Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

10 जून 2020

10 से 4 बजे तक रहेगी लाईट बंद

डबवाली(लहू की लौ)  बुधवार को मीना बाजार में  केबल डालने की कारण 11 केवी मंडी- 2 फीडर की सप्लाई सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक बंद रहगी। जिससे न्यू बस स्टैंड रोड एरिया, रेलवे डिग्गी रोड क्षेत्र, खटीक मुहल्ला, वाल्मीकि चौक मीना बाजार, रामलीला ग्राउंड एरिया, अरोड़वंश गुरुद्वारा रोड एरिया की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी एसडीओ बिजली विभाग युगांक जैन ने दी।

इस वर्ष करीब एक करोड़ 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे

चंडीगढ़ (लहू की लौ)हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री  कंवर पाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा प्रदेश में वन क्षेत्र को 7 से 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके तहत इस वर्ष करीब एक करोड़ 25 लाख पौधे लगाए जाएंगे। राज्य के 1100 गांवों में 'कोविड वाटिकाÓ स्थापित की जाएंगी जिनमें औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे।
वन मंत्री आज यहां वन विभाग के प्रदेश मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रैंसिंग द्वारा राज्य के वन अधिकारियों से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इससे पूर्व हुई बैठक में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, प्रिंसिपल चीफ कजंरवेटर (वन एवं वन्य जीव) आलोक वर्मा, प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर (वन) अमरिंद्र कौर  के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल ने वन विभाग हरियाणा द्वारा तैयार की गई 'औषधीय पौधों की जानकारी से संबंधित पुस्तिकाÓ का भी विमोचन किया।
वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल ने बताया कि वन विभाग द्वारा जो सवा करोड़ पौधे लगाए जाएंगे उनमें अधिकतर फलदार पौधे लगाने का लक्ष्य है। ये पौधे स्कूल, कालेज, धार्मिक स्थलों, सडक़ किनारों के अलावा पंचायती जमीन पर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पौधों की देखभाल करने के लिए वृक्षमित्र नियुक्त किए जाएंगे ताकि शत-प्रतिशत पौधे जीवित रह सकें। उन्होंने बताया कि इस बार राज्य सरकार कीमती पौधे लगाने की अपेक्षा हरियाली बनाए रखने वाले पौधों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि  पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधों के अलावा वन्य जीव व पक्षियों का सुरक्षित होना भी आवश्यक है इसलिए उन पौधों को प्रमुखता दी जाएगी जिन पौधों के बड़े होने पर पक्षी उनमें घोसला बना सकें तथा उनके फल खाकर अपना गुजारा भी कर सकें।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार इस बार कई गांवों की पंचायती जमीन पर मॉडल के तौर पर बाग लगाएगी, अगर यह प्रयास सफल रहा तो बाद में इसको पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे जहां पंचायतों को अच्छी आमदनी होगी वहीं बाग के पेड़ 50 वर्ष तक क्षेत्र को हरा-भरा रखकर पर्यावरण को शुद्घ रखने में सहयोग करेंगे।
मीडिया से बात करने से पूर्व, वन मंत्री कंवर पाल ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में उन गांवों की सूची तैयार करें जिनके पास पर्याप्त मात्रा में पंचायती जमीन है ताकि उनको बाग लगाने के लिए प्रेरित किया जा सके।  उन्होंने वन विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों को यह भी कहा कि वे स्वयं भी अपने जिला में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए नया-आइडिया ला सकते हैं, अगर सकारात्मक परिणाम आए तो अन्य जिलों में भी उसको फलीभूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे गांव में सरपंच, नंबरदार व अन्य मौजिज लोगों से पौधारोपण करवाएं ताकि वे भी इन पौधों से जुड़ाव महसूस कर सकें। अधिकारी समाज के लोगों को यह समझाएं कि पर्यावरण शुद्घ रखने के लिए पेड़-पौधे लगाने आवश्यक हैं ताकि असंतुलन के कारण कोविड-19 जैसी महामारी भविष्य में न फैल सकें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी किसानों को राज्य सरकार की उस योजना को अच्छे-से समझाएं जिसमें किसान की जमीन के साथ लगती सरकारी भूमि पर पौधों की देखभाल करने से बिक्री के समय उसको भी सरकार द्वारा 50 प्रतिशत लाभ दिया जाता है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस बात की भी समय-समय पर जांच करते रहें कि कोई व्यक्ति वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा न कर ले।

18 आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति

चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 18 आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
माध्यमिक शिक्षा की महानिदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अमनीत पी. कुमार को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का महानिदेशक और सविच लगाया गया है। नगर निगम, पंचकूला की आयुक्त सुमेधा कटारिया को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड का मुख्य प्रशासक लगाया गया है।  हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक और विशेष सविच डी. के. बेहरा को हैफेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।  करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड, करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव मेहता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का मुख्य सतर्कता अधिकारी और शहरी संपदा विभाग का मुख्य सतर्कता अधिकारी लगाया गया है। फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त और ऐपीजेड, फरीदाबाद के विशेष अधिकारी और आरटीए, फरीदाबाद के सचिव राम कुमार सिंह को महेंद्रगढ़ का उपायुक्त लगाया गया है। करनाल के उपायुक्त और नगर निगम, करनाल के आयुक्त निशांत कुमार यादव को करनाल का उपायुक्त और करनाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड, करनाल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के प्रशासक और शहरी संपदा, फरीदाबाद के अतिरिक्त निदेशक प्रदीप दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद का अतिरिक्तउपायुक्त और ऐपीजेड, फरीदाबाद का विशेष अधिकारी और आरटीए, फरीदाबाद का सचिव लगाया गया है।
सिरसा की अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सिरसा की सचिव मंदीप कौर को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का निदेशक और अतिरिक्त सचिव लगाया गया है। अतिरिक्त नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, अंबाला और यमुनानगर की अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, यमुनानगर की सचिव प्रतिमा चौधरी को अतिरिक्त नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, अंबाला और शिवालिक विकास एजेंसी, अंबाला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है।
करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, करनाल के सचिव अनिश यादव को हिसार का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, हिसार का सचिव लगाया गया है। नूंह के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, नूंह के सचिव विक्रम को रेवाड़ी का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, रेवाड़ी का सचिव लगाया गया है। कैथल के अतिरिक्त  उपायुक्त और आरटीए, कैथल के सचिव महावीर सिंह को नगर निगम, पंचकूला का आयुक्त लगाया गया है।
महेंद्रगढ़ के उपायुक्त जगदीश शर्मा को नगर निगम, सोनीपत का आयुक्त लगाया गया है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन, हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) विरेंद्र लाथर को यमुनानगर का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, यमुनानगर का सचिव लगाया गया है।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक और अतिरिक्त सचिव तथा शिवालिक विकास एजेंसी, अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार को सोनीपत का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सोनीपत का सचिव लगाया गया है। झज्जर के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, झज्जर के सचिव उत्तम सिंह को सिरसा का अतिरिक्तउपायुक्त और आरटीए, सिरसा का सचिव लगाया गया है। रेवाड़ी के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, रेवाड़ी के सचिव राहुल हुड्डा को नगर निगम, करनाल का आयुक्त लगाया गया है।  स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में सोनीपत के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, सोनीपत के सचिव दिनेश सिंह यादव को उच्चतर शिक्षा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।  हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, हिसार के सचिव विवेक पदम सिंह को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी, गुरुग्राम और नगर निगम, गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र सिंह-1 को नूंह का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, नूंह का सचिव लगाया गया है। रोहतक के सिटी मजिस्ट्रेट और मिल्क प्लांट, रोहतक के महाप्रबंधक जग निवास को झज्जर का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, झज्जर का सचिव लगाया गया है। जिला परिषद, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और डीआरडीए, कुरुक्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कुरुक्षेत्र के सिटी मजिस्ट्रेट सतबीर सिंह को कैथल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, कैथल का सचिव लगाया गया है। सहकारी चीनी मिल, शाहबाद के प्रबंध निदेशक और मिल्क प्लांट, कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक सुशील कुमार-1 को नगर निगम, पानीपत का आयुक्त लगाया गया है। गुरुग्राम महानगरीय सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा नगर निगम, सोनीपत के आयुक्त अशोक कुमार बंसल को करनाल का अतिरिक्त उपायुक्त और आरटीए, करनाल का सचिव लगाया गया है। 

कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के दोनों ओर 20-20 मीटर के दायरे में बनेगा कंटेनमेंट जोन

विधायक गोपाल कांडा के अनुरोध पर सीएम ने जारी किया सीएस को आदेश
सिरसा (लहू की लौ) सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमों गोपाल कांडा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चीफ सेकेटरी को निर्देश दिए हंै कि अब कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के दोनों ओर 20-20 मीटर के दायरे को ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए। मुख्यमंत्री ने सीएस को फोन पर निर्देेश देते हुए कहा कि ऐसा करने के लिए प्रदेश के सभी उपायुक्तों को कहा जाए। इसके लिए गोपाल कांडा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब हो कि कंटेनमेंट जोन के लोगों की समस्याओं को लेकर विधायक गोपाल कांडा ने सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहरलाल से फोन पर बातचीत  करते हुए कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिनों से कम किए जाने का अनुरोध किया है क्योंकि इससे जहां लोगों को परेशानी हो रही है वहीं व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है और उनकी आर्थिक स्थिति बिगडऩ़े लगी है। गोपाल कांडा ने कहा था कि जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आती है फिर भी 28 दिनों तक पूरे मोहल्ले या आसपास की गलियों को कंटेनमेंट जोन में रखा जाता है। गोपाल कांडा ने कहा कि दो माह के लॉकडाउन से अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में दुकानें खोलने की ढील मिली पर सिरसा के प्रमुख बाजार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर कंटेनमेंट जोन में चले गए। फिर से उनकी दुकानें बंद हो गई। उन्होंने कहा कि उन लोगों की हालात तो और भी अधिक दयनीय हो गई है जो लॉकडाउन के पश्चात कंटेनमेंट जोन में फंस कर घरों में रहने को मजबूर हैं।
गोपाल कांडा ने मंगलवार को अपने आवास पर मुख्यमंत्री महोहर लाल खट्टर के साथ बातचीत करते हुए कुछ समस्याओं को रखा। उन्होंने कंटेनमेंट जोन की अवधि को कम किया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने  चीफ सेकेटरी को फोन पर निर्देश दिया कि अब कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर के दोनों ओर 20-20 मीटर के दायरे को ही कंटेनमेंट जोन बनाया जाए।

4 दिन में कोराना ठीक होने की जांच हो - विरेन्द्र कुमार

माखोसरानी के युवक पर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
सिरसा (लहू की लौ) मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी सिरसा जिला कार्यकारिणी के नेता सिरसा में पिछले चार दिनों में 22 कोरोना मरीजों के ठीक होने व कोरोना मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करवाने तथा दोषी अधिकारियों पर मुकदमें दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने हेतु उनसे मिलने गया परन्तु सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एसडीएम ने उनका ज्ञापन लिया।
ज्ञापन बारे जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार एडवोकेट, युवा जोन अध्यक्ष मोनू शर्मा, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, मास्टर हरबंस लाल  ने कहा कि इन दिनों सिरसा में वायरल एक ऑडियो में कथित मरीज द्वारा अपने साथी के साथ बातचीत में आरोप लगाया जा रहा है उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत या लक्षण नहीं थे परन्तु अधिकारियों द्वारा कोरोना मरीजों के नाम पर मिलने वाली रकम के लिए कथित तौर पर स्वस्थ व्यक्तियों को भी कोरोना संक्रमित दिखाकर फंड के नाम पर लाखों रूपये का गोलमाल किया जा रहा है। इस ऑडियो में एक बात और भी सामने आई है कि सिरसा के सिविल हस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को दवाई, खाना व अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिस सम्बन्ध में उसने कहा है कि कोरोना से नहीं तो भूख से जरूर मर जाएंगे। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार आरोप लगाया कि सिरसा में ऐसा कौन-सा अजूबा है कि मात्र चार दिनों में 22 मरीज ठीक हो गए, मोनू शर्मा ने कहा कि सिविल होस्पीटल में मरीजों को दवाई, सुविधा और खाना नहीं मिलता और यदि अधिकारी अपनी कुव्यवस्थाओं पर पर्दा डालने के लिए चार दिन में मरीजों को नेगेटिव बताकर घर भेज रहे हैं तो वे जानबूझ कर सिरसा की जनता को मौत के मुंह में धकेल रहे है। हंसराज सामा ने कहा कि वायरल ऑडियो में कुव्यवस्थाओं का आंकलन करने की बजाय माखोसरानी के उक्तयुवक पर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाना अधिकारियों की मंशा पर संदेह उत्पन्न करता है। आम आदमी पार्टी सिरसा की मांग है कि चार दिनों में 22 कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा माखोसरानी के उक्त युवक पर दर्ज एफआईआर रद्द करवाए व दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए जाएं। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्य राजबीर सिधू, युवा नेता सौरभ राठौड़, राहुल महिपाल, अरूण सिंह, अंकुश शर्मा व हरीश गर्ग भी शामिल थे।

जुआ खेलते दो दबोचे

डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 4 के गांधी नगर निवासी रमेश कुमार तथा वार्ड नं. 20 निवासी अमनदीप सिंह को ताश पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 7500 रुपये की जुआ राशि बरामद हुई है। शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि रमेश कुमार के मकान के गेट के पास बैठकर दोनों जुआ खेल रहे थे। आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम तथा धारा 144 सीआरपीसी की उल्लंघना पर केस दर्ज किया गया है।

शराब समेत काबू

डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना पुलिस ने खुइयांमलकाना गांव निवासी अमित मेहता को 12 बोतल शराब ठेका देसी समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबरी थी कि आरोपित बिजली बोर्ड के सामने पैट्रोल पंप के समीप बनी दुकानों के आगे शराब बेच रहा है। पुलिस को देखकर आरोपित प्लास्टिक बैग उठाकर भागने लगा तो पीछा करके उसे पकड़ लिया गया।

10 June. 2020





09 जून 2020

हरियाणा में कोरोना के आज 355नये केस, अब तक 45 मौत, देखें मेडिकल बुलेटिन


डबवाली खंड की 48 पंचायतों ने दी चेतावनी

सरकार एक हफ्ते में ई-ट्रेडिंग रोके, वरना हम सामूहिक तौर पर देंगे इस्तीफा 
डबवाली(लहू की लौ)ई-ट्रेडिंग व्यवस्था लागू करने से नाराज़ डबवाली खंड की 48 पंचायतों ने सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। इस संबंध में सोमवार को पंचायतों ने तहसीलदार संजय चौधरी को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम नोटिस थमा दिया। नोटिस में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने पंचायतों को ई-ट्रेडिंग के माध्यम से मेटीरियल खरीदने के लिए कहा है। इस नीति को तुरंत प्रभाव से रोका जाए। चूंकि इसके कारण पंचायत विकास कार्य नहीं करवा सकेगी। पंचायतों ने उपरोक्त नीति पर एक हफ्ते में रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो डबवाली खंड की सभी पंचायतें सामूहिक रुप से इस्तीफा देने को मजबूर होंगी। इस मौके पर सरपंच जोगिंद्र सिंह रामगढ़, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद बनवाला, धर्मपाल गोदिकां, बलविंद्र सिंह मुन्नांवाली, सरपंच प्रतिनिधि संदीप सहारण झुट्टीखेड़ा, खुशकरण सिंह मसीतां मौजूद थे। तहसीलदार ने कहा कि उचित माध्यम से मांग पत्र को सरकार तक भेजा जाएगा।

सरपंच बोले-चार साल में सर्वे के अलावा कुछ नहीं हुआ
तहसीलदार को मांग पत्र सौंपते हुए सरपंचों ने कहा कि जनवरी 2016 में नई पंचायत बनी है, तब से ना कोई गरीब के लिए बीपीएल कार्ड, न ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आया है। इतना ही नहीं किसी को प्लाट अलॉट नहीं हुआ है, न ही किसी को किसी प्रकार की सुविधा मिली है। सरकार ने चार साल से ऊपर का समय केवल सर्वे करते-करते बिता दिया। मनरेगा के तहत काम नहीं मिला। सरकार ने कोरोना महामारी के चलते गांव में सभी गरीबों को मुफ्त अनाज देने का वायदा किया था। सामने आया है कि उन लोगों को राशन कूपन दिए गए, जिनके पास अच्छी जमीन जायदाद है। जबकि गरीब लाभ से वंचित रह गए।

ई-ट्रेंडिंग प्रणाली काफी जटिल है। बार-बार मेटीरियल के लिए ई-ट्रेडिंग करनी होगी। इसमें काफी समय व्यतीत हो जाएगा। ऐसे में कोई भी कार्य समय पर पूरा नहीं होगा। सरकार ने उनकी मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया तो हम सामूहिक तौर पर इस्तीफा देने को बाध्य होंगे।
-प्रहलाद कासनिया, प्रधान
सरपंच एसोसिएशन डबवाली

100 बोरी डोडा पोस्त सहित केंटर सवार 2 आरोपी गिरफ्तार




बठिंडा(लहू की लौ) बठिंडा पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस    ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में भुक्की चूरा पोस्त बरामद की। आज जि़ला पुलिस द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस में आईजी बठिंडा रेंज जसकरण सिंह आईपीएस ने बताया कि नशे की खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एसएसपी बठिंडा डा.नानक सिंह के दिशा निर्देशों पर इंस्पेक्टर जगदीश कुमार इंचार्ज सीआईए स्टाफ-1 ने मुखबरी के आधार पर गांव जिद्दा लिंक रोड के नजदीक नाकाबंदी के दौरान टाटा केंटर नंबर एच.आर 47बी 2867 को रोक कर तलाशी ली तो उक्त केंटर में से 100 बोरी डोडे पोस्त की बरामदगी हुई। आईजी बठिंडा ने बताया कि बरामद हुई 100 बोरियों में कुल 19 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद हुई जोकि केंटर में सवार आरोपी परमजीत सिंह पम्मा  निवासी मलोट व गुरमीत सिंह निवासी गांव पीरखां शेख जि़ला फिऱोजपुर, राजस्थान व मध्यप्रदेश से  लेकर आये थे जो आगे बेचने की फिराक में थे जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

तांबा चोरों के खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मामला

शिकायतकर्ता जांच से असंतुष्ट, सीएम विंडो पर नाराजगी पत्र लिखा, जांच स्वतंत्रत एजेंसी या सीबीआइ से कराने की मांग
डबवाली(लहू की लौ)तांबा चोरों के खिलाफ बिजली विभाग की कार्रवाई से शिकायतकर्ता असंतुष्ट हैं। सोमवार को शिकायतकर्ता युद्धवीर रंगीला ने सीएम विंडो का दरवाजा खटखटाते हुए नाराजगी भरा पत्र दाखिल किया।
रंगीला के मुताबिक डबवाली में बड़े स्तर पर कॉपर वायर की चोरी हुई है। जांच में चोरी की पुष्टि होने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बल्कि मामले को दबाने के लिए चार लोगों को दोषी ठहरा दिया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार बिजली निगम ने दो कर्मचारियों को जबरन सेवा से रिटायर किया है, जबकि दो लोगों की तीन-चार साल की इंक्रीमेंट रोक दी है। मामला लाखों-करोड़ों रुपये का होने के बावजूद महज पांच-पंच लाख की रिकवरी के आदेश पर इतिश्री कर दी गई है। शिकायत में जानकारी दी गई है कि मामला वर्ष 2013-14 में आरंभ हुआ था। समय-समय पर हर पहलू से आला अधिकारियों को अवगत करवाया गया। दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की बजाए पदोन्नति दी गई। सीधा-साधा गबन, धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत, विभाग व जांच अधिकारियों के समक्ष झूठे दस्तावेज प्रस्तुत करना, विभाग के आला अधिकारियों का खुल्लम खुल्ला समर्थन करने से मामला छह साल तक जानबूझकर खींचा गया।
युद्धवीर रंगीला की लाखों-करोड़ों की तार के गबन का है। विभाग दोषीयान को लाभ देते हुए हलकी कार्रवाई कर चुका है। दोषियों पर आपराधिक मामला भी दर्ज होना चाहिए। जांच किसी बड़ी एजेंसी या सीबीआइ से करवाई जाए। ताकि करोड़ों रुपये के मामले की इतिश्री संबंधित विभाग के अधिकारी महज दस-बीस लाख में कर रहे हैं। उक्त चारों दोषियों के अलावा अन्य पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

पेयजल-सीवरेज कनेक्शन के नाम पर उखाड़ी जा रही नई बनी गलियां

डबवाली निवासी प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री हरियाणा को भेजी शिकायत
कार्रवाई से पीछे हट रहे नगरपरिषद तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
डबवाली(लहू की लौ)डबवाली के वार्ड नं. 3 तथा 4 में नई बनी गलियों को तोड़ा जा रहा है। इसके पीछे नए पेयजल कनेक्शन को वजह बताया जाता है। जबकि सारा काम अनाधिकृत तरीके से हो रहा है। नगरपरिषद तथा जनस्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों विभागों को जगाने के लिए डबवाली निवासी प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री समेत प्रशासन के आला अधिकारियों को शिकायत भेजी है।
शिकायतकर्ता के अनुसार नगरपरिषद ने शहर डबवाली में नई गलियों का निर्माण करवाया है। ये नई बनीं गलियां बिना अनुमति के लोग तोड़ रहे हैं। इस पर नगरपरिषद अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करते नहीं दिख रहे। गलियां उखाडऩे वाले लोग जनस्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना पानी एवं सीवरेज के कनेक्शन कर रहे हैं। इस विभाग के अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। वार्ड नं. 4 में नई बनीं गलियां लोगों ने उखाडी हैं। ऐसा ही वार्ड नं. 3 की ब्रह्मकुमारी वाली गली में चुका है अन्य नई बनीं गलियों की फिजिकल वेरिफिकेशन करने पर ज्ञात किया जा सकता है। प्रेम कुमार ने आरोपित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।


पेयजल या सीवरेज कनेक्शन की फाइल पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से बनकर हमारे पास आती है। हम एनओसी जारी करते हैं। पहले रोड कट के चार्जिज लेते थे, लेकिन सरकार ने उस पर भी रोक लगा दी है। अगर कोई बिना अनुमति गली तोड़ता है तो संबंधित पर कार्रवाई की जिम्मेवारी पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की बनती है।
-सचिव ऋषिकेश चौधरी, 
नगरपरिषद डबवाली


गली का निर्माण नगरपरिषद करती है। अगर कोई पेयजल या सीवरेज कनेक्शन के नाम पर गली तोड़ता है तो उससे पूछने का अधिकार नगरपरिषद का है। नगरपरिषद को उसे विभागीय अनुमति मांगनी चाहिए। अगर वह नहीं दिखा पाता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नगरपरिषद के पास है।
-एसडीओ सूरज प्रकाश जैन, 
जनस्वास्थ्य विभाग, डबवाली

9 June. 2020





नंदीशाला में ढाई लाख से बनेगा मेडिकल वार्ड, संत तीर्थ सिंह ने किया शिलान्यास

डबवाली(लहू की लौ)सिरसा रोड़ पर स्थित नंदीशाला में सोमवार को मेडीकल वार्ड का शिलान्यास हुआ। संत तीर्थ सिंह सैनपाल ने पहली ईंट रखी। 40 गुणा 90 फुट एरिया में बनने वाले वार्ड पर करीब अढ़ाई लाख रुपये खर्च आएगा। उन्होंने नंदीशाला में संस्था अपने द्वारा बनाए जा रहे पार्क फोर पिल्लर को खूब सराहा।
संत ने कहा कि नंदीशाला पार्क की स्थापना बेहतरीन प्रॉजेक्ट है। इससे नंदीशाला में आने वाले गौ भक्तों को कुछ वक्त नंदीशाला में बिताने का सुअवसर मिलेगा तो वहीं भविष्य में पार्क लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इससे निश्चित तौर पर नंदीशाला की आय में बढ़ौतरी होगी। सामाजिक सहभागिता के लिए उन्होंने डबवाली के लोगों की खूब प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि बेजुबान जीवों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इस मौके पर नंदीशाला के प्रधान विनोद बांसल, राजेश जैन काला, मंगत राय मंगा, गुरचरण सिंह, नरेश गर्ग, युवा मंडल प्रधान मनोज बांसल, विनोद सचदेवा, पंकज मोंगा, सुमित मिढ़ा, राजू जैन, राकेश गर्ग, जश्न, प्रवीण, साहिल, सुभाष जैन, दर्शन जैन, पिल्ला जैन, गोपी राम, सुभाष गुप्ता, राजीव वढेरा, भूषण जिंदल, सुमित कुमार मिढ़ा मौजूद थे।

15 ग्राम हेरोइन सहित दो गिरफ्तार

ओढ़ा (लहू की लौ)सीआईए पुलिस डबवाली ने गश्त के दौरान गांव जंडवाला जाटान में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को 15 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार करके व एक सप्लायर सहित तीन के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एएसआई राजपाल के अनुसार गांव जंडवाला जाटान में बस अड्डा के पास एक मोटरसाइकिल  पर सवार दो युवकों ने पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम तेज गति से बाइक को मोडऩा चाहा तो बाइक फिसल गया और दोनों नीचे गिर गए। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के वाइजर से मोमी लिफाफे में 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान जंडवाला जाटान निवासी भोला सिंह व सुखपाल सिंह के रूप में हुई है । पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हेरोइन उसी गांव के सप्लायर चानन सिंह पुत्र गुरतेज सिंह से खरीद कर लाएं हैं। पुलिस ने चानन सिंह की तालाश शुरू कर दी है।


घर में घुसे युवक के खिलाफ केस

डबवाली (लहू की लौ) शहर थाना पुलिस ने रात को घर में घुसने के आरोप में भारत कुमार निवासी वार्ड नं. 15 डबवाली की शिकायत पर सन्नी निवासी डबवाली के निवासी केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार 6-7 जून की रात्रि 12.30 बजे घर पर शोर सुनाई दिया तो वह जाग गया। उसने उठकर देखा तो एक लड़का घर के अंदर था, जोकि अपराध करने की नीयत से घुसा था। एक लड़का घर के गेट पर खड़ा हुआ था। गेट पर खड़ा लड़का भाग गया। जबकि भागते समय घर में घुसा युवक गिर गया। उसे पकड़ लिया गया। आरोपित ने अपनी पहचान सन्नी के रुप में करवाई।

मांागों को लेकर ज्ञापन सौंपा

सिरसा(लहू कीलौ)सोमवार को सुबह हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी सिरसा डिपो व डबवाली डिपो के नेता मदनलाल खोथ, रामकुमार चुनरिया, चंद्रशेखर धमी, भीम सिंह चक्का, पृथ्वी सिंह चाहर, चमनलाल स्वामी, सुरजीत सिंह अरोड़ा, सीता सिंह रिछपाल व कर्मचारी अमरजीत सुरेंद्र सिंह मोहन सिंह बलवंत सिंह वह अन्य कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके अपनी मांगों को लेकर महानिदेशक हरियाणा राज्य के नाम ज्ञापन सौंपा। और तालमेल कमेटी नेताओं ने सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह चप्पल जूते से पिटाई करने व जान से मारने की धमकी देने की कड़े शब्दों में निंदा की वह सोनाली फोगाट को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने व सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग भी की।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे कार्यकर्ता : दुग्गल

कोटा से हिसार तक चलने वाली टे्रन का विस्तार अब सिरसा तक  किया
सिरसा(लहू की लौ)सांसद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 9 जून को सिरसा में किसानों से रूबरू होंगे और उनसे फसल विविधिकरण तथा जल संरक्षण विषय पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि कोटा से हिसार तक चलने वाली टे्रन का विस्तार अब सिरसा तक कर दिया गया है, जिससे यहां के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा।
सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल सोमवार को अपने निवास पर प्रैस को संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष भाजपा यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया, पूर्व चेयरमेन जगदीश चोपड़ा, अमन चोपड़ा, लखविंद्र मल्लेकां, नीरज बंसल, कर्ण दुग्गल, राजेंद्र लोहिया, रणबीर बांगड़वा, डा. भजन, पंकज दुग्गल मौजूद रहे।
सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष बहुत ही प्रभावशाली रहा है। सरकार ने इसमें अनेक ऐतिहासिक निर्णय जैसे अनुच्छेद 370 हटाना, नागरिक संशोधन अधिनियम 2019, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तालाक, करतारपुरा गलियारा राष्ट्र को समर्पित करने के साथ-साथ वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदम विशेष रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना को ऐतिहासिक योजना बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने महिलाओं के खाते में दो किस्तों के माध्यम से सीधा वित्तीय लाभ देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि किसान निधि के माध्यम से भी किसानों को सीधे रूप में केंद्र सरकार ने आर्थिक मदद पहुंचाई है।
सांसद दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश के लोगों ने लॉकडाउन के विभिन्न चरणों का पालन किया। संक्रमण के फैलाव को व्यापक स्तर पर फैलने से रोकने में हम कामयाब हुए हैं। दूसरे देशों की अपेक्षा भारत में मृत्यु दर भी कम है, जिसकी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोरोना को खिलाफ देशवासी अनुशासन का पालन करते हुए मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान बेहतरीन काम करने के लिए मेडिकल स्टाफ, पेरामेडिकल स्टाफ, पुलिस, सफाई कर्मचारी और दूसरे वे कोरोना यौद्धा जिन्होंने महामारी को रोकने में अपना बहुमुल्य योगदान दिया है उनका आभार भी व्यक्त किया और कहा कि उनके दिए गए अतुलनीय सहयोग के कारण हम कोरोना संक्रमण के व्यापक फैलाव को रोकने में कामयाब हुए हैं।
  • सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गिरता भूमिगत जल स्तर चिंता का विषय है और यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि सरकार की जल बचाव मुहिम से जुड़ें और दूसरों को भी प्रेरित करें। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्ïवान पर किसानों ने मेरा जल मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल की जगह दूसरी फसल लगाने का आश्वासन दिया है। अब तक 50 हेक्टेयर भूमि के किसानों ने योजना पर अपनी सहमति जताई है। प्रदेश सरकार द्वारा योजना के तहत एक लाख हैक्टेयर भूमि में धान की जगह दूसरी फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। धान की फसल की जगह दूसरी फसल लगाने पर सरकार द्वारा 7 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

मारपीट कर घायल करने के आरोपी गिरफ्तार

डबवाली (लहू की लौ) वार्ड नं. 7 निवासी आत्म प्रकाश पुत्र मूलचन्द शर्मा को गत दिवस मारपीट करके घायल करने के आरोपी सुखदीप उर्फ सुक्खी पुत्र हरपाल निवासी माला कलां थाना बाघा पुराना हाल मंडी डबवाली व नत्थू सोनी उर्फ कृष्ण पुत्र दर्शन सोनी निवासी वार्ड नं. 13 मंडी डबवाली, समनदीप सिंह पुत्र चन्द सिंह वासी वार्ड नं. 7 व शगनदीप उर्फ पप्पू पुत्र लखवीर सिंह वासी पन्नीवाला मोरिका हाल वार्ड नं. 7, मंडी डबवाली व तीर्थ सिंह पुत्र हरचेत सिंह वासी गांव डबवाली को पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।