Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

25 जनवरी 2011

मारूति कार में आग लगी, दो झुलसे


डबवाली (लहू की लौ) सोमवार शाम को पटाखों की आवाज से मेन बाजार से जा रही एक मारूति कार को लगी आग से दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार दुकानें छोड़ कर भाग खड़े हुए है। कार में सवार चार लोगों में से दो लोग इस आग का शिकार होकर झुलस गये।
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार मुकन्दलाल सिंगला, प्रशोत्तम ग्रोवर, महिन्द्र कुमार, सुनील कुमार ने बताया कि शाम को लगभग 4.30 बजे मेन बाजार से गुजर रही मारूति कार से पटाखे की आवाज आई। थोड़े ही समय बाद कार में एक और पटाखा चला और देखते ही देखते कार की डिग्गी में आग धधकने लगी। आग को देख कर बाजार में हड़कम्प मच गया। आसपास के दुकानदार दुकानें छोड़ कर भाग खड़े हुए। कार में सवार लोग आनन फानन में कार से उतरने लगे तो दो लोग कार में फंस गये। कार में फंसे लोगों को देख कर उन्होंने हौसला करके अन्य लोगों की मदद से मिट्टी डाल कर आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान दो लोग आग से झुलस गये। जिन्हें तुरन्त निकटवर्ती प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया।
झुलसने वालों में बाबा शंकर मुनि (40), निर्मल सिंह (35) निवासीगण देसूजोधा के नाम शामिल हैं। बाबा शंकर मुनि ने बताया कि  डबवाली उपमंडल के गांव देसूजोधा में उनका बाबा पाल दास के नाम पर डेरा है और डेरे में 25 जनवरी को श्री मद्भागवत गीता का आरम्भ करना था और इसी को लेकर वह गांव के निर्मल सिंह, सीता मैम्बर के साथ नरेन्द्र सिंह की मारूति कार पर सोमवार बाजार से सामान खरीदने के लिए आये थे। धूप, कपड़ा, नारियल बगैरा लेकर जब वह वापिस गांव लौट रहे थे तो अचानक सब्जी मंडी के बाहर मेन बाजार में उनकी कार में आग लग लग गई। सीता मैम्बर तथा नरेन्द्र सिंह तो कार से बाहर निकल गये लेकिन वह तथा निर्मल सिंह कार में फंस गये। निर्मल सिंह की टांगें तथा बाबा शंकर मुनि का मुंह आग से झुलस गया। बाबा शंकर मुनि ने बताया कि कार में सिलेंडर लगा हुआ था और अचानक सिलेंडर में आग लगने से यह घटना घटित हुई। सूचना पाकर मौका पर डबवाली नगरपालिका फायर ब्रिगेड भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।
गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार, थाना शहर पीसीआर पर एसआई भगत राम, एएसआई महावीर सिंह सूचना पाकर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

तीस लाख की अफीम के साथ धरा


औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र गुप्ता के निर्देशानुसार औढ़ां पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिसके तहत एक व्यक्ति को 33 किलो 200 ग्राम अफीम व जीप सहित गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई अफीम का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रूपए है।
जिला पुलिस कप्तान सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि रविवार रात को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति जीप नंबर आरजे-23यूए-0628 पर अफीम लेकर सिरसा की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हीरा सिंह के नेतृत्व में ओढां थाना के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, ओमप्रकाश, सुभाष, ओमप्रकाश, मुख्य सिपाही दाताराम, सिपाही जगदीश व दयानंद पर आधारित दो पुलिस पार्टियां गठित करके टी प्वाइंट सालमखेड़ा व घुकांवाली पर तैनात कर दी गई। इसी दौरान डबवाली की ओर से एक जीप आती दिखाई दी और सालमखेड़ा टी प्वाइंट पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने जीप नहीं रोकी, पुलिस ने जीप का पीछा करते हुए आगे वाले टी प्वाइंट पर इसकी सूचना दी। जीटी रोड पर स्थित घुकांवाली टी प्वाइंट पर पुलिस ने जीप को रोक लिया और शक के आधार पर उसकी तलाशी लेनी चाही तो जीप चालक ने तलाशी देने से इंकार कर दिया।
औढ़ां थाना प्रभारी ने इसकी सूचना तुरंत डीएसपी डबवाली बाबू लाल को दी। डीएसपी ने मौके पर आकर जीप की तलाशी ली तो जीप की अगली सीट के नीचे एक बॉक्स में अफीम के तीन-तीन किलो के 11 पैकेट बरामद हुए। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपनी पहचान अमनदीप पुत्र गुरनाम सिंह निवासी खड़क सिंह वाला जिला मानसा पंजाब के रूप में करवाई।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अफीम राजस्थान से लेकर आया है और गांव रघुआना निवासी कुलदीप सिंह उर्फ कमलजीत पुत्र मुखत्यार सिंह को देने जा रहा था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ भी अभियोग दर्ज किया गया है। शीघ्र ही उसे काबू कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी को उपमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी डबवाली महावीर सिंह की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

प्रदर्शनों के नाम रहा सोमवार


डबवाली (लहू की लौ) सोमवार का दिन प्रदर्शनों के नाम रहा। हरियाणा खेत मजदूर यूनियन ने बीपीएल परिवारों की समस्याओं को लेकर यहां एसडीएम कार्यालय घेरा। वहीं नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों तथा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग जगह नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
हरियाणा खेत मजदूर यूनियन जिला सिरसा के अध्यक्ष कामरेड गणपत राम की अगुवाई में बीपीएल कार्ड धारकों हेतराम, हुक्मचंद, कौशल्या देवी, मूर्ति देवी, चम्पा देवी, महेन्द्र कौर, कृष्णा देवी, कुलदीप कौर, हंसराज, मंगल सैन, भगवान दास, चुन्नी लाल बगैरा ने एसडीएम डॉ. मुनीश नागपाल के कार्यालय के समक्ष धरना दिया। हरियाणा सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की जोरदार प्रदर्शन किया। करीब पांच घंटे के धरने के बाद मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार हरिओम बिश्नोई को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। कामरेड गणपत राम के अनुसार सरकार की ओर से बीपीएल चुने गए परिवारों के राशन कार्डों पर मुहर लगे करीब डेढ़ साल हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद बीपीएल परिवार सरकार की ओर से उन्हें मुहैया करवाई जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मुहर लगे बीपीएल कार्ड धारकों को सुविधाएं प्रदान की जाएं।
इधर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों ने हरियाणा नगरपालिका सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में काले बिल्ले लगाकर और झाडू उल्टे करके नपा की सफाई शाखा के समक्ष प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। डबवाली सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय डुल्गच ने बताया कि 6वां वेतन आयोग लागू हुए को काफी समय बीत चुका है। लेकिन नगरपालिका के सफाई कर्मियों को उनका बकाया एरियर अभी तक नहीं मिला। इतना ही नहीं कर्मचारियों को हर माह मिलने वाली तनख्वाह में से पीएफ काट लिया जाता है। जबकि काटा गया पीएफ आज तक उनके खातों में नहीं आया। इसके अतिरिक्त संघ की प्रदेश ईकाई ने कर्मचारियों की 17 सूत्री मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार का दिया है। जिस पर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगे जल्द पूरी न की तो संघ के आह्वान पर आंदोलन को ओर तेज कर दिया जाएगा। इस अवसर पर शाम लाल चौहान, सुनील कुमार, राजकुमार, भीम सिंह, ओमप्रकाश बागड़ी, संतोष पुहाल, दर्शना देवी, बाला रानी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, मंजू देवी सहित काफर संख्या में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
उधर लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने उपमण्डल अभियंता कार्यालय के समक्ष एक गेट मीटिंग के दौरान हुड्डा सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करके अपना रोष जताया। मीटिंग की अध्यक्षता पवन कुमार शर्मा ने की। बैठक को जयवीर शर्मा महासचिव महासंघ, राजकुमार प्रांतीय उपप्रधान ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, निजीकरण बंद करने तथा नियमित भर्ती करने आदि मांगों को लेकर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा तथा महासचिव वीर सिंह कर्मचारियों की मांगों के लिए पिछले कुछ दिनों से जींद में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे हुए थे। लेकिन 23 जनवरी रात को प्रदेश सरकार ने पुलिस बल के प्रयोग से कर्मचारी नेताओं को उठवा लिया। जिनका अभी तक कोई अता-पता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कर्मचारियों की मांगे मान नहीं लेती, तब तक महासंघ का संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर कर्मचारी नेता रूप राम, सुभाष कुमार, हेमराज, पाल सिंह, तेजा सिंह, निहाल सिंह, जीत सिंह, रामअवतार, ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

सड़क हादसों में तीन की मौत


डबवाली (लहू की लौ) रविवार रात को डबवाली-बठिंडा मार्ग पर हुए दो सड़क हादसों में तीन जनों की मौत हो गई।
गांव जस्सी के निकट फीटर रेहड़ा और ट्रेक्टर-ट्राली टक्कर में फीटर रेहड़ा पर सवार गांव गोबिंदपुरा निवासी गुरजंट सिंह (60) की मौत हो गई। गुरजंट मण्डी किलियांवाली की पशु मण्डी में भैंस खरीदकर वापिस गांव लौट रहा था।
गांव चकरूलदू सिंहवाला के पास एक कार और ट्रेक्टर-ट्राली की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। नीना के अनुसार सांवतखेड़ा निवासी राजपाल उर्फ हैप्पी (32), बलजिन्द्र सिंह उर्फ काका (35), छिन्द्रपाल सिंह (40), प्रितपाल सिंह (37) बठिंडा में एक शादी समारोह में भाग लेकर वापिस गांव लौट रहे थे। कार को छिन्द्रपाल चला रहा था। गांव चकरूलदू सिंहवाला के पास करीब 7.30 बजे डबवाली साईड से आई नरमा की एक भरी ट्रेक्टर-ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। हैप्पी और बलजिन्द्र की मौका पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौका पर पहुंचे डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के अध्यक्ष आरके नीना तथा एम्बूलैंस चालक कुलवंत सिंह ने घायल छिन्द्रपाल सिंह तथा प्रितपाल सिंह को उपचार के लिए बठिंडा के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया।
मामले की जांच कर रहे थाना संगत के एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि घायल छिन्द्रपाल के ब्यानों के आधार पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी गई है।

23 जनवरी 2011

रिलायंस के खिलाफ ट्रक ड्राईवरों की नारेबाजी, प्रदर्शन


डबवाली (लहू की लौ) बड़ौदा से रिलायंस कंपनी का माल भरकर लुधियाना जा रहे ट्रक पिछले पांच दिनों से डूमवाली बैरियर पर अटके हुए हैं। आरोप है कि रिलायंस ने एंट्री टैक्स का भुगतान नहीं किया है। शनिवार को ट्रक ड्राईवरों का धैर्य जवाब दे गया। ड्राईवरों ने रिलायंस कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर डाली।
ड्राईवर बहादर सिंह, सुखचैन सिंह, बेअंत सिंह, काला सिंह निवासीगण जगरांव (पंजाब), बूटा सिंह निवासी बरनाला (पंजाब) ने बताया कि उन लोगों ने 17 जनवरी को बड़ौदा से लुधियाना के लिए रिलायंस कंपनी का प्लास्टिक का सामान भरा था। प्रत्येक ट्रक में करीब सोलह टन माल की भराई हुई। इस माल को लेकर वे 18 जनवरी को डूमवाली बैरियर पर आ गए। लेकिन बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने उनसे एंट्री टैक्स की मांग की। एक ट्रक का एंट्री टैक्स करीब एक लाख रूपए से अधिक है। पिछले पांच दिनों से वे इस टैक्स बैरियर पर अटके हुए हैं। इस बारे में जब उन्होंने रिलायंस कंपनी के लुधियाना ऑफिस से संपर्क किया तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
ट्रक ड्राईवारों ने आरोप लगाया कि बड़ौदा से लुधियाना करीब 1500 किलोमीटर दूर है। पांच दिनों से एक ही जगह पर रूके होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जेब खर्च अलग से भुगतना पड़ रहा है। ऐसे हालातों में माल पहुंचाने के लिए उन्हें जो भाड़ा दिया गया है, वह बहुत कम है।
इस संदर्भ में जब डूमवाली टैक्स बैरियर के ईटीओ आरएन शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रकों में जो माल है उस पर 8 प्रतिशत एंट्री टैक्स है। बिना एंट्री टैक्स भरे ट्रकों को बैरियर से नहीं गुजरने दिया जाएगा।
इस संदर्भ में जब रिलायंस कंपनी के रीजनल सैंटर लुधियाना के क्लर्क प्रदीप कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि एंट्री टैक्स का भुगतान न होने के कारण ट्रक डूमवाली बैरियर पर खड़े हैं। उसे एंट्री टैक्स का भुगतान करने के लिए बिलों को मुंबई से पास करवाना पड़ता है। बिल पास होने के बाद ही एंट्री टैक्स का भुगतान हो सकेगा। जोकि जल्द होने की संभावना है।

मायावती न होकर माया की देवी है बसपा सुप्रीमों-कांता आलडिय़ा

डबवाली (लहू की लौ) इंडियन बहुजन संदेश पार्टी (कांशीराम) की राष्ट्रीय अध्यक्षा कांता आलडिय़ा ने कहा कि घोटाले करके देश की जनता को लूटने वालों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद घोटालेखोर राजनीतिक संरक्षण में पल-बढ़ रहे हैं।
वे शनिवार को श्री अन्नपूर्णा रिसोर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि देश की जनता से लूटा हुआ धन विदेशी बैंकों में पड़ा है। यह धन किसका है, उनके नामों के खुलासे सार्वजनिक होने चाहिए। लेकिन इसके बावजूद केन्द्र की कांग्रेस सरकार नामों के खुलासे करने में आनाकानी कर रही है। चूंकि कांग्रेस के कुछ हाईप्रोफाइल नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में कार्यकर्ता की कोई कद्दर नहीं है, केवल पैसा देखा जाता है। साल 1985 से 1992 तक उन्होंने भी बसपा के लिए कार्य किया। उसी समय बसपा की असली तस्वीर उनके सामने आई। बसपा की सुप्रीमों मायावती नहीं, मायादेवी हैं। माया के लिए वह कोई भी समझौता करने से नहीं चूकतीं।
आलडिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रोहतक में दिल्ली रोड़ पर पांच एकड़ में पार्क बनाकर बाबा साहिब की प्रतिमा लगाने का वायदा किया था। लेकिन प्रदेश सरकार अपने वायदे से मुकर रही है। इसी के चलते इंडियन बहुजन संदेश पार्टी के कार्यकर्ता 26 जनवरी को सीएम सिटी रोहतक में तिरंगा नहीं फहराने देंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए कान्ता आलडिय़ा ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। लाल चौक में तिरंगा फहराने का विरोध गलत है। विरोध जताने वाले लोगों का साथ देने का मतलब अलगाववादियों का साथ देना है।
उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने प्रदेश के गरीबों से कुछ वायदे किए थे। जो आज तक पूरे नहीं हुए हैं। वायदों की याद दिलाने के लिए पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ डेरा डालो अभियान शुरू किया है। इसी के अन्तर्गत आगामी 15 मार्च को कुरूक्षेत्र तथा 14 अप्रैल को अम्बाला में पार्टी वर्कर डेरा डालकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा प्रदेश में जातिवाद का जहर घोल रहे हैं। मिर्चपुर कांड, हिसार कांड सीएम के बुने हुए हैं। वे प्रदेश के जाटों के हितैषी होने की बजाए, उन्हें खोखला कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्षा ने आरोप लगाया कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए राजमार्ग जाम, रेलवे मार्ग जाम आंदोलनकारी नहीं, बल्कि कांग्रेस के गुण्डे करते हैं। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करनैल सिंह औढ़ां, राजेश लठवाल, शिवचरण सैनी, पटेल सिंह, सुनील दहिया, कर्मपाल चौधरी, राजू कोल, रामेश्वर दाबड़ी, जिया लाल, रामभज सनेहडी, रतन सिंह आदि उपस्थित थे।
विवाद खत्म
गांव पन्नीवाला मोरिकां में दलितों से कथित मारपीट करके उनका मुंह काला कर घूमाने की घटना को सुलझाने का स्पष्टीकरण देते हुए इंडियन बहुजन संदेश पार्टी (कांशीराम) की राष्ट्रीय अध्यक्षा कान्ता आलडिय़ा ने कहा कि पार्टी प्रदेश में सौहार्द का माहौल कायम रखने पर विश्वास रखती है। बेवजह राजनीतिक रोटियां सेंकने में विश्वास नहीं रखती। इसी मकसद से हल्का डबवाली के गांव पन्नीवाला मोरिकां में चल रहा विवाद शांत हो गया। उन्होंने बताया कि दलित समाज से संबंध रखने वाले जगसीर सिंह तथा मक्खन सिंह ने टिण्डे चोरी के अपराध को स्वीकार कर लिया। जबकि दूसरे पक्ष के जगदीप, बंसी सिंह, अमरीक सिंह, सर्वजीत सिंह, मलकीत सिंह, काका सिंह ने भी अपनी गलती को मान लिया। साथ में जगदीप बगैरा से 51-51 हजार रूपए जगसीर सिंह तथा मक्खन सिंह को दिलाए गए हैं। जबकि 21,000 रूपए गौशाला को दिलाए गए हैं।

मेजबान को धूल चटा घुकांवाली ने कब्जाई ट्रॉफी


बनवाला (जसवन्त जाखड़) बनवाला क्रि केट कमेटी की ओर से श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल बनवाला में करवाये जा रहे क्रिकेट मैच के अन्तिम दिन शनिवार को बनवाला और घुकांवाली के बीच हुए फाईनल मुकाबले में घुकांवाली टीम बनवाला टीम को हराकर ट्रॉफी कब्जा जमाया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए युवा क्लब बनवाला की टीम कैप्टन विकास गोदारा के नेतृत्व में मैदान में उतरी। टीम ने 4 विकेट खो कर 10 ओवर में 101 रन बनाये। टीम कप्तान विकास गोदारा ने 3 चौके लगा कर 23 रन का, कालू राम डूडी ने 3 छक्के, 4 चौके लगा कर 34 रन का योगदान पाया। मैन जबकि प्रदीप कुमार ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ दी मैच कालू राम डूडी बनवाला को घोषित किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बनवाला टीम के 101 रनों को भेदने के लिए घुकांवाली टीम ने  खेलना शुरू किया। घुकांवाली टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खो कर 102 रन बना कर विजय पताका फहराया। वहीं बनवाला टीम के धुआंधार खिलाड़ी कालू राम डूडी तथा विकास गोदारा के छक्कों तथा चौकों को धूल चटाते हुए घुकांवाली टीम के अमनदीप ने 2 छक्के, 4 चौके मार कर 32 रन बनाये। वहीं जोशीले खिलाड़ी रेशम ने 2 छक्कों, 2 चौके मार कर टीम को 27 रनों का योगदान दिया। खिलाड़ी हनुमान ने 2 विकेट लेकर घुकांवाली टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैन ऑफ मैच अमनदीप, मैन ऑफ दी सीरिज हनुमान डूडी को घोषित किया गया।
विजेता घुकांवाली टीम को गोगामेडी के भक्त नानक चन्द ने 5100 रूपये तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। जबकि बनवाला की उपविजेता टीम को 3100 रूपये तथा ट्राफी मिली। मैच में अम्पायर की भूमिका भूप सिंह टाडा, स्कोयरर की भूमिका धर्मवीर जाखड़ा ने निभाई। इस मौके पर महेन्द्र जाखड़, सुरेश सोनी, कालू राम डूडी, सुरेन्द्र गोदारा, अनिल जाखड़, पवन कासनिया उपस्थित थे।

सगे भाईयों को दस साल कैद


सिरसा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने चूरापोस्त तस्करी व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में दो सगे भाइयों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है।
मामले के अनुसार 15 मार्च 2004 को गांव डबवाली निवासी इकबाल सिंह पुत्र अवतार सिंह अपने साथी हरजिंद्र पुत्र बाबू लाल के साथ ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर गांव जंडवाला से वापिस अपने गांव लौट रहा था। गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जबरदस्त हुई भिड़ंत में ट्राली में लदी लकडिय़ां बिखर गईं और कार में सवार युवक घायल हो गए। उक्त दोनों को भी मामूली चोटें आईं।  राजमार्ग पर हुए हादसे के दौरान भीड़ एकत्रित हो गई थी।
तत्काल मामले की जानकारी सदर थाना डबवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। कार में सवार दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से करीब 60 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने इस संदर्भ में इकबाल सिंह की शिकायत पर किशनगढ़ पंजाब निवासी मनसुख व जसविंद्र सिंह पुत्र सौदागर सिंह के विरुद्ध भारतीय दंड संहिंता की धारा 279, 337, 15, 16, 61 व 85 के तहत अभियोग दर्ज किया था। पुलिस ने चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया। करीब 7 वर्ष तक चली कार्रवाई के उपरांत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेएस कुंडू की अदालत ने उक्त दोनों भाइयों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। दोषियों को एक-एक लाख रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर उन्हें दो-दो वर्ष अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

22 जनवरी 2011

बस में जेब काटी बीस हजार उड़ाए


डबवाली (लहू की लौ) मां का ऑपरेशन करवाने के लिए हनुमानगढ़ से बठिंडा जा रहे एक व्यापारी की चलती बस में बदमाश ने जेब काटकर हजारों रूपए की राशि उड़ा ली।
हनुमानगढ़ की आढ़ती फर्म मै. अरिहन्त ट्रेडिंग कंपनी के मालिक अशोक जिन्दल (46) ने बताया कि उसकी माता लाजवंती देवी (80) बठिंडा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। शुक्रवार को उसकी माता के सिर की ब्लॉकेज का ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन के लिए आवश्यक धन राशि जुटाकर वह शुक्रवार सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर हनुमानगढ़ से बठिंडा के लिए हरियाणा रोड़वेज की बस से रवाना हुआ था।
डबवाली आकर मालूम पड़ा
बस करीब 11 बजकर 15 मिनट पर डबवाली बस अड्डा के बाहर पहुंची। बस से उतरकर उसने बठिंडा के लिए बस पकडऩे से पूर्व अपनी जेब को टटोला तो देखा कि कोट की अंदरूनी जेब में रखी 20 हजार रूपए की राशि गायब है। जब उसने अपने कोट की जेब को चैक किया तो कोट की बाईं जेब कटी हुई है। इसी दौरान उसकी निगाह भागते हुए एक युवक पर पड़ी, जिसने उसके साथ बस में सफर किया था।
पीछा भी किया
भागते युवक को देखकर अशोक जिन्दल ने शोर मचाया। वहां खड़े ऑटो चालकों की मदद से बदमाश का पीछा भी किया। लेकिन न्यू बस स्टैण्ड रोड़ पर आकर बदमाश आंखों से ओझल हो गया। पीडि़त के अनुसार यह युवक हनुमानगढ़ से ही उसके साथ बैठा था। आयु करीब 23-24 साल थी। युवक का रंग सांवला, कद करीब साढ़े पांच फुट था। पेंट-शर्ट पहनी हुई थी। साथ में पीले रंग का कोट पहना हुआ था। उसने सात-आठ साल की एक बच्ची को गोद में उठा रखा था। युवक हिन्दी बोलता था।
आढ़ती के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन से डबवाली के लिए बस पकड़ते समय उसने टिकट कटवाने के चक्कर में बीस हजार रूपए की नकदी बाहर निकाल ली। उस समय युवक उसके पीछे खड़ा सब देख रहा था। बस में बैठते समय युवक उसके साथ आकर बैठ गया। हालांकि उसने खतरे को भांपते हुए उसे सीट से उठाने का प्रयास भी किया। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण, ऊपर से युवक की गोद में लड़की उठाई होने के चलते युवक उसकी जेब काटने में सफल रहा। जेब में बीस हजार रूपए की राशि थी। जिसमें 500-500 रूपए के 40 नोट थे।
पुलिस को नहीं किया सूचित
हालांकि बस अड्डा थाना शहर के बिल्कुल सामने हैं। लेकिन इसके बावजूद पीडि़त अशोक जिन्दल ने पुलिस को सूचित नहीं किया। चूंकि बठिंडा के निजी अस्पताल में उपचाराधीन उसकी माता लाजवंती का ऑपरेशन होना था। मां की फिक्र उसे खाये जा रही थी। पैसों की परवाह किए बगैर उसने तत्काल बठिंडा की बस पकड़कर बठिंडा जाना मुनासिब समझा।

झाडू दिखाकर इंसाफ मांगेगे प्रदेश के सफाई कर्मचारी


डबवाली (लहू की लौ) प्रदेश की नगरपालिकाओं में तैनात सफाई कर्मचारी अपनी मांगों के लिए 2 फरवरी से 4 फरवरी तक प्रदेश सरकार के विरूद्ध झाडू लेकर प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन को कामयाब करने के लिए हरियाणा नगरपालिका सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेश शास्त्री स्वयं प्रदेश की नगरपालिकाओं में जाकर कर्मचारियों को एकजुट कर रहे हैं।
अपने प्रदेश स्तरीय अभियान के तहत शुक्रवार को शास्त्री डबवाली नगरपालिका पहुंचे। यहां इस संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि हरियाणा नगरपालिका सफाई कर्मचारी संघ ने साल 2010 में प्रदेश सरकार को एक मांग पत्र देकर अपनी 17 मांगे मुख्यमंत्री के सम्मुख रखी थीं। संघ की मुख्य मांगों में नगरपालिकाओं में ठेकेदारी प्रथा की समाप्ति, पिछले दो दशकों से नगरपालिका में बंद पड़ी सफाई कर्मचारियों की भर्ती पुन: शुरू करने, प्रदेश की नगरपालिकाओं में 10,000 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति, सफाई कर्मचारियों को स्पैशल भत्ता, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, एस ग्रेशिया, कर्मचारियों को 100-100 गज के प्लाट उपलब्ध करवाए जाना शामिल हैं।
शास्त्री के अनुसार प्रदेश सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति संजीदा नहीं है। बल्कि मौन साधे हुए हैं। सरकार को जगाने के लिए प्रदेश की नगरपालिकाओं में तैनात सफाई कर्मचारी 2 से 4 फरवरी को झाडू लेकर प्रदर्शन करेंगे और स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपेंगे। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया तो कर्मचारी 11 फरवरी को जिला स्तरीय प्रदर्शन कर उपायुक्त  को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा कर्मचारियों की मांगों के लिए 24 जनवरी 2011 को काले झण्ड़ों के साथ सरकार के खिलाफ विश्वासघात दिवस मनाने जा रहा है। इस आंदोलन में भी हरियाणा के सफाई कर्मचारी अपना विशेष योगदान निभाएंगे। इस अवसर पर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष कलावती, ब्रह्मपाल, अखिल वाल्मीकि समाज न्याय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश गोगा, सफाई कर्मचारी संघ डबवाली के अध्यक्ष संजय डुल्गच, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश वाल्मीकि, विजय कुमार पुहाल, सुनील पुहाल आदि उपस्थित थे।

21 जनवरी 2011

लिफाफे में कपड़े, कपड़ों में नशा


बच्चों से नशे की तस्करी करवाने लगे नशे के सौदागर
डीडी गोयल
मो. 093567-22045
डबवाली। नशे के सौदागरों ने नशा आस-पास के पंजाब क्षेत्र में पहुंचाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। यह सनसनीखेज खुलासा बुधवार को मण्डी किलियांवाली के बस अड्डा में एक प्राईवेट बस की छत पर नशा मिलने से हुआ।
दो बच्चे लेकर आए नशा
बुधवार को दस-दस साल के दो बच्चे पंजाब बस अड्डा में आए और चुपके से जलालाबाद जा रही एक निजी कंपनी की बस की छत पर जा चढ़े। बस के परिचालक जसकरण को बच्चों पर शक हुआ। बच्चों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की। शातिर बच्चे बस परिचालक की चंगुल से निकल भागे और जाते हुए लिफाफा वहीं फेंक गए। बाद में जब लिफाफे को खोला गया तो उसमें से कपड़ों में छुपाकर रखी गई 14 रेकोडैक्स की शीशियां बरामद हुई।
डबवाली से नशा करके जाते हैं युवा
डबवाली-फाजिल्कां ट्रांस्पोर्ट कंपनी लि. अबोहर के अड्डा इंचार्ज जसवीर सिंह ने बताया कि अक्सर डबवाली से पंजाब के विभिन्न गांवों में जाने वाले युवक नशे की हालत में बसों में सवार होते हैं। ऐसी हालत में टिकट ये युवक बस परिचालकों से बदसलूकी से पेश आते हैं। इसके चलते निजी कंपनियों के बस चालक व परिचालक अपनी-अपनी गाडिय़ों में सवार होने वाले युवाओं तथा बच्चों पर नजर रखने लगे हैं। बुधवार को गिल एवं मान बस सर्विस की जलालाबाद जा रही एक बस के परिचालक जसकरण ने दस साल के दो बच्चों को बस में नशा रखते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि बच्चे नशा फेंककर फरार हो गए।
नया तरीका है यह
शहर डबवाली से पंजाब में नशे की आपूर्ति कोई नई बात नहीं है। हालांकि समय-समय पर नशे के सौदागरों के तरीके में परिवर्तन आता रहता है। लेकिन इस कार्य में मात्र दस साल के बच्चों का इस्तेमाल करने का खुलासा अब हुआ है। बच्चों से नशे की समगलिंग करवाना बेहद ही चिंताजनक है। लेकिन बच्चों की मार्फत यह कार्य कब से हो रहा है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
बिना डॉक्टर की पर्ची के बिकती है कफ सिरप
रेकोडैक्स कफ सिरप है। जोकि शैड्यूल एच के तहत आती है। नशेडिय़ों द्वारा इसे नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि बिना डॉक्टर की पर्ची से इसे मेडिकल शॉप संचालक बेच नहीं सकता है। इसके बावजूद नियमों की परवाह किए बगैर इसे सरेआम धड़ल्ले से बेचा जाता है।
बेखौफ हैं नशे के कारोबारी
डबवाली और मण्डी किलियांवाली में मेडिकल शॉप पर नशे की बिक्री रूकने का नाम नहीं ले रही है। जबकि डबवाली में पिछले कुछ दिनों से मेडिकल शॉप पर धड़ाधड़ छापामारी की जा रही है। औषधि नियंत्रण विभाग को मेडिकल शॉप से नशे की दवाईयां भी मिली है। लेकिन इन प्रयासों के बावजूद नशे के कारोबारी बेखौफ हैं।
कहां से आ रहा है नशा
नशा कहां से और कैसे आ रहा है और इसे डबवाली तथा मण्डी किलियांवाली में कौन सप्लाई कर रहा है। इसका आज तक पता नहीं लग पाया है। इतना जरूर है कि नशे की बड़ी खेप डबवाली और मण्डी किलियांवाली में सप्लाई की जाती है। चूंकि जिला बठिंडा, मुक्तसर के साथ-साथ क्षेत्र के काफी युवा तीन राज्यों की सीमा पर बसे डबवाली नगर में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां का सेवन करके कूड़ा घरों तथा शौचालयों के पास गिरे पड़े दिखाई देते हैं।
कौन दे रहा है संरक्षण
आखिर नशे के कारोबारियों को संरक्षण कौन दे रहा? यह प्रश्न जनता की जुबान पर है। बार-बार नशा पकड़े जाने के बावजूद नशे के कारोबारियों में कोई सुधार नहीं है। आखिर नशे के कारोबारी किसके बलबूते पर नशा बेचने की हिम्मत करते हैं, यह भी रहस्य बना हुआ है।
डबवाली में गाडूंगा तम्बू
शहर डबवाली नशे में जकड़ा हुआ है, इस बात से औषधि नियंत्रण विभाग, हरियाणा भी बेखबर नहीं है। शहर में बिक रहे नशे के संबंध में जब जिला औषधि नियंत्रक रजनीश धानीवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि छापों के बावजूद शहर में अभी भी मेडिकल शॉप पर धड़ल्ले से नशा बेचा जा रहा है। लगता है नशे के खिलाफ अपने अभियान को असरदार करने के लिए उन्हें डबवाली में तम्बू लगाना पड़ेगा। शहर के मेडिकल स्टोरों पर नशा कौन पहुंचा रहा है। यह जानने के लिए वह भी प्रयासरत हैं।

'लिव इन रिलेशनशिपÓ के बाद रिश्तों में खटास जसप्रीत और मुस्कान में जूतम-पैजार


डबवाली (लहू की लौ) 'लिव इन रिलेशनशिपÓ के तहत करीब चार साल तक चला प्यार गुरूवार को अचानक खटास में बदल गया। मामला जूतम-पैजार तक जा पहुंचा। युवती को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल होना पड़ा।
पैसे मांगने गई थी
घायल रेणुका उर्फ मुस्कान (26) निवासी नरसिंह कलोनी (बठिंडा) ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही है। डॉक्टर ने उसके पेट में पत्थरी होने की बात कही है। अपने इलाज के लिए पैसे मांगने के लिए वह गुरूवार को डबवाली के उत्तम नगर में रहने वाले गुरमीत उर्फ जसप्रीत (24) के घर गई थी। लेकिन वहां गुरमीत, गुरमीत की माता छिन्द्र कौर तथा भाई चरणजीत ने उसकी पिटाई कर दी।
रेणुका से बनी मुस्कान
रेणुका ने बताया कि उसकी शादी मानसा के जगसीर सिंह के साथ हुई थी। जिससे उसके दो बच्चे साक्षी (7), गौरव (9) हुए। लेकिन जगसीर की मौत के बाद अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए वह ऑर्केस्ट्रा के धंधे में आ गई। यहां उसे मुस्कान का नाम मिला। इसी दौरान उसकी जिन्दगी में डबवाली के उत्तम नगर का गुरमीत उर्फ जसप्रीत आ गया। गुरमीत ने उससे ऑर्केस्ट्रा का धंधा छुड़वा दिया और उसके साथ रहने लगा। रेणूका उर्फ मुस्कान के मुताबिक करीब दो माह पूर्व गुरमीत ने उसे धोखा देते हुए अन्य युवती से शादी करवा ली। वह गुरमीत के घर में अपने जेवरात लेने के लिए गुरूवार को गई, तो गुरमीत बगैरा ने उसकी धुनाई कर दी और गहने भी नहीं दिए।
विवाह से पहले थे संबंध
इधर गुरमीत (24) निवासी उत्तम नगर (डबवाली) ने इस बात को स्वीकार किया कि विवाह से पूर्व रेणुका के उसके संबंध थे। लेकिन जब से उसकी शादी हुई है। उसने रेणूका के पास आना-जाना छोड़ दिया। रेणूका उस पर मिलने के लिए दबाव डालती रही। लेकिन वह नहीं गया। उसके वैवाहिक जीवन को तबाह करनी की मंशा लिए रेणूका आज उसके घर आ गई। उसे उसके साथ रहने के लिए कहने लगी। लेकिन जब उसने इंकार किया तो वह हाथापाई पर उतर आई। इसी बीच उसने तथा उसके परिजनों ने थप्पड़-मुक्कों से उसकी धुनाई की।
मामले की जांच कर रहे गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई सुभाष चन्द्र ने बताया कि शिकायत मिली है। रपट दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

कुएं में गिरा सांड, निकाला


डबवाली (लहू की लौ) पब्लिक क्लब के पीछे पंजाब क्षेत्र में एक सांड करीब 35 फुट कुएं में जा गिरा। मोहल्ले के लोगों के सहयोग से गौशाला डबवाली के सदस्यों ने करीब छह घंटे बाद सांड को जीवित बाहर निकाल लिया।
बुधवार रात गिरा था कुएं में
महाशा मोहल्ले के निवासी बीरबल शर्मा, जग सिंह, जीत सिंह भाटी, नैब सिंह, मंगत राम महाशा मैम्बर आदि ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे दो सांड आपस में झगड़ रहे थे। भय के चलते उन्होंने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। कुछ मिनटों बाद विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी। घर की छत से उन्हें कुछ दिखाई नहीं पड़ा। गुरूवार सुबह मोहल्ले के खाली पड़े एक प्लाट में उन्हें फंसा हुआ एक सांड दिखाई दिया।
छह घंटे बाद निकाला
गुरूवार सुबह करीब छह बजे  मोहल्ला वासियों ने बचाव कार्य आरंभ किया। सूचना पाकर गौशाला डबवाली के सदस्य रामलाल बागड़ी, शाम लाल भक्त, गोवर्धन दास गोयल, कपिल कुमार आदि मौका पर पहुंचे। मोहल्ला वासी जसवीर सिंह, महेन्द्र कुमार, इन्द्रजीत, नैब सिंह, अशोक, कृष्ण, चरणा, शीरा, बचन कुमार, पवन सुंधा, मदन लाल की मदद से करीब 35 फुट गहरे कुएं में फंसे सांड को छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बाद में घायल सांड को गौशाला के सदस्य उपचार के लिए गौशाला में ले गए।
कुआं बंद करवाने की मांग
महाशा मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कुआं करीब 9 साल पुराना है। इसमें हर समय मोहल्ले के किसी बच्चे के गिरने का खतरा बना रहता है। मोहल्ला वासियों ने प्रशासन से इसे बंद करवाने की मांग की है।

20 जनवरी 2011

बिट्टू ने टप्पी लूट मामले का राज भी उगला

डबवाली। जिला पुलिस ने 5 जनवरी को ओढां थाना क्षेत्र के गांव टप्पी में हुई डकैती की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपियों के शरणदाता नवदीप उर्फ बिट्टू पुत्र जसवंत ङ्क्षसह निवासी बवानिया थाना गिदडबाहा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश कर पुछताछ हेतु दो दिन के रिमांड पर लिया है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सीआईए डबवाली पुलिस ने 16 जनवरी को आरोपी नवदीप को पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में छीनी गई कार के साथ बठिंडा चौक से काबू किया था तथा उसे अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया था। उन्होने बताया कि आरोपी से पुलिस पुछताछ के दौरान एक सफारी गाड़ी भी बरामद हुई है, जिसकी तसदीक की जा रही है। उन्होने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि 5 जनवरी को टप्पी क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में उसकी स्विफ्ट गाडी का वारदात में प्रयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी ने पुछताछ के दौरान यह बताया कि डकैती से पहले और बाद में आरोपी उसके पास ठहरे थे। उन्होने बताया कि इस घटना में बठिंडा निवासी जतिन की आईटेन कार की लूट हुई थी। आरोपी बरना और स्विफ्ट गाडिय़ों में सवार थे तथा पिस्तौल की नोक पर गाड़ी छिनकर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों के पते, ठिकानो के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

सरकारी सीमेंट खुर्दबुर्द करता गिरफ्तार

डबवाली। ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव कर्मशाना में निर्माणाधीन माईनर में प्रयुक्त होने वाली सरकारी सीमेंट खुर्दबुर्द करने मामले में डिडेक्टिव स्टाफ  पुलिस ने जांच करते हुए 180 कट्टे सीमेंट, ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर एक आरोपी नंदकिशोर पुत्र सोहनलाल निवासी पुरानी हाउङ्क्षसग बोर्ड कालोनी सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी ठेकेदार कृष्ण कुमार सहू निवासी कर्मशाना को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी देते हुए डिडेक्टिव स्टाफ के उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि उन्हे मुखबरी मिली कि ऐलनाबाद के कर्मशाना क्षेत्र में बन रहे माईनर के लिए प्रयुक्त होने वाली सीमेंट को डीलर जगदंबे ट्रेडर्स, नई अनाजमंडी स्थित दुकान न. 13 के संचालक नंदकिशोर व ठेकेदार कृष्ण सहू की मिलीभगत से खुर्दबुर्द किया जा रहा है। उक्त सीमेंट को शमशाबाद पट्टी में ले जाया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शमशाबाद पट्टी में दबिश देकर टै्रक्टर ट्राली में लदे सीमेंट के 150 कट्टे बरामद कर लिए तथा आरोपी डीलर नंदकिशोर को भी काबू कर लिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गोदाम में रखे 30 और समेंट कट्टे भी पुलिस ने बरामद कर लिए है।
उन्होने बताया कि पुलिस पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि ठेकेदार 180 रूपए प्रति गट्टे के हिसाब से उसे बेचता था जबकि डीलर उसे आगे आम जनता को 220 रूपए में बेचता था। उन्होने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 420, 406, 34 के तहत अधिनियम दर्ज किया गया है।

बिना ढके मिट्टी से भरी ट्राली चलाई, तो खैर नहीं

डबवाली (लहू की लौ) शहर में मिट्टी ढोने का कार्य करने वाले बिना ढके टै्रक्टर-ट्रालियां चलाने वालों की अब खैर नहीं है, क्योंकि कोई भी मिट्टी से भरी टै्रक्टर-ट्राली यदि शहर में चलती पाई गई तो उन ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर चालकों व मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सुनिश्चित करें कि पूरे जिले में कोई भी मिट्टी आदि से भरी टै्रक्टर-ट्राली बिना ढके न चल पाए। प्राय: देखने में आया है कि इस प्रकार के टै्रक्टर-ट्रालियोंंं चालक ज्यादा स्पीड से अपना वाहन चलाते है जिससे सड़कों पर मिट्टी गिरने के साथ-साथ उड़ती भी रहती है, जो सड़क पर चलने वाले आम व्यक्तियों के लिए कठिनाई का कारण बनती है। उन्होंने बताया कि इन टै्रक्टर-ट्रालियों से उडऩे वाली मिट्टी हवा में फैलती है जो विभिन्न बीमारियों का कारण भी बनती है। एक तो इससे पर्यावरण में वायु प्रदूषण होता है, दूसरी ओर विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने सभी टै्रक्टर-ट्राली के चालकों और मालिकों से अपील की है कि वे अपने मिट्टी से भरे वाहनों को तिरपाल आदि से ढक कर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए। इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न स्थानों पर अवैध रुप से चल रहे पिटर रेहड़ों पर भी रोक लगाने के लिए यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। यदि कोई भी पीटर रेहड़ा जिला की किसी भी सड़क पर चलता पाया गया तो उसे भी जब्त कर पिटर रेहड़ा मालिक के खिलाफ कार्यवाही  की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि टै्रक्टर-ट्राली चालक जो मिट्टी या भूसा ढोने आदि का कार्य करते है वे अपने टै्रक्टर-ट्रालियों पर रिफलैक्टर आदि अवश्य लगवाए जिससे पीछे व आगे से क्रॉस करने वाले वाहनों को सुविधा होती है। यदि कोई वाहन चालक ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और वाहन का चालान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में पडऩे वाले शहरों, कस्बों और नैशनल हाईवे, स्टेट हाईवे तथा अन्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडऩे वाले गांवों में सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इन सभी गांव में जेबरा क्रॉसिंग, कैट आई तथा विभिन्न प्रकार के चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर पडऩे वाले बर्म आदि को ठीक करवाया जाएगा तथा विभिन्न मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न इशारों को दर्शाते हुए बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

कार लुटेरों ने लूटा था पेट्रोल पंप

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद पुलिस ने कार लूट मामले में एक और आरोपी को काबू कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए दोनो आरोपियों से पूछताछ कर जिला में एक अन्य पेंट्रोल पंप पर हुई लूट की गुत्थी को भी सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए दूसरे आरोपी से एक पिस्तौल व 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती 16 जनवरी को ऐलनाबाद कस्बे में हुई कार लूट मामले में बीते दिवस पुलिस ने एक और आरोपी दवेंद्र सिंह उर्फ बिंदू पुत्र लखबिंद्र सिंह निवासी वार्ड न. 5 ऐलनाबाद को काबू कर लिया है। आरोपी से एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस एक आरोपी अमरबहादुर सिंह निवासी भावदीन को पहले ही काबू किया हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डिंग थाना क्षेत्र के गांव मोरीवाला स्थित बाबा रामदेव पेट्रो केयर सेंटर से बीती 6 दिसम्बर की रात्रि को लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। इस घटना में आरोपियों ने पेंट्रोल पंप के सेल्जमैन वेदप्रकाश निवासी सुल्तानपुरिया से पिस्तौल की नोक पर करीब 80 हजार रूपए की राशि लूट ली थी। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम सोमदीप उर्फ सोनू व कुलदीप निवासी ढाणी द्योतड़ बतलाए है। पुलिस दोनो आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बेवफाई ने ली मनप्रीत की जान

डबवाली (लहू की लौ) गांव लखुआना के पास अद्र्धनग्न अवस्था में माईनर से करीब एक माह पूर्व मिले युवती के शव की पहचान पटियाला की खालसा कलोनी निवासी मनप्रीत कौर पुत्री निर्मल सिंह महंत के रूप में हुई है।
23 दिसंबर 2010 को थाना सदर पुलिस को गांव लखुआना के पास गांव गोबिंदगढ़ के नजदीक डबवाली माईनर से एक युवती का शव मिला था। युवती ने कीमती बूट और कपड़े पहने हुए थे। लेकिन उसका छाती का भाग नंगा था। ब्रा गले में लटकी हुई थी। इस मामले की जांच थाना सदर के एसआई सीता राम के पास थी। पुलिस ने लड़की की पहचान ढूंढने के लिए हिसार और बठिंडा तक खाक छानी थी। लेकिन पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने हरियाणा और पंजाब के सभी कंट्रोल रूमों में इस शव की सूचना दी थी और साथ में फोटो भी भेजे थे।
फोटो के आधार पर सूचना पाकर पटियाला की खालसा कलोनी के निवासी शमेशर कौर, रूपिंद्र कौर, अच्छर सिंह आदि मंगलवार को थाना सदर डबवाली पहुंचे। उन्होंने लड़की के पहने कपड़ो, बूट और फोटो के आधार पर उसकी पहचान मनप्रीत कौर के रूप में की। पुलिस को शमशेर कौर ने बताया कि यह उसकी बेटी है। जो पटियाला के जगदेव सिंह संधू बीएड कॉलेज में बतौर बीएड छात्रा पढ़ती थी। उसने यह भी बताया कि उसकी बेटी का एक लड़के के साथ लव चलता था।
इस संबंध में मनप्रीत कौर के भाई अच्छर सिंह की शिकायत पर थाना सिविल लाईन पटियाला में उसकी बेटी को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप में दफा 306 आईपीसी के तहत एक केस भी दर्ज करवाया गया था। जोकि मनप्रीत कौर के मोबाइल पर अंतिम कॉल के संदेह पर दर्ज करवाया गया था। अच्छर सिंह ने अपनी शिकायत में पटियाला पुलिस को बताया था कि उसकी बहन मनप्रीत कौर का अमलोह (फतेहगढ़ साहिब) निवासी पलविंद्र सिंह के बेटे गुरविंद्र सिंह के साथ लव चल रहा था। लेकिन मनप्रीत को जब पता चला कि गुरविंद्र शादीशुदा है और गुरविंद्र ने उसका यौन शोषण करने के बाद उससे शादी करवाने से इंकार कर दिया, तो उसने आत्महत्या कर ली।
पटियाला पुलिस के अनुसार गुरविंद्र सिंह एलआईसी एजेंट है और उसे अच्छर सिंह की शिकायत पर मनप्रीत कौर को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस समय वह जेल में है।
एसआई सीता राम ने उपरोक्त पुष्टि करते हुए बताया कि फोटो और बूट के आधार पर उक्त शव की पहचान पटियाला की शमशेर कौर ने अपनी पुत्री मनप्रीत कौर के रूप में की।

19 जनवरी 2011

काऊंटर के नीचे से मिला नशा

डबवाली (लहू की लौ) जिला औषधि नियंत्रक ने मंगलवार को शहर में चौटाला रोड़ पर स्थित एक मेडिकल शॉप पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां बरामद की। शॉप बिना फार्मासिस्ट और बिना दुकान मालिक के चल रही थीं।
जिला औषधि नियंत्रक रजनीश धानीवाल ने बताया कि अर्जुन मेडिकल हाल पर छापामारी के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली छह प्रकार की दवाईयां बरामद हुई हैं। जिनमें एविल 10 एमएल के 24 इंजेक्शन, 253 पाऊच कैरिसोल कैप्सूल (प्रयोग किए हुए), यूनीपोलम .5 की 200 गोली, लोमोटिल 200 गोली, रेकोडेक्स 100 की सात बोतल तथा क्रोमेथाजिन के 43 इंजेक्शन बरामद हुए। ये सभी नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां हैं। बिना डॉक्टर की पर्ची से इन्हें बेचा नहीं जा सकता। लेकिन जब इस शॉप पर छापामारी की गई, तो शॉप पर बैठा सुखदेव नामक युवक बिना पर्ची के दवाईयों को बेच रहा था। जबकि शॉप का फार्मासिस्ट सोहन लाल जिन्दल तथा मालिक मक्खन शर्मा दोनों नदारद थे। औषधि नियंत्रक के अनुसार नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां दुकान मालिक द्वारा काऊंटर के नीचे छुपाकर रखी गई थी। नशे के कारोबार को बड़ी चालाकी से गति दी जा रही थी। मौका पर उपस्थित सुखदेव नामक युवक बरामद हुई दवाईयों का कोई सेल-परचेज का रिकॉर्ड नहीं दिखा सका। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल शॉप पर फ्रीज होना भी जरूरी है। कुछ दवाईयां 2 डिग्र्री से 8 डिग्री तापमान तक रखी जाती हैं। लेकिन उक्त शॉप पर फ्री भी नहीं मिला। रजनीश धानीवाल के अनुसार वे उपरोक्त मामले की जानकारी ड्रग कंट्रोलर हिसार एनके आहूजा को देंगे। ताकि मेडिकल शॉप की आड़ में चल रही इस नशे की दुकान पर पाबंदी लगाई जा सकें।
इधर इस संबंध में जब अर्जुन मेडिकल हाल पर मौजूद युवक सुखदेव से पूछा गया तो उसने बताया कि शॉप का मालिक मक्खन उसका भाई है। आज वह बाहर था। जिसके कारण मंगलवार को पहली दफा उसे दुकान पर बैठना पड़ा। दुकान में नशा होने की उसे जानकारी नहीं थी।

महिलाओं से आठ टीन नकली देसी घी बरामद

डबवाली (लहू की लौ) थाना शहर पुलिस ने नकली देसी घी के संदेह में दो महिलाओं को काबू करके उनसे तथाकथित नकली देसी घी के 8 टीन बरामद किये हैं।
पुलिस को मुखबरी मिली थी कि सब्जी मंडी के पास दो महिलाएं नकली देसी घी के टीन लिये हुए बैठी हैं और वह इस घी को बेचने के लिए ग्राहक की तालाश में हैं। मुखबरी पाकर मौका पर थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बलवन्त जस्सू अपने दल बल के साथ पहुंचे और मौका पर उन्होंने दो महिलाओं को 8 घी के टीन के साथ पाया। इसकी सूचना सरकारी अस्पताल के एसएमओ विनोद महिपाल को दी। उन्होंने जांच के लिए डॉ. एमके भादू को मौका पर भेजा।
थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बलवन्त जस्सू ने बताया कि मौका पर पहुंचे डॉ. एमके भादू ने घी की प्राथमिक जांच के बाद बताया कि घी में मिलावट है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। चिकित्सक ने मौका पर घी के नमूने लिये और जांच के लिए प्रयोगशाला चण्डीगढ़ में भेज दिये। इसकी सूचना प्योर फूड इंस्पेक्टर को देते हुए घी के 8 टीनों को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया।
8 टीन घी कुल वजन एक क्विंटल 20 किलोग्राम के साथ हिरासत में ली गई महिलाओं ने अपनी पहचान जसवीर कौर (50) पत्नी गुरदास सिंह, चरणजीत कौर (45) पुत्र कल्लू उर्फ काका निवासीगण फल्लड़ (बठिंडा) के रूप में करवाई है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ धारा 272/273 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह राजस्थान बीकानेर से 1500 रूपये प्रति टीन के हिसाब से इस घी को खरीद कर लाई हैं और उन्होंने इस घी को पंजाब में ले जाकर बेचना था।