22 दिसंबर 2014

डाक्यूमेंट्री 'खिलते फूलÓ को मिला दूसरा पुरस्कार, स्टेट लेवल के लिए चयनित

डबवाली (लहू की लौ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली की लीगल लिट्रेसी सैल की ओर से बनाई गई 'खिलते फूलÓ नामक डाक्यूमेंट्री $िफल्म ने हिसार के सेंट सोफिया स्कूल में शुक्रवार को आयोजित समारोह में द्वितीय स्थान हासिल किया।
यह जानकारी देते हुए बीआरसी-कम-प्रिंसिपल सुरजीत सिंह मान ने बताया कि लीगल लिट्रेसी सैल की ओर से उन्हें अलग-अलग 10 टॉपिक दिए गए थे। उनमें से उन्होंने विशेष बच्चों के अधिकारों पर आधारित डाक्यूमेंट्री $िफल्म तैयार करवाई। जिसमें मैडम वंदना वर्मा ने पठकथा लेखन व कमेंटेटर की भूमिका निभाई है जबकि मैडम नवजोत ऋषि की डायरेक्शन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके स्कूल की 10+2 मेडिकल की प्रतिभाशाली छात्रा अमनप्रीत कौर ने सूत्रदार की भूमिका में अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरी है। नवजोत ऋषि ने बताया कि उन्हें 5 से 8 मिनट का निर्धारित समय दिया गया था। उन्होंने मात्र साढ़े 7 मिनट की डाक्यूमेंट्री में सबकुछ दिखाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक व जिला के बाद स्टेट लेवल के लिए चयनित किया गया है। इंचार्ज वंदना वर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से विशेष बच्चों को पेंशन, मेडिकल कैंप व सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं ताकि विशेष बच्चे भी स्कूलों तक पहुंच सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: