Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

14 अक्टूबर 2009

76 प्रतिशत मतदान

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा के मंगलवार को सम्पन्न हुए चुनाव में डबवाली हल्का में कुल मतदान लगभग 76 प्रतिशत रहा। जोकि रिकॉर्डतोड़ मतदान है। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुए चुनाव में लोगों ने बिना किसी भय के मतदान किया। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था। लेकिन प्रारम्भ में इसकी गति धीमी रही और धीमी गति के चलते-चलते शाम 5 बजे तक मतदान 76 प्रतिशत तक पहुंच गया। चुपके से हुआ मतदान डबवाली विधानसभा के मतदाताओं ने अन्तिम समय तक भी अपनी चुप्पी को नहीं तोड़ा। जिसके चलते मतदान के बाद तक भी राजनीतिक मतदाताओं के रूझान को नहीं भांप पाये। सिर्फ राजनीतिक इतना ही कहते रहे कि मुकाबला सख्त है और मुख्य टक्कर में माने जाने वाले डॉ. केवी सिंह तथा अजय सिंह चौटाला ने अपने आपको विजेता घोषित कर दिया। जबकि असली जीत-हार का फैसला तो 22 अक्तूबर को ईवीएम मशीनों बन्द हुआ मतदाताओं का मतदान ही करेगा। भाईचारे में सबकुछ गया निपट डबवाली विधानसभा के चुनाव शान्तिपूर्ण तो सम्पन्न हुए ही लेकिन पहली बार यह भी देखने को मिला कि इनेलो और कांग्रेस के कार्यकर्ता तनाव में कहीं भी दिखाई नहीं दिये। बल्कि इन कार्यकर्ताओं ने आपस में मिल-बैठकर खाना भी खाया और एक-दूसरे से स्वस्थ प्रतियोगिता के सिद्धान्त को अपनाते हुए वोटों की लड़ाई को यहीं समाप्त कर दिया। रात को बंटी शराब और बंटे नोट डबवाली विधानसभा हल्का में सोमवार की रात को भी दिन का नजारा रहा। जब राजनीतिक गलियों में समर्थन पाने के लिए भागदौड़ करते रहे। यहीं नहीं बल्कि शराब और नोट भी बांटते रहे। पता चला है कि 1 हजार रूपये प्रति वोट से कीमत शुरू हुई लेकिन बोली लगने पर 1500 रूपये प्रति वोट से लेकर 5000 तक वोट बिकी और इसके बाद मंगलवार दिन को भी वोटों की खरीद फरोख्त गुप्त रूप से चलती रही और यह रेट बढ़कर 7500 से 10,000 रूपये तक जा पहुंचा। बताया जाता है कि दो पार्टियों ने खूब वोट खरीदे। लेकिन गांव गंगा में तो एक राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी को उस समय शराब लेकर जाना महंगा पड़ा जब गांव के लोग प्रत्याशी की गाडिय़ों पर टूट पड़े और लोगों ने उस प्रत्याशी से स्पष्ट लफ्जों में कहा कि जितनी शराब वह लाया है वापिस ले जाये। गांव का माहौल खराब न करे। दबे पांव प्रत्याशी ग्रामीणों की बात मानकर लौट आया। नाम को सीमाएं सील लेकिन नाका पर कोई नहीं चुनाव आयोग ने स्पष्ट रूप से प्रशासन को निर्देश दिये थे कि सीमाएं सील करके नाकों पर पुलिस बल तैनात कर दिया जाये। ताकि अन्य राज्यों से कोई भी हरियाणा में न घुस सकें। चुनाव से 48 घण्टे पूर्व सीमाएं सील की जानी थी। लेकिन चुनाव के दिन भी सुबह 6 बजे मलोट नाका पर कोई भी पुलिस कर्मी नहीं था। वाहनों की तालाशी लेने वाले कौन? सोमवार रात को जीटी रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक के पास वाहनों को रोककर कुछ युवक तालाशी ले रहे थे। इन युवकों के न तो पुलिस की वर्दी थी और न ही किसी को मालूम था कि वे कौन हैं। मजेदार बात तो यह रही कि किसी वाहन चालक ने उनसे यह भी नहीं पूछा कि वे तालाशी कौन है और क्यों तालाशी ले रहे हैं। बताया जाता है कि यह युवक किसी विशेष पार्टी के थे। तालाशी के दौरान रेलवे फाटक पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। देसूजोधा में गोली चली गांव देसूजोधा में मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे एक कार में सवार कुछ लोगों द्वारा फायरिंग किये जाने से गांव में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि देसूजोधा निवासी कुलदीप उर्फ मिर्जा पुत्र बलराज सिंह ने पुलिस को एक शिकायत देकर आरोप लगाया है कि कुछ कार सवार लोगों ने उसके मकान पर सुबह अचानक करीब 5.30 बजे फायरिंग की। जिससे गोलियां उसके मकान के दरवाजे पर लगी और लोहे के दरवाजे में छेद हो गया। लेकिन गोलियां चलाने वाले उसके शोर मचाने पर भाग खड़े हुए। कांग्रेसी और इनेलो कार्यकर्ताओं में झड़प गांव देसूजोधा आज पूरा दिन संवेदनशील बना रहा। गांव में इनेलो कार्यकर्ताओं ने दो व्यक्तियों को यह कहकर पकड़ लिया कि ये बाहर से आये हुए हैं और गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। इस बात को लेकर इनेलो और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई और बाद में यह मामला इतना तूल पकड़ गया कि बाहरी बताये जाने वाले व्यक्तियों को गांव वालों ने धुन दिया। अजय सिंह चौटाला अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र में स्थिति का जायजा ले रहे थे, उसी समय किसी ने उन्हें सूचना दे दी कि गांव देसूजोधा का सरपंच गुरमीत सिंह पप्पू गांव के राजकीय हाई स्कूल में बने बूथ नं. 28 पर बैठा हुआ है और वह किसी पार्टी का पोलिंग एजेन्ट भी नहीं है। इसी सूचना को पाकर मौका पर पहुंचे अजय चौटाला ने सरपंच के वहां बैठने पर एतराज किया और इसकी शिकायत प्रोजाईडिंग ऑफिसर से की जिस पर सरपंच को बाहर निकाल दिया गया। सरपंच से जब इस सम्बन्ध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वह खाना देने के लिए गया था।

12 अक्टूबर 2009

डेरा समर्थक पर लगी है कंागे्रस उम्मीदवारों की आंख

डबवाली (लहू की लौ) सिरसा जिला को इनेलो का गढ़ माना जाता है ऐसेे में पांचों सीटों पर इनेलो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐलनाबाद में स्वयं इनेलो सुप्रीमों चुनाव मैदान में हैं तो डबवाली से उनके पुत्र अजय सिंह चौटाला भाग्य आजमा रहे है जहां उनका सामना कांगे्रस उम्मीदवार व अपने चाचा केवी सिंह से है। सिरसा और रानियां में घमासान की स्थिति बनी हुई है जहां पर आजाद उम्मीदवारों ने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की नींद उड़ा कर रख दी है। लोगों की निगाहें इन्हीं दोनों सीटों के नतीजे पर लगी हुई है और इन्हीं सीटों पर करोड़ो का सट्टा भी लगा हुआ है। कांगे्रस उम्मीदवारों की निगाहें डेरा समर्थकों की ओर भी लगी हुर्ई है। ऐलनाबाद में इनेलो की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला स्वयं मैदान में है जबकि कांगे्रस ने निवर्तमान विधायक भरत सिंह बैनीवाल, भाजपा ने अमीरचन्द मैहता, हजकां ने देवीलाल बैनीवाल को मैदान में उतारा है। इस सीट पर चौटाला को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है। डबवाली में इनेलो की ओर से राज्यसभा सदस्य अजय सिंह चौटाला, कांग्रस की ओर से डा. केवी सिंह, हजकंा की ओर से कुृलदीप भांभू, भाजपा की ओर से रेणु शर्मा और बसपा की ओर से प्रीत महेंद्र सिंह मैदान में है। केवी सिंह के सामने उनके ही भतीजे अजय सिंह चौटाला और रवि चौटाला चुनाव मैदान में है। कांगे्रस के लिए रवि चौटाला ही परेशानी का सबब बने हुए है। जिसकूे चलते लग रहा है यह सीट इनेलो की झोली में जा सकती है। कालांवाली में कांगे्रस की ओर से डा. सुशील इंंदौरा, भाजपा की ओर रतन लाल बामनिया, शिरोमणि अकाली दल-इनेलो गठबंधन की ओर से चरणजीत सिंह, हजकंा की ओर से राजेश वैद, बसपा की ओर से मेजर सिंह खतरावां मैदान में है। इस सीट पर कांगे्रस और अकाली दल उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। रानियां विधानसभा सीट से कांगे्रस की ओर से चौ. रणजीत सिंह, इनेलो की ओर से कृष्ण कंबोज, भाजपा की ओर से शीशपाल कंबोज, भाकपा के स्वर्ण ङ्क्षसह विर्क और आजाद उम्मीदवार के रूप में सत्यदेव मैदान में है। इस सीट पर नामधारी समुदाय और कंबेाज बिरादरी के वोटों के विभाजन से कांगे्रस क ो परेशानी हो सकती है। कांगे्रस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द आजाद उम्मीदवार सत्यदेव बना हुआ है जिसे डेरा समर्थकों का उम्मीदवार माना जा रहा है। सत्यदेव कुम्हार बिरादरी से है और उनकी अपनी ही जाति का वोट बैेंक काफी अधिक है। इस सीट पर आजाद उम्मीदवार बड़ी उलट-फेर कर सकता है। सिरसा विधानसभा सीट पर कांगे्रस की ओर से निवर्तमान उद्योगमंत्री लछमन दास अरोड़ा, इनेलो की ओर से पदम जैन, भाजपा की ओर से रोहताश जांगडा, हजकां की ओर से वीरभान मेहता, बसपा की ओर से शांति स्वरूप, माकपा की ओर से बलबीर कौर गांधी और आजाद उम्मीदवार के रूप में गोपाल कांडा चुनाव मैदान में है। कांगे्रस उम्मीदवार की अस्वस्थता का लाभ विरोधी दल उठाना चाहते है जबकि उनकी निगाहें डेरा समर्थकों पर टिकी लगी हुई है। इस सीट पर आजाद उम्मीदवार गोपाल कांडा बड़ा उलट-फेर कर सकते है। कांगे्र्रस और इनेलो ने पूरा जोर लगाया हुआ है।

किसान-कमजोर वर्ग का चक्र हुड्डा ही घुमाते रहेंगे: सोनिया गांधी

हुड्डा ने डंडा राज खत्म किया

डबवाली : ''अन्नदाता और जीवनदाता हैं किसान, कांग्रेस उसकी उपेक्षा नहीं कर सकती।ÓÓ हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के विकास हुआ है, जो पूर्व की इनैलो-भाजपा सरकार ने नहीं किया था। उस सरकार ने किसानों के साथ अल्पसंख्यकों की भी उपेक्षा की। कांग्रेस का संकल्प है कि वह आगे भी हुड्डा और अन्य नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश का और ज्यादा विकास करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ये विचार अपने हरियाणा के दूसरे चुनाव दौरे के दौरान नूह और झज्जर की विशाल रैलियों में व्यक्त किए। कांग्रेसाध्यक्ष के हर वाक्य पर उत्साह प्रदर्शन करते श्रोताओं ने कई बार अपने स्थान से उठकर,कभी हाथ ऊँचे कर कभी तालियां बजाकर अपने दिल की बात प्रकट की। जनसभाओं में किसानोंं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, युवा वर्ग के साथ भारी संख्याओं में महिलाओं की उपस्थिति और उनकी सकारात्मक अभिव्यक्ति उल्लेखनीय कही जा सकती है। बीते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने समालखा और अटेली की चुनावी रैलियों में जिस प्रकार विपक्ष को आड़े हाथ लिया था। आज सोनिया गांधी भी विपक्ष खासतौर पर हरियाणा की पूर्व इनैलो-भाजपा सरकार की किसान विरोधी, जन विरोधी नीतियों को लेकर जमकर बरसी। झज्जर में उन्होंने रैली में उपस्थित किसानों, युवाओं और महिलाओं से राज्य की पूर्व भाजपा-इनैलो सरकार की कारगुजारी को लेकर सवाल किए। उन्होंने सीधे-सीधे सवाल किया कि पीछे मुड़ कर देखो और सोच कर जवाब दो कि हुड्डा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से पूर्व की सरकार के समय कमजोर वर्ग को कभी 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लाट नि:शुल्क मिले थे। क्या उस सरकार में छोटे किसानों, गैर कृषकों, दस्तकारों और शिल्पकारों के कर्जे कभी माफ हुए, महिलाओं का मान-सम्मान हुआ। उन्हें 50 फीसदी आरक्षण मिला। जवाब में नहीं-नहीं कहते किसान और महिलाएं कई बार उठ खड़ी हुई। सोनियां गांधी ने श्रोताओं के उत्साह से गदगद् होकर कहा कि कांग्रेस ने हुड्डा जी के नेतृत्व में हरियाणा का चहुमुखी विकास किया है और 13 अक्तूबर को कांग्रेस की शानदार जीत के बाद हुड्डा के नेतृत्व में और ज्यादा विकास कार्य करेगी। कांग्रेसाध्यक्ष ने कहा कि पहले यहां डंडा राज चलता था जिसे भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खत्म किया। मेरा मानना है कि जब तक किसान सुखी न हो, उसे अपनी मेहनत का फल न मिल रहा हो तो कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकती। उन्होंने कमजोर से कमजोर वर्ग के उत्थान और विकास के हुड्डा सरकार के फैसलों का जिक्र करके कहा कि उसके ब्यौरे में जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि वे हरियाणा की जनता के सामने है। उन्होंने फसलों के सबसे ऊँचे दाम, 25 हजार करोड़ रुपये के कृषि विकास कोष की स्थापना का तथा नरेगा का उल्लेख किया। कांग्रेसध्यक्ष सोनिया गांधी ने रह-रह कर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। यहां भी उन्होंने हरियाणा की पूर्व इनैलो-भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पड़ोसी राजस्थान और देश के दूसरे हिस्सों में सूखा पड़ा था तो उस समय की हरियाणा सरकार ने कोई मदद नहीं की। श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने जो काम किया है, उससे निराश और हताश होकर विपक्ष जनता को बहकाने में लगा है। उन्होंने बहकावे में न आने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) बड़ी-बड़ी बात कह रहे हैं किंतु हरियाणा की जनता उनका अतीत जानती है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में डंंडे का राज खत्म करके कानून का राज कायम किया है। तब विकास कुछ खास लोगों का ही होता था, अब सब लोगों का समान रूप से विकास होता है। श्रीमती गांधी ने मेवात और रोहतक-झज्जर की भूमि को यह कहते हुए प्रणाम किया कि यह वीरों, बलिदानियों, स्वाधीनता सेनानियों की धरती है। कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं है बल्कि एक आंदोलन है, इसीलिए वह शाहदत का सम्मान करती है। किसानों का आभार मानती है। क्योंकि देश की दुरुस्त अर्थ व्यवस्था कृषि से दुरुस्त रह सकती है। नूंह की रैली में भी अल्पसंख्यकों के विकास और उत्थान का भरोसा श्रीमती सोनिया गांधी ने दिया। उन्होंने कहा कि समाज में अगर अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हिस्सेदारी नहीं है तो विकास के कोई मायने नहीं रहते। उन्होंने याद दिलाया कि हुड्डा सरकार ने ही मेवात को पृथक जिला बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त किया। मेवात की पेयजल की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस पर अभी तक 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने श्रीमती सोनिया गांधी का अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि रोहतक-झज्जर में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेसध्यक्ष का आभार व्यक्त किया कि उन्हें हरियाणा की सेवा का अवसर दिया। उन्होंने श्रीमती गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व और आशीर्वाद, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की नीतियों और राहुल गांधी के सशक्त युवा नेतृत्व से ही प्रेरणा लेकर उन्होंने प्रदेश को विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाने का विनम्र प्रयास किया। अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने इस क्षेत्र से लोकसभा के 9 चुनाव लड़े जिसमें से इस क्षेत्र की बहादुर और जागरूक जनता ने आठ बार जिताया। उन्होंने कहा कि मैंने और मेरे स्व.दादा-पिता ने तन-मन-धन, ईमानदारी से इस क्षेत्र की सेवा की है, फिर भी अगर कोई भूल हो गई तो क्षमा कर देना। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी यहां बैठी है, यदि मेरे से प्रदेश की सेवा में कोई कमी रह गई है तो मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे मेरी छुट्टी कर दें। इस क्षेत्र के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी कांग्रेसध्यक्ष का स्वागत करते हुए अपने पिता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं सोनिया जी के आशीर्वाद, डॉ. मनमोहन सिंह की पारदर्शी नीतियों और युवा शक्ति के प्रतीक राहुल जी के कारण ही इस जनता की सेवा करने योग्य बन सका हूं। उन्होंने कहा कि ये सोनिया जी ही हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में थर्मल-पावर प्लांट और रेलवे लाइन की आधारशिला अपने कर कमलों से रखकर इस क्षेत्र के विकास चक्र को तेज किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रोहतक-झज्जर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे और श्रीमती गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी उस किसान का बेटा हूं जो दिन भर अपने कंधे पर हल रखकर खेतों में अपना पसीना बहाते हैं। उन्हें मेहनती किसानों की पीड़ा केवल सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह और राहुल गांधी ने समझी है। आज वही किसान कांग्रेस को वोट देकर आपके ऋण को उतारना चाहता है। कांग्रेसध्यक्ष के संबोधन के बाद विधानसभा चुनाव लड़ रहे सभी कांग्रेस प्रत्याशियों का परिचय श्रीमती सोनिया गांधी ने मतदाताओं से कराया। कांग्रेस महासचिव और हरियाणा के प्रभारी पृथ्वीराज चव्हाण ने एक-एक करके सभी प्रत्याशियों को मंच पर बुलाया। अब गढ़ी-सांपला-किलाई के कांग्रेस प्रत्याशी का परिचय देने की बारी आई तो चव्हाण ने जनसभा से ही पूछ लिया कि बताओ कौन है यहां से प्रत्याशी। पंडाल से एक स्वर में आवाज आई- भूपेंद्र सिंह हुड्डा... भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

10 अक्टूबर 2009

हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा-चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा ही गरीब व कमजोर वर्ग की विरोधी रही है और हमेशा ऐसी नीतियां बनाती है जिसका फायदा चंद पूंजीपति घरानों को हो सके। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाने का नारा देकर बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना कांग्रेस की सोच का एक हिस्सा है। वे शुक्रवार देर शाम को यहां की अनाज मण्डी के सामने स्थित हुड्डा ग्राऊंड में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौ. देवीलाल की नीतियों पर काम करते हुए इनेलो ने हमेशा आम आदमी के बारे में सोचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी की सरकार बनाने के लिए लोगों का एक-एक वोट जरूरी है और यह वोट डलवाने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ताओं को घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करना है और मतदान के दिन भारी मतदान करवाना है। चुनावी जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर चौटाला भी पूरी लय में दिखाई दिए। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए काम करेगी। हर हरियाणावासी का सरकार में हिस्सा होगा। कांग्रेस सरकार को कोसते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि महंगाई, बिजली-पानी की कमी, बिगड़ी कानून व्यवस्था ऐसे मुद्दे हैं जिन्होंने हर हरियाणा वासी को परेशान और हताश किया है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि मौजूदा जनविरोधी सरकार को चलता कर इनेलो के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएं। पूर्व मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इनेलो के सत्ता में आने पर पंजाबी भाषा को दूसरी भाषा का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने हुड्डा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि कि हुड्डा सरकार शिक्षक भर्ती करने के नाम पर पिछले साढ़े वर्षों से बेरोजगारों को झूठे आश्वासन देती रही है परन्तु अब यह सच्चाई सामने आ गई है और अब तक किसी भी पद पर शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाई है। इस अवसर पर पंजाब के उप- मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हरियाणा में इनेलो की हवा बह रही है और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला होंगे। उन्होंने सीएम हुड्डा पर वार करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की चिंता हुड्डा को नहीं बल्कि इसकी चिंता इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को है, वही प्रदेश की जनता का भला कर सकते हैं। पंजाब के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरे हरियाणा का दौरा किया है और प्रदेश में इनेलो की जो आंधी चली थी वही अब तूफान बन चुकी है और इसके आगे कांग्रेस के सारे झंडे व तंबू उखड़ जाएंगे। इस मौके पर इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधानसभा क्षेत्र डबवाली से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि एक बार विधानसभा की सीट को झोली में डाल दें, तो कभी भी उसकी तरफ किसी को कोई निराशा नहीं होगी। इस मौके पर मनप्रीत सिंह बादल, त्रिलोचन सिंह ने भी सम्बोधित किया।

जीप की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

श्रीगंगानगर। बीकानेर जिले के पूगल थाना इलाके में बीती शाम डेली तलाई आडूरी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के दौरान जीप की चपेट में आने से साइकिल सवार एक लड़के की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक किशनलाल (20) पुत्र लेखराज साइकिल पर जा रहा था, इसी दौरान द्रुतगति से आई जीप ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। थाना पुलिस ने जीप को जब्त कर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

झगड़े में घायल किशोर ने दम तोड़ा

- मामला हत्या में तब्दील श्रीगंगानगर। अनूपगढ़ कस्बे में पिछले सप्ताह सवारियां उठाने के मामूली से विवाद-झगड़े में सिर में लगी चोट के कारण एक किशोर इलाज के दौरान दम तोड़ गया। उसकी मृत्यु हो जाने से पूर्व में दर्ज किया गया झगड़े का मामला हत्या में तब्दील हो गया है। घायल हुए किशोर कपिल पुत्र करताराराम को 6 अक्टूबर के बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां गई रात उसकी मृत्यु हो गई। अनूपगढ़ पुलिस के अनुसार टैम्पू चालक कपिल (17) का सवारियां उठाने के विवाद को लेकर मंगासिंह आदि के साथ झगड़ा हो गया था। इस दौरान कपिल के सिर में घातक चोट लग गई। पुलिस ने बताया कि कपिल के शव को आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामला हत्या में तब्दील कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है।

मृत बछड़ों से सादुलशहर में हड़कंप मचा

- अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज श्रीगंगानगर। सादुलशहर कस्बे में आज सुबह संगरिया मार्ग पर एक गैस एजेंसी के गोदाम के निकट चार बछड़ों को मृत पाये जाने से हड़कंप मच गया। इन बछड़ों को कहीं ओर से लाकर यहां फैंका गया था। बछड़ों के शव मिलने की खबर कस्बे में आग की तरह फैल गई। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और गौशालाओं के प्रबंधकों सहित काफी संख्या में लोग जमा हो गए। मामले की नाजुकता को देखते हुए डीएसपी (ग्रामीण) राजेश मील, थानाप्रभारी राजेंद्रसिंह और नायब तहसीलदार ने वहां जाकर जांच-पड़ताल की। पशु चिकित्सकों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने जांच के बाद बताया कि इन बछड़ों की मौत दो-तीन दिन पहले हुई है। वहां पर टै्रैक्टर-ट्रॉली के टायरों के निशान दिखाई दिये। पुलिस का कहना है कि यह बछड़े कहीं और मरे हैं और बाद में इनके शव यहां लाकर डाले गए हैं। मौके पर उपस्थित सांवरिया गौ सेवा समिति के सचिव उमाशंकर सिंगल, कोषाध्यक्ष इंद्रमोहन भूतना, त्रिमूर्ति सेवा दल के महेश चुघ, रामस्वरूप वर्मा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष करूण मित्तल आदि ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से बछड़ों की मौत की जांच किए जाने की मांग की। करूण मित्तल की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गौ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। तत्पश्चात बछड़ों के शवों के पोस्टमार्टम करवाये गए। पुलिस ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि इन बछड़ों को कौन कहां से लाकर सड़क के किनारे फैंक गया है।

31 सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन

- भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्र शेखावत और मुकेश आचार्य इंस्पेक्टर बने श्रीगंगानगर। पुलिस विभाग ने 31 सब इंस्पेक्टरों का इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ है। इनमें बीकानेर रेंज के तीन सब इंस्पेक्टर-भूपेंद्र सोनी, जीतेंद्रसिंह शेखावत और मुकेश आचार्य शामिल हैं। इन तीनों को आज बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पुलिस विभाग ने इस प्रमोशन टेस्ट के लिए राज्यभर से लगभग साढ़े 400 सब इंस्पेक्टर शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा के बाद 129 सब इंस्पेक्टर आउट डोर टेस्ट के लिए चयनित हुए। इनमें से 39 सब इंस्पेक्टर आउट ऑफ टेस्ट पास नहीं कर सके। शेष 90 सब इंस्पेक्टरों का कल गुरूवार को जयपुर में इंटरव्यू हुआ। पुलिस महानिरीक्षक भूपेंद्र यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक अशोक राठौड़ व सुनील माथुर और पुलिस अधीक्षक हवासिंह घुमारिया के पैनल ने इंटरव्यू लिये। गुरूवार देर रात को पदोन्नति पाने वाले इंस्पेक्टरों की सूची जारी हुई। गोलूवाला के थानाप्रभारी जीतेंद्रसिंह शेखावत, बीकानेर में ट्रेफिक पुलिस में द्वितीय अधिकारी भूपेंद्र सोनी और बीकानेर में नियुक्त मुकेश आचार्य के नाम इस सूची में शामिल हैं। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ में नियुक्त सब इंस्पेक्टर विजय मीणा की पदोन्नति के फैसले को पैनल ने एक बंद लिफाफे में सुरक्षित रखा है, क्योंकि विजय मीणा के विरूद्ध एक प्रकरण में विभागीय जांच अभी विचाराधीन है। यह जांच पूरी होने के बाद बंद लिफाफे को खोला जाएगा। चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले: बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक मेघचंद्र मीणा ने आज एक आदेश जारी कर चार सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिये हैं। श्रीगंगानगर जिले में नियुक्त एसआई संपत्तराज, गजेसिंह और हरजिंद्रसिंह तथा चूरू जिले में नियुक्त रामसिंह को बीकानेर जिले में पदस्थापित किए जाने के आदेश जारी हुए हैं।

वार्ता की पेशकश नहीं, महापड़ाव जारी

- गिनती के किसान बैठे हैं धरना दिये श्रीगंगानगर। किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के अनिश्चितकालीन महापड़ाव की आज दूसरे दिन भी हवा निकल गई। महापड़ाव के नाम पर लगभग 250 किसान नई मंडी घड़साना की अनाजमंडी में एक शैड के नीचे दिनभर बैठे रहे। माकपा नेताओं के भाषणों के दौर चलते रहे। नहरी पानी की समस्या को लेकर डाले गए इस महापड़ाव के प्रति क्षेत्र के किसानों द्वारा कोई विशेष उत्साह नहीं दिखाने के कारण शासन-प्रशासन सिर्फ एहतियात बरत रहा है। उसकी ओर से वार्ता की पेशकश नहीं की जा रही। शासन-प्रशासन को उम्मीद है कि एक-दो दिन मेें अपने आप यह महापड़ाव दम तोड़ जाएगा। आज महापड़ाव स्थल पर संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल नजर नहीं आये। महापड़ाव में आये किसानों के लिए लंगर पानी की जिम्मेवारी हलके के माकपा विधायक पवन दुग्गल पर डाली गई है। आज महापड़ाव स्थल पर पवन दुग्गल के अलावा हनुमान कड़वासरा, तारासिंह व महेंद्र तरड़ आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता श्रीराम मेघवाल, ओम डेलू, सुरजीतसिंह और नानूराम ने की। विधायक पवन दुग्गल ने बताया कि अभी तक प्रशासन ने वार्ता के लिए नहीं बुलाया है। शासन और प्रशासन के अधिकारी हठ धर्मिता अपनाये हुए हैं। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण क्षेत्र के किसानों को रबी की फसलों की बिजाई के लिए पांच बारी का पानी उपलब्ध करवाने की घोषणा नहीं की तो 12 अक्टूबर को इस क्षेत्र की सभी मंडियों व कस्बों में बंद रखा जाएगा। इस दिन घड़साना में एसडीएम कार्यालय का चारों तरफ से घेराव करने के लिए भारी संख्या में किसान जमा होंगे। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर के बंद-घेराव में अधिक से अधिक संख्या में किसानों को आने के लिए प्रेरित करने हेतु पांच प्रचारक दल गठित किए गए हैं। यह दल जैतसर से लेकर रावला तक के गांवों में प्रचार करने निकल पड़े हैं। हेतराम बेनीवाल ने भी आज घड़साना के आसपास के गांवों में जनसंपर्क किया। आज सभा के बाद सभी किसान विधायक पवन दुग्गल के नेतृत्व में अपनी मांगों का ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय में गए। घड़साना में इस पड़ाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है। जिला प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जयपुर में बैठे उच्च अधिकारी लगातार फीड बैक ले रहे हैं।

सड़क हादसे के मृतकों के शव सौंपे

श्रीगंगानगर। पदमपुर-गजसिंहपुर मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मारे गए दो जनों के शव आज पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। यह दुर्घटना कल देर शाम को हुई थी। पुलिस के अनुसार चक 35 बीबी निवासी बूटासिंह और चक 4 बीबीए निवासी शिवराजसिंह मोटरसाइकिल पर पदमपुर से गजसिंहपुर जा रहे थे। रास्ते में पीछे से एक जीप ने इनको टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल का मडगार्ड जीप के बंफर में फंस गया और वह मोटरसाइकिल को काफी दूर तक घसीटते ले गई। बूटासिंह व शिवराजसिंह के इतनी चोटें लगी कि इन दोनों को वहीं मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जीप को उसका चालक व उसके साथी मौके पर छोड़कर भाग गए। यह जीप सैकिंड हैंड है और इसे मरम्मत करवाने के बाद घर ले जाया जा रहा था। मृतक रिश्ते में फूफा-भतीजा लगते हैं। जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोर को जेल भेजा: पदमपुर में चोरी के मोटरसाइकिल सहित पकड़े गए एक युवक धर्मेंद्र को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। पुलिस ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान धर्मेंद्र की निशानदेही पर चोरी के दो और मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

अपहरण कर स्कूली छात्रा से बलात्कार

श्रीगंगानगर। एक छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो उप सरपंच का दोहिता है। चूनावढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बे की एक लड़की सात-आठ अक्टूबर की रात को गायब हो गई थी। उसके पिता ने कल गुरूवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज सुबह यह लड़की अपने-आप घर आ गई। उसने घरवालों को बताया कि दयाराम (20) पुत्र लेखराम नायक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। कल दिनभर दयाराम ने उसे रोके रखा और दो-तीन बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को आज उसका पिता थाने में लेकर आया और दयाराम के विरूद्ध अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की और दयाराम दोनों का मैडिकल चैकअप करवाया गया है।

अपहरण कर स्कूली छात्रा से बलात्कार

श्रीगंगानगर। एक छात्रा का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो उप सरपंच का दोहिता है। चूनावढ़ पुलिस ने बताया कि कस्बे की एक लड़की सात-आठ अक्टूबर की रात को गायब हो गई थी। उसके पिता ने कल गुरूवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। आज सुबह यह लड़की अपने-आप घर आ गई। उसने घरवालों को बताया कि दयाराम (20) पुत्र लेखराम नायक उसे बहला-फुसलाकर ले गया था। कल दिनभर दयाराम ने उसे रोके रखा और दो-तीन बार उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि लड़की को आज उसका पिता थाने में लेकर आया और दयाराम के विरूद्ध अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई। दयाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। लड़की और दयाराम दोनों का मैडिकल चैकअप करवाया गया है।

विकास डब्ल्यूएसपी के कर्मचारियों में फिर झगड़ा, केस दर्ज

श्रीगंगानगर। रिको उद्योग विहार में स्थित विकास डब्ल्यूएसपी लिमिटेड फैक्ट्री के कर्मचारियों में एक बार फिर गई रात झगड़ा हो गया। आरोप है कि हड़ताल के समर्थक कुछ मजदूरों-कर्मचारियों ने एक कर्मचारी के क्वार्टर में घुसकर उसे पीट दिया। रात दस बजे हुई इस घटना के संबंध में सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार छाजूराम पुत्र नानडऱाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि कृष्ण बहादुर, करणीसिंह और संपत्तसिंह आदि मजदूरों-कर्मचारियों ने उसके क्वार्टर में आकर मारपीट की। मामला धारा 452, 323 व 143 में दर्ज किया गया है। विकास डब्ल्यूएसपी के कर्मचारी-मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं। तीन दिन पहले भी कर्मचारियों ने हड़ताल को लेकर झगड़ा हो गया था और 9 जनों को पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस हड़ताल के चलते झगड़े-फसाद का आज दूसरा मामला दर्ज हुआ है। इस बीच सूत्रों के अनुसार अभी तक हड़ताल को समाप्त कराने की कोई पहल प्रशासन की तरफ नहीं हुई है। फैक्ट्री के मालिक बीडी अग्रवाल कहीं बाहर गए हुए हैं। उनके कल श्रीगंगानगर आने पर समझौता वार्ता होने की संभावना है।

जिला प्रशासन और गौशाला प्रबंधकों के अडियल रवैये ने ली वृद्धा की बलि

अग्रसेननगर में सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से वृद्धा की मौत श्रीगंगानगर। जिला प्रशासन के आलाधिकारियों, नगर में विभिन्न गौशालाओं की प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों और तथाकथित गौ-प्रेमियों के अडियल-उदासीन रवैये के कारण आज एक वृद्धा की बलि चढ़ गई। अग्रसेननगर में पार्क के समीप आज सुबह करीब 7 बजे अचानक दो सांड लड़ पड़े। इनमें से एक गुस्साये सांड ने वहां से गुजर रही 72 वर्षीय जमनादेवी पत्नी प्यारेलाल को सींगों से उठाकर जमीन पर दे मारा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। वृद्धा को घायल देखकर लोग भागकर आये और सांडों को भगाया। जमनादेवी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। उसके परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया। जवाहरनगर थाना पुलिस ने बताया कि मरग रिपोर्ट दर्ज किए बिना और पोस्टमार्टम किए बिना शव परिजनों को सौंप दिया गया। नगर में इससे पहले भी इसी तरह आवारा पशुओं के कारण कई जने बेमौत मारे जा चुके हैं। इसके बावजूद शहर को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई प्रभावी तथा पुख्ता कार्यवाही नहीं की जा रही। समय-समय पर नगरपरिषद आवारा पशुओं को फाटक में करने का अभियान चलाती है। पशुओं को पकड़कर गौशालाओं के सुपुर्द किया जाता है, लेकिन ऐसे आवारा-नकारा पशु गौशाला प्रबंधक अपने ऊपर थोपा गया अनावश्यक बोझ समझते हैं। ऐसे पशुओं को कुछ दिनों बाद पुन: शहर में आवारा छोड़ दिया जाता है। गौशाला प्रबंधकों का सारा ध्यान दुधारू पशुओं और इनके लिए सरकार से अनुदान प्राप्त करने पर लगा रहता है। राज्य सरकार हर महीने लाखों-करोड़ों रूपये का अनुदान गौशालाओं को देती है। इसके अलावा गौशालाओं को भारी भरकम दूध की कमाई भी होती है। अधिकांश गौशालाओं की प्रबंध समितियों के पदाधिकारियों के घरों में गौशालाओं से मुफ्त दूध पहुंचता है। यह अडियल-उदासीन रवैया आगे न जाने कितने और लोगों की बलि लेगा।

राजस्व पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया

श्रीगंगानगर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस महीने में भी अपनी कार्यवाहियों की शुरूआत रिश्वतखोर पटवारियों को दबोचने से शुरू की है। जिले के दूरवर्ती रावला कस्बे में आज दोपहर एक राजस्व पटवारी को अपने कार्यालय में एक किसान से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर जाट तथा डीएसपी दीक्षा कामरा ने रंगे हाथ पकड़ा। ब्यूरो ने पिछले महीने जिले में तीन पटवारियों को रिश्वत लेते पकड़ा था। आज की कार्यवाही में पटवारी पृथ्वीराज कड़वासरा को एक किसान महेंद्र पुत्र संतराम बिश्नोई निवासी 7 डीओएल (बी) से उसकी जमीन के रिकॉर्ड का दुरूस्तीकरण ओर जमाबंदी की नकल देेने की एवज में 5 हजार रूपये लेते हुए पकड़ा। इस रिश्वत के लिए पटवार पृथ्वीराज ने रावला में खाजूवाला मार्ग पर अपने अस्थाई कार्यालय में प्रात: 11 बजे बुलाया था। जैसे ही रूपये दिये जाने का संकेत मिला, ब्यूरो के दल ने छापा मार दिया। रिश्वत की राशि पटवारी के कुर्ते की जेब में से बरामद हुई। इस कार्यवाही से कस्बे में हड़कंप मच गया। काफी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ गया था। ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार महेंद्र बिश्नोई की कमांड कृषि भूमि की गलती से सरकारी रिकॉर्ड में अनकमांड के रूप में एंट्री हो गई थी। जिला कलक्टर और एसडीएम ने महेंद्र के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए भूमि का कमांड के रूप में एंट्री करने के लिए दुरूस्तीकरण के आदेश दे दिये थे। इस रिकॉर्ड को दुरूस्त करने की एवज में पटवारी ने दस हजार की रिश्वत मांगी थी। महेंद्र बिश्नोई ने दो हजार रूपये पिछले महीने तथा एक हजार रूपये गत एक अक्टूबर को दे दिये थे। इसके बाद महेंद्र ने पटवारी से गुजारिश की कि वह पांच हजार रूपये और दे पायेगा। आज यह राशि देना तय हुआ था, लेकिन इससे पहले महेंद्र बिश्नोई ने ब्यूरो को शिकायत कर दी। सत्यापन करने पर शिकायत की पुष्टि हो गई। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर जाट ने बताया कि पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके चक 11 केपीडी स्थित निवासी तलाशी लेने पर विशेष कुछ नहीं मिला। पृथ्वीराज का रिटायरमेंट वर्ष 2011 में है। उसे कल ब्यूरो की बीकानेर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

07 अक्टूबर 2009

चौटाला व उनके पुत्रों ने गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर प्रदेश का विनाश करने का काम किया-दीपेन्द्र


डबवाली : कांग्रेस पार्टी ही प्रदेश को स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन दे सकती है। प्रदेश में पिछले साढे 4 वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा बनाई गई योजनाओं के परिणामस्वरुप सामाजिक क्रांति के नये दौर की शुरुआत हुई है। यह बात रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोड़ शो के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज डबवाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनवाला, बिज्जूवाली, गोरीवाला, गंगा, जण्डवाला बिश्नोईयां, चौटाला, अबूबशहर और सकताखेड़ा गांव सहित डबवाली शहर में कांग्रेस प्रत्याशी डा. के.वी. के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। रोड़ शो के दौरान सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का सभी गांवों में जोरदार स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने पगड़ी पहना कर व पटाखे चला कर सांसद का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। रोड़ शो के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 13 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी स्पष्ट बहुमत लेकर सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है और आगामी सरकार कांग्रेस की ही बनेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों में जनता ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करके यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस के अलावा उनका कोई और हितेषी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे 4 वर्ष के दौरान मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रकार की योजनाएं लागू की। उन योजनाओं के बलबुते पर ही आज पूरे देश में हरियाणा की विशेष पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के हरेक गांव व शहर का सम्मान रुप से विकास कराने का काम किया है। बिजली, पानी, शिक्षा कांग्रेस पार्टी के मुख्य एजेण्डे में शामिल है और आमजन को यह मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता की लहर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जोर शोर से चल रही है और हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है कि लोगों ने सत्तासीन पार्टी को ही दोबारा सत्ता सौंपने का मन बनाया है। उन्होंने डबवाली हलका के लोगों से आह्वान किया कि अब फैसला आपके हाथ में है, एक तरफ भय व भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले ऐसे लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए लोगों का शोषण करने का कार्य ही किया और दूसरी तरफ जनहितेषी कांग्रेस है, जिसने सिर्फ आम लोगों के हितों की रक्षा की है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लागू की गई जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिली है साथ ही साथ क्षेत्र में विकास की गंगा बही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भूमि नीलाम का काला कानून समाप्त करके किसानों को राहत पहुंचाई है। आज किसान खुशहाल है और साथ ही साथ सभी तबगों के लोगों में खुशी का आलम है। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला व उनके पुत्रों ने गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर प्रदेश का विनाश करने का काम किया है, वहीं भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को उन्नति व खुशहाली के रास्ते पर लाकर एक अनोखी मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि डा. के.वी. सिंह एक ईमानदार व संघर्षशील व्यक्ति हैं और उन्होंने डा. सिंह का बहुत करीबी से देखा है। उन्होंने कहा कि डा. सिंह ने डबवाली के लोगों के लिए जो स्वप्न देखा है वह लोगों के सहयोग से ही पूरा हो पायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. के पद पर रहते हुए डबवाली हलका के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू करवाकर हलके को विकास की पटरी पर ला खड़ा किया है। इस अवसर पर डा. के.वी. सिंह ने लोगों को अपने पक्ष में मतदान की अपील की और विश्वास दिलाया कि उनकी कलम हमेशा लोगों की भलाई के लिए ही कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालातों से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सत्ता में आयेगी और डबवाली के लोगों का राज में हिस्सा तभी बनेगा जब कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी जीत कर विधान सभा में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि डबवाली हलके के विकास के लिए उन्होंने जो मुहिम चला रखी है वह तभी सफल होगी जब लोग उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही वे क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएंगे और हलका के बेरोजगार युवकों को नौकरियां दिलावने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह विधायक बनकर हलके के लोगों के बीच में रहकर ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्होंने हलके के लोगों की समस्याओं का निपटारा करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। डबवाली शहर की वर्षों पुरानी ओवरब्रिज की मांग के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर करवा दिये हैं और जल्द ही इस पर कार्य शुरु हो जायेगा। उन्होंने लोगों को 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की डबवाली में होने वाली रैली में भारी संख्या में पहुंचने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर डा. महेन्द्र सिंह रिणवा, ओम प्रकाश केहरवाला, अनिल खोड़, स. जसवंत बराड़, संदीप चौधरी, अमित सिहाग, रामजी लाल, नवरतन बांसल, मा. सम्पूर्ण सिंह, स. सरदूल सिंह रंधावा, सुरेश मैहता, स. दरबारा सिंह, संजय हिटलर, सतीश शर्मा, विनोद सरपंच, गीता शर्मा, कीर्त सिंह सरपंच, प्रेम कुमार सरपंच, कृष्ण सरपंच चौटाला, रमेश बागड़ी, श्योपत भाटी, मुखराम सिहाग, सतपाल रिसालिया, महोवीर सोढा, लालचंद, विजय सहारण, छोटू राम सहारण, रमेश बेरड़, हरचंद सरपंच, जग्गा बराड़, राजेन्द्र जैन, रमेश बागड़ी, नंद लाल धानक, राकेश वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ट्रेक्टर-ट्राली तले आने से किशोर की मौत

डबवाली (लहू की लौ) गांव रिसालियाखेड़ा में एक ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे आकर एक किशोर कुचला गया। जिसकी मौका पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोक कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी रिसालियाखेड़ा सोमवार शाम को घर से खेत जा रहा था कि सामने से आ रही सीमेंट की भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी। वह वहीं ढेर हो गया। ट्रेक्टर-ट्राली उसके ऊपर से गुजर गई और मौका से फरार हो गई। पुलिस ने कृष्ण लाल के ब्यान पर अज्ञात ट्रेक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीमेंट औढ़ां के दुकानदार का था। आरोपी की पहचान करके शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना सदर पुलिस ने मंगलवार को डबवाली के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया।

मां-बेटे ने नहर में छलांग लगाई

डबवाली (लहू की लौ) सदर थाना के अन्तर्गत गांव जण्डवाला बिश्नोईयां में मानसिक परेशानी के चलते मां-पुत्र ने भाखड़ा नहर में डूब कर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों के सुपुर्द कर दिए। मिली जानकारी अुनसार गांव जण्डवाला बिश्नोईयां में दिवंगत मांगेराम का परिवार रहता है। कुछ समय पूर्व मांगे लाल का पुत्र विष्णु सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। विष्णु शारीरिक रूप से अपाहिज हो गया था। परिवार वाले उसकी इस हालत को देख कर काफी परेशान रहते थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विष्णु की इस हालत का देख कर उसकी मां लखेश्वरी देवी व भाई संजीव कुमार काफी परेशान रहते थे। मां-पुत्र विष्णु की देखभाल करने में स्वयं को असहाय महसूस करने लगे। बताया जाता है कि गत रात्रि दोनों मां-पुत्रों ने गांव के निकट से गुजर रही भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने नहर किनारे दोनों मां-पुत्रों के जूतों को देखकर उनके द्वारा आत्महत्या किए जाने का अंदेशा जताया। तदोपरांत इसकी सूचना चौटाला पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नहर से शव बाहर निकाले। एकाएक हुए इस हादसे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

इस बार इनेलो का साथ दो, हम नया हरियाणा देंगे- अजय


डबवाली : आप इस बार इनेलो का साथ दो, हम आपको खुशहाल मुस्कराता व लहलाहता हरियाणा देंगे। यह हमारा वादा ही नहीं बल्कि हमारा इरादा है। ये विश्वास भरे शब्द इनेलो के प्रधान महासचिव व राज्यसभा सांसद अजय सिंह चौटाला ने कहे। मंगलवार को डबवाली हलके के गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए इनेलो प्रत्याशी ने लोगों को विश्वास दिलवाया कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास का जो पहिया रूक गया था उसे, फिर से गति प्रदान की जाएगी। इनेलो के शासनकाल में बिजली व पानी की कमी नहीं रहेगी वहीं व्यापारी व दुकानदार वर्ग इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलवाकर, भयमुक्त माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा। अजय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के बिजली समस्या के हल करने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में आते ही हुड्डा ने बिजली संकट छह माह बाद हल करने की बात कही थी परन्तु पौने पांच वर्ष बीत गए, प्रदेश में बिजली संकट हल होने की बजाय बढ़ता ही चला गया और प्रदेश की जनता बेहाल रही। अब विधानसभा चुनावों में फिर से हुड्डा ने बिजली संकट हल करने के नाम पर वोट मांगने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने सवाल खड़ा किया कि हुड्डा ने अपने पिछले शासनकाल में बिजली का संकट क्यों नहीं हल किया। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब दोबारा हुड्डा की चिकनी चुपड़ी बातों में नहीं आएगी और इनेलो को भारी बहुत देकर सरकार बनाएगी। अजय चौटाला ने स्पष्ट कहा कि सीएम हुड्डा ने हरियाणा के हित सोनिया गांधी के हाथों में गिरवी रख कर प्रदेश के हिस्से का बिजली पानी, दिल्ली को देते रहे। उन्होंने कहा बिजली-पानी का संकट हल कर कांग्रेस की बस की बात नहीं है, यह तो इनेलो ही हल कर सकती है। उन्होंने वायदा किया कि इनेलो के सत्ता में आते ही किसी घर में एक सैकेंड के लिए भी अंधेरा नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आपसी भाईचारा बिगाडऩे व क्षेत्रवाद फैलाने के मामले पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विकास का दायरा केवल रोहतक शहर तथा नौकरियां किलोई हलके तक सीमित कर दी थी। यही कारण है कि आज सिरसा में छह वर्ष शुरू किया गया फ्लाईओवर पांच वर्ष में भी पूरा नहीं करवाया गया, यह क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो गया और सिरसा जिले में किसी को रोजगार नहीं मिला। यदि यहां किसी को रोजगार मिला तो, वह किलोई से आकर लगा। इनेलो प्रत्याशी ने कहा कि 13 अक्टूबर को एक झण्डे के नीचे एकत्रित होकर चश्मे वाला बटन दबा देना। उन्होंने विश्वास दिलवाया कि इनेलो के सत्ता में आने पर क्षेत्रवाद समाप्त कर समान रूप से प्रदेश को विकास करवाया जाएगा और नौकरियों में सिरसा के लोगों का हक बहाल किया जाएगा। आज अजय सिंह ने गांव जगमालवाली, असीर, माक्खा, पिपली, मिठड़ी, नीलांवाली, मांगेआना, डबवाली गांव, जोगेवाला, पन्नीवाला मोरिका, देसूजोधा, फूलों, हेबुआना, हस्सु आदि गांवों का दौरा किया। गांवों में अजय चौटाला को भारी समर्थन मिला। इस अवसर पर निवर्तमान विधायक डॉ. सीता राम, सुरजीत सिंह मांगेआना, नरेंद्र बराड़, गुलजिंद्र, धर्मवीर नैन ,जगसीर सिंह, काला जापानी सहित इनेलो के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण मौजूद थे।

01 अक्टूबर 2009

चुनाव से 48 घण्टे पूर्व सील हो जाएंगी सीमाएं

राजस्थान ने हरियाणा पुलिस से मांगी शूटरों की लिस्ट


डबवाली (लहू की लौ) 13 अक्तूबर को होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव से 48 घण्टे पूर्व हरियाणा के साथ लगते पंजाब और राजस्थान की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा और इस समय दौरान पंजाब और राजस्थान से किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला डबवाली के पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के आईजी स्तर के पुलिस अधिकारियों की इंटर स्टेट कोर्डिनेशन विंग की बैठक में लिया गया।
यह जानकारी देते हुए हिसार रेंज के आईजी अनन्त कुमार ढुल ने पत्रकारों को बताया कि इस बैठक में बीकानेर रेंज के हनुमानगढ़, चुरू, झुंझनू जिलों के एसपी, पंजाब के पटियाला रेंज के आईजी और मानसा, बठिण्डा, मुक्तसर और संगरूर जिलों के एसपी, हरियाणा के हिसार, भिवानी, जींद, सिरसा, फत्तेहाबाद जिलों के एसपी ने भाग लिया। जिला सिरसा के उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया भी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों से सवालों का जवाब देते हुए बताया कि पिछले वर्ष जनवरी 2008 में इसी प्रकार की इंटरस्टेट कोर्डिनेशन विंग की बैठक हुई थी। उस समय आपसी सहयोग के लिए, लिए गये फैसलों का अच्छा असर सामने आया है। जिससे पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं से लगते क्राईम में कमी आई है और आपसी सहयोग से कई बड़े अपराधियों को पकडऩे में सफलता हासिल हुई है और साथ में अपराधों पर शिकंजा कसने में भी कामयाबी मिली है। उन्होंने बुधवार की बैठक के संदर्भ में बताया कि यह बैठक हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित की गई है। लेकिन इसमें क्राईम पर भी विचार किया गया है। उनके अनुसार इस बैठक में चुनाव को निष्पक्ष और साफ-सुथरा करवाये जाने और लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति बनाये रखने के लिए चुनाव शुरू होने से 48 घण्टे पूर्व उक्त राज्यों के सभी बॉर्डर सील करने का फैसला लिया गया है। कहां-कहां नाके लगाये जाने है, इनकी पहचान तीनों ही राज्यों के अधिकारियों ने अपने-अपने राज्यों में चिन्हित कर ली है और नाकों पर पुलिस का प्रबन्ध करने का भी निर्णय ले लिया गया है। इसके अतिरिक्त कच्चे रास्तों पर पेट्रोलिंग करने के लिए पार्टियों का भी गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में तीनों ही राज्यों के आईजी ने चुनाव से 48 घण्टे पूर्व सीमाएं सील करने पर सहमति व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया कि इस समय में पंजाब और राजस्थान से किसी को भी बिना किसी कारण के हरियाणा की सीमा में घुसने नहीं दिया जाएगा। आईजी ढुल ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए चयनित संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। जिसमें बीएसएफ और राजस्थान बॉर्डर पुलिस का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त माईक्रो ऑबजर्वर भी नियुक्त किये जाएंगे। इसके बाद क्राईम पर बातचीत करते हुए आईजी ढुल ने कहा कि तीनों राज्यों की पुलिस आपसी सहयोग करके लगातार अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल हो रही है। उनके अनुसार आपसी सहयोग के चलते ही तीनों राज्यों की पुलिस ने अपराधियों को सूचिबद्ध करके एक-दूसरे को सूचियां उपलब्ध करवाई हैँ और समय-समय पर एक राज्य के अपराधी दूसरे राज्य में जाकर अपराध करने के बाद सहयोग के चलते ही पकड़े गये हैं। इस सम्बन्ध में उन्होंने कई उदाहरण भी दिये। नशों के सम्बन्ध में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दवाईयों के रूप में बिकने वाले नशे पर स्वास्थ्य विभाग का नियंत्रण है। इसलिए यह विभाग ही इस पर कार्यवाही कर सकता है। लेकिन खुले में चूरा पोस्त बिकने पर अंकुश लगा है और नशा बेचने वाले अपराधियों को सजा भी पुलिस के सहयोग के चलते मिल सकी हैं। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि आर्थिक तंगी के चलते अवैध धंधा करने वाले लाभ कमाने के लिए एक-दूसरे राज्यों में वस्तुओं की स्मगलिंग करते हैं। इस स्मगलिंग में पेट्रोल बगैरा भी शामिल है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज द्वारा भी प्रयत्न किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर राजस्थान के बीकानेर रेंज के आईजी मेघनन्द मीणा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान से चूरा पोस्त पंजाब और हरियाणा में आ रहा है। जबकि हरियाणा से अवैध रूप से शराब बिकने को जा रही है। तीनों ही राज्यों की पुलिस इन स्मगलरों पर शिकंजा कसने के लिए प्रत्यनशील है और राजस्थान में इस संदर्भ में ठेकेदारों के खिलाफ केस भी दर्ज किये गये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा से उन शूटरों की लिस्ट मांगी गई है, जो राजस्थान में जाकर शरण लेते हैं या फिर आते-जाते रहते हैं। चुनावों के मद्देनजर इन शूटरों पर राजस्थान में कार्यवाही की जायेगी।

कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा-अजय चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो ने कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को आधा-अधूरा, खोखला, झूठ का पुलिंदा व सत्ता से बाहर हो रही पार्टी की निराशा व मायूसी का प्रतीक बताया है। इनेलो के प्रधान महासचिव व सांसद अजय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेसी घोषणा पत्र में कोई भी स्पष्ट वायदा नहीं है और मात्र पिछले घोषणा पत्र को नए शब्द देते हुए मात्र शब्दजाल से लोगों को बहकाने की नाकाम कोशिश की गई है। अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र देखने से यह बात पूरी तरह से साफ हो जाती है कि कांग्रेस ने अपने पिछले चुनाव घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है और अब कांग्रेस एक बार फिर खोखली घोषणाओं से लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पांच साल सरकार चलाने के बावजूद आज फि र उन्हीं वायदों को दोहरा रही है जिन्हें उसने पांच साल में पूरा नहीं किया। पिछले पांच वर्ष की विफलताओं व झूठी घोषणाओं की पोल खुलने के बाद जनता कांग्रेस को पांच साल तक सत्ता में बने रहने के दौरान लोगों के साथ किए गए विश्वासघात और धोखे की सजा जरूर देगी। उन्होंने कहा कि पिछले घोषणा पत्र में कांग्रेस ने अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हासिल करने के लिए उनसे अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का झुठा वायदा किया और सरकार जाने के समय कह दिया कि पहली नवम्बर को अलग कमेटी बनाएगें और आज उस मामले पर यू-टर्न लेते हुए मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कोई वायदा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इससे सिक्ख समाज के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया धोखा व विश्वासघात खुलकर सामने आ गया है। इनेलो के प्रधान महासचिव ने कहा कि कांग्रेस ने 2005 के चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने प्रदेश में अल्पसंख्यक आयोग, मानवाधिकार आयोग, सफाई मजदूर आयोग, अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, अल्पसंख्यक वित्तीय और विकास निगम जैसे आठ आयोग व निगम बनाने का वायदा किया था लेकिन आज तक उन वायदों पर कोई कार्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से मुख्यमन्त्री निरन्तर यह दावे कर रहे हैं कि सरकार ने पिछले चुनाव के समय लोगों से किए सभी वायदे पूरे कर दिए हैं और वायदों से भी ज्यादा काम किया है। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने पिछले घोषणा पत्र में विकास परिषद के गठन, पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए नए विभाग का गठन, उत्तरी हरियाणा में पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर स्नातकोत्तर संस्थान, वैट की समाप्ति, हिमाचल प्रदेश के साथ सांझा पन-बिजली परियोजनाएं लगाने और गैस पर आधारित बड़े संयंत्र लगाने की बातें कही थी लेकिन दुख का विषय है कि किसी भी मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और आज पांच साल के बाद बिना किसी शर्म के एक नया घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। मुख्यमन्त्री को इनेलो पहले भी किसी भी सार्वजनिक मंच पर सार्वजनिक बहस के लिए आमन्त्रित कर चुकी है लेकिन वे केवल झूठ व छलावे के आधार पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

कालांवाली (लहू की लौ) डबवाली रोड पर बीती रात एक कार के अनियंत्रित हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कालांवाली निवासी कृष्ण असीजा अपने साथी मास्टर सतपाल के साथ किसी कार्य के लिए कार में सवार होकर सिरसा आए थे। बीती देर रात वापिस लौट रहे थे कि ओढ़ां व पन्नीवाला के निकट सामने से आ रहे दूसरे वाहन की तेज लाईटें पडऩे के कारण कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। कार में सवार कृष्ण असीजा व सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने कृष्ण असीजा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हिसार के लिए रैफर कर दिया, लेकिन घाव के ताव न सहते हुए कृष्ण असीजा ने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया, जबकि सतपाल का उपचार सिरसा के सामान्य अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और मीना बाजार के दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर गहरा शोक व्यक्त किया है।

पानी की टंकी मे डूबने से एक व्यक्ति की मौत

सिरसा (लहू की लौ ) बरनाला रोड पर टेलीफोन एक्सचेंज के निकट पानी की टंकी मेें डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का शव कल देर सायं बरामद किया गया। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हेतु सामान्य अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरनाला रोड स्थित शक्ति नगर कॉलोनी की झोंपड़ पट्टी में रहने वाला जग्गू दिहाड़ी-मजदूरी करता था। सोमवार को उसने शराब का सेवन किया हुआ था और नहाने के लिए टेलीफोन एक्सचेंज के निकट शैट्रिंग स्टोर के संचालकों द्वारा बनाई गई पानी की टंकी में नहाने के लिए उतर गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों ने सोमवार को उसे आस-पास तलाशा लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। मंगलवार देर सायं उसकी लाश टंकी के ऊपर आ गई। इस बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

मिट्टी में दबने से मौत

बनवाला (जसवन्त जाखड़) गांव में एक व्यक्ति पर मिट़टी का तौंदा गिर जाने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव बनवाला को जयवीर अपने ही गांव के पूर्व सरपंच हरिराम के खेत से लाल मिट्टी लेने के लिए गया था और जब वह लाल मिट्टी खोद रहा था तो मिट्टी गिली होने के कारण बह गई और उसके ऊपर मिट्टी का तौंदा गिर गया और वह दब गया। मौके पर गांव का राजगुरू भी संयोग से मिट्टी लेने चला गया और उसने देखा की जयवीर की बैल गाड़ी वहां खड़ी है लेकिन वहां जयवीर नहीं है। उसे संंदेह हुआ तो उसने आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों को आवाज लगाई। जिस पर सोहन लाल, भोपत राम, दलीप जाखड़, विजय कुमार जाखड़, भीम सैन वहांं पहुंच गये। लोगो ने गंभीर हालत में जयवीर को खड्डे में से निकाल कर औढा अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां से उसे सिरसा रैफर कर दिया गया। सिरसा में उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गरीब परिवार से संबंधित है और उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। गांव वालों ने सरकार से गरीब परिवार को आर्थिक मदद करने की अपील की है।

30 सितंबर 2009

बस-ट्रक भिड़न्त : 9 मरे, 28 घायल





हनुमानगढ़ (लहू की लौ) जिले के रावतसर के समीप मेगा हाइवे पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 जनों की मौत हो गई तथा 28 जने घायल हो गए। जयपुर से श्रीगंगानगर आ रही जैन ट्रैवल्स की बस (आरजे 23 पीए 0511) में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (पीबी 05 एम 9967) ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण भिड़त में दोनों वाहनों के चालकों समेत 9 जनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों में एक महिला व एक सवा का बच्चा भी शामिल था। इस सीधी भिड़ंत में 28 जने चोटिल हो गये। इनमें में से 10 जनों की हालात चिंताजनक होने के कारण उन्हें अन्यत्र रैफ र कर दिया गया। अपुष्ट जानकारी के अनुसार इनमें से एक जने की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने से मरने वालों की संख्या दस तक पहुंच गई है। मृतकों में एक दंपत्ति तथा पिता-पुत्र शामिल हैं। घायलों में श्रीगंगानगर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बीपी चंदेल भी शामिल हैं। श्री चंदेल और दो अन्य घायलों सीता पुत्री हनुमान निवासी वार्ड नं. 13, पुरानी आबादी व कमला पुत्री बिरदाराम निवासी साधूवाली छावनी को श्रीगंगानगर के एक प्राइवेट तथा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर डा. रवि कुमार सुरपुर व पुलिस अधीक्षक मोहनसिंह स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचे। पुलिस अधीक्षक मोहनसिंह निठारवाल ने बताया कि जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही जैन ट्रैवल्स की वीडियोकोच आज सुबह राज्य राजमार्ग संख्या 7 पर धन्नासर के पास बीएसएफ का सामान लेकर जा रहे ट्रक से जा टकराई। इस भीषण भिडंत में बस के एक तरफ का हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक का कैबिन उसमें फंस गय। इत्तला पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर के्रन से दोनों वाहनों को अलग किया और गैस कटर से बस को कई जगह से काटकार उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला और जो भी वाहन मिला उससे रावतसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक महिला सहित 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। आठ मृतकों की शिनाख्त हो गई है। पुलिस अधीक्षक और जिला कलक्टर ने दुर्घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। स्थानीय कस्बावासी घायलों की मदद के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में उमड़ आये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष राजपूत मेडीकल टीम लेकर रावतसर स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग 9 बजे पहुंचे। स्वास्थ्य केन्द्र में पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची, कस्बे के रमेश स्वामी, उमेश वकील, सुनील धारीवाल, बिश्रसिंह शेखावत, पूर्व पार्षद पृथ्वी देहडू सहित आदि लोगों ने पहुंच घायलों की सार-संभाल की। एसडीएम सुखबीर सिंह चौधरी रावतसर के थानाधिकारी दिनेश राजौरा और पल्लू के थानाधिकारी अरूण चौधरी इत्तला मिलते ही दल-बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने नजदीक के चक 29 डीडब्ल्यूडी के ग्रामीणों की मदद से घायलों को तथा मृतकों के शवों को रावतसर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। चक 29 डीडब्ल्यूडी के ग्रामीणों के अनुसार दुर्घटनास्थल पर मंगलवार रात्रि पशु चारा तूड़ी भरी एक ट्रेक्टर -ट्राली पलट गई थी। ट्राली तिरपाल लगाकर ऊपर तक भरी हुई थी। माना जा रहा है कि ट्राली के बीड के कारण ट्रक चालक ट्राली को ऑवर टेक करते समय सामने की तरफ आ रही है बस को नहीं देख पाया। तेज गति से चल रहे दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गये। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के परखचे उड़ गये। बस के ड्राइवर साईड वाला पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। भिड़ंत का धमाका सुनकर चक 29 के कई ग्रामीण घटनास्थल की तरफ भागे तथा आनन-फ ानन में अपने गांव से 9 टैम्पो मंगवाकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। आपातकाल सेवा 108 एम्बूलैंस सेवा देरी से घटनास्थल पर पहुंची। मेगा हाइवे की एम्बूलैंस सेवा लगभग 7 बजे पहुंची। दुर्घटना सुबह 4.45 बजे हुई। भिड़ंत की भीषणता का आलम यह था कि बस पलटी खा गई तथा उसे क्रेन से सीधा किया गया तो उसके नीचे दबकर मरे दो यात्रियों के शव मिले। ट्रक चालक के शव के चिथड़े उड़ गये। उसके शव को एक चादर में इक_ा कर मोर्चरी कक्ष पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान: घटनास्थल पर मरे 9 जनों में से आठ जनों की शिनाख्त हो चुकी है। इनमें ट्रक चालक विक्की (25) पुत्र वरयाम सिंह निवासी फतेहाबाद (हरियाणा), बस चालक हरलाल पुत्र रामलाल जाट निवासी सबलपुरा (सीकर), नानूराम रेगर (45) पुत्र सूरजाराम निवासी श्रीगंगानगर, सुजान सिंह (35) पुत्र प्रतापसिंह निवासी अटरस (आगरा), अवतार सिंह (28) व उसका पुत्र राजू (डेढ़ वर्ष) निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, रामसिंह पुत्र ज्ञानसिंह राजपूत निवासी व उसकी पत्नी सरोज कंवर, निवासी मिरेन (सीकर) मृतकों में शामिल है। पुलिस ने बताया कि सुजानसिंह व एक अज्ञात शख्स के शव को छोड़कर बाकी सभी शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गए हैं। मृतक अवतारसिंह की पत्नी रमनदीपकौर इस हादसे में गंभीर घायल हो गई, जिसे हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के लिए रैफर कर दिया गया। यह हुए घायल: पुलिस के अनुसार दोनों वाहनों की भिड़त में अजय (30) पुत्र चरणसिंह निवासी नांगल (पंजाब), सबीर (22) पुत्र इसमाइल खां निवासी विद्याधर नगर (जयपुर), पतासी देवी (45) पत्नी नानूराम रेगर निवासी गंगानगर, सीता जाजोडिय़ा (22) पुत्री हनुमान सिंह रेगर निवासी अजमेर रोड़ जयुपर, सुभाष (42) पुत्र हरीराम अग्रवाल निवासी मानसरोवर (जयपुर), नरेश अरोड़ा (39) पुत्र रामचन्द्र श्रीगंगानगर, विजय सिन्धी (37) पुत्र शोभाराम निवासी 365 हैड (रावला), देवीलाल (18) पुत्र बलराम नायक निवासी बोदीवाला जिला फि रोजपुर (पंजाब), नंदसिंह (57) पुत्र प्रतापसिंह निवासी देई (जिला बूंदी), बलवीर सिंह (27) पुत्र नंदसिंह राजपूत देई (जिला बूंदी), रिछपाल (30) पुत्र हरदमसिंह निवासी सादुलशहर, विमल जीत (40) पत्नी मनमोहन सिंह निवासी केसरसिंहपुर, बलविन्द्र सिंह (48) पुत्र अनोप सिंह निवासी धून्दा,जिला तरनतारन (पंजाब), पूनम कंवर (27) पत्नी देवेन्द्र सिंह राजपूत निवासी पूरानी आबादी श्रीगंगानगर, रमनदीप (22) पत्नी अवतार सिंह पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बुद्धिप्रकाश (39) पुत्र बद्रीलाल चन्देल निवासी आवां तहसील देवली, अशोक (23) पुत्र ओमप्रकाश खटीक निवासी वजीरपुरा (नई दिल्ली),सुरेन्द्र (25) पुत्र रावताराम नायक निवासी बोदीवाला (फाजिल्का, पंजाब), सुरेन्द्र शर्मा (38) पुत्र प्रकाश नारायण निवासी चांदपोल (जयपुर),कमला कुमारी (18) पुत्री विरधाराम निवासी लालोट (जिला नागौर), गोरी (23) पत्नी नवीन गुप्ता निवासी सिरसा,दीपचंद (25)पुत्र मूलचंद निवासी लक्ष्मणगढ़,नीरज ब्राह्मण (23) पुत्र बाबूलाल सैंथल (जिला दौसा),चंदन चावला (23) निवासी श्रीगंगानगर, मदनलाल (20) पुत्र भूपराम नायक निवासी बोदीवाला (फाजिल्का, पंजाब), गौरव पुत्र गुरविन्द्र सिंह निवासी गुलाबे वाला, मनोज कुमार (30) पुत्र ठाकरमल स्वामी निवासी माड़ोदा (सीकर) व सर्वजीत पुत्र लोकसिंह निवासी जिन्दल कॉलोनी श्रीगंगानगर घायलों में शामिल है। मुकदमा दर्ज: दुर्घटनाग्रस्त बस के कंडक्टर सीकर निवासी मनोज कुमार पुत्र सांगरमल स्वामी ने पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाये जाने का मुकदमा करवाया है।

29 सितंबर 2009

बाबा रामदेव ने योग को बना दिया है परचून की दुकान-कर्मवीर

डबवाली (लहू की लौ) पतंजलि योग फाउंडेशन, लोनावाल महाराष्ट्र तथा महर्षि पंतजलि अंतर्राष्ट्रीय योग विद्यापीठ के संस्थापक, योग प्रचार में बाबा रामदेव के सबसे पुराने साथी स्वामी कर्मवीर ने कहा कि परचून की दुकान चलाना संयासियों का काम नहीं है। योग को योग के हिसाब से ही चलाया जाना चाहिए अन्यथा लोगों का योग और सन्यासियों से विश्वास उठ जाएगा। वे सोमवार को हिसार से फाजिल्कां जाते समय कुछ समय के लिए पत्रकारों से डबवाली में बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रामदेव योग के मिशन को लेकर चले थे और यह मिशन बहुत अच्छा था। जिससे लोगों को लाभ भी हुआ। लेकिन अब बाबा रामदेव अपने उद्देश्य से भटक गये हैं। उन्होंने तो बिस्कुट और आटा तक बेचना शुरू करके योग को परचून की दुकान बना दी है और इस व्यापार में सरकारी नियमों की भी धज्जियां उडाई जा रही हैं, जोकि राष्ट्र के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उद्देश्य से भटकते हुए बाबा रामदेव ने पैप्सी और कोका कोला के खिलाफ भी बोलना बन्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक साधु-सन्यासी को सुरक्षा के लिए इतने कमांडों की जरूरत नहीं होती और उन्होंने सलाह दी कि बाबा रामदेव को स्वामी दयानन्द की तरह निर्भय होकर घूमना चाहिए और सत्य भाषण निर्भय होकर करते रहना चाहिए। बल्कि बाबा रामदेव को प्रयोग करो और फेंक दो की नीति नहीं करनी चाहिए और झूठे भाषण से बचना चाहिए। उन्होंने बीमारियों का कारण बढ़ते हुए प्रदूषण को बताया और कहा कि सरकार और लोगों को मिलकर प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। जो उद्योग प्रदूषण फैलाते हैं, उन पर नियंत्रण स्थापित करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि योग केवल रोग ही नहीं भगाता बल्कि जीवन में संयम पैदा करके जनसंख्या नियंत्रण में कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय योग और संस्कृति अपनाने से नैतिकता जीवन में आती है और इसका अनुसरण करने से भ्रष्टाचार से स्वयं ही मुक्ति मिल सकती है।

अपनी सरकार बना लो, बाकी काम मेरे जिम्मे छोड़ दो-अजय चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) एक बार आप राजनैतिक ताकत देकर अपनी सरकार बना लो, बाकी काम मेरे जिम्मे छोड़ दो, कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगा। आपके हक में जो भी होगा, वही कानून बना कर नीचे लिख दिया जाएगा....ओमप्रकाश चौटाला। उक्त शब्द डबवाली से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहे। वे आज डबवाली हलके के गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। गांवों में पंहुचने पर अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया और अपना समर्थन व्यक्त किया। पार्टी महासचिव ने आज मु़ख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इनेलो कहने में नहीं काम करने में विश्वास करती है। प्रदेश का राजनीतिक इतिहास इस बात का गवाह है कि इनेलो ने जो बात कही है, उसे पूरा करके दिखया है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने 1987 में कर्ज माफ करने व वृद्धों को पेंशन देने का वायदा किया था तो कांग्रेसी नेताओं ने इसे वोट लेने का स्टंट बताते हुए कहा था ऐसे कानून तो बन ही सकता पर चौधरी देवीलाल ने सत्ता संभालते ही कर्ज माफी व वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू कर कांग्रेसियों की बोलती बंद कर दी थी। आज ऐसी योजनाओं का अनुसरण पूरे देश में किया जा रहा है। अब भी हम वायदा करते हैं जो कहा है सरकार आने पर उसे पहली कलम से पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार भी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद हम विधानसभा में कानून बनाने के लिए जाएंगे न कि भेड़ चराने। जो कहा है उसे करके दिखाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि घोषणाएं करने में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का विश्वास है, इनेलो का नहीं। इनेलो को जनहित योजनाएं लागू करने में विश्वास रखती है। इनेलो प्रत्याशी अजय चौटाला ने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि हर वर्ग का एक लाख रूपये तक का कर्ज माफ हो,सभी वृद्धों को समान रूप से 1200 रूपये पेंशन व तीन हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता मिले। हर घर में निशुल्क गैस कनेक् शन चूल्हे समेत व हर घर में स्वच्छ पेयजल हर घर में पहुंचे और हर गरीब व पिछड़े वर्ग के बीपीएल कार्ड बनें और स्कूल के बाद उनकी बेटियां स्कूटी पर मोपेड जाएं तो, 13 अक्टूबर को सभी एक झंडे के नीचे आज कर चश्मे का बटन दबा देना। सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। आज अजय सिंह चौटाला ने गांव किंगरे, मिलकपुरा, ओंढो, चोरमार, सालमखेड़ा, नूईयांवाली, घूंघावाली आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ निवर्तमान विधायक डा. सीताराम, राधेराम गोदारा, सरदार जगरूप सिंह, बलराम जाखड़, महेंद्र डूडी, भरत सिंह ओंढा, सुखमिंदर सिंह, सीतादेवी सहित अन्य इनेलो नेता उपस्थित थे।

इनेलो की सरकार आने पर डबवाली में बनाएंगे पोलटेक्निकल कॉलेज-मीनू

डबवाली (लहू की लौ) चौ. देवीलाल विद्यापीठ के वाईस चेयरमैन मनिन्द्र पाल सिंह मीनू फताकेरा ने कहा कि डबवाली में पोलटेक्निक कॉलेज की जरूरत है ताकि इस क्षेत्र के बच्चे रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त करके स्वयं के कार्य चला सकें। वे इनेलो द्वारा वार्ड नं. 3, 4 और 5 के युवाओं की डॉ. गिरधारी लाल गर्ग के क्लीनिक पर आयोजित एक सांझी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अजय सिंह चौटाला को मतदान करने का मतलब मुख्यमंत्री को मत देना है। चौटाला के विधायक बनने और इनेलो की सरकार बनने पर वह डबवाली में पोलटेक्निक कॉलेज खोले जाने की उनकी मांग को प्राथमिक आधार पर पूरा करवायेंगे। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए क हा कि इनेलो की सरकार में प्रत्येक युवा को फ्री शिक्षा दी जायेगी। इस मौके पर इनेलो नेता रणवीर सिंह राणा ने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए विशेष आर्थिक जोन बना जायेगा। जिसमें छात्रों को शिक्षा से लेकर रोजगार तक की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि गौ धन की रक्षा के लिए तत्कालीन चौटाला सरकार ने 15 रूपये प्रति गौ धन के हिसाब से गौशालाओं को देने की घोषणा की थी और इसे अदालत ने भी मंजूरी दे दी थी लेकिन हुड्डा सरकार ने यह कह कर इसे देने से इंकार कर दिया कि सरकार इतना आर्थिक बोझ सहन नहीं कर सकती। इस मौके पर मार्किट कमेटी बठिंडा के चेयरमैन गुरतेग सिंह गीकू, पूर्व विधायक डॉ. सीता राम, बिल्लू जुनेजा, बलदेव भीटीवाला, सुभाष गुप्ता गोरीवाला, सुरेन्द्र बर्तन, प्रिंस जुनेजा, ऋषि गुप्ता, मल्ली ग्रोवर, आकाशदीप, मि_ू, दीपक ग्रोवर, लवली धमीजा, विक्की सिंगला, विनोद नारंग, राकेश बांसल, काका मोंगा उपस्थित थे।

हुड्डा के राज में पैसे दो काम करवाओ-अभय

सिरसा : वरिष्ठ इनेलो नेता खेल रतन चौधरी अभय सिंह चौटाला ने गांव बगूवाली में सरपंच बुधसिंह के निवास पर एक प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के साढ़े चार साल के शासनकाल से प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से परेशान है। न बिजली, न पानी, न कानून व्यवस्था यदि कोई अपनी शिकायत लेकर थाने में जाते है तो थानेदार भी पैसे मांगते है कि पैसे दो और अपना काम करवाओ। गांव बग्गूवाली निवासी मिट्ठू सिंह पुत्र बोगा सिंह को कोर्ट ने रास्ता दे रखा है इस बात को लेकर जब मिट्ठू सिंह थाने में गए तो थानेदार ने कहा कि आप पैसे लाओ तो आपको रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दावा करते नहीं थकते कि हरियाणा के अंदर भयमुक्त भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है इससे बड़ा उदाहरण क्या है इसकी पोल खोलते हुए उन्होंने कोर्ट के आदेश पत्रकारों को दिखाया। लोग 13 अक्तूबर का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस भ्रष्ट सरकार से पीछा छुड़ाया जाए। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि लोगों की इच्छा तो यह है कि नतीजा दिवाली से पहले आए ताकि जीत की खुशी का जश्र दिवाली से पहले ही बनाया जाए। आज महंगाई की मार से आम आदमी दुखी है जबकि केंद्रीय कृषिमंत्री कहता है कि चावल और महंगे होंगे, कभी कहता है कि चीनी महंगी होगी। आज किसान का इतना बुरा हाल है कि उसे फसल के लागत के भाव भी नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि आज गेहूं का भाव सरकारी तौर पर 1080 रूपए है जबकि खर्चों 1150 रूपए आता है और विदेशों से सरकार 2200 रूपए क्ंिवटल के भाव से गेहंू आयात करती है। कांगे्रस की हमेशा यह नीति रही है कि लालच लोभ देकर वोट हासिल करना सत्ता में आने के बाद वो बड़े घरानों के साथ पांच वर्ष तक जेबें भरने का काम करती है। एक प्रश्र के उत्तर में चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि कांग्रेस सारी इक_ी हो जाए तब भी इनेलो अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी। एक अन्य प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि इनेलो फतेहबाद व सिरसा की सभी सीटों पर काबिज होगी और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। इस अवसर पर कालांवाली से अकालीदल बादल प्रत्याशी चरणजीत सिंह, विनोद कम्बोज, हरदयाल सिंह गदराना, जिला पार्षद सदस्य बुद्ध सिंह, सुभाष कम्बोज, भोला सिंह सरपंच, कुलवंत सिंह पूर्व सरपंच उपस्थित थे।

मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा: ख्यालिया

डबवाली (लहू की लौ) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नियुक्त किए नोडल व मतदान अधिकारियों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला सिरसा के अंतर्गत आने वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सभी अधिकारियों को पांच अक्तूबर को चौ.दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम सिरसा में पायलट रिहर्सल करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि द्वितीय रिहर्सल 9 अक्तूबर अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सुबह 10 बजे ओर ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल दोपहर 2 बजे चौ.दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम सिरसा में करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को सिरसा व कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीएमके गल्र्ज कालेज के आडिटोरियम हाल में सुबह 10 बजे और दोपहर 2 बजे करवाई जाएगी और डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियेां की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज डबवाली में सुबह 10 बजे करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ईवीएम से संबंधित अंतिम रिहर्सल 12 अक्तूबर को प्रात: 9 बजे अलग-अलग स्थानों पर करवाई जाएगी। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल पंचायत भवन सिरसा डबवाली विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल महाराणा प्रताप महिला कालेज में, रानियां विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की अंतिम रिहर्सल राजकीय बहुतकनीकी कालेज (लड़के) सिरसा, सिरसा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल सीएमके गल्र्ज कालेज आडिटोरियम हाल और ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों की रिहर्सल उपमंडल अधिकारी ऐलनाबाद के कार्यालय में करवाई जाएगी।

बुर्जुग दे रहे हैं दिग्विजय को विजय भव का आशीर्वाद

डबवाली (लहू की लौ) विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में जागरूकता भी बढ़ती जा रही है और चुनावों के प्रति दिलचस्पी भी। हल्का डबवाली से इनेलो के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अजय सिंह चौटाला के बेटे दिग्विजय सिंह अपने पिता के लिए दिन-रात एक करके डबवाली नगर में डोर-टू-डोर जा रहे हैं। उनके स्वभाव से केवल पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि आम मतदाता भी अभिभूत है। वे जब भी किसी मतदाता के पास मत देने का अनुरोध करने के लिए जाते हैं तो हमउम्र को हाथ जोड़कर मतदान की अपील करते हैं और जब किसी बुजुर्ग के सामने जाते हैं तो सीधे ही उसके पांवों को पकड़ लेते हैं और विजयीभव का आशीर्वाद देने के बाद जैसे ही बुजुर्ग उसके गले में हार डालने का प्रयास करते हैं तो उसे अपनी मधुर भाषा में सिर्फ इतना ही कहते हैं कि आपने आशीर्वाद दे दिया यही हमारे लिए हार और धन है। दिग्विजय के इस स्वभाव का डबवाली के उन लोगों पर गहरा असर दिखाई देने लगा है जिनमें कल तक चौटाला परिवार के प्रति कई प्रकार की भ्रांतिया फैलाकर उन्हें दिग्भ्रमित कर दिया गया था। दिग्विजय के चुनाव प्रचार से लोग इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला की ओर आकर्षित होने लगे हैं। वैसे भी आम मतदाता अजय के स्वभाव से पहले से ही परिचित हैं और वे इस हल्के में उन्हें अच्छे प्रत्याशी के रूप में मानकर चल रहे हैं।

27 सितंबर 2009

432 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा-2009 के लिए 13 अक्तूबर को हो रहे आम चुनावों के लिए प्राप्त 1865 नामांकन पत्रों में से आज जांच पड़ताल के दौरान 432 उम्मीदवारों के नामांकन रदद किये गये। इस प्रकार, कुल 1433 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गये। नामांकन पर वापिस लेने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर है। हरियाणा निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें मेवात जिले की पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जबकि खरखौदा (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम 7 उम्मीदवार शेष रह गये हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से 25, फतेहाबाद से 21, बवानीखेड़ा (आरक्षित) से 22, लोहारू से 25, पानीपत (ग्रामीण) से 22, दादरी से 22, नारनौल 23, नांगल चौधरी से 27 व बादली से 25, नलवा से 23 व सिरसा से 22, सफीदों से 20, पुण्डरी से 23, रादौर से 23, इन्द्री से 19, असन्ध से 22, रानियां से 13, बरवाला से 22, हिसार से 21 व बाढड़ा से 20, महम से 21, कलानौर (आरक्षित) से 14, नीलोखेड़ी (आरक्षित) से 18, घरौंडा से 19, हांसी से 22, तोशाम से 21, अटेली से 20, सोहना से 20 तथा हथीन से 19, बादशाहपुर से 17, फरीदाबाद एनआईटी से 18, थानेसर से 16, लाडवा से 18 व बहादुरगढ़ से 15, जींद से 17, बेरी से 18, कोसली से 18, पटौदी (आरक्षित) से 19, ऐलनाबाद से 10, बरोदा से 18, पंचकूला से 15, यमुनानगर से 17, गुडग़ांव से 17, नुंह से 17, नारनौंद से 11 व बडख़ल से 16, नारायणगढ़ से 15, रेवाड़ी से 17, समालखा से 13, गोहाना से 14, गन्नौर से 13 व पृथला से 15, कैथल से 15, रोहतक से 13, महेन्द्रगढ़ से 14, होडल (आरक्षित) से 14, टोहाना से 14, रतिया(आरक्षित) से 14, झज्जर(आरक्षित) से 13, बल्लबगढ़ से 14 तथा फरीदाबाद से 13, शाहबाद(आरक्षित) से 13, पिहोवा से 11, गुहला(आरक्षित) से 11, कलायत 14, पानीपत शहर 13, फिरोजपुर झिरका 12, उकलाना(आरक्षित) से 9 तथा पलवल से 14, कालका से 13, सढौरा(आरक्षित) से 12, करनाल से 13, राई से 11 तथा उचाना कलां से 15, अम्बाला शहर से 11, जुलाना से 14, नरवाना(आरक्षित) से 9, कालांवाली(आरक्षित) से 8, आदमपुर से 11, जगाधरी से 8, बावल(आरक्षित) से 10, मुलाना (आरक्षित) से 11, इसराना(आरक्षित) से 9, सोनीपत से 10, डबवाली से 8 तथा तिगांव से 10, गढ़ी सांपला किलोई से 10 तथा अम्बाला छावनी से 7 उम्मीदवारों के नामांकन शेष रह गये हैं।

26 सितंबर 2009

डेरामुखी हुए अदालत में पेश

सिरसा (लहू की लौ) गुमनाम पत्र, रणजीत सिंह और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या कांड मामले में शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह सिरसा अदालत में पेश हुए और वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सीबीआई की अंबाला स्थित अदालत में उपस्थिति दर्ज करवाई। छह घंटे तक चली सुनवाई में डेरा प्रमुख शामिल रहे। डेरा प्रमुख पेशी को लेकर शनिवार को अदालत परिसर पूरी तरह से छावनी में तबदील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए और वाहनों को रोकने के लिए नाके लगाए गए। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। डेरा प्रमुख शनिवार की प्रात: साढे दस बजे अदालत में हाजिर हुए। वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से उन्होंने अंबाला स्थित सीबीआई की अदालत में उपस्थिति दर्ज करवाई। बताया गया है कि शनिवार को गुमनाम पत्र, रणजीत सिंह और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड के मामले में सुनवाई की गई। गुमनाम पत्र और रणजीत सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई के लिए अदालत ने अब छह अक्तूबर और छत्रपति हत्याकांड मामले में 24 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की है। डेरा प्रमुख करीब साढे चार बजे अदालत से बाहर आए। डेरा प्रमुख के दर्शनों के लिए श्रद्धालु सड़क के दोनों ओर खड़े हुए थे।

शराफत को इनेलो कमजोरी न समझे-केवी


डबवाली (लहू की लौ) कांग्रेस के हल्का डबवाली से प्रत्याशी डॉ. केवी सिंह ने कहा कि यदि डबवाली हल्का के लोग इनेलो का आतंक समाप्त करना चाहते हैं तो वे कांग्रेस को चुने। वे शुक्रवार को यहां की पुरानी अनाज मण्डी में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भारी संख्या में उपस्थित अपने समर्थकों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे शराफत की राजनीति करते आ रहे हैं और शराफत की राजनीति ही करना चाहते हैं। लेकिन विपक्ष इसे कमजोरी न समझे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है और चुनाव के समय जनता जो फैसला करती है, वह फैसला ही सर्वमान्य होता है। वह जनता से जनता की सेवा के लिए राज की कलम की मांग करता है, अगर जनता उसे यह कलम सौंपती है तो वह लोगों के विश्वास को किसी भी प्रकार से डगमगाने नहीं देगा। इस मौके पर उन्होंने जनता के समक्ष संकल्प लिया कि वे उन द्वारा दी गई कलम का प्रयोग जनहित में ही करेंगे। डॉ. केवी सिंह अपने राजनीतिक जीवन में शायद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटों के खिलाफ मंच से गरजे हैं। उन्होंने अपनी सिंह गरजना में कहा कि इनेलो के राज-काज में डबवाली क्षेत्र की जनता में इन लोगों ने केवल आतंक फैलाने का काम किया है। यहीं नहीं बल्कि हरिजनों की जमीनों को हथिया कर वहां पर अपने फार्म हाऊस बनाये हैं। अगर किसी ने इसकी जानकारी लेनी है या इसे अपनी आंखों से देखना है तो वह हल्का डबवाली के गांव लम्बी, मटदादू, मौजगढ़, अबूबशहर के हरिजनों से मिलें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग आज से साढ़े 6 वर्ष तक जनता में आतंक फैलाते थे, अब जनता के मिले उसे आपार सहयोग को देखकर उस (डॉ. केवी सिंह) से ही भय खाने लगे हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने घरों पर कांग्रेस का झण्डा लगा दें और उनके बीच में पनपा इनेलो का आतंक स्वयं ही खत्म हो जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं में से ओमप्रकाश हिटलर, संजय हिटलर, संदीप चौधरी, अमित सिहाग, रणजीत सिंह मान, रणजीत सिंह एडवोकेट, गुररतन पाल सिंह किंगरा, कर्मचन्द शर्मा, रामजी लाल, विनोद बांसल, जगसीर मिठड़ी, रविन्द्र बिन्दू, सिम्पा जैन, आर.के. वर्मा, पवन गर्ग, बख्तावर मल दर्दी, इन्द्रजीत सिंह एडवोकेट, जसवन्त बराड़, डॉ. सुरेन्द्र पाल जस्सी, सुखमन्दर सिंह सरपंच शेरगढ़, राकेश वाल्मीकि, गोपाल मित्तल, उषा दहिया, केशव शर्मा, प्रकाश सिंह भाटी पूर्व विधायक बल्लुआना, प्रकाश सिंह बांसल गंगा, राजेन्द्र गर्ग, प्रशान्त गर्ग, दीपक गर्ग बाबा, राकेश गर्ग धुनिका, सुन्दर कण्डा, पवन रैगर, सूरज खटीक आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंच का संचालन चित्रगुप्त छाबड़ा ने किया।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केवी सिंह ने भरा नामांकन


डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा के हल्का डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ. केवी सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अपने शपथ-पत्र में स्वयं को 25 लाख 44 हजार 83 रूपये की चल और 25 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति का स्वामी दर्शाया है। अपने शपथ-पत्र में उन्होंने एमबीबीएस तक शिक्षित बताते हुए लिखा है कि उस पर कोई भी कोई भी केस दर्ज नहीं है और उसके पास एक लाख रूपये नकद, 9 लाख 79 हजार 83 रूपये बैंक में जमा है और उसके पास एक किलो चांदी तथा 150 ग्राम सोने के जेवरात हैं। जबकि उसकी पत्नी चावली देवी के पास 40 हजार रूपये नकद, 54 हजार रूपये बैंक में हैं, तीन किलो चांदी तथा 1 किलो सोने के जेवरात हैं। उसके अपने नाम कोई भी कृषि योग्य भूमि नहीं है। जबकि उसकी पत्नी 48 लाख रूपये की कृषि भूमि की मालिक है। इसके अतिरिक्त उसकी पत्नी के पास सिरसा में एक भवन भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रूपये है। उसके नाम पर केवल सिरसा में एक घरेलू अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 25 लाख रूपये है। लेकिन अगर संयुक्त परिवार की बात की जाये तो डॉ. केवी सिंह करोड़पति हैं।

बच्चों को सीखाये प्राकृतिक आपदा से लडऩे के गुर

डबवाली (लहू की लौ) एनडीआरएफ (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल) के जवानों द्वारा आपदा से लडऩे के लिए डबवाली क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से जन जागरण अभियान चला रखा है, जोकि 30 सितम्बर तक डबवाली के विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा। इस प्रशिक्षण अभियान का नेतृत्व 27वीं वाहीनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के निरीक्षक प्रशान्त कुमार कर रहे हैं। उनकी टीम ने शुक्रवार को गांव चौटाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया और साथ में प्रदर्शन करके भी दिखाया। उपनिरीक्षक राकेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि यदि बाढ़ जैसी स्थिति आ जाती है तो पेट पर टयूब, कैनी या पांच-छह रबड़ की बोतल बांध लेने से बचाव किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ के दौरान संक्रामक बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। उससे बचाव किया जाना चाहिए। उन्होंने मौका पर ही इनफलेटबल वोट को तैयार करने का प्रदर्शन किया। निरीक्षक प्रशान्त कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को आपदा के प्रति जागरूक करना और साथ में आपदा प्रबन्धन की जानकारी देना भी है। अन्त में आपदा सम्बन्धी कुछ बुकलेट स्कूली बच्चों और स्थानीय लोगों को वितरित की।

रिसालियाखेड़ा में निकली भव्य कलश यात्रा

बनवाला (जसवन्त जाखड़) गांव रिसालियाखेड़ा में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के दौरान शुक्रवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। रिसालियाखेड़ा में जलघर के निकट नवनिर्मित श्री विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कलश यात्रा में गांव की 51 महिलाओं व कन्याओं अपने सिर पर कलश धारण करके तथा हरियाणा गौशाला संघ के उपाध्यक्ष पतराम बरड़वा ने श्रीमद्भगवदगीता को अपने सिर पर धारण करके कलश यात्रा में भाग लिया। पतराम बरड़वा की अगुवानी में यह कलशयात्रा श्री विश्वकर्मा मंदिर से चलकर श्रीगौशाला में स्थित श्रीकृष्णजी मंदिर पहुंची तथा श्रीकृष्णजी मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत कलशयात्रा गांव की विभिन्न गलियों से होते हुए वापिस श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं में विजय रानी, रजनी देवी, मंजू बाला गुड्डी रानी, मोनिका रानी, सीता देवी, मितूल रानी, सुलोचना देवी, ललिता रानी, ममता रानी, सुनीता देवी व राममूर्ति देवी सहित अन्य महिलाएं शामिल हुई। कलशयात्रा के उपरांत कथा वाचन के दौरान स्वामी सेवक राम शास्त्री ने आज श्रीकृष्णजी के जन्म से लेकर नंदबाबा के यहां उनके पालन पोषण तथा श्रीकृष्णजी द्वारा वृंदावन में की गई लीलाओं तक का वर्णन भक्तजनों को कह सुनाया। उन्होंने कहा कि सुख दुख आते जाते रहते हैं लेकिन माया के खेल निराले हैं परंतु माया के खेल से भी परे परमात्मा के मेल को माना गया है। उन्होंने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, द्वेष, हिंसा, मतसर, अभिमान व ममत्व आदि दोष बड़े ही प्रबल हैं अत: इन सबका समूल नाश करने का प्रयत्न करो। उन्होंने कहा कि सत्संग व साधना के प्रभाव में कभी कभी मनुष्य अपने में इन दोषों का अभाव दिखाते हुए अपने धन, यौवन, रूप, पद, सम्मान, शक्ति, विद्या, बागीमता आदि पर इतराता है लेकिन इससे कुछ नहीं होता क्योंकि ये सब मौत का विकराल मुख देखते ही नष्ट हो जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।

मोबाइल चोरों की तलाश शुरू

औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) औढ़ां पुलिस ने गांव राजपुरा निवासी भूरा राम पुत्र नानू राम की शिकायत पर बनवाला निवासी दो व्यक्तियों के खिलाफ मोबाइल चोरी करने का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। भूरा राम ने अपने बयान में बताया कि वो अपने घर में बैठा था कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर आए और कहने लगे कि हमने सालासर हनुमान जी का भंडारा लगाना है इसलिए श्रद्धानुसार दान देने की कृपा करें। इस पर भूरा राम अपने हाथ में पकड़ा मोबाइल वहीं चारपाई पर रखकर अपने घर में चले गए और श्रद्धानुसार नकद राशी लाकर उन्हें दे दी और वे व्यक्ति उन्हें दान राशी की रसीद देकर चले गए। कुछ देर बाद जब भूरा राम देखा कि उसका मोबाइल फोन गायब है तो उसे यकीन हो गया कि मोबाइल फोन उनके घर दान लेने आए युवक कृष्ण जाखड़ पुत्र हेतराम व हरीराम पुत्र आदराम दोनों निवासी बनवाला ले गए हैं और उन्होंने औढ़ां थाना में रिपोर्ट दर्ज करवा दी। ओढ़ां पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ताऊ के जन्म दिवस पर चौटाला ने किया कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान


डबवाली : इनेलो ने चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर किसानों, कमेरे व गरीब वर्ग के लोगों को अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने व सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प लेते हुए प्रदेशवासियों से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। जींद के ऐतिहासिक हुडा मैदान में रिकार्डतोड़ रैली के माध्यम से अपनी जमीनी ताकत का एहसास कराते हुए इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि रैली में उमड़ा जनसैलाब इस बात का सबूत है कि आने वाली 13 तारीख को प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर इनेलो को फिर से प्रदेश की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। जननायक चौधरी देवीलाल के 96 वें जन्मदिवस पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, बिहार के केबिनेट मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामलाल ठाकुर, पूर्व राज्यपाल सुल्तान ङ्क्षसह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने रैली में भाग लिया और स्वर्गीय जननायक को श्रद्धासुमन अर्पित किए। रैली में ठाठे मारते जनसैलाब से उत्साहित चौटाला ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश पूरी तरह से बर्बादी के कागार पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है, भ्रष्टाचार चरम पर है, अपराध दौगुने हो गए हैं और आए दिन लोगों से फिरौतियां वसूली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज मेहनतरत लोगों की हालत बेहद दयनीय हो गई है और किसान को उसकी फसल के पूरे दाम भी नहीं मिल रहे हैं। तालियों की गडग़ड़ाहट के बीच इनेलो प्रमुख ने कहा कि आज किसान को गेंहू की लागत 1250 रूपये प्रति क्विंटल आती है जबकि उसे लागत भाव भी नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर हम चौधरी देवीलाल के नक्शेकदम पर चलने का संकल्प लेते हुए केंद्र को मजबूर कर देंगे कि किसानों को गेहूं के दाम 1400 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मिले। उन्होंने कहा कि खाने वाले आदमी को गेहूं 700 रूपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा और गरीब, बेबस व असहाय लोगों को हर महीने 25 किलोग्राम अनाज मुफ्त उपलब्ध करवाया जाएगा। चौटाला जिंदाबाद, इनेलो जिंदाबाद के गगनभेदी नारों के बीच इनेलो प्रमुख ने लोगों से जात-पात, धर्म-मजहब की दीवारें तोड़ कर इनेलो के झंडे तले एकत्रित होने और कांग्रेस को उखाड़ बाहर करने का आह्वान करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल ने किसानों व कमेरे वर्ग के कर्जे माफ करके उन्हें राहत पहुंचाई थी और अब प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर किसान, मजदूर, गरीब दुकानदार व व्यापारी वर्ग के एक लाख रूपये तक के कर्जे माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बुढ़ापा सम्मान पेंशन शुरू की थी और इनेलो सरकार ने इसमें लगातार दो बार बढ़ोतरी की। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन में न सिर्फ हरसाल 100 रूपये बढ़ोतरी की जाएगी बल्कि इनेलो सरकार की दौरान ही इसे 1200 रूपये महीना तक पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर शिक्षक पात्रता परीक्षा समाप्त करने के साथ ही छात्र संघों के चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार बनने पर प्रदेश में पूरी बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी और अनुसूचित जाति का बैकलॉग समाप्त करने के साथ ही छात्राओं को 12वीं के बाद कालेज जाने के लिए स्कूटी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हर 12 वीं पास युवक सरकारी या गैर सरकारी नौकरी अथवा तीन हजार रूपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही समाज के सभी वर्गों को पूरी सुख सुविधाएं देने के अलावा प्रदेश में फिर से विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इनेलो प्रमुख ने कहा कि एक बाए ऐनक के सामने वाला बटन दबा देना, कांग्रेस के कुशासन से छुटकारा मिल जाएगा और इनेलो सरकार बनते हुए आपकी चार पीढ़ी का जुगाड़ कर दूंगा। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्वर्गीरू जननायक को किसानों, कमेरों व गरीबों का रहबर बताया। उन्होंने कहा कि आज की रैली में उमड़े जनसैलाब से दो बातें साफ हो जाती हैं कि लोगों के मन में चौधरी देवीलाल के प्रति बेहद श्रद्धा होने के साथ साथ आने वाली सरकार इनेलो की बनने जा रही है और ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशियों की पूरी जी जान से मदद करेगी ताकि जनविरोधी कांग्रेस सरकार को चलता किया जा सके। उन्होंने कहा कि दुनिया में चंद नेता ऐसे हुए हैं जिन्हें लोगों से बहुत प्यार मिला है और जिन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जयप्रकाश नारायण और नेल्सन मंडेला की गिनती होती है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल भी उसी श्रेणी के नेता थे जिन्हें पूरे देश में बेहद आदर व सत्कार मिला। उन्होंने देवीलाल द्वारा देश को आजाद करवाने के लिए किए गए संघर्ष और इमरजेंसी के दौरान जेल में बिताए गए समय का उल्लेख करते हुए कहा कि देवीलाल ने प्रधानमंत्री पद को भी ठोकर मार दी थी। उन्होंने देश की खराब हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि किसानों को कर्जे ने जकड़ लिया है और गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलती। उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार चौधरी देवीलाल को 90 में से 85 सीटें देकर उनकी सरकार बनायी थी, ठीक उसी प्रकार इनेलो की सरकार बना देना, आपकी सभी समस्याओं का हल अपने आप हो जाएगा। उन्होंने रैली में उमड़े जनसैलाब पर कहा कि इतनी बड़ी रैली उन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी नहीं देखी। रैली को पूर्व राज्यपाल सुल्तान सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कपूरी ठाकुर के बेटे व नितीश मंत्रीमंडल के वरिष्ठ मंत्री रामनाथ ठाकुर,इनेलो प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, सांसद तिरलोचन सिंह सहित अनेक प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया और कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। मंच संचालन इनेलो के प्रधान महासचिव व राज्यसभा सांसद अजय सिंह चौटाला ने किया। रैली में उमड़े जनसैलाब की चमक इनेलो नेताओं के चेहरे से साफ पढ़ी जा रही थी और रिकार्डतोड़ रैली ने इनेलो समर्थकों में नए जोश और उत्साह संचार कर दिया है और रैली आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अहम् संदेश दे गई है। रैली में पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला, पूर्व क्रिकेटर योगराज, पूर्व सांसद तारासिंह, पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल के अलावा पार्टी के अनेक प्रमुख नेता व सभी विधानसभा क्षेत्रों से इनेलो प्रत्याशी भी जनसभा में मौजूद थे। बलवान सिंह ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा भेंट कर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को सम्मानित किया और वंदना वाजपेयी ने चौधरी देवीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए गीत प्रस्तुत किया। रैली स्थल के अलावा कई गुना ज्यादा भीड़ रैली स्थल से बाहर मौजूद थी और रैली स्थल के चारों ओर पांच-पांच किलोमीटर तक सिर्फ रैली में आने वाले वाहनों की लाइनें लगी हुई थी।

25 सितंबर 2009

8वीं पास ने भी भरा नामांकन

रविन्द्र सिंह के पास 1 लाख 80 हजार के हथियार
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली विधानसभा हल्का से वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले रविन्द्र सिंह उर्फ रवि चौटाला पुत्र प्रताप सिंह पर इन दिनों उनके शपथ पत्र के अनुसार दो केस पेंडिंग हैं। जिनमें एक एफआईआर धारा 147/149/323/506 आईपीसी के तहत ऐलनाबाद में और एक केस धारा 323/332/148/149/186आईपीसी के तहत थाना शहर डबवाली में दर्ज है। इसके अतिरिक्त उसके पास 40 हजार रूपये की नकदी है। जबकि उसकी पत्नी सुनैना के पास 20 हजार रूपये नकद हैं। इसके अतिरिक्त बैंक इत्यादि में 1 लाख 27 हजार 574 रूपये जमा हैं। जबकि उसकी पत्नी के बाद 5 लाख 53 हजार 938 रूपये जमा हैं और मोटर वाहन शून्य दिखाया हुआ है। जबकि जेवरात में 5 तोले सोना उसके स्वयं के पास है। उसकी पत्नी सुनैना के पास 50 तोले सोना और 20 तोले चांदी हैं। इस प्रकार से उसके पास कुल चल सम्पत्ति 17 लाख 72 हजार 512 रूपये है और अचल सम्पत्ति 2 करोड़ 21 लाख 77 हजार रूपये है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक डबवाली का 6 लाख 50 हजार रूपये का कर्ज है। मजेदार बात तो यह है कि रविन्द्र सिंह उर्फ रवि चौटाला 8वीं पास है और उसके पास 1 लाख 80 हजार रूपये कीमत के हथियार हैं। जिनमें 12 बोर गन, एक पिस्टल, एक राईफल 315 बोर शामिल है। भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा 10वीं पास है और उसके पास नकद राशि 1 लाख रूपये है। जबकि बैंक में 20 हजार 393 रूपये हैं। इसके अतिरिक्त 576 ग्राम सोना है। इस प्रकार से कुल चल सम्पत्ति 9 लाख 20 हजार 393 रूपये की दिखाई गई है। उसके पति भीमसैन के पास 35 हजार रूपये की एफडी है और कालांवाली में एक बूथ है। हजकां प्रत्याशी कुलदीप सिंह पुत्र बाल मुकन्द सिंह बीए, एलएलबी हैं और उसके पास शपथपत्र के अनुसार 2 लाख 86 हजार 700 रूपये की नकदी है और वित्तीय संस्थाओं तथा बैंक में 3 लाख 93 हजार 505 रूपये जमा हैं और टाटा सफारी गाड़ी है। जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार रूपये है। इसके अतिरिक्त 125 ग्राम सोना है। कुल चल सम्पत्ति 35 लाख 45 हजार 516 रूपये है और अचल सम्पत्ति 1 करोड़ 48 लाख 70 हजार रूपये की है। इसके अतिरिक्त 10 लाख 89 हजार 494 रूपये का कर्ज है। कुलदीप भांभू की पत्नी इन्दू के पास 2 लाख 41 हजार 900 रूपये की नकदी, 3 लाख 93 हजार 411 रूपये बैंक में जमा हैं। जबकि 800 ग्राम सोना और 8 किलो चांदी है। बसपा प्रत्याशी प्रीत महेन्द्र सिंह पर डबवाली की अदालत में चोरी के आरोप में 379 आईपीसी के तहत केस चल रहा है और इसके पास 80 हजार रूपये चल सम्पत्ति और 60 हजार रूपये की अचल सम्पत्ति है।

मांगेआना में किसान के घर से हजारों रूपये की चोरी

डबवाली (लहू की लौ) गांव मांगेआना में रात को अज्ञात चोर एक किसान के घर से हजारो रूपये की नकदी और सोने के जेवरात चुरा ले गये। थाना सदर में दर्ज करवाई शिकायत में पीडि़त जगजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर की मुरम्मत का काम चल रहा था और पुराने घर में समान पड़ा था। इसी समान में एक ट्रंक भी पड़ा था जिस पर ताला लगा था और इसमें मुरम्मत के लिए रखी 60,000 रूपये की नकदी थी और तीन तोले सोना व कपड़े आदि। बुधवार की रात को अज्ञात चोर उसके मकान में घुसे और ट्रंक को उठाकर मकान के पीछे स्थित खेतों में ले गये वहां चोरों ने ताला तोड़ कर उक्त सामान चुरा लिया तथा अन्य समान व ट्रंक खेत में फेंक कर फरार हो गये।

रेलवे स्टेशन पर सवारी की चैन खींचता काबू

डबवाली (लहू की लौ) यहां के रेलवे स्टेशन पर चैन छीनने की घटना को अंजाम देेते हुए चैन स्नेचर गिरोह के एक सदस्य के पकड़े जाने से एक बड़ी वारदात होने से टल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार यहां के पब्लिक क्लब के पीछे स्थित हरी चन्द हलवाई की विवाहिता बेटी सुमन रानी वीरवार को डबवाली के रेलवे स्टेशन पर सूरतगढ़-बठिंडा रेलगाड़ी पर अपने सुसराल मानसा जाने के लिए सवार हो रही थी कि अचानक एक महिला, दो लड़कियां और एक लड़के ने उसका रास्ता रोक लिया और धक्का-मुक्की करने लगे। इसी दौरान उसे महसूस हुआ कि किसी ने उसके गले में डाली सोने की चैन उतार ली है। जब उसने अपने गले की ओर देखा तो चैन गायब थी। इस घटना को जीआरपी का सिपाही देेख रहा था। उसने झपक कर चैन छीनने वाले लड़के को दबोच लिया जबकि लड़के के अन्य साथी फरार हो गये। पूछताछ के दौरान लड़के ने अपना नाम पौंसी निवासी अलवर (राज.) बताया। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ सक्रिय हो गये और उन्होंने प्लेटफार्म पर जमा बेटिकटे लोगों को खदेड़ा। माना जा रहा है कि अगर समय रहते कार्यवाही न की होती तो चैन स्नेचर गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।

24 सितंबर 2009

खिलने से पहले मुरझाया कमल

डबवाली (लहू की लौ) यहां के अन्नपूर्णा रिसोर्ट में बुधवार को भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान भाजपा की फूट खुलकर सामने आई। अधिकांश पुराने कार्यकर्ता सम्मेलन से नदारद रहे। डबवाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन बुलाया था और इस मौके पर उन्हें पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा और जवाब देने में कठिनाई ही नहीं आई, बल्कि कुछ का तो जवाब ही नहीं दे पाई। पत्रकारों ने जब पूछा कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के साथ भाजपा सत्ता में भागीदार है और वहीं अकालीदल हरियाणा में इनेलो का साथ दे रहा है, ऐसे हालतों में भाजपा की भूमिका क्या होगी तो उनका जवाब था कि उसे तो मालूम ही नहीं कि शिरोमणि अकाली दल और इनेलो के बीच कोई समझौता हुआ है। भाजपा की भूमिका के बारे में मौन साध गई। कांग्रेस की कमियां निकालने पर जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी ने कोई ऐसा प्रोजेक्ट तैयार किया है जो कांग्रेस की कमियों को दूर करके हरियाणा को नई दिशा दे सकें तो इस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस पर पार्टी घोषणा करेगी। उनसे यह पूछने पर कि प्रदेश स्तरीय नेता जो डबवाली में हैं लेकिन उनकी इस पत्रकार वार्ता में नहीं आये, तो भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा ने पहले तो यह कहा कि उन्हें बुलाया ही नहीं गया और शीघ्र ही अपनी गलती को सुधारते हुए कहा कि बुलाया तो गया था लेकिन वे आये नहीं।

मैं आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा-अजय चौटाला

डबवाली (लहू की लौ) यह मेरा सौभाग्य है कि आपकी दी हुई वोट की ताकत से मुझे अपने लोगों के बीच रह कर आपकी सेवा करने का मौका मिलेगा। मैं आपको विश्वास दिलवाता हूं कि आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और आपकी भावनाओं के अनुरूप कार्य करूंगा। यह बात डबवाली हलके से इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कही। वे मंगलवार देर शाम को डबवाली हलके के गांव आसाखेड़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांवों में पहुंचने पर अजय सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया और महिलाओं ने मंगलगीत गाए। अजय सिंह चौटाला के डबवाली हलके से प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र के लोगों का जोश देखने लायक था। गांव चौटाला, आसाखेड़ा, भारूखेड़ा, तेजाखेड़ा़, कालुआना, गोरीवाला आदि गांवों में उमड़ी भीड़ यह साबित करने के लिए काफी थी। इससे पहले गांव अजय सिंह चौटाला ने गांव तेजाखेड़ा में पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जन्मस्थली पर गए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में गांव भारूखेड़ा में संदीप कुमार झींझा, अमर सिंह गुर्जर, बलराज सरपंच, दर्शन सिंह जगमालवाली के 15 परिवारों सहित सेंकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यहां के लोगों की तकलीफें मेरी अपनी समस्या हैं और इन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे आप किसी भी वक्त एक आवाज दे देना, आपको हर घड़ी आगे खड़ा मिलंूगा। उन्होंने कहा कि इनेलो के सत्ता में आने पर क्षेत्र में विकास कार्यो की कमी नहीं रहने दी जाएगी और यह प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र होगा। उन्होंने कहा कि इनेलो का एकमात्र मकसद प्रदेश को नंबर वन बनाना, किसान, गरीब व पिछड़े वर्गों को हर सुविधा देना और व्यापारी वर्ग की उन्नति के लिए कार्य करना है। दौरे के दौरान उनके साथ इनेलो के वरिष्ठ नेता राधेराम गोदारा, निवर्तमान विधायक डा. सीताराम, डा. गिरधारी लाल, नरेंद्र बराड़,, महेंद्र डूडी, युवा प्रधान धर्मवीर नैन, रणवीर राणा, जगरूप सिंह, टेकचंद छाबड़ा, संदीप सिंह सन्नी गंगा, सर्वजीत सिंह मसीतां, सीता देवी सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

रेणू बोली, डबवाली का चहुंमुखी विकास करवाऊंगी


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेणू शर्मा ने बुधवार को अन्नपूर्णा रिसोर्ट में पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधायक बनने के बाद उनकी प्राथमिकता डबवाली में एन.एच. 10 पर ओवरब्रिज और शहर के अन्दर से गुजरने वाली रेलवे लाईन पर अण्डर ब्रिज का निर्माण, डबवाली और औढ़ां में जनसंख्या के आधार पर गैस एजेंसियां, डबवाली में टेक्निकल और स्नात्तकोतर महाविद्यालय, औढ़ां में राजकीय महाविद्यालय, डबवाली विधानसभा क्षेत्र को एग्रीकल्चर रिवाईवल एरिया घोषित कर इलाके के खेतों में समुचित पानी और नलकूपों के लिए बिजली की व्यवस्था करवाना और कृषि आधारित उद्योगों को विशेष रियायतें देकर प्रोत्साहित करना होगी। ताकि किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम मिल सकें। इस मौके पर उन्होंने दावा किया कि वे विधायक बनने पर औढ़ां को उपतहसील का दर्जा दिलवाने में भी प्रयत्न करेंगी। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता से किया एक भी वायदा कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया। पूरी बिजली और पानी का नारा देने वाली कांग्रेस हर मोर्चे पर विफल रही। राज्य में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है। प्रदेश में चोरी, लूटपाट, डकैती, हत्या, भय, भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है और नकारा सरकार के चलते अपराधी दिन-ब-दिन हावी होते जा रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा डबवाली के प्रभारी सतीश जग्गा, महामंत्री बलदेव सिंह मांगेआना, कृष्ण कीनिया, डॉ. भीमसैन शर्मा, दाता राम बसौड़, विनोद सिहाग चौटाला, कौर चन्द मोगा, मनु शर्मा, रितेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

23 सितंबर 2009

बांदीपोरा मुठभेड खत्म, मेजर व जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

श्रीनगर, 23 सितंबर। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच पिछले 24 घंटों से चल रही मुठभेड खत्म हो गई है। इस मुठभेड में सेना के एक मेजर व एक जवान शहीद हो गए हैं, वहीं सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। अघिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से 30 किलोमीटर दूर बोनीयारी सुंबई गांव में मेजर जे एस सूरी व नायक रैंक का एक जवान इस मुठभेड में शहीद हुए हैं। सूचना के आघार पर सेना ने कल शाम को एक घर पर घावा बोला था। इसी घर में ये आतंकी छिपे हुए थे।