डबवाली (लहू की लौ) बड़ागुढ़ा थाना क्षेत्र के गांव रघुआना, लकडांवाली व साहूवाला प्रथम में जहरीला पदार्थ खाने व फांसी लगाने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस संदर्भ में पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया घटना की कार्रवाई दर्ज कर शव उनके हवाले कर दिए हैं। जानकारी मुताबिक लकड़ांवाली निवासी 35 वर्षीय हरभजन, पुत्र जंगीर सिंह ने अपने घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। वहीं रघुआना निवासी 50 वर्षीय जगदेव सिंह पुत्र करतार सिंह ने कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली तो उधर साहूवाला-प्रथम में 38 वर्षीय जसकरण पुत्र जगदेव सिंह की कीटनाशक दवा के असर से सिरसा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जाता है कि जसकरण सिंह ने बीते बुधवार को गलती से कीटनाशक दवा वाले गिलास में शराब डालकर उसका सेवन कर लिया था।
Adsense
Lahoo Ki Lau
22 दिसंबर 2014
डाक्यूमेंट्री 'खिलते फूलÓ को मिला दूसरा पुरस्कार, स्टेट लेवल के लिए चयनित
डबवाली (लहू की लौ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली की लीगल लिट्रेसी सैल की ओर से बनाई गई 'खिलते फूलÓ नामक डाक्यूमेंट्री $िफल्म ने हिसार के सेंट सोफिया स्कूल में शुक्रवार को आयोजित समारोह में द्वितीय स्थान हासिल किया।
यह जानकारी देते हुए बीआरसी-कम-प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने बताया कि लीगल लिट्रेसी सैल की ओर से उन्हें अलग-अलग 10 टॉपिक दिए गए थे। उनमें से उन्होंने विशेष बच्चों के अधिकारों पर आधारित डाक्यूमेंट्री $िफल्म तैयार करवाई। जिसमें मैडम वंदना वर्मा ने पठकथा लेखन व कमेंटेटर की भूमिका निभाई है जबकि मैडम नवजोत ऋषि की डायरेक्शन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके स्कूल की 10+2 मेडिकल की प्रतिभाशाली छात्रा अमनप्रीत कौर ने सूत्रदार की भूमिका में अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरी है। नवजोत ऋषि ने बताया कि उन्हें 5 से 8 मिनट का निर्धारित समय दिया गया था। उन्होंने मात्र साढ़े 7 मिनट की डाक्यूमेंट्री में सबकुछ दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक व जिला के बाद स्टेट लेवल के लिए चयनित किया गया है। इंचार्ज वंदना वर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से विशेष बच्चों को पेंशन, मेडिकल कैंप व सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि विशेष बच्चे भी स्कूलों तक पहुंच सकें।
यह जानकारी देते हुए बीआरसी-कम-प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने बताया कि लीगल लिट्रेसी सैल की ओर से उन्हें अलग-अलग 10 टॉपिक दिए गए थे। उनमें से उन्होंने विशेष बच्चों के अधिकारों पर आधारित डाक्यूमेंट्री $िफल्म तैयार करवाई। जिसमें मैडम वंदना वर्मा ने पठकथा लेखन व कमेंटेटर की भूमिका निभाई है जबकि मैडम नवजोत ऋषि की डायरेक्शन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके स्कूल की 10+2 मेडिकल की प्रतिभाशाली छात्रा अमनप्रीत कौर ने सूत्रदार की भूमिका में अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरी है। नवजोत ऋषि ने बताया कि उन्हें 5 से 8 मिनट का निर्धारित समय दिया गया था। उन्होंने मात्र साढ़े 7 मिनट की डाक्यूमेंट्री में सबकुछ दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक व जिला के बाद स्टेट लेवल के लिए चयनित किया गया है। इंचार्ज वंदना वर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से विशेष बच्चों को पेंशन, मेडिकल कैंप व सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि विशेष बच्चे भी स्कूलों तक पहुंच सकें।
पर्यावरण बचाओ प्रतियोगिता में महकप्रीत, हिमांशु, वरिया और प्राची सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी चुने गये
डबवाली (लहू की लौ) डीएवी स्कूल के प्रांगण में एलकेजी से द्वितीय कक्षा के विद्यार्थिAयों द्वारा यज्ञ प्रार्थना का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्राचार्या सरिता गोयल ने बताया कि इस यज्ञ के करवाने का उद्देश्य था कि बच्चों में नैतिक गुण पैदा किया जाये और बच्चों को आर्य समाज के नियमों के बारे में जागरूक करवाया जाये। बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया और बहुत ध्यान से सारे मंत्र सुने और हवन कुंड में हवन सामग्री भी डाली। प्रथम कक्षा की छात्रा बेबी भाविका ने इस मौके पर बहुत सुंदर-सुंदर भजन सुनाए, इसके साथ-साथ एलकेजी की अध्यापिका सरूचि ने भी भजन सुनाया। हवन यज्ञ का आयोजन स्कूल के अध्यापक महेन्द्र शास्त्री ने किया।
आज दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। पर्यावरण बचाओ प्रतियोगिता में चौथी के विद्यार्थी महकप्रीत, हिमांशु, वरिया और प्राची सर्वश्रेष्ठ चुने गये।
स्कूल की प्राचार्या सरिता गोयल ने बताया कि इस यज्ञ के करवाने का उद्देश्य था कि बच्चों में नैतिक गुण पैदा किया जाये और बच्चों को आर्य समाज के नियमों के बारे में जागरूक करवाया जाये। बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया और बहुत ध्यान से सारे मंत्र सुने और हवन कुंड में हवन सामग्री भी डाली। प्रथम कक्षा की छात्रा बेबी भाविका ने इस मौके पर बहुत सुंदर-सुंदर भजन सुनाए, इसके साथ-साथ एलकेजी की अध्यापिका सरूचि ने भी भजन सुनाया। हवन यज्ञ का आयोजन स्कूल के अध्यापक महेन्द्र शास्त्री ने किया।
आज दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। पर्यावरण बचाओ प्रतियोगिता में चौथी के विद्यार्थी महकप्रीत, हिमांशु, वरिया और प्राची सर्वश्रेष्ठ चुने गये।
शहीदों की स्मृति में लगे रक्तदान शिविर में 31 ने किया रक्तदान
डबवाली (लहू की लौ) पंजाब के चमकौर साहिब में शहीद हुए बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह व अमर शहीद बाबा जीवन सिंह की स्मृति में शनिवार को गांव डबवाली के शिव नगर में एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत सहिज पाठ का भोग डाला गया एवं गत्तका पार्टी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक भाई वरियाम सिंह ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष अपने गांव वासियों के पूर्ण सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन करते चले आ रहे हैं।
इस अवसर पर प्रथम बार आयोजित किए गए विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने किया। शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी 31 रक्तदाताओं को शहीद बाबा जीवन सिंह जागृति मंच के अध्यक्ष निर्मल सिंह गंगा व उनके सहयोगी साथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। रक्त प्राप्त करने के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने सामान्य अस्पताल डबवाली के एसएमओ डॉ. एमके भादू के सानिध्य में रक्तप्राप्त किया। इस अवसर पर श्री गुरूद्वारा कलगीधर सिंह सभा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, डॉ. भीम राव अंबेडकर सभा के अध्यक्ष जगरूप सिंह, भक्त कबीर गौशाला के संचालक ज्ञानी गुरप्यार सिंह, डॉ. मदन लाल, पवन कुमार, जगदीश कुमार, मनोज कुमार लवली, भूपिंद्र कुमार, पवन निरंकारी, प्रदीप कुमार एवं मास्टर नवीन नागपाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने समारोह में शामिल होकर शहीदों को नमन किया व गुरू का लंगर ग्रहण किया।
इस अवसर पर प्रथम बार आयोजित किए गए विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला ने किया। शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले सभी 31 रक्तदाताओं को शहीद बाबा जीवन सिंह जागृति मंच के अध्यक्ष निर्मल सिंह गंगा व उनके सहयोगी साथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। रक्त प्राप्त करने के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने सामान्य अस्पताल डबवाली के एसएमओ डॉ. एमके भादू के सानिध्य में रक्तप्राप्त किया। इस अवसर पर श्री गुरूद्वारा कलगीधर सिंह सभा के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, डॉ. भीम राव अंबेडकर सभा के अध्यक्ष जगरूप सिंह, भक्त कबीर गौशाला के संचालक ज्ञानी गुरप्यार सिंह, डॉ. मदन लाल, पवन कुमार, जगदीश कुमार, मनोज कुमार लवली, भूपिंद्र कुमार, पवन निरंकारी, प्रदीप कुमार एवं मास्टर नवीन नागपाल सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने समारोह में शामिल होकर शहीदों को नमन किया व गुरू का लंगर ग्रहण किया।
इन्सान प्रभु को भुला कर माया को ही सब कुछ मान बैठा है-जरनैल सिंह
डबवाली (लहू की लौ) गांव भारूखेड़ा के डॉ. भीम राव अंबेडकर पार्क में निरंकारी मिशन के महान प्रचारक संत जरनैल सिंह सादुलशहर वालों की अध्यक्षता में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में भारूखेड़ा, चौटाला, साबूआना, खारा खेड़ा, संगरिया मंडी, सुकेराखेड़ा, डबवाली, लोहगढ़ व आसपास की ढाणियों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
अध्यक्षीय प्रवचनों में संत जरनैल सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में इन्सान ने प्रभु को भुला दिया है व माया को ही सब कुछ मान बैठा है। माया के वशीभूत होकर ही मिलावट, धोखेबाजी, कत्ल, झगड़े व अन्य गिरी हुई हरकतें कर रहा है। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों को भी गोलियों से भूनते समय उसके हाथ नहीं कांपते। ऐसे इन्सानों में दया नाम की कोई चीज नहीं बची है व मानव, दानव बन गया है। उन्होंने समझाया कि पाप का मूल कारण अभिमान है। जब तक हम अभिमान का त्याग नहीं कर देते तब तक जीवन में आनंद व खुशी को प्राप्त नहीं कर सकते।
अध्यक्षीय प्रवचनों में संत जरनैल सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में इन्सान ने प्रभु को भुला दिया है व माया को ही सब कुछ मान बैठा है। माया के वशीभूत होकर ही मिलावट, धोखेबाजी, कत्ल, झगड़े व अन्य गिरी हुई हरकतें कर रहा है। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों को भी गोलियों से भूनते समय उसके हाथ नहीं कांपते। ऐसे इन्सानों में दया नाम की कोई चीज नहीं बची है व मानव, दानव बन गया है। उन्होंने समझाया कि पाप का मूल कारण अभिमान है। जब तक हम अभिमान का त्याग नहीं कर देते तब तक जीवन में आनंद व खुशी को प्राप्त नहीं कर सकते।
जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली
डबवाली (लहू की लौ) राजकीय माध्यमिक विद्यालय चकजालू, ग्राम पंचायत, विद्यालय प्रबंधन समिति व एसके युवा क्लब द्वारा गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को गांव के सरपंच देवी लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों ने 'जल है तो जीवन हैÓ, ' पानी जीवन का अनमोल रत्न, इसे बचाने का करो यत्नÓ आदि नारे लगाते हुए गांव की गलियों में जाकर ग्रामीणों को जल बचाव के लिए जागरूक किया।
इससे पहले जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यध्यापक पालविंद्र शास्त्री व अध्यापक राम निवास शास्त्री ने जलसंरक्षण विषय पर ग्रामीणों को जानकारी दी। गांव के युवा क्लब प्रधान अमरजीत प्रेरक के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने गांव में जाकर पानी लीकेज कर रही टूटियों को बदला। सरपंच देवीलाल व विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान जगदीश व यशराम ने घर-घर जाकर लोगों को पानी के सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कर्ण सिंह, गोपाल राम, प्रेमपाल, विक्रम, ईश्वर रानी, महावीर प्रसाद, राकेश व अनिल उपस्थित थे।
इससे पहले जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यध्यापक पालविंद्र शास्त्री व अध्यापक राम निवास शास्त्री ने जलसंरक्षण विषय पर ग्रामीणों को जानकारी दी। गांव के युवा क्लब प्रधान अमरजीत प्रेरक के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने गांव में जाकर पानी लीकेज कर रही टूटियों को बदला। सरपंच देवीलाल व विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान जगदीश व यशराम ने घर-घर जाकर लोगों को पानी के सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कर्ण सिंह, गोपाल राम, प्रेमपाल, विक्रम, ईश्वर रानी, महावीर प्रसाद, राकेश व अनिल उपस्थित थे।
आर्य समाज सदस्यों की बैठक संपन्न
स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर हवन यज्ञ 23को
डबवाली (लहू की लौ)आर्य समाज सदस्यों की एक बैठक प्रधान एसके दुआ की अध्यक्षता में शुक्रवार रात्रि डॉ. एनडी वधवा के निवास पर संपन्न हुई।
सर्व प्रथम उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा के आक्समिक निधन व पाक में आतंकी हमले में मारे गए स्कूली बच्चों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तदोपरांत प्रधान एसके दुआ ने पांच दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया। स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस व अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में 23 दिसंबर को प्रात: 10 बजे हवन यज्ञ व श्रद्धांजलि समारोह आयोजन का निर्णय लिया गया। इस मौके पर डॉ. जेएस हरचंद, डॉ. रामफल आर्य, भारत मित्र आर्य, संजीव दुआ, सुदेश आर्य उपस्थित थे।
डबवाली (लहू की लौ)आर्य समाज सदस्यों की एक बैठक प्रधान एसके दुआ की अध्यक्षता में शुक्रवार रात्रि डॉ. एनडी वधवा के निवास पर संपन्न हुई।
सर्व प्रथम उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा के आक्समिक निधन व पाक में आतंकी हमले में मारे गए स्कूली बच्चों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तदोपरांत प्रधान एसके दुआ ने पांच दिवसीय वार्षिक वेद प्रचार उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया। स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस व अग्निकांड के शहीदों की स्मृति में 23 दिसंबर को प्रात: 10 बजे हवन यज्ञ व श्रद्धांजलि समारोह आयोजन का निर्णय लिया गया। इस मौके पर डॉ. जेएस हरचंद, डॉ. रामफल आर्य, भारत मित्र आर्य, संजीव दुआ, सुदेश आर्य उपस्थित थे।
20 दिसंबर 2014
ठंड का पारा हुआ हाई
डबवाली के सिविल अस्पताल में मरीजों को मिलेंगे ऑन डिमांड मिलेंगे हीटर
डबवाली (लहू की लौ) ठंड
का पारा दिन-ब-दिन चढ़ रहा है। कंपकंपाती ठंड के बीच छाये घने कोहरे से सड़कों पर वाहन रेंगते हुये प्रतीत हो रहे हैं। वहीं जिंदगी की रफ्तार भी धीमी हो गई है। ठंड के प्रकोप से मरीजों को बचाने के लिये सरकारी अस्पताल में मरीजों को ऑन डिमांड हीटर की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। लेकिन पहले दिन कर्मचारी ही इस सुविधा का लाभ उठाते मिले। हालांकि एसएमओ ने कर्मचारियों को इसके लिये बैन नहीं किया है। चूंकि मरीजों का सीधा संपर्क कर्मचारियों से होता है।
अस्पताल में हीटर लगे
सरकारी अस्पताल में शुक्रवार को वार्डों को छोड़कर सभी जगह हीटर जलाये हुये थे। पहले दिन कर्मचारी ही इन हीटरों का प्रयोग करते मिले। अस्पताल में मौजूद मरीजों के तीमारदार नरेश कुमार, पूनम चंद, गिरधारी लाल, देसराज ने बताया कि ठंडी के बीच सरकारी अस्पताल में गर्म कंबल उपलब्ध करवाया जा रहा है। डिलीवरी के बाद महिलाएं वार्ड में शिफ्ट होते ही कंपकंपाती हैं। अस्पताल उन्हें महज एक कंबल उपलब्ध करवाता है। कमरों में हीटर की व्यवस्था होनी चाहिये। सरकारी अस्पताल में पहले दिन हीटर जले। लेकिन उनके पास कर्मचारी मौजूद नहीं था। यहीं नजारा सभी कमरों का था। फिजूल में जल रही बिजली की ओर किसी का ध्यान नहीं गया।
अस्पताल के एसएमओ एमके भादू ने बताया कि ठंड बढऩे के कारण अस्पताल में हीटर की व्यवस्था की गई है। अस्पताल में फिलहाल बारह हीटर हैं। हीटर को चिकित्सक, कर्मचारी भी प्रयोग कर सकते हैं। चूंकि मरीज सीधा उनके पास ही आता है। मरीजों को ऑन डिमांड हीटर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इसके बदले में किसी मरीज से शुल्क नहीं लिया जायेगा। फिजूल में बिजली खपत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
पहले ठंड से लड़ें, फिर करेंगे पढ़ाई
शुक्रवार को पूरा दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुये। सर्द हवाओं के साथ कोहरा गिरता रहा। जिससे ठंडक ओर बढ़ गई। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों ने स्कूल में अलाव सेंक कर ठंड से छुटकारा पाने का प्रयास किया।
23 दिसंबर 1995 सात तस्वीरें, जो बन गई इतिहास
थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्त होने के बाद खोला था राज
डबवाली (लहू की लौ) 23 दिसंबर 1995 को राजीव मैरिज पैलेस में डीएवी स्कूल के कार्यक्रम में हुये भीषण अग्निकांड में सबकुछ तहस-नहस हो गया। कार्यक्रम में फोटोग्राफी कर रहे दो युवा फोटोग्राफर अश्विनी तथा रविंद्र की मौका पर ही मौत हो गई। आग में उनके कैमरे जलने से कार्यक्रम की तस्वीरें भी खत्म हो गईं। लेकिन एक फोटोग्राफर की जेब से मिली एक रील ने ऐसी सात फोटो सामने लाई, जिसे देखने के बाद सभी की आंखें नम हो जाती हैं।
थाना प्रभारी के हाथ लगी रील
शवों की जांच करते समय तत्कालीन थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा के हाथ उपरोक्त रील लगी थी। लेकिन उन्होंने इस रील को सार्वजनिक नहीं किया। पद पर रहते हुये उन्होंने रील को छुपाये रखा। सेवानिवृत्ति के बाद उस रील से डिवेल्प की हुई सात तस्वीरें सामने आई। जिसमें बच्चे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेर रहे हैं। जिस समय ये तस्वीरें सार्वजनिक हुई, उस समय अग्निकांड को दो साल बीत चुके थे। इन तस्वीरों को देखकर आज भी क्लेजा बाहर आ जाता है। ऐसा लगता है जैसे तस्वीरें कुछ कह रही हों।
फोटो मिलने के बाद उठा पर्दा
अग्निकांड पीडि़त संघ के प्रवक्ता विनोद बांसल ने बताया कि अग्निकांड में दोनों फोटोग्राफर की मृत्यु होने तथा उनके कैमरे समाप्त होने से कार्यक्रम की फोटो सामने नहीं आ पाई थीं। प्रत्येक व्यक्ति के जहन में एक ही सवाल था कि क्या कार्यक्रम की कोई फोटो नहीं रही? बच्चे ऐसा क्या कार्यक्रम दिखा रहे थे, जिसे देखने के लिये लोग इतना उत्सुक थे? क्या कार्यक्रम का कोई साक्ष्य नहीं रहा? अग्निकांड के दो साल के बाद इन सवालों से पर्दा उठ गया। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने ऐसी सात फोटो उपलब्ध करवाई, जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे थे। अग्निकांड के 19 वर्षों बाद इन तस्वीरों को देखकर आज भी आंखें खुद-ब-खुद रोने लगती हैं।
डबवाली (लहू की लौ) 23 दिसंबर 1995 को राजीव मैरिज पैलेस में डीएवी स्कूल के कार्यक्रम में हुये भीषण अग्निकांड में सबकुछ तहस-नहस हो गया। कार्यक्रम में फोटोग्राफी कर रहे दो युवा फोटोग्राफर अश्विनी तथा रविंद्र की मौका पर ही मौत हो गई। आग में उनके कैमरे जलने से कार्यक्रम की तस्वीरें भी खत्म हो गईं। लेकिन एक फोटोग्राफर की जेब से मिली एक रील ने ऐसी सात फोटो सामने लाई, जिसे देखने के बाद सभी की आंखें नम हो जाती हैं।
थाना प्रभारी के हाथ लगी रील
शवों की जांच करते समय तत्कालीन थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा के हाथ उपरोक्त रील लगी थी। लेकिन उन्होंने इस रील को सार्वजनिक नहीं किया। पद पर रहते हुये उन्होंने रील को छुपाये रखा। सेवानिवृत्ति के बाद उस रील से डिवेल्प की हुई सात तस्वीरें सामने आई। जिसमें बच्चे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखेर रहे हैं। जिस समय ये तस्वीरें सार्वजनिक हुई, उस समय अग्निकांड को दो साल बीत चुके थे। इन तस्वीरों को देखकर आज भी क्लेजा बाहर आ जाता है। ऐसा लगता है जैसे तस्वीरें कुछ कह रही हों।
फोटो मिलने के बाद उठा पर्दा
अग्निकांड पीडि़त संघ के प्रवक्ता विनोद बांसल ने बताया कि अग्निकांड में दोनों फोटोग्राफर की मृत्यु होने तथा उनके कैमरे समाप्त होने से कार्यक्रम की फोटो सामने नहीं आ पाई थीं। प्रत्येक व्यक्ति के जहन में एक ही सवाल था कि क्या कार्यक्रम की कोई फोटो नहीं रही? बच्चे ऐसा क्या कार्यक्रम दिखा रहे थे, जिसे देखने के लिये लोग इतना उत्सुक थे? क्या कार्यक्रम का कोई साक्ष्य नहीं रहा? अग्निकांड के दो साल के बाद इन सवालों से पर्दा उठ गया। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने ऐसी सात फोटो उपलब्ध करवाई, जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे थे। अग्निकांड के 19 वर्षों बाद इन तस्वीरों को देखकर आज भी आंखें खुद-ब-खुद रोने लगती हैं।
सरसों लूट मामले में मुख्य आरोपी का पिता गिरफ्तार
चार आरोपियों की निशानदेही पर सरसों तथा बाईक बरामद
डबवाली (लहू की लौ) सरसों लूट मामले में शहर थाना पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पह्यूर्व मामले में पकड़े गये चारों आरोपियों को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने प्रत्येक से 20-20 कट्टे सरसों तथा एक बाईक बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह तथा जांच अधिकारी एसआई इंद्राज सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरजीत सिंह निवासी ढाणी चौटाला अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने लूटी गई सरसों को हिस्सों में बांटने के आरोप में उसके पिता सतपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश करके उसका दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया।
डबवाली (लहू की लौ) सरसों लूट मामले में शहर थाना पुलिस ने पांचवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पह्यूर्व मामले में पकड़े गये चारों आरोपियों को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिये। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने प्रत्येक से 20-20 कट्टे सरसों तथा एक बाईक बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
शहर थाना प्रभारी दलीप सिंह तथा जांच अधिकारी एसआई इंद्राज सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरजीत सिंह निवासी ढाणी चौटाला अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने लूटी गई सरसों को हिस्सों में बांटने के आरोप में उसके पिता सतपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश करके उसका दो दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर लिया।
11 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने अपनी 11 सूत्री मांगों को पूरा करने के लिये शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा के नाम बीईओ संत कुमार को ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को संघ के शाखा अध्यक्ष बंत राज, जिला सचिव गुरमीत सिंह, ब्लाक सचिव नानक चंद, संगठन सचिव रमेश सेठी, रमेश कुमार, कृष्ण कायत, प्रेम कुमार, कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, गुरतेज सिंह, अजायब सिंह के नेतृत्व में संघ सदस्य बीईओ कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुये। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुये बीईओ संत कुमार से मिले। उन्हें शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बीईओ ने ज्ञापन को आवश्यक कार्रवाई के लिये उच्च अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया।
ये हैं मुख्य मुद्दे
शिक्षा की गुणवत्ता के नाम पर सरकारी स्कूलों को भारती फाऊंडेशन को सौंपना गलत है, नव चयनित 9870 प्राथमिक शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से कार्य दिया जाये, अनुबंध अध्यापकों की सेवाएं नियमित की जायें, सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष रखी जाये, पदोन्नतियां तुरंत प्रभाव से की जायें, भर्ती के समय रोस्टर प्रणाली लागू हो, प्रदेश में कानूनी वैधता प्राप्त आवेदन पत्र पर आधारित एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाकर ही स्थानांतरण किये जायें, सभी प्रकार का बजट सत्र के आरंभ से दिया जाये, एसीपी के हजारों मामले साल भर से भी ज्यादा समय से कार्यालयों में लटके पड़े हैं, इन्हें समयबद्ध ढंग से व वरिष्ठता के आधार पर निपटाया जाये, रि इंप्लायमेंट बारे स्पष्ट नीति अपनाई जाये, स्कूलों में सफाई कर्मचारियों का प्रबंध किया जाये।
कोड वर्ड से चुना जायेगा सर्वश्रेष्ठ किसान
गांव मांगेआना के फल उत्कृष्टता केंद्र में प्रथम फल मेला 23 दिसंबर से, पहला स्थान पाने पर मिलेंगे 5100 रूपये
डबवाली (लहू की लौ) इंडो इजरायल परियोजना के तहत गांव मांगेआना में चल रहे फल उत्कृष्टता केंद्र में दो दिवसीय पहला फल मेला 23 दिसंबर से शुरू होगा। जिसमें सभी फलों की प्रदर्शनी होगी।
उत्कृष्टता केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ. अमर सिंह पूनियां ने बताया कि मेले में किन्नू, माल्टा, नींबू, मौसमी, अमरूद आदि फल व फल से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले किसान को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। डॉ. पूनियां के अनुसार पहले स्थान पर आने वाले किसान को 5100 रूपये तथा दूसरे स्थान पर आने वाले किसान को 2100 रूपये के साथ-साथ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
24 दिसंबर को राज्य स्तरीय मेले के समापन मौके पर हरियाणा के प्रधान कृषि सचिव धनपत सिंह तथा बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी पहुंचेंगे। मेले में राज्यभर से करीब तीन हजार किसान भाग लेंगे।
इस तरह ले सकते हैं भाग
परियोजना अधिकारी ने बताया कि मेले में आने वाला किसान एक समय में अलग-अलग फलों की एंट्री करवा सकता है। एक एंट्री में फलों की संख्या छह होगी। प्रदर्शनी के दौरान किसान के फल को एक कोड दिया जायेगा। जिसके आधार पर निर्णायक मंडल सर्वश्रेष्ठ किसान का चुनाव करेगा।
डबवाली (लहू की लौ) इंडो इजरायल परियोजना के तहत गांव मांगेआना में चल रहे फल उत्कृष्टता केंद्र में दो दिवसीय पहला फल मेला 23 दिसंबर से शुरू होगा। जिसमें सभी फलों की प्रदर्शनी होगी।
उत्कृष्टता केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ. अमर सिंह पूनियां ने बताया कि मेले में किन्नू, माल्टा, नींबू, मौसमी, अमरूद आदि फल व फल से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले किसान को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। डॉ. पूनियां के अनुसार पहले स्थान पर आने वाले किसान को 5100 रूपये तथा दूसरे स्थान पर आने वाले किसान को 2100 रूपये के साथ-साथ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
24 दिसंबर को राज्य स्तरीय मेले के समापन मौके पर हरियाणा के प्रधान कृषि सचिव धनपत सिंह तथा बागवानी विभाग के महानिदेशक डॉ. अर्जुन सिंह सैनी पहुंचेंगे। मेले में राज्यभर से करीब तीन हजार किसान भाग लेंगे।
इस तरह ले सकते हैं भाग
परियोजना अधिकारी ने बताया कि मेले में आने वाला किसान एक समय में अलग-अलग फलों की एंट्री करवा सकता है। एक एंट्री में फलों की संख्या छह होगी। प्रदर्शनी के दौरान किसान के फल को एक कोड दिया जायेगा। जिसके आधार पर निर्णायक मंडल सर्वश्रेष्ठ किसान का चुनाव करेगा।
जितनी ज्यादा ऑक्सीजन मिलेगी, उतने स्वस्थ होंगे अंग
डबवाली (लहू की लौ) योगाचार्य गोपाल कृष्ण ने कहा कि शरीर को चलाने के लिए आक्सीजन की जरूरत है। अंगो को जितनी ज्यादा आक्सीजन अर्थात् प्राण ऊर्जा मिलेगी, अंग उतना ही ज्यादा स्वस्थ रहेंगे।
वे वीरवार को लायन क्लब सुप्रीम मंडी डबवाली द्वारा महाराजा पैलेस में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन अपने विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौत के समय शरीर तो रहता है लेकिन उसमें अगर कुछ गायब होता है तो वह श्वास है। इंसान खाना खाये बिना कुछ दिन जिंदा रह सकता है लेकिन श्वास के बिना नहीं। इसलिए श्वास सबसे जरूरी है। इसीलिए निरोग रहने के लिए शुद्ध श्वास का शरीर में जाना और लेना आवश्यक है।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि ध्यान तथा मुद्राओं के केवल स्वास्थ्य लाभ ही नहीं पाया जा सकता। बल्कि अध्यात्मिक रहस्यों को भी जाना जा सकता है। ध्यान से कैसे शांति मिलती है और किस प्रकार हम ध्यान करके अपने जीवन में परिवर्तन लाकर प्रगति का मार्ग तेजी से पार कर सकते हैं के टिप्पस भी दिये। उन्होंने हस्त मुद्राओं से पंच तत्वों को सामान करके अपना इलाज स्वयं करने की विधि भी बताई। इसके बाद उन्होंने सतलुज पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों और स्टॉफ को भी आहार की जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ आनन्द योग अमृत दिल्ली के ट्रस्टी आनन्द जैन तथा कल्ब के प्रधान नरेश गुप्ता, भूपेन्द्र पाहूजा, गुरदीप कामरा, संजीव कुमार, दीपक सिंगला, एमएल ग्रोवर भी थे।
सायं को उन्होंने डबवाली के सिविल अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टॉफ को एसएमओ एमके भादू की अध्यक्षता में श्वास लेने की सही विधि पर आयोजित सैमीनार में श्वास लेने की तकनीकी जानकारी दी और मैडीकल साईंस के आधार पर सही श्वास लेने से किस प्रकार से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है कि जानकारी दी।
वे वीरवार को लायन क्लब सुप्रीम मंडी डबवाली द्वारा महाराजा पैलेस में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के दूसरे दिन अपने विचार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मौत के समय शरीर तो रहता है लेकिन उसमें अगर कुछ गायब होता है तो वह श्वास है। इंसान खाना खाये बिना कुछ दिन जिंदा रह सकता है लेकिन श्वास के बिना नहीं। इसलिए श्वास सबसे जरूरी है। इसीलिए निरोग रहने के लिए शुद्ध श्वास का शरीर में जाना और लेना आवश्यक है।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि ध्यान तथा मुद्राओं के केवल स्वास्थ्य लाभ ही नहीं पाया जा सकता। बल्कि अध्यात्मिक रहस्यों को भी जाना जा सकता है। ध्यान से कैसे शांति मिलती है और किस प्रकार हम ध्यान करके अपने जीवन में परिवर्तन लाकर प्रगति का मार्ग तेजी से पार कर सकते हैं के टिप्पस भी दिये। उन्होंने हस्त मुद्राओं से पंच तत्वों को सामान करके अपना इलाज स्वयं करने की विधि भी बताई। इसके बाद उन्होंने सतलुज पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों और स्टॉफ को भी आहार की जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ आनन्द योग अमृत दिल्ली के ट्रस्टी आनन्द जैन तथा कल्ब के प्रधान नरेश गुप्ता, भूपेन्द्र पाहूजा, गुरदीप कामरा, संजीव कुमार, दीपक सिंगला, एमएल ग्रोवर भी थे।
सायं को उन्होंने डबवाली के सिविल अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टॉफ को एसएमओ एमके भादू की अध्यक्षता में श्वास लेने की सही विधि पर आयोजित सैमीनार में श्वास लेने की तकनीकी जानकारी दी और मैडीकल साईंस के आधार पर सही श्वास लेने से किस प्रकार से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है कि जानकारी दी।
बच्चों ने जाना कैसे चलती है संसदीय कार्यप्रणाली
डबवाली (लहू की लौ) राजा राम कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के एनसीसी एयरविंग कैडेट्स ने एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी के नेतृत्व में संसद भवन (पार्लियामेंट) का शैक्षिक भ्रमण किया। प्रथम चरण में कैडेट्स ने संसद म्यूजियम का अवलोकन किया। यहां उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री द्वारा देश को आजाद करवाने वाले अमर शहीदों व आजादी में योगदान करने वाली महिलाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा सत्ता का हस्तांतरण व आजादी के बाद चुनावों के माध्यम से होने वाले सत्ता हस्तांतरण के बारे में जाना। एयरविंग अधिकारी सत्यपाल जोशी ने बताया कि दूसरे चरण में कैडेट्स ने लोकसभा दीर्घा में बैठकर लोकसभा सत्र की चालू कार्यवाही को देखा। पक्ष व विपक्ष के नेताओं द्वारा देश के विभिन्न मुद्दों पर किए जा रहे तर्क वितर्क को ध्यान से सुना। इसे देखने के बाद कैडेट् जगदीश, हिमांशु, हनी, प्रदीप व चंद्रप्रकाश ने कहा कि संसद भवन के इस शैक्षिक भ्रमण से उन्हें देश की संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में अहम जानकारी हासिल हुई। कैडेट्स ने नम्बर एक हरियाणा एयर स्कवाड्रन एनसीसी हिसार के कमान अधिकारी विंग कमांडर राजेश शर्मा का धन्यवाद किया एवं कहा कि उन्हीं की बदौलत जीवन में यह उपलब्धि प्राप्त हुई। भ्रमण के दौरान जूनियर वारंट ऑफिसर डी शुक्ला, सीटीओ ऊषा, सुदर्शन व अन्य कर्मचारी साथ थे। बाद में कैडेट्स ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजघाट के साथ-साथ कैडेट्स ने शंातिवन, शक्ति स्थल व वीर भूमि को देखा। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से गांधी संग्रहालय के बारे में जानकारी ली। इंडिय़ा गेट, इंदिरा गांधी मैमोरियल, कुतुबमीनार, लोटस टेम्पल, नेशनल ज्यूलोजिकल पार्क व लाल किले का भ्रमण भी किया एवं अहम जानकारियां हासिल की।
गरीब बताकर कनेक्शन किये अब भेजा 18 माह का बिल
नये साल पर खट्टर सरकार का गरीबों को तोहफा, विरोध शुरू
डबवाली (लहू की लौ) इंदिरा गांधी पेयजल परियोजना के तहत मुफ्त में पानी पी रहे लोगों को अब पेयजल का बिल चुकाना होगा। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर वाली सरकार ने ऐसा फरमान जारी किया है। जिसके बाद ऐसे पात्रों को 18-18 माह के बिल भेजे जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से शहर के करीब चार हजार से अधिक परिवार प्रभावित होंगे।
वर्ष 2006 में हरियाणा सरकार ने इंदिरा गांधी पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया था। जिसके तहत पानी की बर्बादी रोकने के लिये अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को पेयजल कनेक्शन मुहैया करवाये गये थे। साथ में स्टोरेज के लिये 200 लीटर टंकी दी गई थी। डबवाली क्षेत्र में 2010 में योजना की शुरूआत करते हुये शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में टंकिया वितरित करके कनेक्शन किये गये थे। अकेले शहर डबवाली में ऐसे कनेक्शनों की संख्या चार हजार पार है। करीब चार वर्षों तक मुफ्त पानी देने के बाद अब सरकार को ऐसे लोगों से वसूली की याद आई है। सरकार के आदेशों की पालना करते हुये जनस्वास्थ्य विभाग धड़ाधड़ बिल बांट रहा है।
लगेगा तगड़ा झटका
उपरोक्त योजना के तहत पेयजल कनेक्शनों को छोड़ दिया जाये तो जनस्वास्थ्य विभाग के करीब 9800 पेयजल कनेक्शन शहर में चल रहे हैं। इन कनेक्शन धारकों को भी 8 माह के बिल भेजे जा रहे हैं। मीटर लगे कनेक्शनों को तय रेट तथा बिना मीटर कनेक्शन धारकों को फ्लेट रेट पर बिल भेजे जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत कनेक्शन धारकों को जो बिल भेजे जा रहे हैं, वह भी उपरोक्त नियमों के अनुसार भेजे जा रहे हैं। जिससे अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को तगड़ा झटका लग सकता है।
आ रहे दो बिल
योजना के तहत कनेक्शन धारकों को विभाग दो बिल भेज रहा है। इस संबंध में विभाग का कहना है कि जिनके पास दो बिल जा रहे हैं, उन्होंने उपरोक्त योजना का फायदा उठाने के लिये विभाग के रिकॉर्ड में चल रहा अपना पुराना कनेक्शन नहीं बंद नहीं करवाया होगा। इस संबंध में पहले नोटिस दिया गया था।
ग्रामीण क्षेत्र में माफी, शहरियों की जेब से निकलेगा पैसा
तत्कालीन कांग्रेस सरकार में जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनुसूचित वर्ग को कांग्रेस की ओर खींचने के मकसद से उपरोक्त योजना के तहत ग्रामीण लाभार्थियों के बिल माफ कर दिये थे। लेकिन शहरी क्षेत्र के लोगों को यह लाभ प्राप्त नहीं हुआ। जिसके चलते अब उनकी जेब हलकी होगी।
विरोध शुरू
पीएनबी के नजदीक रहने वाले चिरंजी लाल ने बताया कि विभाग ने उन्हें दो बिल भेजे हैं। जबकि उसके पास इंदिरा गांधी पेयजल योजना के नाम पर कोई कनेक्शन नहीं है। हां विभाग के कर्मचारी पानी स्टोरेज के लिये टंकी रखकर गये थे। किंतु इसका कनेक्शन नहीं किया। वह कायदे से अपने पेयजल कनेक्शन का बिल भर रहा है। नियमित कनेक्शन बिल में भी पुराना बिल जोड़ दिया गया है।
वाटर पॉलिसी के तहत भेजे बिल
वर्ष 2012 में बनी हरियाणा स्टेट अर्बन वाटर पॉलिसी के तहत बिल भेजे गये हैं। पूरा सिस्टम ऑनलाईन हो चुका है। जिसके तहत बिल बन रहे हैं। -संकेत शर्मा, एसडीई, जनस्वास्थ्य विभाग
डबवाली (लहू की लौ) इंदिरा गांधी पेयजल परियोजना के तहत मुफ्त में पानी पी रहे लोगों को अब पेयजल का बिल चुकाना होगा। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर वाली सरकार ने ऐसा फरमान जारी किया है। जिसके बाद ऐसे पात्रों को 18-18 माह के बिल भेजे जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से शहर के करीब चार हजार से अधिक परिवार प्रभावित होंगे।
वर्ष 2006 में हरियाणा सरकार ने इंदिरा गांधी पेयजल परियोजना का शुभारंभ किया था। जिसके तहत पानी की बर्बादी रोकने के लिये अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को पेयजल कनेक्शन मुहैया करवाये गये थे। साथ में स्टोरेज के लिये 200 लीटर टंकी दी गई थी। डबवाली क्षेत्र में 2010 में योजना की शुरूआत करते हुये शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में टंकिया वितरित करके कनेक्शन किये गये थे। अकेले शहर डबवाली में ऐसे कनेक्शनों की संख्या चार हजार पार है। करीब चार वर्षों तक मुफ्त पानी देने के बाद अब सरकार को ऐसे लोगों से वसूली की याद आई है। सरकार के आदेशों की पालना करते हुये जनस्वास्थ्य विभाग धड़ाधड़ बिल बांट रहा है।
लगेगा तगड़ा झटका
उपरोक्त योजना के तहत पेयजल कनेक्शनों को छोड़ दिया जाये तो जनस्वास्थ्य विभाग के करीब 9800 पेयजल कनेक्शन शहर में चल रहे हैं। इन कनेक्शन धारकों को भी 8 माह के बिल भेजे जा रहे हैं। मीटर लगे कनेक्शनों को तय रेट तथा बिना मीटर कनेक्शन धारकों को फ्लेट रेट पर बिल भेजे जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि इंदिरा गांधी पेयजल योजना के तहत कनेक्शन धारकों को जो बिल भेजे जा रहे हैं, वह भी उपरोक्त नियमों के अनुसार भेजे जा रहे हैं। जिससे अनुसूचित जाति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को तगड़ा झटका लग सकता है।
आ रहे दो बिल
योजना के तहत कनेक्शन धारकों को विभाग दो बिल भेज रहा है। इस संबंध में विभाग का कहना है कि जिनके पास दो बिल जा रहे हैं, उन्होंने उपरोक्त योजना का फायदा उठाने के लिये विभाग के रिकॉर्ड में चल रहा अपना पुराना कनेक्शन नहीं बंद नहीं करवाया होगा। इस संबंध में पहले नोटिस दिया गया था।
ग्रामीण क्षेत्र में माफी, शहरियों की जेब से निकलेगा पैसा
तत्कालीन कांग्रेस सरकार में जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अनुसूचित वर्ग को कांग्रेस की ओर खींचने के मकसद से उपरोक्त योजना के तहत ग्रामीण लाभार्थियों के बिल माफ कर दिये थे। लेकिन शहरी क्षेत्र के लोगों को यह लाभ प्राप्त नहीं हुआ। जिसके चलते अब उनकी जेब हलकी होगी।
विरोध शुरू
पीएनबी के नजदीक रहने वाले चिरंजी लाल ने बताया कि विभाग ने उन्हें दो बिल भेजे हैं। जबकि उसके पास इंदिरा गांधी पेयजल योजना के नाम पर कोई कनेक्शन नहीं है। हां विभाग के कर्मचारी पानी स्टोरेज के लिये टंकी रखकर गये थे। किंतु इसका कनेक्शन नहीं किया। वह कायदे से अपने पेयजल कनेक्शन का बिल भर रहा है। नियमित कनेक्शन बिल में भी पुराना बिल जोड़ दिया गया है।
वाटर पॉलिसी के तहत भेजे बिल
वर्ष 2012 में बनी हरियाणा स्टेट अर्बन वाटर पॉलिसी के तहत बिल भेजे गये हैं। पूरा सिस्टम ऑनलाईन हो चुका है। जिसके तहत बिल बन रहे हैं। -संकेत शर्मा, एसडीई, जनस्वास्थ्य विभाग
चौकी के निकट चल रहा था जुआघर, विशेष दस्ते का छापा, सात गिरफ्तार
एक लाख 94 हजार रूपये की जुआ राशि बरामद, मामला दर्ज
डबवाली (लहू की लौ) गांव चौटाला में पुलिस चौकी के निकट चल रहे एक जुआघर पर एसपी सिरसा के विशेष दस्ते का छापा पड़ गया। दस्ते ने वहां मौजूद सात लोगों को हजारों रूपये की राशि सहित गिरफ्तार किया है। एसपी दस्ते के इस ऑपरेशन से चौटाला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हुये हैं।
एसपी सिरसा मितेश जैन ने नशा तथा जुआ रोकने के लिये विशेष दस्ता तैयार किया हुआ है। वीरवार को इस दस्ते को मुखबरी मिली कि गांव चौटाला स्थित एक ढाणी में सरेआम ताश पर जुआ चल रहा है। दस्ता तुरंत एक्टिव हो गया। विशेष दस्ते ने सादी वर्दी में बिना कोई शोर शराबा किये मुखबिर द्वारा बताये ठिकाने पर छापा मार लिया। छापामारी कार्रवाई की भनक तक चौटाला पुलिस को नहीं लगनी दी। मौका से सात लोगों को गिरफ्तार करके एक लाख 94 हजार रूपये की राशि बरामद की। बाद में विशेष दस्ते ने जुआ राशि सहित आरोपियों को चौटाला पुलिस को सौंप दिया।
विशेष दस्ते का नेतृत्व कर रहे नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने अपनी पहचान गांव चौटाला निवासी जसवीर सिंह, राजेंद्र उर्फ राजू, विनोद, गांव अबूबशहर निवासी ओमप्रकाश, सुरेंद्र, संगरिया निवासी सुपिंद्र, तेजाखेड़ा निवासी राजेश के रूप में करवाई है। चौटाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत पर्चा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डबवाली (लहू की लौ) गांव चौटाला में पुलिस चौकी के निकट चल रहे एक जुआघर पर एसपी सिरसा के विशेष दस्ते का छापा पड़ गया। दस्ते ने वहां मौजूद सात लोगों को हजारों रूपये की राशि सहित गिरफ्तार किया है। एसपी दस्ते के इस ऑपरेशन से चौटाला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हुये हैं।
एसपी सिरसा मितेश जैन ने नशा तथा जुआ रोकने के लिये विशेष दस्ता तैयार किया हुआ है। वीरवार को इस दस्ते को मुखबरी मिली कि गांव चौटाला स्थित एक ढाणी में सरेआम ताश पर जुआ चल रहा है। दस्ता तुरंत एक्टिव हो गया। विशेष दस्ते ने सादी वर्दी में बिना कोई शोर शराबा किये मुखबिर द्वारा बताये ठिकाने पर छापा मार लिया। छापामारी कार्रवाई की भनक तक चौटाला पुलिस को नहीं लगनी दी। मौका से सात लोगों को गिरफ्तार करके एक लाख 94 हजार रूपये की राशि बरामद की। बाद में विशेष दस्ते ने जुआ राशि सहित आरोपियों को चौटाला पुलिस को सौंप दिया।
विशेष दस्ते का नेतृत्व कर रहे नारकोटिक्स सैल सिरसा के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने अपनी पहचान गांव चौटाला निवासी जसवीर सिंह, राजेंद्र उर्फ राजू, विनोद, गांव अबूबशहर निवासी ओमप्रकाश, सुरेंद्र, संगरिया निवासी सुपिंद्र, तेजाखेड़ा निवासी राजेश के रूप में करवाई है। चौटाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत पर्चा दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनाज मंडी के गेट पर जड़ा ताला
डबवाली (लहू की लौ) वीरवार को एक आढ़ती ने अनाज मंडी के गेट पर ताला जड़ दिया। जिससे मार्किट कमेटी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कुछ ही पलों में ताला खोलने के बाद मार्किट कमेटी सचिव से माफी मांग ली। जिससे मामला निबट गया।
नंबरदारा ट्रेडिंग कंपनी के सुखमंदर सिंह ने बताया कि गांव सांवतखेड़ा का किसान बलविंद्र सिंह नरमा लेकर उनकी दुकान पर आया था। लेकिन सीसीआई ने नरमा की खरीद नहीं की। जिसके चलते मजबूरीवश उन्हें गेट पर ताला जडऩा पड़ा।
मार्किट कमेटी सचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि आढ़ती ने सरकारी खरीद एजेंसी से बदसलूकी की थी। अपनी गलती को छुपाने के लिये आढ़ती ने गेट पर ताला जड़ दिया। आढ़ती की इस हरकत पर एफआईआर करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन आढ़ती ने अपने किये पर माफी मांग ली। जिस पर मामला निबट गया।
नंबरदारा ट्रेडिंग कंपनी के सुखमंदर सिंह ने बताया कि गांव सांवतखेड़ा का किसान बलविंद्र सिंह नरमा लेकर उनकी दुकान पर आया था। लेकिन सीसीआई ने नरमा की खरीद नहीं की। जिसके चलते मजबूरीवश उन्हें गेट पर ताला जडऩा पड़ा।
मार्किट कमेटी सचिव राजीव सोलंकी ने बताया कि आढ़ती ने सरकारी खरीद एजेंसी से बदसलूकी की थी। अपनी गलती को छुपाने के लिये आढ़ती ने गेट पर ताला जड़ दिया। आढ़ती की इस हरकत पर एफआईआर करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन आढ़ती ने अपने किये पर माफी मांग ली। जिस पर मामला निबट गया।
अवारा पशुओं के लिये बनेगी नंदीशाला
डबवाली (लहू की लौ) शहर में अवारा पशुओं के इंतजाम के प्रयास शुरू हो गये हैं। वीरवार को पहली दफा नगर परिषद कार्यालय में शहर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक तहसीलदार मातू राम नेहरा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बीडीपीओ राजेश शर्मा तथा नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी भी उपस्थित थे।
समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के आगे अवारा पशुओं को पकडऩे की मांग रखते हुए सुझाव दिया कि गांव डबवाली में स्थित गौशाला खाली है। वहां नंदीशाला बनाई जा सकती है। सर्वप्रथम गौशाला की मैनेजिंग कमेटी बनाकर उसे रजिस्टर्ड करवाये जाने का प्रस्ताव लाया गया। सभी ने इस पर सहमति जताई। सिरसा से आये गौशाला संघ के सदस्य अजीत सिंह ने गौशाला में जाने वाले पशुओं का रजिस्ट्रेशन करके टैग लगाये जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर भी सहमति बनी। फिलहाल गौशाला की प्रबंधक कमेटी के गठन का फैसला लिया गया। ताकि रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार से मिलने वाली ग्रांट प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर विनोद बांसल, पवन गर्ग, नसीब गार्गी, राम लाल बागड़ी, शाम लाल, कर्ण कामरा, वियोगी हरि शर्मा, हरबंस भीटीवाला, दलीप चंद, मनोज शर्मा, हेमराज जिंदल, कामरेड गणपत राम उपस्थित थे।
समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के आगे अवारा पशुओं को पकडऩे की मांग रखते हुए सुझाव दिया कि गांव डबवाली में स्थित गौशाला खाली है। वहां नंदीशाला बनाई जा सकती है। सर्वप्रथम गौशाला की मैनेजिंग कमेटी बनाकर उसे रजिस्टर्ड करवाये जाने का प्रस्ताव लाया गया। सभी ने इस पर सहमति जताई। सिरसा से आये गौशाला संघ के सदस्य अजीत सिंह ने गौशाला में जाने वाले पशुओं का रजिस्ट्रेशन करके टैग लगाये जाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर भी सहमति बनी। फिलहाल गौशाला की प्रबंधक कमेटी के गठन का फैसला लिया गया। ताकि रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार से मिलने वाली ग्रांट प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर विनोद बांसल, पवन गर्ग, नसीब गार्गी, राम लाल बागड़ी, शाम लाल, कर्ण कामरा, वियोगी हरि शर्मा, हरबंस भीटीवाला, दलीप चंद, मनोज शर्मा, हेमराज जिंदल, कामरेड गणपत राम उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)









