10 जून 2020

4 दिन में कोराना ठीक होने की जांच हो - विरेन्द्र कुमार

माखोसरानी के युवक पर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
सिरसा (लहू की लौ) मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी सिरसा जिला कार्यकारिणी के नेता सिरसा में पिछले चार दिनों में 22 कोरोना मरीजों के ठीक होने व कोरोना मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच करवाने तथा दोषी अधिकारियों पर मुकदमें दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने हेतु उनसे मिलने गया परन्तु सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए एसडीएम ने उनका ज्ञापन लिया।
ज्ञापन बारे जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार एडवोकेट, युवा जोन अध्यक्ष मोनू शर्मा, सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, मास्टर हरबंस लाल  ने कहा कि इन दिनों सिरसा में वायरल एक ऑडियो में कथित मरीज द्वारा अपने साथी के साथ बातचीत में आरोप लगाया जा रहा है उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत या लक्षण नहीं थे परन्तु अधिकारियों द्वारा कोरोना मरीजों के नाम पर मिलने वाली रकम के लिए कथित तौर पर स्वस्थ व्यक्तियों को भी कोरोना संक्रमित दिखाकर फंड के नाम पर लाखों रूपये का गोलमाल किया जा रहा है। इस ऑडियो में एक बात और भी सामने आई है कि सिरसा के सिविल हस्पताल में उपचाराधीन कोरोना मरीजों को दवाई, खाना व अन्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिस सम्बन्ध में उसने कहा है कि कोरोना से नहीं तो भूख से जरूर मर जाएंगे। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार आरोप लगाया कि सिरसा में ऐसा कौन-सा अजूबा है कि मात्र चार दिनों में 22 मरीज ठीक हो गए, मोनू शर्मा ने कहा कि सिविल होस्पीटल में मरीजों को दवाई, सुविधा और खाना नहीं मिलता और यदि अधिकारी अपनी कुव्यवस्थाओं पर पर्दा डालने के लिए चार दिन में मरीजों को नेगेटिव बताकर घर भेज रहे हैं तो वे जानबूझ कर सिरसा की जनता को मौत के मुंह में धकेल रहे है। हंसराज सामा ने कहा कि वायरल ऑडियो में कुव्यवस्थाओं का आंकलन करने की बजाय माखोसरानी के उक्तयुवक पर जिला प्रशासन द्वारा एफआईआर दर्ज करवाना अधिकारियों की मंशा पर संदेह उत्पन्न करता है। आम आदमी पार्टी सिरसा की मांग है कि चार दिनों में 22 कोरोना मरीजों के ठीक होने के मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा माखोसरानी के उक्त युवक पर दर्ज एफआईआर रद्द करवाए व दोषी अधिकारियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करवाए जाएं। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी सदस्य राजबीर सिधू, युवा नेता सौरभ राठौड़, राहुल महिपाल, अरूण सिंह, अंकुश शर्मा व हरीश गर्ग भी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: