09 सितंबर 2009

चौटाला ने किया जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

होडल (लहू की लौ) इनेलो ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधिवत रूप से आज चुनाव अभियान का श्रीगणेश करते हुए प्रदेश की जनता से राज्य की भ्रष्ट व जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने का आह्वान किया है। इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आज पलवल जिले के होडल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत की और पार्टी प्रत्याशी व पूर्व मन्त्री जगदीश नैयर के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने लोगों से होडल के प्रत्याशी जगदीश नैयर और हथीन के प्रत्याशी केहर सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस सरकार से प्रदेश का कर्मचारी, व्यापारी, किसान, मजदूर व युवाओं सहित हर वर्ग बेहद दुखी और परेशान है। उन्होंने कहा कि आज किसानों की बेशकीमती जमीन कौडिय़ों के भाव अधिग्रहण करके बड़े-बड़े बिल्डरों व भू-माफिया को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़े बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए पहले सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण करने के नाम पर धारा 4 व 6 के नोटिस जारी किए जाते हैं और जब दबाव में आया परेशान किसान अपनी जमीन कौडिय़ों के भाव बिल्डरों को बेच देता है तो सरकार उसी जमीन को न सिर्फ रिलीज कर देती है बल्कि उसी जमीन पर बिल्डरों को लाइसेंस भी दे दिए जाते हैं। इनेलो प्रमुख ने कहा कि एसईजेड के नाम पर हजारों एकड़ जमीन बड़े-बड़े बिल्डरों को रियल अस्टेट का धन्धा करने के लिए दे दी गई है और उसमें से किसी भी बिल्डर ने अभी तक कहीं कोई निर्माण नहीं किया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस एसईजेड के नाम पर प्रदेश सरकार ने अरबों रुपए का घोटाला किया है और प्रदेश के हितों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। इनेलो प्रमुख ने कहा कि प्रदेश के उनकी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को न सिर्फ फसलों के पूरे दाम दिए जाएंगे बल्कि जनहित के कार्यों के लिए सरकार द्वारा जो भी जमीन एनसीआर क्षेत्र में अधिग्रहण की जाएगी उसका किसान को कम से कम एक करोड़ रुपए और एनसीआर क्षेत्र से बाहर 50 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा। श्री चौटाला ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई, सरकारी भ्रष्टाचार, बिजली-पानी संकट और कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर प्रदेश की जनता बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि किसानों को न तो समय पर खाद मिलती है और न ही बीज मिल रहे हैं और सिंचाई के लिए पानी मिलना तो दूर लोगों को पीने के पानी के लिए भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार से एक युवा को नौकरी देने का वायदा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने सत्ता सम्भालते ही राजनीतिक द्वेष के कारण 25 हजार युवकों को नौकरी से निकालकर युवा वर्ग के साथ भारी अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर न सिर्फ छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को वापिस लिया जाएगा बल्कि प्रदेश के युवाओं को सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएंगी और प्राइवेट क्षेत्र में भी प्रदेश के युवाओं को नौकरियां दिलाने के लिए 50 फीसदी आरक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को नौकरी नहीं मिल जाती तब तक हर बारहवीं अथवा इससे ज्यादा शिक्षा हासिल हर युवा को तीन हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इनेलो प्रमुख ने बादशाहपुर में पार्टी प्रत्याशी व पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत के समर्थन में भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया। होडल की जनसभा में इनेलो नेता देवेंद्र चौहान, पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, पूर्व मन्त्री जगदीश नैयर, होडल चौबीसी के प्रधान युद्धवीर जैलदार, जिलाध्यक्ष महेंद्र चौहान, लाल रामकिशन सिकरैया, किरण सिंह चौधरी, उदय सिंह सरोत, भूदेव शर्मा, रामदत्त शर्मा, डॉ. किशोर, लाला रमेश चंद सहित पार्टी के अनेक नेता भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: