26 सितंबर 2009

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केवी सिंह ने भरा नामांकन


डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा के हल्का डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ. केवी सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अपने शपथ-पत्र में स्वयं को 25 लाख 44 हजार 83 रूपये की चल और 25 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति का स्वामी दर्शाया है। अपने शपथ-पत्र में उन्होंने एमबीबीएस तक शिक्षित बताते हुए लिखा है कि उस पर कोई भी कोई भी केस दर्ज नहीं है और उसके पास एक लाख रूपये नकद, 9 लाख 79 हजार 83 रूपये बैंक में जमा है और उसके पास एक किलो चांदी तथा 150 ग्राम सोने के जेवरात हैं। जबकि उसकी पत्नी चावली देवी के पास 40 हजार रूपये नकद, 54 हजार रूपये बैंक में हैं, तीन किलो चांदी तथा 1 किलो सोने के जेवरात हैं। उसके अपने नाम कोई भी कृषि योग्य भूमि नहीं है। जबकि उसकी पत्नी 48 लाख रूपये की कृषि भूमि की मालिक है। इसके अतिरिक्त उसकी पत्नी के पास सिरसा में एक भवन भी है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रूपये है। उसके नाम पर केवल सिरसा में एक घरेलू अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 25 लाख रूपये है। लेकिन अगर संयुक्त परिवार की बात की जाये तो डॉ. केवी सिंह करोड़पति हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: