Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

arrest लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
arrest लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

23 नवंबर 2024

62.33 ग्राम अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार


डबवाली(लहू की लौ)डबवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक कार में 62.33 ग्राम अफीम बरामद हुई है। यह कार्रवाई पुलिस ने डबवाली कोर्ट के पास


की।

पुलिस टीम, जिसमें एएसआई दलबीर सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, और सिपाही प्रवीण कुमार शामिल थे, गश्त के दौरान चौटाला रोड़ से डबवाली की ओर जा रही थी। कचहरी गेट के पास सफेद रंग की मारुति सुजुकी रिटीज कार खड़ी देखी गई। पुलिस को देख वाहन में बैठे तीनों व्यक्तियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी बंद हो गई।


शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को पकड़ा और उनकी पहचान पवन कुमार पुत्र बनवारी लाल, पवन कुमार पुत्र मदन लाल और भजन लाल पुत्र फुला राम (सभी निवासी रामपुरा बिश्नोईयां, जिला सिरसा) के रूप में हुई।

तलाशी और बरामदगी : आरोपियों ने गाड़ी की तलाशी के लिए राजपत्रित अधिकारी की मांग की। इसके बाद डीएसपी किशोरी लाल मौके पर पहुंचे। तलाशी में गाड़ी के गियर लीवर के पास से एक पारदर्शी पैकेट में 62.33 ग्राम अफीम बरामद हुई।

आरोपियों का बयान : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अफीम उन्होंने बलकरण सिंह पुत्र मघर सिंह, निवासी जंडवाला जाटान से खरीदी थी।

कानूनी कार्रवाई : आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 17क्च/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी और नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच एएसआई जोगिंदर सिंह को सौंपी गई है।

14 जून 2020

रोहतक पीजीआई से भागे आरोपी को सीआईए सिरसा पुलिस ने धर दबोचा

 राजस्थान भागने की फिराक में था आरोपी

सिरसा (लहू की लौ)जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 9 जून 2020 को सिरसा जेल से ईलाज के लिए ले जाए गए पीजीआई एम एस रोहतक से भागे आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पीजीआई रोहतक से भागे इस आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र काबू करने के लिए पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने सीआईए सिरसा पुलिस टीमों का गठन किया था । उन्होंने बताया कि काबू किया गया आरोपी विकास उर्फ विक्की निवासी गांव नेजियाखेड़ा जिला सिरसा को फरवरी 2020 में सीआईए सिरसा पुलिस ने 2600 नशीलें कैप्सूलों के साथ पकड़ा था। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और इस संबंध में वह सिरसा जेल में था।
उन्होंने बताया कि बीती 9 जून 2020 को विकास उर्फ विक्की पीजीआई रोहतक से पुलिस कस्टडी से भाग गया था। इस संबंध में थाना पीजीआई एमएस रोहतक में अभियोग दर्ज किया गया था। सिरसा पुलिस द्वारा आरोपी विकास को सिरसा जेल से पैर के ईलाज के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया था। डीएसपी आर्यन चौधरी व सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस हिरासत से भागने के बाद विकास रोहतक, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, भट्टू, चौपटा तथा ऐलनाबाद इत्यादि क्षेत्रों में घूमता रहा। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी विकास को ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू कर लिया।
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक तरसेम सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि विकास उर्फ विक्की ऐलनाबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है और राजस्थान भागने की तैयारी में है। इस सूचना को पाकर सीआईए की पुलिस टीम ने उसे ऐलनाबाद से काबू कर लिया।
 डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी विकास उर्फ विक्की अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वर्ष 2015, 2016, 2017 में उसके खिलाफ राजस्थान के थाना नोहर में चोरी के अभियोग दर्ज हुए थे। वर्ष 2016 में आरोपी के खिलाफ शहर थाना सिरसा में चोरी का अभियोग तथा वर्ष 2019 में शहर थाना सिरसा में एनडीपीएस का अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी विकास के खिलाफ फरवरी, 2020 में नाथूसरी चौपटा थाना में एनडीपीएस का अभियोग दर्ज हुआ था और इसी मामले में वह सिरसा जेल में बंद था।