20 दिसंबर 2014

धर्मशाला प्रबंधकों के रवैये के खिलाफ धरना देने की चेतावनी

डबवाली (लहू की लौ) सालासर स्थित डबवाली धर्मशाला में एडवांस बुकिंग को लेकर विवाद शुरू हो गया है। एक ट्रक ऑपरेटर ने धर्मशाला प्रबंधकों के रवैये के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी है। वहीं ओम बाबा का कहना है कि ट्रस्टियों ने कमरों की एडवांस बुकिंग की है। 
ट्रक ऑपरेटर जसमिंद्र सिंह उर्फ चिड़ी बराड़ ने कहा कि सालासर स्थित डबवाली धर्मशाला का निर्माण शहरवासियों के चंदे से हुआ है। लेकिन धर्मशाला के दरवाजे शहर के लोगों के लिये बंद हैं। उन्होंने नया वर्ष मनाने के लिये सालासर जाना था। लेकिन पता चला कि धर्मशाला के सभी कमरे ही एडवास में बुक हो गये हैं। बराड़ ने कहा कि धर्मशाला के लिये ईंटें भेजने के लिये फ्री में ट्रक यूनियन के ट्रक लेजाये जाते हैं। अन्य कामों के लिये भी यूनियन पर दबाव बनाया जाता है। लेकिन जब कमरा मांगने की बात आती है तो उन्हें ठेंगा दिखा दिया जाता है। यह सरासर गलत है। प्रबंधकों का रवैया असहनीय है। वह इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
इधर धर्मशाला के प्रवक्ता ओम बाबा ने कहा कि धर्मशाला के ट्रस्टियों ने ही कमरों की बुकिंग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: