09 जून 2020

नंदीशाला में ढाई लाख से बनेगा मेडिकल वार्ड, संत तीर्थ सिंह ने किया शिलान्यास

डबवाली(लहू की लौ)सिरसा रोड़ पर स्थित नंदीशाला में सोमवार को मेडीकल वार्ड का शिलान्यास हुआ। संत तीर्थ सिंह सैनपाल ने पहली ईंट रखी। 40 गुणा 90 फुट एरिया में बनने वाले वार्ड पर करीब अढ़ाई लाख रुपये खर्च आएगा। उन्होंने नंदीशाला में संस्था अपने द्वारा बनाए जा रहे पार्क फोर पिल्लर को खूब सराहा।
संत ने कहा कि नंदीशाला पार्क की स्थापना बेहतरीन प्रॉजेक्ट है। इससे नंदीशाला में आने वाले गौ भक्तों को कुछ वक्त नंदीशाला में बिताने का सुअवसर मिलेगा तो वहीं भविष्य में पार्क लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इससे निश्चित तौर पर नंदीशाला की आय में बढ़ौतरी होगी। सामाजिक सहभागिता के लिए उन्होंने डबवाली के लोगों की खूब प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि बेजुबान जीवों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। इस मौके पर नंदीशाला के प्रधान विनोद बांसल, राजेश जैन काला, मंगत राय मंगा, गुरचरण सिंह, नरेश गर्ग, युवा मंडल प्रधान मनोज बांसल, विनोद सचदेवा, पंकज मोंगा, सुमित मिढ़ा, राजू जैन, राकेश गर्ग, जश्न, प्रवीण, साहिल, सुभाष जैन, दर्शन जैन, पिल्ला जैन, गोपी राम, सुभाष गुप्ता, राजीव वढेरा, भूषण जिंदल, सुमित कुमार मिढ़ा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: