29 नवंबर 2014

35 दंत रोगियों के जबड़े बदले

श्रीगंगानगर के सुरेन्द्रा डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीच्यूट ने डबवाली में लगाया कैंप

डबवाली (लहू की लौ) श्री जैन श्वेताम्बर तेरा पंथ भवन में सुरेन्द्रा डैन्टल कॉलेज एवं रिसर्च इन्स्टीच्यूट श्री गंगानगर के सहयोग से श्री जैन श्वेताम्बर तेरा पंथ सभा मंडी डबवाली द्वारा आयोजित दो दिवसीय नये जबड़े लगाने का शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।
सुेरन्द्रा डैन्टल कॉलेज के प्रिंसीपल योगेश गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में कॉलेज की हैड ऑफ दी डैन्टल डिपार्टमेंट डॉ. शशिकला जैन के नेतृत्व में चिकित्सकों की 25 सदस्यीय टीम ने 35 दंत रोगियों का चैकअप किया और फिर उनके जबड़े का माप लेकर मौका पर ही जबड़े का निर्माण करके नये जबड़े लगाये। उन्होंने बताया कि एक जबड़े पर कॉलेज का करीब 10 से 15 हजार रूपया खर्च आता है।
इस मौके पर डॉ. शशिकला जैन ने नकली जबड़े लगवाने वाले रोगियों को इसके उपयोग एवं रख रखाव संबंधी जानकारी दी। उनके अनुसार अगर जबड़े को सही रख रखाव दिया जाये तो 20 वर्ष तक खराब नहीं होते। किसी संस्था द्वारा डबवाली में नये जबड़े नि:शुल्क लगाने का यह अपनी किस्म का पहला शिविर था।
इस मौके पर श्री जैन श्वेतम्बर सभा द्वारा शिविर में उपस्थित दंत चिकित्सों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान रमेश बांसल,गिरधारी लाल गुप्ता एडवोकेट, डॉ. शिवजी राम गर्ग, हम्पटी गर्ग, ललित जैन, सुरेश मित्तल, नरेश जैन, बलदेव जैन, सुरेन्द्र जिन्दल, मैनेजर केके जैन, दविन्द्र जैन, राकेश गर्ग, रितू जैन, सुषमा जैन, डॉ. सीमा जैन, मोना जैन, सुमन जैन ने अपनी सेवाएं दी।
इस शिविर में सुरेन्द्रा डैन्टल कॉलेज के चेयरमैन सूरज अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी रजनी अग्रवाल ने भी व्यक्तिगत रूप से विजिट करके शिविर का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: