20 दिसंबर 2014

अनाज मंडी के गेट पर जड़ा ताला

डबवाली (लहू की लौ) वीरवार को एक आढ़ती ने अनाज मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया। जिससे मार्किट कमेटी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कुछ ही पलों में ताला खोलने के बाद मार्किट कमेटी सचिव से माफी मांग ली। जिससे मामला निबट गया।
नंबरदारा ट्रेडिंग कंपनी के सुखमंदर सिंह ने बताया कि गांव सांवतखेड़ा का किसान बलविंद्र सिंह नरमा लेकर उनकी दुकान पर आया था। लेकिन सीसीआई ने नरमा की खरीद नहीं की। जिसके चलते मजबूरीवश उन्हें गेट पर ताला जडऩा पड़ा।
मार्किट कमेटी सचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि आढ़ती ने सरकारी खरीद एजेंसी से बदसलूकी की थी। अपनी गलती को छुपाने के लिये आढ़ती ने गेट पर ताला जड़ दिया। आढ़ती की इस हरकत पर एफआईआर करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन आढ़ती ने अपने किये पर माफी मांग ली। जिस पर मामला निबट गया।

कोई टिप्पणी नहीं: