Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

14 अगस्त 2025

सात कनाल जमीन के लिए सब-इंस्पेक्टर ने वृद्ध पिता और भतीजे पर दागी गोली,खेत में छिपकर बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ) डबवाली क्षेत्र के गांव मांगेआना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ हरियाणा पुलिस में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर  ने महज सात कनाल जमीन के लिए अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता और 14 वर्षीय भतीजे पर गोली चला दी। पिता और भतीजे ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर रिवॉल्वर लहराता हुआ घर तक पहुँच गया। वृद्ध पिता की सूचना पर मौके पर डीएसपी कपिल अहलावत और थाना सदर प्रभारी मौके पर पहुँचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गांव मांगेआना निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लाभ सिंह औलख पुत्र कृपाल सिंह ने बताया कि वह अपने 14 वर्षीय पोते मनिंदर सिंह पुत्र हरजीत सिंह के साथ दवाई लेने के लिए मेडिकल पर जा रहे थे। तभी उनका बड़ा बेटा खेता सिंह, जो हिसार पुलिस में तैनात है, अपनी गाड़ी से पीछे आया और जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से वे दोनों खेतों में जा गिरे। पुलिस में तैनात होने के कारण खेता सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर गोली दाग दी। लाभ सिंह और मनिंदर सिंह ने ग्वार के खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई। वृद्ध ने बताया कि हमले की वजह यह थी कि खेता सिंह उनके नाम पर सात कनाल जमीन अपने नाम करवाना चाहता था।


गोली से बचे तो घर पहुँचकर लहराई रिवॉल्वर

जब लाभ सिंह और मनिंदर सिंह खेता सिंह की गोली से बच गए, तो वह रिवॉल्वर लहराता हुआ घर पर पहुँच गया। लाभ सिंह ने बताया कि जब पानी सिर से ऊपर चला गया, तो उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस सहायता मांगी। सूचना मिलते ही डीएसपी कपिल अहलावत और एसएचओ शैलेंद्र कुमार मौके पर पहुँचे, जिन्हें लाभ सिंह ने सारी बात बताई।


बेटे-बेटी को विदेश भेज चुका है आरोपी एसआई

लाभ सिंह के अनुसार, उनका बेटा खेता सिंह पहले ही अपने हिस्से की जमीन बेचकर अपने बेटे और बेटी को कनाडा भेज चुका है। लाभ सिंह ने यह भी बताया कि खेता सिंह से उसकी पहले ही नहीं बनती थी, खेता ङ्क्षसह का बेटा व उसका पोता कनाडा से उसके साथ फोन पर बात करता था, जिसकी भनक खेता सिंह को लग गई थी और वह इसे सहन नहीं कर पा रहा था।

लाभ सिंह ने कहा कि खेता सिंह पिछले 15 दिनों से रिश्तेदारी में ही आया हुआ था और वह उनसे जबरन जमीन हथियाना चाहता था। जब उन्होंने जिंदा रहते जमीन उसके नाम न करने की बात कही, तो उसने उन्हें और उनके पोते को जान से मारने की कोशिश की।


पुलिस ने आरोपी को रिवॉल्वर सहित किया गिरफ्तार

थाना सदर के प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपने पिता और भतीजे पर जानलेवा हमला करने के आरोप में खेता सिंह पुत्र लाभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक खाली और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। खेता सिंह के खिलाफ थाना सदर में हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

#डबवाली #गोलीबारी #सबइंस्पेक्टर #जमीनविवाद #अपराध #हरियाणापुलिस #मांगेआना #सिरसा #बेटेकाबड़े #जानलेवाहमला

कोई टिप्पणी नहीं: