29 नवंबर 2014

अबकी बार बिना आधार डिपो से नहीं मिलेगा राशन

डबवाली (लहू की लौ) डिपो पर राशन लेने जा रहे हैं, तो अपना आधार कार्ड जरूर साथ लेते जायें। चूंकि बिना आधार इस बार डिपो संचालक आपको राशन नहीं देगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने खंड डबवाली के सभी डिपो को आदेश जारी कर दिये हैं।
भाजपा सरकार का फैसला
हरियाणा में बनी भाजपा सरकार नित नये कानून लागू कर रही है। पेंशनरों के बाद इसी कड़ी में अब डिपो से राशन लेने वालों को उलझना होगा। प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभपात्रों को ओपीएच पांच किलो गेहूं प्रति सदस्य दी जाती है। जबकि एएवाई परिवार को 35 किलोग्राम, बीपीएल को पांच किलोग्राम प्रति सदस्य दी जाती है। जबकि बीपीएल तथा एएवाई कार्ड धारक को ढाई किलोग्राम चीनी तथा ढाई किलोग्राम दाल भी मिलती है। लेकिन इस बार उपरोक्त सभी को राशन लेने के लिये भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक आधार कार्ड मान्य नहीं होगा
एक कार्ड पर परिवार के जितने सदस्य राशन ले रहे हैं, उन सभी का आधार कार्ड डिपो संचालक को दिखाना होगा। अगर किसी सदस्य का आधार नहीं बना है, तो उसका राशन काट दिया जायेगा। बता दें कि आधार वाला फंडा सरकार इस वर्ष पेंशन पात्रों पर भी लागू कर चुकी है। बाद में हुई किरकिरी के बाद इस योजना को आगे बढ़ाते हुये सरकार ने 1 जनवरी 2015 से आधार लागू करने के आदेश दिये थे।
डबवाली में है यह स्थिति
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय डबवाली के तहत आने वाले शहर डबवाली में 20 राशन डिपो हैं। 52 गांवों में 58 राशन डिपो हैं। कुल 78 राशन डिपो का फायदा क्षेत्र के 20754 कार्ड धारक उठाते हैं। इतने राशन कार्ड पर 90,057 लोग निर्भर हैं।

श्रेणी कार्ड सदस्य
ओपीएच 11373 49156
बीपीएल (सी) 3511 15967
बीपीएल (एस) 2121 8608
एएवाई 3749 16326
कुल 20754 90057

राशन लेने के लिये आधार कार्ड जरूरी

सिस्टम ऑनलाईन किया जा रहा है। इसके तहत सभी श्रेणियों के राशन कार्ड धारकों से आधार कार्ड मांगे गये हैं। एक राशन कार्ड पर जितने भी सदस्य राशन ले रहे हैं, सभी का आधार कार्ड जरूरी है। दिसंबर माह का राशन डिपो पर पहुंचा दिया गया है। 1 दिसंबर से राशन मिलना आरंभ होगा। आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाने वाले व्यक्ति को ही राशन दिया जायेगा।
-सुंदर लाल, एएफएसओ

कोई टिप्पणी नहीं: