09 सितंबर 2009

डिपू की गेहूं पुलिस ने दबोची

डबवाली (लहू की लौ) मण्डी किलियांवाली की सरपंच पुष्पा खरोड़ के पति अजय खरोड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गरीबों के लिए डिपुओं पर सस्ती दर पर गेहूं और दालें उपलब्ध करवा रहे हैं। लेकिन कुछ डिपू होल्डर रोकड़ा कमाने के चक्कर में इस सामान को उपभोक्ताओं को न देकर महंगे दाम पर मुनाफाखोरों को बेच रहे हैं। इसका भांडा सोमवार रात को उस समय फूटा जब पुलिस को सूचना देकर अजय खरोड़ ने डिपू की गेहूं रेहड़ी से चक्की पर बेचने के लिए लेजाई जा रही थी, को पकड़वा दिया और पूछताछ के दौरान पुलिस को रेहड़ी मालिक ने यह गेहूं विनोद डिपू वाले पुत्र किशोर पूर्व सरंपच की बताई। खरोड़ ने बताया कि डिपुओं पर य गेहूं 4 रूपये प्रति किलो के हिसाब से गरीबों को दी जाती है। लेकिन इसे 10 रूपये प्रति किलो के हिसाब से चक्की मालिक को बेचा जाना था। उसने यह भी बताया कि 20 रूपये किलो डिपुओं पर दी जाने वाली दाल अक्सर डिपू होल्डर 50 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बाजार में दुकानदारों को बेची जा रही है। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी किलियांवाली के प्रभारी एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और चक्की पर बिकने के लिए जा रहा गेहूं कब्जे में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: