Adsense
Lahoo Ki Lau
03 जून 2020
02 जून 2020
सिरसा से जल्द ही अंतर्राज्यीय, राज्यीय व लोकल रूटों पर दौड़ेंगी रोडवेज की 26 बसें
ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा के साथ-साथ ऑफ लाइन टिकट की होगी सुविधाग्रामीण रूटों पर केवल ऑफ लाइन टिकट दी जाएगी, यात्री के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना व मॉस्क लगाना होगा अनिवार्य3 जून को डबवाली से चलने वाली बसों का शैडयूल*
समय रुट
सुबह 7.15 बजे हनुमानगढ़
सुबह 7.30 बजे सिरसा
सुबह 10 बजे सिरसा
सुबह 10.05 बजे श्री गंगानगर
सिरसा (लहू की लौ)हरियाणा राज्य परिवहन सिरसा के महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला से अंतर्राज्यीय, राज्यीय व ग्रामीण मार्गों पर जल्द ही 26 बसें चलाई जाएंगी। यात्रियों को लंबे रूट की बसों में ऑनलाइन बुकिंग के साथ-साथ ऑफ लाइन टिकट की भी सुविधा दी जाएगी, जबकि ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बसों में केवल ऑफ लाइन टिकट की सुविधा होगी और लोकल बस सभी ग्रामीण अड्डों पर रूकेगी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (द्धह्लह्लश्चह्य:/द्धड्डह्म्ह्
इन रूटों पर चलेंगी बसें :
महाप्रबंधक के.आर.कौशल ने बताया कि जल्द ही सिरसा से विभिन्न रूटों के लिए बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि सिरसा से चंडीगढ, पानीपत, गुरूग्राम, जयपुर, रोहतक, नोहर, भादरा, हनुमानगढ, गंगानगर, डबवाली, संगरिया, खारियां, बणी, हिसार व रोहतक के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डïे पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक
कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें : उपायुक्तं-पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें खुलेंगी सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक
- रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात्रि कफ्र्यू, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी नियमानुसार कानूनी कार्रवाई
सिरसा(लहू की लौ)
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के तहत जिला में कंटोनमेंट एरिया को छोड़कर प्रात: 9 से सायं 7 बजे तक दुकानें खोली जा सकेंगी। गृह मंत्रालय के निर्देश अनुसार कंटोनमेंट जॉन में दुकान खोलने से संबंधित पाबंदियां पहले की तरह रहेंगी जबकि अन्य क्षेत्रों में हिदायतों के साथ दुकानें खोलने की छूट दी गई है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित नियमों की अनुपालना करते हुए पैट्रोल पंप, मेडिकल, दूध/डेयरी उत्पाद की दुकानें रोजाना सुबह 7 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी और बाजार की अन्य दुकानें सुबह 9 बजे से सांय 7 बजे तक खुलेंगी। रेस्टोरेंट व फूड एग्रीगेटर होम डिलवरी के लिए 8 बजे तक रसोई का संचालन कर सकते है, जबकि 8.30 बजे तक होम डिलवरी का कार्य किया जा सकेगा। ध्यान रहे होम डिलवरी ब्वॉय मुंह पर मॉस्क व हाथों में दस्ताने पहने हो और उसमें सर्दी, जुकाम व खांसी के लक्षण न हों। मार्केट में माल ढुलाई वाले वाहनों (प्रात: 7 से 9.30 बजे)को छोड़कर अन्य चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर नागरिकों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करना जरूरी है। मास्क पहनकर घर से अति आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलें और बाहर एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने बताया कि बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी। दुकानदारों को हाथ से संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे। दुकान पर सैनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकानदार, सहायकों और ग्राहकों सहित 5 से अधिक व्यक्ति किसी भी दुकान में एक समय में मौजूद न हों। दुकान के बाहर कोई भी सामान दुकानदार द्वारा नहीं रखा जाए।
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को अपने कर्मचारियों सहित स्वयं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा तथा अपनी दुकान के सामने भी इस एप के बारे में जागरूकता नोटिस चस्पा करें ताकि ग्राहकों को भी इस बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थान पर थूकने व मॉस्क न लगाने वालों के चालान किए जाएं और नियमों की कड़ाई से अनुपालना करवाना सुनिश्चित की जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
डबवाली में स्वास्थ्यकर्मी का पति,कोर्ट का नाजर व अध्यापक सहित पांच मिले करोना पॉजिटिव
मार्केट कमेटी की गाड़ी में लिफ्ट लेकर नाज़र पहुंचा था पंचकूला
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उनमें से एक डबवाली अदालत में नाजर है तो दूसरा केमिस्ट तो एक अध्यापक। इन सब के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उपचार के लिए पांचों को सिरसा स्थि
त कोविड-19 अस्पताल में लेजाया गया है। बता दें, केमिस्ट डबवाली के प्रेमनगर की उसी गली का रहने वाला है, यहां महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। साथ ही अन्य तीन लोग भी प्रेम नगर सेे सम्बंंिधत है। जबकि एक हुडडा कलोनी का निवासी है।
हर रोज खांसी-जुकाम के मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए करवाया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
जज ने कहा-कोरोना टेस्ट करवाओ, फिर अदालत आना, अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बिना बताए रोहतक से डबवाली पहुंच गई पूर्व स्टॉफ नर्स, पॉजिटिव केस मिलने से बैचेनी बढ़ी
डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उनमें से एक डबवाली अदालत में नाजर है तो दूसरा केमिस्ट तो एक अध्यापक। इन सब के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उपचार के लिए पांचों को सिरसा स्थित कोविड-19 अस्पताल में लेजाया गया है। बता दें, केमिस्ट डबवाली के प्रेमनगर की उसी गली का रहने वाला है, यहां महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। साथ ही अन्य तीन लोग भी प्रेम नगर सेे सम्बंंिधत है। जबकि एक हुडडा कलोनी का निवासी है।
हर रोज खांसी-जुकाम के मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए करवाया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- पॉजिटिव मिले केमिस्ट की उम्र महज 24 वर्ष है। वह कंटेनमेंट जोन घोषित डबवाली के प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में रहता है। उसकी पत्नी पीएचसी देसूजोधा में लिपिक है। घर पर डेढ़ वर्षीय बेटा, माता-पिता के अलावा भाई है। वह डबवाली के कबीर चौक के नजदीक केमिस्ट शॉप चलाता है। शॉप पर खांसी-जुकाम वाले मरीज दवा लेने आते थे, इसलिए उसने चैकअप करवाने की ठानी। 29 मई को वह घर पहुंचा तो गली में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल ले रही थी, चूंकि इसी गली में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। युवक के अनुसार उसमें कोरोना संबंधी कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन बचाव के लिए खुद का टेस्ट करवाया था। 1 जून को सुबह 10.30 बजे उसे सिरसा से कॉल आई कि वह कोरोना पॉजिटिव है। जबकि उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
जज ने कहा-कोरोना टेस्ट करवाओ, फिर अदालत आना, अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- डबवाली अदालत में नाजर चंडीगढ़ के सेक्टर-20 निवासी 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह टेलीफोन एक्सचेंज के नजदीक हुड्डा कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टॉफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। 21 मई को अदालत में गया था। कुछ दिन की छुट्टी लेने के बाद 22 मई को मार्केट कमेटी डबवाली की गाड़ी में लिफ्ट लेकर पंचकूला गया था। 28 मई को पंचकूला से सिरसा आया था, वहां से लिफ्ट लेकर फिर डबवाली अपने घर पहुंचा था। बताया जाता है कि वह अदालत में नहीं आया था। जज को उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पत चली तो उसे स्वास्थ्य जांच के बाद ही काम पर आने के लिए कहा। 29 मई को सुबह करीब 10.30 बजे उपमंडल नागरिक अस्पताल में युवक के सैंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जाता है कि युवक ने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर रखा था। वह रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था।
बिना बताए रोहतक से डबवाली पहुंच गई पूर्व स्टॉफ नर्स, पॉजिटिव केस मिलने से बैचेनी बढ़ी
- कोरोना पॉजिटिव मिले नाजर को उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल में रैफर करने पहुंची टीम के समक्ष खुलासा हुआ कि वह स्वास्थ्य विभाग की पूर्व स्टाफ नर्स के मकान में किराए पर रहता है। नर्स अपने पति के साथ कुछ दिन पहले ही रोहतक से वापिस लौटी है। इसकी सूचना तक विभाग को नहीं दी गई थी। बताया जाता है कि पूर्व स्टाफ नर्स की बेटी रोहतक पीजीआइ में कार्यरत है। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार घबराया हुआ है। पता चला है कि नाजर के साथ एक अन्य किराएदार भी रहता है। जोकि पंजाब में किसी बैंक में कार्यरत है।
- इधर प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में कोरोना पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसे सिरसा के कोविड अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सोमवार शाम करीब सवा 4 बजे वह वापिस डबवाली लौट आई। महिला के अनुसार उसे अस्पताल में दो समय दवा दी जाती थी। शनिवार को उसका सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज दोपहर का खाना खा रही थी तो डॉक्टर ने बताया कि आप सही हो गई हैं। आपको घर जाना है। बता दें, महिला के करीबी छह रिश्तेदारों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आई थी। वे शनिवार को डबवाली लौट आए थे।
कंटनमेंट जोन में न हो किसी प्रकार की आवाजाही, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई : उपायुक्त
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिरसा(लहू की लौ) उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते नागरिक और ज्यादा सावधानी व सतर्कता बरतें। संक्रमण के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए सख्ती के साथ कदम उठाने की जरूरत है। अधिकारी कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतय रोक सुनिश्चित करें और इसकी उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
ये आदेश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सोमवार को लघ ुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड पोजिटीव मामले आने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम कुलभूषण बंसल, सीएमओ सुरेंद्र नैन, डीएसपी राजेश चेची, डीएसपी आर्यन चौधरी, जीएम रोडवेज के.आर. कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना के कोरोना के मामलों का आना साफ दर्शाता है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की नागरिक गंभीरता से पालना करें और पहले से ज्यादा सजगता व सावधानी बरतें। इसके अलावा जहां तक संभव हो घर में ही रहें। अति आवश्यक होने पर मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इस दिशा में पूरी सख्ती बरती जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
20 मई के बाद जिला में अन्य स्थानों से आने वालों की सीएमओ को दें सूचना :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है। सरपंच व पार्षद जागरूक रहें और जिला में 20 मई के बाद बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना सीएमओ को दें। सूचना बिना देरी किए सीएमओ को स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर दे सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की है कि वे बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को काबू किया जा सकता है।
सिरसा(लहू की लौ) उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते नागरिक और ज्यादा सावधानी व सतर्कता बरतें। संक्रमण के फैलाव को रोकने व इसके बचाव के लिए सख्ती के साथ कदम उठाने की जरूरत है। अधिकारी कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की आवाजाही पर पूर्णतय रोक सुनिश्चित करें और इसकी उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।ये आदेश उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने सोमवार को लघ ुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड पोजिटीव मामले आने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, एसडीएम जयवीर यादव, सिटीएम कुलभूषण बंसल, सीएमओ सुरेंद्र नैन, डीएसपी राजेश चेची, डीएसपी आर्यन चौधरी, जीएम रोडवेज के.आर. कौशल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना के कोरोना के मामलों का आना साफ दर्शाता है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है। कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की नागरिक गंभीरता से पालना करें और पहले से ज्यादा सजगता व सावधानी बरतें। इसके अलावा जहां तक संभव हो घर में ही रहें। अति आवश्यक होने पर मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और इस दिशा में पूरी सख्ती बरती जाए। यदि कोई व्यक्ति नियमों की उल्लंघना करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
20 मई के बाद जिला में अन्य स्थानों से आने वालों की सीएमओ को दें सूचना :
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि जिला में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है। सरपंच व पार्षद जागरूक रहें और जिला में 20 मई के बाद बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना सीएमओ को दें। सूचना बिना देरी किए सीएमओ को स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर दे सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की है कि वे बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को काबू किया जा सकता है।
हमला करने के आरोप में कांग्रेस नेता समेत छह पर केस दर्ज
29 मई का बताया जा रहा मामला, कांग्रेस नेता बोले-राजनीतिक षडयंत्र के तहत झूठा केस दर्ज करवाया
डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 7 निवासी आत्म प्रकाश (42) के ब्यान पर कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ समेत छह लोगों के खिलाफ हमला करके चोटें मारने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह परचून की दुकान करता है। 29 मई को शाम करीब 5.30 बजे बाइक पर सवार होकर घर से दुकान पर जा रहा था। सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचा तो जग्गा सिंह बराड़ अपने मकान के बाहर असला के साथ खड़ा था। उसे देखकर कहा कि पंडता रुक जा, तूने मेरे खिलाफ दरखास्त क्यों दी है। सामने सड़क पर समनदीप सिंह तथा सगनदीप सिंह लोहे की रॉड लिए हुए थे। बाइक के आगे आकर उसका रास्ता रोक लिया। समनदीप ने उसके सिर पर रॉड मारी, जबकि सगनदीप ने बाएं हाथ की कोहनी पर रॉड दे मारी। वह बाइक से गिर गया। इसी दौरान तीर्थ सिंह निवासी गांव डबवाली व नत्थू सोनी ने डंडे मारे, सुखी ने रॉड से हमला किया। उसने शोर मचाया तो अमनदीप सिंह तथा जगमीत सिंह निवासी डबवाली ने उसे छुड़वाया। उपचार के लिए उसे डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लेजाया गया।
कुछ लोग मुझसे राजनीतिक द्वेष रखते हैं। उन्हीं लोगों ने राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुझ पर झूठा केस बनाया है। जिस दिन आत्मप्रकाश हमला करने की बात कह रहा है, उस दिन मैं डबवाली में मौजूद ही नहीं था। मैं किसी कार्यवश बाहर गया हुआ था।
-जग्गा सिंह बराड़, कांग्रेस नेता, डबवाली
आत्मप्रकाश के बयान पर जग्गा बराड़ समेत छह लोगों के खिलाफ लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-सत्यावान, प्रभारी शहर थाना डबवाली
डबवाली(लहू की लौ)शहर थाना पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 7 निवासी आत्म प्रकाश (42) के ब्यान पर कांग्रेस नेता जग्गा सिंह बराड़ समेत छह लोगों के खिलाफ हमला करके चोटें मारने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह परचून की दुकान करता है। 29 मई को शाम करीब 5.30 बजे बाइक पर सवार होकर घर से दुकान पर जा रहा था। सरकारी अस्पताल के सामने पहुंचा तो जग्गा सिंह बराड़ अपने मकान के बाहर असला के साथ खड़ा था। उसे देखकर कहा कि पंडता रुक जा, तूने मेरे खिलाफ दरखास्त क्यों दी है। सामने सड़क पर समनदीप सिंह तथा सगनदीप सिंह लोहे की रॉड लिए हुए थे। बाइक के आगे आकर उसका रास्ता रोक लिया। समनदीप ने उसके सिर पर रॉड मारी, जबकि सगनदीप ने बाएं हाथ की कोहनी पर रॉड दे मारी। वह बाइक से गिर गया। इसी दौरान तीर्थ सिंह निवासी गांव डबवाली व नत्थू सोनी ने डंडे मारे, सुखी ने रॉड से हमला किया। उसने शोर मचाया तो अमनदीप सिंह तथा जगमीत सिंह निवासी डबवाली ने उसे छुड़वाया। उपचार के लिए उसे डबवाली के उपमंडल नागरिक अस्पताल में लेजाया गया।
कुछ लोग मुझसे राजनीतिक द्वेष रखते हैं। उन्हीं लोगों ने राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुझ पर झूठा केस बनाया है। जिस दिन आत्मप्रकाश हमला करने की बात कह रहा है, उस दिन मैं डबवाली में मौजूद ही नहीं था। मैं किसी कार्यवश बाहर गया हुआ था।
-जग्गा सिंह बराड़, कांग्रेस नेता, डबवाली
आत्मप्रकाश के बयान पर जग्गा बराड़ समेत छह लोगों के खिलाफ लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-सत्यावान, प्रभारी शहर थाना डबवाली
विधायक ने राशन डिपो पर राशन के साथ मुफ्त मास्क व सेनेटाइजर देने की मांग उठाई
पंजाब सरकार की तर्ज पर आंगनवाडी और आशावर्कर को सरकार दो रुपए प्रति सर्वे दे प्रोत्साहन राशि- अमित सिहाग
डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हरियाणा सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन वितरण केंद्रों पर राशन के साथ मुफ्त में सेनेटाइजर एवम् मास्क तथा आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।
अमित सिहाग ने कहा कि लॉकडाउन में अब सरकार द्वारा बहुत ढील दी गई है अंतर्राज्यीय सीमाएं खोली जा रही हैं जिस से आवागमन ज्यादा होगा। जिस से कॉरोना संक्रमण में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके मध्यनजर संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक फासले के साथ साथ व्यक्तिगत सावधानियां जैसे कि मास्क पहनने के साथ ही बार बार हाथों को सेनेटाइजर आदि से धोना होगा, पर गरीब आदमी इस समय मास्क और सेनेटाइजर खरीदने में सक्षम नहीं है। अत: सरकार को चाहिए कि वो जरुरतमंद लोगों को पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन डिपो पर राशन के साथ साथ सेनेटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए ताकि गरीब वर्ग भी अपना बचाव कर सके।
विधायक ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के चलते आवाजाही बढऩे से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा। इसके चलते सरकार को आंगनवाड़ी और आशा वर्कर आदि के सहयोग से घर घर सर्वे करवाना चाहिए ताकि संभावित कारोना से संक्रमित लोगों की बड़े स्तर पर जांच कर उन्हें चिन्हित कर उनका इलाज करवाया जा सके तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा कर उनको एकांतवास में रखा जा सके। इस लिए इस लड़ाई में सर्वे की एक बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा वर्कर हमारे कारोना वॉरियर हैं जो अपनी परवाह किए बगैर बहुत कम मानदेय मिलने पर भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हरियाणा सरकार को चाहिए कि पंजाब सरकार की तरह इन्हें कम से कम दो रुपए प्रति सर्वे के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देने का काम करे। विधायक ने उम्मीद जताई कि पंजाब की वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं है अगर वो जनहित में ऐसे फैसले ले सकती है तो जो हरियाणा सरकार कहती है कि उनका खजाना भरा हुआ है, उनको भी तुरंत जनहित में ये कदम उठाना चाहिए।
डबवाली(लहू की लौ)हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने हरियाणा सरकार से पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन वितरण केंद्रों पर राशन के साथ मुफ्त में सेनेटाइजर एवम् मास्क तथा आंगनवाड़ी और आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है।
अमित सिहाग ने कहा कि लॉकडाउन में अब सरकार द्वारा बहुत ढील दी गई है अंतर्राज्यीय सीमाएं खोली जा रही हैं जिस से आवागमन ज्यादा होगा। जिस से कॉरोना संक्रमण में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि इसके मध्यनजर संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक फासले के साथ साथ व्यक्तिगत सावधानियां जैसे कि मास्क पहनने के साथ ही बार बार हाथों को सेनेटाइजर आदि से धोना होगा, पर गरीब आदमी इस समय मास्क और सेनेटाइजर खरीदने में सक्षम नहीं है। अत: सरकार को चाहिए कि वो जरुरतमंद लोगों को पंजाब सरकार की तर्ज पर राशन डिपो पर राशन के साथ साथ सेनेटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए ताकि गरीब वर्ग भी अपना बचाव कर सके।
विधायक ने कहा कि लॉकडाउन में ढील के चलते आवाजाही बढऩे से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा। इसके चलते सरकार को आंगनवाड़ी और आशा वर्कर आदि के सहयोग से घर घर सर्वे करवाना चाहिए ताकि संभावित कारोना से संक्रमित लोगों की बड़े स्तर पर जांच कर उन्हें चिन्हित कर उनका इलाज करवाया जा सके तथा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा कर उनको एकांतवास में रखा जा सके। इस लिए इस लड़ाई में सर्वे की एक बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी और आशा वर्कर हमारे कारोना वॉरियर हैं जो अपनी परवाह किए बगैर बहुत कम मानदेय मिलने पर भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हरियाणा सरकार को चाहिए कि पंजाब सरकार की तरह इन्हें कम से कम दो रुपए प्रति सर्वे के हिसाब से प्रोत्साहन राशि देने का काम करे। विधायक ने उम्मीद जताई कि पंजाब की वित्तीय स्थिति इतनी अच्छी नहीं है अगर वो जनहित में ऐसे फैसले ले सकती है तो जो हरियाणा सरकार कहती है कि उनका खजाना भरा हुआ है, उनको भी तुरंत जनहित में ये कदम उठाना चाहिए।
अफीम तस्करों ने पुलिस को करवाई चोर रास्तों की पहचान
मुख्य आरोपित को पकडऩे के लिए राजस्थान रवाना हुई चौटाला पुलिस
डबवाली(लहू की लौ)अफीम तस्करी में पकड़े गए चौटाला गांव के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र बिश्नोई (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) ने तीन दिन की रिमांड अवधि के पहले दिन पुलिस को जोधपुर से चौटाला तक के चोर रास्तों की पहचान करवा दी है। बताया है कि वे इन रास्तों के जरिए ही 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लाए थे। इसके साथ ही मुख्य अफीम तस्कर की पहचान करवाई है। उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम जोधपुर के कस्बा ओशिया रवाना हो गई है। आरोपितों ने यह भी बताया कि मुख्य तस्कर ने अफीम की डिलीवरी घर के नजदीक एक जगह पर दी थी। डेढ़ लाख रुपये में अफीम का सौदा करके 80 हजार रुपये दिए थे। शेष रकम बाद में देने की बात कही थी। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आरोपितों ने सच कहा है या झूठ इसका खुलासा मुख्य आरोपित के पकड़े जाने के बाद ही होगा।
बता दें, एसटीएफ हिसार के एसआइ महेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने शनिवार शाम को चौटाला गांव में संगरिया रोड पर रामचंद्र बिश्नेाई तथा वेदप्रकाश को इटियोस गाड़ी में अफीम दूध समेत पकड़ा था। रामचंद्र चौटाला आइटीआइ में माली के पद पर कार्यरत है, वह पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। जबकि वेदप्रकाश खुद कार चालक है, उसके पिता राजस्थान में निजी बस पर चालक की नौकरी करते हैं।
आरोपितों ने पहले दिन काफी कुछ बताया है। पुलिस से बचने के लिए चौटाला से जोधपुर के बीच आने वाले चोर रास्तों की पहचान करवाई है। हम मुख्य आरोपित को पकडऩे का प्रयास कर रहे हैं।
-शैलेंद्र कुमार, प्रभारी, पुलिस चौकी चौटाला
लघु सचिवालय में सरलता से टूट रहे नियम
डबवाली(लहू की लौ) लघुसचिवालय में कोरोना का डर नहीं। तभी तो एसडीएम कार्यालय के सामने स्थित सरल केंद्र में सरलता से नियमों की उल्लंघना की जा रही है। न कोई पूछने वाला है, न कोई टोकने वाला। यहां तक की सैनिटाइजर तक उपलब्ध नहीं है। सोमवार को सिरसा जिला में कोरोना विस्फोट हुआ था, इसके बावजूद न तो लोगों को फिक्र थी, न ही प्रशासनिक अधिकारियों को। कई लोगों के चेहरों पर न तो मास्क थे, न ही कोई कपड़ा। सबसे खास बात यह है कि शारीरिक दूरी का ख्याल भी नहीं था। ऐसी लापरवाही कभी भी घातक साबित हो सकती है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को इसका कोई ख्याल ही नहीं है।
ओलावृष्टि से नरमा की फसल को 30 फीसद नुकसान
डबवाली(लहू की लौ)सोमवार को तेज आंधी के साथ बरसात आई और फिर ओलावृष्टि शुरु हो गई। चौटाला बेल्ट के कई गांवों में ओलावृष्टि का समाचार है। नया राजपुरा गांव में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई बताई जाती है। करीब 1500 एकड़ में बिजांत नरमा की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई। किसान नेता मिट्ठू कंबोज के अनुसार ओलों का आकार काफी था। ओलों के कारण नरमा के छोटे-छोटे पौधे उखड़ गए तो बड़े पौधों को नुकसान पहुंचा। करीब 30 फीसद नरमा की फसल को नुकसान पहुंचा है। सरकार को तुरंत स्पैशल गिरदावरी करवाकर राहत देनी चाहिए। कंबोज के अनुसार सरकार के पास मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रकबा संबंधी पूरी जानकारी उपलब्ध है। ऐसे में सरकार को बिना आनाकानी किए मदद करनी चाहिए।
सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाई तो युवक का कट गया चालान
शिकायतकर्ता ने महिला पुलिसकर्मी पर लगाया मिस बिहेव का आरोप
डबवाली(लहू की लौ)सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाते ही पुलिस ने 8500 रुपये का चालान होने का मैसेज भेज दिया। मामला शहर डबवाली का है। गुरु जंभेश्वर नगर निवासी वरुण कुमार का कहना है कि उनकी दुकान सब्जी मंडी में ग्रोवर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर है। सोमवार सुबह 10.50 बजे बाइक पर घर से दुकान पर जा रहा था। कॉलोनी रोड रेलवे फाटक पर पुलिस कर्मचारी चैकिंग कर रहे थे। उसे रुकने का इशारा किया तो उसने बाइक को रोक दिया। महिला पुलिस कर्मचारी भागकर आइ, उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। उसे धक्के मारते हुए बदतमीजी करने लगी। पुलिसकर्मी ने कहा कि तूं बाइक भगाकर लेजाना चाहता है।
युवक के अनुसार उसने चाबी निकालने तथा बदतमीजी करने की वजह पूछी तो पुलिसकर्मी उसे धौंस दिखाने लगी। उसने बाइक के सारे कागजात प्रस्तुत कर दिए। सरकार के दिशा निर्देश अनुसार मास्क लगाया हुआ था। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इसके लिए पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो उसने मना नहीं किया। हालांकि, उस समय बहुत सारे लोग बिना हेलमेट क्रॉस कर रहे थे, पुलिस ने किसी को कुछ नहीं कहा। जब पुलिस चालान काटने लगी तो मिस बिहेव ऑप्शन पर टिक लगा दी। उसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करने के लिए कहा। वह हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसकी आरसी रख ली। महिला पुलिसकर्मी के दुव्र्यवहार की शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज करवाई है। शिकायत करने के कुछ देर बाद ही उसके पास यातायात पुलिस के नाम से मैसेज आया कि उसका 8500 रुपये का चालान काट दिया गया है। युवक के अनुसार कॉलोनी रोड रेलवे फाटक के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर मामले की जांच करवाई जाए। जांच में अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा पुलिसकर्मी पर कड़ा एक्शन लिया जाए।
पुलिस की पहली शिकायत नहीं
ऐसा नहीं कि पुलिस दुव्र्यवहार की पहली शिकायत सामने आई हो। इससे पूर्व सब्जी विक्रेता दर्शन मोंगा के भाई को पुलिस ने बिना वजह अपना शिकार बनाया था। उसके पास कागजात थे, हेलमेट लगा था तो उसका गलत दिशा में बाइक चलाने का चालान काट दिया था। संबंधित ने डीएसपी को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ममले की होगी जांच
डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह से कहा मामले की जांच कि जाएगी।
डयूटी पर तैनात एएसआई ओमवती ने युवक द्वारा उससे दुव्र्यवहार करने की जानकारी उसे दी थी। जिस पर उसने बनती कार्यवाही करने के लिए कहा था।
-महिला थाना प्रभारी एसआई कमलेश
युवक के अनुसार उसने चाबी निकालने तथा बदतमीजी करने की वजह पूछी तो पुलिसकर्मी उसे धौंस दिखाने लगी। उसने बाइक के सारे कागजात प्रस्तुत कर दिए। सरकार के दिशा निर्देश अनुसार मास्क लगाया हुआ था। उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। इसके लिए पुलिस ने चालान काटने की बात कही तो उसने मना नहीं किया। हालांकि, उस समय बहुत सारे लोग बिना हेलमेट क्रॉस कर रहे थे, पुलिस ने किसी को कुछ नहीं कहा। जब पुलिस चालान काटने लगी तो मिस बिहेव ऑप्शन पर टिक लगा दी। उसे जबरदस्ती हस्ताक्षर करने के लिए कहा। वह हस्ताक्षर करने के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसकी आरसी रख ली। महिला पुलिसकर्मी के दुव्र्यवहार की शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज करवाई है। शिकायत करने के कुछ देर बाद ही उसके पास यातायात पुलिस के नाम से मैसेज आया कि उसका 8500 रुपये का चालान काट दिया गया है। युवक के अनुसार कॉलोनी रोड रेलवे फाटक के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर मामले की जांच करवाई जाए। जांच में अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, अन्यथा पुलिसकर्मी पर कड़ा एक्शन लिया जाए।
पुलिस की पहली शिकायत नहीं
ऐसा नहीं कि पुलिस दुव्र्यवहार की पहली शिकायत सामने आई हो। इससे पूर्व सब्जी विक्रेता दर्शन मोंगा के भाई को पुलिस ने बिना वजह अपना शिकार बनाया था। उसके पास कागजात थे, हेलमेट लगा था तो उसका गलत दिशा में बाइक चलाने का चालान काट दिया था। संबंधित ने डीएसपी को शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ममले की होगी जांच
डीएसपी डबवाली कुलदीप सिंह से कहा मामले की जांच कि जाएगी।
डयूटी पर तैनात एएसआई ओमवती ने युवक द्वारा उससे दुव्र्यवहार करने की जानकारी उसे दी थी। जिस पर उसने बनती कार्यवाही करने के लिए कहा था।
-महिला थाना प्रभारी एसआई कमलेश
01 जून 2020
अभय सिंह के नेतृत्व में इनेलो का लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना कल
सिरसा (लहू की लौ) हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं व सरसों खरीद का भुगतान आढ़तियों व किसानों को 72 घंटे में न करने के विरोध में इनेलोद्वारा कल सिरसा में लघुसचिवालय के समक्ष जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता खुद ऐलनाबाद के विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला करेंगे। इनेलो के जिला प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि यह धरना कल सुबह 9 बजे शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने आढ़तियों व किसानों को गेहूं की खरीद का भुगतान 72 घंटे में करने का वादा किया था जो पूरी तरह से झूठा साबित हुआ है। प्राइवेट बैंकों में खाता खोलने का जो आदेश दिया था, उसमें भी घोटाले की बू आ रही है। फसल पंजीकरण के लिए सरकार ने जो पोर्टल बनाया था, वह भी नकारा साबित हुआ है। इन सभी मुद्दों को उठाने के लिए अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में कल सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक जिला स्तरीय धरना दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि धरने के दौरान सरकार के नियमों व सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचने की अपील की है।
जोधपुर से 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध लेकर आ रहा चौटाला आइटीआइ का माली दोस्त समेत गिरफ्तार
एसटीएफ हिसार ने मुखबरी के आधार पर दबोचा, चौटाला गांव के पूर्व सरपंच का बेटा है माली रामचंद्र
अंतरराजीय सीमा क्रॉस की, राजस्थान के पांच जिलों से होते हुए चौटाला गांव में ले आए अफीम दूध
