18 जनवरी 2011

संत की पुण्यातिथि पर समागम आयोजित

कालांवाली (नरेश सिंगला) गांव तिलोकेवाला में सोमवार को गुरुद्वारा निर्मलसर साहिब में आज सचखंड वासी संत बाबा मोहन ङ्क्षसह मतवाला की 19वीं पुण्यतिथि पर 151 अखंड पाठ व विशाल संत गुरमत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में अनेक श्रद्धालुओं ने दरबार साहिब व संत जी के पवित्र तप स्थान पर माथा टेका और संत समागम में आए हुए संतों-महात्माओं के प्रवचन सुने। इस कार्यक्रम के आयोजक व गद्दीनशीन संत बाबा गुरमीत ङ्क्षसह ने आए हुए श्रद्धालुओं को धन्यवाद किया। इस स्थान पर उन्होंने अपनी पवित्र वाणी से सांसारिक प्राणियों को सतगुरु का संदेश दिया तथा सच्चे संत के रुप में वे हमेशा पूजा योग्य हैं। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अवतार ङ्क्षसह मक्कड़ प्रधान एसजीपीसी ने कहा कि हमें संत बाबा मतवाला के जीवन से प्रेरणा लेकर नशा मुक्त व सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी हरियाणा के अंदर भी एकत्रित हुए पैंसों को गुरुद्वारों के विकास और उनके प्रचार तथा मुख्य रूप से शिक्षण संस्थाओं पर खर्च कर रही है। गलत प्रचार करने वाले व्यक्ति गुरुघर के सेवक नहीं हो सकते।
श्री अकाल तख्त से पहुंचे ज्ञानी गुरबचन ङ्क्षसह ने कहा कि सिख धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए हम सभी सिखों को और आगे आना चाहिए। इस संबंध में प्रवक्ता मनोज ङ्क्षसह ने बताया कि इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रक्तदानियों द्वारा 84 यूनिट रक्त दिया गया। इस समागम में शुभ दीवान सजाए गए, जिसमें इलाके के संत महापुरुष और ज्ञानी रागी व ढाडी जत्थों ने गुरुओं की वाणी का गुणगान किया। इस मौके पर बलङ्क्षवद्र ङ्क्षसह भूंदड़ राज्य सभा सदस्य कालांवाली विधायक चरणजीत ङ्क्षसह रोड़ी, ज्ञानी गुरबचन ङ्क्षसह जत्थेदार श्रीअकाल तख्त साहिब, ज्ञानी बलवंत ङ्क्षसह नंदगढ़ साहिब, संत बाबा अवतार ङ्क्षसह धूड़कोट वाले, संत बाबा मीठा ङ्क्षसह मतुआना साहिब, संत बाबा मान सिंह पेहवा, संत बाबा बूटा ङ्क्षसह गुरथड़ी, संत बाबा सुखचैन ङ्क्षसह धर्मपुरा वाले, संत बाबा प्रीतम ङ्क्षसह मलड़ी, कुलदीप ङ्क्षसह गदराना, हरदम ङ्क्षसह लक्कड़ांवाली, जगतार ङ्क्षसह तारी, जंटा ङ्क्षसह पटवारी, बलकरण ङ्क्षसह तारुआना, गुरर्दशन ङ्क्षसह औलख सहित अनेक लोग व श्रद्धालु उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: