22 दिसंबर 2014

जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली

डबवाली (लहू की लौ) राजकीय माध्यमिक विद्यालय चकजालू, ग्राम पंचायत, विद्यालय प्रबंधन समिति व एसके युवा क्लब द्वारा गांव में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को गांव के सरपंच देवी लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों ने 'जल है तो जीवन हैÓ, ' पानी जीवन का अनमोल रत्न, इसे बचाने का करो यत्नÓ आदि नारे लगाते हुए गांव की गलियों में जाकर ग्रामीणों को जल बचाव के लिए जागरूक किया।
इससे पहले जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यध्यापक पालविंद्र शास्त्री व अध्यापक राम निवास शास्त्री ने जलसंरक्षण विषय पर ग्रामीणों को जानकारी दी। गांव के युवा क्लब प्रधान अमरजीत प्रेरक के नेतृत्व में क्लब सदस्यों ने गांव में जाकर पानी लीकेज कर रही टूटियों को बदला। सरपंच देवीलाल व विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान जगदीश व यशराम ने घर-घर जाकर लोगों को पानी के सदुपयोग करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कर्ण सिंह, गोपाल राम, प्रेमपाल, विक्रम, ईश्वर रानी, महावीर प्रसाद, राकेश व अनिल उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: