30 नवंबर 2014

देवगन ने स्टूडेंटस को बताया कौन थे शेक्सपियर

डबवाली (लहू की लौ) गुरू नानक कॉलेज किलियांवाली के अंग्रेजी विभाग की ओर से आज एक्सटेंशन लैक्चर करवाया गया। जिसमें डॉ. एसएम देवगन ने विद्यार्थियों को महान नाटककार विलियम शेक्सपियर के जीवन, उनके नाटक और रंगमंच के विषय में विस्तृत जानकारी दी। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. सुरेन्द्र कपिता ने मंच संचालन बाखूबी निभाया। प्रिंसीपल डॉ. इन्दिरा अरोड़ा  ने उनका धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. अर्चना ग्रोवर, डॉ. भारती, डॉ. प्रियातोष, प्रो. अमित बहल, प्रो. शिल्पा अरोड़ा, प्रो. दीपिका, प्रो. ज्योति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: