29 मई 2020

हवा का रुख बदला तो वापिस हो गई टिड्डी

डबवाली(लहू की लौ) बृहस्पतिवार को गांव चौटाला पर टिड्डी दल का खतरा मंडराता रहा। रतनपुरा कैंचियां तक टिड्डी दल पहुंच गया। कुछेक टिड्डी खेतों में नजर आने लगी तो किसान चिंतित हो उठे। उसी समय हवा की दिशा बदल गई। हवा के रुख के साथ ही टिड्डी वापिस चली गई। तब जाकर किसानों की चिंता दूर हुई। हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए थे। पूर्व उपप्रधानमंत्री दिवंगत देवीलाल के पौत्र अनिरुद्ध देवीलाल ने अपने खेत में टिड्डी के साथ सेल्फी खींचकर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी। साथ ही लिखा कि टिड्डी मेरे खेत में पहुंची लेकिन बहुत संख्या में नहीं। पर खतरा टला नहीं है, किसान सावधान रहें। चौटाला गांव के साथ-साथ गांव आसाखेड़ा के खेतों में कुछ संख्या में टिड्डी देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: