Adsense
Lahoo Ki Lau
09 सितंबर 2009
मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर ने की इमरजैंसी लैंडिंग
हिसार (लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री आज एक निजी हैलीकॉप्टर के द्वारा दिल्ली से मुक्तसर पंजाब के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने हरियाणा के पूर्व राज्यपाल तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री एच.एस. बराड़ को श्रद्धांजलि अर्पित करनी थी। परन्तु मौसम खराब होने के कारण उनका हैलीकॉप्टर हिसार उतारा गया जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली के लिये वापिस रवाना हो गये। आज यहां जारी एक पै्रस विज्ञप्ति में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पै्रस सचिव सुरेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हैलीकॉप्टर की इमरजैंसी लैंडिंग एक सामान्य घटना है क्योंकि मौसम के खराब हो जाने पर हैलीकॉप्टर को सुरक्षित स्थान पर उतारा जाता है और ऐसा ही आज भी हुआ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा उनके साथ सफर कर रहे सभी सुकुशल और सुरक्षित हैं।
धार्मिक स्थलों का प्रयोग चुनावी मंच के रूप में नहीं किया जाये : चुनाव आयोग
डबवाली (लहू की लौ) भारत के चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों एवं प्रत्याशियों को हरियाणा विधानसभा 2009 के आम चुनावों के दौरान उनके सामान्य आचरण के बारे सुझाव दिए हैं।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सज्जन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव प्रचार के लिए मस्जिदों, गिरिजाघरों, मंदिरों या अन्य धार्मिक स्थलों का उपयोग मंच के रूप में नहीं किया जाएगा। कोई भी पार्टी या प्रत्याशी ऐसी गतिविधि में संलिप्त नहीं होगा, जिससे विद्यमान मतभेद और अधिक गंभीर हों या आपसी घृणा उत्पन्न होती हो या विभिन्न जातियों एवं समुदायों, धर्र्मों या भिन्न-भिन्न भाषा बोलने वालों के बीच तनाव उत्पन्न हों।
उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियों की आलोचना करते समय केवल उनकी नीतियों एवं कार्यक्रमों, पिछले रिकार्ड तथा कार्य तक ही सीमित रहना होगा। पार्टियों एवं प्रत्याशियों को अन्य पार्टियों के नेताओं या कार्यकत्र्ताओं के निजी जीवन, जिसका सम्बन्ध उनकी सार्वजनिक गतिविधियों से नहीं है, के विभिन्न पहलुओं की आलोचना करने से बचना होगा। वोट प्राप्त करने के लिए जाति या सामुदायिक भावनाओं के आधार पर अपील नहीं की जाएगी। सभी पार्टियों एवं प्रत्याशियों को ऐसी सभी गतिविधियों से परहेज करना होगा, जो चुनाव कानून के तहत भ्रष्टï या अपराध हैंं, जैसेकि-मतदाता को रिश्वत देना, मतदाताओं को धमकी देना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि में प्रचार करना, मतदान समाप्त होने के निर्धारित समय को समाप्त होने वाले 48 घण्टों के दौरान सार्वजनिक बैठकें आयोजित करना तथा मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक ले जाना और वापिस लाना।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के शांतिपूर्ण एवं विघ्ररहित पारिवारिक जीवन के अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए चाहे राजनीतिक पार्टियां या प्रत्याशी उनके राजनीतिक विचारों या गतिविधियों को कितना भी बुरा मानते हों। लोगों के विचारों एवं गतिविधियों के विरूद्घ विरोध के रूप में उनके घरों के सामने प्रदर्शन करना या धरना देने को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी अपने कार्यकत्र्ताओं को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी जमीन, भवन, चारदीवारी आदि पर झण्डे लगाने, बैनर लगाने, नोटिस चिपकाने, स्लोगन आदि लिखने की अनुमति नहीं देगा। राजनीतिक पार्टियां या प्रत्याशी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके समर्थकों द्वारा अन्य पार्टियों द्वारा आयोजित बैठकों एवं जुनूसें में कोई व्यवधान उत्पन्न न किया जाए। एक राजनीतिक पार्टी के कार्यकत्र्ताओं या उनके समर्थकों द्वारा अन्य राजनीतिक पार्टी द्वारा आयोजित सार्वजनिक बैठकों में मौखिक या लिखित रूप से प्रश्न पूछक र या अपनी पार्टियों के पैम्फलैटस वितरित करके व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जाएगा जहां एक पार्टी द्वारा बैठकें आयोजित की जा रही हैं, उसके पास दूसरी पार्टी द्वारा जलसे नहीं निकाले जाएंगे। किसी पार्टी द्वारा लगाए गए पोस्टरों को दूसरी पार्टी के कार्यकत्र्ताओं द्वारा हटाया नहीं जाएगा।
पार्टी या प्रत्याशी प्रस्तावित बैठक के स्थान एवं समय के बारे स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को समय पर सूचित करेंगी ताकि पुलिस यातायात को नियंत्रित करने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रबन्ध कर सके । पार्टी या प्रत्याशी बैठक आयोजित किए जाने के प्रस्तावित स्थल पर लागू किसी प्रतिबंध या निषेध आदेश के बारे पहले ही पता लगा लेंगे। यदि ऐसे कोई आदेश हैं, तो वे उसका कड़ाई से पालन करेंगे। यदि ऐसे आदेशों से कोई छूट ली जानी आवश्यक है, तो उसके लिए समय पर आवेदन करना होगा। किसी भी प्रस्तावित बैठक के सम्बन्ध में लाऊड स्पीकर या कोई अन्य सुविधा के उपयोग के लिए अनुमति या लाईसैंस लिया जाना आवश्यक है, तो पार्टी या प्रत्याशी ऐसी अनुमति या लाईसैंस प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित प्राधिकारियों को समय रहते आवेदन करेंगे। बैठक के आयोजकों द्वारा बैठक में बाधा उत्पन्न करने या उपद्रव मचाने का प्रयास करने वाले लोगों से निपटने के लिए डयूटी पर तैनात पुलिस की सहायता ली जाएगी। उन्होंने कहा कि आयोजक स्वयं ऐसे व्यक्तियों के विरूद्घ कार्रवाई नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि जुलूस आयोजित करने वाली पार्टी या प्रत्याशी स्थान एवं समय, जहां से और जिस समय जुलूस शुरू होगा, उसका मार्ग तथा जुलूस समाप्त होने के समय एवं स्थान के बारे पहले ही निर्णय ले लेंगे। सामान्य तौर पर कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। आयोजकों को स्थानीय पुलिस प्राधिकारियों को कार्यक्रम के बारे समय पर सूचित करना होगा ताकि वे आवश्यक प्रबन्ध कर सकें। आयोजक इस बात का भी पता लगाएंगे कि उन स्थलों, जहां से जुलूस निकलेगा, पर कोई प्रतिबन्ध आदेश तो जारी नहीं हैं और जब तक कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा विशेष छूट नहीं ली जाती तब तक वह उन प्रतिबंधों को भी मानेेगा।
उन्होंने कहा कि यातायात विनियमों एवं प्रतिबंधों का भी ध्यानपूर्वक पालन किया जाएगा। आयोजक जुलूस के मार्ग के लिए समय रहते कदम उठाएंगे ताकि यातायात में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि जुलूस को इस प्रकार नियोजित किया जाना चाहिए कि जहां तक सम्भव हो सके जुलूस सड़क के दाईं ओर ही रहे तथा डयूटी पर तैनात पुलिस के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। यदि दो या दो से अधिक राजनीतिक पार्टियां या प्रत्याशी एक ही समय पर एक ही मार्ग से जुलूस निकालना चाहें तो आयोजक समय रहते आपस में सम्पर्क करेंगे तथा किए जाने वाले उपायों के बारे निर्णय लेंगे ताकि जुलूसों का आपस में टकराव न हो या उनके कारण यातायात में क ोई व्यवधान उत्पन्न न हो। संतोषजनक व्यवस्था करने के लिए स्थानीय पुलिस की सहायता लेनी होगी तथा इस कार्य के लिए पार्टियांं शीघ्रातिशीघ्र पुलिस से सम्पर्क करेंगी।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों या प्रत्याशियों द्वारा जुलूस में चलने वाले लोगों द्वारा ले जाई जा रही ऐसी वस्तुएं, जिनका अवांछित तत्वों द्वारा विशेष रूप से जोश के क्षणों में, दुरूपयोग किया जा सकता है, को जहां तक संभव हो सके नियंत्रित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। किसी भी राजनीतिक पार्टी या प्रत्याशी द्वारा अन्य राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों या उनके नेताओं के पुतले ले जाना, सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे पुतलों को जलाना और ऐसे ही अन्य प्रदर्शन नहीं किए जाएंगे।
चौटाला ने किया जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान
होडल (लहू की लौ) इनेलो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधिवत रूप से आज चुनाव अभियान का श्रीगणेश करते हुए प्रदेश की जनता से राज्य की भ्रष्ट व जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया है। इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आज पलवल जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की और पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मन्त्री जगदीश नैयर के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने लोगों से होडल के प्रत्याशी जगदीश नैयर और हथीन के प्रत्याशी केहर सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया।
कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार से प्रदेश का कर्मचारी, व्यापारी, किसान, मजदूर व युवाओं सहित हर वर्ग बेहद दुखी और परेशान है। उन्होंने कहा कि आज किसानों की बेशकीमती जमीन कौडिय़ों के भाव अधिग्रहण करके बड़े-बड़े बिल्डरों व भू-माफिया को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़े बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए पहले सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के नाम पर धारा 4 व 6 के नोटिस जारी किए जाते हैं और जब दबाव में आया परेशान किसान अपनी जमीन कौडिय़ों के भाव बिल्डरों को बेच देता है तो सरकार उसी जमीन को न सिर्फ रिलीज कर देती है बल्कि उसी जमीन पर बिल्डरों को लाइसेंस भी दे दिए जाते हैं।
इनेलो प्रमुख ने कहा कि एसईजेड के नाम पर हजारों एकड़ जमीन बड़े-बड़े बिल्डरों को रियल अस्टेट का धन्धा करने के लिए दे दी गई है और उसमें से किसी भी बिल्डर ने अभी तक कहीं कोई निर्माण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस एसईजेड के नाम पर प्रदेश सरकार ने अरबों रुपए का घोटाला किया है और प्रदेश के हितों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि प्रदेश के उनकी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को न सिर्फ फसलों के पूरे दाम दिए जाएंगे बल्कि जनहित के कार्यों के लिए सरकार द्वारा जो भी जमीन एनसीआर क्षेत्र में अधिग्रहण की जाएगी उसका किसान को कम से कम एक करोड़ रुपए और एनसीआर क्षेत्र से बाहर 50 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा।
श्री चौटाला ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई, सरकारी भ्रष्टाचार, बिजली-पानी संकट और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर प्रदेश की जनता बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि किसानों को न तो समय पर खाद मिलती है और न ही बीज मिल रहे हैं और सिंचाई के लिए पानी मिलना तो दूर लोगों को पीने के पानी के लिए भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार से एक युवा को नौकरी देने का वायदा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने सत्ता सम्भालते ही राजनीतिक द्वेष के कारण 25 हजार युवकों को नौकरी से निकालकर युवा वर्ग के साथ भारी अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर न सिर्फ छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को वापिस लिया जाएगा बल्कि प्रदेश के युवाओं को सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी और प्राइवेट क्षेत्र में भी प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दिलाने के लिए 50 फीसदी आरक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक हर बारहवीं अथवा इससे ज्यादा शिक्षा हासिल हर युवा को तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
इनेलो प्रमुख ने बादशाहपुर में पार्टी प्रत्याशी व पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत के समर्थन में भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया। होडल की जनसभा में इनेलो नेता देवेंद्र चौहान, पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, पूर्व मन्त्री जगदीश नैयर, होडल चौबीसी के प्रधान युद्धवीर जैलदार, जिलाध्यक्ष महेंद्र चौहान, लाल रामकिशन सिकरैया, किरण सिंह चौधरी, उदय सिंह सरोत, भूदेव शर्मा, रामदत्त शर्मा, डॉ. किशोर, लाला रमेश चंद सहित पार्टी के अनेक नेता भी मौजूद थे।
न्यायालय के आदेश पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
सिरसा (लहू की लौ) दहेज प्रताडऩा के आरोप में न्यायालय के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने पति, सास व ससुर के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एकता नगर निवासी सरोज उर्फ पिंकी पुत्री खरैती लाल का विवाह कुछ वर्ष पूर्व किलियांवाली निवासी जगदीश पुत्र नत्थुराम के साथ हुआ था। विवाहोपरांत पिंकी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त किया जाने लगा। मामले को निपटाने के लिए अनेकों बार पंचायतें हुईं, लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही। ससुराल पक्ष द्वारा पिंकी के साथ मारपीट जारी रही। पीडि़ता ने सदर थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आखिरकार पीडि़ता ने न्यायालय की शरण ली।
दायर याचिका में पीडि़ता ने आरोप लगाया कि पति जगदीश, सास बंसो देवी तथा ससुर नत्थुराम और दहेज लाने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने मार-पिटाई शुरू कर दी। आरोप था कि दहेज न लाने की सूरत में ससुराल पक्ष द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। न्यायालय ने सदर थाना पुलिस को पति जगदीश सहित उक्त तीनों लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताडऩा व जान से मारने की धमकी देने का अभियोग दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
भाजपा को ढूंढे नहीं मिल रहे उम्मीदवार, बोले अजय चौटाला
सिरसा (लहू की लौ) इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य चौ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर पार्टी ने आदेश दिया तो वह चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो ने 42 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुनावी बिगुल बजा दिया है। चौटाला आज अपने आवास पर पत्रकारवार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आज होडल से चुनावी अभियान शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस में खींचतान जारी है और टिकट की दावेदारी को लेकर पर्यवेक्षकों के समक्ष नंगा नाच हो रहा है। जो लोग चुनाव से पूर्व गुंडागर्दी कर रहे हैं वे जनता के अधिकारों के प्रति कैसे सजग रह सकते हैं। उन्होंने भाजपा के नेताओं पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 45 सीटों पर दावेदारी जताने वाली भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं जिसकी शिकायत राज्यपाल और मुख्य चुनाव आयोग से की जा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बैक डेट में नियुक्तियां और पदोन्नति कर रही है जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से शीघ्र ही की जाएगी। उन्होंने एक आजाद उम्मीदवार का नाम लिए बिना कहा कि ऐसे लोग पैसे के बल पर शहर की शांति और भाईचारा खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों से पार्टी का कोई नाता नहीं है।
उन्होंने कहा कि इनेलो का गठबंधन केवल जनता से है। इनेलो का उदेश्य जनता को कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से दूर रखना है क्योंकि कांगे्रस जनता का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को चुनाव में ही गरीबों की याद आती है। इनेलो का मुकाबला केवल कांगे्रस से है। चौटाला ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र वायदा नहीं इरादा है जिसे अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इनेलो जनता के सहयोग से बहुमत हासिल कर अवश्य सरकार बनाएगी।
विदेश नीति से संबंधित पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि चीन द्वारा घुसपैठ करना सरकार की कमजोर नीति का परिणाम है। सरकार की गलत नीति के चलते पड़ोसी देशों के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे। इस मौके पर पदम जैन, कृष्णा फौगाट, आरके भारद्वाज, अमीर चावला, प्रदीप मेहता, महाबीर बागड़ी, डा. हरि सिंह भारी आदि उपस्थित थे।
प्योर फूड इंस्पेक्टर की दस्तक, दुकानें बन्द कर भागे मिलावटखोर
डबवाली (लहू की लौ) प्योर फूड इंस्पेक्टर के मंगलवार देर शाम को अचानक नगर में दस्तक देने से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और कई मिलावटखोर अपनी दुकानें बन्द करके भाग खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्योर फूड इंस्पेक्टर सुभाष चौधरी ने यहां के सिविल अस्पताल के डॉ. राजकुमार के साथ अचानक कुछ दुकानों से सैम्पल लिये। जिसमें एक सूजी का, दो देसी घी, एक चाय, नमक, दो वनस्पति घी, खोया बर्फी और आलू भुजिया के नमूने शामिल हैं। प्योर फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने उक्त खाद्य पदार्थो के नमूने राजवन्त सिंह चैनसुख दास, कलोनी रोड़ पर बीकानेरी मिष्ठान भण्डार और सचदेवा ट्रेडिंग कम्पनी से भरे। उन्होंने यह भी बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।
इसके अतिरिक्त प्योर फूड इंस्पेक्टर ने सब्जी मण्डी और बस अड्डा पर हलवाईयों तथा सब्जी-फल विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण किया और मौका पर आदेश दिये कि मिठाईयां ढक कर रखी जायें और गले-सड़े फल किसी भी कीमत पर न बेचे जायें।
इस संवाददाता से बातचीत करते हुए प्योर फूड इंस्पेक्टर सुभाष चौधरी ने यह भी बताया कि पिछले महीनों भरे गये खाद्य पदार्थो के नमूनों में से अबूबशहर से लिया गया पारस देसी घी का नमूना मिलावटी पाया गया है। जबकि डबवाली से लिया गया भारत देसी घी का नमूना भी फेल आया है। इसके अतिरिक्त महेश ब्रांड के दलिया, अजवायन, नमक और प्रिंस ऑयल में अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उपमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी महावीर सिंह की अदालत में केस भी आज दर्ज करवा दिये हैं।
सैन समाज ने दिया कांग्रेस को समर्थन
डबवाली (लहू की लौ) यहां की मैहता धर्मशाला में सैन समाज ने डॉ. केवी सिंह को सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और साथ में सैन समाज की ओर से चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की।
इस मौके पर उपस्थित सैन समाज के ब्लाक प्रधान ओमप्रकाश, बारबर ट्रेड यूनियन के चेयरमैन छत्तर सिंह तथा प्रधान रमेश कुमार ने डॉ. केवी सिंह को पगड़ी पहनाने के बाद सैन समाज की ओर से एक मांग पत्र भी दिया। जिसमें सैन समाज की धर्मशाला के लिये स्थान देने का अनुरोध किया गया।
इस मौके पर डॉ. केवी सिंह ने कहा कि डबवाली हल्का के लोगों ने चौटाला की तानाशाही के खिलाफ पहले नगरपालिका में, फिर लोकसभा चुनाव में इनेलो को साफ करके अपना फतवा दिया और अब जो थोड़ा-मोटा आतंक बचा है उसे समाप्त करने के लिए विधानसभा चुनाव में भी इनेलो को साफ करके चौटाला के आतंक को झटका दे दें। उन्होंने सैन समाज के मांग पत्र पर कहा कि कांग्रेस की सरकार फिर से आएगी और सैन समाज को जगह दे दी जाएगी, लेकिन सरकार जगह की तय कीमत समाज को अदा करनी होगी।
इस मौके पर संदीप चौधरी, पार्षद रमेश बागड़ी, पवन गर्ग, संजय मिढ़ा, बख्तावर मल दर्दी, चित्रगुप्त छाबड़ा, सुन्दर कण्डा, साहब राम पुहाल, मोहन लाल कौशिक के अतिरिक्त सैन समाज के दर्शन कुमार पप्पू, टेकचन्द, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।
विधवा से बलात्कार
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) अबूबशहर निवासी एक विधवा के साथ दो व्यक्तियों द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ओढ़ां पुलिस चरणजीत कौर विधवा बीरबल मेहरा की शिकायत पर चोरमार निवासी बिकर सिंह व मलकीत सिंह के खिलाफ जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला दर्ज कर लिया है।
चरणजीत कौर ने अपने बयान में बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसके पति का देहांत हो गया था और उसके दो बच्चे एक लड़का व एक लड़की है। सोमवार की रात्रि को करीब नौ बजे वह अपने एक जानकार लाभ सिंह के साथ उसके गांव जंडवाला जाटान पैदल जा रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने आकर धक्के से उसे मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और चोरमार की ओर एक कच्चे रास्ते पर खेतों में ले गए। वहां एक तुड़ी के कुप के पास मोटरसाइकिल रोककर पहले बिकर सिंह व बाद में मलकीत सिंह ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती बलात्कार किया तथा उसे अकेली छोड़कर फरार हो गए। फिर वो वहां से पैदल जंडवाला जाटान पहुंची तथा लाभ सिंह को साथ लेकर ओढ़ां थाने में आई। पुलिस ने चरणजीत कौर के बयान पर मामला दर्ज करके उसे मैडिकल जांच हेतु सिरसा भेज दिया है।
इस विषय में थाना प्रभारी ओढ़ां हीरा सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापे मारे हैं लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि एक पुलिस पार्टी को आरोपियों की रिश्तेदारी में भेज रखा है तथा आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डिपू की गेहूं पुलिस ने दबोची
डबवाली (लहू की लौ) मण्डी किलियांवाली की सरपंच पुष्पा खरोड़ के पति अजय खरोड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गरीबों के लिए डिपुओं पर सस्ती दर पर गेहूं और दालें उपलब्ध करवा रहे हैं। लेकिन कुछ डिपू होल्डर रोकड़ा कमाने के चक्कर में इस सामान को उपभोक्ताओं को न देकर महंगे दाम पर मुनाफाखोरों को बेच रहे हैं।
इसका भांडा सोमवार रात को उस समय फूटा जब पुलिस को सूचना देकर अजय खरोड़ ने डिपू की गेहूं रेहड़ी से चक्की पर बेचने के लिए लेजाई जा रही थी, को पकड़वा दिया और पूछताछ के दौरान पुलिस को रेहड़ी मालिक ने यह गेहूं विनोद डिपू वाले पुत्र किशोर पूर्व सरंपच की बताई। खरोड़ ने बताया कि डिपुओं पर य गेहूं 4 रूपये प्रति किलो के हिसाब से गरीबों को दी जाती है। लेकिन इसे 10 रूपये प्रति किलो के हिसाब से चक्की मालिक को बेचा जाना था। उसने यह भी बताया कि 20 रूपये किलो डिपुओं पर दी जाने वाली दाल अक्सर डिपू होल्डर 50 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में दुकानदारों को बेची जा रही है।
इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी किलियांवाली के प्रभारी एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और चक्की पर बिकने के लिए जा रहा गेहूं कब्जे में ले लिया है।
नाले व सीवर की सफाई करवाने की मांग
बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव बनवाला में चौ. देवीलाल चौक के निकट चंदूराम जाखड़ के घर से लेकर जोहड़ तक गंदे पानी की निकासी हेतु बना नाला और बृजलाल टाडा के घर से जोहड़ तक डाली गई पाइप लाइन दोनों के अवरूद्ध हो जाने के कारण गांववासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांववासी भूप सिंह, महेंद्र सिंह, नरेश कुमार, श्रवण राम गोदारा, राजबीर, हरपाल व जयपाल आदि ने बताया कि नाले में मिट्टी जम गई है और घास उग आई है तथा गंदे जल की निकासी अवरूद्ध होकर रह गई है जिसके कारण गांववासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि नाले में घास उगने और मिट्टी जमा हो जाने के कारण नाला बंद हो गया है और पानी ओवरफ्लो होकर गली में से होते हुए जोहड़ तक पहुंच रहा है और इसी प्रकार सीवर बंद हो जाने के कारण उसका पानी भी गली से होकर जाता है जिसके कारण गली में कीचड़ व जलभराव की समस्या पैदा हो गई है जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी होती है। गांववासियों ने बताया कि इस विषय में सरपंच से अनेक बार कहा गया है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने मांग की कि इस नाले और सीवर की सफाई करवाकर जल निकासी को सुनिश्चित किया जाए।
इस विषय गांव के सरपंच सतबीर जाखड़ से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि नाले व सीवर को एक सप्ताह के भीतर साफ करवा दिया जाएगा और मिट्टी व गंदगी भी उठवा दी जाएगी ताकि गांववासियों को परेशानी न हो।
प्रशासन और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) ओढ़ां में बसें न रूकने और छात्राओं के समक्ष आ रही विभिन्न परेशानियों को देखते हुए ओढ़ां के छात्र छात्राओं ने एक छात्र संघर्ष समिति का गठन करने का निर्णय लेते हुए ओढ़ां में बस स्टेंड की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण प्रशासन व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ओढ़ां छात्र संघर्ष समिति के अनेक सदस्यों मुकेश चौधरी, इकबाल सिंह, रतन सिंह, पलविंद्र सिंह, संदीप कुमार, जगबीर सिंह व मुकेश टोनी आदि छात्रों ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि ओढ़ां में बसें न रूकने के कारण छात्रों को जबरदस्ती बसें रूकवाने पर मजबूर होना पड़ता है जिस कारण पुलिस छात्र व छात्राओं को परेशान करती है तथा बसों के चालक परिचालक छात्रों के खिलाफ रुपयों से भरा बैग छीनने आदि के झूठे केस दर्ज करवाते हैं। छात्रों ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है कि नंबर वन कहे जाने वाले हरियाणा में छात्र छात्राएं घंटों सड़कों पर खड़े रहकर बसों की प्रतीक्षा करते हैं और थक हार कर अपने घरों को वापिस चले जाने पर मजबूर हो रहे हैं।
छात्रों ने मांग की है कि यदि 3 दिन के भीतर सैकड़ों छात्रों की समस्या को हल न किया गया तो छात्रों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के लिए जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
डीएम ने की पैक्स घोटाले की जांच
औढ़ां (जितेन्द्र गर्ग) सहकारी समिति ओढ़ां में हुए लाखों रूपये के घोटाले के मामले में सिरसा सहकारी समिति के एडिशनल एमडी बलजीत सिंह जौहर मंगलवार को मामले की जांच करने के लिए ओढ़ां आए और समिति में एकत्र 4 दर्जन के लगभग किसानों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी तथा खाते चैक किए।
गांव नुहियांवाली, ख्योवाली व ओढ़ां के किसानों लाधूराम, कुलदीप, कृष्णलाल, पिरथीराम, राजेंद्र, भागाराम कूकना, रामकुमार ज्याणी, छाजूराम व महेंद्र निमीवाल आदि ने कहा कि सहकारी समिति कर्मचारियों ने किसानों के नाम पर पैसे निकलवाए लेकिन उन्हें नहीं दिए। किसानों ने मांग की कि इस मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से निकाला जाए। किसानों ने कहा उनके खातों में पैसे जमा करवाकर उनके खाते क्लीयर किए जाएं। किसानों ने एडिशनल एमडी बलजीत सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ 4 दिन के अंदर अंदर कार्रवाई करके उन्हें गिरफ्तार न किया गया तो वे ओढ़ां पैक्स का घेराव करेंगे।
इस विषय में एमडी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि किसानों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दे दी जाएगी और जो कर्मचारी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि किसानों के साथ हुए लाखों रुपए के घोटाले का पता चलने पर किसानों ने गत माह 19 अगस्त को किसानों ने किसान सभा के नेतृत्व में सहकारी समिति में प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कहा कि उनके साथ न्याय किया जाए। तब उच्चाधिकारियों ने सहकारी समिति ओढ़ां में पहुंचकर किसानों की बात सुनी और 4 कर्मचारियों को निलंबित किया।
सहकारी समिति व पैक्स कर्मचारियों ने वर्ष के आरंभ में खाता धारकों के नाम पर फर्जी व्यक्तियों के नाम पैसा निकालकर लाखों रुपए का गबन किया। मार्च अप्रैल में जब रिकबरी का काम चला तो यह मामला प्रकाश में आया और इस पैसे की भरपाई के लिए दवाब बढ़ा तो पैक्स कर्मियों ने एक और घोटाले की योजना के तहत किसानों को लोन लेने के लिए उकसाया और कहा कि इस हेतु डिमांड भेजनी पड़ेगी।
डिमांड भेजने के नाम पर पैक्स कर्मियों ने 31 किसानों से चैक बुक, पास बुक, रजिस्टर व अन्य कागजों पर साइन करवा लिए और शीघ्र लोन मंजूर होने की बात कही। काफी समय बाद जब किसान पैसा लेने बैंक गए तो पैक्स कर्मियों ने पैसा देने से इंकार करते हुए सबूत के तौर पर उनके हस्ताक्षर दिखाए और कहा कि पैसा आप ले चुके हैं। इस प्रकार 31 किसानों के साथ 18 लाख रुपए के गबन के बाद किसानों की समझ में आया कि उनके साथ धोखा हुआ है।
08 सितंबर 2009
अब भी नई वोट के लिए कर सकते हैं आवेदन
अम्बाला (लहू की लौ) हरियाणा विधानसभा, 2009 के आम चुनाव के लिए नई वोट बनावाने के लिये कोई भी व्यक्ति नियम 22 के अन्तर्गत आवेदन कर सकता है। यह जानकारी अम्बाला के जिला निर्वाचन अधिकारी समीर पाल सरो ने आज अम्बाला शहर में एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने मीडिया कर्मियों से चुनावों को शान्ति पूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र करवाने में सहयोग देने की अपील की है। उन्होने कहा कि मीडियाकर्मी सूचनाओं के सम्बन्ध में अपने को अपडेट करके समाचार प्रकाशित करें ताकि जनता को सही जानकारी मिल पाए।
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जायेगा और किसी को भी इसकी उल्लघना की इजाजत नही दी जायेगी। उन्होने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर व प्रचार पर पूर्ण पाबंदी रहेगी तथा जिला में निर्धारित किये गये स्थानो पर ही रैली करने व प्रचार सामग्री चस्पा करने की स्वीकृति दी जायेगी।
उन्होने बताया कि धारा 144 के तहत विशेष आदेश जारी कर जिला में किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी गई है तथा जिला के सभी लाईसैंसी हथियार धारको को निर्देश दिये गये हैं कि वे सम्बन्धित थानो में अपने लाइसैंसी हथियार, गोलियां व कारतूस जमा करवा दें ताकि विधानसभा चुनाव शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाये जा सकें।
ि श्री सरो ने बताया कि नग्गल विधानसभा क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त होने के बाद अब जिला में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, नारायणगढ तथा मुलाना (आरक्षित) शामिल हैं। उन्होने बताया कि मतदान के दौरान चुनावी डयूटी में लगे कर्मचारी इस बार पोस्टल बैल्ट के तहत अपने मत का प्रयोग कर पायेगें। उन्होने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करते समय 4 व्यक्तियों तथा 3 गाडियों के साथ नामांकन भरने ले जा सकता है। उन्होने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी और इन पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किये जायेगें। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों पर विकलांग व्यक्तियों को मतदान करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आये इसके लिये सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प भी बनाये जायेगें तथा पेयजल, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था भी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये उपायुक्त कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जायेगी तथा सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर की भी अलग से डयूटियां लगाई जायेगीं। उन्होने कहा कि एक कम्यूनीकेशन प्लान भी तैयार किया जा रहा है ताकि मतदान के दौरान पल-पल की सूचना जिला मुख्यालय पर उपलब्ध हो सके।
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन किया जायेगा और किसी को भी इसकी उल्लघना की इजाजत नही दी जायेगी। उन्होने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर व प्रचार पर पूर्ण पाबंदी रहेगी तथा जिला में निर्धारित किये गये स्थानो पर ही रैली करने व प्रचार सामग्री चस्पा करने की स्वीकृति दी जायेगी।
उन्होने बताया कि धारा 144 के तहत विशेष आदेश जारी कर जिला में किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने पर पाबंदी लगा दी गई है तथा जिला के सभी लाईसैंसी हथियार धारको को निर्देश दिये गये हैं कि वे सम्बन्धित थानो में अपने लाइसैंसी हथियार, गोलियां व कारतूस जमा करवा दें ताकि विधानसभा चुनाव शान्ति पूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाये जा सकें।
ि श्री सरो ने बताया कि नग्गल विधानसभा क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त होने के बाद अब जिला में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसमें अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, नारायणगढ तथा मुलाना (आरक्षित) शामिल हैं। उन्होने बताया कि मतदान के दौरान चुनावी डयूटी में लगे कर्मचारी इस बार पोस्टल बैल्ट के तहत अपने मत का प्रयोग कर पायेगें। उन्होने कहा कि पार्टी का उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करते समय 4 व्यक्तियों तथा 3 गाडियों के साथ नामांकन भरने ले जा सकता है। उन्होने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी और इन पर सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किये जायेगें। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों पर विकलांग व्यक्तियों को मतदान करने में किसी प्रकार की दिक्कत न आये इसके लिये सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प भी बनाये जायेगें तथा पेयजल, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था भी की जायेगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिये उपायुक्त कार्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जायेगी तथा सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सुपरवाईजर की भी अलग से डयूटियां लगाई जायेगीं। उन्होने कहा कि एक कम्यूनीकेशन प्लान भी तैयार किया जा रहा है ताकि मतदान के दौरान पल-पल की सूचना जिला मुख्यालय पर उपलब्ध हो सके।
पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
रोहतक (लहू की लौ) हरियाणा राज्य चौक सी ब्यूरो ने रोहतक जिले के हलका पटवारी दरबारा सिंह को खेड़ी महम के सुनील से 4000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के विरूद्घ भ्रष्टïाचार उन्मूलन अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत ब्यूरो के रोहतक स्थित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त के विरूद्घ भ्रष्टïाचार उन्मूलन अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत ब्यूरो के रोहतक स्थित पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
प्रत्याशी का चुनाव एजेण्ट बनने पर सरकारी कर्मचारी को खानी पड़ेगी जेल की हवा
डबवाली (लहू की लौ) हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों को स्पष्टï किया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी विधानसभा चुनावों के दौरान किसी प्रत्याशी के चुनाव एजेण्ट या मतदान एजेण्ट या गणना एजेण्ट के रूप में कार्य करता है, तो उसे कारावास, जिसकी अवधि तीन मास तक बढ़ाई जा सकती है, जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती हैं।
हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को सम्बोधित एक पत्र के माध्यम से उनका ध्यान राज्य के विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में सरकारी कर्मचारियों के आचरण की ओर आकर्षित किया है। उनका ध्यान विशेष रूप से जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 134 ए के प्रावधानों की ओर आकर्षित किया गया है, जिसमें चुनाव एजेण्ट , मतदान एजेण्ट या मतगणना ऐजण्ट के रूप में कार्य करने पर सरकारी कर्मचारी को दी जाने वाली सजा का उल्लेख है।
पत्र में आगे कहा गया है कि इन दिशा निर्देशों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन को सरकार द्वारा गंभीर अनुशासनहीनता माना जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को परामर्श दिया गया है कि संदेह की स्थिति में वे अपने वरिष्ठï अधिकारियों से परामर्श करने में हिचकिचाहट न करें। विधि प्रावधान जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 129 एवं 134 तथा सरकारी कर्मचारी (आचरण) नियम, 1966 के नियम 5 में विद्यमान हैं।
सरकारी कर्मचारियों को चुनावों के दौरान निष्पक्षता का रवैया अपनाना जरूरी है। वास्तव में, उन्हें निष्पक्ष रहना ही नहीं बल्कि निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। उन्हें ऐसा इसलिए करना चाहिए ताकि उनकी निष्पक्षता के सम्बन्ध में जनसाधारण में विश्वास उत्पन्न हो सके, जिसका तात्पर्य है कि लोगों को ऐसा कोई भी संदेह नहीं होना चाहिए कि वे किसी पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में हैं। उदाहरण के तौर पर उन्हें किसी भी चुनाव अभियान या प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए और इस बात पर भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी समूह या व्यक्ति की सहायता के लिए उनका नाम, पद या प्राधिकरण का उपयोग किसी अन्य के विरूद्घ न किया जाए।
किसी सार्वजनिक स्थल पर चुनाव बैठकें आयोजित करने के मामले में ऐसी बैठकें आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने में राजनीतिक पार्टियों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाना चहिए। यदि एक से अधिक पार्टियां एक ही स्थान पर, एक ही दिन और एक ही समय बैठकें आयोजित करने के लिए आवेदन करती हैं, तो पहले आवेदन करने वाली पार्टी को अधिमान दिया जाना चाहिए।
चुनाव के सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के रूप में अपना दायित्व निभाने वाले किसी भी व्यक्ति को अपना वोट डालनेे के अलावा प्रत्याशी के चुनाव से सम्बन्धित कोई भी अन्य कार्य करने की अनुमति नहीं होगी। न ही ऐसा कोई व्यक्ति या पुलिस बल का कोई सदस्य किसी व्यक्ति को चुनाव में मतदान करने के लिए मनाने या किसी व्यक्ति को मतदान न करने देने या किसी व्यक्ति के मतदान को किसी भी रूप में प्रभावित करने का प्रयास करेगा।
इन प्रावधानों का उल्लंघन दण्डनीय है, जिसके तहत छ: मास तक का कारावास या जुर्माना या दोनों सज़ा दी जा सकती हंै। दोबारा यदि कोई व्यक्ति बिना किसी उचित कारण के अपनी कार्रवाई या चुनावों के सम्बन्ध में अपने कार्यालय दायित्व का उल्लंघन करने के लिए दोषी है, तो उसे 500 रुपये तक के जुर्माने की सजा दी जा सकती है। सरकारी कर्मचारी (आचरण) नियम, 1966 के नियम 5 के खण्ड (4) के अनुसार कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी विधानमण्डल या स्थानीय प्राधिकरण के चुनाव में प्रचार या किसी भी रूप से हस्तक्षेप या अपने प्रभाव का उपयोग नहीं कर सकता या उसमें भाग नहीं ले सकता।
सरकारी कर्मचारी सभी ऐसे चुनावों में मतदान करने के लिए पात्र है, लेकिन जहां वह ऐसा करता है, वहां किसके पक्ष में मतदान करेगा या मतदान किया है, का कोई संकेत नहीं देगा।
केवल इस कारण से कि सरकारी कर्मचारी ने लागू नियम के तहत या द्वारा उसे दिए गए दायित्व को निभाते हुए चुनाव करवाने में अपनी मदद की है, को उस द्वारा उप-नियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया जाना नहीं माना जाएगा।
हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों को सम्बोधित एक पत्र के माध्यम से उनका ध्यान राज्य के विधानसभा चुनावों के सम्बन्ध में सरकारी कर्मचारियों के आचरण की ओर आकर्षित किया है। उनका ध्यान विशेष रूप से जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 134 ए के प्रावधानों की ओर आकर्षित किया गया है, जिसमें चुनाव एजेण्ट , मतदान एजेण्ट या मतगणना ऐजण्ट के रूप में कार्य करने पर सरकारी कर्मचारी को दी जाने वाली सजा का उल्लेख है।
पत्र में आगे कहा गया है कि इन दिशा निर्देशों के किसी भी प्रकार के उल्लंघन को सरकार द्वारा गंभीर अनुशासनहीनता माना जाएगा। सरकारी कर्मचारियों को परामर्श दिया गया है कि संदेह की स्थिति में वे अपने वरिष्ठï अधिकारियों से परामर्श करने में हिचकिचाहट न करें। विधि प्रावधान जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 की धारा 129 एवं 134 तथा सरकारी कर्मचारी (आचरण) नियम, 1966 के नियम 5 में विद्यमान हैं।
सरकारी कर्मचारियों को चुनावों के दौरान निष्पक्षता का रवैया अपनाना जरूरी है। वास्तव में, उन्हें निष्पक्ष रहना ही नहीं बल्कि निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। उन्हें ऐसा इसलिए करना चाहिए ताकि उनकी निष्पक्षता के सम्बन्ध में जनसाधारण में विश्वास उत्पन्न हो सके, जिसका तात्पर्य है कि लोगों को ऐसा कोई भी संदेह नहीं होना चाहिए कि वे किसी पार्टी या प्रत्याशी के पक्ष में हैं। उदाहरण के तौर पर उन्हें किसी भी चुनाव अभियान या प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए और इस बात पर भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी समूह या व्यक्ति की सहायता के लिए उनका नाम, पद या प्राधिकरण का उपयोग किसी अन्य के विरूद्घ न किया जाए।
किसी सार्वजनिक स्थल पर चुनाव बैठकें आयोजित करने के मामले में ऐसी बैठकें आयोजित करने की अनुमति प्रदान करने में राजनीतिक पार्टियों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाना चहिए। यदि एक से अधिक पार्टियां एक ही स्थान पर, एक ही दिन और एक ही समय बैठकें आयोजित करने के लिए आवेदन करती हैं, तो पहले आवेदन करने वाली पार्टी को अधिमान दिया जाना चाहिए।
चुनाव के सम्बन्ध में निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के रूप में अपना दायित्व निभाने वाले किसी भी व्यक्ति को अपना वोट डालनेे के अलावा प्रत्याशी के चुनाव से सम्बन्धित कोई भी अन्य कार्य करने की अनुमति नहीं होगी। न ही ऐसा कोई व्यक्ति या पुलिस बल का कोई सदस्य किसी व्यक्ति को चुनाव में मतदान करने के लिए मनाने या किसी व्यक्ति को मतदान न करने देने या किसी व्यक्ति के मतदान को किसी भी रूप में प्रभावित करने का प्रयास करेगा।
इन प्रावधानों का उल्लंघन दण्डनीय है, जिसके तहत छ: मास तक का कारावास या जुर्माना या दोनों सज़ा दी जा सकती हंै। दोबारा यदि कोई व्यक्ति बिना किसी उचित कारण के अपनी कार्रवाई या चुनावों के सम्बन्ध में अपने कार्यालय दायित्व का उल्लंघन करने के लिए दोषी है, तो उसे 500 रुपये तक के जुर्माने की सजा दी जा सकती है। सरकारी कर्मचारी (आचरण) नियम, 1966 के नियम 5 के खण्ड (4) के अनुसार कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी विधानमण्डल या स्थानीय प्राधिकरण के चुनाव में प्रचार या किसी भी रूप से हस्तक्षेप या अपने प्रभाव का उपयोग नहीं कर सकता या उसमें भाग नहीं ले सकता।
सरकारी कर्मचारी सभी ऐसे चुनावों में मतदान करने के लिए पात्र है, लेकिन जहां वह ऐसा करता है, वहां किसके पक्ष में मतदान करेगा या मतदान किया है, का कोई संकेत नहीं देगा।
केवल इस कारण से कि सरकारी कर्मचारी ने लागू नियम के तहत या द्वारा उसे दिए गए दायित्व को निभाते हुए चुनाव करवाने में अपनी मदद की है, को उस द्वारा उप-नियम के प्रावधानों का उल्लंघन किया जाना नहीं माना जाएगा।
किसानों को नई हिदायतें
हिसार (लहू की लौ) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए रबी फसलों की बिजाई के आगामी मौसम के मध्य नजऱ अति महत्वपूर्ण हिदायतें जारी की हैं ताकि कृषि कार्यों में उपयोग करके किसान सूखे के कारण खरीफ फसलों से हुए कम उत्पादन की भरपाई कर सकें।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर उन्नत बीजों व मंहगी रासायनिक खादों व दवाओं के प्रयोग के बावजूद किसान भरपूर पैदावार प्राप्त नहीं कर पाते। इसका मुख्य कारण उन्होंने कृषि मृदा की घटती हुई ताकत बताया है। उन्होंने कहा है कि जमीन की ताकत बढ़ाने, उचित नमी बनाए रखने तथा मृदा संरक्षण के लिए इसमें कार्बनिक (जीवांश) व अकार्बनिक पोषक तत्वों का संतुलन बहुत जरूरी है। परंतु अधिकांश किसान रासायनिक खादों व जहरीली कीटनाशक दवाओं का बिना वैज्ञानिक मार्गदर्शन के अंधाधुंध प्रयोग करते हैं, जिसके कारण कृषि भूमि में जीवाणुओं की भारी कमी हुई है, जो उर्वरा शक्ति खत्म होने का मुख्य कारण है।
विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय मेंं स्थापित उक्त विभाग ने अलग-अलग फसलों के लिए उपयुक्त सूक्ष्म जीवाणुओं की खोज की है। इन जीवाणुओं से फसल की उत्पादन वृद्धि में काफी सफलता मिलती है। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में भारी मात्रा में जीवाणु खाद तैयार की जाती है जिसे किसान विश्वविद्यालय के राजगढ़ रोड स्थित किसान सेवा केन्द्र से भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आगामी सप्ताह आयोजित किए जाने वाले फार्म दर्शन मेले में भी जीवाणु खाद बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, एक एकड़ में 10 रूपए का एजोटीका एवं 10 रूपए का फास्फोटीका लगाकर किसान उचित लाभ उठा सकते हैं। यह टीके वातावरण से नत्रजन एकत्रित करके पौधों को देते हैं जिससे जीवाणु पौधे के फुटाव में मदद मिलती है तथा फफूंदी एवं दूसरी बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।
उन्होंने अनाज की फसलों, फलों, फूलों व सब्जियों के लिए एजोटाबैक्टर का टीका तथा दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम का टीका तैयार किया है। उन्होंने बताया कि राइजोटीका बरसीम, मटर व चने की फसल पर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से तोरिया व सरसों की बिजाई एजोटाबैक्टर व फास्फोटीका से बीज उपचार करने को कहा है। बीज उपचार से किसानों को यूरिया व सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग बहुत कम करना पड़ेगा और ऊपर से 5 से 10 प्रतिशत तक फसल उत्पादन में वृद्धि प्राप्त की जा सकेगी। इसके प्रयोग बारे उन्होंने खास जानकारी दी है कि अन्न की फसलों में 10 किलो बीज तक 50 मि.मी. जीवाणु खाद काफी है जबकि सरसों में प्रति एकड़ 50 मिली लीटर दोनों तरह के जीवाणु का प्रयोग जरूरी है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर उन्नत बीजों व मंहगी रासायनिक खादों व दवाओं के प्रयोग के बावजूद किसान भरपूर पैदावार प्राप्त नहीं कर पाते। इसका मुख्य कारण उन्होंने कृषि मृदा की घटती हुई ताकत बताया है। उन्होंने कहा है कि जमीन की ताकत बढ़ाने, उचित नमी बनाए रखने तथा मृदा संरक्षण के लिए इसमें कार्बनिक (जीवांश) व अकार्बनिक पोषक तत्वों का संतुलन बहुत जरूरी है। परंतु अधिकांश किसान रासायनिक खादों व जहरीली कीटनाशक दवाओं का बिना वैज्ञानिक मार्गदर्शन के अंधाधुंध प्रयोग करते हैं, जिसके कारण कृषि भूमि में जीवाणुओं की भारी कमी हुई है, जो उर्वरा शक्ति खत्म होने का मुख्य कारण है।
विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय मेंं स्थापित उक्त विभाग ने अलग-अलग फसलों के लिए उपयुक्त सूक्ष्म जीवाणुओं की खोज की है। इन जीवाणुओं से फसल की उत्पादन वृद्धि में काफी सफलता मिलती है। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में भारी मात्रा में जीवाणु खाद तैयार की जाती है जिसे किसान विश्वविद्यालय के राजगढ़ रोड स्थित किसान सेवा केन्द्र से भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आगामी सप्ताह आयोजित किए जाने वाले फार्म दर्शन मेले में भी जीवाणु खाद बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, एक एकड़ में 10 रूपए का एजोटीका एवं 10 रूपए का फास्फोटीका लगाकर किसान उचित लाभ उठा सकते हैं। यह टीके वातावरण से नत्रजन एकत्रित करके पौधों को देते हैं जिससे जीवाणु पौधे के फुटाव में मदद मिलती है तथा फफूंदी एवं दूसरी बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।
उन्होंने अनाज की फसलों, फलों, फूलों व सब्जियों के लिए एजोटाबैक्टर का टीका तथा दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम का टीका तैयार किया है। उन्होंने बताया कि राइजोटीका बरसीम, मटर व चने की फसल पर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से तोरिया व सरसों की बिजाई एजोटाबैक्टर व फास्फोटीका से बीज उपचार करने को कहा है। बीज उपचार से किसानों को यूरिया व सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग बहुत कम करना पड़ेगा और ऊपर से 5 से 10 प्रतिशत तक फसल उत्पादन में वृद्धि प्राप्त की जा सकेगी। इसके प्रयोग बारे उन्होंने खास जानकारी दी है कि अन्न की फसलों में 10 किलो बीज तक 50 मि.मी. जीवाणु खाद काफी है जबकि सरसों में प्रति एकड़ 50 मिली लीटर दोनों तरह के जीवाणु का प्रयोग जरूरी है।
किसानों को नई हिदायतें
हिसार (लहू की लौ) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए रबी फसलों की बिजाई के आगामी मौसम के मध्य नजऱ अति महत्वपूर्ण हिदायतें जारी की हैं ताकि कृषि कार्यों में उपयोग करके किसान सूखे के कारण खरीफ फसलों से हुए कम उत्पादन की भरपाई कर सकें।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर उन्नत बीजों व मंहगी रासायनिक खादों व दवाओं के प्रयोग के बावजूद किसान भरपूर पैदावार प्राप्त नहीं कर पाते। इसका मुख्य कारण उन्होंने कृषि मृदा की घटती हुई ताकत बताया है। उन्होंने कहा है कि जमीन की ताकत बढ़ाने, उचित नमी बनाए रखने तथा मृदा संरक्षण के लिए इसमें कार्बनिक (जीवांश) व अकार्बनिक पोषक तत्वों का संतुलन बहुत जरूरी है। परंतु अधिकांश किसान रासायनिक खादों व जहरीली कीटनाशक दवाओं का बिना वैज्ञानिक मार्गदर्शन के अंधाधुंध प्रयोग करते हैं, जिसके कारण कृषि भूमि में जीवाणुओं की भारी कमी हुई है, जो उर्वरा शक्ति खत्म होने का मुख्य कारण है।
विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय मेंं स्थापित उक्त विभाग ने अलग-अलग फसलों के लिए उपयुक्त सूक्ष्म जीवाणुओं की खोज की है। इन जीवाणुओं से फसल की उत्पादन वृद्धि में काफी सफलता मिलती है। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में भारी मात्रा में जीवाणु खाद तैयार की जाती है जिसे किसान विश्वविद्यालय के राजगढ़ रोड स्थित किसान सेवा केन्द्र से भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आगामी सप्ताह आयोजित किए जाने वाले फार्म दर्शन मेले में भी जीवाणु खाद बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, एक एकड़ में 10 रूपए का एजोटीका एवं 10 रूपए का फास्फोटीका लगाकर किसान उचित लाभ उठा सकते हैं। यह टीके वातावरण से नत्रजन एकत्रित करके पौधों को देते हैं जिससे जीवाणु पौधे के फुटाव में मदद मिलती है तथा फफूंदी एवं दूसरी बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।
उन्होंने अनाज की फसलों, फलों, फूलों व सब्जियों के लिए एजोटाबैक्टर का टीका तथा दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम का टीका तैयार किया है। उन्होंने बताया कि राइजोटीका बरसीम, मटर व चने की फसल पर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से तोरिया व सरसों की बिजाई एजोटाबैक्टर व फास्फोटीका से बीज उपचार करने को कहा है। बीज उपचार से किसानों को यूरिया व सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग बहुत कम करना पड़ेगा और ऊपर से 5 से 10 प्रतिशत तक फसल उत्पादन में वृद्धि प्राप्त की जा सकेगी। इसके प्रयोग बारे उन्होंने खास जानकारी दी है कि अन्न की फसलों में 10 किलो बीज तक 50 मि.मी. जीवाणु खाद काफी है जबकि सरसों में प्रति एकड़ 50 मिली लीटर दोनों तरह के जीवाणु का प्रयोग जरूरी है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर उन्नत बीजों व मंहगी रासायनिक खादों व दवाओं के प्रयोग के बावजूद किसान भरपूर पैदावार प्राप्त नहीं कर पाते। इसका मुख्य कारण उन्होंने कृषि मृदा की घटती हुई ताकत बताया है। उन्होंने कहा है कि जमीन की ताकत बढ़ाने, उचित नमी बनाए रखने तथा मृदा संरक्षण के लिए इसमें कार्बनिक (जीवांश) व अकार्बनिक पोषक तत्वों का संतुलन बहुत जरूरी है। परंतु अधिकांश किसान रासायनिक खादों व जहरीली कीटनाशक दवाओं का बिना वैज्ञानिक मार्गदर्शन के अंधाधुंध प्रयोग करते हैं, जिसके कारण कृषि भूमि में जीवाणुओं की भारी कमी हुई है, जो उर्वरा शक्ति खत्म होने का मुख्य कारण है।
विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय मेंं स्थापित उक्त विभाग ने अलग-अलग फसलों के लिए उपयुक्त सूक्ष्म जीवाणुओं की खोज की है। इन जीवाणुओं से फसल की उत्पादन वृद्धि में काफी सफलता मिलती है। सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में भारी मात्रा में जीवाणु खाद तैयार की जाती है जिसे किसान विश्वविद्यालय के राजगढ़ रोड स्थित किसान सेवा केन्द्र से भी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में आगामी सप्ताह आयोजित किए जाने वाले फार्म दर्शन मेले में भी जीवाणु खाद बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा, एक एकड़ में 10 रूपए का एजोटीका एवं 10 रूपए का फास्फोटीका लगाकर किसान उचित लाभ उठा सकते हैं। यह टीके वातावरण से नत्रजन एकत्रित करके पौधों को देते हैं जिससे जीवाणु पौधे के फुटाव में मदद मिलती है तथा फफूंदी एवं दूसरी बीमारियों से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।
उन्होंने अनाज की फसलों, फलों, फूलों व सब्जियों के लिए एजोटाबैक्टर का टीका तथा दलहनी फसलों के लिए राइजोबियम का टीका तैयार किया है। उन्होंने बताया कि राइजोटीका बरसीम, मटर व चने की फसल पर प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने किसानों से तोरिया व सरसों की बिजाई एजोटाबैक्टर व फास्फोटीका से बीज उपचार करने को कहा है। बीज उपचार से किसानों को यूरिया व सिंगल सुपर फास्फेट का प्रयोग बहुत कम करना पड़ेगा और ऊपर से 5 से 10 प्रतिशत तक फसल उत्पादन में वृद्धि प्राप्त की जा सकेगी। इसके प्रयोग बारे उन्होंने खास जानकारी दी है कि अन्न की फसलों में 10 किलो बीज तक 50 मि.मी. जीवाणु खाद काफी है जबकि सरसों में प्रति एकड़ 50 मिली लीटर दोनों तरह के जीवाणु का प्रयोग जरूरी है।
हवाई जहाज उपयोग में कोई छूट नहीं-चुनाव आयोग
डबवाली (लहू की लौ) भारत के चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान हवाई जहाज़ के उपयोग सम्बन्धी वर्तमान निर्देश ही बने रहेंगे तथा इस मामले में किसी भी कारण से कोई छूट नहीं दी जाएगी।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सज्जन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित अन्य राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं के लिए सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधीन हवाई जहाज़ के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इस सम्बन्ध में केवल प्रधानमंत्री के लिए ही छूट है।
उन्होंने कहा कि कुछ मुख्यमंत्रियों से विभिन्न कारणों, जिनमें उनकी सुरक्षा शामिल है, के लिए इन प्रतिबंधों में छूट देने हेतु आग्रह प्राप्त हुए हैं। आयोग ने गहराई से मामले की समीक्षा की और इस सम्बन्ध में उपयुक्त क्षेत्रों से और अधिक जानकारी प्राप्त की। सभी प्रासंगिक तथ्यों पर विचार करने उपरान्त आयोग ने निर्णय लिया है कि वर्तमान निर्देश ही बने रहेंगे तथा इनमें कोई छूट नहीं होगी।
श्री सज्जन सिंह ने कहा कि बहरहाल, आयोग के वर्तमान प्रतिबंधों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सहित राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं द्वारा निजी हवाई जहाज़ों के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं है। ऐसे राजनीतिक कार्यकत्र्ता, यदि आवश्यकता है तो, निजी हवाई जहाज़ किराये पर ले सकते हैं और अपने राजनीतिक अभियान तथा अन्य चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। ऐसे हवाई जहाज़ों के उपयोग के खर्च की अदायगी सम्बन्धित राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाएगी तथा इसका उल्लेख उनके खातों में सही ढंग से किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री सज्जन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित अन्य राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं के लिए सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधीन हवाई जहाज़ के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इस सम्बन्ध में केवल प्रधानमंत्री के लिए ही छूट है।
उन्होंने कहा कि कुछ मुख्यमंत्रियों से विभिन्न कारणों, जिनमें उनकी सुरक्षा शामिल है, के लिए इन प्रतिबंधों में छूट देने हेतु आग्रह प्राप्त हुए हैं। आयोग ने गहराई से मामले की समीक्षा की और इस सम्बन्ध में उपयुक्त क्षेत्रों से और अधिक जानकारी प्राप्त की। सभी प्रासंगिक तथ्यों पर विचार करने उपरान्त आयोग ने निर्णय लिया है कि वर्तमान निर्देश ही बने रहेंगे तथा इनमें कोई छूट नहीं होगी।
श्री सज्जन सिंह ने कहा कि बहरहाल, आयोग के वर्तमान प्रतिबंधों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सहित राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं द्वारा निजी हवाई जहाज़ों के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं है। ऐसे राजनीतिक कार्यकत्र्ता, यदि आवश्यकता है तो, निजी हवाई जहाज़ किराये पर ले सकते हैं और अपने राजनीतिक अभियान तथा अन्य चुनाव सम्बन्धी गतिविधियों के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। ऐसे हवाई जहाज़ों के उपयोग के खर्च की अदायगी सम्बन्धित राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाएगी तथा इसका उल्लेख उनके खातों में सही ढंग से किया जाएगा।
लड़की बरामद, आरोपी फरार
डबवाली (लहू की लौ) लम्बी पुलिस ने छापामारी करके छह सितम्बर से गांव घुमियारा से लापता हुई लड़की को गांव लम्बी से बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घुमियारा निवासी मनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह की शिकायत पर उसकी नाबालिग लड़की सर्वजीत कौर को इसी गांव के लखविन्द्र सिंह के साथ विवाह का झांसा देकर गांव के बस अड्डा से अपहरण करके ले जाने के आरोप में गांव के चार जनों बलौर सिंह पुत्र जसवीर सिंह, कुलवन्त सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, लखविन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, बिन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के खिलाफ धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत केस दर्ज करके उनकी तालाश शुरू कर दी थी।
सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापामारी करके लड़की को गांव लम्बी से बरामद कर लिया है और लड़की ने पुलिस को दिये ब्यान में कहा है कि पिछले 4-5 वर्ष से उसका लखविन्द्र से लव चल रहा था और मोबाइल पर अक्सर उनकी बातें भी होती रहती थीं। इसकी जानकारी जब उसकी माता मनजीत कौर को पता चला तो उसे उसके ननकाना गांव संघराना थाना बरीवाला में भेज दिया था। लेकिन 8 दिन पूर्व वह लखविन्द्र के साथ शादी करवाने के लिए भाग गई थी।
किलियांवाली चौकी प्रभारी एएसआई जसबीर सिंह ने उपरोक्त केस की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद लड़की के ब्यान दर्ज करके उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया है। जबकि आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस छापामारी जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घुमियारा निवासी मनजीत कौर पत्नी सुखदेव सिंह की शिकायत पर उसकी नाबालिग लड़की सर्वजीत कौर को इसी गांव के लखविन्द्र सिंह के साथ विवाह का झांसा देकर गांव के बस अड्डा से अपहरण करके ले जाने के आरोप में गांव के चार जनों बलौर सिंह पुत्र जसवीर सिंह, कुलवन्त सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, लखविन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, बिन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह के खिलाफ धारा 363, 366ए आईपीसी के तहत केस दर्ज करके उनकी तालाश शुरू कर दी थी।
सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापामारी करके लड़की को गांव लम्बी से बरामद कर लिया है और लड़की ने पुलिस को दिये ब्यान में कहा है कि पिछले 4-5 वर्ष से उसका लखविन्द्र से लव चल रहा था और मोबाइल पर अक्सर उनकी बातें भी होती रहती थीं। इसकी जानकारी जब उसकी माता मनजीत कौर को पता चला तो उसे उसके ननकाना गांव संघराना थाना बरीवाला में भेज दिया था। लेकिन 8 दिन पूर्व वह लखविन्द्र के साथ शादी करवाने के लिए भाग गई थी।
किलियांवाली चौकी प्रभारी एएसआई जसबीर सिंह ने उपरोक्त केस की पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद लड़की के ब्यान दर्ज करके उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया है। जबकि आरोपी अभी फरार हैं, पुलिस छापामारी जारी है।
युवक का शव मिला
सिरसा (लहू की लौ) डबवाली रोड स्थित सूरज सिनेमा के निकट आज एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस ने फोरेंसिक लैब की टीम घटना स्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा कर सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: राहगीरों ने सूरज सिनेमा के निकट एक युवक का खून से लथपथ शव पड़े देखा।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम डा. अजमेर सिंह की अगुवाई में पहुंची। प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को हत्या मान रही है। जांच के दौरान युवक की पहचान ट्रक चालक पप्पू सिंह निवासी तारतां के रूप में हुई। उधर, लोगों का कहना है कि पप्पू संभवत: किसी वाहन की चपेट में आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस व फोरेंसिक लैब की टीम डा. अजमेर सिंह की अगुवाई में पहुंची। प्रथमदृष्टया पुलिस मामले को हत्या मान रही है। जांच के दौरान युवक की पहचान ट्रक चालक पप्पू सिंह निवासी तारतां के रूप में हुई। उधर, लोगों का कहना है कि पप्पू संभवत: किसी वाहन की चपेट में आया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)