डबवाली(लहू की लौ)स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हिसार ने गांव चौटाला में संगरिया रोड पर कार सवार दो युवकों को 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव चौटाला के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) के रुप में हुई है। दोनों जिला जोधपुर (राजस्थान) के कस्बा ओसिया से डेढ़ लाख रुपये में अफीम खरीदकर लाए थे। अफीम को आगे दोगुणी कीमत पर बेचना था। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर 29 मई को चौटाला से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम को ओएसवीएन कॉन्वेंट स्कूल के सामने हरियाणा नंबर की इटियोस कार में सवार दोनों अफीम समेत पकड़े गए। एसटीएफ के एसआइ महेंद्र सिंह की शिकायत पर चौटाला पुलिस ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने नशा तस्करों को रविवार को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों का तीन दिवसीय पुलिस रिमांड जारी किया है।
पूर्व सरपंच का बेटा है रामचंद्र, आइटीआइ में करता है नौकरी
नशा तस्करी में पकड़ा गया रामचंद्र चौटाला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। वह पिछले करीब 10 सालों से चौटाला आइटीआइ में डीसी रेट पर माली के पद पर कार्यरत है। पूर्व सरपंच के मुताबिक करीब चार साल पूर्व उसका बेटा 100 ग्राम अफीम समेत राजस्थान में पकड़ा गया था। उस मामले में वह बरी हो गया था। लेकिन एक साल से उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उसके पास गाडिय़ां आती-जाती रहती थीं। करीब 8 माह पहले उसे टोका था कि वह गलत धंधा कर रहा है, तो उसने कहा था कि वह कुछ गलत नहीं कर रहा। रात 8.30 बजे उसे सूचना मिली थी कि रामचंद्र पकड़ा गया है। इधर दूसरा आरोपित वेदप्रकाश कार चालक है। उसके पिता राजस्थान में एक निजी बस चलाते हैं।
एसटीएफ हैरान-1900 किलोमीटर में किसी ने रोका तक नहीं
चौटाला से जोधपुर के कस्बा ओशिया की दूरी करीब 950 किलोमीटर है। मतलब आने-जाने पर 1900 किलोमीटर का सफर तय होता है। नशा तस्करों के लिए यह बेहद आसान सफर रहा। चूंकि नशा तस्करों के पास ई-पास नहीं था। बगैर ई-पास वे राजस्थान का जिला हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, मेड़ता सिटी क्रॉस करके जोधपुर पहुंच गए। फिर वापिस आ गए। एसटीएफ यह देखकर हैरान है। हालांकि पुलिस मुख्य नशा तस्कर को पकडऩे के साथ-साथ चोर रास्तों का मेप भी तैयार करेगी।
लॉक डाऊन मे 1 किलो 800 ग्राम अफीम खरीदने के लिए जोधपुर जाना और फिर जोधपुर से वापिस आना गंभीर मामला है। कहीं रास्ते पर चैकिंग नहीं हुई? मेरे साथ एएसआइ बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही जलौरा सिंह, विजय कुमार, सिपाही विवेक कुमार थे। हम चौटाला बस अड्डा पर मौजूद थे, तभी मुखबरी मिली थी। पता चला है कि दोनों आरोपित 2-3 बार जोधपुर के कस्बा ओसिया से अफीम ला चुके हैं।
-एसआइ महेंद्र सिंह, एसटीएफ हिसार
अंतरराजीय सीमा क्रॉस की, राजस्थान के पांच जिलों से होते हुए चौटाला गांव में ले आए अफीम दूध
डबवाली(लहू की लौ)स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) हिसार ने गांव चौटाला में संगरिया रोड पर कार सवार दो युवकों को 1 किलो 800 ग्राम अफीम दूध समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान गांव चौटाला के कांकरिया वास निवासी रामचंद्र (35) तथा संगरिया के वार्ड नं. 23 निवासी वेदप्रकाश (30) के रुप में हुई है। दोनों जिला जोधपुर (राजस्थान) के कस्बा ओसिया से डेढ़ लाख रुपये में अफीम खरीदकर लाए थे। अफीम को आगे दोगुणी कीमत पर बेचना था। पुलिस के अनुसार नशा तस्कर 29 मई को चौटाला से जोधपुर के लिए रवाना हुए थे। शनिवार देर शाम को ओएसवीएन कॉन्वेंट स्कूल के सामने हरियाणा नंबर की इटियोस कार में सवार दोनों अफीम समेत पकड़े गए। एसटीएफ के एसआइ महेंद्र सिंह की शिकायत पर चौटाला पुलिस ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने नशा तस्करों को रविवार को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी विनय शर्मा की अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों का तीन दिवसीय पुलिस रिमांड जारी किया है।पूर्व सरपंच का बेटा है रामचंद्र, आइटीआइ में करता है नौकरी
नशा तस्करी में पकड़ा गया रामचंद्र चौटाला गांव के पूर्व सरपंच कृष्ण बिश्नोई का बेटा है। वह पिछले करीब 10 सालों से चौटाला आइटीआइ में डीसी रेट पर माली के पद पर कार्यरत है। पूर्व सरपंच के मुताबिक करीब चार साल पूर्व उसका बेटा 100 ग्राम अफीम समेत राजस्थान में पकड़ा गया था। उस मामले में वह बरी हो गया था। लेकिन एक साल से उसकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। उसके पास गाडिय़ां आती-जाती रहती थीं। करीब 8 माह पहले उसे टोका था कि वह गलत धंधा कर रहा है, तो उसने कहा था कि वह कुछ गलत नहीं कर रहा। रात 8.30 बजे उसे सूचना मिली थी कि रामचंद्र पकड़ा गया है। इधर दूसरा आरोपित वेदप्रकाश कार चालक है। उसके पिता राजस्थान में एक निजी बस चलाते हैं।
एसटीएफ हैरान-1900 किलोमीटर में किसी ने रोका तक नहीं
चौटाला से जोधपुर के कस्बा ओशिया की दूरी करीब 950 किलोमीटर है। मतलब आने-जाने पर 1900 किलोमीटर का सफर तय होता है। नशा तस्करों के लिए यह बेहद आसान सफर रहा। चूंकि नशा तस्करों के पास ई-पास नहीं था। बगैर ई-पास वे राजस्थान का जिला हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, मेड़ता सिटी क्रॉस करके जोधपुर पहुंच गए। फिर वापिस आ गए। एसटीएफ यह देखकर हैरान है। हालांकि पुलिस मुख्य नशा तस्कर को पकडऩे के साथ-साथ चोर रास्तों का मेप भी तैयार करेगी।
लॉक डाऊन मे 1 किलो 800 ग्राम अफीम खरीदने के लिए जोधपुर जाना और फिर जोधपुर से वापिस आना गंभीर मामला है। कहीं रास्ते पर चैकिंग नहीं हुई? मेरे साथ एएसआइ बलजीत सिंह, मुख्य सिपाही जलौरा सिंह, विजय कुमार, सिपाही विवेक कुमार थे। हम चौटाला बस अड्डा पर मौजूद थे, तभी मुखबरी मिली थी। पता चला है कि दोनों आरोपित 2-3 बार जोधपुर के कस्बा ओसिया से अफीम ला चुके हैं।
-एसआइ महेंद्र सिंह, एसटीएफ हिसार
वेयर हाऊस के गोदाम में भीग गया 42.30 करोड़ रुपये का अनाज
मंडी में गेहूं भीगने पर आढ़ती जिम्मेवार था, अब गोदाम में गेहूं भीगने पर जिम्मेवार कौन?
डबवाली(लहू की लौ)बारिश में मंडियों में पड़ा अनाज खूब भीगा था। प्रबंधों को लेकर खूब शोर मचा था। आढ़ती जिम्मेवार ठहराए गए थे, अब जब गोदामों में भंडारित है तो अनाज को जान बूझकर भिगौया जा रहा है। सवाल उठता है कि क्या अब संबंधित खरीद एजेंसी क्या खुद को जिम्मेवार ठहरा पाएगी?
हरियाणा राज्य भंडारण निगम (वेयर हाऊस) का चौटाला हाईवे पर गांव शेरगढ़ के समीप स्थित गोदाम याद ही होगा। यहां कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। आग कैसे लगी, यह तो अभी तक पता नहीं चला। लेकिन रविवार शाम को आई बरसात में अनाज को जरुर भिगौया गया। इसके लिए संबंधित एजेंसी जिम्मेवार है। बताया जाता है कि भाटी प्लींथ नाम के इस गोदाम में अनाज के करीब साढ़े पांच लाख बोरे भंडारित हैं। सीधे शब्दों में कहें तो 185 स्टैग लगे हुए हैं। प्रत्येक स्टैग में करीब 3000 बोरे हैं। खास बात यह है कि समें से महज 44 स्टैग ढके हुए थे। शेष 141 स्टैग को ढकने के लिए तिरपाल का बंदोबस्त जरुर था, लेकिन स्टैग ढके नहीं हुए थे। ऐसे में करीब 4.23 लाख बैग भीग गए। भीगे अनाज की कीमत 42.30 करो

ड़ रुपये है।
अलर्ट के बावजूद भीगा अनाज
कह सकते हैं कि अलर्ट के बावजूद करोड़ों रुपये का अनाज भीग गया। चूंकि हरियाणा कृषि विभाग की ओर से मौसम संबंधी अलर्ट जारी किया हुआ है। उसी अनुसार प्रदेश के सभी विभाग अलर्ट है, सिर्फ खरीद एजेंसियों को छोड़कर। सवाल उठता है कि क्या हरियाणा राज्य भंडारण निगम के अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेंगे या फिर संदिग्ध मामला मानकर फाइल बंद कर देंगे।
गोदाम में गेहूं भंडारित करने का कार्य समाप्त हो गया है। स्टॉक की गिनती की जा रही थी। चूंकि 31 मई हो गई है, उच्च अधिकारियों को कागज पूरे करके जानकारी देनी है। इस वजह से कुछ स्टैग को ढका नहीं जा सका। अचानक बारिश आ गई, इसलिए भीग गए। स्टैग को हवा तथा धूप लगाने के बाद ढक दिया जाएगा।
-मैनेजर इंद्राज गुप्ता,
हरियाणा राज्य भंडारण निगम डबवाली
मेरा पानी -मेरी विरासत, एक किलो चावल पैदा करने में 3 हजार लीटर पानी का दोहन-मुख्यमंत्री
फसल बोने के वक्त पहली किस्त 2 हजार बाद में 5 हजार रूपए
चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि किसान धान की फसल लगाने की बजाए भूजल संरक्षण के दृष्टि
ïगत मक्का, तिलहन इत्यादि फसलों को लगाकर आने वाली पीढिय़ों के लिए विरासत में जलयुक्त भूमि देने का मार्ग प्रशस्त करें। 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना हरियाणा सरकार द्वारा इसी संदर्भ में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम हंै, जिसमें आम किसान स्वेच्छा से धान को त्यागकर दूसरी फसलें लेने के साथ-साथ हरियाणा सरकार से 7000 रूपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि लेने का हकदार भी होगा।
मुख्यमंत्री ने कैथल मेें किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की ये सरकार राजनीतिक तौर पर न सोचकर इससे आगे की बात सोचती है ताकि आने वाले समय में प्राकृतिक वातावरण किसानों के लिए लम्बे समय तक बना रहे। उन्होंने कहा कि पानी का संकट गहरा है, कहीं पानी कम है तो कहीं ज्यादा है, कहीं सूखा है तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी रहती है। वातावरण के संतुलन व पेयजल के साथ सिंचाई हेतु भी पानी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि पानी का कुशल प्रबंधन ही आने वाली फसलों को पानी युक्त भूमि विरासत में दे पाए, इसके लिए कम पानी में फसलों को लेना सबसे बड़ी पहल है और इसके लिए फव्वारा, टपका सिंचाई की तरफ भी प्रदेश आगे बढ़ा है। उन्होंने बताया कि गुमथला गढू में शुरू की गई एक परियोजना से फव्वारा सिंचाई के माध्यम से जो धान पैदा हुआ है वह आम तौर पर लगाए जाने वाले धान से कम नहीं है। इस बात पर पिहोवा क्षेत्र से आए किसानों ने भी सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष जल ही जीवन योजना शुरू करने में कुछ बिलम्ब हुआ। इस वर्ष मेरा पानी मेरी विरासत योजना के संदर्भ में अपै्रल मास में ही इसे कार्य रूप देना प्रारम्भ कर दिया गया था ताकि किसान अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए सूखी जमीन छोडकऱ न जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से भूजल स्तर निरन्तर नीचे जा रहा है और किसान को हर वर्ष बोर में नई पाईप डालनी पड़ती है। इस प्रकार पिछले दस साल में पानी 100 फुट नीचे चला गया है। संकट और न गहराए इसलिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना के माध्यम से किसानों से अपील की गई है वे स्वेच्छा से जल बचाने की तरफ कदम बढ़ाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत चिन्हित आठ खंडो में जिनका भूजल स्तर 40 मीटर व उससे अधिक है, वहां के किसानों को पचास प्रतिशत वैकल्पिक फसलें लगाने की सलाह दी है । किसानो को मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां व फल की खेती धान के क्षेत्र में लगाने को कहा । दूसरी फसल लगाने के लिए किसानों को 7000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दो ऐकड़ से कम भूमि वाले किसान अपनी इच्छा से कोई भी फसल लगा सकते है । उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसल उगाने पर ड्रिप सिंचाई के अंतर्गत 85 प्रतिशत अनुदान राशि की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि धान की जगह मक्का, बाजरा, कपास व दाल उगाने पर फसल का बीमा सरकारी खर्च पर होगा और न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी भी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में किसान यदि चारे की बुआई करता है तो उसको प्रदेश सरकार खरीदेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले तीन साल में बाजरे व सरसों का एक-एक दाना खरीदा गया है। उन्होंने दोहराया कि मक्का लगाने वाले किसानों की शत-प्रतिशत खरीद सरकार करेगी।
पहली किस्त 2 हजार बाद में 5 हजार रूपए
मुख्यामंत्री ने कहा कि धान की जगह वैकल्पिक फसलें लगाने वालों को 7 हजार रूपए प्रति एकड़ मिलने के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल योजना का लाभ भी मिलेगा । उन्होंने कहा कि जो किसान सहमत हो, वह तुरन्त अपनी पंजीकरण करवा दें। फसल बोने के वक्त पहली किस्त के तौर पर 2 हजार रूपए तथा बाद में 5 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इन चिन्हित आठ खंडो के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डी.एस. आर. माध्यम से धान के विकल्प पर भी विचार किया जाएगा।
लॉकडाउन-4 खत्म, अनलोक-1 शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के चलते किसानों की फसल खरीदने के लिए वैकल्पिक खरीद केंद्र बनाए गए थे, ताकि किसी भी किसान को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस सीजन की किसानों की पेमैंट अगर बकाया है तो तुरंत संबंधित किसान को दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-4 खत्म हो गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अब अनलोक-1 जारी किया गया है। जो व्यक्ति दिशा-निर्देशों की अवहेलना करेगा, उसके लिए जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।
एक किलो चावल पैदा करने में 3 हजार लीटर पानी का दोहन होता है
मुख्यामंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य को लेकर भी योजनाएं बना रही है। आने वाली पीढ़ी के लिए प्रकृति की अनमोल देन, जल को बचाना बहुत जरूरी है, जो पानी आज हमारे पास है, उसका हमें उचित इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि पानी को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि एक किलो चावल पैदा करने में 3 हजार लीटर पानी का दोहन होता है, इसलिए हमें अपने व आने वाली पीढ़ी हेतू जल बचाने के लिए फसल विविधिकरण को अपनाना होगा, जिससे अनमोल पानी की बचत होगी। उन्होंने कहा कि एक अपील के माध्यम से किसानों का आह्वान किया गया है कि धान की बजाए अन्य फसल लगाकर पानी की बचत करें।
चंडीगढ़(लहू की लौ)हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि किसान धान की फसल लगाने की बजाए भूजल संरक्षण के दृष्टिïगत मक्का, तिलहन इत्यादि फसलों को लगाकर आने वाली पीढिय़ों के लिए विरासत में जलयुक्त भूमि देने का मार्ग प्रशस्त करें। 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना हरियाणा सरकार द्वारा इसी संदर्भ में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम हंै, जिसमें आम किसान स्वेच्छा से धान को त्यागकर दूसरी फसलें लेने के साथ-साथ हरियाणा सरकार से 7000 रूपए प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि लेने का हकदार भी होगा।
मुख्यमंत्री ने कैथल मेें किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की ये सरकार राजनीतिक तौर पर न सोचकर इससे आगे की बात सोचती है ताकि आने वाले समय में प्राकृतिक वातावरण किसानों के लिए लम्बे समय तक बना रहे। उन्होंने कहा कि पानी का संकट गहरा है, कहीं पानी कम है तो कहीं ज्यादा है, कहीं सूखा है तो कहीं बाढ़ की स्थिति बनी रहती है। वातावरण के संतुलन व पेयजल के साथ सिंचाई हेतु भी पानी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि पानी का कुशल प्रबंधन ही आने वाली फसलों को पानी युक्त भूमि विरासत में दे पाए, इसके लिए कम पानी में फसलों को लेना सबसे बड़ी पहल है और इसके लिए फव्वारा, टपका सिंचाई की तरफ भी प्रदेश आगे बढ़ा है। उन्होंने बताया कि गुमथला गढू में शुरू की गई एक परियोजना से फव्वारा सिंचाई के माध्यम से जो धान पैदा हुआ है वह आम तौर पर लगाए जाने वाले धान से कम नहीं है। इस बात पर पिहोवा क्षेत्र से आए किसानों ने भी सहमति व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष जल ही जीवन योजना शुरू करने में कुछ बिलम्ब हुआ। इस वर्ष मेरा पानी मेरी विरासत योजना के संदर्भ में अपै्रल मास में ही इसे कार्य रूप देना प्रारम्भ कर दिया गया था ताकि किसान अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए सूखी जमीन छोडकऱ न जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से भूजल स्तर निरन्तर नीचे जा रहा है और किसान को हर वर्ष बोर में नई पाईप डालनी पड़ती है। इस प्रकार पिछले दस साल में पानी 100 फुट नीचे चला गया है। संकट और न गहराए इसलिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना के माध्यम से किसानों से अपील की गई है वे स्वेच्छा से जल बचाने की तरफ कदम बढ़ाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत चिन्हित आठ खंडो में जिनका भूजल स्तर 40 मीटर व उससे अधिक है, वहां के किसानों को पचास प्रतिशत वैकल्पिक फसलें लगाने की सलाह दी है । किसानो को मक्का, कपास, बाजरा, दलहन, सब्जियां व फल की खेती धान के क्षेत्र में लगाने को कहा । दूसरी फसल लगाने के लिए किसानों को 7000 रूपए प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दो ऐकड़ से कम भूमि वाले किसान अपनी इच्छा से कोई भी फसल लगा सकते है । उन्होंने कहा कि वैकल्पिक फसल उगाने पर ड्रिप सिंचाई के अंतर्गत 85 प्रतिशत अनुदान राशि की भी व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि धान की जगह मक्का, बाजरा, कपास व दाल उगाने पर फसल का बीमा सरकारी खर्च पर होगा और न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर सरकारी खरीद की गारंटी भी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में किसान यदि चारे की बुआई करता है तो उसको प्रदेश सरकार खरीदेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले तीन साल में बाजरे व सरसों का एक-एक दाना खरीदा गया है। उन्होंने दोहराया कि मक्का लगाने वाले किसानों की शत-प्रतिशत खरीद सरकार करेगी।
पहली किस्त 2 हजार बाद में 5 हजार रूपए
मुख्यामंत्री ने कहा कि धान की जगह वैकल्पिक फसलें लगाने वालों को 7 हजार रूपए प्रति एकड़ मिलने के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल योजना का लाभ भी मिलेगा । उन्होंने कहा कि जो किसान सहमत हो, वह तुरन्त अपनी पंजीकरण करवा दें। फसल बोने के वक्त पहली किस्त के तौर पर 2 हजार रूपए तथा बाद में 5 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। इन चिन्हित आठ खंडो के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डी.एस. आर. माध्यम से धान के विकल्प पर भी विचार किया जाएगा।
लॉकडाउन-4 खत्म, अनलोक-1 शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के चलते किसानों की फसल खरीदने के लिए वैकल्पिक खरीद केंद्र बनाए गए थे, ताकि किसी भी किसान को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस सीजन की किसानों की पेमैंट अगर बकाया है तो तुरंत संबंधित किसान को दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन-4 खत्म हो गया है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अब अनलोक-1 जारी किया गया है। जो व्यक्ति दिशा-निर्देशों की अवहेलना करेगा, उसके लिए जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।
एक किलो चावल पैदा करने में 3 हजार लीटर पानी का दोहन होता है
मुख्यामंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य को लेकर भी योजनाएं बना रही है। आने वाली पीढ़ी के लिए प्रकृति की अनमोल देन, जल को बचाना बहुत जरूरी है, जो पानी आज हमारे पास है, उसका हमें उचित इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि पानी को बचाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली बहुत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि एक किलो चावल पैदा करने में 3 हजार लीटर पानी का दोहन होता है, इसलिए हमें अपने व आने वाली पीढ़ी हेतू जल बचाने के लिए फसल विविधिकरण को अपनाना होगा, जिससे अनमोल पानी की बचत होगी। उन्होंने कहा कि एक अपील के माध्यम से किसानों का आह्वान किया गया है कि धान की बजाए अन्य फसल लगाकर पानी की बचत करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)












