Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 जून 2020

दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों के लिए सरकार बना रहीं योजना

चण्डीगढ़ (लहू की लौ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के दो एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों लाभ मिले, इस दिशा में पहल करते हुए 'किसान मित्र योजनाÓ शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हरियाणा को प्रति व्यक्ति दूध उत्पादकता में भी देश का एक अग्रणी राज्य बनाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना पर तेजी से कार्य करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश कल देर सायं यहां पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जे.पी. दलाल, पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन तथा विधायक सोमबीर सांगवान भी उपस्थित थे।
विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंडरू ने योजनाओं पर प्रस्तुतिकरण देते हुए मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश में चलाए जा रहे पशुधन विकास कार्यक्रम में हरियाणा के गाय और भैसों को मुँह - खुर व गलघोटू रोग से मुक्त करने के लिए एफएमडी+एचएस संयुक्त वैक्सीन कार्यक्रम सफल रहा और इसके परिणामस्वरूप पिछले एक साल से इन बीमारियों का कोई मामला सामने नहीं आया। केन्द्र सरकार ने अपने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत इसे एक पायलट प्रोजैक्ट के रूप में घोषित किया है। इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा को 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्तअनुदान मिलेगा।
महानिदेशक डा. ओपी छिक्कारा ने कहा कि दूध उत्पादन में पंजाब के बाद हरियाणा देश में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालक को पशुओं के रखरखाव के लिए ऋण के रूप में सहायता दी जाएगी और यह अधिकतम तीन लाख रुपये होगी। उन्होंने कहा कि यह सहायता राशि भैंस, गाय, भेड़, बकरी, सुअर, मुर्गी तथा ब्रायलर इत्यादि के लिए दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पशु की टैगिंग की जानी चाहिए, चाहे वह गौशाला का है या किसी पशुपालक का है। मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि टैगिंग की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए वैबसाइट पर कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसी प्रकार, गौैशालाओं के अलावा अलग से नंदीशालाओं का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके लिए फतेहाबाद जिले के बनवाली व मताना गांव में बनाए गये नंदियों के लिए बनाए गये कम लागत के नंदीशाला मॉडल को अपनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक नंदीशाला के निर्माण पर लगभग 15 लाख रुपये का खर्च आता है तथा हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी दी कि प्रदेश में लगभग 16 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास दुधारु पशु उपलब्ध हैं। हर पशु की टैगिंग की जा रही है। प्रदेश की गौशालाओं में लगभग साढ़े चार लाख पशु रखे गए हैं, जिनमें से 3 लाख 68 हजार की टैगिंग की जा चुकी है। कोविड-19 के दौरान 8400 पशुओं को विभिन्न गौशालाओं में भेजा गया है।

8 June 2020





आज से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति , अपनाने होंगे ये नियम

चंडीगढ़ (लहू की लौ)  कोविड-19 महामारी के लॉकडाउन के  बाद अनलॉक-1 के पहले चरण में कल से खोले जा रहे धार्मिक पूजा स्थलों, होटल, रैस्टोरेंट एवं अन्य आतिथ्य सत्कार सेवाएं व शॉपिंग मॉल्स के सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना में हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नगरपालिकाओं की सीमाओं में इन प्रतिस्थानों को खोलने के सम्बन्ध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।
        सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा इस आशय का एक परिपत्र सभी मण्डलायुक्तों, नगरनिगमायुक्तों, उपायुक्तों, पालिकाओं के सचिवों व अन्य कार्यकारी अधिकारियों को जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भी अलग से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। हरियाणा सरकार ने दोनों मंत्रालयों की एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए परिपत्र जारी किया है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों को छोडकऱ 8 जून, 2020 से पूरे राज्य में एक विनियमित और प्रतिबंधित तरीके से धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक पूजा स्थलों तथा शॉपिंग मॉल को फिर से खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है। इन दो जिलों में पिछले दस दिनों के दौरान दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए ये गतिविधियां फिलहाल बंद रहेंगी। इसके अलावा, राज्य भर में सामान्य निवारक उपायों के साथ होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को फिर से खोला जाएगा। इन सभी के लिए समय प्रात: 9 बजे से सायं 8 बजे के बीच रहेगा ताकि रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे के बीच रात के कफ्र्यू का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
        प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी है और कंटेनमेंट जोन के बाहर कुछ गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है।
        उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सामान्य जन स्वास्थ्य उपायों, सोशल डिस्टेंसिंग (2 गज की दूरी), फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। इसके अलावा, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, क्रोनिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति और 10 साल से कम आयु के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
        उन्होंने बताया कि किसी भी आरती, मण्डली या जन अथवा सामूहिक सभा और प्रार्थना की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल व्यक्तिगत प्रार्थना की अनुमति दी जाएगी और धार्मिक स्थान के अंदर किसी भी भौतिक पेशकश जैसे कि प्रसाद या पवित्र जल के वितरण या छिडक़ाव आदि की अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्थानों पर सामुदायिक रसोई/लंगर/अन्न-दान इत्यादि में भोजन बनाते और वितरित करते समय शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। प्रदेश में होटल, रेस्तरां और अन्य आतिथ्य सेवाओं को सामान्य निवारक उपायों के साथ खोला जाए।
उन्होंने बताया कि बैंक्वेट हॉल को एक समय में अधिकतम 50 मेहमानों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी। होटलों में रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी। रूम सर्विस या कमरों में भोजन मंगाने की अनुमति होगी। गेमिंग आर्केड और चिल्ड्रन प्ले एरिया (जहां भी लागू हो) बंद रहेंगे।
        इसी प्रकार, रेस्तरां को केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति होगी। किसी भी बफ़ेट सर्विस की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अला कार्टे (मेनू पर व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर करना) सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां में किसी भी बार की अनुमति नहीं होगी।
        शॉपिंग मॉल के लिए, यह निर्णय लिया गया है कि पिछले 10 दिनों के दौरान दैनिक आधार पर पाए गए बड़ी संख्या में पॉजिटिव मामलों को देखते हुए गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में ऐसी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के शेष सभी जिलों में, इस तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी बशर्ते कि इन स्थानों पर सभी श्रमिकों और आगंतुकों के द्वारा हर समय सोशल डिस्टेंसिंग, फेस कवर या फेस मास्क पहनने समेत सामान्य निवारक उपायों को अपनाया जाए। शॉपिंग मॉल्स के अन्दर गेमिंग आर्केड, चिल्ड्रन प्ले एरिया और सिनेमा हॉल बंद रहेंगे।

07 जून 2020

हरियाणा के 21 जिलो में आए आज 496 कोरोना के नयें मामले,अब तक 28 की मौत, देखें मेडिकल बुलेटन


7 June. 2020





कोविड अस्पताल में उपचाराधीन अदालत के नाजर की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव

पाठशाला इंचार्ज, केमिस्ट समेत चार की रिपोर्ट निगेटिव
डिस्चार्ज होने के बाद इंचार्ज बोले-हमारे वार्ड में मरीज टेबलेट नहीं खाता था, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, अब लिफाफे में टेबलेट डाल घर ले गया

डबवाली(लहू की लौ)शनिवार को डबवाली के लिए सुखद भरी खबर आई। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोविड अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि डबवाली अदालत में नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डबवाली इलाके में एक्टिव मरीजों की संख्या दो रह गई है। नाजर के साथ गांव मौजगढ़ का एक युवक कोविड अस्पताल में उपचाराधीन है। वह कुवैत से वापिस लौटा है।
डिस्चार्ज के बाद बोले-व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश, सवाल उठाए
गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला के इंचार्ज तथा उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाए। उन्होंने बताया कि सुबह तीन तथा शाम को दो टेबलेट खाने को दी जाती थीं। वार्ड में एक मरीज ऐसा था, जो टेबलेट खाने की अपेक्षा लिफाफे में रख लेता। बिना गोली खाए उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। डिस्चार्ज होकर घर जाते-जाते लिफाफे में गोलियां दिखाकर गया है। दंपती के अनुसार कोरोना संबंधी अब तक जो रिपोट्र्स हैं, वो मिथ्या नजर आती हैं। चूंकि अगर हम दोनों को कोरोना था, तो उनके संपर्क में चौबीस घंटे रहने वाले उनके बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव कैसे आ गई? सवालों के जवाब स्वास्थ्य विभाग को देने चाहिए, ताकि आम जन मानस में कोरोना के प्रति फैली भ्रांतियां दूर हो सकें। इसके अतिरिक्त केमिस्ट तथा गुजरात से डबवाली लौटी महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि दोनों के संपर्क में आने वाले 8 लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी।

नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव
इधर डबवाली अदालत में नाजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंड़ीगढ के सेक्टर 20 का रहने वाले 27 वर्षीय युवक का सैंपल 29 मई को लिया गया था। 1 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसलिए उसे कोविड अस्पताल सिरसा में शिफ्ट कर दिया गया था। उससे मिले लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बता दें, नाजर 22 मई को मार्केट कमेटी डबवाली की गाड़ी में लिफ्ट लेकर पंचकूला गया था। 28 मई को पंचकूला से सिरसा आया था। वहां से लिफ्ट लेकर फिर डबवाली अपने घर पहुंचा था।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए सरसों चोर, केस दर्ज

डबवाली(लहू की लौ)गांव मटदादू में सरसों चोरी का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान के बाद पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार गांव मटदादू निवासी जसवीर सिंह वर्तमान में गिदड़बाहा (पंजाब) के नजदीक स्थित फकरसर गांव में रहते हैं। बृहस्पतिवार को गांव डबवाली निवासी बिट्टू खान तथा विपिन पंडित ने मटदादू स्थित सूने घर के ताले को आरी से काटकर भीतर प्रवेश किया। घर में ढेरी सरसों को दो गट्टों में भरकर फरार हो गए। जसवीर सिंह की जमीन हिस्से पर काश्त करने वाले को चोरी का पता चला तो गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखनी शुरु की गई। पता चला कि चोर बाइक पर सवार होकर आए थे।
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम करीब 3 बजे उपरोक्त दोनों चोर पुन: बाइक पर चोरी करने गांव में आ गए। इधर ग्रामीण सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर रहे थे कि उन्हें दोनों दिखाई पड़ गए। आरोपितों को धर दबोचा गया। सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंच गई। आरोपितों ने बताया कि वे सरसों को बेच आए हैं। बताया जाता है कि पुलिस ने चोरी की गई सरसों बरामद कर ली है। जसवीर सिंह की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि बिट्टू खान तथा विपिन पंडित को शनिवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को जेल भेजने के आदेश दिए।

कालांवाली में खालिस्तान के पोस्टर लगाने वाले दो गिरफ्तार

कालांवाली(लहू की लौ) वीरवार रात्रि को कालांवाली शहर में कई जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दो लोगों को काबू कर लिया है। इस घटना में शामिल तीसरे आरोपित की भी पहचान कर ली गई है। तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में जगतार सिंह तारी व गुरसेवक सिंह निवासी कालांवाली को काबू कर लिया है, जबकि अंग्रेज सिंह की तलाश जारी है। तीन युवक नौजवान हैं और एक यू ट्यूब चैनल में देखकर पोस्टर चिपकाने की घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिवस कालांवाली गुरूद्वारे, मंदिर सहित अनेक जगहों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखे पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे। जिससे शहरवासी हक्के-बक्के रह गए। तुरंत घटना के बारे में पुलिस को इतला किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को पूरे मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। सिरसा के डीएसपी राजेश चेची को भी कालांवाली भेजा गया। डीएसपी कालांवाली थाना पहुंचे और पोस्टर वाली जगहों से कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इसके साथ पोस्टर चस्पा किए गए स्थानों के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने बताया कि पोस्टर लगाने की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में युवकों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक यू ट्यूब चैनल पर इस तरह के पोस्टर लगाने जैसी न्यूज देखकर घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि एक पेट्रोल पंप पर रखे प्रिंटर से ये पोस्टर निकाले गए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. नेहरा ने कहा कि जिला में किसी भी असामाजिक तत्वों को अशांति फैलाने की कतई अनुमति नहीं दी जाएगी।

शहीदी सदैव हमें जुल्म से लडऩे की प्रेरणा देगी

तीन साल पहले मध्यप्रदेश में मारे गए छह किसानों की याद में शहीदी दिवस मनाया
डबवाली(लहू की लौ)वर्ष 2017 में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने शांतमयी तरीके से हक मांग रहे किसानों पर अंधाधुंध लाठीचार्ज तथा गोलियां चला दी थी। सरकार के इस बर्बरतापूर्ण अत्याचार से छह किसानों की जान चली गई थी, तो वहीं सैंकड़ों किसान घायल हुए थे। तीन साल पहले सरकार के अत्याचार में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए राष्ट्रीय किसान संगठन ने शनिवार को डबवाली में शहीदी दिवस मनाया। किसानों ने दो मिनट का मौन रखते हुए शौक जताया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। किसानों ने कहा कि मध्य प्रदेश के छह साथियों की शहीदी हमें जुल्म से लडऩे के लिए हमेशा प्रेरित करती रहेगी। साथ ही किसानों की मांगे न मानने पर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह भाटी ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी किसानों से वायदा करके सत्ता में आई थी। न तो सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की न ही किसानों का कर्ज माफ किया। किसानों ने हक पाने के लिए आंदोलन शुरु किए तो सरकार ने आंदोलन को दबाने की कोशिशें शुरु कर दी। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सरकार ने छह किसानों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मौके पर देवेंद्र भोभिया, लाभ सिंह मटदादू, वेदपाल डांगी, बलवीर सिंह चट्ठा, सुरेश पूनियां, राकेश नेहरा, मलकीत सिंह मौजूद थे।

सचिव से मारपीट के विरोध में लगाए काले बिल्ले

डबवाली (लहू की लौ) मार्केट कमेटी हिसार के सचिव सुलतान सिंह के साथ बालसमंद अनाज मंडी में भाजपा नेता सोनाली फौगाट द्वारा की गई मारपीट के विरोध में डबवाली मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर रोष व्यक्त किया। कर्मचारियों ने कहा कि भारतीय संविधान बड़े से बड़े व्यक्ति को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति प्रदान नहीं करता। इसलिए कानून का दायरा तोड़कर सोनाली फौगाट द्वारा सुलतान सिंह से की गई मारपीट की उच्च स्तरीय जांच के पश्चात न्याय दिलवाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से हरियाणा की सभी मार्केट कमेटी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भारी रोष है। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी विरेन्द्र मैहता, मंडी सुपरवाइजर महावीर सिंह, सुरेन्द्र सिंगला, रमन कुमार, वीर सिंह, सहायक सचिव शशि मोहन, लेखाकार राजिन्द्र कुमार सहित अन्य सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

06 जून 2020

हरियाणा में आज कोरोना के 355 नये केस, देखिये जिलेवार मेडिकल बुलेटिन


चार साल बाद कुवैत से घर लौट रहा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला

डबवाली के गांव मौजगढ़ का रहने वाला है युवक
डबवाली(लहू की लौ) कुवैत से लौटा डबवाली के मौजगढ़ का रहने वाला 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। वह सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में क्वारंटाइन था। रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार रात को उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। कोरोना संक्रमित मिले युवक के भाई ने बताया कि 1 जून को वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। वहां उसकी जांच हुई थी। जांच में वह बिल्कुल सही था, इसके बाद उसे जयपुर (राजस्थान) लाया गया। फिर एक गाड़ी में दो पुलिसकर्मी उसे कैथल के रास्ते सिरसा लेकर आए थे। सिरसा के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के एक
कमरे में उसे दो युवकों के साथ क्वारंटाइन किया गया था। वे उससे मिलने सिरसा गए थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मिलने नहीं दिया गया। उसके भाई में किसी तरह के लक्षण नहीं थे, उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी। रात को उसे कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

चार साल बाद लौटा बेटा, भाई बोला-सब जगह रिपोर्ट निगेटिव थी
बताया जाता है कि जून 2016 में गांव मौजगढ़ का लड़का कार्य करने के लिए कुवैत गया था। फिलहाल वहां पर फर्नीचर बनाने का कार्य कर रहा था। इससे पहले छह माह तक एक सैलून पर कार्य किया था। करीब चार साल बाद वह वापिस देश लौटा था। उसके भाई ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के बाद उसकी जयपुर में भी स्क्रीनिंग की गई थी। रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सिरसा लौटते ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।

स्वास्थ्य विभाग ने निभाई अपनी जिम्मेवारी
अनलॉक सीजन-1 में सिरसा जिला में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। विदेशों से वापिस भारत आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है। गांव या घर जाने से पूर्व उसे क्वारंटाइन करके उनकी सैंपलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में कुवैत से लौटे युवक की घर जाने से पहले सैंपलिंग की गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका उपचार शुरु किया गया था।

एक्टिव मामलों की संख्या 6 हुई
डबवाली में कोरोना के एक्टिव मरीजोंकी संख्या छह हो गई है। इससे पहले केमिस्ट, अदालत का नाजर, गांव अलीकां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का इंचार्ज, उसकी पत्नी तथा गुजरात से डबवाली लौटी एक महिला कोरोना संक्रमित मिले थे। जिनका कोविड अस्पताल सिरसा में उपचार चल रहा है।

ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज

डबवाली(लहू की लौ)गोरीवाला पुलिस ने गांव चकजालू निवासी रामजी लाल की शिकायत पर गांव रिसालियाखेड़ा निवासी रामप्रताप के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार 27 मई को गांव रिसालियाखेड़ा बस अड्डा से बिज्जूवाली गांव की ओर जा रहा था। उसके आगे एक अन्य बाइक पर उसका भाई लक्ष्मण तथा मुन्नांवाली गांव निवासी रमेश चल रहे थे। गांव बिज्जूवाली की ओर से आए तेजगति ट्रैक्टर ने लक्ष्मण के बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में लेजाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वह दोनों को निजी अस्पताल में ले गया।

सिरसा सहित प्रदेश में सेनेटाइजर के 158 नमूने लिये

चंडीगढ़(लहू की लौ) हरियाणा खाद्य एवं औषध प्रशासन के राज्य औषध नियंत्रक नरेन्द्र आहूजा ने कहा कि स्वास्थ्य एवंगृहमंत्री अनिल विज के निर्देश  लोगों को उत्तम कोटी के हैंड सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रदेशभर में विभिन्न कम्पनियों के सेनेटाइजर के 158 नमूने एकत्र किए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए चंडीगढ़ स्थित लैब में भेज दिया है।
आहूजा ने बताया कि इस अभियान के दौरान गुरूग्राम से सबसे अधिक सेनेटाइजर के 25 नमूने एकत्र किए गए तथा फरीदाबाद से 19, सिरसा से 17 तथा अम्बाला से 9 नमूने लिए गए है। उन्होंने बताया कि भिवानी से 7, चरखी दादरी से एक, हिसार से 7, झज्जर से 9, कैथल से 4, करनाल से एक, मे
वात से 12, नारनौल से 5, पलवल से 4, पंचकूला से 8, पानीपत से 8, रेवाड़ी से 6, रोहतक से 10, सोनीपत से एक तथा यमुनानगर से 5 सैम्पल लिए गए।

गर्भवती घर से गायब

डबवाली(लहू की लौ)गांव जंडवाला बिश्नोइयां से एक गर्भवती घर से गायब हो गई है। चौटाला पुलिस ने हनुमानगढ़ टाऊन के वार्ड नं. 27 की साहब राम कॉलोनी निवासी पिता निर्मल सिंह की शिकायत पर धारा 346 के तहत केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी दो बेटियां गांव जंडवाला बिश्नोइयां में विवाहित हैं। उसकी बेटी मनप्रीत कौर उसके पास हनुमानगढ़ आई हुई थी। 28 मई को उसकी बेटी लच्छो ने मनप्रीत को कॉल करके बताया कि मैं घर से जा रही हूं। उसके बाद वह वापिस घर नहीं लौटी। बताया जाता है कि उपरोक्त लड़की पांच-छह माह से गर्भवती है। किसी ने उसे राजस्थान कैनाल की पटरी पर जाते देखा था। इस आधार पर परिजन उसे नहर में तालाश करते रहे। लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। चौटाला पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

एमसी हो तो श्याम लाल कुक्कड़ जैसा

डबवाली(लहू की लौ)जहां एक तरफ स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठप होने के कारण शहर के अनेक वार्ड रात्रि को अंधेरे में डूब जाते हैं तो वहीं वार्ड नं. 11 के हालात पार्षद शाम लाल कुक्कड के प्रयासों से अन्य वार्डों से जरा अलग हैं। इस वार्ड  की अधिकांश गलियां रात होते ही प्रकाशमय हो जाती हैं। अंधेरा छंटने के कारण वार्ड वासियों को गली में निकलने से भय नहीं लगता।
दरअसल पार्षद शाम लाल कुक्कड ने अपनी जेब से राशि खर्च कर वार्ड की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त करवा दिया है। गलियों में लगे लाइट्स के जो प्वाइंट खराब पड़े थे उन्हें पार्षद ने ठीक करवा दिया है। जहां सीएफल खराब थी तो नईं लगवा दी, जहां वायर, बटन अथवा अन्य फाल्ट थे तो उन्हें भी रिपेयर करवा दिया।
इस संबंध में पार्षद शाम लाल कुक्कड़ ने बताया कि उनके पास पिछले काफी समय से वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें लेकर लोग आ रहे थे। नगरपरिषद के पास सामान उपलब्ध नहीं होने के कारण अधिकारियों द्वारा अभी लाइट्स को ठीक करने में असमर्थता जताई जा रही थी। ऐसे में वार्डवासियों की दिक्कत को दूर करने के लिए उन्होंने पहल की। नगरपरिषद ने उन्हें इलैक्ट्रिशियन उपलब्ध करवा दिया एवं उन्होंने अपनी जेब से राशि खर्च कर काफी सामान की खरीद की। इसके बाद खुद इलैक्ट्रीशियन को साथ लेकर गली-गली जाकर स्ट्रीट लाइट्स के खराब प्वाइंटस को ठीक करवाया। वार्ड में खराब पड़े करीब 50 प्वाइंटस को दुरुस्त करवा दिया है। अब रात को वार्ड नं. 11 की किसी भी गली में अंधेरा नहीं होता, अधिकतर स्ट्रीट लाइट ठीक होने से रात को पूरा वार्ड उजाले से भर जाता है। उन्होंने कहा कि वह वार्ड में इस प्रकार के जनहित के कार्य वे भविष्य में भी जारी रखेंगे और वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

संत कबीर जयंती मनाई

डबवाली(लहू की लौ) कबीर चौक पर संत कबीर दास की जयंती  सादगी से विजयंत शर्मा उनके साथियों द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर केलों का प्रसाद वितरित किया गया और संत कबीर दास के जीवन चरित्र को याद किया गया। इस मौके पर राजाराम प्रधान एफसीआई यूनियन , कामरेड जगदीश , कृष्ण लाल बामणिया , महिंद्र बंसल, सतीश खरोड, राजेश डाबला शिवजी राम बागड़ी, संजय, प्रदीप कुमार, गोपाल राम ठाकुर, पंकज ठाकुर, किशोरी डाबला उपस्थित थे।

चार युवकों से 84 बोतल शराब बरामद

डबवाली(लहू की लौ)चौटाला पुलिस के इएएसआइ आत्मा राम ने चार युवकों को 84 बोतल शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस तेजाखेड़ा रोड़ पर माइनर पुल पर मौजूद थी। गांव चौटाला की ओर से दो बाइक आते नजर आए। सामने पुलिस को खड़ा देखकर बाइक चालकों ने पीछे मोडऩे का प्रयास किया तो बाइक फिसल गए। एक बाइक पर गांव तेजाखेड़ा निवासी गुरप्रीत तथा उसके पीछे गोविंद बैठा हुआ था। दोनों ने बीच में 42 बोतल शराब रखी हुई थी। जबकि दूसरे बाइक पर तेजाखेड़ा गांव निवासी कुलदीप तथा विजय सवार थे। बीच में रखे प्लास्टिक बैग से 42 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने उपरोक्त चारों के खिलाफ एक्साइज एक्ट तथा धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।

स्कूल में 11 पौधे लगाकर शुरू किया पौधारोपण अभियान

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच साल से चलती आ रही मुहिम को आगे बढ़ाते हुए GPS  अगुणिया बास चौटाला स्कूल मे स्टॉफ व ग्रामीणों ने साथ मिलकर 11 पौधे स्कूल में लगाए।
इस मौके पर जन नायक युवा क्लब के साथियों ने संकल्प लिया कि पर्यावरण दिवस हम पूरे जून माह प्रति दिन पौधे लगाएंगे और आने वाले समय पर जो पौधे लगाए गए हैं उनकी देखरेख व नए पौधे लगाकर पूरे गांव को हरियाणा का सबसे ग्रीन गांव बनाया जाएगा।
इस मौके पर अध्यापक अरविंद शर्मा, अध्यापक भजन लाल,जेपी गोदारा, छोटू सहारण,पवन स्वामी, आंनद बिश्नोई,अनिल पुनिया, मुकेश खदरिया, महावीर स्वामी, कृष्ण सोनी।

जनता व कर्मचारियों की मांग नहीं तो परिवहन विभाग का निजीकरण क्यों-तालमेल कमेटी

डबवाली (लहू की लौ)स्टेज कैरिज स्कीम 2016 रद्द करने व लम्बित मांगों को लागू करने के प्रति गम्भीर नहीं सरकार। सभी डिपुओं की तालमेल कमेटी 8 जून को महाप्रबंधकों के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन सौंप कर विभाग के निजीकरण पर रोक लगाने व मांगों को लागू करने की पुरजोर मांग की जाएगी।*
हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के वरिष्ठ नेता व हरियाणा रोड़वेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया, सिरसा डिपो के प्रधान मदनलाल खोथ व डबवाली सब डिपो के प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर ने सयुंक्त ब्यान में बताया गत दिवस परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बातचीत में तालमेल कमेटी ने स्टेज कैरिज स्कीम 2016 के खिलाफ तर्कों सहित लिखित सुझाव व एतराज़ देकर परिवहन विभाग के निजीकरण का डटकर विरोध किया। फिर भी  कर्मचारियों के एतराज़ व सुझाव को दरकिनार करके कोरोना महामारी की आड़ में विभाग का निजीकरण कर रही हैं सरकार। कर्मचारी नेताओं ने जोर देकर कहा प्रदेश की जनता, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों व रोड़वेज कर्मचारियों की परिवहन विभाग के निजीकरण की मांग नहीं फिर भी सरकार प्राइवेट बसों को रूट परमिट देकर विभाग को बर्बाद करने पर क्यों अड़ी हुई है?उन्होंने कहा प्राइवेट बसें सरकार को भी भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है, एक प्राइवेट बस प्रति माह सरकार को एकमुश्त 14 हजार रुपये टैक्स दे रही है जबकि हरियाणा रोड़वेज की एक बस प्रति माह 40 हजार से 60 हजार रुपये टैक्स दे रही है।उन्होंने बताया स्टेज कैरिज स्कीम के तहत मुख्य मार्गों पर परमिट देना मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन है। कर्मचारी नेताओं ने जोर देकर कहा परिवहन विभाग के निजीकरण व प्राइवेट बसें चलने से जनता को बेहतर परिवहन सेवा नहीं मिलेगी व स्थाई रोजगार के अवसर समाप्त हो जाएंगे। कर्मचारी नेताओं ने कहा स्टेज कैरिज स्कीम 2016 के तहत प्राइवेट बसों को रूट परमिट देने बारे अचानक आनन-फानन में स्टेज कैरिज स्कीम 2016 को लागू करने की सरकार की क्या मजबूरी हो गई। एक तरफ तो देश व प्रदेश की जनता कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है, दूसरी तरफ सरकार जल्द बाजी में स्टेज कैरिज स्कीम लागू करके निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करके विभाग को तहस-नहस करने पर तुली हुई है। कर्मचारी नेताओं ने कहा सरकार रोड़वेज कर्मचारियों के विरोध के चलते निवर्तमान परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता 13 जून  2017 में हुई मीटिंग में स्टेज कैरिज स्कीम को रद्द कर चुकी हैं, अब फिर सरकार  इस स्कीम को लागू करके वादाखिलाफी कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार प्राइवेट रूट परमिट देने की स्कीम को संशोधन करने की बजाए रद्द करें। पूंजीपतियों का मोह छोड़ कर विभाग में बढ़ती आबादी अनुसार 14 हजार सरकारी बसें शामिल करें ताकि आम जनता व छात्र-छात्राओं को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा मिलने के साथ 84 हजार बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मिल सकें। उन्होंने बताया स्टेज कैरिज स्कीम को रद्द करने व लम्बित मांगों को लागू करने की मांग को लेकर सभी डिपूओं की तालमेल कमेटी अपने अपने डिपो में 8 जून को महाप्रबंधकों के माध्यम से महानिदेशक राज्य परिवहन को ज्ञापन भेजेंगी। उसके बाद तालमेल कमेटी की एक दर्जन टीमों द्वारा 16 जून से 29 जून तक सभी डिपुओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करके विभाग के निजीकरण का विरोध किया जाएगा।
कर्मचारी नेताओं ने कहा परिवहन मंत्री के साथ 6 जनवरी को हुई बैठक में मानी गई मांगों को लागू ना करके सरकार कर्मचारियों को आन्दोलन के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान मौत के मुंह में रह कर कर्मचारी जोखिम भरी ड्यूटी कर रहे हैं। परन्तु सरकार द्वारा पीपीई किट सहित सभी उपकरणों का प्रबंध नहीं किया जा रहा। उन्होंने 50 लाख रूपये एक्शग्रेसिया बीमा पॉलिसी में शामिल करने, जोखिम भत्ता व इंसेंटिव देने, लॉकडाउन के समय विभाग को करोड़ों रूपये के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज देने के अलावा तीन वर्ष का बकाया बोनस देने, 2002 से पहले के भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने,परिचालकों का ग्रेड पे बढ़ाने, कर्मशाला कर्मचारियों के कटौती किये राजपत्रित अवकाश पहले की तरह लागू करने, 2016 में भर्ती चालकों को पक्का करने,परिचालकों को ई टिक्टींग मशीन उपलब्ध करवाने, विभाग में बढ़े हुए किराये को राउंड फिगर में लागू करने, शिक्षा भत्ता व रोके गए डीए व एलटीसी का भुगतान करने,सभी खाली पदों पर पक्की भर्ती करने व सभी श्रेणियों के खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर प्रमोशन करने आदि मांगों को अनेक मीटिंगों में मान लेने के बाद भी लागू नहीं करने से कर्मचारियों में भारी रोष है।