Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

20 जनवरी 2011

सरकारी सीमेंट खुर्दबुर्द करता गिरफ्तार

डबवाली। ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव कर्मशाना में निर्माणाधीन माईनर में प्रयुक्त होने वाली सरकारी सीमेंट खुर्दबुर्द करने मामले में डिडेक्टिव स्टाफ  पुलिस ने जांच करते हुए 180 कट्टे सीमेंट, ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर एक आरोपी नंदकिशोर पुत्र सोहनलाल निवासी पुरानी हाउङ्क्षसग बोर्ड कालोनी सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी ठेकेदार कृष्ण कुमार सहू निवासी कर्मशाना को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी देते हुए डिडेक्टिव स्टाफ के उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि उन्हे मुखबरी मिली कि ऐलनाबाद के कर्मशाना क्षेत्र में बन रहे माईनर के लिए प्रयुक्त होने वाली सीमेंट को डीलर जगदंबे ट्रेडर्स, नई अनाजमंडी स्थित दुकान न. 13 के संचालक नंदकिशोर व ठेकेदार कृष्ण सहू की मिलीभगत से खुर्दबुर्द किया जा रहा है। उक्त सीमेंट को शमशाबाद पट्टी में ले जाया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने शमशाबाद पट्टी में दबिश देकर टै्रक्टर ट्राली में लदे सीमेंट के 150 कट्टे बरामद कर लिए तथा आरोपी डीलर नंदकिशोर को भी काबू कर लिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गोदाम में रखे 30 और समेंट कट्टे भी पुलिस ने बरामद कर लिए है।
उन्होने बताया कि पुलिस पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि ठेकेदार 180 रूपए प्रति गट्टे के हिसाब से उसे बेचता था जबकि डीलर उसे आगे आम जनता को 220 रूपए में बेचता था। उन्होने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 420, 406, 34 के तहत अधिनियम दर्ज किया गया है।

बिना ढके मिट्टी से भरी ट्राली चलाई, तो खैर नहीं

डबवाली (लहू की लौ) शहर में मिट्टी ढोने का कार्य करने वाले बिना ढके टै्रक्टर-ट्रालियां चलाने वालों की अब खैर नहीं है, क्योंकि कोई भी मिट्टी से भरी टै्रक्टर-ट्राली यदि शहर में चलती पाई गई तो उन ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर चालकों व मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे सुनिश्चित करें कि पूरे जिले में कोई भी मिट्टी आदि से भरी टै्रक्टर-ट्राली बिना ढके न चल पाए। प्राय: देखने में आया है कि इस प्रकार के टै्रक्टर-ट्रालियोंंं चालक ज्यादा स्पीड से अपना वाहन चलाते है जिससे सड़कों पर मिट्टी गिरने के साथ-साथ उड़ती भी रहती है, जो सड़क पर चलने वाले आम व्यक्तियों के लिए कठिनाई का कारण बनती है। उन्होंने बताया कि इन टै्रक्टर-ट्रालियों से उडऩे वाली मिट्टी हवा में फैलती है जो विभिन्न बीमारियों का कारण भी बनती है। एक तो इससे पर्यावरण में वायु प्रदूषण होता है, दूसरी ओर विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने सभी टै्रक्टर-ट्राली के चालकों और मालिकों से अपील की है कि वे अपने मिट्टी से भरे वाहनों को तिरपाल आदि से ढक कर ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाए। इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न स्थानों पर अवैध रुप से चल रहे पिटर रेहड़ों पर भी रोक लगाने के लिए यातायात विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है। यदि कोई भी पीटर रेहड़ा जिला की किसी भी सड़क पर चलता पाया गया तो उसे भी जब्त कर पिटर रेहड़ा मालिक के खिलाफ कार्यवाही  की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि टै्रक्टर-ट्राली चालक जो मिट्टी या भूसा ढोने आदि का कार्य करते है वे अपने टै्रक्टर-ट्रालियों पर रिफलैक्टर आदि अवश्य लगवाए जिससे पीछे व आगे से क्रॉस करने वाले वाहनों को सुविधा होती है। यदि कोई वाहन चालक ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी और वाहन का चालान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में पडऩे वाले शहरों, कस्बों और नैशनल हाईवे, स्टेट हाईवे तथा अन्य मार्गो पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडऩे वाले गांवों में सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इन सभी गांव में जेबरा क्रॉसिंग, कैट आई तथा विभिन्न प्रकार के चेतावनी संबंधी बोर्ड लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों पर पडऩे वाले बर्म आदि को ठीक करवाया जाएगा तथा विभिन्न मार्गों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न इशारों को दर्शाते हुए बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

कार लुटेरों ने लूटा था पेट्रोल पंप

ऐलनाबाद। ऐलनाबाद पुलिस ने कार लूट मामले में एक और आरोपी को काबू कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए दोनो आरोपियों से पूछताछ कर जिला में एक अन्य पेंट्रोल पंप पर हुई लूट की गुत्थी को भी सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने पकड़े गए दूसरे आरोपी से एक पिस्तौल व 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि बीती 16 जनवरी को ऐलनाबाद कस्बे में हुई कार लूट मामले में बीते दिवस पुलिस ने एक और आरोपी दवेंद्र सिंह उर्फ बिंदू पुत्र लखबिंद्र सिंह निवासी वार्ड न. 5 ऐलनाबाद को काबू कर लिया है। आरोपी से एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस एक आरोपी अमरबहादुर सिंह निवासी भावदीन को पहले ही काबू किया हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर डिंग थाना क्षेत्र के गांव मोरीवाला स्थित बाबा रामदेव पेट्रो केयर सेंटर से बीती 6 दिसम्बर की रात्रि को लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। इस घटना में आरोपियों ने पेंट्रोल पंप के सेल्जमैन वेदप्रकाश निवासी सुल्तानपुरिया से पिस्तौल की नोक पर करीब 80 हजार रूपए की राशि लूट ली थी। आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम सोमदीप उर्फ सोनू व कुलदीप निवासी ढाणी द्योतड़ बतलाए है। पुलिस दोनो आरोपियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

बेवफाई ने ली मनप्रीत की जान

डबवाली (लहू की लौ) गांव लखुआना के पास अद्र्धनग्न अवस्था में माईनर से करीब एक माह पूर्व मिले युवती के शव की पहचान पटियाला की खालसा कलोनी निवासी मनप्रीत कौर पुत्री निर्मल सिंह महंत के रूप में हुई है।
23 दिसंबर 2010 को थाना सदर पुलिस को गांव लखुआना के पास गांव गोबिंदगढ़ के नजदीक डबवाली माईनर से एक युवती का शव मिला था। युवती ने कीमती बूट और कपड़े पहने हुए थे। लेकिन उसका छाती का भाग नंगा था। ब्रा गले में लटकी हुई थी। इस मामले की जांच थाना सदर के एसआई सीता राम के पास थी। पुलिस ने लड़की की पहचान ढूंढने के लिए हिसार और बठिंडा तक खाक छानी थी। लेकिन पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने हरियाणा और पंजाब के सभी कंट्रोल रूमों में इस शव की सूचना दी थी और साथ में फोटो भी भेजे थे।
फोटो के आधार पर सूचना पाकर पटियाला की खालसा कलोनी के निवासी शमेशर कौर, रूपिंद्र कौर, अच्छर सिंह आदि मंगलवार को थाना सदर डबवाली पहुंचे। उन्होंने लड़की के पहने कपड़ो, बूट और फोटो के आधार पर उसकी पहचान मनप्रीत कौर के रूप में की। पुलिस को शमशेर कौर ने बताया कि यह उसकी बेटी है। जो पटियाला के जगदेव सिंह संधू बीएड कॉलेज में बतौर बीएड छात्रा पढ़ती थी। उसने यह भी बताया कि उसकी बेटी का एक लड़के के साथ लव चलता था।
इस संबंध में मनप्रीत कौर के भाई अच्छर सिंह की शिकायत पर थाना सिविल लाईन पटियाला में उसकी बेटी को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप में दफा 306 आईपीसी के तहत एक केस भी दर्ज करवाया गया था। जोकि मनप्रीत कौर के मोबाइल पर अंतिम कॉल के संदेह पर दर्ज करवाया गया था। अच्छर सिंह ने अपनी शिकायत में पटियाला पुलिस को बताया था कि उसकी बहन मनप्रीत कौर का अमलोह (फतेहगढ़ साहिब) निवासी पलविंद्र सिंह के बेटे गुरविंद्र सिंह के साथ लव चल रहा था। लेकिन मनप्रीत को जब पता चला कि गुरविंद्र शादीशुदा है और गुरविंद्र ने उसका यौन शोषण करने के बाद उससे शादी करवाने से इंकार कर दिया, तो उसने आत्महत्या कर ली।
पटियाला पुलिस के अनुसार गुरविंद्र सिंह एलआईसी एजेंट है और उसे अच्छर सिंह की शिकायत पर मनप्रीत कौर को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस समय वह जेल में है।
एसआई सीता राम ने उपरोक्त पुष्टि करते हुए बताया कि फोटो और बूट के आधार पर उक्त शव की पहचान पटियाला की शमशेर कौर ने अपनी पुत्री मनप्रीत कौर के रूप में की।

19 जनवरी 2011

काऊंटर के नीचे से मिला नशा

डबवाली (लहू की लौ) जिला औषधि नियंत्रक ने मंगलवार को शहर में चौटाला रोड़ पर स्थित एक मेडिकल शॉप पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां बरामद की। शॉप बिना फार्मासिस्ट और बिना दुकान मालिक के चल रही थीं।
जिला औषधि नियंत्रक रजनीश धानीवाल ने बताया कि अर्जुन मेडिकल हाल पर छापामारी के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली छह प्रकार की दवाईयां बरामद हुई हैं। जिनमें एविल 10 एमएल के 24 इंजेक्शन, 253 पाऊच कैरिसोल कैप्सूल (प्रयोग किए हुए), यूनीपोलम .5 की 200 गोली, लोमोटिल 200 गोली, रेकोडेक्स 100 की सात बोतल तथा क्रोमेथाजिन के 43 इंजेक्शन बरामद हुए। ये सभी नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां हैं। बिना डॉक्टर की पर्ची से इन्हें बेचा नहीं जा सकता। लेकिन जब इस शॉप पर छापामारी की गई, तो शॉप पर बैठा सुखदेव नामक युवक बिना पर्ची के दवाईयों को बेच रहा था। जबकि शॉप का फार्मासिस्ट सोहन लाल जिन्दल तथा मालिक मक्खन शर्मा दोनों नदारद थे। औषधि नियंत्रक के अनुसार नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां दुकान मालिक द्वारा काऊंटर के नीचे छुपाकर रखी गई थी। नशे के कारोबार को बड़ी चालाकी से गति दी जा रही थी। मौका पर उपस्थित सुखदेव नामक युवक बरामद हुई दवाईयों का कोई सेल-परचेज का रिकॉर्ड नहीं दिखा सका। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल शॉप पर फ्रीज होना भी जरूरी है। कुछ दवाईयां 2 डिग्र्री से 8 डिग्री तापमान तक रखी जाती हैं। लेकिन उक्त शॉप पर फ्री भी नहीं मिला। रजनीश धानीवाल के अनुसार वे उपरोक्त मामले की जानकारी ड्रग कंट्रोलर हिसार एनके आहूजा को देंगे। ताकि मेडिकल शॉप की आड़ में चल रही इस नशे की दुकान पर पाबंदी लगाई जा सकें।
इधर इस संबंध में जब अर्जुन मेडिकल हाल पर मौजूद युवक सुखदेव से पूछा गया तो उसने बताया कि शॉप का मालिक मक्खन उसका भाई है। आज वह बाहर था। जिसके कारण मंगलवार को पहली दफा उसे दुकान पर बैठना पड़ा। दुकान में नशा होने की उसे जानकारी नहीं थी।

महिलाओं से आठ टीन नकली देसी घी बरामद

डबवाली (लहू की लौ) थाना शहर पुलिस ने नकली देसी घी के संदेह में दो महिलाओं को काबू करके उनसे तथाकथित नकली देसी घी के 8 टीन बरामद किये हैं।
पुलिस को मुखबरी मिली थी कि सब्जी मंडी के पास दो महिलाएं नकली देसी घी के टीन लिये हुए बैठी हैं और वह इस घी को बेचने के लिए ग्राहक की तालाश में हैं। मुखबरी पाकर मौका पर थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बलवन्त जस्सू अपने दल बल के साथ पहुंचे और मौका पर उन्होंने दो महिलाओं को 8 घी के टीन के साथ पाया। इसकी सूचना सरकारी अस्पताल के एसएमओ विनोद महिपाल को दी। उन्होंने जांच के लिए डॉ. एमके भादू को मौका पर भेजा।
थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर बलवन्त जस्सू ने बताया कि मौका पर पहुंचे डॉ. एमके भादू ने घी की प्राथमिक जांच के बाद बताया कि घी में मिलावट है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। चिकित्सक ने मौका पर घी के नमूने लिये और जांच के लिए प्रयोगशाला चण्डीगढ़ में भेज दिये। इसकी सूचना प्योर फूड इंस्पेक्टर को देते हुए घी के 8 टीनों को कब्जे में लेकर सील कर दिया गया।
8 टीन घी कुल वजन एक क्विंटल 20 किलोग्राम के साथ हिरासत में ली गई महिलाओं ने अपनी पहचान जसवीर कौर (50) पत्नी गुरदास सिंह, चरणजीत कौर (45) पुत्र कल्लू उर्फ काका निवासीगण फल्लड़ (बठिंडा) के रूप में करवाई है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ धारा 272/273 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह राजस्थान बीकानेर से 1500 रूपये प्रति टीन के हिसाब से इस घी को खरीद कर लाई हैं और उन्होंने इस घी को पंजाब में ले जाकर बेचना था।

18 जनवरी 2011

रणजीत से होंगे बड़े खुलासे

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा पुलिस ने पंजाब से पिस्तौल की नोक पर लूटी गई वरना कार की गुत्थी को सुलझाते हुए एक युवक को कार सहित गिरफ्तार करके सोमवार को डबवाली की अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया है।  पुलिस को उम्मीद है कि जिला सिरसा में घटित दो लूट की वारदातें भी गिरफ्तार किये गये आरोपी से सुलझ सकती हैं।
सीआईए डबवाली को मुखबरी मिली थी कि लूट की एक कार को पंजाब से एक व्यक्ति बेचने के लिए बाया डबवाली सिरसा ले जा रहा है। इसी मुखबरी के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की वरना कार को राऊंडअप कर लिया और कार चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। गहन पूछताछ के बाद युवक ने अपनी पहचान नवदीप सिंह उर्फ बिट्टू (28) पुत्र जसवन्त सिंह निवासी बबानिया थाना गिदड़बाहा के रूप में करवाते हुए बताया कि यह गाड़ी उसके दोस्त रणजीत सिंह ने बेचने के लिए दी है।
डबवाली सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक हवा सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में डबवाली के बठिंडा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पंजाब की तरफ से आई इस वरना कार को काबू किया गया तो गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह गाड़ी पंजाब के कोटकपूरा क्षेत्र में की गई लूटपाट के दौरान छीनी बताई और यह भी बताया कि उसके साथी रणजीत सिंह निवासी सलैचां थाना शाहकोट ने बेचने के लिए दी थी। रविवार को वह अपने बबानिया गांव से सिरसा के लिए चला था। आरोपी को सोमवार को एसडीजेएम महावीर सिंह की अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड ले लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान औढां थाना क्षेत्र में 5 जनवरी की रात को बठिंडा के एलोपैथिक दवा एजेंट जतिन कीनरा की आई20 गाड़ी की लूट तथा डबवाली थाना के अन्तर्गत 17 दिसम्बर की सुबह एसआर पम्प मित्तल पेट्रो सर्विस शेरगढ़ के करिंदे से 70 हजार रूपये की नकदी लूटने की वारदातें भी सुलझ सकती हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी से बरामद की गई वरना कार की सूचना कोटकपूरा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने आरोपी के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं।
औढां और डबवाली थानों के अन्तर्गत लूटपाट की वारदाताओं को सुलझाने के लिए जिला पुलिस कप्तान सतेन्द्र गुप्ता ने छह टीमों का गठन किया हुआ है। जिसमें सीआईए सिरसा के इंस्पेक्टर किशोरी लाल, सीआईए डबवाली के उपनिरीक्षक हवासिंह, थाना शहर डबवाली के इंस्पेक्टर बलवन्त जस्सू, थाना सदर प्रभारी उपनिरीक्षक रतन सिंह, थाना औढां के इंस्पेक्टर हीरा सिंह, थाना कालांवाली के उपनिरीक्षक विक्रम नेहरा पर आधारित टीमें शामिल हैं।
पिस्तौल की नोक पर लूटी थी नकदी व वरना
9 जनवरी शाम 7 बजे थाना सदर कोटकपूरा के अन्तर्गत आने वाले गांव बरझराका के पास मुक्तसर के शराब ठेकेदार गौरव कुमार की कार को अज्ञात युवकों ने हथियारों के बल पर उस समय लूट लिया था जब कार चालक जगजीत सिंह निवासी मुक्तसर ठेके के करिंदों जगदीश, सोनू, बलविन्द्र के साथ कोटईसेखां के ठेका से साढ़े चार लाख रूपये की नकदी लेकर आ रहे थे।  थाना सदर पुलिस कोटकपूरा ने कार चालक के ब्यान पर साढ़े चार लाख रूपये की नकदी और कार लूटने व हवाई फायर करने के आरोप में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच का काम एसआई रूप चन्द को सौंप दिया था।

खाद के भरे ट्रकों का मामला उलझा : पुलिस ने नहीं किया सूचित

डबवाली (लहू की लौ) गांव जोगेवाला में गत रात किसानों द्वारा कालाबाजारी के आरोप में घेरे गए यूरिया खाद के भरे ट्रक को पुलिस के सुपुर्द करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध पैक्स सदस्य ने मामले की जांच करवाए जाने की मांग करते हुए इस मामले को उपमण्डलाधीश डबवाली के समक्ष उठाया है।
11 जनवरी 2011 को करीब 10 बजे दो ट्रक गांव जोगेवाला स्थित को-ऑपरेटिव सोसाईटी में आकर रूके थे। दोनों ट्रकों में यूरिया खाद के 600 बैग भरे हुए थे। खाद के ट्रकों की सूचना पाकर सोसाईटी के सेल्जमैन बिकर सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। इसकी भनक पाकर सोसाईटी के सदस्य जग्गा सिंह किसानों के साथ मौका पर पहुंच गए थे। इस दौरान एक ट्रक मौका से फरार हो गया था। जबकि एक ट्रक को किसानों ने काबू करके थाना शहर पुलिस के इंस्पेक्टर बलवंत जस्सू को सौंप दिया था। लेकिन 12 जनवरी की सुबह पुलिस ने इस ट्रक को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि ट्रक गलती से गांव जोगेवाला में पहुंच गया था। जबकि ये डबवाली की फर्म हंसराज हमेश कुमार का था।
उपमण्डलाधीश डबवाली को सोमवार को जगजीत सिंह उर्फ जग्गा सिंह पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव जोगेवाला ने एक शिकायत पत्र देकर कहा है कि यूरिया खाद की कालाबाजारी की जांच की जाए। पत्र में शिकायतकर्ता ने लिखा है कि गांव में 11-1-2011 की रात्रि को करीब 7 बजे दो ट्राले यूरिया खाद के 600 थैले उनकी समिति के गोदाम में आए। सभी लोग इक्ट्ठे हो गए। समिति कर्मचारी को खाद उतरवाने के लिए फोन पर बुलाया गया। जब समिति कर्मचारी ने ट्रक ड्राईवरों से आकर खाद की बिल्टी देखने-दिखाने के लिए कहा, तो खाद की बिल्टी प्राईवेट फर्म सुरेन्द्र कुमार अमरनाथ व भोला राम अमरनाथ बिल्टी नं. 2620, 2621 था।
शिकायतकर्ता ने शिकायत में यह भी लिखा है कि उसी समय बिल्टी नं. व नाम उसने नोट कर लिया और ट्रक रोकने के लिए कहा। एक ड्राईवर ट्रक लेकर भाग गया। एक को किसानों ने रोककर थाना शहर डबवाली के इंचार्ज के हवाले कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार जिस फर्म के नाम यह बिल्टी थी, उसके पास खाद बेचने का लाईसेंस/ऑथोरिटी नहीं है। पैक्स सदस्य ने आरोप लगाया कि ये यूरिया खाद के छह सौ थैले पंजाब में ब्लैक में बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार थाना शहर के इंचार्ज ने दूसरे दिन सुबह बिना किसी जांच के दोनों ट्रक छोड़ दिए। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वे शहर डबवाली थाना में गए, खाद ट्रक के बारे में पूछताछ की, तो पता चला कि उक्त दोनों ट्रकों का रातों-रात गलत बिल्टी बनाकर मामला रफा-दफा कर दिया गया है। उपरोक्त घटना के संबंध में कृषि विभाग ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि उन्हें जगजीत सिंह उर्फ जग्गा सिंह की उपरोक्त शिकायत मिली है। उन्होंने जांच के लिए इस शिकायत को उपमण्डल कृषि अधिकारी डबवाली के पास भेज दिया है।
उपमण्डल कृषि अधिकारी डॉ. बिजेन्द्र पाल ने बताया कि उपमण्डलाधीश से उन्हें जांच के लिए आदेश मिल गए हैं। लेकिन उन्होंने कृषि विभाग का इसमें किसी प्रकार का दोष होने से इंकार करते हुए कहा कि उनके पास इससे पूर्व इस संबंध में कोई शिकायत ही नहीं आई, जबकि पुलिस 12 जनवरी को 11 बजे उनके कार्यालय में बिल्टी लेकर आई थी और पुलिस ने बिल्टी पर लिखी फर्म हंसराज हमेश कुमार के लाईसंसी और रजिस्टर्ड होने संबंधी पूछा था। जिस पर उन्होंने इस फर्म के लाईसंसी होने की बात कही थी और पुलिस तुरंत वहां से चली गई थी। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि जब पुलिस ने माल को पकड़ा था, तो इसकी सूचना उसी समय उन्हें दी जानी चाहिए थी। लेकिन पुलिस ने इस संबंध में उन्हें सूचित नहीं किया। वे उपमण्डलाधीश के आदेश पर मामले की जांच करेंगे। अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संत की पुण्यातिथि पर समागम आयोजित

कालांवाली (नरेश सिंगला) गांव तिलोकेवाला में सोमवार को गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब में आज सचखंड वासी संत बाबा मोहन ङ्क्षसह मतवाला की 19वीं पुण्यतिथि पर 151 अखंड पाठ व विशाल संत गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में अनेक श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब व संत जी के पवित्र तप स्थान पर माथा टेका और संत समागम में आए हुए संतों-महात्माओं के प्रवचन सुने। इस कार्यक्रम के आयोजक व गद्दीनशीन संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह ने आए हुए श्रद्धालुओं को धन्यवाद किया। इस स्थान पर उन्होंने अपनी पवित्र वाणी से सांसारिक प्राणियों को सतगुरु का संदेश दिया तथा सच्चे संत के रुप में वे हमेशा पूजा योग्य हैं। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अवतार ङ्क्षसह मक्कड़ प्रधान एसजीपीसी ने कहा कि हमें संत बाबा मतवाला के जीवन से प्रेरणा लेकर नशा मुक्त व सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के अंदर भी एकत्रित हुए पैंसों को गुरुद्वारों के विकास और उनके प्रचार तथा मुख्य रूप से शिक्षण संस्थाओं पर खर्च कर रही है। गलत प्रचार करने वाले व्यक्ति गुरुघर के सेवक नहीं हो सकते।
श्री अकाल तख्त से पहुंचे ज्ञानी गुरबचन ङ्क्षसह ने कहा कि सिख धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए हम सभी सिखों को और आगे आना चाहिए। इस संबंध में प्रवक्ता मनोज ङ्क्षसह ने बताया कि इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदानियों द्वारा 84 यूनिट रक्त दिया गया। इस समागम में शुभ दीवान सजाए गए, जिसमें इलाके के संत महापुरुष और ज्ञानी रागी व ढाडी जत्थों ने गुरुओं की वाणी का गुणगान किया। इस मौके पर बलङ्क्षवद्र ङ्क्षसह भूंदड़ राज्य सभा सदस्य कालांवाली विधायक चरणजीत ङ्क्षसह रोड़ी, ज्ञानी गुरबचन ङ्क्षसह जत्थेदार श्रीअकाल तख्त साहिब, ज्ञानी बलवंत ङ्क्षसह नंदगढ़ साहिब, संत बाबा अवतार ङ्क्षसह धूड़कोट वाले, संत बाबा मीठा ङ्क्षसह मतुआना साहिब, संत बाबा मान सिंह पेहवा, संत बाबा बूटा ङ्क्षसह गुरथड़ी, संत बाबा सुखचैन ङ्क्षसह धर्मपुरा वाले, संत बाबा प्रीतम ङ्क्षसह मलड़ी, कुलदीप ङ्क्षसह गदराना, हरदम ङ्क्षसह लक्कड़ांवाली, जगतार ङ्क्षसह तारी, जंटा ङ्क्षसह पटवारी, बलकरण ङ्क्षसह तारुआना, गुरर्दशन ङ्क्षसह औलख सहित अनेक लोग व श्रद्धालु उपस्थित थे।

स्मार्ट कार्ड के बदले पेंशन धारकों से पैसे ऐंठने का मामला : ठेकेदार ने मांगी माफी

डबवाली (लहू की लौ) स्मार्ट कार्ड के बदले पेंशन धारक बुजुर्गों से पैसे लेने का पर्दाफाश होने के बाद ठेकेदार कंपनी के लोग बचाव की मुद्रा में आ गए हैं। बुजुर्गों से ऐंठे गए पैसे वापिस लौटाने का भरोसा दिलाकर तथा पार्षदों से माफी मांगकर अपना पिंड छुड़वाने का प्रयास में जुट गए हैं।
फिनो कंपनी के जिला सिरसा में तैनात पाला राम नेहरा सोमवार को डबवाली पहुंचे। उन्होंने वार्ड नं. 2 की पार्षद सरला गुप्ता, वार्ड नं. 3 के पार्षद सुभाष चन्द्र मित्तल को अपना स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि स्मार्ट कार्ड के बदले पैसे लेने का आदेश कंपनी ने किसी को जारी नहीं किया है। बल्कि ऑपरेटर मनप्रीत और गुड्डू ने गलती से पैसे इक्ट्ठे किए हैं। सरकार की ओर से पेंशन धारकों को स्मार्ट कार्ड नि:शुल्क वितरित किए जाने हैं।
जिन पेंशन धारकों से स्मार्ट कार्ड के बदले पैसे लिए गए हैं, उन्हें जल्द वापिस लौटा दिए जाएंगे। साथ ही ऑपरेटरों को भी आईंदा से गलती न करने की चेतावनी दी गई है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की ओर से एक्सीज बैंक और फिनो कंपनी के जरिए पेंशन धारकों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। रविवार को शहर के कम्युनिटी हाल में ठेकेदार कंपनी के करिंदों द्वारा स्मार्ट कार्ड के बदले पैसे वसूलने का मामला सामने आया था।

पन्नीवाला मोरिकां में तनाव

डबवाली (लहू की लौ) गांव पन्नीवाला मोरिका में चोरी और मुंह काला करने के मामले को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और सोमवार को दोनों पक्षों को नायब तहसीलदार ने अपने कार्यालय में सुना।
गांव के खेत मजदूर मक्खन सिंह (30) पुत्र जग्गा सिंह, जगसीर ङ्क्षसह (40) पुत्र मजनूं सिंह ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने उन पर खेत से कपास के टिंडे चोरी का इल्जाम लगाते हुए मुंह काला किया जबकि उनका कोई कसूर नहीं था।
इधर गांव के सरपंच जगदीप सिंह ने कहा कि 8 जनवरी को किसान बीरबल के खेत से जगसीर सिंह और मक्खन सिंह ने कपास के टिंडे चोरी कर लिये थे और उसने मौका पर दोनों को पकड़ लिया था। यह मामला पंचायत के पास पहुंचा तो उसने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर गांव में ही मामला निपटा दिया। इस मामले को लेकर संबंधित और आरोपी पक्ष में मामूली कहासुनी तो हुई है लेकिन मुंह काला करने की बात सरासर झूठी है। चोरी की शिकायत थाना में भी की गई थी। गांव की पंचायत को नायब तहसीलदार हरि ओम बिश्नोई ने मामले को जानने के लिए आज बुलाया था।
नायब तहसीलदार हरि ओम बिश्नोई ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के लिए दोनों तरफ से कमेटियां गठित की गई हैं। अभी मामले की जांच चल रही है।
थाना सदर प्रभारी एसआई रतन सिंह ने बताया कि उनके पास नरमा चोरी की शिकायत आई थी। लेकिन मुंह काला किये जाने संबंधी कोई शिकायत नहीं आई है। इस मौके पर मामले को सुलझाने के लिए गोरा सिंह मैम्बर, रामा सिंह, थाना सिंह, मीता सिंह, सुक्खी, पालो मैम्बर, महिन्द्र सिंह नम्बरदार, हरभजन सिंह नम्बरदार, लखबीर सिंह पूर्व सरपंच, मलकीत ङ्क्षसह जत्थेदार, शिवराज सिंह मसीतां, सुरजीत सिंह सरपंच देसूजोधा, जग सिंह सरपंच फूल्लो, रामजी सरपंच लखुआना, दलबीर सिंह सरपंच हैबुआना, नरेन्द्र ङ्क्षसंह बराड़, सुखदेव ङ्क्षसह नम्बरदार सांवतखेड़ा, हरजिन्द्र कौर सरपंच गिदडख़ेड़ा, गुरदीप कौर सरपंच रामपुरा बिश्नोइयां, शिवराज सिंह मसीतां प्रधान सरपंच यूनियन, मेजर सिंह नम्बरदार देसूजोधा, हरदेव सिंह पंच, जगजीत सिंह पंच, जगसीर सिंह पूर्व पंच, नगेन्द्र ङ्क्षसह पूर्व पंच, दर्शन सिंह पूर्व पंच, जोगिन्द्र सिंह पंच उपस्थित हुए।

समाज को बर्बाद कर रही है कांग्रेस-चौटाला

चंडीगढ़। इनेलो ने कांग्रेस सरकार पर जानबूझकर महंगाई बढ़ाने व कालाबाजारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल की बढ़ाई हुई कीमतों को तुरन्त वापिस लिए जाने की मांग की है। इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा निरंतर लिए जा रहे जनविरोधी फैसलों से यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि कांगे्रस पूंजीपतियों के हितों की रक्षा करने वाली और गरीब व किसान वर्ग को तबाह करने वाली पार्टी है और लगातार ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिसका फायदा पूंजीपति वर्ग को हो और किसान व गरीब आदमी पूरी तरह से तबाह हो जाए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल के दामों में की गई यह बढ़ौतरी न सिर्फ गरीब व आम आदमी को पूरी तरह से तबाह कर देगी बल्कि इससे महंगाई को बढ़ावा मिलेगा और देश पूरी तरह बर्बाद होने के कगार पर पहुंच जाएगा।
चौटाला ने कहा कि यूपीए सरकार ने पिछले साल 25 जून को पेट्रोल की कीमतें तय करने का अधिकार तेल कंपनियों को दिया था और उसके बाद 26 जून से लेकर 15 जनवरी तक अब तक करीब 14 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़ाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ते ही भारी खमियाजा भुगतना पड़ता है और सभी प्रकार की चीजों के दामों में एकाएक बढ़ौतरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों के दौरान पेट्रोल के दामों में सात बार बढ़ौतरी की जा चुकी है और अब तो हर महीने पेट्रोल के दाम में ढाई से तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ौतरी करने का सिलसिला ही शुरू हो गया है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि जहां अन्य देशों में किसानों को डीजल पर भारी सब्सिडी दी जाती है वहीं दूसरी तरफ भारत में न सिर्फ पेट्रोल और डीजल पर सौ फीसदी से ज्यादा विभिन्न मदों के तहत टैक्स व शुल्क वसूले जाते हैं बल्कि आए दिन कीमतों में बढ़ौतरी करके किसान सहित समाज के हर वर्ग को बर्बाद किया जा रहा है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि पेट्रोल के दामों से सरकारी नियंत्रण हटाकर दाम तय करने का अधिकार निजी कम्पनियों को सौंप दिए जाने का कांग्रेस सरकार का फैसला पूरी तरह से जनविरोधी व पूंजीपति व्यवस्था को बढ़ावा देने के प्रयासों की ही देन है। उन्होंने कहा कि पहले पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाते हैं और फिर पेट्रोल की आड़ में डीजल व रसोई गैस के दामों में भी बढ़ौतरी कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में डीजल के दाम भी पांच बार बढ़ाए जा चुके हैं और अब छठी बार बढ़ाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी उस समय भी देश में पेट्रोल के दाम 45 रुपए लीटर के आसपास थे। उसके बाद जब कच्चे दामों की कीमतें घटकर 45 डॉलर प्रति बैरल के आसपास आ गई तो उस समय आम उपभोक्ता को इन घटी हुई दरों का पूरा लाभ देने के लिए कीमतों में इसी अनुपात से कटौती नहीं की गई। दूसरी तरफ अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें जब 85 से 90 डॉलर प्रति बैरल के आसपास हैं तो पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर 60 से 65 रुपए प्रति लीटर तक कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आज 28 रुपए प्रति लीटर वाले उत्पाद को विभिन्न प्रकार के टैक्स व शुल्क लगाकर 60 से 65 रुपए प्रति लीटर तक बेचा जा रहा है।
चौटाला ने कहा कि कांग्रेस को आम आदमी दुख-दर्द व तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं है और बड़े-बड़े औद्योगिक घरानों व भू-माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए ही कांग्रेस सरकारों द्वारा नीतियां तय की जाती हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है और प्याज व टमाटर 60 रुपए किलो और लहसुन 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। आए दिन चीनी, दाल व सब्जियों के दामों में बढ़ौतरी हो रही है और केंद्र की यूपीए सरकार व प्रदेश की हुड्डा सरकार लोगों को बहकाने के लिए कोरी बयानबाजी करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जो सरकार लोगों को महंगाई से राहत नहीं प्रदान कर सकती उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक व लोकतांत्रिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोगों के धैर्य की परीक्षा लेने का काम न करे अन्यथा जब लोगों का धैर्य जवाब दे जाएगा तो देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों को जनता उखाड़ फैंकने का काम करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हुड्डा सरकार दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगी हुई है और प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज है। उन्होंने कहा कि हत्या, बलात्कार, अपहरण, फिरौती व डकैती की घटनाओं में आए दिन इजाफा हो रहा है और प्रदेश में हर कोई अपने आपको पूरी तरह से असुरक्षित मान रहा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में जल्दी ही कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार न किया गया तो यह पूरी तरह से बेकाबू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज हुड्डा सरकार में मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री, कांग्रेसी सांसद व विधायक प्रॉपर्टी डीलिंग के धंधे में लगे हुए हैं और प्रदेश की कीमती जमीनें कौडिय़ों के भाव भू-माफिया व बड़े औद्योगिक घरानों को सौंपकर प्रदेश के किसान को पूरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कभी सेज के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है तो कभी भूमि अधिग्रहण व रिलीज के नाम पर अरबों रुपए के घोटाले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज अफसरशाही पूरी तरह से बेलगाम हो गई है और किसी भी सरकारी दफ्तर में कोई भी सामान्य काम बिना पैसे के नहीं हो रहा। उन्होंने सरकार पर नौकरियां नीलाम करने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि दलबदल व खरीदोफरोख्त के बलबूते सत्ता में आई हुड्डा सरकार चंद दिनों की मेहमान है और जल्द ही इसका पतन तय है।

नाबालिगा से बलात्कार

सिरसा। हनुमानगढ़ जिला के अंतर्गत गांव जंडवाला निवासी एक नाबालिगा से गांव फतहपुरिया में सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।  फिलहाल बड़ागढ़ा पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर हनुमानगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भागसर (पंजाब) निवासी कालूराम अपनी रिश्तेदार हनुमानगढ़ के अंतर्गत गांव जंडवाला के अंतर्गत पटवारी राम की 16 वर्षीय पुत्री सोनू को विगत 13 तारीख को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी पहले किशोरी को पंजाब ले गया। विगत दो दिन पूर्व वह किशोरी को अपने रिश्तेदार फौजीराम व हाकमराम निवासी फतहपुरिया के पास ले आया।
बताया जाता है कि दो दिन तक उक्त तीनों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सूत्रों के मुताबिक गत दिवस किशोरी के परिजनों को पता चला कि कालूराम उसे फतहपुरिया ले गया है। गत सायं परिजन फतहपुरिया पहुंचे और पीडि़ता को बड़ागुढ़ा पुलिस थाना ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने किशोरी को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार सामान्य अस्पताल के चिकित्सकों ने किशोरी राजस्थान से सम्बंधित होने के कारण चिकित्सीय जांच करने से मना कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मना किए जाने से क्षुब्ध परिजनों ने सामान्य अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। तदोपरांत बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी देवेंद्र नैन ने किशोरी को बाल विवाह निषेध एवं सरंक्षण अधिकारी साधना मित्तल के समक्ष पेश किया और बयान दर्ज करवाए।
थाना प्रभारी नैन ने बताया कि पीडि़ता के बयानों के आधार पर उक्त तीनों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामला राजस्थान से सम्बंधित होने के कारण हनुमानगढ़ पुलिस को सूचित कर दिया गया है। तीनों ही आरोपी भाट समुदाय से सम्बंधित हैं।

हाथ में आया लुटेरा

सिरसा। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने बीती रात कस्बे में हुई कार लूट की घटना की गुत्थी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया है जबकि दो की पहचान कर उनके छुपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने लूटी गई कार व वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।
यह जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर ङ्क्षसह ने बताया  कि रविवार रात्रि को ऐलनाबाद-डबवाली रोड़ पर स्थित लढा पेंट्रोल पंप के संचालक हरीप्रसाद लढा अपनी सफेद रंग की कार एचआर 44 डी-0711 पर सवार होकर वार्ड न. 10 में स्थित अपने आवास पर पहुंचे ही थे। दो नकाबपोश युवक पिस्तौल की नोक पर उनकी कार को छीनकर मौके से भाग निकले।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार लूट वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया तथा क्षेत्र की नाकेबंदी कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के गांव कुत्ताबढ व रत्ताखेड़ा के बीच पुलिस पार्टी ने लूटी गई कार व वारदात में प्रयुक्त कार सहित एक आरोपी को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरबहादूर सिंह पुत्र बलकार ङ्क्षसह निवासी भावनदीन जिला सिरसा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दो युवक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले, जिनकी पहचान देवेंद्र सिंह पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी वार्ड न. 5 ऐलनाबाद व सोमदीप उर्फ सोनी पुत्र परमजीत ङ्क्षसह निवासी ढाणी द्योतड के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि इस संबंध में हरीप्रसाद पुत्र महावीर प्रसाद निवासी वार्ड न. 10 की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 392, 34 तथा शस्त्र अधिनियम के तहत ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।
सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी
जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने लूट की इस गुत्थी को त्वरित कार्रवाई कर सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों की पीठ थपथपाते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। उन्होने बताया कि लूट की इस गुत्थी को अतिशीघ्र सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों को नकद राशि व प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

17 जनवरी 2011

स्मार्ट कार्ड के बदले पेंशन धारकों से ऐंठे जा रहे पैसे

संवाददाता डीडी गोयल

(93567-22045)

डबवाली। प्रदेश सरकार की ओर से पेंशन धारकों को फ्री में दिए जाने वाले स्मार्ट कार्ड के बदले पैसे वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
हरियाणा सरकार ने पेंशन घोटालों को रोकने के लिए पेंशन धारकों के नि:शुल्क स्मार्ट कार्ड बनाने की योजना शुरू की थी। राज्य में स्मार्ट कार्ड बनाने का ठेका सरकार ने एक्सीज बैंक को दिया। योजना के अंतर्गत पिछले दिनों जिला सिरसा में भी पेंशन धारकों के स्मार्ट कार्ड बनने शुरू हुए। तैयार हुए कार्डों को पेंशन धारकों को बांटने के लिए एक्सीज बैंक ने जिला में अपना कार्य शुरू कर रखा है। इसी के तहत रविवार को शहर के कम्युनिटी हाल में वार्ड नं. ३ के पेंशन धारकों को स्मार्ट कार्ड बांटे जाने का कार्यक्रम था। स्मार्ट कार्ड बांटने के लिए उक्त बैंक की ओर से आए दो युवकों ने पेंशन धारकों से कार्ड के बदले बीस-बीस रूपए लेने शुरू कर दिए। सूचना पाकर यह संवाददाता भी मौका पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।
वार्ड नं. ३ का बशिंदा बनकर गए इस संवाददाता ने स्मार्ट कार्ड वितरित कर रहे ऑपरेटर मनप्रीत और गुड्डू से स्मार्ट कार्ड योजना के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। ऑपरेटरों ने बताया कि जिला के अन्य स्थानों की भांति डबवाली शहर में भी एक्सीज बैंक की ओर से पेंशन धारकों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। डबवाली के पेंशन धारकों को स्मार्ट कार्ड बांटने के लिए उनकी डयूटी लगी है। करीब आधा दर्जन वार्डों के पेंशन धारकों को उन्होंने कार्ड वितरित भी कर दिए हैं। प्रत्येक कार्ड के बदले पेंशन धारक से २०-२० रूपए लिए जा रहे हैं। शनिवार को वार्ड नं. २ में भी पेंशन धारकों से २०-२० रूपए लिए गए हैं। स्मार्ट कार्डों के वितरण से प्राप्त हुई राशि को वे सिरसा में एक्सीज बैंक की ओर से इस योजना के प्रभारी के पास जमा करवा देते हैं। पूरा रंग जमने के बाद संवाददाता ने जब सरकार की इस योजना से ऑपरेटर को परिचित करवाया और नजायज तरीके से वसूले जा रहे २०-२० रूपए का मुद्दा उठाया, तो ऑपरेटर हक्के-बक्के रह गए। ऑपरेटर मनप्रीत और गुड्डू ने बताया कि वे योजना के जिला प्रभारी के आदेश पर ही ऐसा कर रहे हैं।
मौका पर उपस्थित वार्ड नं. ३ के पार्षद सुभाष मित्तल ने बताया कि एक्सीज बैंक की ओर से आए दो ऑपरेटरों द्वारा स्मार्ट कार्ड के बदले पेंशन धारकों से पैसे वसूले जा रहे थे। उन्होंने योजना की जानकारी सिरसा स्थित एडीसी ऑफिस से जुटाई। उन्हें बताया गया है कि योजना के तहत स्मार्ट कार्ड के बदले कोई पैसा नहीं लिया जाता। इस मामले से उन्होंने उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल को अवगत करवाया है।
इस संदर्भ में जब उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले के संबंध में उन्हें मौखिक तौर पर शिकायत मिली है। स्मार्ट कार्ड के बदले पेंशन धारकों से पैसे एकत्रित कर रहे एक्सीज बैंक के ऑपरेटरों को पैसे लेने संबंधी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों को पेश करने के लिए कहा है। मामले की जांच की जाएगी। सरकारी नियमों के विपरीत कार्य करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
इधर एक्सीज बैंक की ओर से जिला सिरसा में योजना का कार्य देख रहे पाला राम ने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार स्मार्ट कार्ड के बदले पेंशन धारकों से पैसे लिए जाने का प्रावधान नहीं है। ऑपरेटरों ने गलती से स्मार्ट कार्ड के बदले पैसे इक्ट्ठे किए हैं। पेंशन धारकों से इक्ट्ठे किए गए पैसे सोमवार को वापिस कर दिए जाएंगे।

दो युवकों को उम्र कैद

सिरसा। हत्या कर शव खुर्द-बुर्द करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने दो युवकों को दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषियों को 10-10 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड की अदायगी न करने पर उन्हें चार-चार माह अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
मामले के अनुसार मिठड़ी निवासी सुखदेव सिंह का अलीकां निवासी बलजिंद्र उर्फ बिंद्र पुत्र सीता सिंह व तरसेम उर्फ सेमी पुत्र गुलजार सिंह निवासी मत्तड़ ने 10 सितम्बर 2008 को अपहरण कर लिया था। दोनों ने मिलकर सुखदेव की हत्या कर दी। हत्या कर आरोपियों ने शव खुर्द-बुर्द करने की नीयत से एक माईनर में फैंक दिया। करीब 5 माह तक सुखदेव सिंह का कुछ पता नहीं चला। आखिरकार सुखदेव सिंह की पत्नी सुखजीत कौर ने थाना डबवाली में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस को दी शिकायत में सुखजीत कौर ने आरोप लगाया था कि उक्त दोनों ने रंजिशन उसके पति की हत्या की। पैसों के पीछे हत्या उक्त दोनों ने घटना को अंजाम दिया। शिकायत के अनुसार 7 सितम्बर 2008 को उक्त लोगों ने उसके पति से 5 हजार रुपये उधर मांगे थे। सुखदेव सिंह ने राशि देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर उक्त दोनों उसके पति से रंजिश रखने लगे। शिकायत में बताया गया था कि बलजिंद्र व तरसेम ने 10 सितम्बर को उसके पति का ट्रैक्टर भी छीन लिया था। तदोपरांत उक्त दोनों ने सुखदेव की हत्या कर तथ्य छुपाने के लिए ट्रैक्टर सिरसा की जेजे कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी में छोड़ कर फरार हो गए थे। सुखजीत कौर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों को 22 मार्च 2009 को धरदबोचा। पुलिस रिमांड के दौरान उक्त दोनों ने सुखदेव की हत्या किया जाना कबूल कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रॉड व अन्य सामान्य बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिंता की धारा 364, 302, 201, 404 व 34 के तहत अभियोग दर्ज कर चालान न्यायालय में पेश किया। दो वर्ष तक चली कार्रवाई के उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. शिव शर्मा की अदालत ने उक्त दोनों को हत्या का दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई।

सैंकड़ों पेड़ों का कत्ल!

डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा के सबसे स्वच्छ गांव कालूआना में इन दिनों पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है। स्टेडियम और स्कूल की बिल्डिंग खड़ी करने के लिए करीब पंद्रह एकड़ में लगे करीब तेरस सौ पेड़ काटे जा चुके हैं। गांव के कुछ लोगों ने पेड़ों की कटाई रूकवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई है।
ग्रामीण प्रितपाल नम्बरदार, लेखराय नम्बरदार, पंच सुरेश कुमार, विनोद कुमार, प्रहलाद सिंह, जगतपाल, वेदप्रकाश, सतपाल, विकास भादू, संदीप भादू, चेतराम वर्मा, जगदीश, भगड़ावत, सतनारायण, रणवीर गोदारा, सहदेव भादू, इन्द्रपाल, सहदेव जाखड़ व छोटू भादू का कहना है कि गांव के सरपंच जगदेव सहारण द्वारा देवीलाल पार्क व अनाज मंडी में हरियाली खण्ड के तहत रोपित हरे-भरे पेड़ कटवाए जा रहे हैं। इन पेड़ों के लिए हरियाणा सरकार ने हरियाली खण्ड के तहत करोड़ों रूपए की अनुदान राशि खर्च की थी। उन्होंने बताया कि सरपंच पेड़ों को कटवाकर वहां पर स्कूल बनवाना चाहता है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उनको स्कूल बनाने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वहां पर हरियाणा सरकार के करोड़ों रूपए खर्च हुए है, अगर स्कूल बनवाना ही है तो पंचायत के पास और भी बहुत जगह खाली पड़ी है, वहां पर स्कूल बनवाया जा सकता है। उन्होंने पेड़ों की अवैध रूप से कटाई के मामले को ग्राम सभा की बैठक में भी उठाया था। लेकिन इसमें भी उनकी सुनवाई नहीं हुई।
इस बारे में गांव के सरपंच जगदेव सहारण का कहना है कि गांव में चौ. देवीलाल के नाम का कोई भी पार्क नहीं है और ना ही वहां पर उद्घाटन का पत्थर अंकित है। न ही इस पार्क का नाम कागजों में चौ. देवीलाल के नाम पर है। वे चौ. देवीलाल का दिल से आदर करते हैं। देवीलाल किसानों के हितैषी थे। उनके दिल में चौ. देवीलाल के प्रति सम्मान है। उन्होंने बताया कि दस एकड़ भूमि पर मॉडल स्कूल बनाया जाना है। मार्च 2010 में मॉडल स्कूल बनाने के लिए ग्राम सभा की आम बैठक में फैसला लिया गया था और इसी फैसले में इस जमीन का चयन किया गया था। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि पंद्रह-सोलह एकड़ भूमि पर 1248 वृक्ष लगे थे। जोकि पुराने थे। उन्हें जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी सिरसा के आदेशानुसार व नियमानुसार नीलामी करवाकर काटा गया है। उनके अनुसार वे साल 2005 में सरपंच बने थे। तभी से वृक्षारोपण में सहयोग कर रहे हैं। 25 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण किया गया है और वहां पर जितने वृक्ष लगाए गए हैं, वो सारे के सारे अच्छी अवस्था में खड़े हैं। गांव में ही वृक्षों की नर्सरी तैयार करके एक लाख वृक्ष लगवाएं गए हैं। कोई गली और स्कूल व खाली स्थान वृक्षारोपण से वंचित नहीं रखा गया है। जिसे पार्क की बात की जा रही है, उस पार्क में कभी भी घास नहीं लगाई गई थी। बल्कि कंटीली झाडिय़ां थी।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर सभी ग्रामवासी इस बात पर सहमत हों कि यहां स्कूल बनाया जा रहा है, वहां स्कूल नहीं बनना चाहिए, वे अब भी निर्णय को गांव की सहमति से बदलने के लिए तैयार हैं। उनके अनुसार वास्तव में एक प्रतिशत लोग पार्टीबाजी के चलते इसमें अड़चन डाल रहे हैं। लेकिन उनका प्रयास गांव वासियों के सहयोग से अड़चन डालने वालों को मनाने का रहेगा और उनकी जो गलत फहमी है, उसे निकाल दिया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्क स्थल को इसलिए चुना गया, ताकि विद्यालय का गेट कालूआना की ओर निकल सके तथा बच्चों को स्कूल में आने-जाने में कोई बाधा न आए। अगर इस जमीन को स्कूल के लिए न लिया होता, तो इसका गेट बस स्टैण्ड से होकर गुजरता और ऐसे में लड़कियों को विशेष तौर पर स्कूल आने-जाने में असुविधा रहती।
सरपंच ने यह भी कहा कि उपायुक्त सिरसा ने गांव में दो एकड़ भूमि पर पार्क बनाने की अनुमति दे दी है और इस पार्क पर दस लाख रूपए तक खर्च करने का भी अनुमति प्रदान की है। जिसका निर्माण शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

15 जनवरी 2011

गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी घटना के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर चौकसी

डबवाली (लहू की लौ) राष्ट्रीय त्यौहारों के निकट मिलने वाली आतंकवादी संगठनों की धमकियों के मद्देनजर गणतंत्र दिवस के चलते प्रदेश के सभी रेलवे पुलिस थानों तथा चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों पर गश्त बढ़ाने के आदेश भी दे दिए गए हैं।
ये शब्द एआईजी ट्रेफिक तथा एसपी रेलवे अम्बाला केंट डॉ. राजश्री ने जीआरपी पुलिस चौकी डबवाली का वार्षिक निरीक्षण करने के बाद इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आतंकवाद तथा असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए स्वेट टीम भी तैयार की गई है। जिन्हें जरूरत पडऩे पर संबंधित रेलवे स्टेशनों पर भेजा जाता है। उनके अनुसार अम्बाला, दिल्ली तथा चण्डीगढ़ रेलवे ट्रेक पर होने के कारण अति संवेदनशील माना जाता है।
एसपी राज श्री के अनुसार मिर्चपुर कांड के मद्देनजर जींद तथा हिसार में सुरक्षा प्रबंध अधिक कड़े किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार से इसके लिए दो कंपनियों की मांग की गई है। लेकिन इनमें से एक कंपनी उन्हें दी जा चुकी है। जिसे जींद में नियुक्त किया गया है। जबकि हिसार के लिए दूसरी कंपनी जल्द मिलने की उम्मीद है। कंपनियों के लिए दो डीएसपी भी मांगे गए हैं।
एक सवाल के जवाब में एसपी ने कहा कि हरियाणा में किसी भी रेलवे ट्रेक पर किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही तोडफ़ोड़ करने वालों और गाडिय़ों को रोकने वालों को बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी मांगों के लिए प्रजातांत्रिक ढंग से शांतिपूर्वक आंदोलन करना चाहिए। इसके लिए उन्हें डीसी या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी मांग को रखना चाहिए। लेकिन गाडिय़ों को रोकना और रेलवे ट्रेक को उखाडऩा उचित नहीं है। इससे जो लोग दूर जाने वाले होते हैं या फिर बीमार होते हैं या फिर किसी साक्षात्कार आदि के लिए गाडिय़ों पर उन्हें जाना होता है, उन्हें अनावश्यक रूप से देरी व दु:ख होता है। उनके अनुसार किसी प्रकार का अमानवीय कृत्य प्रजातंत्र में उचित नहीं है।
एसपी राज श्री ने इस बात को स्वीकार किया कि हरियाणा के रेलवे स्टेशनों के नजदीक जर्जर हालत में बनी जीआरपी पुलिस चौकियों का आधुनिकरण किया जाएगा और जीआरपी को भी आधुनिक हथियारों से लैस करने की योजना है। उनके अनुसार रेलवे स्टेशनों पर अत्याधिक सतर्कता बरतने के लिए रेलवे वार्डन को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उनके अनुसार इस समय प्रदेश के विभिन्न जीआरपी थानों व चौकियों में 600 कर्मचारियों की कमी है। कमी को पूरा करने के लिए सरकार से अनुरोध किया गया है और इस समस्या को डीआईजी की बैठक में उठाया भी गया है। उनके अनुसार जीआरपी को 229 महिला कर्मचारी मिलने की संभावना है, जिनकी भर्ती हाल ही में फरीदाबाद में की गई है।
इस अवसर पर जीआरपी थाना सिरसा के प्रभारी एसआई बलदेव राज शर्मा, डबवाली जीआरपी चौकी के प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार, इकबाल सिंह, ऐलनाबाद के प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।

मारपीट कर बाईक छीना

डबवाली (लहू की लौ) लोहड़ी पर्व मनाकर घर वापिस लौट रहे एक बैल्डिंग मिस्त्री का बाईक गुरूवार रात को अज्ञात लोगों ने छीन लिया और उसकी जेब में रखी पांच हजार रूपए की नकदी छीन ली।
गांव लखुआना निवासी राकेश (27) पुत्र जीवन राम ने बताया कि वह दो माह पूर्व ही डबवाली के सिरसा रोड़ पर स्थित बब्बू मिस्त्री के पास काम करने लगा है। वह दुकान से गुरूवार रात को लोहड़ी पर्व मनाकर बाईक से अपने गांव वापिस लौट रहा था। वह चौटाला रोड़ पर स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो वहां पर पहले से खड़े तीन युवकों में से एक ने लिफ्ट लेने के लिए इशारा किया। इशारा पाकर उसने बाईक धीमा कर लिया। युवकों के पास पहुंचते ही एक युवक ने उसके माथे पर डंडा मारा और वह वहीं गिर गया। उससे जमकर मारपीट की। जेब में रखी पांच हजार रूपए की नकदी निकाल ली और बाईक लेकर फरार हो गए। शिकायतकर्ता के अनुसार एक राहगीर साईकिल चालक ने उसे उठाया और वह जैसे-तैसे गांव शेरगढ़ के शराब ठेका पर पहुंचा। ठेका के करिंदों ने उसे घर पहुंचाया। शुक्रवार को उसने इसकी सूचना थाना शहर पुलिस डबवाली को दी।
थाना शहर पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर बलवंत जस्सू ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच जारी है।

ट्रक ने स्कूटर सवार कुचले, दो की मौत

डबवाली (लहू की लौ) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 10 पर स्थित गांव मिठड़ी के पास एक अज्ञात ट्रक स्कूटर सवार तीन युवकों को कुचलकर फरार हो गया। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मकर संक्रांति के अवसर पर गांव चोरमार में स्थित गुरूद्वारा में मात्था टेकने और स्नान के लिए डबवाली से तीन युवक एक वेसपा स्कूटर पर शुक्रवार सुबह रवाना हुए थे। यह स्कूटर जैसे ही गांव मिठड़ी के नजदीक पहुंचा तो डबवाली से सिरसा की ओर जा रहे तेजगति ट्रक ने स्कूटर को कुचल दिया। जिससे इस पर सवार तीन युवक घायल हो गए। इसी दौरान चोरमार से मात्था टेककर अपने परिवार के साथ कार पर वापिस लौट रहे गांव मांगेआना के पूर्व सरपंच जलौर सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी गाड़ी को घटना स्थल पर रोका तथा डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के सहयोग से दो युवकों को डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।
पूर्व सरपंच जलौर सिंह ने बताया कि ये तीन युवक थे। जो सड़क पर पड़े तड़प रहे थे। इनमें से एक युवक की मौका पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दो युवकों को उन्होंने डबवाली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जिसमें से एक युवक ने अस्पताल आकर दम तोड़ दिया।
बठिंडा रोड़ की गली नं. 1 के निवासी बलजिन्द्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह ने बताया कि उसका भाई परमिंद्र सिंह (23) अपने मित्र दारा सिंह (18) पुत्र चंद सिंह, डिप्टी (19) पुत्र शेर सिंह निवासी डबवाली के साथ आज सुबह ही गांव चोरमार के गुरूद्वारा में मात्था टेकने के लिए गया था। उसका भाई परमिंद्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए बठिंडा लेजाया गया है। मृतकों की पहचान दारा सिंह, डिप्टी के रूप में हुई है।