23 जनवरी 2011

मेजबान को धूल चटा घुकांवाली ने कब्जाई ट्रॉफी


बनवाला (जसवन्त जाखड़) बनवाला क्रि केट कमेटी की ओर से श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल बनवाला में करवाये जा रहे क्रिकेट मैच के अन्तिम दिन शनिवार को बनवाला और घुकांवाली के बीच हुए फाईनल मुकाबले में घुकांवाली टीम बनवाला टीम को हराकर ट्रॉफी कब्जा जमाया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए युवा क्लब बनवाला की टीम कैप्टन विकास गोदारा के नेतृत्व में मैदान में उतरी। टीम ने 4 विकेट खो कर 10 ओवर में 101 रन बनाये। टीम कप्तान विकास गोदारा ने 3 चौके लगा कर 23 रन का, कालू राम डूडी ने 3 छक्के, 4 चौके लगा कर 34 रन का योगदान पाया। मैन जबकि प्रदीप कुमार ने 2 विकेट लिये। मैन ऑफ दी मैच कालू राम डूडी बनवाला को घोषित किया गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बनवाला टीम के 101 रनों को भेदने के लिए घुकांवाली टीम ने  खेलना शुरू किया। घुकांवाली टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खो कर 102 रन बना कर विजय पताका फहराया। वहीं बनवाला टीम के धुआंधार खिलाड़ी कालू राम डूडी तथा विकास गोदारा के छक्कों तथा चौकों को धूल चटाते हुए घुकांवाली टीम के अमनदीप ने 2 छक्के, 4 चौके मार कर 32 रन बनाये। वहीं जोशीले खिलाड़ी रेशम ने 2 छक्कों, 2 चौके मार कर टीम को 27 रनों का योगदान दिया। खिलाड़ी हनुमान ने 2 विकेट लेकर घुकांवाली टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैन ऑफ मैच अमनदीप, मैन ऑफ दी सीरिज हनुमान डूडी को घोषित किया गया।
विजेता घुकांवाली टीम को गोगामेडी के भक्त नानक चन्द ने 5100 रूपये तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। जबकि बनवाला की उपविजेता टीम को 3100 रूपये तथा ट्राफी मिली। मैच में अम्पायर की भूमिका भूप सिंह टाडा, स्कोयरर की भूमिका धर्मवीर जाखड़ा ने निभाई। इस मौके पर महेन्द्र जाखड़, सुरेश सोनी, कालू राम डूडी, सुरेन्द्र गोदारा, अनिल जाखड़, पवन कासनिया उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: