09 सितंबर 2009

नाले व सीवर की सफाई करवाने की मांग

बनवाला (जसवंत जाखड़) गांव बनवाला में चौ. देवीलाल चौक के निकट चंदूराम जाखड़ के घर से लेकर जोहड़ तक गंदे पानी की निकासी हेतु बना नाला और बृजलाल टाडा के घर से जोहड़ तक डाली गई पाइप लाइन दोनों के अवरूद्ध हो जाने के कारण गांववासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांववासी भूप सिंह, महेंद्र सिंह, नरेश कुमार, श्रवण राम गोदारा, राजबीर, हरपाल व जयपाल आदि ने बताया कि नाले में मिट्टी जम गई है और घास उग आई है तथा गंदे जल की निकासी अवरूद्ध होकर रह गई है जिसके कारण गांववासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नाले में घास उगने और मिट्टी जमा हो जाने के कारण नाला बंद हो गया है और पानी ओवरफ्लो होकर गली में से होते हुए जोहड़ तक पहुंच रहा है और इसी प्रकार सीवर बंद हो जाने के कारण उसका पानी भी गली से होकर जाता है जिसके कारण गली में कीचड़ व जलभराव की समस्या पैदा हो गई है जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी होती है। गांववासियों ने बताया कि इस विषय में सरपंच से अनेक बार कहा गया है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने मांग की कि इस नाले और सीवर की सफाई करवाकर जल निकासी को सुनिश्चित किया जाए। इस विषय गांव के सरपंच सतबीर जाखड़ से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि नाले व सीवर को एक सप्ताह के भीतर साफ करवा दिया जाएगा और मिट्टी व गंदगी भी उठवा दी जाएगी ताकि गांववासियों को परेशानी न हो।

कोई टिप्पणी नहीं: