10 दिसंबर 2014

चार माह में ही टूट गई नई बनाई सड़क, ग्रामीणों में रोष

डबवाली (लहू की लौ) गांव गोरीवाला से चकजालू तक नई बनी सड़क चार माह में ही टूट गई, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। गांव गोरीवाला के पूर्व सरपंच आदराम देवरथ, ब्लॉक समिति सदस्य लिखी राम, पंच फुसा राम सिंहमार, भाजपा कार्यकर्ता रामकुमार जलंधरा, कृष्ण घोड़ेला, बजरंग लाल, भंवरलाल, राजेंद्र कुमार ने बताया की हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोडऱ् द्वारा बनाई गई इस सड़क का शिलान्यास पूर्व सांसद अशोक तंवर व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ.केवी सिंह ने किया था। यह सड़क बने अभी थोड़ा ही समय हुआ है कि सड़क बिखर गई व जगह-जगह गड्ढे पड़ गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि न तो इस सड़क का लेवल लिया गया, ना ही बढिय़ा सामग्री प्रयोग की गई। जिस कारण सड़क टूट गई। वहीं सड़क के दोनों और पूरी मिट्टी नहीं लगाई गई है जबकि दोनों और पांच-पांच फिट तक मिट्टी लगनी चाहिए। ग्रामीणों ने सड़क की जांच करवा कर दोबारा सड़क बनाने की मांग की है। इस बारे में हरियाणा राज्य कृषि विपणन मंडल के जेई महेन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क बने अभी थोड़ा समय हुआ है। यदि कहीं टूट-फूट हुई है तो देखकर ठीक करवा देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: