09 सितंबर 2009

प्योर फूड इंस्पेक्टर की दस्तक, दुकानें बन्द कर भागे मिलावटखोर

डबवाली (लहू की लौ) प्योर फूड इंस्पेक्टर के मंगलवार देर शाम को अचानक नगर में दस्तक देने से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और कई मिलावटखोर अपनी दुकानें बन्द करके भाग खड़े हुए। प्राप्त जानकारी अनुसार प्योर फूड इंस्पेक्टर सुभाष चौधरी ने यहां के सिविल अस्पताल के डॉ. राजकुमार के साथ अचानक कुछ दुकानों से सैम्पल लिये। जिसमें एक सूजी का, दो देसी घी, एक चाय, नमक, दो वनस्पति घी, खोया बर्फी और आलू भुजिया के नमूने शामिल हैं। प्योर फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने उक्त खाद्य पदार्थो के नमूने राजवन्त सिंह चैनसुख दास, कलोनी रोड़ पर बीकानेरी मिष्ठान भण्डार और सचदेवा ट्रेडिंग कम्पनी से भरे। उन्होंने यह भी बताया कि इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्योर फूड इंस्पेक्टर ने सब्जी मण्डी और बस अड्डा पर हलवाईयों तथा सब्जी-फल विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण किया और मौका पर आदेश दिये कि मिठाईयां ढक कर रखी जायें और गले-सड़े फल किसी भी कीमत पर न बेचे जायें। इस संवाददाता से बातचीत करते हुए प्योर फूड इंस्पेक्टर सुभाष चौधरी ने यह भी बताया कि पिछले महीनों भरे गये खाद्य पदार्थो के नमूनों में से अबूबशहर से लिया गया पारस देसी घी का नमूना मिलावटी पाया गया है। जबकि डबवाली से लिया गया भारत देसी घी का नमूना भी फेल आया है। इसके अतिरिक्त महेश ब्रांड के दलिया, अजवायन, नमक और प्रिंस ऑयल में अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उपमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी महावीर सिंह की अदालत में केस भी आज दर्ज करवा दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: