Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

cloth marchent लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
cloth marchent लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

29 नवंबर 2024

कपड़ा व्यापारी के घर में लगी भीषण आग, परिवार ने किसी तरह बचाई जान


डबवाली (लहू की लौ)  डबवाली के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला के घर में श्री वैष्णों माता मंदिर के पास वीरवार रात को भीषण आग लग गई। इस घटना के दौरान अशोक सिंगला और उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। अचानक पटाखों की आवाज सुनाई दी और घर में घना धुआं फैलने लगा, जिसके बाद परिवार के सदस्य घबराकर घर से बाहर निकल आए और अपनी जान बचाई।


कपड़ा व्यापारी अशोक सिंगला पुत्र रमेश सिंगला ने बताया कि रात करीब 11:20 बजे घर की छत के सीलिंग में तारों के शॉर्ट सर्किट से पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी। इसके बाद घर के सभी कमरों में धुआं फैलने लगा। जब उन्होंने कमरे से बाहर आकर देखा, तो पाया कि लिविंग रूम और किचन में आग लगी हुई थी। अशोक ने तुरंत अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता को जगाकर घर से बाहर निकाल लिया।

अशोक सिंगला और उनके पड़ोसी रोहित बांसल ने मिलकर अपने घर से पानी की पाइप और अन्य साधनों का उपयोग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी।


इस बीच, गोल बाजार पुलिस चौकी के मोटरसाइकिल गश्त के जवान राजपाल और रणजीत ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएसपी सीटी रमेश कुमार, गोल बाजार पुलिस चौकी के एएसआई गुलाब और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीमफायर मैन रवि कांत, राजव्रिद तथा चालक कृष्ण लाल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अशोक सिंगला ने बताया कि आग से उनके घर का सारा फर्नीचर और रसोई का सामान जलकर राख हो गया है। आग के कारण का अनुमान शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है, हालांकि नुकसान का पूरी तरह से आकलन नहीं किया जा सका है।

आग की इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि घर में रखे गैस सिलेंडर समय रहते बाहर फेंक दिए गए। अशोक सिंगला और रोहित बांसल ने समझदारी दिखाते हुए और पड़ोसियों की मदद से सिलेंडरों को तुरंत घर से बाहर निकाल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।