30 नवंबर 2014

फास्ट फूड तथा प्रदूषण दे रहा बीमारियों को न्यौता

शिविर में 80 फीसदी रोग सीने में दर्द के मिले

डबवाली (लहू की लौ) फास्ट फूड से युवाओं के सीने में दर्द तथा प्रदूषण की वजह से सांस रोग बढ़ रहा है। शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में लायंस क्ल्ब डबवाली सुप्रीम की ओर से लगे नि:शुल्क हृदय जांच शिविर में करीब 80 फीसदी लोग ऐसे मिले। शिविर में 317 मरीजों की जांच की गई। जांच का कार्य दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट से डॉ. राजीव गर्ग के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने किया।
शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज ग्रोवर ने दिल के रोगों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि सभी को वसायुक्त भोजन खाने से बचना चाहिए। जंकफूड का प्रचलन बढऩे के कारण ही दिल की रोगियों की संख्या में बढोतरी हो रही है। क्लब के रीजन चेयरमैन इंद्र गोयल ने लायंस क्लब सुप्रीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में 234 मरीजों की ईसीजी, 80 मरीजों का पीएफटी टैस्ट व 163 मरीजों की शूगर जांच की गई। जांच के उपरांत ऑरजिया दवा कंपनी के एमडी राजीव सिंगला के सहयोग से मरीजों को दवाएं निशुल्क दी गई। इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ व्यापार मंडल के प्रधान इंद्र जैन ने किया। जबकि अध्यक्षता वरूण सिंगला व अग्रवाल वैश्य समाज संस्था के राज्य कार्यकारिणी मैंबर राजेंद्र गर्ग ने की। क्लब सदस्य सुमन कामरा, प्रवीण गुप्ता व नूर तनेजा ने ईश वंदना से समारोह का शुभारंभ किया। पूर्व जोन चेयरमैन गुरदीप कामरा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने लायंस क्लब संगठन के उद्देश्य व सामाजिक प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्लब प्रधान नरेश गुप्ता ने कहा कि क्लब द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर संजीव गर्ग, भूपिंद्र पाहूजा, दीपक सिंगला, संजय कटारिया, सुभाष कसवां, सतीश जग्गा, विपिन अरोड़ा, संजय कटारिया, अनु कटारिया, एमएल ग्रोवर, हरविंद्र सिंह तनेजा, इंदु पाहूजा, सुधा कामरा, मुकेश कामरा उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: