत सिंह, अमरजीत सिंह, संजीव बेदी, डॉ. नानक, बजरंग थालोड़ उपस्थित थे।

18 June. 2020





15 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 514 नए केस, अब तक 100 की मौत, देखिये मेडिकल बुलेटिन


पैसा मिले तो नशा तस्कर का रिमांड नहीं लेती पुलिस

कालांवाली थाना में सामने आया मामला, आरोपित के भाई ने किया आइओ का स्टिंग
डबवाली(लहू की लौ)पैसा मिल जाए तो पुलिस नशा तस्करी के आरोपित का रिमांड लेने में दिलचस्पी नहीं दिखाती। ऐसा मामला कालांवाली थाना से सामने आया है। नशा तस्करी में पकड़े गए आरोपित के भाई ने पुलिस का स्टिंग कर डाला। स्टिंग 9 जून 2020 को कालांवाली थाना में किया गया। स्टिंग में मामले के आइओ पूनम चंद उससे पैसे पकड़ते नजर आ रहे हैं। आइओ अधिक पैसों के लिए दबाव बना रहा है। वीडियो में वह साफ कह रहा है कि ऊपर से लट्ठ है, आपके वाले को बचा रहा हूं।
स्टिंग करने वाले गांव सिंघपुरा निवासी सूबा सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत भेजकर पूनम चंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसने एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के तीन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
सूबा सिंह के अनुसार उसके भाई कुलदीप के खिलाफ 8 जून को राजनीतिक साजिश के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों पर झूठा मुकद्दमा बनाने की धमकी दी थी। नारकोटिक सैल ने 2 लाख रुपये की मांग की थी। सेटिंग 90 हजार रुपये में हुई थी। आढ़ती से पैसे लेकर उसने सैल को दिए थे। उसके बाद आइओ पूनम चंद ने पैसों की मांग की थी।
9 जून को कालांवाली थाना में पूनम चंद को छह हजार रुपये देते हुए वीडियो बनाई है। वह जांच अधिकारी के समक्ष वीडियो प्रस्तुत करेगा। बता दें, 8 जून को एंटी नारकोटिक सैल सिरसा के एएसआइ अशोक कुमार ने तलवंडी साबो निवासी हरदीप, सिंघपुरा निवासी कुलदीप को नशे में प्रयोग होने वाली 3000 गोलियों समेत काबू किया था। कालांवाली थाना में दर्ज हुई एफआइआर में पुलिस ने जिक्र किया था कि बरामद नशे में उपरोक्त दोनों पार्टनर हैं।

वीडियो में आइओ पूनम चंद तथा शिकायतकर्ता की बातचीत के मुख्य अंश
आइओ : कितने हैं।
शिकायतकर्ता : छह हजार हैं।
आइओ : छह से काम नहीं चलेगा, 10 तो करने पड़ेंगे (जेब में पैसे डालते हुए)। मैंने उसे 10 का कहा है। इतने तो उसे देने पड़ेंगे। मेरी बात सुन ले भाई, साहब कहता है रिमांड लिया दोनों का। मैंने कहा कि छोड़ो एक का ही रिमांड लूंगा। तेरी कसम मैं झूठ नहीं बोलता।
शिकायतकर्ता : परमात्मा की कसम बड़ी मुश्किल से इक्ट्ठे करके लाए हैं।
आइओ : मेरे भाई मुझे शाम तक दे दे, मैंने इनको पेश करना है।
शिकायतकर्ता : शाम तक कर देंगे। ये दोनों के कपड़े हैं। दूसरे का रिमांड भी न लो। उससे भी कुछ दिला देंगे।
आइओ : मेरी मजबूरी है, ऊपर से लट्ठ है। आपके वाले को बचा रहा हूं।



फस्र्ट आइओ से जांच सेकंड आइओ के पास आती है। मेरा काम वेरिफाइ करना होता कि कितना नशा पकड़ा है। आरोपितों ने नहीं बताया कि उससे पैसे मांगे गए थे। किसी तरह के स्टिंग के बारे में जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
-राजा राम, प्रभारी, कालांवाली थाना

शिकायतकर्ता क्रीमिनल हैं। कुछ समय पहले मुखबरी के आधार पर मैंने संबंधित के घर छापा मारा था। उस समय गोलियां तो नहीं मिली, लेकिन नजायज शराब बरामद हुई थी। कालांवाली थाना में मुझे आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने आए थे। अन्य जो वार्तालाप हुआ है, वह व्यक्तिगत मैटर है। पुलिस कर्मचारियों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा किया गया है। मैंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा, न ही किसी से लिया है।
-आइओ पूनम चंद, सिंघपुरा पुलिस चौकी 

सरकार ने डबवाली को दी रोड स्वीपिंग मशीन, जल्द डस्ट फ्री नजर आएगा शहर

जीपीएस सिस्टम युक्त है मशीन, हर रोज 30 किलोमीटर सफाई करने में सक्षम

डबवाली(लहू की लौ)डबवाली शहर जल्द डस्ट फ्री नजर आएगा।। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) ने डबवाली नगरपरिषद को करीब 72 लाख रुपये कीमत की रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। यह मशीन हर रोज 10 घंटे कार्य करके 30 किलोमीटर रोड को डस्ट फ्री कर सकेगी। नगरपरिषद का दावा है कि करीब 50 कर्मचारियों का कार्य अकेले यह मशीन कर सकती है। डस्ट साफ करने के लिए मशीन में तीन ब्रश लगे हैं। मशीन में वेक्यूम के जरिए तीन टन मिट्टी उठाने की क्षमता है। करीब 500 लीटर का टैंक है। शहर को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है। इस मशीन में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ जीपीएस एडजस्ट है। बताया जाता है कि जैसे-जैसे मशीन चलेगी, जीपीएस के जरिए रिपोर्टिंग यूएलबी कार्यालय में होगी। डबवाली समेत हरियाणा के 44 स्थानों पर सरकार ने उपरोक्त रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है।

कंपनी की है मशीन, नगरपरिषद देगी किराया
हरियाणा सरकार ने एक कंपनी से टाइअप करके नगरपरिषदों को रोड स्वीपिंग मशीन उपलब्ध करवाई है। बताया जाता है कि संबंधित कंपनी मशीन को चलाने के लिए चालक तथा हेल्पर उपलब्ध करवाएगी। सुपरविजन भी स्वंय करेगी। डबवाली नगरपरिषद हर माह 4.70 लाख रुपये किराया देगी। इसके साथ ही मशीन को चलाने के लिए डीजल भी उपलब्ध करवाएगी।

ड्रीम प्रॉजेक्ट पूरा हुआ
पार्षद विनोद बांसल ने बताया कि मई 2016 में नगरपरिषद के चुनाव के बाद प्रारंभिक बैठकों में शहर की मशीनरीकरण से सफाई की मांग सरकार से की गई थी। प्रस्ताव पारित करके शहर के लिए दो छोटी रोड स्वीपिंग मशीन मांगी गई थी। सरकार ने पॉलिसी निर्णय के तहत यह पूरे प्रदेश में लागू कर दिया। अब शहर डबवाली की सड़कें चकाचक नजर आएंगी।

रोड स्वीपिंग मशीन डबवाली पहुंच गई है। डबवाली को जल्द डस्ट फ्री करने के लिए कार्य शुरु होगा। मशीन कंपनी द्वारा संचालित होगी। चालक तथा हेल्पर मिलेंगे, तो मैंटीनेंस का खर्च भी संबंधित कंपनी वहन करेगी। शहर के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है।
-ऋषिकेश चौधरी, सचिव, नगरपरिषद डबवाली