22 दिसंबर 2014

इन्सान प्रभु को भुला कर माया को ही सब कुछ मान बैठा है-जरनैल सिंह

डबवाली (लहू की लौ) गांव भारूखेड़ा के डॉ. भीम राव अंबेडकर पार्क में निरंकारी मिशन के महान प्रचारक संत जरनैल सिंह सादुलशहर वालों की अध्यक्षता में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। इस समागम में भारूखेड़ा, चौटाला, साबूआना, खारा खेड़ा, संगरिया मंडी, सुकेराखेड़ा, डबवाली, लोहगढ़ व आसपास की ढाणियों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
अध्यक्षीय प्रवचनों में संत जरनैल सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में इन्सान ने प्रभु को भुला दिया है व माया को ही सब कुछ मान बैठा है। माया के वशीभूत होकर ही मिलावट, धोखेबाजी, कत्ल, झगड़े व अन्य गिरी हुई हरकतें कर रहा है। यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों को भी गोलियों से भूनते समय उसके हाथ नहीं कांपते। ऐसे इन्सानों में दया नाम की कोई चीज नहीं बची है व मानव, दानव बन गया है। उन्होंने समझाया कि पाप का मूल कारण अभिमान है। जब तक हम अभिमान का त्याग नहीं कर देते तब तक जीवन में आनंद व खुशी को प्राप्त नहीं कर सकते।

कोई टिप्पणी नहीं: