22 दिसंबर 2014

पर्यावरण बचाओ प्रतियोगिता में महकप्रीत, हिमांशु, वरिया और प्राची सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी चुने गये

डबवाली (लहू की लौ) डीएवी स्कूल के प्रांगण में एलकेजी से द्वितीय कक्षा के विद्यार्थिAयों द्वारा यज्ञ प्रार्थना का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्राचार्या सरिता गोयल ने बताया कि इस यज्ञ के करवाने का उद्देश्य  था कि बच्चों में नैतिक गुण पैदा किया जाये और बच्चों को आर्य समाज के नियमों के बारे में जागरूक करवाया जाये। बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया और बहुत ध्यान से सारे मंत्र सुने और हवन कुंड में हवन सामग्री भी डाली। प्रथम कक्षा की छात्रा बेबी भाविका ने इस मौके पर बहुत सुंदर-सुंदर भजन सुनाए, इसके साथ-साथ  एलकेजी की अध्यापिका सरूचि ने भी भजन सुनाया। हवन यज्ञ का आयोजन स्कूल के अध्यापक महेन्द्र शास्त्री ने किया।
आज दूसरी और चौथी कक्षा के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। पर्यावरण बचाओ प्रतियोगिता में चौथी के विद्यार्थी महकप्रीत, हिमांशु, वरिया और प्राची सर्वश्रेष्ठ चुने गये।

कोई टिप्पणी नहीं: