Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

30 नवंबर 2014

देवगन ने स्टूडेंटस को बताया कौन थे शेक्सपियर

डबवाली (लहू की लौ) गुरू नानक कॉलेज किलियांवाली के अंग्रेजी विभाग की ओर से आज एक्सटेंशन लैक्चर करवाया गया। जिसमें डॉ. एसएम देवगन ने विद्यार्थियों को महान नाटककार विलियम शेक्सपियर के जीवन, उनके नाटक और रंगमंच के विषय में विस्तृत जानकारी दी। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. सुरेन्द्र कपिता ने मंच संचालन बाखूबी निभाया। प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा  ने उनका धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. अर्चना ग्रोवर, डॉ. भारती, डॉ. प्रियातोष, प्रो. अमित बहल, प्रो. शिल्पा अरोड़ा, प्रो. दीपिका, प्रो. ज्योति उपस्थित थे।

आज नहीं होगी पेयजल आपूर्ति

डबवाली (लहू की लौ) मंडी किलियांवाली स्थित जलघर में मैंटीनैंस के चलते शहर के आधे हिस्से में रविवार को पेयजल की आपूर्ति नहीं होगी। यह जानकारी देते हुये जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता सतपाल रोज़ ने बताया कि पुराने जलघर से हर रोज करीबन 33 लाख लीटर पेयजल की आपूर्ति होती है। जिससे करीब सत्ताईस हजार की आबादी की प्यास बुझती है। पेयजल आपूर्ति बढ़ाने के लिये रविवार को जलघर में मैंटीनैंस की जा रही है। जिसके चलते पेयजल आपूर्ति बाधित होगी। सोमवार से रोजमर्रा की तरह आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी।

जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आज से

डबवाली (लहू की लौ) गांव बिज्जूवाली में ग्राम पंचायत के सहयोग से रविवार को अंडर19 जूनियर चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सरपंच करेंगे शुभारंभ
जूनियर क्रिकेट क्लब के प्रधान जसपाल कैथ व सदस्य स्वर्ण मान ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच राजा राम बिरट करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में आसपास के गांवों की युवा टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को 2100 और उपविजेता को 1100 रूपए की राशि के अलावा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उधर आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतियोगिता की पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

बनवाला में हजारों की नकदी व सामान पर हाथ साफ किया

औढ़ां (लहू की लौ) गांव बनवाला में एक किरयाना की दुकान से हजारों रुपये की नकदी व सामान पर हाथ साफ होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
दुकानदार मनफूल राम के अनुसार उसने रोजमर्रा के अनुसार दुकान बंद कर दी थी और दुकान के पीछे बने घर में सो गया। उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला रोशनी देवी रात्रि करीब 8 बजे जब किसी के घर जाकर वापिस आ रही थी तो उसने देखा कि दुकान का गेट खुला हुआ है। जब उसने शोर मचाया तो एक व्यक्ति दुकान से निकलकर भाग लिया। शोर सुनकर काफी लोग मौके पर पहुंचकर चोर के पीछे दौड़े लेकिन चोर हाथ नहीं आया। दुकानदार के अनुसार चोर दुकान के गल्ले में रखी करीब 4500 रुपये की नकदी, गौशाला के लिए दुकान में लगे दानपात्र से 500 रुपये की नकदी व दुकान के साथ लगते कमरे से बैग में रखी 10 हजार रुपये की नकदी के अलावा दुकान से एक पुराना मोबाइल व अन्य सामान उड़ा ले गया।
शक जाहिर किया
दुकानदार ने इस चोरी का शक एक व्यक्ति पर जाहिर किया है। दुकानदार मनफूल के अनुसार चोर दीवार फांदकर घर के रास्ते दुकान में दाखिल हुआ था। वहीं उक्त व्यक्ति पर गांव के मदनलाल ने पिस्तौल दिखाने का आरोप भी लगाया है तथा ग्राम सरपंच को भी फोन पर गालियां देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की गांव में रिश्तेदारी है इसलिए वह अक्सर यहां पर आता जाता रहता है। उधर ग्रामीणों ने दो माह पूर्व चिरंजी लाल नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन घर से हुई 40 हजार रुपये की नकदी व 5 तोला सोने की चोरी होने का शक भी उक्त व्यक्ति पर जाहिर किया जा रहा है।

फास्ट फूड तथा प्रदूषण दे रहा बीमारियों को न्यौता

शिविर में 80 फीसदी रोग सीने में दर्द के मिले

डबवाली (लहू की लौ) फास्ट फूड से युवाओं के सीने में दर्द तथा प्रदूषण की वजह से सांस रोग बढ़ रहा है। शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में लायंस क्ल्ब डबवाली सुप्रीम की ओर से लगे नि:शुल्क हृदय जांच शिविर में करीब 80 फीसदी लोग ऐसे मिले। शिविर में 317 मरीजों की जांच की गई। जांच का कार्य दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट से डॉ. राजीव गर्ग के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने किया।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज ग्रोवर ने दिल के रोगों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि सभी को वसायुक्त भोजन खाने से बचना चाहिए। जंकफूड का प्रचलन बढऩे के कारण ही दिल की रोगियों की संख्या में बढोतरी हो रही है। क्लब के रीजन चेयरमैन इंद्र गोयल ने लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में 234 मरीजों की ईसीजी, 80 मरीजों का पीएफटी टैस्ट व 163 मरीजों की शूगर जांच की गई। जांच के उपरांत ऑरजिया दवा कंपनी के एमडी राजीव सिंगला के सहयोग से मरीजों को दवाएं निशुल्क दी गई। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ व्यापार मंडल के प्रधान इंद्र जैन ने किया। जबकि अध्यक्षता वरूण सिंगला व अग्रवाल वैश्य समाज संस्था के राज्य कार्यकारिणी मैंबर राजेंद्र गर्ग ने की। क्लब सदस्य सुमन कामरा, प्रवीण गुप्ता व नूर तनेजा ने ईश वंदना से समारोह का शुभारंभ किया। पूर्व जोन चेयरमैन गुरदीप कामरा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने लायंस क्लब संगठन के उद्देश्य व सामाजिक प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्लब प्रधान नरेश गुप्ता ने कहा कि क्लब द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर संजीव गर्ग, भूपिंद्र पाहूजा, दीपक सिंगला, संजय कटारिया, सुभाष कसवां, सतीश जग्गा, विपिन अरोड़ा, संजय कटारिया, अनु कटारिया, एमएल ग्रोवर, हरविंद्र सिंह तनेजा, इंदु पाहूजा, सुधा कामरा, मुकेश कामरा उपस्थित थे। 

एचपीएस में खेल मुकाबलों के दूसरे दिन 214 तमगों के लिए विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम

डबवाली (लहू की लौ) स्थानीय एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एचपीएस स्टडी ग्रुप के तीन दिवसिय खेल मुकाबलों के दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मैंबर पंचायत
गुरपाल सिंह भाटी व सोहन सिंह भाटी ने की।
खेलों के दूसरे दिन 214 तमगो के लिए विद्यार्थियों ने अपना दम-खम लगाया और अपने-अपने इवेंट्स में मैडल जीते। विद्यार्थियों ने एक दूसरे का उत्साह वद्र्धन किया और खिलाडिय़ों ने कहते है हमको प्यार से इण्डिया वाले गीत पर नाच गाकर मनोरंजन किया और दिन भर की थकान को भी दूर किया। खेल परिसर को स्वच्छ रखने में भी विद्यार्थियों व समूचे स्टाफ  ने विशेष रूचि दिखाई।
इस अवसर पर आठवीं की लड़कों की 200 मीटर दौड़ में लोकिन्द्र ने सोने का, सतविन्द्र सिंह ने चांदी का तथा रोबिन ने तांबे का तमगा जीता। एलकेजी की लड़कों की फ्रॉग रेस में आरूष, वीर गुप्ता तथा निखिल ने सोने, चांदी व तांबे के तमगे जीते व लड़कियों में लक्ष्मी, साक्षी तथा वर्षा ने सोने, चांदी व तांबे के तमगे जीते। यूकेजी लड़कियों की फॉग रेस में सोफिया  ने सोने,  यशदीप कौर ने चांदी व सरमीत ने तांबे के मैडल जीते वहीं लड़कों में अभिजीत सिंह ने सोने, अरमान सिंह ने चांदी व विक्रम सिंह ग्रेवाल ने तांबे के तमगे जीते। प्रथम कक्षा की फ्रॉग रेस में लड़कियों में अवंतिका ने सोने का, उर्षिता ने चांदी  तथा नवजोत कौर ने तांबे के तमगे जीते व लड़को में धीरज पवार ने सोने, शौर्य बिश्नोई ने चांदी तथा पुष्कर सिंह ने तांबे के तमगे जीते। 
दूसरी कक्षा की लड़कों की फ्रॉग रेस में तक्षक, विशेष तथा अनमोल ने क्रमश सोने, चांदी व तांबे के तमगों को जीत का खुशी मनाई तथा लड़कियों में गुंजन, तनिशा व प्राची ने मैडल जीते व विक्टरी स्टैंड पर अपनी धाक जमाई। नौवीं व दसवीं कक्षा की लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में किरन ने सोने का, कशिश ने चांदी का तथा अंजू ने तांबे का तमगा जीता। ग्याहरवीं तथा बाहरवीं की लड़कों की 200 मीटर दौड़ में अमृतपाल सिंह ने सोने का, प्रवेश ने चांदी का तथा अमरिन्द्र ने तांबे का तमगा जीता वहीं लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में शिवानी ने सोने का, प्रभजोत ने चांदी का व मुस्कान ने तांबे का तमगा जीता।
 एलकेजी, यूकेजी, प्रथम तथा द्वितीय कक्षा तक की कक्षाओं की बाधा दौड़ में एलकेजी से लड़कों में निखिल, आरूष व साहेबदिल तथा लड़कियों में साक्षी, प्रणवी रानी तथा दिव्या ने सोने, चाँदी तथा ताँबें के तमगे जीते। वहीं यूकेजी से लड़कों में हरमोहिन्द्र सिंह, अंशुल गुगनानी व जनि कुमार तथा लड़कियों में रिधिमा सिंगला, मेक्षा तथा चाहत ने सोने, चाँदी तथा ताँबें के तमगे जीते। प्रथम कक्षा से लड़कों में से हेमंत भण्डारी, पुष्कर सिंह व धीरज पवार व राजन, खुशवीर सिंह व मंजीत सिंह ने तथा लड़कियों में से जाहनवीं, उर्षिटा व गीतिका ने सोने, चांदी तथा तांबे के तमगे जीते। द्वितीय कक्षा से लड़कों में से विशेष सबलानिया, तक्षक व हर्षित ने तथा लड़कियों में से रीतिका, गगनदीप व शिवानी ने सोने, चांदी तथा तांबे के तमगे जीते। द्वितीय कक्षा की 200 मीटर दौड़ में लड़कों में से अजय कुमार, अर्शदीप सिंह तथा अरमानदीप सिंह ने तथा लड़कियों में से रिंकल कम्बोज, महकप्रीत तथा नोमल ने सोने, चांदी तथा तांबें के तमगे जीते। 
तृतीय कक्षा की बाधा दौड़ में लड़कियों में रीटा, टीशा व चाहत तथा लड़कों में संयम, वंश सेठी तथा पीयूष शर्मा ने क्रमश: सोने, चांदी व तांबे के तमगे जीते। चतुर्थ कक्षा की बाधा दौड़ में शबनव प्रीत ने सोने का, विश्वदीप कौर ग्रेवाल ने चांदी का तथा जीनू कुमारी ने तांबे का तमगा जीता। पांचवीं कक्षा की शाट-पुट में लड़कों में से तुषार ने सोने का, तृप्त सचदेवा ने चांदी का तथा रजत ने तांबे का तमगा जीता। 
लम्बी कूद में छटी कक्षा से लड़कियों में से जयश्री, रिया तथा कुदरत ने सोने, चांदी तथा तांबे के तमगे जीते तथा इसी कक्षा की रिले दौड़ में से दीक्षांत, अंकुश, कौशल व साजन की टोली ने सोने का तथा आशीष वर्मा, खुशप्रीत, एकांत सुथार तथा ब्रिजेश कुमार ने चांदी का तथा नवदीप सारन, अमृतपाल सिंह, रूपिन्द्र सिंह व राहुल सिंह ने तांबे का तमगा हासिल किया। आठवीं कक्षा के गोला फेंक प्रतियोगिता में हर्ष रूपल, हर्ष कुमार तथा सोयब ने सोने, चांदी तथा तांबे के तमगे जीते। 
नौवीं व दसवीं कक्षा लम्बी कूद में संजीव कुमार, गुरप्रीत सिंह व कुलदीप सिंह ने सोने, चांदी तथा तांबे के तमगे जीते। नौवीं दसवीं शॉटपुट इवेंट में कौशल, अखिल कुमार तथा शेरू ने सोने, चांदी तथा तांबे के तमगे जीते। ग्याहरवीं व बाहरवीं कक्षा की 400 मीटा दौड़ में अमरिन्द्र सिंह ने सोने का, प्रवेश ने चांदी का तथा राहुल ने तांबे का तमगा जीता। इसी कक्षा की बाधा दौड़ में लड़कियों में सुमन देवी ने सोने का काजल ने चांदी का तथा पल्लवी रानी ने तांबे का तमगा जीता। 
इस अवसर पर ताकत सिंह, नीरज कुमार, श्रबनम, सिकन्दर सिंह ने भी बच्चों को तमगे पहना कर सम्मानित किया।

30 Nov. 2014





29 नवंबर 2014

पिज्जा के लिये बना चोर नहीं बख्शा भगवान का घर

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली, सिरसा तथा हिसार में बेखौफ होकर चोरियों को अंजाम देने वाले डबवाली निवासी नमन् उर्फ काकू की उम्र महज सत्रह साल है। पंद्रह साल की उम्र में पहली दफा 90 हजार रूपये की चोरी करने वाला यह लिटिल मास्टर अब शहर के दुर्गा मंदिर से लाखों रूपये की ज्वेलरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने पकड़ा है। सीआईए के समक्ष उसने ऐसे खुलासे किये, जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गये।
पिज्जा खाने, शॉपिंग पर उड़ाई राशि : काकू ने पुलिस को बताया कि वह 9वीं कक्षा का छात्र था। जब उसके परिजनों ने उसे न्यू बस स्टेंड रोड़ पर स्थित कपड़े की दुकान पर लगाया। उसने अपने तीन साथियों सहित दुकान से 90 हजार रूपये चोरी किये। एक साथी की दगाबाजी से वह पकड़ा गया। परिजनों ने उसे सुधार के लिये सिरसा में रह रहे उसके मामा के पास भेज दिया। लेकिन वह वापिस आ गया। घर से जेब खर्च न मिलने पर वह छोटी-छोटी चोरी करके अपने शौंक पूरे करने लगा। 3 फरवरी 2014 को पहली दफा दुर्गा मंदिर में गल्ले से एक हजार रूपये की नकदी चुराई। 8 अप्रैल 2014 को शनि मंदिर में 10 हजार रूपये की चोरी की। 31 मई 2014 को दुर्गा मंदिर में ही अपनी तीसरी चोरी को अंजाम देते हुये 35 हजार 961 रूपये, 1500 रूपये के हार तथा डीवीआर चुरा लिया। चोरियों के बाद वह अपने साथियों को लेकर बठिंडा में मॉल घूमने के लिये गया। वहां पिज्जा खाने पर राशि उड़ाई। 2 जून 2014 को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युनाईल कोर्ट सिरसा में पेश करने पर अदालत ने उसे बाल सुधार गृह हिसार भेज दिया। 1 अक्तूबर 2014 को अदालत ने उसे साढ़े तीन माह तक सरकारी अस्पताल की बैड शीट बिछाने की सजा सुनाई। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
परिजनों ने घर से निकाला
काकू के अनुसार जेल से छूटते ही वह अपने घर पहुंचा। परिजनों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसी दिन उसने मीना बाजार के नजदीक एक दुकान में सेंधमारी की। बीड़ी-सिगरेट तथा नकदी चुराने के बाद वह सालासर चला गया। दर्शन करने के बाद सिरसा पहुंच गया। टाऊन पार्क में सोते समय एक जेबकतरे ने उसकी जेब काटने की कोशिश की। उसने पकड़कर उसे धुन दिया। जेबकतरे ने अपनी पहचान हैप्पी निवासी सिरसा के रूप में करवाते हुये उसे गैंग में शामिल होने के लिये कहा। थ्री व्हीलर चालक होने पर हैप्पी पर कोई शक नहीं करता था। रात को उन्होंने सिरसा में एक मेडिकल शॉप में चोरी को अंजाम दिया। शॉप में जो नशा मिला उसे हैप्पी खा गया। जबकि उसे 150 रूपये मिले। उन दोनों ने मिलकर सिरसा में कई चोरियां की। हैप्पी ने हिसार निवासी रविंद्र उर्फ रवि से उसकी मुलाकात करवाई। रवि ने उसे हिसार में 700 रूपये में किराये पर एक कमरा दिलाया। वे दोनों हिसार के जेबकतरों को पीटकर पैसा कमाने लगे। रात को हिसार में कई कोठियों में घुसकर बर्तन चुराये।
पुलिस व्यस्त थी, मैंने अपना काम किया : पुलिस के समक्ष काकू ने कहा कि प्रदेश की पूरी पुलिस संत रामपाल में व्यस्त थी। उसे दुर्गा मंदिर में चोरी करने का यही ठीक अवसर लगा। 16 नवंबर की रात को उसने दुर्गा मंदिर के पीछे लगे रोशनदान से मंदिर में प्रवेश किया। ज्वेलरी चुराने के बाद उसे एक गट्टे में भरकर बस अड्डा में पहुंच गया। 17 नवंबर को सुबह 5 बजे दिल्ली के लिये जाने वाली पहली बस में सवार होकर हिसार स्थित अपने कमरे में पहुंच गया।
जेबकतरे के इलाज पर खर्च करना था पैसा : पुलिस पूछताछ के दौरान लिटिल मास्टर ने यह भी कहा कि उसेक साथ हिसार का जेबकतरा चीकू भी रहता है। जिसका पैर गल रहा है। वह तथा रवि मिलकर उपचार करवा रहे हैं। ज्वेलरी बेचकर मिलने वाली रकम से पहला काम उन्होंने चीकू का इलाज करवाना था। शेष बचे पैसे से वेल्डिंग का काम शुरू करना था।

नमन् को छह-छह माह की कैद
शनि मंदिर तथा दुर्गा मंदिर में चोरी के पुराने मामलों में नमन् को यूनाईल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। बोर्ड की जस्टिस पूजा गोयल ने दोनों मामलों में नमन को छह-छह माह कैद की सजा सुनाई। जबकि चोरी के नये मामले में 14 दिनों के लिये उसे बाल सुधार गृह हिसार भेजने के आदेश दिये। गौरतलब है कि 1 अक्तूबर को अदालत ने परिविक्षा पर रिहा करते हुये नमन् को अस्पताल में रोगियों की सेवा करने के लिये कहा था। लेकिन उसने अदालत के आदेशों को नजरअंदाज किया। जिसके बाद सख्त हुई अदालत ने शुक्रवार को उसे छह-छह माह कैद की सजा सुनाई।

रामबाग के साथ गंदगी में बरामद हुई दो किलो चांदी

डबवाली (लहू की लौ) सीआईए डबवाली ने दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुये दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चार किलो 540 ग्राम चांदी की ज्वेलरी बरामद की है।
सीआईए प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को मुखबरी मिली थी कि एक युवक सिरसा में ज्वेलरी बेचने के लिये ग्राहक तालाश कर रहा है। पुलिस ने उसे काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पहचान रविंद्र उर्फ रवि निवासी हिसार के तौर पर करवाते हुये दुर्गा मंदिर से चोरी ज्वेलरी उसके पास होना स्वीकार किया। डबवाली अदालत से एक दिन का रिमांड प्राप्त करने के बाद रवि की निशानदेही पर उसके घर से दो किलो 500 ग्राम चांदी बरामद की। उसने बताया कि वारदात को डबवाली निवासी नमन् ने अंजाम दिया था। पुलिस ने मुखबरी के आधार पर शुक्रवार सुबह डबवाली के बठिंडा चौक से नमन् उर्फ काकू को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रामबाग की दीवार के साथ गंदगी में छुपाकर रखी गई 2 किलो 40 ग्राम चांदी बरामद कर ली। ज्वेलरी को दोनों ने लोहे के कतिया से काटकर हिस्सों में बांट रखा था। जबकि हिसार में इसको किसी ने खरीदा नहीं, तो नमन् उर्फ काकू अपने हिस्से को लेकर डबवाली आ गया। जबकि रवि ने सिरसा में ग्राहक ढूंढना शुरू कर दिया।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि हिसार में 26 वर्षीय रवि ने बीकानेर स्थित आईटीआई से वेल्डर का कोर्स किया हुआ है। नशे की पूर्ति के लिये वह चोरियों को अंजाम देने लगा। रवि को उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिये। जबकि नमन् को युनाईल कोर्ट सिरसा में पेश किया गया। अदालत ने उसे बाल सुधार गृह हिसार भेजने के आदेश दिये।

एसडीएम ने चेताया, मोबाइल लोकेशन से पता चल जायेगा आप डयूटी कर रहे हो या फिर....

डबवाली (लहू की लौ) शुक्रवार को उपमंडलाधीश सतीश कुमार ने अपने कार्यालय में उपमंडल अधिकारियों की क्लास ली। उन्हें अपने काम के बारे में ए टू जेड तक सीखने की नसीहत देते हुये सात दिन की मोहलत दी। आदेशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों को सस्पेंड करने की चेतावनी दी। साथ में लापरवाह अधिकारियों को अपना बोरिया-बिस्तर गोल रखने की सलाह दी।
दोपहर 12 बजे उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपमंडलाधीश कार्यालय में एकत्रित हुये। बैठक को संबोधित करते हुये उपमंडलाधीश ने कहा कि बगैर सरकारी कार्यालयों में सफाई किये हम स्वच्छता का ढिंढोरा पीटते फिरें, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। सात दिन के भीतर प्रत्येक कार्यालय चमक जाना चाहिये, वरना कार्यालय का मुखिया जिम्मेवार होगा। उपमंडलाधीश ने कहा कि कार्यालय में समय पर आयें और जायें। उपायुक्त औचक्क निरीक्षण करते हैं, अगर कोई गैर हाजिर पाया गया तो उसकी खैर नहीं होगी।
मोबाइल लोकेशन से पता लगायेगा प्रशासन
उपमंडलाधीश ने संबंधित अधिकारियों से चतुर्थश्रेणी कर्मी से लेकर ए श्रेणी में आने वाले अधिकारियों का ब्यौरा उनके मोबाइल नंबरों सहित मांगा। उपमंडलाधीश ने कहा कि मोबाइल नंबरों के आधार पर चतुर्थश्रेणी कर्मियों की लोकेशन जानी जायेगी। अगर कोई कर्मचारी डयूटी से किसी अन्य जगह पर मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने आदेश दिये कि अधिकारी समयबद्धता का पालन करते हुये लोगों के कार्य निपटायें। काम लेकर बैठे रहने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर इस संबंध में शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
एएफएसओ नहीं दे पाया जवाब
बैठक में उपमंडलाधीश ने एएफएसओ से सवाल किया कि उपमंडल डबवाली में कितने डिपो हैं? कितने लोगों के राशन कार्ड बने हैं? जिसका जवाब वे नहीं दे पाये। उन्होंने रोजगार कार्यालय से आये अधिकारी से बेरोजगारी भत्ता के लिये आये फार्मों के बारे में पूछा, वे भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। उन्होंने रोजगार कार्यालय अधिकारी को निर्देश दिये कि वे बेरोजगारी भत्ते के लिये आये फार्मों की फिजिकल वेरिफिकेशन करें। किसी फर्जी बेरोजगार को भत्ता न मिले। ऐसे ही सवाल उपमंडलाधीश ने मार्किटिंग बोर्ड के जेई से पूछे। उपमंडलाधीश ने पूछा कितनी सड़कें हैं? उनकी लंबाई कितनी है? लेकिन जेई नहीं बता पाये। जिस पर उपमंडलाधीश ने सभी विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अपने काम को ए टू जेड तक समझने के लिये कहा।
रोड़वेज अधिकारी को लगाई फटकार
उपमंडलाधीश ने रोड़वेज अधिकारी को फटकार लगाते हुये कहा कि वे कई दफा बस अड्डा के बाहर रोड़ पर निजी या सरकारी बसों को खड़ा न होने के लिये कह चुके हैं। लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है। एसडीएम ने रोड़वेज अधिकारी से पूछा आप मुझे बतायें कि आप कौन सी भाषा समझोगे, हिंदी में तो मैं आपको बता चुका हूं। बसें न रूकने के लिये कर्मचारी लगायें, अगर वह नहीं काम करता तो उसे सस्पेंड किया जायेगा। आपसे नहीं संभलता तो आप अपना बोरिया-बिस्तर गोल करके रखें।
मनरेगा में है धांधली
उपमंडलाधीश ने कहा कि मनरेगा संबंधी मेरे पास ऐसे कई मामले हैं, जिनमें मृत व्यक्ति को ही कार्य करता हुआ दिखाया गया है। मनरेगा में धांधली संबंधी कई शिकायतें हैं। उन्होंने बीडीपीओ को इस संबंध में व्यक्तिगत रूचि लेकर काम करने की सलाह दी।

ढाई माह पहले उखाड़ी गली, आज तक बननी शुरू नहीं हुई

डबवाली (लहू की लौ) गली नई बननी थी। ठेकेदार ने पत्थर गिराने के बाद उसे मिट्टी से ढक दिया था। आज ढाई माह से ज्यादा का समय हो गया है, गली जस की तस है। अब तो रिश्तेदार भी कमेंट करने लगे हैं। पूछते हैं गली बन गई या फिर वैसी ही है।
यह कहना है फ्रेंडस कलोनी की गली नं. 5 के लोगों का। गली वासी सुरेंद्र सचदेवा, सुरजीत सिंह, राजेंद्र सेठी, संजीव पाल कौर, भूप सिंह, दर्शन सिंह, सुमन रानी ने बताया कि 9 सितंबर 2014 को उनकी गली में जेसीबी से उनके घरों के आगे बने थेहड़े तोडऩे के बाद पत्थर बिछा दी गई थी। पत्थर के ऊपर मिट्ठी गिरा दी गई। लेकिन अभी तक गली का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। गली में धार्मिक तथा वैवाहिक कार्यक्रम होने हैं। लेकिन उनके घरों के टूटे थेहड़े तथा गली का निर्माण न होने के कारण उन्हें भारी परेशानी आ रही है।

रोलर आते ही शुरू होगा काम
डबवाली में सरकारी या निजी तौर पर रोड़ रोलर की सुविधा नहीं है। रोलर को बाहर से लाना पड़ता है। एक-दो दिन में रोलर आने के बाद गली का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। टाईल संबंधी कोई दिक्कत नहीं है। इंतजाम पूरे हैं।
-मनीष जैन, ठेकेदार


अभी टाईल में नमी है
सर्दी शुरू होने के कारण टाईल में नमी है। इसके प्रयोग से गली कुछ ही दिनों में बिखर जायेगी। टाईल सूखते ही निर्माण शुरू करवा दिया जायेगा।
-जयवीर डुडी, एमई नगर परिषद, डबवाली

कौन सच्चा, कौन झूठा
गली कब बननी शुरू होगी, इस सवाल का जवाब ठेकेदार तथा नगर परिषद एमई अलग-अलग जवाब दे रहे हैं। ठेकेदार का कहना है रोड़ रोलर की वजह से गली अटकी है। जबकि एमई का कहना है टाईल में नमी है। सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों में से सच कौन बोल रहा है?

बीएड कॉलेज में प्रतियोगिता आयोजित

डबवाली (लहू की लौ) भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजूकेशन की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बिमला ढाका के निर्देशन में शुक्रवार को स्लोगन-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारत में चुनावी लोकतन्त्र की दशा और दिशा विषय रखा गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. पूनम गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, प्रियंका जिन्दल और खुशबू क्रमश: द्वितीय और तृतीय रहीं। निर्णायक की भूमिका प्राचाार्या डॉ. पूनम गुप्ता, सुमन छाबड़ा ने निभाई। इस मौके पर  डॉ. कमलेश यादव, स्मिता सेतिया, रिंकी गुप्ता उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 15 छात्राओं ने भाग लिया।

35 दंत रोगियों के जबड़े बदले

श्रीगंगानगर के सुरेन्द्रा डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीच्यूट ने डबवाली में लगाया कैंप

डबवाली (लहू की लौ) श्री जैन श्वेताम्बर तेरा पंथ भवन में सुरेन्द्रा डैन्टल कॉलेज एवं रिसर्च इन्स्टीच्यूट श्री गंगानगर के सहयोग से श्री जैन श्वेताम्बर तेरा पंथ सभा मंडी डबवाली द्वारा आयोजित दो दिवसीय नये जबड़े लगाने का शिविर शुक्रवार को सम्पन्न हो गया।
सुेरन्द्रा डैन्टल कॉलेज के प्रिंसीपल योगेश गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में कॉलेज की हैड ऑफ दी डैन्टल डिपार्टमेंट डॉ. शशिकला जैन के नेतृत्व में चिकित्सकों की 25 सदस्यीय टीम ने 35 दंत रोगियों का चैकअप किया और फिर उनके जबड़े का माप लेकर मौका पर ही जबड़े का निर्माण करके नये जबड़े लगाये। उन्होंने बताया कि एक जबड़े पर कॉलेज का करीब 10 से 15 हजार रूपया खर्च आता है।
इस मौके पर डॉ. शशिकला जैन ने नकली जबड़े लगवाने वाले रोगियों को इसके उपयोग एवं रख रखाव संबंधी जानकारी दी। उनके अनुसार अगर जबड़े को सही रख रखाव दिया जाये तो 20 वर्ष तक खराब नहीं होते। किसी संस्था द्वारा डबवाली में नये जबड़े नि:शुल्क लगाने का यह अपनी किस्म का पहला शिविर था।
इस मौके पर श्री जैन श्वेतम्बर सभा द्वारा शिविर में उपस्थित दंत चिकित्सों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभा के प्रधान रमेश बांसल,गिरधारी लाल गुप्ता एडवोकेट, डॉ. शिवजी राम गर्ग, हम्पटी गर्ग, ललित जैन, सुरेश मित्तल, नरेश जैन, बलदेव जैन, सुरेन्द्र जिन्दल, मैनेजर केके जैन, दविन्द्र जैन, राकेश गर्ग, रितू जैन, सुषमा जैन, डॉ. सीमा जैन, मोना जैन, सुमन जैन ने अपनी सेवाएं दी।
इस शिविर में सुरेन्द्रा डैन्टल कॉलेज के चेयरमैन सूरज अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी रजनी अग्रवाल ने भी व्यक्तिगत रूप से विजिट करके शिविर का निरीक्षण किया।

एचपीएस में तीन दिवसीय खेल मुकाबले शुरू


डबवाली (लहू की लौ) एचपीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एचपीएस स्टडी ग्रुप के तीन दिवसीय खेल मुकाबलों का शुभारंभ खेल ध्वज फहराकर व खेल ज्योति प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थियों को खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलाई।

पहले दिन 168 गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य मैडल के लिए मुकाबले करवाये गए। एलकेजी की लड़कियों की 25 मीटर दौड़ में साक्षी ने गोल्ड, खुशी गोयल ने चांदी तथा ईशप्रीत कौर ने कांस्य मैडल हरजिन्द्र कौर, परनीत कौर व हरलीन ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य मैडल हासिल किए। वहीं लड़को में निखिल कुमार व खुशदीप सिंह ने गोल्ड, रूद्राक्ष सिंगला व देवकश ने चांदी तथा वीर गुप्ता व अंकित ने कांस्य मैडल हासिल किया। यूकेजी की लड़कों की 25 मीटर दौड़ में विक्रमवीर सिंह ने गोल्ड, अरमान सिंह ने चांदी तथा जयदीप ने कांस्य मैडल हासिल किया। लड़कियों में सोफिया ने गोल्ड, निराली ने चांदी तथा सरमीत ने कांस्य मैडल हासिल किया। तृतीय कक्षा के लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में सितेला ने गोल्ड, भावना ने चांदी तथा निधि ने कांस्य मैडल हासिल किया। चतुर्थ की लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में शबनवप्रीत ने गोल्ड, जीनू ने चांदी तथा काजल ने कांस्य मैडल हासिल किया। पांचवी की लड़ंिकयों की 100 मीटर रेस़ में सिमरन ने गोल्ड, प्रनीता ने चांदी तथा काजल ने कांस्य मैडल हासिल किया। लड़कियों में कल्पना ने गोल्ड, पल्लवी ने चांदी तथा पूर्णिमा ने कांस्य मैडल हासिल किया । छटी कक्षा की लड़कियों की 100 मीटर रेस में जसविंद्र कौर ने गोल्ड, जश्नी ने सिल्वर तथा अलीशा ने कांस्य मैडल जीता।  छटी कक्षा के लड़कों की 100 मीटर रेस में चेतन बांसल, ईशान व खुशदीप ने मैडल प्राप्त किए व अंकुश कंबोज, कौशल व नवदीप सरन ने मैडल जीते। सातवीं की लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में रिया व स्नेहा ने गोल्ड, जय श्री व दविंद्र कौर ने चांदी तथा दीक्षा, कुदरत व प्रतीक ने कांस्य मैडल हासिल किया। वहीं आठवीं की लंबी कूद में लोकिंद्र ने गोल्ड, सुखप्रीत ने चांदी तथा नवजोत ने कांस्य मैडल हासिल किया। लंबी कूद में आठवीं कक्षा में लड़कियों में पायल, विजयलक्ष्मी तथा तनूजा ने क्रमश: मैडल प्राप्त किए। नौवीं कक्षा के शॉटपुट में कुलदीप सिंह ने गोल्ड, गुरकिरत सिंह ने सिल्वर तथा अमृतपाल सिंह ने कांस्य मैडल हासिल किया।
इसी प्रकार भाला फेंक प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में लड़कों में से डिम्पल ने गोल्ड़, शुभम् तथा करन ने क्रमश: सिल्वर तथा कांस्य मैडल जीते। लड़कियों में कोमल, मनप्रीत कौर तथा टीना, कनिष्ठ वर्ग लड़कों में दसवीं के संजीव कुमार, अमृतपाल सिंह, लवप्रीत सिंह को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य मैडल प्राप्त हुये। कार्यक्रम में वासदेव मैहता ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। जबकि जसवंत सिहाग, सुमन देवी, सुनीता रानी, सिकन्दर सिंह, विजय कुमार, आशा देवी ने विजेताओं को मैडल डालकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रिंसीपल रमेश सचदेवा उपस्थित थे।

जरा, इधर भी ध्यान दीजिए जनाब

जनस्वास्थ्य विभाग की बगल में सीवरेज जाम होने से गली में बह रहा गंदा पानी शुक्रवार सुबह नई अनाज मंडी रोड़ पर आ गया। पूरे क्षेत्र में गंदे पेयजल की आपूर्ति हुई। बाबा रामदेव मंदिर वाली गली के निवासी अमरनाथ बागड़ी, सुरेंद्र पलंबर, दर्शन कुमार, संत राम, राजा सिंह ने बताया कि हफ्ते में दो दफा सीवरेज जाम होते हैं। पड़ौस में स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में शिकायत करने पर समस्या का शीघ्र समाधान हो जाता है। लेकिन स्थाई तौर पर समाधान न होने से समस्या अब गहराती जा रही है। सीवरेज जाम होने के साथ-साथ गंदा पानी मिक्स होकर घरों में आने लगा है। शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। गली में बह रहे गंदे पानी तथा गंदे पानी की आपूर्ति से क्षेत्र के रोग फैलने की आशंका है।

सफाई व्यवस्था देखने के बाद अस्पताल के निरीक्षण के लिये पहुंचे एसडीएम

डबवाली (लहू की लौ) एसडीएम सतीश कुमार ने गत दिनों से शहर में चलाए गए सफाई अभियान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुरू जंभेश्वर नगर, इंदिरा नगर, सुंदर नगर, स्वतंत्रता सेनानी पार्क के आसपास से चौटाला रोड़ तक चले सफाई अभियान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि कुछ लोग अभी भी सफाई अभियान में सहयोग न देकर, सड़कों एवं गलियों की सफाई होने के बाद कूड़ा कर्कट डालकर वातावरण को अशुद्ध करते हैं। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि नगर परिषद ने बड़ी-बड़ी डस्टबिन रखा दी है। उसमें ही कूड़ा कर्कट डालें। उन्होंने नगर परिषद अधिकारी को आम जनता के लिए शौचालयों का निर्माण एवं मुरम्मत आदि के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जल्द ही सामाजसेवी संस्थाओं, विभिन्न व्यवसायियों के प्रधानों एवं डेरा इत्यादियों से मिलकर सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि लोगों में जागरूकता पैदा हो और वे इस सफाई अभियान में पूर्ण सहयोग देकर स्वच्छ डबवाली-स्वच्छ हरियाणा-स्वच्छ भारत महायज्ञ में आहुति डालें। एसडीएम सतीश कुमार ने बताया नई सब्जी मंडी के स्थापित होने से शहर की महिलाएं भी बेझिझक सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर ले जाती हैं। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं पहले कभी बाजार से खरीददारी करने नहीं निकली वह आज सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही हैं।
सतीश कुमार ने सफाई अभियान के दौरान सिविल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। सफाई अभियान का असर देखने के बाद उन्होंने सभी चिकित्सकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों व मरीजों के स्वास्थ्य के मद्देनजर सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने के लिए भी सुझाव मांगे। इस पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एमके भादू ने सुझाव दिया कि फलों एवं चाट इत्यादि की रेहडिय़ां लगाने वाले अपनी रेहडिय़ों के साथ एक बैग लटका कर रखें। जिसमें ग्राहक फलों के छिलके इत्यादि डाल सकें ताकि गदंगी न फैले।
इस मौके पर डॉ. बलेश बांसल, डॉ. प्रमोद कड़वासरा, डॉ. भारत भूषण, डॉ. सुखवंत बराड़, डॉ. कीर्ति गुप्ता, नगर परिषद सचिव ऋषिकेश चौधरी, नगरपरिषद एमई जयवीर डुडी, भवन निरीक्षक सुमित ढांडा उपस्थित थे।

29 Nov. 2014





बेचने के लिये रखा था लाखों का गेहूं, पकड़ा गया!

डबवाली (लहू की लौ) गेहूं से भरे गोदामों में भ्रष्टाचार की कई परतें खुलने के बावजूद न कर्मचारी चेते हैं, न ही उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारी। उपमंडल डबवाली के एक गोदाम में इस बार भी ऐसा हो रहा था।  लाखों रूपये का सरकारी गेहूं बेचा जाता, इससे पहले ही भारतीय खाद्य निगम के एक अधिकारी ने छापा मारकर गेहूं पकड़ लिया। गुपचुप तरीके से अंजाम दी गई इस कार्रवाई के बाद एफसीआई के डिपो इंचार्ज पर गाज गिरी है। जब इस मामले में निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की गई तो वे टालमटोल कर गये। अधिकारी के रवैये ने कई सवाल पैदा कर दिये हैं।
डिपो इंचार्ज का तबादला
गांव सांवतखेड़ा स्थित गोदाम का कंट्रोल हैफेड के पास है। गोदाम में भरने वाली गेहूं एफसीआई की होती है। सितंबर, अक्तूबर में स्पैशल के दौरान इस गोदाम से गेहूं उठाया गया था। उठान के बाद लूज गेहूं को पुन: बैग में भरकर स्पैशल तक नहीं पहुंचाया गया। कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने मिलीभगत करके लूज गेहूं से एक स्टेग जितने करीब बत्तीस सौ बैग बना लिये। बताया जा रहा है कि सरकारी गेहूं को बेचा जाना था। इससे पहले ही भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की एक टीम ने भनक पाकर गोदाम में छापा मार लिया। रिकॉर्ड की जांच किये जाने पर गोदाम में करीब बत्तीस सौ बैग ज्यादा पाये गये। टीम ने हैफेड तथा एफसीआई अधिकारियों तथा कर्मचारियों से जवाब तलबी की। लेकिन वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये।
जांच टीम ने उपरोक्त स्टॉक को रिकॉर्ड में जमा करने के बाद हैफेड तथा एफसीआई अधिकारियों को लताड़ा। टीम ने जांच की तुरंत बाद ही एफसीआई डिपो इंचार्ज आरके गर्ग का तबादला भी कर दिया। उनके स्थान पर रोहतक के डिपो इंचार्ज एसपी भाटिया को डबवाली डिपो का इंचार्ज बनाया गया है।

लूज गेहूं भरा था बैग में, बाद में दर्ज हुआ
सांवतखेड़ा गोदाम में गेहूं एफसीआई का लगता है। सिक्योरिटी हैफेड उपलब्ध करवाती है। टीम ने दौरा कर लूज गेहूं से भरे बैग पकड़े थे। स्पैशल के दौरान एकदम से इसे रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया जा सकता। बाद में बैग दर्ज कर लिये गये।
-छबील दास, प्रभारी हैफेड, डबवाली

मुझे मामले की जानकारी नहीं
मैंने कुछ दिन पूर्व ही डबवाली में ज्वाईन किया है। मुझे उपरोक्त मामले की जानकारी नहीं है।
-एसपी भाटिया, इंचार्ज डबवाली डिपो

एफसीआई हिसार के डीएम सुभाष चंद्र की नोटंकी
पहली कॉल : मैं डबवाली नहीं आया (फोन काट दिया)।
दूसरी कॉल : मैं अभी विजी हूं, थोड़ी देर बाद करना (फोन काट दिया)
तीसरी कॉल (कुछ समय बाद) : हैलो, हैलो, हैलो (फोन काट दिया)। लगातार कॉल की गई फोन रिसीव नहीं किया।

पालिका भूमि पर अवैध कब्जा होने पर फंसेगा अधिकारी

डबवाली (लहू की लौ) पालिका भूमि पर अवैध कब्जा या अनाधिकृत निर्माण की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारी और अधिकारी की खैर नहीं। ऐसे लापरवाह कर्मचारी तथा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने चेतावनी भरा पत्र प्रदेश की नगर पालिकाओं तथा नगर परिषदों में जारी किया है। जिसके बाद अधिकारी तथा कर्मचारी पालिका भूमि पर अवैध कब्जों तथा अनाधिकृत निर्माण वाले क्षेत्रों क सूची तैयार करके कार्रवाई करने के मूड में हैं।
शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा, पंचकूला के उप निदेशक युधिष्ठिर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि पालिका भूमि पर अवैध कब्जों संबंधी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस संदर्भ में बार-बार दिशा निर्देश जारी करने के बावजूद पालिका प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में पालिका प्रशासन की अकुशलता और अक्षमता को दर्शाता है। जबकि कथित अवैश कब्जे हटाने व निर्माण रोकने के लिये हरियाणा नगर निगम अधिनियम 1994 की धारा 408 (ए) के तहत संबंधित नगर निगम तथा हरियाणा नगर पालिका अधिनियम-1973 की धारा 181 के तहत संबंधित नगर परिषद या नगरपालिका स्वयं सक्षम है।
पत्र में आई चेतावनी
पत्र के जरिये उपनिदेशक ने पालिका भूमि पर अवैध कब्जे को तुरंत हटाये जाने के आदेश दिये गये हैं। साथ में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि अगर उपरोक्त मामले में भविष्य में कोई शिकायत, सरकार व निदेशालय में पुन: प्राप्त होती है तो इस संबंध में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से स्वयं जिम्मेवार होंगे। उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासकीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
12 पत्र जारी कर चुका है विभाग
हालांकि इससे पूर्व भी शहरी स्थानीय निकाय विभाग 12 पत्र जारी कर चुका है। पत्र जारी करने का सिलसिला 1 सितंबर 2011 को जारी हुआ था। इसके बाद 9 जुलाई 2012, 21 जून 2013, 31 जुलाई 2013, 2 दिसंबर 2013, 16 जून 2014, 28 जुलाई 2014, 5 सितंबर 2014, 27 अक्तूबर 2014 को जारी हो चुके हैं। अब अपने नये पत्र में उपरोक्त पत्रों का जिक्र करते हुये उपनिदेशक ने संबंधित कर्मचारी या अधिकारी को व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेवार मानते हुये कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जिसके बाद कर्मचारियों तथा अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है।

अवैध कब्जे पर सूची बननी शुरू

शहरी स्थानीय निकाय हरियाणा, पंचकूला के उपनिदेशक युधिष्ठिर सिंह का पत्र मिला है। पत्र के अनुसार कार्य आरंभ कर दिया गया है। पालिका भूमि का पता करके अवैध कब्जों की सूची तैयार की जा रही है। जिस पर जल्द कार्रवाई की जायेगी।
-ऋषिकेश चौधरी, सचिव, नगर परिषद, डबवाली

सिरसा में बेची जानी थी दुर्गा मंदिर से चोरी ज्वेलरी, एक गिरफ्तार

-पुलिस ने आरोपी के हिसार स्थित घर से बरामद की टुकड़ों में बंटी ज्वेलरी
-डबवाली निवासी नमन् ने दिया था वारदात को अंजाम

डबवाली (लहू की लौ) दुर्गा मंदिर में चोरी किये स्वर्ण आभूषणों का सौदा करने के लिये सिरसा में घूम रहे एक युवक को सीआईए डबवाली ने दर दबोचा। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर उसके हिसार स्थित घर से स्वर्ण आभूषण बरामद करने में सफलता अर्जित की है।
बुधवार शाम को सीआईए डबवाली को मुखबरी मिली कि सिरसा में देवीलाल पार्क के नजदीक एक युवक घूम रहा है। जो स्वर्ण आभूषणों को बेचने की बात कर रहा है। सूचना मिलते ही सीआईए प्रभारी राकेश कुमार अपने दलबल सहित मौका पर पहुंचे। युवक ने अपनी पहचान रवि उर्फ रविंद्र कुमार निवासी हिसार के रूप में करवाते हुये डबवाली के दुर्गा मंदिर में चोरी हुये स्वर्ण आभूषण उसके पास होने की बात कही। पुलिस ने वीरवार को उसे उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी परवेश सिंगला की अदालत में पेश किया। अदालत ने रवि को एक दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया। रिमांड अवधि के दौरान सीआईए डबवाली ने हिसार स्थित रवि के घर से छत्र, मुकुट बरामद कर लिये। जिसे रवि ने टुकड़ों में विभाजित कर रखा था।
रवि ने नहीं नमन् ने की चोरी
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दुर्गा मंदिर में चोरी उसने नहीं, बल्कि नमन् उर्फ काकू पुत्र मदन लाल ग्रोवर, नजदीक पुराना हनुमान मंदिर, डबवाली ने की थी। जोकि उसका मित्र है। चोरी का आधा सामान उसके पास है। पता चला है कि रवि पर पांच मामले चल रहे हैं। जिनमें से तीन चोरी, एक एक्साईज तथा एक लड़ाई-झगड़े का मामला शामिल है।
कौन है नमन्
चोरी के एक मामले में शहर थाना पुलिस ने नमन् को 2 जून 2014 को गिरफ्तार किया था। पुलिस के समक्ष नमन् ने 3 फरवरी 2014 को दुर्गा मंदिर में गल्ले से एक हजार रूपये की नकदी उड़ाने की पुष्टि की थी। अपना जुर्म कबूल करते हुये उसने 8 अप्रैल 2014 को शनि मंदिर में 10 हजार रूपये चोरी करने की बात स्वीकारी थी। इतना ही नहीं 31 मई 2014 को उसने दुर्गा मंदिर में दूसरी बार चोरी करके 35 हजार 961 रूपये की नकदी, 1500 रूपये के हार सहित दस हजार रूपये कीमत का डीवीआर चोरी करने का जुर्म कबूला था। 1 अक्तूबर 2014 को सिरसा स्थित यूनाईल कोर्ट ने नमन् के व्यवहार में सुधार की आशा करते हुये उसे सरकारी अस्पताल की चद्दर बिछाने के लिये कहा था। रिहा होने के दिन वह एक बार घर पर पहुंचा। उसके बाद घर से फरार था।
नमन् की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू
चोरी की गुत्थी सुलझने के बाद शहर थाना पुलिस ने नमन् की तालाश में छापामारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस पकड़े गये आरोपी रवि को अदालत में पेश करेगी।