29 नवंबर 2014

चौटाला रोड़ पर चला स्वच्छता अभियान

डबवाली (लहू की लौ) स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान की कड़ी में वीरवार को सिटी थाना, पुलिस क्वाटर से बिश्नोई मंदिर सहित चौटाला रोड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई के बाद कूड़ा-कर्कट न डालें
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना.) सतीश कुमार ने आह्वान किया कि सफाई कर्मचारियों के सफाई करने के बाद गलियों व सड़कों पर कूड़ा कर्कट न डालें। अगर बाद में कूड़ा कर्कट इक्ट्ठा होता है तो उसे डस्टबीन में डालकर रखें इससे गंदगी गलियों व सड़कों पर नहीं फैलेगी। वातावरण को साफ सुथरा बनाना आप सबके हाथों में है। साफ सुथरे वातावरण से बीमारियां फैलने का प्रकोप नहीं रहता। उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या में अन्य कार्यों के साथ सफाई को भी उतना ही महत्व दें। सफाई को निरंतर जारी रखकर, सफाई व सुंदरता को बनाए रखा जा सकता है। इस अभियान में नगर परिषद अभियंता जयवीर सिंह डूड़ी, सफाई निरीक्षक अविनाश सिंगला, वियोगी हरी शर्मा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: