Adsense

Lahoo Ki Lau

युवा दिलों की धड़कन, जन जागृति का दर्पण, निष्पक्ष एवं निर्भिक समाचार पत्र

08 जनवरी 2011

महिला खेलकूद : रूकमा ने जीती मटका दौड़

डबवाली (लहू की लौ) डबवाली के दलबीर ङ्क्षसह खेल स्टेडियम में शुक्रवार को बाल विकास विभाग की ओर से एक दिवसीय खण्ड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे 200 महिलाओं ने भाग लिया।
18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की 400 मीटर दौड़ में रेणू पुत्री ओमप्रकाश लखुआना प्रथम, नीतू पुत्री मदन लाल राजपुरा माजरा द्वितीय रही जबकि कमलदीप पुत्री हरि सिंह अबूबशहर ने तृतीय स्थान पाया। 5 किलोमीटर साईकिल रेस में सुलोचना पुत्री रामकुमार गोरीवाला प्रथम, कर्मजीत कौर पुत्री ठाकुर सिंह देसूजोधा द्वितीय, अनिता रानी पुत्री सुखदेव सिंह गांव डबवाली ने तृतीय स्थान पाया। 300 मीटर दौड़ में गगनदीप पुत्री गुरतेज सिंह निलियांवाली प्रथम, सुमन पुत्री जीत राम मटदादू द्वितीय, निर्मला पुत्री गुरदेव सिंह अबूबशहर तृतीय रही। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शिमला पत्नी जसवीर सिंह गोदीकां प्रथम, बाला रानी पत्नी इन्द्रपाल मटदादू द्वितीय, रचना पत्नी कमलजीत लखुआना ने तृतीय स्थान पाया। मटका दौड़ में रूकमा पत्नी पिरथी सिंह अबूबशहर प्रथम, सुखप्रीत कौर पत्नी जगसीर सिंह अलीकां द्वितीय, सरस्वती पत्नी भाला राम चौटाला तृतीय स्थान पर रही। आलू-चम्मच दौड़ में कैलाश पत्नी कपूर सिंह चौटाला प्रथम, जसप्रीत पत्नी राजा सिंह गंगा द्वितीय, सुनीता पत्नी सुखबीर सिंह गोदीकां तृतीय स्थान पर रही। उपरोक्त प्रतियोगिताएं दीदार सिंह कोच तथा खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पीटीआई राजन, हरप्रीत, गुरप्रीत की देखरेख में करवाई गई। मेधावी महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डबवाली खण्ड बाल विकास अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने कहा कि खेलों से मनोरंजन के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुखवन्त सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीण महिलाओं को आगे आने का मौका मिलता है और मंच पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिएं ताकि ग्रामीण महिलाओं को भी लगे कि उनका भी समाज में कोई अस्तित्व है।

पत्थरों में से बरामद हुए 1 लाख 67 हजार

सिरसा। शहर थाना पुलिस ने हस्ताक्षरयुक्त खाली चैक चुराकर बैंक से दो लाख रूपए निकलवाने मामले में एक आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर  रेलवे कालोनी क्षेत्र से 1 लाख 67 हजार रूपए बरामद कर लिए है।
यह जानकारी देते हुए शहर थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक एवं जांच अधिकारी बच्चू सिंह ने बताया कि हाउसिंग एलआईसी एजेंट विजय कुमार पुत्र रामगोपाल गांधी कालोनी निवासी ने बीते दिवस शहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी स्नेहलता के नाम से राजस्थान बैंक में खाता है। उसने बताया कि घर में स्नेहलता के हस्ताक्षर युक्त खाली चैक रखे हुए थे। शिकायतकर्ता ने बताया कि घर में काम करने वाले नौकर फिरोज वर्मा पुत्र विश्वानाथ निवासी हाउस न.280, एमसी कालोनी सिरसा ने हस्ताक्षरयुक्त चैक चुरा लिया। इसके पश्चात आरोपी ने उक्त चैक पर दो लाख रूपए की राशि भरकर बैंक से निकलवा ली। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने एक हजार रूपए वापिस खाते में जमा करवा दिए तथा 1 लाख 99 हजार रूपए लेकर चंपत हो गया।
इस मामले में विजय कुमार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फिरोज वर्मा को सिरसा के बस स्टैंड क्षेत्र से उस समय काबू कर लिया जब वह भागने की फिराक था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रेलवे कालोनी क्षेत्र से पत्थरों के नीचे छुपाकर रखे गए 1 लाख 67 हजार रूपए बरामद कर लिए।

मुख्तियार सिंह नंबरदार वरिष्ठ उपप्रधान बने

डबवाली (लहू की लौ) इनेलो के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ हल्का डबवाली के अध्यक्ष साहब राम बिश्नोई ने अपनी नवगठित कार्यकारिणी घोषित की है।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के हल्का डबवाली प्रैस प्रवक्ता लवली मैहता, कार्यालय प्रभारी महेन्द्र डुडी तथा टेकचंद छाबड़ा ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्तियार नंबरदार घुकांवाली वरिष्ठ उपप्रधान, दरियाई लाल मैहता खुईयांमलकाना प्रधान महासचिव, श्योकरण थापन जण्डवाला बिश्नोईयां, रणवीर भादू कालूआना, रामस्वरूप शर्मा टप्पी, रामकिशन मैहता बिज्जूवाली, राज सिंह अलीकां, मोहन लाल सहू रिसालियाखेड़ा, रूपराम रोहिल लखुआना को उपप्रधान तथा छोटू राम जलंधरा आसाखेड़ा, देवकरण डुडी बनवाला, किशोरी लाल बिश्नोई गंगा, भजन लाल खिचड़ सकताखेड़ा, दयाला राम पूनियां अहमदपुर दारेवाला, बलदेव नंबरदार किंगरे, भजन लाल सहारण नुहियांवाली को महासचिव नियुक्त किया गया है।
इसके साथ राजेन्द्र बेरड मुन्नांवाली, जगजीत सिंह मांगेआना, हंसराज भादू अबूबशहर, प्रेम सिहाग चौटाला, सुरेन्द्र पूर्व सरपंच जण्डवाला बिश्नोईयां, सुखदर्शन सिंह औढ़ां को सचिव तथा रामस्वरूप सरपंच सुकेराखेड़ा, नछत्तर सिंह पन्नीवाला मोरिकां, निरंजन सिंह माखा, ओमप्रकाश पंच लखुआना, सज्जन गोदारा ढाणी सिक्खा, लोकनाथ नंबरदार मोडी, लक्ष्मण सिंह नौरंग को सह सचिव नियुक्त किया गया है।
इसी तरह ओमप्रकाश तरड़ गंगा को संगठन सचिव, कुलदीप शर्मा पिपली को प्रचार सचिव, प्रहलाद सहारण चौटाला को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि जयराम प्रजापत गांव डबवाली, सूरजाराम भांभू मलिकपुरा, देवीलाल बिरट बिज्जूवाली, राजू सेरडिया चक फरीदपुर, हरमंदर सिंह फुल्लो, जवाहर मैहता लंबी, विजय जाखड़ भारूखेड़ा को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है। उधर सुरेन्द्र सिंह हल्का प्रधान अल्पसंख्यक डबवाली ने परमजीत सिंह माखा, नसीब सिंह नौरंग को सह सचिव नियुक्त किया है।

चोरी करके सामान लेजाते रंगे हाथों काबू

डबवाली (लहू की लौ) यहां के न्यू बस स्टैंड रोड़ के पहरेदार ने एक युवक को चोरी करके सामान ले जाते रंगे हाथों काबू कर लिया। मौका पर पहुंचे दुकानदारों ने उसकी अच्छी खातिरदारी की।
पहरेदार जग्गा सिंह ने बताया कि वह न्यू बस स्टैंड रोड़ पर पहरे पर था और उसने देखा कि एक नशेड़ी युवक टावर वाली गली से निकल कर आ रहा है और उसके पास एक प्लास्टिक का गट्टा भी है। उस युवक को रोका तो उसने कहा कि वह तो वैसे ही घूम रहा है। लेकिन जब उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास काफी सामान था। उसने इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों को दे दी।
पकड़े गये युवक की जब अच्छी खातिरदारी की गई तो उसने अपना नाम अरूण कुमार निवासी एकता नगरी बताते हुए कहा कि उसने न्यू बस स्टेंड रोड़ पर स्थित बन्द गली से सीवरेज के ढक्कन व टावर वाली गली में खड़े थ्री व्हीलरों में सामान चुराया है। अरूण के पास से तीन थ्री व्हीलर के टूल सैट मिले जो उसने मुकेश और राजकुमार के थ्री व्हीलरों से चुराये थे। इसके अलावा मुन्ना पतंग वाले के चुराये तीन सीवरेज हौज ढक्कन बरामद हुए।

शिवराज सिंह सरपंच यूनियन के अध्यक्ष बने

डबवाली (लहू की लौ) ब्लाक डबवाली के विभिन्न गांवों के सरपंचों की एक बैठक स्टेडियम में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से गांव मसीतां के सरपंच शिवराज सिंह को सरपंच यूनियन का प्रधान चुना गया।
इस मौके पर ब्लाक डबवाली के 48 गांवों में से 31 गांवों के सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिनमें सतिन्द्र कुमार जूतांवाली, हंसराज दीवानखेड़ा, जग सिंह फुल्लो, ओमप्रकाश लम्बी, हरचरण सिंह गिदडख़ेड़ा, जगदीप सिंह पन्नीवाला मोरिकां, सुरजीत सिंह देसूजोधा, शिवराज सिंह मसीतां, हरबंस सिंह जोगेवाला, रामसरूप सुकेराखेड़ा, गुरादित्ता सिंह गंगा, रामकुमार मुन्नांवाली, राजा राम बिज्जूवाली, भरत सिंह बनवाला, देवीलाल चकजालू, जगजीत सिंह गांव डबवाली, जगसीर सिंह मांगेआना, दलवीर सिंह हैबूआना, सुरजीत सिंह पाना, ओमप्रकाश मौजगढ़, गुरदीप कौर रामपुरा बिश्नोईयां, रामेश्वरी रामगढ़, लालचन्द राजपुरा माजरा, अमानती देवी अबूबशहर, सुखदेव सिंह खुईयांमलकाना, कश्मीर सिंह मोढ़ी, सहजिन्द्र सिंह रामपुरा, मानक चन्द रत्ताखेड़ा, बलविंद्र सिंह अहमदपुर दारेवाला, रामजी लाल लखुआना, बलकरण सिंह मटदादू शामिल थे।
सरपंच यूनियन के सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित प्रधान शिवराज सिंह को सभी उपस्थित सरपंचों ने अन्य पदाधिकारी बनाने के अधिकार भी सौंपे। इस अवसर पर जूतांवाली के सरपंच सतिन्द्र सिंह को यूनियन का सचिव मनोनित किया गया।
इस मौके पर पांच सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें हंसराज दीवानखेड़ा, जग सिंह फुल्लो, हरचरण सिंह गिदडख़ेड़ा, जगरूप सिंह सकताखेड़ा, बलकरण सिंह मटदादू के नाम शामिल हैं। सरपंच यूनियन के प्रधान शिवराज सिंह ने बताया कि कार्यकारिणी का शीघ्र ही विस्तार किया जाएगा और उनकी प्राथमिकता गांवों के पंच और सरपंच का सम्मान बढ़ाना होगा। अगर कोई अधिकारी अनावश्यक रूप से किसी पंचायत प्रतिनिधि को परेशान करेगा तो उसके खिलाफ संयुक्त रूप से संघर्ष किया जाएगा।

कार्य करो, वरना दर्ज होगा मामला-एसडीएम

डबवाली (लहू की लौ) उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीश नागपाल ने जनगणना के कार्य में लगे प्रगणकों से अपील की है कि वे आगामी 9 से 28 फरवरी तक चलने वाले जनगणना के दूसरे दौर में अपने अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शत प्रतिशत जनगणना का कार्य संपन्न करें। डबवाली उपमंडल में 529 प्रगणकों व सुपरवाईजरों की डयूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि जनगणना के कार्य के लिए सभी प्रगणकों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया गया है जो आगामी 5 फरवरी तक पूरा किया जाएगा। जनगणना के लिए हाउस लिस्टिंग का कार्य प्रथम चरण में पूरा किया जा चुका है। इसी सूची के आधार पर प्रगणक प्रत्येक घर में जाकर परिवार अनुसूची  का फार्म भरे। उन्होंने बताया कि प्रगणकों अद्र्धसैनिक बलों और पुलिस बलों के क्षेत्रों को भी जनगणना के लिए कवर करेंगे। इसके साथ-साथ रेलवे, बिजली बोर्ड, रिफाइनरी कॉलोनी, विश्वविद्यालय, एजूकेशनल रिसर्चिंग इंस्टीट्यूट जो पब्लिक व प्राइवेट सैक्टर के अंतर्गत आते है, के परिसरों को भी कवर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में प्रगणक सभी अधिकृत व अनाधिकृत कलोनियों को जनगणना के लिए कवर करेंगे। कई बार अनाधिकृत कलोनियों को गिरा दिया जाता है, फिर भी इन कलोनियों में जनसंख्या होने की संभावना बनी रहती है। इस स्थिति में प्रगणकों को चाहिए कि वे कॉलोनियों में जाकर जनगणना का कार्य सुचारु रुप से करे। उन्होंने बताया कि प्रवासी जन जो मौसम की वजह से या अन्य किसी प्रकार का कार्य करने की वजह से क्षेत्र में आते है, उनकी कार्य साईट पर जाकर या उनके रिहायशी स्थानों पर जाकर उनकी जनगणना का कार्य शत् प्रतिशत करे।  इसके साथ-साथ प्रगणक होटल, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसरों में भी जाकर जनगणना के लिए उन्हें कवर करने का विशेष प्रयास करे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविरों में कोई प्रगणक एवं सुपरवाईजर अनुपस्थित न रहे। यदि कोई प्रगणक या सुपरवाईजर अनुपस्थित रहेगा तो उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की जनगणना के इस कार्यक्रम में प्रगणकों को जनगणना अनुसूची का फार्म दिया जाएगा। जो वे 9 फरवरी से 28 फरवरी तक घर-घर जाकर फार्म को भरेंगे। इस फार्म में कुल 29 बिंदु दिए गए है, जिनमें परिवार व परिवार के व्यवसाय से संबंधित सभी तरह की जानकारी दर्शाई जाएगी।
उन्होंने प्रगणकों से कहा कि वे बिना किसी व्यक्ति को छोड़े अथवा बिना दोहराव के सभी भवनों, जनगणना मकानों, परिवारों और उनमें रहने वाले व्यक्तियों को शत् प्रतिशत कवर करे। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी 2011 की रात्रि को बेघर जनसंख्या की गणना की जाएगी। इसके बाद 1 मार्च से 5 मार्च तक जनगणना का रिवीजन राउंड होगा जिसमें इस अवधि के दौरान नए जन्में बच्चों को सम्मिलत किया जाएगा और मृत्यु को प्राप्त हुए व्यक्तियों के नामों को निकाला जाएगा।

सिलेंडर में आग

डबवाली (लहू की लौ) श्री दुर्गा मंदिर के समीप रह रहे आर्किटेकट हरिप्रकाश शर्मा के निवास पर गैस सिलेण्डर बदलते समय अचानक आग भड़क जाने से शर्मा का परिवार बाल-बाल बच गया। सिलेण्डर में गैस के साथ मिट्टी का तेल मिले होने की बात कही जा रही है। आर्किटेकट हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी दिव्या घर की रसोई में खाना बना रही थी। अचानक सिलेण्डर खत्म हो गया। शर्मा के अनुसार उसने अपने असिस्टेंट भूपिन्द्र कुमार को साथ लेकर भारत गैस कंपनी का भरा सिलेण्डर लगा दिया। जब रेगुलेटर को ऑन किया तो अचानक आग धधक गई। इसी दौरान गैस सिलेण्डर में से निकला मिट्टी का तेल उसके चेहरे व कपड़ों पर पड़ गया। उन्होंने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अरविंद पूनियां ने बताया कि उन्होंने शिकायत मिलने पर मौका पर जाकर सिलेण्डर की चैकिंग की। सिलेण्डर सही पाया गया है। सिलेण्डर में मिट्टी तेल नहीं है। कई बार गैस ठोस रूप ले लेती है।

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में आग, लाखों का नुक्सान


डबवाली (लहू की लौ) ओरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स में शुक्रवार अल सुबह अचानक आग लग गई। आग से लाखों रूपए के बिजली उपकरण जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। अग्निश्मक दस्तों ने करीब दो घंटे के कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया।
यूं लगा पता
बैंक के बाहर स्थित एटीएम के गार्ड कमलेश ने सुबह करीब 4 बजे बैंक के भीतर धुआं उठता देखा। उसने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर मौका पर फायर ब्रिगेड के एफएसओ हरमिंद्र सिंह, लिडिंग फायरमैन श्याम सुंदर, चालक रामप्रताप, फायरमैन विक्रम दास तथा नन्द राम पहुंचे।
शोरूम के शीशे तोड़ आग पर पाया काबू
बैंक के भीतर से धुंआ उठ रहा था। फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी धुएं और घुटन के चलते भीतर जाने में मुश्किल अनुभव कर रहे थे। आग कहां लगी है, इसका पता नहीं चल पा रहा था।  करीब आधा घण्टा तक यह मालूम नहीं हो पाया कि आग बैंक के किस हिस्से में लगी है। फायर ऑफिसर हरमिंद्र सिंह के अनुसार आधा घंटा बाद बैंक के पीछे स्थित वोडाफोन के शोरूम के शीशे तोड़कर आग का पता लगाया गया और वहां से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। मौका पर पहुंची नगरपालिका की दोनों फायर ब्रिगेड ने करीब ढ़ाई घण्टे के कड़े संघर्ष के बाद आग पर काबू पाया।
पांच लाख का नुक्सान
सूचना पाकर मौका पर पहुंचे बैंक के शाखा प्रबंधक प्रेम भूषण गर्ग ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट हो सकता है। उनके अनुसार आग से एटीएम का पांच किलोवाट का यूपीएस, एक अन्य तीन किलोवाट का यूपीएस, यूपीएस की बैटरियां, इसी रूम में पड़ी बैंक की स्टेशनरी, बैंक में लगे चार एसी तथा अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान जलकर राख हो गया। करीब पांच लाख रूपए का नुक्सान हुआ है। लेकिन स्ट्रॉंग रूम बाल-बाल बच गया। उन्होंने बताया कि इस आग के कारण हाल ही में करवाई गई पीओपी भी नष्ट हो गई। आग से छत को भी नुक्सान पहुंचा।
यूपीएस रहते हैं ऑन
बैंक के मैनेजर प्रेम भूषण गर्ग के अनुसार बैंक के स्टेशनरी रूम में दो यूपीएस लगे हुए हैं। जिनमें से पांच किलोवाट का यूपीएस एटीएम तथा तीन किलोवाट का यूपीएस बैंक के कार्य के लिए लगा हुआ है। ये दोनों यूपीएस हमेशा ऑन रहते हैं। इन्हीं में से किसी में शार्ट सर्किट हुआ होगा, जो आग लगने का कारण बना।
भवन मालिक केके सेठी के अनुसार अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो उनके ऊपर स्थित निवास को भी नुक्सान पहुंचता। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस भी फोन करने के ढाई घण्टे के बाद घटनास्थल पर पहुंची। जबकि उपमण्डलाधीश को फोन किए जाने के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी मौका पर नहीं पहुंचे और न ही उन्होंने उनका फोन रिसीव किया।
कोई केजूअलटी नहीं हुई
ढाई घण्टे विलम्ब से पहुंचे थाना शहर प्रभारी बलवंत जस्सू से जब केके सेठी ने कहा कि वह कई बार थाना में फोन कर चुका है। लेकिन किसी ने उठाया नहीं। अगर उठाया तो पहुंचा नहीं। इसके जवाब में थाना शहर प्रभारी ने बताया कि वह बाहर गश्त पर थे। उन्हें जैसे ही आग की सूचना मिली, वे मौका पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि कोई केजूअलटी नहीं हुई।
आग से पुराना नाता
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का आग से पुराना नाता है। बैंक में पिछले साल की 3 जुलाई को भी अचानक आग लग गई थी। उस समय इलेक्ट्रोनिक रूम में लगा बिजली का मीटर जलकर राख हो गया था। आग का कारण शार्ट सर्किट ही माना गया था।

07 जनवरी 2011

तस्करी में प्रेमी जोड़ा काबू

डबवाली (लहू की लौ) पोस्त तस्करी में एक महिला और पुरूष को कार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पिछले कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि संगरिया से कुछ लोग पोस्त लाकर आसपास के गांवों में बेच रहे हैं और साथ में यह लोग पंजाब में भी ले जाकर पोस्त की स्मगलिंग करते हैं। इसी मुखबरी के आधार पर थाना सदर के एएसआई आत्मा राम ने गुरूवार शाम को गांव आसाखेड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई थी।
संगरिया साईड से पुलिस को एक मारूति कार आती हुई दिखाई दी। जिसको रूकवा कर तालाशी ली गई तो कार की डिग्गी में रखा 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। कार में सवार लोगों में से पुरूष ने अपनी पहचान सुखपाल (30) पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी रामा मंडी तथा महिला ने अपनी पहचान सर्वजीत कौर (28) पत्नी अवतार सिंह निवासी रामा मंडी के रूप में करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
एएसआई आत्मा राम ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह इससे पहले पांच बार कार पर चूरा पोस्त की तस्करी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में से महिला सर्वजीत कौर ने बताया कि 10 माह पूर्व उसके पति अवतार सिंह ने उसे छोड़ दिया था। इस दौरान उसकी मुलाकात सुखपाल सिंह से हुई और तभी से वह सुखपाल सिंह के साथ रह रही है। उन दोनों में प्रेम संबंध हैं।

दवाई एजेंट से पिस्तौल की नोक पर कार छीनी

डबवाली (लहू की लौ) राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 10 पर थाना औढ़ां क्षेत्र में निर्माणाधीन एक पुलिया के पास कारों पर सवार होकर आए सात अज्ञात व्यक्ति पिस्तौल की नोक पर एक दवाई एजेंट से उसकी आई20 गाड़ी छीनकर फरार हो गए।
बठिंडा के एलोपेथिक दवाई एजेंट जतिन कीनरा (37) ने थाना औढ़ां पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह बुधवार शाम को फतेहाबाद से बठिंडा वापिस अपनी आई20 गाड़ी से लौट रहा था। वह बड़े शहरों में मेडिकल स्टोर पर दवाई सप्लाई करने का कार्य करता है। वह जब फतेहाबाद से बठिंडा लौट रहा था तो मार्ग में एक निर्माणाधीन पुली के पास सामने से आ रहे ट्रक को देखकर उसने अपनी कार एक साईड पर लगा ली। इसी दौरान उसके पास आकर एक स्विफट और वरना गाड़ी रूकी। जिसमें से छह-सात युवक उतरे और उन्होंने उसे डराया-धमकाया तथा पिस्तौल लगाकर गाड़ी से उसे नीचे उतार लिया तथा उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
थाना औढ़ां प्रभारी हीरा सिंह ने बताया कि जतिन किनरा के ब्यान पर कार छीनने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

लाल चौक में हर हाल में फहराएंगे तिरंगा

कालांवाली (नरेश सिंगला) भारतीय अस्मिता का प्रतीक तिरंगा जिसके लिए कुर्बानी देकर हर हिन्दुस्तानी धन्य महसूस करता है। तिरंगा आस्था का प्रतीक है उसी तिरंगे के बारे में कुछ देशद्रोही तत्वों द्वारा यह कहना कि लाल चौंक पर तिरंगा नहीं फहराने देंगे उनकी संकुचित मानसिकता को प्रदर्शित करता है, ऐसे लोगों को हिन्दुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है। परन्तु केन्द्र सरकार की नपुंसकता के चलते मोहम्मद यसिन मलिक जैसा कुच्चा सा नेता आए दिन ऐसे बयान देता रहता है।
ये शब्द भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला सिरसा के अध्यक्ष नरेश गर्ग ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि तिरंगा न फहराने देने की बातें करने वाले लोग भारत में रहते हैं। भारत की खाते हैं और पैरवी करते हैं, पाकिस्तान जैसे आतंकी मुल्क की, ऐसे लोगों को जेल में बन्द करके उन पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए। यदि उन्होंने पाकिस्तान सांसद पर भी तिरंगा ध्वज लहराने की ठान ली तो भारतीय युवा मोर्चा पाकिस्तान में भी तिरंगा लहराने की हिम्मत रखता है और यासीन मलिक जैसे गिदड़ भारतीय युवा शेरों का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री जितेन्द्र गर्ग औढां, जिला सचिव संजय गर्ग, जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सोनी भी उपस्थित थे।

3 लाख से अधिक महिलाएं बनी मतदाता

डबवाली (लहू की लौ) भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा के निर्देशानुसार 5 जनवरी को जिला की मतदाता सूची का सभी प्रकाशन स्थलों पर सफलतापूर्वक प्रकाशन कर दिया गया। इस मतदाता सूची में कुल 7 लाख 39 हजार 604 मतदाताओं को शामिल किया गया है। जिनमें 3 लाख 96 हजार 222 पुरुष तथा 3 लाख 43 हजार 382 महिला मतदाता है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीजी रजिनीकांथन ने बताया कि मतदाता सूची का आरंभिक प्रकाशन 10 नवम्बर 2010 को किया गया था। जिसमें 7 लाख 21 हजार 120 मतदाता शामिल थे। इस प्रकार अब 18 हजार 884 नए मतदाता शामिल किए गए है। इस प्रकार से इस बार पूरे जिला में 2.56 प्रतिशत मतदाताओं की वृद्धि हुई है जिनमें 18 से 20 आयु के 5427 नए मतदाता जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि 42-कालांवाली 4709, 43-डबवाली में 3032, 44-रानियां में 3448, 45-सिरसा में 5378 तथा 46-ऐलनाबाद में 1717 मतदाताओं की वृद्धि हुई है।
उनके अनुसार मतदाता संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची में अपने नामों की जांच कर ले। यदि किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में दर्ज न हुआ हो तो वह अपना नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के पास किसी भी कार्य दिवस में फार्म नंबर-6 भरकर दर्ज करवा सकता है। इसी प्रकार किसी दर्ज नाम के बारे में आक्षेप हो तो वह फार्म नंबर-7 भरकर दे सकता है। किसी मतदाता के नाम में व अन्य दस्तावेज में त्रुटि हो तो वह फार्म नंबर-8 भरकर त्रुटि दूर करवा सकता है। फार्म नंबर-6, 7 व 8 संबंधित बूथ लैवल अधिकारियों से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते है।

चोर गिरोह का पर्दाफाश

डबवाली। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हुई चोरी की करीब दो लाख रूपए की संपत्ति भी बरामद कर ली है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुछताछ कर शहर की कोर्ट कालोनी, तेलियान वाली गली व द्वारकापुरी में हुई चार चोरियों की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। सीआईए सिरसा पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ के दौरान उनके दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हे शीध्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि सिरसा के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने शहर सिरसा में हुई चोरी की वारदातों का जांच करने का जिम्मा उन्हें सौंपा था। उन्होंने बताया कि घटनाओं की गुत्थी सुलझाने के लिए सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, तरसेम लाल व रण ङ्क्षसह पर आधारित स्टाफ की कई टीमों का गठन कर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सर्वप्रथम घटना के दो आरोपियों संजय उर्फ संजू पुत्र लोकनाथ निवासी प्रीतनगर सिरसा व शकीलखान पुत्र अमीनखान निवासी कीर्तीनगर को 2 जनवरी को शहर सिरसा क्षेत्र से काबू किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ पर इनके तीसरे साथी रवि पुत्र राजकुमार निवासी कीर्तिनगर की पहचान हुई, जिसे 3 जनवरी को सिरसा क्षेत्र से काबू किया गया। सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को 3 जनवरी को सिरसा अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एनके सिंघल की अदालत में पेश कर पूछताछ हेतू तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
उन्होने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर करीब दो लाख रूपए की चोरीशुदा संपत्ति बरामद कर ली है, जिसमें नकदी तथा सोने के जेवरात शामिल है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के दो अन्य साथियों की भी पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

छेड़छाड़ की वारदातों को रोकने के लिए सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिस वाले

डबवाली (लहू की लौ) जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र गुप्ता ने जिलाभर में गैर कानूनी धंधा करने वालों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। वे बुधवार सायं अपने कार्यालय में जिला के सभी उपपुलिस अधीक्षकों, थाना प्रभारियों एवं सैलों के इंचार्जों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करों, सट्टाखाईवाली करने वालों ,जुआ खेलने वालों, बेलजंपरों तथा संपत्ति विरूद्ध अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनसहयोग से असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को और अधिक गति प्रदान करें। सभी पुलिस अधिकारी वैज्ञानिक तरीकों से मुकद्दमों की जांच करें, ताकि आरोपी किसी खामी का फायदा न उठा पाए। अदालत में विचाराधीन मुकद्दमों की सही ढंग से पैरवी की जाए ताकि कोई भी मुजरिम सजा से बच न पाए। गुप्ता ने राजस्थान से सटी सीमा पर स्थित इलाकों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरे राज्यों के साथ लगते संदिग्ध रास्तों पर अचानक नाकेबंदी कर अपराधियों पर नकेल कसे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के गांवों में ठीकरी पहरा सुनिश्चित करवाए जाने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी घटना की पुनरावृति न हो पाए।
इस अवसर पर उन्होंने यातायात थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे बिना नंबर वाले वाहनों, ट्रिपल राइडिंग तथा बिना अनुमति के काली फिल्म लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई करें।
एसपी सत्येंद्र गुप्ता ने शिक्षण संस्थानों के आस-पास बिना नंबर वाले वाहनों पर घूमने वाले मनचले युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। ताकि छेडख़ानी व छीनाझपटी जैसी वारदातों पर नकेल कसी जा सकें। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के आसपास सिविल वर्दी में कर्मचारी भी तैनात करने को कहा।

06 जनवरी 2011

मेडिकोज पर छापा

डबवाली (लहू की लौ) क्षेत्र में मेडिकल शॉप की आड़ में चल रही नशे की दुकानों पर स्वास्थ्य सेवाओं के ड्रग विभाग की छापामारी डबवाली में लगातार जारी है। बावजूद इसके इलाके में नशा का धंधा बेखौफ जारी है।
बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धानीवाल ने सरप्राईज विजिट करके मेडिकल स्टोर संचालकों को अचम्भे में डाल दिया। धानीवाल नशे की आपूर्ति के लिए प्रयुक्त होने वाले चोर मार्गों को तलाशते हुए पीरखाना के सामने स्थित मोंगा मेडिकोज पर पहुंचे। मौका पर उपस्थित दुकान मालिक नितिन मोंगा की उपस्थिति में दुकान का रिकॉर्ड खंगाला और दवाईयों की जांच की।
ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धानीवाल ने बताया कि मोंगा मेडिकोज से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां मिली हैं। जिनमें 14 बोतले रेकोडेक्स, ब्रो जेकोडेक्स, 2200 टेबलेट मोमोलिट, 26 टेबलेट केरीसोल, 13 टेबलेट अल्प्राजोलम, 100 टेबलेट लोमोटिल, छह बोतल ब्रो जेकोडेक्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रेकोडेक्स और ब्रो जेकोडेक्स शैड्यल एच की दवाईयां हैं। बिना डॉक्टर की पर्ची के इन्हें बेचा नहीं जा सकता। जबकि अन्य उपरोक्त दवाईयां मेडिकल नशे में प्रयोग की जाती हैं।
उनके अनुसार रेकोडेक्स और ब्रो जेकोडेक्स जैसे कफ सिरप बाजार में नकली भी बिक रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए मेडिकोज से लिए गए इनके नमूने जांच के लिए चण्डीगढ़ लैब में भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोंगा मेडिकोज पर फार्मासिस्ट भी उपलब्ध नहीं था। न ही दुकान मालिक खरीद और बेच का रिकॉर्ड दिखा सका। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इस दुकान का अनियमितताओं के चलते लाईसेंस सस्पेंड किया गया था। लेकिन अब दोबारा फिर उपरोक्त अनियमितताएं पाए जाने पर लाईसेंस कैंसल की सिफारिश वे उच्च अधिकारियों से करेंगे।
ड्रग इंस्पेक्टर ने इस बात को स्वीकार किया कि लगातार छापामारी के बावजूद भी डबवाली में मेडिकल नशे की बिक्री जारी है। उनके अनुसार उन्हें मुखबरी मिली है कि राजस्थान का कोई व्यक्ति डबवाली में बड़े पैमाने पर मेडिकल नशे की होम डिलीवरी दे रहा है। उसको पकडऩे के लिए ड्रग विभाग पुलिस के सहयोग से सक्रिय है। उनके अनुसार डबवाली क्षेत्र में छापामारी का क्रम एक माह तक लगातार जारी रहेगा।

सर्दी से मौत

डबवाली (लहू की लौ) सर्दी के कारण गांव मसीतां के वृद्ध आश्रम में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार शाम को मौत हो गई। जिसका बुधवार को पोस्टमार्टम डबवाली के सामान्य अस्पताल से करवा कर शव को वारिसों को सौंप दिया।
गांव मसीतां निवासी पूर्ण सिंह पुत्र दलीप सिंह ने बताया कि उसका साला सुरजीत सिंह (35) पुत्र जंगीर सिंह निवासी मणियांवाली (राजस्थान) पिछले 4-5 वर्षों से वृद्ध आश्रम मसीतां में अकेला रह रहा था और लक्कड़ मिस्त्री का काम करता था।  लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और उसने दो दिन से कुछ खाया भी नहीं। अधिक सर्दी के कारण उसकी मंगलवार को मौत हो गई।
थाना शहर पुलिस के एएसआई सूबे सिंह यादव ने पूर्ण सिंह के ब्यान पर 174सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए बुधवार को शव का पोस्टमार्टम डबवाली अस्पताल से करवाने के बाद शव को वारिसों को सौंप दिया।
सामान्य अस्पताल के डॉ. श्रवण बांसल ने बताया कि व्यक्ति की मौत ठंड से हुई है। लेकिन और जानकारी के लिए विसरा लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला मधुबन में भेजा गया है।

05 जनवरी 2011

किसान को लूटा

डबवाली (लहू की लौ) गांव अबूबशहर में पिस्तौल के बल पर एक किसान को लूटने का मामला सामने आया है। लूट के बाद लुटेरों ने किसान को नहर में फेंकने का प्रयास किया। घटना सोमवार देर रात की है। दोनों लुटेरे बाईक पर सवार थे।
सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन किसान बलदेव सिंह (62) निवासी अबूबशहर ने बताया कि रात को उनके खेत में पानी की बारी थी। उसका बेटा गुरप्रीत सिंह तथा भतीजा सुखदीप सिंह पानी लगा रहे थे। करीब साढ़े सात बजे वह खेत में गया। वहां उसके भतीजे सुखदीप ने पिछले दिनों धान की बिकवाली से प्राप्त हुई बारह हजार रूपए की नकदी उसे दी। जो उसे धान का एक व्यापारी उसे देकर गया था। रात करीब 9 बजे वह खेत से पैदल अपने घर जा रहा था। मार्ग में बाईक पर पीछे से आए दो युवकों ने उसे पिस्तौल के बल पर रोक लिया और अपने साथ काला तितर पर्यटन स्थल की ओर ले गए। यहां झाडिय़ों में उन्होंने उससे मारपीट करते हुए पिस्तौल के बटों से चोटें मारी।
इस दौरान लुटेरों ने उससे उसकी जेब में रखी बारह हजार रूपए की नकदी, सोने की अंगूठी, घड़ी भी छीन ली। लूट के बाद लुटेरों ने उसे राजस्थान कैनाल में फेंकने का प्रयास किया। लेकिन उसके शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे युवकों को उसकी ओर आते हुए देखकर लुटेरे हवाई फायर करते हुए वहां से भाग खड़े हुए।
चौटाला पुलिस चौकी इंचार्ज जीत सिंह ने बताया कि शिकायत उनके पास पहुंची है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सरेबाजार युवती को बाहों में भरकर चुंबन लिया

डबवाली (लहू की लौ) थाना शहर के सामने एक युवक ने एक युवती को अपनी बाहों में भर कर उसका चुंबन ले लिया। युवती के चिल्लाने पर राह चलते लोगों ने युवक को दबोचकर उसकी अच्छी खातिरदारी की और थाना में पुलिस को सौंप दिया।
सोमवार दोपहर को थाना शहर के सामने एक ऑटो रिक्शा से एक महिला और उसकी बेटी उतरी। इसी दौरान एक युवक ने लड़की को अपनी बाहों में ले लिया और देखते-ही-देखते युवती का चुंबन ले लिया। युवक की इस हरकत से युवती भयभीत हो गई और चिल्लाने लगी। युवती की चिल्लाहट को सुनकर आस-पास के दुकानदार इक्ट्ठे हो गए। उन्होंने युवक को दबोच लिया। पहले तो युवक की अच्छी तरह धुनाई की और बाद में उसे थाना में लेजाकर पुलिस को सौंप दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने अपनी पहचान जसविंद्र निवासी कालझरानी के रूप में करवाई।
इधर जसविंद्र निवासी कालझरानी ने बताया कि वह अपने गांव से डबवाली के बस अड्डा पर अपनी माता नसीब कौर तथा पत्नी सुखबीर कौर को छोडऩे के लिए आया था। अचानक जैसे ही वह घूमा तो वह अनियंत्रित होकर उक्त लड़की से टकरा गया। लड़की के चिल्लाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया।
इस संदर्भ में थाना शहर प्रभारी बलवंत जस्सू से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।

प्रकाशोत्सव की तिथि को लेकर सिक्ख संगतों में विवाद

डबवाली (लहू की लौ) सरबंस दानी श्री गुरूगोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव की तिथि को लेकर सिक्ख संगठन आमने-सामने आ गए हैं। सिक्खों के पांच संगठनों ने गुरूगोबिंद सिंह के प्रकाशोत्सव को नानकशाही कलेण्डर-2003 के अनुसार मनाने की घोषणा करते हुए आज से इस संदर्भ में श्री अखण्ड पाठ भी शुरू कर दिए हैं।
साल 2003 में सिक्खों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से नानकशाही कलेण्डर जारी किया गया था। इस कलेण्डर पर अकाल तख्त के जत्थेदार जोगिन्द्र सिंह वेदांती, जत्थेदार बलवंत सिंह नन्दगढ़, जत्थेदार इकबाल सिंह, जत्थेदार त्रिलोचन सिंह सहित श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर के ग्रंथी गुरबचन सिंह के भी हस्ताक्षर थे। लेकिन साल 2010 में इस कलेण्डर में फेरबदल करके दोबारा इसे जारी कर दिया गया। कई सिक्ख संगठनों ने नए कलेण्डर को तुम्मा छाप कलेण्डर कहते हुए मानने से इंकार किया हुआ है। नए व पुराने कलेण्डर का विवाद अभी भी जारी है।
श्री गुरूग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने बताया कि पुराने कलेण्डर के अनुसार साल 2011 में 5 जनवरी को श्री गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव की तिथि आती है। उन्होंने नए कलेण्डर को तुम्मा-बादल छाप कलेण्डर करार देते हुए कहा कि इस कलेण्डर के अनुसार प्रकाशोत्सव की एक तिथि 11 जनवरी, जबकि एक तिथि दिसंबर माह में आ रही है। साल 2012 में प्रकाशोत्सव दिखाया ही नहीं गया है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन 2003 के नानकशाही कलेण्डर को ही असली कलेण्डर मानता है। जिसमें प्रकाशोत्सव सही ढंग से प्रदर्शित है।
नानकशाही कलेण्डर 2003 का समर्थन करने वाले सिक्ख संगठनों खालसा एक्शन कमेटी, अखाडा बाबा दीप सिंह गतका पार्टी, श्री गुरूग्रंथ साहिब सत्कार सभा, एचएसजीपीसी, गुरमत प्रचार सभा, शिरोमणि अकालीदल पंच प्रधानी के कार्यकर्ताओं ने शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के अंतर्गत आने वाले डबवाली के गुरूद्वारा कलगीधर सिंह सभा में 5 जनवरी को गुरू गोबिंद सिंह का प्रकाशोत्सव मनाने की घोषणा करते हुए सोमवार श्री अखण्ड पाठ का प्रकाश कर दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त संगठनों के बलकरण सिंह, कुलवंत सिंह, हरनेक सिंह, विचित्र सिंह, मनदीप कूका, राजेन्द्र सिंह, गुरदास सिंह, देवेन्द्र सिंह काला आदि उपस्थित थे।

04 जनवरी 2011

कंडोम के डिब्बों से मिली नशे की दवाईयां

डबवाली (लहू की लौ) इलाके में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी के तहत सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धानीवाल ने शहर के दो मेडीकोज पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां पकड़ी।
बठिंडा रोड़ पर स्थित सोनिया मेडीकोज पर ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धानीवाल ने अचानक छापामारी करके मेडीकोज का रिकॉर्ड खंगाला। छापामारी के दौरान कंडोम के डिब्बों से नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाई मिली। यहां तक की मौका पर उपस्थित युवक दुकान का सेल-परचेज भी नहीं दिखा सका। मौका पर मिली दवाईयों के बिल भी प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद चौटाला रोड़ पर स्थित चावला मेडीकोज पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दस्तक दी। वहां पर भी भारी मात्रा में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां बरामद की।
ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धानीवाल ने बताया कि ड्रग विभाग को पिछले कई दिनों से डबवाली में नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयों का धड़ल्ले से व्यापार होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर आज मेडीकल की दुकानों पर छापामारी की गई। उनके अनुसार सोनिया मेडीकोज से कंडोम के डिब्बों में छिपाकर रखी गई रेक्सकोफ की ११ बोतल, रेकोडेक्स की छह बोतल बरामद हुई। मौका पर फार्मासिस्ट नदारद मिला। मौका पर उपस्थित दीपक कुमार पकड़ी गई दवाईयों का सेल-परचेज का रिकॉर्ड भी नहीं दिखा सका।धानीवाल के अनुसार चावला मेडीकोज से छापामारी के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली दवाईयां लोमोटिल के १९ डिब्बे, ११८ टेबलेट कैरीसोमा, अल्टो .५ के १० टेबलेट, एटी-टू २ एमजी के २० टेबलेट, यूनि जोलम.५ के १०० टेबलेट, माईक्रोलिट के १०० टेबलेट, ४५ टेबलेट ट्राईका .५ बरामद हुए। उन्होंने बताया कि दुकान मालिक फार्मासिस्ट राजेन्द्र कुमार संबंधित दवाईयों का सेल-परचेज रिकॉर्ड नहीं दिखा सका।
उनके अनुसार इन दुकानों का लाईसेंस कैंसल करने के लिए वे अपनी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर हिसार एनके आहूजा को भेजेंगे। दुकानों से भरे गए सैम्पल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजेंगे और इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।