Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

30 मई 2020

9 लाख रुपये की हुई डकैती की घटना के दो अन्य आरोपी काबू

छः लाख रूपये की राशि व एक बोलेरो गाड़ी बरामद                                        
घटना के पांचों आरोपी हुए काबू लूटी गई 9 लाख रुपये गई समूची राशि बरामद

सिरसा (लहू की लौ) बीती 28 मई को पंजाब के मानसा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई डकैती की घटना के दो अन्य आरोपियों को भी काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सीआ
ईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने पकड़े गए आरोपियों से लूटी गई राशि में से बाकी छः लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी बरामद कर ली गई हैं । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नछतर सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी नागोकी व शम्मी उर्फ समनदीप पुत्र बग्गर सिंह निवासी घुकांवाली के रुप में हुई है । गौरतलब है कि बीती 28 मई को अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि तीन आरोपियों को पहले ही काबू कर उनके कब्जा से 3 लाख रूपये की राशि, एक बोलेरो गाड़ी व वारदात में प्रयुक्त दो कापे बरामद किए थे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा ।

डिंग मण्डी में महिला से हुई 99,500 रूपये की छिना-झपटी की वारदात सुलझी ।

घटना के दो आरोपी गिरफ्तार,  छिनी गई राशि में से 67 हजार रुपये की राशि बरामद 

सिरसा(लहू की लौ)बीते दिवस डिंग मण्डी निवासी एक महिला से डिंग मण्डी में हुई 99,500 रुपये की छिना-झपटी की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व डिंग थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटों में सुल
झाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर छिनी गई राशी में से 67 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व डिंग थाना की पुलिस टीमों का गठन किया गया था । पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के दो आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकेश पुत्र चिरंजीलाल व विक्रम पुत्र महेंद्र निवासियान पीली मंदौरी के रुप में हुई है । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के एक अन्य आरोपी की भी पहचान कर ली गई है । जिसको काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं । डीएसपी दिनेश यादव व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिवस डिंग मंडी निवासी लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल पीएनबी बैंक डिंग मंडी से 99,500 रुपये  निकलवा कर पैदल जा रही थी कि अचानक पीछे से एक युवक आया और महिला के हाथ से पैसौं से भरा बैग छीन लिया और इतने में दो अन्य मोटरसाइकिल सवार युवक आए और युवक को मोटरसाइकिल पर बिठाकर मौके से फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में लिछमा देवी पत्नी मोहनलाल निवासी डिंग मंडी की शिकायत पर डिंग थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान दोनों युवकों से उनके एक अन्य साथी का पता ठिकाना मालूम कर आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा और छिनी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी ।

तीन महिलाओं समेत पांच लोग राजस्थान नहर में कूदे, युवक का शव मिला

मृतक डबवाली के गुलाटी नर्सिंग होम में कार्यरत था, अन्य शवों को ढूंढने में लगे हैं गोताखोर
डबवाली(लहू की लौ)स्कूटी समेत राजस्थान कैनाल में कूदने वाले युवक-युवती में से पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। शुक्रवार को जंडवाला बिश्नोइयां रकबा से गोताखोरों ने शव बरामद किया। मृतक की पहचान गांव चट्ठा निवासी सोहन सिंह (27) के रुप में हुई है। जोकि गुलाटी नर्सिंग होम पर कार्यरत था। 27 मई को शाम करीब 6.15 बजे चिकित्सक की स्कूटी ले गया था। उसके बाद वापिस नहीं लौटा था। उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। पुलिस ने अस्पताल संचालक मनमीत सिंह गुलाटी की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। बाद में स्कूटी का क्षतिग्रस्त पार्ट राजस्थान नहर किनारे मिलने के बाद उसकी तालाश शुरु कर दी गई थी। सूचना थी कि जब उसने स्कूटी समेत नहर में छलांग लगाई तो एक लड़की स्कूटी पर सवार थी। ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन वे डूब गए थे। सोहन सिंह करीब सात-आठ साल से अस्पताल में कार्यरत था। उसके दो माह की बेटी है। इस मामले में शहर थाना पुलिस ने मृतक के बड़े भाई तरसेम सिंह के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है। उपमंडल नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके वारिसों को सौंप दिया गया। शहर थाना
प्रभारी सत्यवान के मुताबिक लड़की के बारे में कोई इतलाह नहीं मिली है। लड़के के परिजनों का कहना है कि मौत पानी में डूबने से हुई है। स्कूटी राजस्थान कैनाल पुल के पास बरामद हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शी बोले-लड़की का शव मिला था, लाल रंग की टी शर्ट पहनी हुई है
बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह गोताखोरों को लड़की का शव बरामद हुआ था। उसके लाल रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। गोताखोरों ने शव नहर की दीवार पर रख दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़की के शव को सफेद कपड़े में लपेटकर रखा गया था। उसका कोई वारिस मौजूद न होने या उसकी पहचान न होने के कारण किसी ने कार्रवाई नहीं की। इधर पुलिस शव मिलने से इंकार कर रही है। शहर थाना पुलिस प्रभारी का कहना है कि लड़की के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हमें नहर से लड़के का शव मिला है। जिस इलाके में लड़की का शव मिलेगा, संबंधित पुलिस ही कार्रवाई करेगी।

दूसरा मामला :
लिव इन में रह रहे महिला-पुरुष नहर में कूदे
प्रतीत होता है कि राजस्थान नहर डेथ पॉइंट बन गई है। स्कूटी सवार लड़का-लड़की के नहर में कूदने की स्याही सूखी नहीं थी कि एक पुरुष तथा स्त्री के नहर में कूदने का मामला सामने आ गया। मामला बृहस्पतिवार शाम का बताया जाता है। नहर में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान डबवाली के जवाहर नगर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति के रुप में हुई है। जबकि महिला गांव डबवाली में विवाहिता थी। बताया जाता है कि दोनों लिव इन में गांव डूमवाली (बठिंडा) में रह रहे थे। बाइक पर गांव सुकेराखेड़ा के निकट राजस्थान नहर की पटरी पर पहुंचे थे। काफी देर तक वहीं घूमते रहे, फिर बैठ गए। बाद में सामान, चप्पल, बैग आदि बाइक पर रखकर नहर में कूद गए। चौटाला पुलिस दोनों की तालाश कर रही है। दोनों के बच्चे हैं।

तीसरा मामला :
घर से गायब महिला के नहर में कूदने का संदेह
इधर गांव जंडवाला बिश्नोइयां से विवाहित महिला घर से गायब हो गई है। बताया जाता है कि पति के साथ अनबन होने के कारण वह घर से निकली है। घर से निकलने से पहले उसने अपनी बहन को फोन कर सूचना दी कि उसका पति उसे पीटता है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में वह नहर की ओर जाती नजर आ रही है। नहर पर कार्य कर रहे लोगों ने भी पुष्टि की है कि महिला नहर की पटरी पर जा रही थी। ऐसे में उसके नहर में कूदने का संदेह है। बताया जाता है कि महिला मूल रुप से हनुमानगढ़ जंक्शन की रहने वाली है। कुछ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी दूसरी बहन भी उसी घर में विवाहित है। बहन मायके में गई हुई थी।

कार पर मोबिल फेंक पैसों से भरा बैग उठा ले गए शातिर

डबवाली(लहू की लौ)शुक्रवार सुबह चौटाला हाईवे पर खड़ी कार से हजारों रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। वारदात को दो शातिर चोरों ने अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दोनों बाइक पर सवार थे। शहर थाना पुलिस ने डबवाली के वार्ड नं. 12 निवासी राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह कालांवाली में इंवर्टर-बैटरी का कार्य करता है। उसने किसी व्यक्ति को 20 हजार रुपये का भुगतान करना था। ईजी-डे के सामने भुगतान करने के लिए अपने मित्र संजीव के साथ रुका हुआ था। उसने शेष 85 हजार रुपये से भरा बैग कार की पिछली सीट पर रख दिया। इसी दौरान बाइक सवार युवक आया, उसने कहा कि गाड़ी का मोबिल लीकेज हो रहा है। वे बॉर्नेट उठाकर देखने लगे तो बाइक सवार का साथी पिछली सीट से बैग उठा ले गया। बाइक पर सवार साथी के साथ बैठकर फरार हो गया। वारदात सुबह करीब 10.12 से 10.22 के बीच हुई। बताया जाता है कि जो लड़का बैग उठाकर ले गया है, उसने ही मोबिल फेंका था। युवक ने अपना मुंह ढांप रखा था। राजकुमार के अनुसार उसके बैग में 1 लाख 05 हजार रुपये थे। उसने 20 हजार रुपये निकाल लिए थे। उसे संदेह है कि उसी दौरान बदमाशों को पता चल गया, तभी वारदात को अंजाम दिया।

इधर जनस्वास्थ्य कर्मी की कमीज उठा ले गए
चौटाला हाईवे पर दूसरी वारदात ईजी-डे से कुछ ही दूरी पर स्थित कॉलोनी रोड मोड पर हुई। जनस्वास्थ्य विभाग का कर्मी भोला सकताखेड़ा वॉल लीकेज ठीक कर रहा था। उसने अपनी कमीज बाइक पर रखी हुई थी। वह लीकेज ठीक करके बाहर निकला तो कमीज गायब थी। पर्स में करीब 9 हजार रुपये की नकदी तथा जरुरी कागजात थे। इस संबंध भोला ने शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

डबवाली निवासी राजकुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि चोरी हुए बैग में 85 हजार रुपये की नकदी थी। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
-एसएचओ सत्यवान, शहर थाना डबवाली

स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

डबवाली(लहू की लौ)गांव गंगा निवासी स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत लाल सिंह की पत्नी सुखदेव कौर (76) का शुक्रवार दोपहर 12.15 पर निधन हो गया। वे शूगर तथा लीवर की बीमारी से पीडि़त थी। पिछले तीन माह से उनकी तबियत ज्यादा
खराब थी। कुछ दिन तक बठिंडा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन रही। बताया जाता है कि चिकित्सकों ने हालात नाजुक बताते हुए जवाब दे दिया था। परिवार को सेवा करने के लिए कह दिया था। ऐसे में परिवार उसे वापिस घर ले आया था। राजकीय सम्मान के साथ गांव के रामबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर गोरीवाला उपतहसील के नायब तहसीलदार रामनिवास ने चादर चढ़ाकर सम्मान किया। सदर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह मोर, पटवारी अमी लाल तथा नंबरदार जग्गा सिंह, सरपंच पवन शर्मा मौजूद थे। सुखदेव कौर के पौत्र गगनदीप ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। बता दें, लाल सिंह आजाद हिंद फौज में रैंक सिपाही थे। वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़े थे।

अरोड़वंश समाज के संस्थापक महाराजा अरुट जी की जयंती आज


अरोड़वंश सभा ने समाज के लोगों को दिया है घरों में ही जयंती मनाने का संदेश
डबवाली (लहू की लौ) अरोड़वंश सभा द्वारा आज शनिवार, 30 मई को अरोड़वंश समाज के संस्थापक वीर महारा
जा अरूट जी की जयंती पर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते लगी पाबंदियों के कारण किसी समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सभा के अतिरिक्त महासचिव विजय सेठी ने बताया कि अरोड़ा बिरादरी के लोग व अन्य शहरवासी अपने परिवार के साथ घर पर ही यह उत्सव मनाएं। घरों पर ही महाराजा अरूट जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। सोशल मीडिय़ा पर भी महाराजा अरुट के चित्र सहित एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजकर सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करें। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जनहित के चलते लिया गया है और सभा की और से सभी को यह संदेश भी दिया गया है कि कोरोना से बचाव के लिए घर से निकलते समय मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें व अन्य हिदायतों का भी पालन करें। 

फ्लोर मिल में चोरी

डबवाली(लहू की लौ)मंडी किलियांवाली स्थित मै. कृष्ण फ्लोर मिल (मधु आटे वाले) में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि वारदात रात 12.15 बजे अंजाम दिया गया। मिल मालिक मुकेश बांसल ने बताया कि चोरों ने कार्यालय में घुसकर डीवीआर उखाड़ा। काऊंटर की चाबी नहीं मिली तो उसे तोड़कर एक हजार रुपये निकाल लिए। बाद में चोरों ने साथ पड़े एक अन्य गल्ले में से 3500 रुपये निकाल लिए। सूचना पाकर किलियांवाली चौकी इंचार्ज गुरपाल सिंह ने मौका का मुआयना किया।

संदिग्ध परिस्थितियों में प्रवासी मजदूर की मौत, तीसरी मंजिल

शहर थाना से सटी मिठाई की दुकान पर छह माह से कार्यरत था उत्तर प्रदेश निवासी मजदूर

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली में मिठाई की दुकान पर कार्यरत उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी तहसील मंझनपुर के गांव सैदनपुर निवासी जितेंद्र (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दुकान की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में मिला। मृतक करीब छह माह पहले डबवाली आया था। इससे पहले दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन इलाके में रहता था।
चौटाला हाईवे पर शहर थाना से सटी दुकान आशीर्वाद स्वीट्स पर मृतक का भाई मान सिंह मुख्य हलवाई के तौर पर करीब 12 वर्षों से कार्यरत है। उसने जितेंद्र को सहायक के तौर पर रख लिया था। दोनों भाईयों के लिए अलावा दुकान पर बिहार के जिला कटिहार निवासी छोटू कार्यरत है। तीनों दुकान की दूसरी तथा तीसरी मंजिल पर ही सोते थे। रात को तीसरी मंजिल पर दो चारपाई पर जितेंद्र तथा छोटू सोए हुए थे। जबकि मान सिंह दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था। बताया जाता है कि रात 2 बजे छोटू ने जितेंद्र को छत पर टहलते हुए देखकर, उसे सोने के लिए कहा था। शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे भाई को उठाने के लिए मान सिंह ऊपर आया तो वह चारपाई पर नहीं मिला। एक कमरे के भीतर गया तो उसने भाई के गले में रस्सी देखी। जिस पर दो गांठे लगी हुई थी। उसकी नाक तथा कान से खून बह रहा था। उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उसने दुकान मालिक को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए उपमंडल नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

फांसी खाने से जान गई
चिकित्सक प्रकृति तथा उनके सहयोगी अर्चित ने पोस्टमार्टम किया है। सामने आया है कि फांसी खाने से जान गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया है।
-एमके भादू, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डबवाली


मृतक के भाई मान सिंह के बयान पर धारा 174 सीआरपीसी के तहत इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। उसका कहना है कि जितेंद्र दो-तीन दिन से परेशान चला आ रहा था। इसी परेशानी में उसने जान दे दी। कमरे में लगी खूंटी पर रस्सी डालकर उसने फंदा बनाया था। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके वारिसों को सौंप दिया गया है।
-एसएचओ सत्यवान, शहर थाना डबवाली

25 ग्राम हेरोइन समेत काबू

डबवाली(लहू की लौ)सीआइए डबवाली के एएसआइ जागर सिंह ने सिरसा हाइवे पर कालांवाली टी पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान कार चालक भूपिंद्र अरोड़ा निवासी गली नं. 25, अजीत रोड, बठिंडा तथा उसके साथ सवार विनोद शर्मा निवासी पूजा वाला मोहल्ला, बठिंडा को 25 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बताया कि वे उपरोक्त हेरोइन को दिल्ली से नाइजीरियन से खरीदकर लाए थे। शहर थाना पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है।

शराब तथा नशे में प्रयोग होने वाली गोलियां बरामद

डबवाली(लहू की लौ )शहर थाना पुलिस ने गांव शेरगढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ छिंद्र को 9 लीटर शराब तथा नशे में प्रयोग होने वाली 950 गोलियों समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने घर पर तूड़ी में छिपाकर रखा एक प्लास्टिक बैग मिला। जिसमें से 9 लीटर शराब बरामद हुई। इसके अतिरिक्त एक डिब्बा बरामद हुआ, जिसमें नशे में प्रयोग होने वाली गोलियां थीं। आरोपित ने बताया कि वह उपरोक्त गोलियों को गांव जस्सी निवासी बलजीत सिंह से खरीदकर लाया है। शहर थाना पुलिस ने उपरोक्त दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

टिड्डीदल को लेकर हरियाणा के नौ जिलों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने कृषि विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को राज्य में  टिड्डी दल  के हमले  से निपटने के लिए पूर्व में ही सभी प्रकार की सावधानियां बरतने और व्यवस्था कर
ने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने यह निर्देश आज यहां हरियाणा में टिड्डी की निगरानी और नियंत्रण के संबंध में कृषि विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करने  के दौरान दिए।
बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, संजीव कौशल ने बताया कि पड़ोसी राज्यों पंजाब और राजस्थान में टिड्डी दल के हमले की रिपोर्ट सामने आने के बाद हरियाणा को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति से निपटने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सुपरविजन टीमें गठित की गई हैं। टिड्डी दल के हमले को नियंत्रित करने के लिए हैफेड और हरियाणा भूमि सुधार और विकास निगम के माध्यम से कीटनाशकों  अर्थात् क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी और क्लोरपायरीफॉस 50 प्रतिशत ईसी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है और यदि आवश्यक हो, तो किसान इन एजेंसियों से कीटनाशक प्राप्त कर सकते हैं।
संजीव कौशल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों और कुछ अन्य राज्यों में टिड्डी दल ने फसलों पर हमला करने के बाद, हरियाणा के नौ जिलों में जहां कीट हमले की आशंका है, उन्हें हाई अलर्ट पर रखा है और किसी भी हमले से निपटने के लिए पहले से ही पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग ने कीटनाशकों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवा दिया है और व्हाट्सएप पर किसानों के समूहों का गठन किया है। उन्होंने बताया कि किसानों को भी अपने खेतों में टिड्डी के बारे में सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि अब तक टिड्डी दल ने राज्य में प्रवेश नहीं किया है, लेकिन सभी आवश्यक सावधानियों और उपायों को अमल में लाया जा रहा है, जिसमें ट्रेक्टर माउंटेड छिडक़ाव सुविधा को सक्रिय करना, टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों की निगरानी के लिए एक रिस्पॉन्स टीम का गठन करना शामिल है। इसके साथ ही, उचित  समन्वय के लिए उपायुक्तों को रिस्पॉन्स टीम के साथ रोज़ाना बैठकें करने और इलाकों में किसी प्रकार की कोई तनाव या अफरा तफरी की स्थिति पैदा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि कृषि विभाग के अधिकारी टिड्डी दल की आगे बढऩे की गति के बारे में आवश्यक जानकारी के लिए जोधपुर सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर टिड्डी वॉर्निंग (टिड्डी चेतावनी संगठन) के साथ नियमित संपर्क में हैं। इसके साथ, विभाग के अधिकारी भारत सरकार के टिड्डी नियंत्रण संगठनों के साथ भी समन्वय स्थापित किए हुए हैं।
बैठक में  गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  विजय वर्धन और सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव, विजयेंद्र कुमार उपस्थित थे और पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। 

30 May. 2020





29 मई 2020

हरियाणा में कोरोना का आज फूटा असली बम, एक साथ 217 नये मरीज, देखें मेडिकल बुलेटिन


9 लाख रुपये की डकैती की वारदात को पुलिस ने चंद घंटो में सुलझाया

घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन लाख रुपये की राशि बरामद 
पकड़े गए आरोपियों में गुरजीत उर्फ गीता जेल से पैरोल पर आया हुआ था 
सिरसा(लहू की लौ) बीते दिवस पंजाब के मानसा निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये की हुई लूट की घटना को जिला की सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की संयुक्त पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चंद ही घंटो में  सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई राशी में से तीन लाख रुपये की राशि व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी  व 2 कापे भी बरामद कर लिए है । इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी, सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार व रोड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने मौका पर पंहुचकर इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया । पुलिस टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के तीन आरोपियों को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ गीता पुत्र खजान सिंह, बसंत सिंह उर्फ वीरु पुत्र नक्षत्र सिंह , सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र साहब राम निवासियान नागोकी के रुप में हुई है । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इस घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पुत्र खजान सिंह निवासी नागोकी हत्या के मामलें में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गुरजीत उर्फ गीता के खिलाफ बड़ागुढा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का अभियोग दर्ज हुआ था और वह जिला कारागार से 13 अप्रैल 2020 को पैरोल पर आया हुआ था । इसके इलावा गीता के खिलाफ थाना बड़ागुढा में कई अन्य अपराधिक मामलें भी दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है । गौरतलब है कि बीते दिवस अपनी कार में सवार होकर बलदेव सिंह पुत्र मान सिंह निवासी मानसा पंजाब सिरसा से अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाकर वापिस मानसा पंजाब में जा रहा था तो रास्ते में गांव अलीकां क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने हथियारों की नोक पर बलदेव सिंह से 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए । उन्होंने बताया कि इस संबंध में बलदेव सिंह के शिकायत पर रोड़ी थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान उनके अन्य साथियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी तथा व उनकी निशान देही पर वारदात में प्रयुक्त हथियार व लूटी गई बाकी राशि भी बरामद की जाएगी।

पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी मिला कोरोना पॉटिव, 24 मई को आया था घर

जिला सिरसा में मरीजों की संख्या 6 हुई                                                   ऐलनाबाद  (लहू की लौसिरसा के उपमंडल ऐलनाबाद में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। संक्रमित व्यक्ति रहने वाला तो ऐलनाबाद का है, लेकिन वह गुरुग्राम स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एक  शाखा में कार्यरत है, जो पिछली 24 मई को ही वापस अपने घर आया था। फिलहाल, संक्रमित व्यक्ति और उसके परिजनों को अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऐलनाबाद के रहने वाले और गुरुग्राम में पीएनबी बैंक की शाखा में सेवारत 31 वर्षीय दुर्गेश कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दुर्गेश अपनी पत्नी, बेटी और माँ के साथ गुरुग्राम से ऐलनाबाद 24 मई को ही लौटे थे। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में ही दुर्गेश किसी कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए थे। ऐलनाबाद लौटने पर उन सभी का 27 मई को टेस्ट करवाया गया, जिसमें दुर्गेश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं उनकी माता, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट नेगटिव आई है। दुर्गेश को नागरिक हस्पताल सिरसा ले जाया गया है

स्कूटी समेत राजस्थान कैनाल में कूदे युवक-युवती, पुलिस बोली-कोई सूचना नहीं

शाम करीब 7 बजे की घटना, प्रत्यक्षदर्शी बोले-तेज हवा तथा पानी के बहाव के कारण बचाया नहीं जा सका


डबवाली(लहू की लौ)बुधवार शाम को स्कूटी सवार युवक-युवती गांव अबूबशहर के नजदीक राजस्थान कैनाल में कूद गए। राहगीरों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने बचाने की कोशिश की। लेकिन तेज हवा तथा पानी के बहाव के कारण बचाया नहीं जा सका। घटना शाम करीब 7 बजे की बताई जाती है। बताया जाता है कि डबवाली साइड से स्कूटी चौटाला की ओर जा रही थी। स्कूटी को एक लड़का चला रहा था, जबकि लड़की पीछे बैठी हुई थी। गांव अबूबशहर में हाईवे पर स्थित पैट्रोल पंप के समीप लड़के ने स्कूटी की गति बढ़ा दी। आगे चल रहे वाहन को क्रॉस करने के बाद स्कूटी का रुख राजस्थान कैनाल की ओर कर लिया। बाइक चालक के सामने स्कूटी समेत दोनों नहर में कूद गए। पानी में लड़की डूबती हुई नजर आई। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया। उसी समय आंधी चल पड़ी, नहर में पानी का बहाव बढ़ गया। ऐसी परिस्थितियों में किसी को बचाया नहीं जा सका। प्रत्यक्षदर्शी गांव लखुआना निवासी कालू डांगी ने बताया कि वह अपने मित्र लक्की बिश्नोई के साथ वापिस गांव लौट रहा था। उन्होंने अपनी आंखों से स्कूटी सहित युवक-युवती को नहर में कूदते देखा था। वे कम तैरना जानते थे, पानी का बहाव बहुत ज्यादा था। इस वजह से उनको बचा नहीं पाए। उन्होंने कुछ लोगों को कॉल की, जिसके बाद गांव अबूबशहर के ग्रामीण मौका पर पहुंचे। गांव अबूबशहर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि युवाओं ने डूबते लोगों को बचाने का प्रयास किया था। लेकिन कामयाब नहीं हुए।

वृद्ध ने लगाई छलांग, युवाओं ने बचाया
इधर सुबह करीब 11 बजे डबवाली निवासी भारत भूषण ने राजस्थान कैनाल में छलांग लगा दी। उस समय युवा नहर में नहा रहे थे, उन्होंने वृद्ध को सकुशल बाहर निकाल लिया। सूचना पाकर चौटाला पुलिस मौका पर पहुंची तो वृद्ध के बेटे को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार वृद्ध बाइक पर लिफ्ट लेकर आया था। उसके बेटे वीरेंद्र ने बताया कि वह मानसिक तौर पर परेशान है।

राजस्थान कैनाल के किनारे बाइक खड़ा मिला, अमंगल होने का संदेह
बृहस्पतिवार को गांव सुकेराखेड़ा पुल के नजदीक राजस्थान कैनाल की पटरी के नजदीक एक बाइक खड़ा मिला है। ग्रामीणों में चर्चा है कि एक व्यक्ति तथा महिला राजस्थान नहर में गिरे हैं। समाचार लिखे जाने तक किसी ने पुलिस को सूचित नहीं किया था।

इधर अस्पताल का कर्मचारी स्कूटी लेकर लापता
इधर गुलाटी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मनमीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि अस्पताल में कार्यरत गांव चट्ठा निवासी सोहन सिंह शाम 6.15 बजे उनकी स्कूटी ले गया था। उसके बाद वापिस नहीं लौटा। गुलाटी के अनुसार कल रात से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। परिजन भी कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। सूचना मिली है कि गांव अबूबशहर के निकट स्कूटी सवार लड़का-लड़की राजस्थान नहर में कूदे हैं। मौका से स्कूटी का क्षतिग्रस्त पार्ट मिला है। करीब 27 वर्षीय सोहन सिंह करीब सात-आठ साल से अस्पताल में कार्यरत था। उसके दो माह की बेटी है।


स्कूटी समेत लड़का-लड़की के राजस्थान कैनाल में छलांग लगाने संबंधी कोई जानकारी नहीं है, न ही इस संबंध में किसी ने कोई सूचना दी। 
-आत्मा राम, कार्यकारी प्रभारी, पुलिस चौकी चौटाला

दामाद ने किया खुलासा : अस्पताल में जाने से पहले आारएमपी के पास दवा लेने गई थी सास

18 हेल्थ वर्करों ने 118 घरों में पहुंचकर 605 लोगों का स्वास्थ्य जांचा, किसी में नहीं मिले कोरोना के लक्षण
डबवाली(लहू की लौ)कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए गए डबवाली के रविदास नगर की गली नं. 1,2,3,4 तथा प्रेमनगर की गली कंदूखेड़ा वाली में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की छह टीमों ने डोर-टू-डोर जाकर सर्वे किया। बताया जाता है कि 118 घरों में 605 लोगों की जांच की गई। प्रत्येक टीम में 1 एएनएम, एक आशा तथा एक आंगनवाड़ी वर्कर शामिल थी। बताया गया है कि जांच के दायरे में आने वाले लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। चिंताजनक बात यह है कि पॉजिटिव मिली महिला में भी लक्षण नहीं थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एतिहात के तौर पर 56 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त बफर जोन घोषित गूगामेडी तथा राजीव नगर में जागरुकता अभियान चलाया गया। सात टीमों में शामिल 14 आशा तथा आंगनवाड़ी वर्कर ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया।
प्रेमनगर में आरएमपी के पास गई थी महिला
इधर कोरोना पॉजिटिव मिली महिला के दामाद ने स्वास्थ्य विभाग को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। उसके अनुसार वह बाइक पर अपनी सास को लेकर अस्पताल गया था। चिकित्सकों ने उसकी सास को एंबुलेंस में बैठते हुए कहा कि छोटा सा टेस्ट है। उसके बाद परिवार को जांच के लिए सिरसा ले गए। मुझे यह नहीं बताया गया कि कोरोना पॉजिटिव है। करीब दो माह में सास को कुछ नहीं हुआ था, तो फिर अस्पताल में इलाज के लिए जाते ही क्या हो गया? उसकी सास प्रेमनगर में एक आरएमपी के पास भी दवा लेने गई थी। स्वास्थ्य विभाग उसे ढूंढऩे के नाम पर नंबर बना रहा है। जबकि उसकी सास पढ़ी-लिखी नहीं है। वह मोबाइल नंबर नहीं लिखवा सकती।
साबुन तक नहीं मिली, पर खाना अच्छा है
आइसोलेशन वार्ड से मोबाइल पर बात कर रहे डबवाली निवासी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कहता है कि कुछ देर बार साबुन से हाथ धोने चाहिए। लेकिन यहां ह
में रखा गया है, वहां साबुन नहीं थी। वे जब से आए हैं, तब से साबुन मांग रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे एक साबुन मिली है। हालांकि अस्पताल में खाना अच्छा मिल रहा है। उन्हें बताया गया है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आज शाम या फिर शुक्रवार को आएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने दावा झूठलाया
इधर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में आते ही कोरोना होने के दावे को झूठलाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के 3 से 5 दिन के बाद यह गले में उतरता है। कफ होने लगती है। महिला जिस दिन दवा लेने आई, उसी दिन उसके सैंपल लिए गए थे। ऐसे मरीजों की कनेक्ट हिस्ट्री जानना बहुत मुश्किल होता है। चूंकि उन्हें ही पता नहीं होता कि वे किसके संपर्क में कब आ गए।

हवा का रुख बदला तो वापिस हो गई टिड्डी

डबवाली(लहू की लौ) बृहस्पतिवार को गांव चौटाला पर टिड्डी दल का खतरा मंडराता रहा। रतनपुरा कैंचियां तक टिड्डी दल पहुंच गया। कुछेक टिड्डी खेतों में नजर आने लगी तो किसान चिंतित हो उठे। उसी समय हवा की दिशा बदल गई। हवा के रुख के साथ ही टिड्डी वापिस चली गई। तब जाकर किसानों की चिंता दूर हुई। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। पूर्व उपप्रधानमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र अनिरुद्ध देवीलाल ने अपने खेत में टिड्डी के साथ सेल्फी खींचकर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। साथ ही लिखा कि टिड्डी मेरे खेत में पहुंची लेकिन बहुत संख्या में नहीं। पर खतरा टला नहीं है, किसान सावधान रहें। चौटाला गांव के साथ-साथ गांव आसाखेड़ा के खेतों में कुछ संख्या में टिड्डी देखी गई।

सब्जी मंडी शिफ्ट करके आढ़तियों को नए लाइसेंस जारी करें

सहारा जनसेवा के प्रधान दीपक गर्ग ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
डबवाली(लहू की लौ) बृहस्पतिवार को सहारा जनसेवा के प्रधान दीपक गर्ग ने मुख्यमंत्री हरियाणा को एक पत्र भेजकर पुरानी सब्जी मंडी को नई सब्जी मंडी में जल्द से जल्द शिफ्ट करवाने और सब्जी आढ़तियों को नए लाईसैंस जारी करने की मांग की है। दीपक के अनुसार पुरानी सब्जी मंडी में आढ़त का नया कार्य शुरु करने के लिए आवेदकों को नए लाईसैंस जारी नहीं किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ मार्किट कमेटी अधिकारी आवेदकों को कंडीशन लगाते हंै कि जिस आढ़ती के पास सब्जी मंडी में खुद की या किराये की दुकान होगी उसको ही आढ़त का कार्य करने के लिए नया लाईसैंस जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे, वहीं सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
दीपक गर्ग के अनुसार मार्किट कमेटी अधिकारियों द्वारा कई बार नई सब्जी मंडी में दुकानों की बोली करवाने का आश्वासन दिए जाने के बाद अभी तक दुकानों की न तो अलॉटमैंट की गई है और न ही बोली करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करीब दो वर्ष पूर्व सिरसा के रेस्ट हाऊस में डबवाली की नव निर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक नव निर्मित सब्जी मंडी में कार्य शुरु नहीं करवाया गया। करोड़ों रुपयों की लागत से बनी नई सब्जी मंडी खंडहर में तबदील होती जा रही है। पुरानी सब्जी मंडी सबसे व्यस्त एवं भीड़ वाले सीमित एरिया में होने के कारण वहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, बरसात के दिनों में दल-दल हो जाने से बीमारियां फैलने का भी भय सताता है। अवारा पशुओं का जमावड़ा लगने से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हंै।

हड्डारोडी न होने से विवाद का कारण बन रहे असहाय पशु

डबवाली(लहू की लौ)शहर में हड्डा रोडी न होने से गौशाला तथा लोगों में टकराव हो रहा है। इस वजह से हालात यह हो गए हैं कि गौशाला ने बीमार पशुओं को उठाना बंद कर दिया है। ऐसे में लोगों ने गौशाला प्रबंधकों पर आरोप लगाने शुरु कर दिए हैं। बृहस्पतिवार को वार्ड नं. 1 की गली अमृतसरियां वाली में बीमार पशु न उठाने पर लोग गौशाला पहुंच गए। गली वासी रोहित गर्ग, पुष्पा गर्ग, कमलेश रानी, परमिंद्र, मानव धवन, यादविंद्र, अमित कुमार, साहिल ने आरोप लगाया कि बीमार गौधन को नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने प्रधान कमलेश गोयल से गुहार लगाई तो वे बोले कि उसे गौशाला में नहीं ला सकते। कुछ दिन पहले आठ पशु लाए थे, सभी के सब मर गए। हड्डा रोडी न होने के कारण कई-कई दिन तक मृत पशु गौशाला में पड़े रहते हैं, जिससे वातावरण दूषित होता है। बाद में गौशाला को पैसा खर्च करके उठवाना पड़ता है। इस दौरान लोगों तथा गौशाला प्रबंधक के बीच काफी नोंक-झोंक हुई। लोगों ने मृत या बीमार पशुओं को न उठाने की समस्या का समाधान करने की मांग प्रशासन से की है।


इस बार गौशाला ने 35 लाख रुपये खर्च करके 10 हजार क्विंटल तूड़ी खरीद की है। गौशाला के पांच महज पांच लाख रुपये शेष हैं। आढ़ती करीब 50 लाख रुपये का चंदा देते थे, इस बार 15 लाख की टिकट मुश्किल से देकर आए हैं। ऐसे में मृत पशुओं को उठवाने पर खर्च नहीं कर सकते। जिंदा पशुओं की संभाल करना हमारी डयूटी है।
-कमलेश गोयल, प्रधान, गौशाला डबवाली