10 दिसंबर 2014

पाना के बलजिंद्र ने लगाई सबसे तेज दौड़

डबवाली (लहू की लौ) गुरू गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम में मंगलवार को खंड स्तरीय राजीव गांधी खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। दूसरे दिन भी अव्यवस्थाओं का आलम रहा। 23 गांवों के 484 खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों के खातों में ईनाम राशि आयेगी। प्रथम को 250 रूपये, द्वितीय को 150 रूपये तथा तृतीय को 100 रूपये मिलेंगे।
गांव मसीतां, डबवाली, खुईयां मलकाना, पाना, नीलियांवाली, मोड़ी, तेजाखेड़ा, चौटाला, मांगेआना, सुकेराखेड़ा, जंडवाला, अलीकां, पन्नीवाला मोरिकां, जोगेवाला, गंगा, बिज्जूवाली, गांव डबवाली, मौजगढ़, पन्नीवाला रूलदू, अबूबशहर, मटदादू, लंबी, गोरीवाला के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। लड़कियों की प्रतियोगिता में रही अव्यवस्थाएं दूसरे दिन भी रही। मैदान में उड़ रही धूल से फुटबाल खिलाडिय़ों को दो-चार होना पड़ा। वहीं बालीबॉल तथा कबड्डी मैदान में गंदगी का आलम रहा।
कोच सुखजीत सिंह सुक्खी ने बताया कि खंड स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सिरसा में 10 दिसंबर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कियां तथा 11 दिसंबर को लड़के अपना दमखम दिखाएंगे।
प्रतियोगिता का परिणाम
एथलीट : 100 मीटर : बलजिंद्र पाना, सचिन जंडवाला बिश्नोईयां, सुशील गोरीवाला क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
400 मीटर : बिंद्र सिंह डबवाली, मनजिंद्र सिंह डबवाली, सोनू अलीकां क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान अर्जित किया।
800 मीटर : निशानदीप डबवाली, अमनदीप गोरीवाला, मनप्रीत मौजगढ़ क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान पाया।
1500 मीटर : विनोद कुमार मटदादू, पंकज मोड़ी, नरेश जंडवाला क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
3000 मीटर : हरदेव गांव डबवाली, सरदूल मोडी, अमृतपाल गांव डबवाली क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
शॉटपुट : सचिन जंडवाला बिश्नोईयां, गुरलाल पाना, मुकेश गोरीवाला क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
डिस्कस थ्रो : सचिन जंडवाला बिश्नोईयां, अजय कुमार जंडवाला बिश्नोईयां, निर्मल गोरीवाला ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं त़तीय स्थान पाया।
बास्केटबॉल : गांव डबवाली, जंडवाला बिश्नोईयां, तेजाखेड़ा क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
बालीबॉल : चौटाला, मांगेआना, तेजाखेड़ा क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया।
कबड्डी : बिज्जूवाली, जंडवाला बिश्नोईयां, जोगेवाला क्रमश: पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: